बकरी पालन प्रशिक्षण (Training) कहाँ और कैसे लें पूरी जानकारी | Goat Farming Training in Hindi

बकरी पालन प्रशिक्षण (Training) की पूरी जानकारी – Goat Farming Training Information in Hindi

जानवरों को पालने का काम मनुष्य हमेशा से करता आया है।और आज हम जिक्र कर रहे है बकरी पालन का।बकरियों को पालने का कार्य भी मनुष्य बहुत समय से करता आया है। बकरी पालन का अर्थ है बकरियों की अच्छी तरह से देख रेख तथा उनका सही तरह से ख्याल रखना।यह कार्य गाँवो में ज्यादा हुआ करता था लेकिन आज के समय मे यह बहुत ऊंचे स्तर पर शहर में भी हो रहा है।लेकिन बकरी पालन से लाभ लेने के लिए भी अलग अलग लोगो के अलग अलग तरीके है।बकरी पालन एक बहुत अच्छा और काफी पुराना कार्य है जो सदियों से होता आ रहा है।

अगर आप बकरी पालन ( Goat farming ) as a hobby कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई खास प्रशिक्षण लेने की जरूरत नही है लेकिन अगर आप इसको व्यापार और कमाई की दृष्टि से करना चहाते हैं तो इसके लिए आपको एक विश्वसनीय संस्था से Full training लेनी पडेगी ।

तो आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से इसी टॉपिक पर बात करेंगे की बकरी पालन प्रशिक्षण (Training) कहाँ और कैसे लें ।

यह भी पढ़े : बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें

बकरी पालन की आवश्यकता

बकरी पालन क्यों करना चाहिए? और क्या आवश्यकता है। इसका जवाब भी लग अलग स्तर पर अलग अलग है।बकरी पालन आर्थिक रूप से इंसान को लाभ देता है।बकरी पालन की आवश्यकता धार्मिकता के आधार पर भी है,और बकरी पालन का एक कारण स्वस्थ के लिए भी आवश्यक है।इन स्तरों पर बकरी पालन की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

आर्थिक रूप से आवश्यक

बकरी पालन ग्रामीण इलाकों में किया जाता है लेकिन वो काफी निचला स्तर है।और यही कार्य बहुत बड़े स्तर पर भी किया जाता है।इसका मुख्य कारण है व्यापार।बकरी पालन एक बहुत ही लाभकारी व्यापार है।जिसमे बहुत फायदा होता है।इसीलिए यह आर्थिक रूप से आवश्यक है।

धार्मिक रूप से आवश्यक

दुनिया में और खासकर भारत में बहुत धर्म के लोग रहा करते है,इन्ही में कुछ त्योहार ऐसे हुआ करते है जब बकरों की आवश्यकता बहुत बढ़ जाती है।और इन त्योहारों को लोग बहुत अच्छी तरह मनाते है।इसीलिए लिए बकरी पालन की आवश्यकता धार्मिक भी है।

स्वास्थ्य के लिए आवश्यक

बकरी को पाल कर उससे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक चीज़ें प्राप्त की जाती है,जिससे बहुत सी बीमारियों का इलाज भी हुआ करता है।बकरी का दुध बहुत सी बीमारियों में फायदा देता है और बीमारियों को खत्म करने में सहायक होता है।इसी कारण बकरी पालन स्वास्थ्य के लिए भी बहुत आवश्यक है।

यह भी पढ़े : बकरियों की नस्ल तथा उनकी विशेषताएं

बकरी पालन का प्रशिक्षण (Goat Farming Training)

बकरी पालने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है किसी काम को करने के लिए उसे सही तरह से करने के बारे में जानना जरूरी है।अगर आपको यह नही आता कि बकरी को किस तरह पाला जाता है तो आप बकरी पालन नही कर सकते। बकरी पालन करने के लिए जो भी जानकारी की जरूरत पड़ती है हम यहाँ आपको वह सभी जानकारी देंगे।

बकरी पालन का मतलब यह नहीं है कि आप बकरियों को दिन में तीन टाइम आहार देते रहें बल्कि इसमें दूसरे काम भी शामिल हैं जैसे – बकरियों के विभिन्न रोगों को पहचान कर सही समय पर उनका उपचार करना ताकि आपका धन और बकरियां दोनो सुराक्षित रहें ।

प्रशिक्षण (Training) लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

1. बकरी पालन प्रशिक्षण 7 दिन से लेकर 15 दिन के बीच हो सकता है ।

2. आपको आने – जाने के खर्च का भुगतान खुद ही करना होगा ।

3. किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संसाधन से Training लेने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

4. पंजीकरण शुल्क 4 हजार से 8 हजार तक हो सकता है ।

5. संस्थान में रुकने का किराया आपको अलग से देना पड़ेगा।

6. खाने – पीने का खर्च भी आपको खुद ही वहन करना पडेगा ।

बकरी पालन प्रशिक्षण में आपको क्या – क्या सीखने को मिलता है?

इस प्रकार के प्रशिक्षणों में आपको बकरी पालन से रिलेटेड हर प्रकार की चीज सीखने को मिलती है जैसे-

1. सस्ते दामों पर बकरी कैसे खरीदें
2. अच्छी नस्ल की बकरियों की पहचान किस प्रकार करें
3. उनके रहने की व्यवस्था कुशलता पूर्वक कैसे करें
4. अच्छे और पौष्टिक आहार का चुनाव कैसे करें
5. व्यापार में लाभ कैसे कमाएं
6. बीमारियों की पहचान व उनकी रोकथाम किस प्रकार करें

बकरी पालन का प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त करें?

भारत में बहुत से ऐसे प्रशिक्षण संस्थान है जहाँ पर admission लेकर आप बकरी पालन तथा उनसे लाभ कमाने का तरीका सीख सकते है।

बकरी पालन सीखना चाहते हैं तो यहां मिलेगा प्रशिक्षण इनमें से एक फेमस संस्थान मथुरा के फरह मखदूम में स्थित केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान हैं यहाँ आपको अच्छी तरह बकरी पालन प्रशिक्षण के बारे में बताया जाएगा। यहाँ आपको बकरी की नस्ल के बारे में, उनके खाने रहने तथा जगह के बारे में पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही यह भी सिखाया जाएगा कि बकरी पालन में किस तरह लाभ कमाया जा सकता है।

शुल्क:

इन संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए आपको 6000 से 15000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे,इसमे ज्यादातर में आपको खाने रहने की सुविधा इसी शुल्क में दी जाती है। इन संस्थाओं में आपको हर तरह की जानकारी दी जाएगी,जिसमे theory और practical भी कराया जाता है।जिससे आप ठीक तरह से बकरी पालन सिख सकते है।

प्रशिक्षण लेने के लिए योग्यता:

बकरी पालन वैसे तो गाँव मे भी लोग किया करते है और वह ज्यादा पड़े लिखे नही होते लेकिन फिर भी वह बकरी पालन कर लेते है।परंतु आप यह प्रशिक्षण बड़े मुनाफे लेने के लिए ले रहे है,और इसे व्यापार की दृष्टि से सीखना चाहते है।तो कुछ योग्यता तो होनी चाहिए।इसमें आपको कम से कम ग्रेजुएशन तो होना मांगता है जिससे कि आप इस प्रशिक्षण को अच्छी तरह सिख लें और आगे जाकर अच्छा लाभ कमा सके।

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की अवाश्यकता नही पडेगी और ना ही आपको किसी लम्बी प्रक्रिया से गुजरने की अवाश्यकता है आपको केवल निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड सकती है –

1. आपका एक नवीनतम साफ फोटो
2. कोई आईडी जिससे आपकी पहचान प्रमाणित हो (प्रमाण पत्र के लिए आप कोई साधारण आईडी ले जा सकते हैं जैसे – आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड)
3. एक फोन नम्बर
4. और आप जहाँ रहते हैं वहां का पिनकोड

बकरी पालन प्रशिक्षण कैसे लें?

बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रशिक्षण संस्थान को चुनना होगा, जिसके बारे में आप इस वेबसाइट से पता कर सकते है www.cirg.res.in और उनके दिए गए नंबर पर संपर्क कर के जानकारी हासिल कर सकते है उसके बाद आपको उस ससंस्थान में एडमिशन लेने होगा।उसके बाद बाकी का सभी काम संस्थान का है वो आपको बकरी पालन की पूरी training देंगे।

बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए निचे दिए गए वेबसाइट में जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते है यह फिर आप इस नंबर 0565-2763320 पर कॉल कर सकते हैं  www.cirg.res.in

बकरी पालन प्रशिक्षण लेने के फायदे – Benefits of goat farming Training in hindi

वैसे तो सदियों से भारत में बकरी पालन का व्यवसाय चल रहा है लेकिन सही ढंग और पुरी जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग इस बिजनेस से अच्छी कमाई नही कर पाते ।

वही यदि आप किसी अच्छी संस्था से प्रशिक्षण लेते हैं तो वह आपको वैज्ञानिक ढंक से बकरी को पालनें और अधिकतम लाभ कमाने के उपाय तथा तरीके बताएंगे जिससे आप कम समय में अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर पाएंगे तथा आपको इस व्यवसाय में हानि होने की कम से कम संभावना होगी ।

बकरी फार्म शुरू करने में कितनी लागत लगेगी – Goat Farm Cost in hindi

आमतौर पर इस व्यवसाय को कम लागत का माना जाता है लेकिन फिर भी इसको ढंग से चालू करने पर आपको अच्छी रकम खर्च करनी होगी –

1. फर्म खोलने के लिए आपको सबसे पहले भूमि की जरूरत पडेगी जिसमें आप 50 के करीब बकरियां रख सकें ।

2. बकरा तथा बकरियों के आवास और उनके आवास का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिये

3.इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत आपको छत, बाउंड्री, खाना देने का स्थान और पीने की व्यवस्था जैसे बंदोवस्त करने होगे ।

4. सब कुछ ढंग से करने के बाद आपका खर्चा 3 से 4 लाख के आस – पास आएगा ।

बकरी पालन व्यवसाय में लाभ:

बकरी पालन व्यवसाय में लाभ बहुत अच्छा है। क्योंकि बकरियों की और उनसे मिलने वाली चीजों की बहुत demand होती है फिर चाहे वो त्योहारों पर हो या बीमारियों में, इनका commercial angle से भी बहुत लाभ प्राप्त होता है किसी बकरे का मीट per kg भी बहुत महंगा बिकता है और अगर पूरे बकरे की बात करे तो वो और भी ज्यादा महँगा बिकता है। बकरी पालन के व्यवसाय में बहुत अच्छा लाभ मिलता है।

अन्य पढ़े :

मुर्गी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें?

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें?

मधुमक्खी पालन व्यवसाय कैसे करें?

41 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *