कम निवेश के साथ शुरू करें लघु उद्योग | Laghu Udyog Business Ideas in Hindi

Laghu Udyog Business Ideas in Hindi आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कम निवेश के साथ शुरू करें भारत में नई प्रकार के लघु उद्योग बिजनेस आइडिया की। आज आप जानेंगे लघु उद्योग क्या होता है और आप कम बजट में Laghu Udyog को कैसे शुरू कर सकते हैं? आज हम जानेंगे कि लघु उद्योग में हम कौन कौन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं? यदि आप भी कम बजट में small business शुरू करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

यहां आज हम आपको Laghu Udyog Business Ideas in Hindi 2023 के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के समय मे आपको एक अच्छा व्यापार दे सकते हैं।सबसे पहले जानते है कि आखिर है क्या

Table of Contents

लघु उद्योग कैसे शुरू करें? (Laghu Udyog Kaise Shuru Karen)

Laghu Udyog Business Ideas in Hindi

Laghu Udyog एक छोटा बिजनेस होता हैं, जिसे हम कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। यह मिडल क्लास फैमिली के लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहता है। लघु उद्योग कोई भी ऐसा व्यापारिक कार्य जिसमें 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है ये व्यवसाय माध्यम वर्ग की आय के लोग कर सकते हैं

इसके लिए सरकारी सहायता भी दी जाती है जिसमे व्यक्ति को लघु उधोग के लिए लोन और प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे रोजगार उत्प्न्न हो और अधिक लोग लाभान्वित हों। और आजकी वर्चुअल दुनिया में हमारे पास मार्केटिंग के भी तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन उपलब्ध है।

कोई भी इंसान जब मार्केट में business का startup करता है तो उसके दिमाग में कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का आना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं

1. लघु उद्योग का चयन करें

किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी सवाल यह होता है की कोनसा लघु बिजनेस को चुने जिसे शुरू कर हमें ज्यादा मुनाफा मिले। इसके लिए सबसे पहले मार्केट में जगह, किराया, वहां की लोकेलिटी और वहां वो चीज़ चलेगी भी या नहीं इन सब बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

2. बिजनेस की करें पूरी प्लानिंग

कोई भी लघु उद्योग बिजनेस करने से पहले आपको उसका प्लान बनाना चाहिए। जैसे कोई व्यक्ति डेयरी उद्योग शुरू किया हो तो उसे इसकी तमाम जानकारियां इकट्ठी होनी चाहिए और मार्केट में सबसे जरुरी आपके प्रतियोगी (compitier) के रेट, प्रोडक्ट की जानकारी होनी जरुरी है।

3. अपने व्यापार के विषय में रिसर्च जरुर करें

जैसे मान लीजिए आप चप्पल बनाने का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको चप्पल बनाने की मशीन, रबर शीट्स, स्ट्रैप्स शीट्स एवं पैकिंग के लिए आवश्यक सामान के बारे में जानकारी पता करनी होगी और दूसरा आपको ऐसा बिजनेस खड़ा करने की कोशिश करनी चाहिए कि जो आपके क्षेत्र में हो ही न या ना के बराबर हो और उसकी demand भी ज्यादा हो। तीसरा आपको लोगों से ज्यादा से ज्यादा घुलना मिलना चाहिए और contact बनाने पर ध्यान देना चाहिए और उनका विश्वास जीतना चाहिए ताकि जल्दी जल्दी माल बेचा जा सकें।

4. क्वालिटी पर ध्यान दे

लघु उद्योग बिजनेस में सबसे मुख होती है उसकी क्वालिटी बहुत से लोग ज्यादा माल बनाने के चक्कर में अपने माल की क्वालिटी खराब कर लेते हैं जिससे आपके ग्राहक कट जाते हैं। लघु उद्योग हो चाहे बड़ा उद्योग हो एक बिजनेसमैन को कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए। धीरे धीरे एक ऐसी स्थिति भी आती है कि आप क्वालिटी के साथ साथ connect रहकर क्वांटिटी भी बढ़ाने में माहिर बन जाते हैं।

5. अपने लघु उद्योग को कानूनी मान्यता दिलाए

हमें व्यापार शुरू करने से पहले कानूनी कार्रवाई को पूरा कर लेना चाहिए ताकि बाद में स्टार्टअप करने बाद किसी प्रकार की कोई भी समस्या से गुजरना न पड़े। जैसे आप restaurent का काम काम शुरू करते हैं तो आपको FSSAI यानि फूड सिक्योरिटी का लाइसेंस बनवा लेना चाहिए और इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी व्यापार अधिकारी ऑफिस जाना है अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी सभी जानकारियों को सही तरीके से जांच करने के बाद अधिकारी आपके बिजनेस का लाइसेंस जारी कर देता है।

वो प्रोडक्ट्स के नाम जो लघु उद्योग में आते हैं Laghu Udyog List in Hindi

नीचे दिए गए लिस्ट में वो सारे प्रोडक्ट्स या आइटम्स के नाम हैं जो लघु उद्योग में आते हैं। आप इस लिस्ट की मदद से लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं। लघु उद्योग को इंग्लिश में स्माल स्केल इंडस्ट्रीज Small Scale Industries भी कहते हैं। (Laghu Udyog Small Business Ideas in Hindi)

1. डेयरी उद्योग-

Laghu Udyog Business Ideas in Hindi – आप चाहें तो पशुपालन को दूध व्यापार के रूप में शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आप बढ़िया नस्ल की भैंसे ले सकते हैं जो दूध देने में बहुत अच्छी हो । आपको एक बाड़ा बनाना होगा जहां आप भैसें रखना चाहते हैं, आप शुरु में कम भैसें रख सकते हैं,बाड़े में पानी और खाने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। दूध आप किसी बड़ी डेयरी या अलग-अलग व्यक्तियों को बेंच सकते हैं ,आजकल दूध का भाव आसमान छू रहा है जिससे फायदे की उम्मीद बहुत अधिक है लेकिन आपको मेहनत बहुत करनी पडेगी।

यह भी पढ़े: दूध का कारोबार कैसे शुरू करे

2. खिलौने की दुकान (Toys Shop)

खिलौने के बिजनेस में भी आजकल बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखा जा रहा हैं क्युकी बच्चे खिलौने से खेलना कभी भी बंद नहीं कर सकते यह बिजनेस आप बहुत कम लागत में शुरु कर सकते हैं और यह बिजनेस आपके लिए अच्छे खासा मुनाफे का साधन बन सकता हैं यह सबसे अच्छा लघु उद्योग बिजनेस साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: खिलौने की दुकान कैसे खोले

3. मोबाइल मरम्मत (Mobile Repairing Business)

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भी आप स्टार्ट कर सकते हैं क्युकी आजकल तो सबके हाथ में आपको फ़ोन नजर आता हैं वो छोटा हो या बड़ा यह बिजनेस कम लागत में बहुत ही अच्छा बिजनेस माना जाता हैं अगर आप कोई भी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में जायेंगे वह हमेशा ग्राहक की भीड़ रहती हैं आपको लाइन में लगना होता है अपना फ़ोन बनवाने के लिए।

यह सब को देख कर आप एक छोटा सा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं उसमे आप जरूरी सामन रख ले मोबाइल रिपेयरिंग की जरूरी ट्रेनिंग लेले 4 से 5 महीने का कोर्स होता हैं वो आप कर सकते हैं यह फिर कोई लड़का रख ले जिसे मोबाइल रिपेयरिंग करना आता हो यह बिजनेस से आप आराम से महीने का 25 से 30 हजार कमा सकते हैं वो भी कम लागत में।

यह भी पढ़े: मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

4. तौफे की दुकान (Gift Store Business)

अगर आप गिफ्ट शॉप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह बिजनेस आपके के लिए बहुत ही फायदे का बिजनेस हो सकता हैं क्युकी अपने भारत में इसकी इतनी मांग हैं की यह कभी कम नहीं हो सकती किसी की भी पार्टी हो यह बर्थडे फंक्शन कुछ भी हो लोगो को गिफ्ट देना एक आम बात हो गयी हैं।

अगर आप अच्छे से पूरी जानकारी हासिल कर के यह बिजनेस करेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 30 से 40 हज़ार में शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छी लोकेशन में दुकान खोलनी होगी जहां लोग आसानी से आ सकते हैं।

यह भी पढ़े: Gift Shop (तोहफ़े की दुकान) कैसे खोले

5. आइसक्रीम की दुकान (Ice Cream Shop Business)

आइसक्रीम एक ऐसे चीज़ हैं जिसे लोग देखते ही उन्हें खाने का मन करता हैं और बच्चे तो ऐसे होते हैं जो एक बार आइसक्रीम देख लिए तो फिर बिना खाये मानते ही नहीं हैं यह एक ऐसा बिजनेस हैं जिसका सालो भर डिमांड रहती हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 50 से 60 हज़ार में चालू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सही जगह में एक शौप लेनी होगी जहां बच्चो की आबादी जदि हो यह कोई अच्छी लोकैलिटी जहां अच्छे लोग रहते हो अगर आपकी नज़र में ऐसे कोई जगह हैं तो फिर आप यह बिजनेस को तुरंत शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस में आपको मुनाफा भी अच्छा होता हैं यह बिजनेस से आप महीने का 20 से 25 हज़ार कमा सकते हैं अगर आपने थोड़ी ज्यादा इस बिजनेस में मेहनत और लगन दिखाई तो इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।

6. स्पोर्ट्स उत्पाद (Sports Product)

 स्पोर्ट्स प्रोडेक्ट का बिजनेस आप स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो यह बहुत ही लाभदायक बिजनेस में से हैं स्पोर्ट्स में बहुत सारी प्रोडेक्ट होती हैं जैसे क्रिकेट बैट,बैडमिंटन,फुटबॉल,हॉकी आदि जो काफी अच्छे रेट में मार्किट में बिकती हैं और जिसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा हैं अगर आपके पास स्पोर्ट्स प्रोडेक्ट की अच्छी जानकारी हैं तो यह बिजनेस आप कम लागत में भी स्टार्ट कर सकते हैं शुरु में आप 45 से 50 हज़ार में यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

7. महिलाओं के सूट (Ladies Suit Business)

Laghu Udyog Business Ideas in Hindi – अगर आप छोटी पूंजी लगा कर कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह हैं महिलाओं के सूट का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं क्युकी लेडीज कपड़ों की रोज बदलती फैशन की वजह से इसकी डिमांड और भी बढ़ गई हैं लेडीज की कोई भी आइटम हो उसमे प्रौफिट मार्जिन बहुत ही ज्यादा होता हैं और हमारे भारत में लेडीज सूट का बिजनेस बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहता हैं और यह बिजनेस से आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

आप लोगो को पता नहीं होगा की लेडीज कुरती या सूट बहुत ही काम रेट में मिलती हैं अगर आप सही होलसेल मार्किट यह उत्पादक से ले. मार्किट में जो सूट आपको 800 की मिलती हैं वही सूट आपको सूट उत्पादक के पास से सिर्फ 225 में मिल जाएगी यह बिजनेस आप सिर्फ 40 से 50 हज़ार में स्टार्ट कर सकते हैं और लेडीज सूट कुरती आप सूरत(Surat) से purchase कर सकते है क्युकी भारत में सूरत सहर ही एक ऐसे जगह है जहा लेडीज सूट बहुत ही सस्ती रेट में मिल जाती है और आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: महिलाओं के सूट का बिजनेस कैसे करें

8. पुस्तक और स्थिर दुकान (book and stationary shop Business)

हेलो दोस्तों आजकल हम लोग देखते हैं की हमारे आस पास बहुत सारे स्कूल,कॉलेज खुली हुवी हैं और लोगो को इसके लिए बुक और स्टेशनरी की जरूरत पड़ते रहती हैं किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सब से जरूरी बात यह होता हैं की उसमे लागत कितनी होगी और मुनाफा कितना होगा तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं की यह बिजनेस आप बहुत हैं कम लागत में शुरू कर सकते हैं मामूली आप 10 हज़ार से भी यह बिजनेस स्टार्ट कर सकता हैं।

इसके लिए आपको कोई बड़ी दुकान की जरूरत नहीं हैं एक छोटा सा दुकान लेले और कोई स्कूल कॉलेज के आस पास मिल गई तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात हैं आप स्टेशनरी का सामान ( New Delhi Chandni Chowk) से ले सकते हैं यह इंडिया का सबसे बड़ा मार्किट हैं और आपको बहुत की कम रेट में मिल जाएगी जिसे आप बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: बूक्स और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले

9. फास्ट फूड सेंटर (Fast Food Center Business)

फास्ट फूड बिजनेस आज के समय में बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं जैसे की स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे काम काजी लोग सुबह हो या शाम सभी फ़ास्ट फूड सेंटर में नाश्ते करने जाते ही हैं ऐसे में अगर आप एक फ़ास्ट फूड सेंटर शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदे मंद हो सकता हैं।

मार्किट में तो बहुत ही फ़ास्ट फूड की दुकान आपको मिलेगी मगर आप का फ़ास्ट फूड सेंटर अगर थोड़ा सब से अलग हो और आपकी दुकान की साफ़ सफाई अच्छी और खाना का टेस्ट अच्छा हो तो लोग आप के फ़ास्ट फूड सेंटर में हमेशा आते रहेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलता रहेगा यह बिजनेस आप सिर्फ 35 से 40 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और महीने का आप 10 से 15 हज़ार कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: फास्ट फूड रेस्टोरेंट कैसे खोलें 

10. ज़ैरौक्सऔर लेमीनेशन (Xerox and Lamination Business)

ज़ैरौक्स और लेमीनेशन बिजनेस भी आजकल बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं लोगो को हमेशा कुछ न कुछ डॉक्यूमेंट को ज़ैरौक्स यह फिर लेमीनेशन करवाने की अवयस्कता पड़ते ही रहती हैं और यह बिजनेस सालो भर डिमांड में रहता हैं यह बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लागत भी ज्यादा नहीं लगता आपको 3 मशीन की जरूरत पड़ती हैं।

जैसे की एक कंप्यूटर,ज़ैरौक्स मशीन और एक लेमीनेशन मशीन यह 3 चीज़ आप ले ले और कोई अच्छी जगह में अपना दुकान खोल कर बैठ जाये यह बिजनेस में आपकी लागत कम से कम 50 से 60 हज़ार लगेगी और इससे आपको मुनाफा भी अच्छा ख़ासा हमेशा मिलता रहेगा।

यह भी पढ़े: Xerox and Lamination बिजनेस कैसे शुरू करें यहाँ से पढ़े

11. मोबाइल रिचार्ज शॉप (Mobile Recharge Shop Business)

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस में से एक हैं आजकल के समए में तो हर कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल करता हैं और आजकल हर घर में कम से कम तो 4 से 5 फोन होता ही हैं और अगर मोबाइल रिचार्ज की बात करे तो हर घर से महीने में 1000 से 2000 तक का फोन में रिचार्ज होता ही हैं यह बिजनेस में आपको एक रिचार्ज में 3 से 4 रुपये का प्रौफिट मिल जाता हैं और यह बिजनेस में आपका लागत बहुत ही कम लगता हैं।

आप यह बिजनेस सिर्फ 20,000 से स्टार्ट कर सकते है यह बिजनेस अगर आप ऑनलाइन स्टार्ट करेंगे तो इसमें आपको और भी ज्यादा फ़ायदा होगा जैसे की आजकल पेटीएम app बहुत ही ज्यादा फेमस हैं मोबाइल रिचार्ज के लिए यह app आपको कैशबैक औफर मोबाइल रिचार्ज में हमेशा देते रहती हैं आप इसका भी यूज़ कर सकते हैं

अगर आपका मोबाइल रिचार्ज शॉप अच्छी जगह में है और आप एक दिन में 500 फोन रिचार्ज कर रहे हैं तो आप डेली का 1500 से 2000 कमा सकते हैं Laghu Udyog Business Ideas in Hindi बहुत ही कम लागत में प्रॉफिट वाला बिजनेस हैं इसे कोई भी शुरू कर सकता हैं और अच्छा पैसा कमा सकता हैं।

यह भी पढ़े: मोबाइल रिचार्ज शॉप कैसे खोले

12. अचार बनाने का व्यवसाय (Achaar Making business)

अचार बनाने का व्यवसाय एक ऐसे बिजनेस हैं जिसे आप बिना खास लागत के अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और अपने मेहनत और लगन से यह बिजनेस को आप बहुत ही आगे बड़ा सकते हैं सब से पहले एक बात आप याद रखे की दुनिया में कोई भी कम बड़ा यह छोटा नहीं होता अगर आप सही लगन और मेहनत से कोई भी कम करेगे तो आप इस अचार के कारोबार से भी अच्छी खासी प्रौफिट कमा सकते हैं।

अचार उद्योग एक ऐसे उद्योग हैं जिसे कोई भी महिला यह पुरुष बहुत ही कम लागत में अपने घर से शुरू कर सकते हैं वैसे तो अचार का उपयोग भारत में हर घर में होता हैं भोजन में अचार का होना बहुत ही जरूरी हैं अचार एक बहुत ही लोकप्रिय सामग्री हैं और इसकी मांग बाजार में हमेशा बानी रहती हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 7 से 10 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और जो भी चीज़ की अचार आपको अच्छे से बनानी आती हो जैसे की आम की अचार नीबू की अचार इसे बना कर आप मार्किट में सप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: अचार बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

13. किराने की दुकान (Small Grocery Shop Business)

Laghu Udyog Business Ideas in Hindi – छोटा किराने की दुकान से भी आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं भारत में एक किराना की दुकान खोलना बहुत ही फायदे मंद हो सकती हैं क्युकी इसकी मांग कभी भी कम नहीं होती हैं इसके लिए आपको सही जगह में अपनी दुकान खोलनी होगी जहां लोग आराम से आ जा सके किराने की दुकान दैनिक जीवन में काम आने वाली चीज़ हैं इसलिए आपको हर दिन कुछ न कुछ मुनाफा होता ही रहेगा

यह बिजनेस करना बहुत ही आसान हैं आप किराने की सामान होलसेल मार्किट से लेकर आए और इसे अपने ग्राहक को रिटेल प्राइस में बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस आप सिर्फ 30 से 35 हज़ार में भी शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: किराना स्टोर बिजनेस की जानकारी यहाँ से पढ़े

14. जूस की दुकान (Juice Shop Business)

जूस की दुकान भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद का बिजनेस हो सकता हैं क्युकी जूस स्वस्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं इस लिए लोग हमेशा इसे पीते रहते हैं आपके सहर में जितने भी जूस की दुकान देखेंगे वहा हमेशा लोगो का भीड़ रहता हैं और इसकी डिमांड मार्किट में भी बहुत होती हैं

अगर आपका जूस शौप एक अच्छी मार्किट एरिया में हैं जहां लोगो का आना जाना हमेशा लगा रहता हैं तो आप इस बिजनेस से अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं यह बिजनेस की शुरुआत आप बहुत ही कम लागत से कर सकते हैं आप तरह तरह की फलों का जूस और कुछ मिक्स फ्रूट जूस बना कर बेच सकते हैं जूस शौप खोलने में आपकी लागत 30 से 40 हज़ार की होगी और आप इसमें मुनाफा डेली का 800 से 1000 कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: जूस की दुकान कैसे खोले

15. बिंदी बनाने का व्यवसाय (Bindi Making Business)

बिंदी बनाने का व्यवसाय भी बहुत ही लाभदायक बिजनेस हैं अगर आपका बजट काम हैं और आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह बिंदी का बिजनेस आप कर सकते हैं यह बिजनेस का फ़ायदा यह हैं की आप इससे अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं और तीसरी बात इसमें लागत बहुत ही कम और प्रौफिट ज्यादा होता हैं

मार्किट में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण आपका बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा और यह चीज़ ऐसे हैं की इसे सालो भर भी रख दे तो यह खराब नहीं होती यह बिजनेस आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसमें कोई घाटा होने का डर नहीं होता।

16. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour Business)

 महिला हो यह पुरुष आजकल सबको अच्छा दिखने का बहुत शोक होता हैं और खूबसूरत दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर जाते हैं यही वजह हैं की ब्यूटी पार्लर का बिजनेस की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं ब्यूटी पार्लर आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सही जगह में शौप लेनी होगी और कुछ ब्यूटी क्रीम और टूल्स की जरूरत होगी यह बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा इनकम वाला बिजनेस हैं इसके लिए आपको जरूरी ब्यूटी की ट्रेनिंग लेनी होगी ट्रेनिंग लेने के बाद आप शौप खोल सकते हैं यह बिजनेस आप 25 से 30 हज़ार में शुरू कर सकते हैं और रोज का 1000 से 1300 कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर कैसे खोले

17. RO वाटर प्लांट बिजनेस

आज के समय मे शहर हो या गावँ हर जगह लोग शादी ,पार्टियों में RO वाटर मंगाते है । ये व्यापार भी अधिक फायदेमंद है और आपको कम लागत में अच्छी इनकम दे सकता है इसके लिए आपको RO प्लांट की एक बड़ी मशीन लगानी होगी और कुछ वाटर सप्लाई के डब्बे खरीदने होंगे जिसके बाद आप शादी ,पार्टियो में आर्डर लेकर सप्लाई कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा फायदा मिल सकता हैं। इसके लिए आपको लेबर भी रखने होंगे क्यों कि सप्पलाई हर जगह आप नही कर सकते और बाद में अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं।

18. पौधे नर्सरी व्यवसाय (Plant Nursery Business)

आज के समय में सजावटी और फूल वाले पौधो की मांग बढ़ गई है ऐसे समय मे सबसे अच्छा व्यवसाय है पौधशाला का जहां पर आप भिन्न-भिन्न पौधे बेंच कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप सामान्यता किसी इंस्टीट्यूट के माध्यम से जानकारी भी ले सकते हैं या ट्रेनिंग जिससे आपको पौधशाला के बारे में हर जानकारी हो और आप कम लागत में ज्यादा धन प्राप्त लर सकें। इ

सके लिए आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता नही हैं आप सिर्फ एक अच्छी जगह ढूढ़ लें जो छायादार भी हो और जहाँ धूप भी आती हो,आप बीज लाकर भी पौधे जमा सकते हैं या आप चाहे तो बड़ी पौधशालाओं से छोटे पौधे थोक में खरीद कर बेंचे,आप शुरू में कम पौधें लाएं बाकी जब व्यापार अच्छा हो जाए तब अधिक पौधे लगाएं।

यह भी पढ़े: पौधे नर्सरी व्यवसाय कैसे शुरू करें

19. मोमबत्ती उद्योग

आप चाहे तो मोमबत्ती उद्योग का व्यापार शुरू कर सकते हैं जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है,जन्मदिन पार्टीयों ,घरों और त्याहारो में अक्सर मोमबत्तीययों की मांग रहती है,ऐसे में ये एक बेहतर आईडिया हो सकता है,इसके लिए आपको मोमबत्ती बनाने की मशीन ,कच्चा माल(मोम),धागा,आदि की आवश्यकता होगी।

जहां आप मशीन के द्वारा आसानी से मोमबत्तिया बना सकते हैं ,अगर आपको अधिक मात्रा में मोमबत्तिया बनानी हैं तो आपको अधिक मशीने और लेबर लगाने होंगे ,इसके अलावा आपको मोमबत्तियों का अच्छा बाजार भी ढूढ़ना होगा जहां आपके द्वारा बनाई गई मोमबत्तीयों की खपत हो सके।

यह भी पढ़े: मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

20. चमड़े का बैग

इसके लिए आपको कच्चे माल के तौर पर चमड़े की आवश्यकता होगी जो आपको खरीदना होगा, इसके बाद आप मशीनों के द्वारा उस चमड़े की सफाई करानी होगी उसके बाद चमड़े को आवश्यकता अनुसार रंग और डिजाइन देना होगा और कुशल कारीगरों द्वारा कटाई सिलाई करने के बाद इसे बाजार में बेंचा जा सकता है। ये आप छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं और फायदे के बाद आप व्यापार बड़ा कर सकते हैं, चमड़े के व्यापार में आपको अच्छा फायदा हो सकता है।

21. साबुन उद्योग

साबुन का उद्योग आज के समय में बहुत उपयोगी आप आप नहाने का साबुन अथवा डिटर्जेंट कोई भी बना सकते हैं ,अगर अच्छा साबुन हीग तो मांग भी बढ़ेगी और आपका व्यापार भी,इसके लिए आपको केमिकल की अच्छी जानकारी रखनी होगी या आप किसी जानकर को हायर कर सकते हैं,साबुन बनाने के लिए आपको नायलॉन शीट,दस्ताने ,मास्क,मिक्सर,तराजू,ग्लिसरीन,एक साँचा,सोडीयम सल्फेट,सेंट,रंग,गाड़ी का तेल आदि।

आप इन चीजों से साबुन को बना सकते हैं और बिक्री के लिए आप इसे पहले घर-घर जाकर भी सेल कर सकते हैं और दुकानों से भी सम्पर्क कर बेंच सकते हैं।

यह भी पढ़े: साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

22. घी उद्योग

घी एक अच्छा बसा है जो हमारे शरीर को मजबूत करता है,आजकल बाजार में अच्छे घी की डिमांड बहुत है ,आप चाहें तो घी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप औधोगिक चूल्हे, मशीने ,और लेबर लगा सकते हैं जिसके बाद आप उस घी को डब्बे में भरकर ,अपनी कंपनी का नाम देकर बाजार में बेंच सकते हैं।

इसके लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की परमिशन लेनी होगी। इसके बाद आप लोकल मार्किट और दुकानों से सम्पर्क कर प्रोडक्ट को सेल करना शुरू कर सकते हैं यदि आपका घी अच्छा होगा तो आपको ज्यादा प्रचार की भी आवयश्कता नही लोग खुद आपके पास आएंगे और आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी।

23. मधुमक्खी पालन उद्योग

इसके लिए आप किसी सरकारी अथवा गैरसरकारी संस्था से प्रशिक्षण ले सकते हैं, मधुमखियों से हमे शहद और मोम प्राप्त होता है,शहद कई तरह की बीमारियों में औषधीय कार्य करते हैं, प्रशिक्षण के पश्चात आप स्वमं ही ये कार्य शुरू कर सकते हैं ,आपको आवश्यकतानुसार जमीन और पेटियां ,मधुमक्खी के बच्चे ,बड़ी मधुमक्खी ,उपर्युक्त मिठाई, और लेबरों की आवश्यकता होगी। इसके लिए उपर्युक्त समय जनवरी से मार्च का माना जाता है,इसमे डब्बो को जमीन पर लगाने के बाद उनकी देखरेख करनी पड़ती है और फिर मधुमखियाँ आती हैं और जिनसे हमें मोम और शहद प्राप्त होता हैं।

यह भी पढ़े: मधुमक्खी पालन कैसे शुरू करें

24) माचिस बनाना

बात छोटे व्यापार की हो तो अच्छा उपाय है माचिस उधोग,इसके लिए आपको रसायनों ,लकड़ी ,कार्डबोर्ड, कागज आवश्यकता होगी। माचिस की लकड़ी ज्यादातर देवदार की प्रयोग की जाती है जो रसायनों को आसानी से सोख लेती हैं,माचिस के ऊपरी हिस्से पर फास्फोरस लगा होता है और जिसके निचले हिस्से पर कई रसायन लगाए जाते हैं ताकि ज्वलन प्रक्रिया अच्छे से हो सके। आप कंपनी को सरकारी रजिस्टर करा लें और माचिस तीली बनने के बाद कंपनी का एक बॉक्स बनाकर उसमे तीलियाँ रखकर आप उसे बाजार में बेंच सकते हैं।

यह भी पढ़े: माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

25. अलमारी बक्सा-

अलमारी अथवा बॉक्स बनाना ग्रामीण छेत्र के लिए बक्सा और शहरी,ग्रामीण दोनो के लिए अलमारी एल जरूरी सामान है,जिसके लिए थोड़े प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है और अनुभव की या आप किसी हुनरमंद अनुभवी को हायर कर सकते हैं आप इसका प्रचार-प्रसार गांव अथवा शहर में कर सकते हैं और आर्डर मिलने पर धीरे-धीरे सामानों की बनाई शुरू करें। इसके लिए आपको कच्चे माल स्टील प्लेट और कील कांटो की आवश्यकता होगी जो आपको आसानी से मार्किट के मिल जाएंगे।

26. आटा चक्की उद्योग

आप आटा चक्की का काम भी कर सकते हैं ,यहां आप चाहे तो छोटी मशीने दाल पिसाई की,मसाले पिसाई की भी लगा लें तो और काम चलेगा आपका। इसमे आपको एक अच्छी-खाशी जगह की आवश्यकता होगी और कई बड़ी मशीनों की भी, इसके लिए आप जानकारी किसी भी अनुभवी से ले सकते हैं।

लेकिन एक बार काम चालू होने पर फायदा भी अधिक होगा ,क्योंकि गेहूं और अन्य अन्न की पिसाई ज्यादा होती है इसलिए आपको काम की कमी नही होगी हां आपको मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ सकती है यहां और दूसरे कामो से।

यह भी पढ़े: आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करें

27. बिस्कुट बनाना-

यह काम आसानी से घर से ही किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी, इसके लिए आपको कच्चे माल के रूप में आटा ,चीनी ,और कई अन्य चीजों को आवयश्कता होगी । आप पहले अकेले ही काम शुरू कर सकते है और मांग बढ़ने के बाद आप ऐसे एक कारखाने का रूप दे सकते हैं ,आपको जानकर हैरानी होगी Parle कंपनी की भी शुरुआत भी ऐसे ही हुई थी,व्यापार छोटे स्तर से ही शुरू होकर बड़े स्तर पर पहुंचता हैं।

28. इलेक्ट्रॉनिक बस्तुएं

आप चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक बस्तुएं जैसे मोबाइल चार्जर, और अन्य एसेसरीज बना कर मॉक्रेट में बेच सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कि अच्छी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आप किसी संस्था से प्रशिक्षण भी ले सकते हैं। इसके बाद आप दो-चार लोगों की मदद से इस काम को शुरू सकते हैं

इसके लिए कुछ मशीनों, तारों और छोटी इलेक्ट्रॉनिक बस्तुएं खरीदनी होंगी और कुछ समय बाद आपको अच्छा पैसा मिलने लगेगा। इलेक्ट्रॉनिक के व्यापार में जब सफल हो जाओ तो फायदे ही फायदे हैं इसके बाद आप अपनी कोई फैक्ट्री डाल सकते हैं और बड़ा व्यापार कर सकते हैं।

29. टी-शर्ट प्रिंट-

आज के डिजिटल और फैशनेबल समय मे नए और यूनिक आईडिया ज्यादा अच्छा व्यापार कर रहे हैं जिनमे से एक है टी-शर्ट प्रिंट कर उसे बेंचना,ये आसान काम है और फायदेमंद भी ,आजकल के युवा भांति-भांति के रंग-बिरंगे या चित्र छपे कपड़े पहनते हैं और ऐसे समय मे आप उन्हें ये ऑप्शन देते हैं कि वो जो चाहें अपने कपड़ों पर छपवाकर पहन सकते हैं तो इससे अच्छी क्या बात होगी और आजकल युवाओं में इन सब चीजों का क्रेज ज्यादा ही है। इसके लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी और एक प्रिंटर मशीन की और कुछ सादी टी-शर्ट्स की जिसकी सहायता से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: टी-शर्ट प्रिंट उद्योग के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

30. बेकरी उद्योग

बेकरी उद्योग एक अच्छा व्यवसाय है जो कम कीमत पर अच्छा फायदा दे सकता है,इसके लिए मशीनों की आवश्यकता होती है और साथ में कच्चे माल के तौर पर मैदा, यीस्ट, चीनी, नमक, सोडा और कई चीजों की आवश्यकता होगी,आप बड़े स्तर पर लेबर रखकर भी यह काम कर सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए अच्छे प्रशिक्षण की जरूरत होती है। बेकरी के द्वारा हम ब्रेड ,फेंन ,रस्क और कई चीजें बनाकर बेंच सकते हैं जो हमें बहुत फायदा दे सकती हैं। इसको लोकल मॉक्रेट में भी सेल किया जा सकता है और आप चाहे तो डायरेक्ट भी सेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बेकरी उद्योग के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े

लघु उद्योग शुरू करने में लागत कितनी आती है?

अब हमने ये तो जान लिए कि हम कौन कौन से बिजनेस कम पैसे में शुरू कर सकते हैं Small Business Ideas Hindi Me। अब बात करते हैं सबसे जरूरी बात की जो कि हर कोई बिजनेस करने से पहले सोचता हैं कि आखिर बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आएगी? दोस्तों! हर एक बिज़नेस के अपने दाव पेंच होते हैं। जैसे आप जूस की दुकान का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप ये 10000 से भी शुरू कर सकते हैं जबकि अगर वही हम सामान्य किराने की दुकान की बात करते हैं तो वहां हमारा बजट 50,000 तक भी आसानी से पहुंच जाता है।

बिजनेस में पैसा जरूरी या आइडिया

दोस्तों! अक्सर ज्यादातर लोग बिज़नेस में पैसा लगाना ही सब कुछ समझ लेते हैं। ऐसे लोगों की सोच बिल्कुल गलत होती है क्योंकि कोई भी बिज़नेस अगर बढ़िया से आपको चलाना हैं तो उसके पीछे एक ठोस वजह और मजबूत आइडिया का होना बहुत जरुरी है।

आपने अकसर ऐसा सुना ही होगा कि कइयों के तो ज्यादा पूंजी लगाने पर भी बिज़नेस ठप पड़ गए और जबकि कइयों के बिज़नेस कम लागत में भी अच्छे चल गए इसलिए दोस्तों मैं तो बिज़नेस में आइडिया को बड़ा मानता हूं, और इस आईडिया को पूरा करने में पैसा एक जरिया मात्र होता है और आज कल तो हमारे पास ऋण लेने के भी तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम मौजूद हैं। तो दोस्तों! आप क्या मानते हैं बिजनेस को शुरू करने में आइडिया या फिर पैसा कौन बड़ा है? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।

कम खर्च में लघु उद्योग लिस्ट (Laghu Udyog Ideas in Hindi)

निचे दिए गए वो प्रोडक्ट्स हैं जो लघु उद्योग में आते हैं और आप इन उद्योगों के बारे में हमारे वेबसाइट में पढ़ सकते हैं। हमने बहुत सारे लघु उद्योगों को इस वेबसाइट में बहुत ही विस्तार से बताया है। आप बिज़नेस आइडियाज categories में जाकर इन सब उद्योगों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

  • खेती बाड़ी के इस्तेमाल में आने वाले औज़ार जोकि हाँथ और जानवर से इस्तेमाल किया जाता है। मशीन वाले औज़ार लघु उद्योग लिस्ट में नहीं हैं।
  • घर में इस्तेमाल करने वाला एयर कूलर – Air Cooler
  • एम्बुलेंस के लिए स्ट्रेचर या हॉस्पिटल में उसे होने वाला स्ट्रेचर
  • एल्युमीनियम से बना हुआ सीढ़ी का रेलिंग और भी चीज़ें जो घर में लगाया जा सके
  • इलेक्ट्रॉनिक वोल्टेज या करंट मापने वाला मीटर – Ammeter, Volt meter
  • खाकी से बना हुआ पैर में पहनने वाला वेब अंक्लेट
  • बढ़ई का काम और उससे बनाये गए प्रोडक्ट्स
  • गाडी में लगाने वाली head lights हेड लाइट्स की assembly करना
  • बैग बनाना – कपडे का बैग, चमड़े का बैग, जूट का बैग, water proof बैग्स या फिर गरम सोने वाला स्लीपिंग बैग्स
  • मलहम पट्टी करने वाला कपडा – पट्टी कपड़ा
  • कांटेदार तार बनाना जिसको घर के बाउंड्री में दिया जाता है या पहर खेत में लगाया जाता है
  • टोकरी बनाना – गन्ने का टोकरी
  • नहाने वाला टब बनाना – बच्चों के लिए या बड़ों के लिए
  • बैटरी का चार्जर बनाना – मोबाइल का चार्जर बनाना
  • बैटरी डिस्चार्ज करने वाला eliminator
  • बीम स्केल बनाना – १.५ टन तक मापने के लिए
  • चमड़े का बेल्ट और बेल्ट का जैसे कुछ और products भी लघु उद्योग लिस्ट में है
  • पेंटिंग या कोटिंग करने के लिए Bituminous पेंट्स
  • सोखने वाला पेपर जिसको blotting paper कहते हैं
  • नट्स एंड बोल्ट्स – नट बोल्ट और इससे जुड़े हर चीज़ जो नट बोल्ट में लगता है जैसे वासर
  • जानवर की हड्डी को पीस के बनाया गया फ़र्टिलाइज़र Fertilizers या खाद
  • जूता चमकाने वाला पोलिश
  • सभी प्रकार के जूता और चप्पल बनाना
  • प्लेट और कटोरी बनाना भी लघु उद्योग लिस्ट में शामिल है
  • चमड़ा का बक्सा
  • किसी भी प्रकार का झाड़ू बनाना भी Laghu Udyog list me आता है
  • किसी भी प्रकार का ब्रश बनाना यानी ब्रूशेस
  • किसी भी प्रकार का बाल्टी बनाना चाहे लोहे का हो या plastic का
  • कपडा में लगबे वाला सभी प्रकार का बटन
  • मोमबत्ती का मोम या फिर मोमबत्ती carriage
  • दूध नापने वाला मेटल का कैन्स या डब्बा\
  • कॉटन या उन से बना हुआ टोपी या पहर waterproof टोपी
  • रेंडी का तेल बनाना जिसको castor oil कहते हैं
  • भूसी को काटने वाला ब्लेड
  • जंजीर बनाना
  • इलेक्ट्रिक चौक बनाना – मैन लाइट वाला चोक
  • चमड़ा बनाना
  • तार और बार्स बनाना
  • साफ़ करने के इस्तेमाल में लाने वाला पाउडर – cleaning powder
  • क्लिनिकल थर्मामीटर बनाना
  • कपडे का कवर बनाना
  • कपडे का स्पंज बनाना
  • कोयर से बना हुआ गद्दा, चटाई , या फिर कोयर वाला खटिआ और रस्सी, कोयर को सन भी बोलते हैं
  • लकड़ी से बना हुआ सामान जैसे की अलमारियां , पैकिंग करने वाला बक्सा, दरवाजा, गोला बारूद रखने वाला बक्सा, बोर्डों, कुर्सी, टेबल, सीढ़ी, पलंग, इत्यादि।
  • Metal धातु के बने हुए तार, fencing तार, तार का ब्रश, सरिया को बांधने वाला तार, घोड़े का नाल, इत्यादि
  • water proof covers और वाटरप्रूफ paper को भी लघु उद्योग लिस्ट में शामिल किया गया है
  • वजन करने वाला तराजू
  • दूघ और दही बनाना
  • माचिस बनाना
  • पेपर पिन, सेफ्टी पिन और हर तरह का पिन को भी लघु उद्योग में शामिल किया गया है
    तौलिया, नैपकिन, टिश्यू पेपर
  • हर तरह का स्क्रू
  • जूता का फीता
  • पेंट किया हुआ साइन बोर्ड
  • साबुन और सर्फ़ हर तरह का जिसमे की liquid soap और surf भी आता है
  • चमड़े का बना हुआ खेलने वाला जूता और चप्पल
  • चमड़े का सोल
  • पेपर पिन जिससे पेपर स्टेपल किया जाता है
  • स्टील का पलंग
  • स्टील की कुर्सी
  • स्टील डेस्क
  • स्टील का अलमीरा
  • स्टील का टेबल
  • स्टील & एल्युमीनियम से बना हुआ खिड़की और रौशनदान
  • हाँथ वाला दस्ताना जोकि डॉक्टर लोग operation करते वक़्त पहनते हैं
  • छुरी और चाकू बनाना भी लघु उद्योग में शामिल है
  • विद्यार्थी के लिए माइक्रोस्कोप

FAQ – Laghu Udyog Business Ideas In Hindi (2023)

Q1. लघु उद्योग में कौन कौन से उद्योग आते हैं?

Ans. लघु उद्योग में ऐसे बहुत सारे छोटे उद्योग शामिल है जिसे काम लगत लगा कर शुरू किया जा सकता है जैसे, किराना की दुकान, आटा चक्की उद्योग, मोमबत्ती उद्योग, अचार बनाने का व्यवसाय, मोबाइल रिचार्ज शॉप

Q2. सबसे अच्छा लघु उद्योग कौन सा है?

Ans. अगर आप सबसे अच्छा लघु उद्योग की बात करें तो उनमे से डेयरी उद्योग, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, स्पोर्ट के प्रोडक्ट, आइसक्रीम की शॉप, महिलाओं के कपड़े की दुकान शामिल है

Q3. लघु उद्योग का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?

Ans. अगर आपको अपने लघु उद्योग का रजिस्ट्रेशन करानी है तो इसके लिए आपको नजदीकी व्यापार अधिकारी ऑफिस जाना है

Q4. उद्योग विभाग से लोन कैसे मिलता है?

Ans. उद्योग विभाग से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। अप्लाई करने के लिए उद्योग आधार की वेबसाइट (udyogaadhaar.gov.in) पर जाना होगा।

Q5. लघु उद्योग के लिए कितना लोन मिलता है?

Ans. लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन प्रदान करती है।

Q6. घर बैठे कौन सा उद्योग करें?

Ans. घर बैठे आप नमकीन और मिठाई, मसाला उद्योग, पैकेजिंग मैटेरियल, धूप बत्ती एवं अगरबत्ती उद्योग, अचार उद्योग शुरू कर सकते है।

Q7. गांव में कौन सा उद्योग लगाएं?

Ans. अगर आप गांव में रहकर लघु उद्योग शुरू करना चाहते है तो आप अनाज खरीद बिक्री बिजनेस, किराने की दुकान, साइकिल और बकरी पालन, मधुमक्खी पालन उद्योग शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों! उम्मीद करते हैं हमारी यह छोटी सी जानकारी लघु बिजनेस कैसे शुरू करें? Laghu Udyog Business Ideas in Hindi Small Business Ideas Hindi आपके लिए लाभकारी रही होगी। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के बीच में share जरूर करें धन्यवाद

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *