फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिजनेस कैसे शुरू करें | Xerox and Lamination Business in Hindi
आज हम बात करने वाले है एक ऐसे महत्वपूर्ण बिजनेस के बारे में जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती ही है जो है फोटोकॉपी और लेमिनेशन का बिजनेस । किसी भी प्रकार का कार्य हो फिर चाहे वो सरकारी हो या फिर गैर सरकारी ,डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी या लेमिनेशन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है । दस्तावेजों की कॉपी कही पर जमा करनी हो तो उसके लिए फोटोकॉपी करवाने की जरूरत पड़ती है या फिर भविष्य के लिए किसी दस्तावेज को सुरक्षित रखना हो तो लेमिनेशन करवाने की जरूरत पड़ती ही है इसलिए इसे काफी फायदे का बिजनेस माना भी जाता है तो चलिये फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
Photocopy and lamination किसे कहते है
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है फोटोकॉपी का मतलब ही होता है किसी भी कागज की कॉपी निकालना जिसे साधारणतया लोग ज़ेरॉक्स के नाम से भी जानते है और उसी प्रकार लेमिनेशन का मतलब होता है किसी भी कागज या फिर आपके जरूरी दस्तावेज पर प्लास्टिक की पतली परत चढ़ाना । आमतौर पर लोग अपने आधार कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट और एडमिट कार्ड जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए इन पर लेमिनेशन करवाते है ताकि पानी से ये डॉक्युमेंट्स खराब न हो और न ही फटे ।
दुकान खोलने के लिए आवश्यक उपकरण
कंप्यूटर या लैपटॉप ,फोटोकॉपी मशीन, लेमिनेशन मशीन ज़ेरॉक्स करने लिए आपको ज़ेरॉक्स मशीन में लगने वाले हर साइज के जैसे ए फोर साइज आदि के पेपर खरीदने होंगे। इसके अलावा लेमिनेशन के लिए लेमिनेशन कवर का पैकेट, कैंची, स्टेप्लर आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी। याद रहे लेमिनेशन कवर भी अलग-अलग क्वालिटी का आता है तो उसे ध्यान में रखकर ही खरीदें।
फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस
इस बिजनेस की खास बात यह है कि फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा लाइसेंस लेने की जरूरत नही पड़ती है। आप ट्रेड लाइसेंस और जी एस टी नंबर के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलने के लिए जरूरी इन्वेस्टमेंट
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर और लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। इसके बाद दूसरी अहम चीज कुछ उपकरण है जिसकी जरूरत आपको फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान शुरू करने के लिए पड़ती है और वो है एक अच्छी कंपनी की फोटोकॉपी मशीन और लेमिनेशन मशीन । इन मशीनों को खरीदने में आपको 20 से 25 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
इसके अलावा आपको दुकान के लिए जगह खरीदनी होंगी या फिर भाड़े में लेना होगा। साथ ही साथ आपको फर्नीचर और फिक्सचर पर भी खर्च करना पड़ेगा। साथ ही साथ आपको फोटोकॉपी निकालने के लिए A4 साइज के पेपर भी लेने होंगे। इसके अलावा लेमिनेशन से जुड़ी कुछ अन्य चीजें भी लेनी होगी। अगर अनुमानन कहा जाय तो एक फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान शुरू के लिए आपको 50 से 60 हजार तक खर्च करने पड़ सकते है।
फोटोकाॅपी और लेमिनेशन बिजनेस कहां खोलना सही है
फोटोकाॅपी और लेमिनेशन का बिजनेस खोलने से पहले आपको ये निर्णय लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप उसे किस स्थान पर खोलेंगे। अगर आपने स्थान के चयन में गलती कर दी तो हो सकता है आपका बिजनेस चलने से पहले ही बंद हो जाए।
इसकी दुकान आप ऐसी जगह शुरू करें जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग फोटोकॉपी और लेमिनेशन करवाने आया करते है जैसे स्कूल- कॉलेज, कोर्ट के बाहर, हॉस्पिटल के आस पास , किसी सरकारी दफ्तर के पास या फिर आप अपनी दुकान किसी प्राइवेट ऑफिस सेक्टर के पास भी खोल सकते है। इन सभी जगहों पर अधिकतर लोगों को डॉक्यूमेंट या जरूरी कागजों की फोटोकॉपी करवाने की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा कई लोग जरूरी कागजों को लेमिनेट करवाने के लिए भी आपकी दुकान पर आएंगे। अतः ये सारी जगहें आपके दुकान के लिए बिल्कुल सही रहेगी
फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिजनेस से मुनाफा कितना होता है
मुनाफे की बात करें तो एक फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलकर आप अत्यधिक मुनाफा कमा सकते है। सबसे पहली बात तो यह है कि ये हमारी जरूरत का हिस्सा है। कई तरह के कामों में लोगों को इसकी जरूरत पड़ती ही है। आपने कोर्ट या सरकारी दफ्तरों के बाहर फोटोकॉपी और लेमिनेशन करवाने वाले लोगों की लंबी लाइनें भी देखी ही होंगी तो ज़रा सोचिए कि ऐसी ही एक दुकान आप भी खोल कर कितना मुनाफा कमा सकते है। आमतौर पर फोटोकॉपी करने के 5 रुपये लिये जाते है ।
अतः आप एक दिन में अगर ऐसे 100 फोटोकॉपी भी करते है तो एक दिन में 500 रुपये तक कमा लेंगे ठीक उसी प्रकार जितना ज्यादा आप लेमिनेशन करेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा। एक फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलकर आप महीने का 10 से 15 हजार आराम से कमा सकते है।
फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलने के लिए ध्यान देने योग्य बातें
- सबसे पहले आपको दुकान के लिए जगह का चुनाव सही से करना होगा ।
- फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान खोलने से पहले मार्केट का सर्वे भी कर लें कि इसके लिए लोकल एरिया में कितना प्राइस लिया जाता है ताकि आप शुरुआत में उससे थोड़ा कम ही प्राइस रखें और इस बिजनेस में अपने पैर जमा सके।
- फोटोकॉपी और लेमिनेशन के अलावा आपको ग्राहकों को दूसरी सर्विस भी देनी चाहिए जैसे आप अपनी दुकान में 2 या 4 कंप्यूटर रखकर इसका इस्तेमाल साइबर कैफे के रूप में भी कर सकते है । कई बार कोर्ट या स्कूल कॉलेजों के पास लोगों को साइबर कैफे की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर सारी सुविधाएं ग्राहकों को आपके ही दुकान पर मिल जाएंगी तो वे आपके नियमित ग्राहक बन जाएंगे।
- फोटोकॉपी करने के लिए अच्छे क्वालिटी के पेपर ही रखें ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई शिकायत न हो।
- अगर कोई कस्टमर आपसे ढेर सारी फोटोकॉपी करवाता है तो सारे पेपर्स को एक साथ स्टेपल करके दें। हालांकि यह सारी बातें सुनने में शायद छोटी लगे परंतु इन्हीं बातों का आपके बिजनेस पर काफी असर पड़ता है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात की फोटोकॉपी और लेमिनेशन की मशीनें अच्छी कंपनी की ही लें । यह एक तरह से वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है । फोटोकॉपी और लेमिनेशन एक ऐसी चीज है जिसमें कॉपी किये गये डाक्यूमेंट्स साफ साफ आने चाहिए । जहां इन सब बातों का ध्यान न रखा जाय वहाँ ग्राहक आना पसंद ही नही करते है।
- अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए आप एक कलर प्रिंटर रख कर बैनर प्रिंटिंग का काम भी कर सकते है। जैसे , शादी कार्ड प्रिंटिंग, पोस्टर प्रिंटिंग, प्रचार के लिए प्रिंटिंग या फिर आजकल लोग टी शार्ट प्रिंटिंग भी करवाते है तो इस तरह से आप एक्स्ट्रा काम करके भी अपने ग्राहकों की संख्या और मुनाफा दोनों को बढ़ा सकते है।
- इसके अलावा आजकल बहुत सारे लोग सरकारी हो या प्राइवेट जॉब , ऑनलाइन फॉर्म भरने का भी काम करवाते है। अतः अगर आप भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फॉर्म आदि भरकर देने की सुविधा प्रदान करें तो आपका बिजनेस मल्टी शॉप बन जायेगा और इससे आपके दुकान में आने वाले ग्राहकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।
अन्य पढ़े :
घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
Mobile Accessories Business कैसे शुरू करें
पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
Nice information share so thanks for details