लेडीज ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें? Beauty Parlour Business Plan in Hindi

Beauty Parlour Business in Hindi – दोस्तों! इस नये बिजनेस के साथ हमारे इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, जहां हम उपस्थित हुए हैं महिलाओं के लिए एक ऐसे बिजनेस की जानकारी लेकर, जिसकी मांग अभी मार्केट में कहीं ज्यादा देखा जाता है और साथ ही आप काफी कम समय में ही इसे छोटे स्तर से बड़े बिजनेस में बदल सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

आज उन महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं, जो घर बैठे आसानी से काम करके पैसे कमा सकते हैं। महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में जो मुनाफा और कमाई है, किसी और बिजनेस में उन्हें यह मौका नहीं मिल सकता। यदि आप बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। एक महिला के लिए अपना beauty Parlour खोलना एक अच्छा और प्रभावशाली इन्वेस्टमेंट माना जाता है। यदि आपके पास फैशन से संबंधित सारी जानकारी है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस जरूर करें। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है।

महिलाओं को सजना सवरना बेहद पसंद होता है, यह बात तो हम सभी जानते हैं, और आज वर्तमान समय में एक से बढ़कर एक मेकअप और फैशन का दौर हैं, जो महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जाने के लिए काफी आकर्षित करता है। अब ऐसे में यदि कोई ब्यूटी पार्लर खुल जाए तो वह वाकई में काफी तरक्की हो जाएगी। ज्यादातर महिलाओं का सपना होता है कि वे भी अपना एक ब्यूटी पार्लर खोलें। यदि आप भी ब्यूटी पार्लर के बारे में जानती है या उसमें दिलचस्पी रखती है तो आप इस काम को आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर का व्यापार खोलने के लिए निम्नलिखित चीज़ो का होना अनिवार्य है जिसके आधार पर आप एक सफल ब्यूटी पार्लर को लम्बे समय तक टिका सकते हैं। आइये जानते हैं की (Beauty Parlour Ka Business Kaise Kare) ब्यूटी पार्लर कैसे खोला जा सकता है:-

ब्यूटी पार्लर बिजनेस क्या है?

ब्यूटी पार्लर या हम उसे beauty salon भी केह सकते है। ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह या फिर एक ऐसी दुकान होती है जहा इन्सान के त्वचा का इलाज किया जाता है आसान भाषा में कहा जाए तो एक ऐसी जगह जहां haircutting, Makeup, Hairdressing, eyebrows, nailpolish जैसे कई सारी क्रियाएं कई सारे कास्मेटिक कि मदद से कि जाती है।

या फिर हम ये कह सकते है अच्छे दिखने के लिए हम जिस दुकान में जाते है उसे ब्यूटी पार्लर या फिर beauty salon कहा जाता है। ये दुकान लोगो को अच्छा दिखने में मदद करती है।

जो लोग इस प्रकार कि दुकानें मार्केट में खोल रहे है उन्हे हम ये कह सकते है कि वो ब्यूटी पार्लर का व्यापार कर रहे है। यानी कि लोगो को अपनी service बेचकर पैसे कमा रहें है। लोगो को cosmetic treatment देकर बिजनेस करने को ही ब्यूटी पार्लर बिजनेस कहते है। अब हम आपको ये बताएंगे ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको कितने पैसों कि जरूरत लगेगी और आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना है।

यह भी पढ़े : एक फैशन बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Beauty Parlour Business in Hindi 

How to Start Beauty Parlour Business in Hindi 

1. Proper planning करें

सबसे पहले आपको planning के ऊपर ध्यान देना होगा जैसे आप जानते है कि planning के बिना कोई भी बिज़नेस sucessful नहीं हो सकता है। आपको अपने बिज़नेस के लिए fullproof planning करनी होगी जिसमें आपको अपने profits और loss का ध्यान रखना है साथ ही आपको अपनी strategy set करनी है। आपको अपनी location से लेकर अपने budget तक सभी चीजों का ध्यान रखना है। और साथ ही आ marketing कहा और कैसे करने वाले है इसका भी ध्यान रखिए।

2. स्थान का चयन करें

जब आप अपने बिज़नेस कि planning कर लेंगे फिर आपको location पर ध्यान रखना है। किसी भी व्यापार के लिए स्थान सबसे मुख्य चरण होता है अगर यह कहा जाये कि एक व्यापार का आधार ही उचित स्थान का चुनाव है तो यह कथन गलत नहीं होगा| ब्यूटी पार्लर एक ऐसा व्यापार है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा छोटे बड़े सभी शहरों में ज्यादा महत्त्व दिया जाता है| इसी कारण एक ब्यूटी पार्लर के लिए शहरों का स्थान सफल रहता है।

शहरों में अनेक ऐसी मार्किट होती है जहां लोगों का अक्सर आना जाना लगा रहता है आप भी किसी मार्किट के भीतर एक दूकान को ब्यूटी पार्लर के रूप में खोल सकते हैं साथ ही अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप शुरुआत में यह व्यापार अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं| ध्यान देने योग्य बात यह है की जिस भी स्थान पर आपने ब्यूटी पार्लर खोलने का विचार किया है।

उसके आस पास पहले से कोई पार्लर ना हो ऐसा होने से स्थानीय लोग आपके पार्लर पर ही आना पसंद करेंगे व इससे आपको ही अधिक फायदा होगा साथ ही आप प्रतिस्पर्धा से भी बचे रहेंगे| आज महिलाओं के साथ ही पुरुष भी पार्लरों का रुख करते हैं जिस के लिए आप अपना पार्लर किसी सोसाइटी या कॉलोनी के भीतर उपलब्ध दुकानों में भी खोल सकते हैं।

3. ब्यूटी पार्लर के लिए उपयोगी मशीने और उपयुक्त सामान

आज एक ब्यूटी पार्लर में अधिकतम काम मशीनों की सहायता से किया जाता है जिस के लिए आपको अपने निवेश का कुछ हिस्सा मशीनों को खरीदने के लिए रखना पड़ेगा| ब्यूटी पार्लर में अधिक ऐसी मशीने होती है जो पुरुषों के लिए अलग होती है व महिलाओं के लिए अलग| इसलिए आपको जरूरत की वह सब मशीनों को खरीदना होगा।

  • Facial chair
  • Hair cutting machine
  • Hair dryer
  • Body massager
  • Head steamer
  • Shampoo wash unit
  • Foot spa
  • Hair straightening machine
  • Rotating chair
  • Mirror
  • Dressing table
  • Skin analyzer

ब्यूटी पार्लर में वह सभी सामानों की जरूरत होती है जिसकी मदद से आप ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं| यह सामान हर समय आपके पार्लर में मौजूद रहना चाहिए इस ही के साथ आपको कई सारी materials कि जरूरत पड़ेगी जो हमने नीचे दिए है

Materials

  • Hair shampoo
  • Hair dye
  • Face cream, lotion
  • Acetone
  • Hair Removing wax
  • Hair spray
  • hair gel
  • perming lotion
  • sponge cotton
  • Towels
  • Surgical Gloves

पर सामान लेते वक्त इस बात का भी विशेष ध्यान देना चाहिए कि जो भी उत्पाद आप ग्राहकों के ऊपर इस्तेमाल करने वाले हैं वह सभी उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए जिस से आप के ग्राहक की संतुष्टि हो सके व वह बार बार पार्लर से संबंधित किसी भी काम के लिए आपके ही पार्लर का रुख करे और साथ ही दूसरों को भी आपके पार्लर पर ही जाने की सलाह दे| पार्लर के लिए सामान लेते वक्त किसी भी प्रकार की कंजूसी नहीं करनी चाहिए बेहतरीन कंपनियों के प्रोडक्ट काम में लाना ही आपके पार्लर की छवि का निर्माण करते है।

4. अच्छी Facilities और decoration करें

अब जैसे ही आप अपने ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी सैलून के लिए equipments और material खरीद लेंगे आपको इस बाद का निरीक्षण कर लेना है कि आप सारी facilities अपने customers को provide करे क्योंकि बिजनेस का पहले rule यही है कि अपने ग्राहक को संतुष्ट करे क्योंकि ग्राहक भगवान होता है। और फिर आपको अपने ब्यूटी पार्लर कि अच्छी तरह से decoration कर लेनी है आप इस बात को हमेशा ध्यान रखिए कि लोगो को साफ सूत्री जगहों पर जाना बहुत पसंद है तो आपको स्वच्छता पर हमेशा ध्यान देना है।

5. लोगो को hire करें

अब आपने अपने ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए आधे से ज्यादा काम कर लिए है अब आपको कई लोगो कि जरूरत होगी जिसके चलते आप अच्छी और ज्यादा लोगो को sevice दे पाए क्योंकि अगर आपको अपने बिजनेस को starting मैं ही अच्छी growth देनी है तो आपको कई लोगो कि जरूरत पड़ेगी।

ग्राहक को इंतजार करना बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए आप अपने budget को ध्यान में रखते हुए लोगो को hire करे। साथ ही आपको इस बात पर गौर करना है कि जो भी लोग आप hire करेंगे वो अनुभवी हो क्योंकि वहीं लोग आपके customers को अच्छी service दे पाएंगे।

6. अपने बिजनेस का विज्ञापन करें

पार्लर के खुलने के उपरान्त ग्राहकों को अपने पार्लर की ओर ध्यान केंद्रित करने का काम विज्ञापनों की मदद से किया जाता है| विज्ञापन करने के लिए आप विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे गली मोहल्ले पर पोस्टर आदि लगवा कर, इन पोस्टरों को उन स्थानों पर लगवाना उचित रहता है जहां लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है जैसे हस्पताल, बस अड्डे आदि| दुसरा आप स्थानीय अखबार में भी अपने पार्लर से संबंधित इश्तेहार छपवा सकते हैं।

आप जिस भी माध्यम का सहारा ले रहे हैं उस में अपने पार्लर से जुड़ी सभी जानकारियों को अंकित करें जैसे पार्लर में दी जाने वाली सुविधायें व उनका मूल्य, समय सारणी व पार्लर में मौजूद फ़ोन नंबर तथा सही पता भी जरूरी है| विज्ञापन के लिए आप अपने पार्लर के बाहर बॉर्ड भी जरूर लगवायें| जिस से लोग पार्लर प्रति जागरूक हो सके।

प्रारंभ में आप विज्ञापनों में ऑफर्स का भी उल्लेख कर सकते हैं जिस से स्थानीय लोगों के साथ साथ थोड़ी दूरी पर रह रहे लोग भी आप के पार्लर तक पहुंच सकें।

7. प्रतिद्वंदी (Competitor)

अब आपका इस बिजनेस में अगला कदम होना चाहिए कि आप जिस क्षेत्र में अपना पार्लर शाॅप चालू करने जा रही हैं वहां और कितने ब्यूटी पार्लर खुल चुके हैं और वहां के कस्टमर कैसे हैं। अगर वहां आसपास कोई पार्लर शाॅप ना हो तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर है। आप वहां पर अपने ग्राहकों के साथ एक अच्छी पकड़ बना सकते हैं।

यह भी पढ़े : महिलाएं घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें?

शैक्षिक योग्यता:

प्राचीन काल में लोग चंदन, दूध, मुल्तानी मिट्टी का सहारा लेकर अपनी सुंदरता को निखारते थे परन्तु आधुनिकता के चलते आज अधिकतर लोग पढ़े लिखे हैं साथ ही अपने शरीर के प्रति काफी सहेज भी हैं जिस के लिए वह ऐसे ब्यूटी पार्लर पर जाना उचित समझते हैं जिनके पास अनुभव के साथ साथ ब्यूटी पार्लर में कोई शिक्षा भी प्राप्त हो।

इसके लिए भारत में अनेक ऐसे संस्थान है जो ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स इत्यादि करवाते हैं| जिस के अंतर्गत वे विद्यार्थियों को वह सब तथ्यों से अवगत करवाते हैं जो भविष्य में ब्यूटी पार्लर के व्यापार में जरूरी होते हैं | यह एक ऐसा काम है जिसे काफी बारीकी के साथ किया जाता है| जिस के लिए संस्थान में किताबी शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक रूप से भी ज्ञान प्रदान किया जाता है व एक अच्छे गुणवत्ता वाले संस्थान अपने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी देते हैं जो उनके लिए भविष्य में खुद के व्यापार करने में लाभदायक होता है।

ब्यूटी पार्लर में दी जाने वाली सेवायें है खास

एक पार्लर में वह सभी सेवायें दी जानी चाहिए जिस से ग्राहक एक ही स्थान पर सभी सेवाओं का लाभ उठा सके व उसे पार्लर से जुड़े अन्य काम के लिए किसी दूसरे पार्लर पर ना जाना पड़े| पार्लर में दी जाने वाली सेवायें निम्नलिखित हैं:-

आई ब्रो, शरीर के जरूरी हिस्सों में ब्लीचिंग, फेशियल, बालों की कटिंग, वैक्सिंग, बालों को रंगना व स्ट्रैट करना, हाथ एवं पैरों का रख रखाव, मसाज, बालों की पुफ्फिंग, मेकअप व जो सबसे जरूरी है वह एक दुल्हन का मेकअप उसको सिर के बालों से लेकर के पैर के नाख़ून तक तैयार करना आदि सेवायें एक बेहतरीन पार्लर की पहचान होती है।

ब्यूटी पार्लर की फ्रेंचाइजी

बहुत से बड़े पार्लर फ्रेंचाइजी देते हैं जिसमे वो आपको, अपने पार्लर का ब्रांडो तो देगा ही साथ साथ आपके पार्लर का सेटअप, पार्लर में दी जाने वाली सर्विसेज, विज्ञापन, स्टाफ ट्रेनिंग उपलब्ध कराने में मदद करते हैं।अगर आप कोई ऐसा पार्लर खोलना चाहते हैं जो कि एक ब्रांडिंग हो तो आपको चाहिए के किसी प्रेसिद्ध पार्लर की फ्रीचाइजी ले सकते हैं। इसके लिए कुछ पार्लर सेटअप शुरू करने से पहले ही अपनी फीस ले लिया करते हैं और कुछ आपके पार्लर में पार्टनरशिप या रॉयल्टी कर लेते हैं जो कि निम्न प्रकार से है

  • 1. एग्रीमेंट के हिसाब से पहले 2 से 3 महीने जीरो पर्सेंट होती है ।
  • 2. फिर उसके 4 से 6 माह तक 10 से 15 पर्सेंट तक रॉयल्टी देना होती है।
  • 3. और जब एक बार पार्लर में मुनाफा होने लगता है तो एग्रीमेंट के अनुसार 15 पर्सेंट देना होती हैं।

और जब आप अपने पार्लर को ब्रांड बनाने में कामयाब हो जायेगें तो आप भी अपने पार्लर की भी फ्रैंचाइजी किसी पार्लर को शुरू करने में दे सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग

आप अपने ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग भी दे सकते हैं जिसकी आपको एक फीस निर्धारित करनी होगी और समय समय पर स्किल इंडिया के तहत आप सरकार की स्किल योजनाएं का भी लाभ ले सकते हैं जिसके लिए सरकार को ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत होती है तो आप अपना पार्लर में ट्रेनिंग देकर उसकी फीस प्रत्येक ट्रेनी के हिसाब से सरकार से ले सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर खोलने में कितना खर्चा आता है?

एक बेहतरीन गुणवत्ता वाले पार्लर के लिए 3 लाख से 4 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है। जिस के लिए आप अपनी जमा पूंजी को प्रयोग में ना लाकर बैंक द्वारा दी गई लोन आदि की सहायता से शुरु कर सकते है। साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई गयी स्कीमों के अंतर्गत व्यापार खोलने से संबंधित आर्थिक सुविधाओं की भी मदद ली जा सकती है। इन स्कीमों में ब्याज दर काफी कम होता है व बहुत ही कम किश्तों पर आप अपना लोन आसानी से समय रहते उतार भी सकते हैं

ब्यूटी पार्लर से होने वाली कमाई?

अपनी सुंदरता को चार चाँद लगवाने के लिए लोग आज ब्यूटी पार्लर पर जाना ही उचित समझते हैं| लोग अपने शरीर की सुंदरता को लेकर काफी संवेदशील होते हैं जिसके लिए वह अच्छी सुविधा और संतुष्टि के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते और वह अच्छे दाम भी देने के लिए आसानी से तैयार हो जाते हैं| यही कारण है कि ब्यूटी पार्लर के व्यापार में काफी मुनाफा है 3 से 4 लाख की लागत के बाद व्यक्ति इससे हर महीने 40 से 50 हजार तक की कमाई कर सकता है पर यह कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे स्थान, ग्राहकों की संख्या व शादियों का सीज़न आदि।

यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?

ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में ग्राहक कैसे बनाएं?

ब्यूटी पार्लर के लिए ग्राहक बनाने का सबसे खास तरीका यही है कि आपका काम अच्छा हो। क्योंकि जब आपका काम अच्छा होगा तभी इस बिजनेस में आपके ग्राहक बनेंगे। इसके साथ ही आप शादी दुल्हन को तैयार करने का ओर्डर ले सकती हैं। जिससे आपके ग्राहक बढ़ते जाएंगे। इतना ही नहीं आप अपने ब्यूटी पार्लर का प्रचार करने के लिए अपनी सहेलियों से बात करें उन्हें अपने ब्यूटी पार्लर के बारे में बताएं। आप टेम्पलेट छपवाकर भी अपने ब्यूटी पार्लर का प्रचार कर सकती हैं।

अगर आपकी कोई मित्र मेहंदी सीखाने आदि का काम करती है तो आप उन्हें बताएं वो आपके पास कई ग्राहक भेज देगी। इतना ही नहीं आप ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के साथ ब्यूटी पार्लर का काम सीखाने का का कार्य भी कर सकती हैं। जैसे आप किसी लड़की को ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीखाएगी तो उससे उसका सीखना भी हो जाएगा और आपके सहायता भी हो जाएगी।

ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए कुछ जरूरी टिप्स:

1. डिजाइनिंग :- आपको अपने ब्यूटी पार्लर को काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन करना चाहिए, जैसे आरामदायक कुर्सियां, दीवारों पर सुंदर सुंदर पोस्टर और शीशे लगाकर, ग्राहकों के बैठने के लिए स्थान और मनोरंजन के लिए सॉफ्ट म्यूजिक का भी सहारा लिया सकता है साथ ही रंग बिरंगी रौशनी भी ब्यूटी पार्लर की ब्यूटी बनाने में सहायक होती हैं।

2. हेल्पर :- ब्यूटी पार्लर का काम वैसे तो एक व्यक्ति द्वारा भी किया जा सकता है पर जरूरत पड़ने पर दूसरे व्यक्ति की भी मदद ली जा सकती है| पार्लर के शुरुआत में आप हेल्पर डेली बेस पर हायर भी कर सकते हैं परन्तु बाद में काम बढ़ने के साथ साथ पक्के तौर पर एक हेल्पर अपने पार्लर में जरूर रखे पर ध्यान रहे जिस भी हेल्पर को आप ने अपने साथ रखा है वह पार्लर के कामों में कुशल हो अन्यथा इसका नुक्सान आपको झेलना पड़ सकता है।

3. शुरूआती दाम रखे कम :- काम के शुरुआत में आपको ग्राहकों को अपने पार्लर की ओर आकर्षित करना है जिसके लिए आप कम दामों के साथ लोगों को सुविधा दे सकते है।

4. मेन्यू कार्ड :- जब एक बार यह तय हो जाए कि आपके ब्यूटी पार्लर में क्या क्या सर्विसेज देना है तो आप एक मेन्यू कार्ड तैयार करवाए जिसमे आप अपनी सर्विसेज चार्जेस बता सकें हैं।  इससे लोगों को बार बार पूछने की हिचकिचाहट से बचेंगे और ये आपके पार्लर को स्टैंडर्ड देगा। और साथ ही दूसरे पार्लर की भीड़ से अलग पहचान देगा।

5. घरेलू सेवा :- इस व्यापार को एक उच्च स्तर तक ले जाने के लिए आप लोगों को उनके घर जाकर भी सेवा प्रदान कर सकते हैं| इससे आपकी अच्छी छवि का निर्माण होगा साथ ही अन्य लोग भी आपके पार्लर के बारे में जानेंगे।

6. नए फैशन की जानकारी :- आज के समय में व्यक्ति को उसके बालों के स्टाइल से परखा जाता है जिस के लिए आपको समाज में चल रहे नए नए हेयर स्टाइल की जानकारी होनी चाहिए जिसे आप अपने ग्राहकों पर इस्तेमाल कर के उन्हें संतुष्ट कर सके।

7. बेबी सिटिंग :- बहुत बार ऐसा होता है की जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं उनकी वजह से वो पार्लर जाने में परेशानी महसूस करती हैं ऐसे में अगर बच्चो के खेलने, रोकने, विजिटिंग रूम की व्यवस्था हो तो ज्यादा महिलाएं आना पसंद करेंगी।

FAQ – Beauty Parlour Business Plan in Hindi (2023)

Q1. ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

Ans. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Proper planning करें, इसके बाद सही स्थान का चयन करना होगा, पार्लर में इस्‍तेमाल होने वाली मशीनेंं और उपयुक्त सामान खरीदना होगा, अच्छी Facilities और decoration करें, कुछ हेल्‍पर को hire करें, अपने बिजनेस की मार्केटिंग करें

Q2. ब्यूटी पार्लर का कोर्स कितने महीने का होता है?

Ans. अगर हम ब्यूटी पार्लर का कोर्स की बात करें तो ब्यूटी पार्लर का डिप्लोमा 6 महीने से लेकर 1 साल तक का होता जिसमे विद्यार्थियों को वह सब तथ्यों से अवगत करवाते हैं जो भविष्य में ब्यूटी पार्लर के व्यापार में जरूरी होते हैं

Q3. ब्यूटी पार्लर में कौन कौन सा सामान लगता है?

Ans. ब्यूटी पार्लर सामान लिस्ट – फेसियल चेयर, वॉल मिरर, हेयर कटिंग मशीन, शैम्पू वाश यूनिट, हेयर स्ट्रेटनर, Body massager, Foot स्पा, Dressing टेबल आदि

Q4. ब्यूटी पार्लर का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?

Ans. ब्यूटी पार्लर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नगर निगम से व्यापार लाइसेंस लेना होगा

Q5. पार्लर कोर्स में सबसे पहले क्या सिखाया जाता है?

Ans. पार्लर कोर्स में सबसे पहले skin की anatomy, physiology, आइब्रो बनाना, मेडिकेयर पेडिकेयर जैसे आवश्यक और छोटे-छोटे कामों को सिखाया जाता है

Q6. ब्यूटी पार्लर खोलने में कितना पैसा लगता है?

Ans. एक अच्छा और बड़ा ब्यूटी पार्लर खोलने में आपकी लागत कम से कम 2 से 3 लाख तक लग सकती है ब्यूटी पार्लर में ज्यादा तर काम मशीनों की सहायता से किया जाता है जिस के लिए आपको अपने निवेश का कुछ हिस्सा मशीनों को खरीदने के लिए रखना पड़ेगा

Conclusion:-

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Beauty Parlour shop kaise khole, Best Ideas For Beauty Parlour Business in Hindi से संबंधित जानकारी दी है तथा आपको यह बताया है कि किस तरह हम एक नए ब्यूटी पार्लर की शुरुआत कर सकते हैं। एक ब्यूटी पार्लर को शुरू करने के लिए किन-किन आवश्यक बातों को ध्यान में रखना है, इन सभी बातों पर आज हमने चर्चा की है।

यदि आपको आज का यह बिजनेस आइडियाज पसंद आया हो तो आप जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट किजिए। तथा इससे संबंधित यदि कोई जानकारी आपके पास उपलब्ध हो तो उसे भी हम तक पहुंचाना ना भूले। यदि आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को भी कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज की आवश्यकता हो तो इस पोस्ट को जरूर से जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी ऐसे आईडियाज पहुंच सके।

तो दोस्तों! देखा आपने कि किस तरह से आप काफी कम लागत में Beauty Parlour Business शुरू कर सकते हैं। यदि आप इस पर ही फोकस करके अपने काम को आगे बढ़ाते चले जाते हैं तो काफी कम समय में ही आप इस बिजनेस के जरिए लाखों की कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्त के साथ भी पार्टनरशिप करके इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आई, तो हमें कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूलें और साथ ही आगे आपको कैसे बिजनेस आइडियाज चाहिए, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको लगता है कि आपके दोस्तों या रिश्तेदारों को ऐसे बिजनेस आइडियाज की जरूरत है, तो उन्हें भी यह जानकारी जरूर दे।

अन्य पढ़े :

7 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *