मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें Mobile Phone Repairing Business Plan in Hindi
मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस को कैसे शुरू किया जाए – वैसे तो इस चकाचौंध भरी दुनिया में कोई भी व्यक्ति फ्री नहीं है कोई नौकरी करता है तो किसी का व्यापार चल रहा है पर जब यदि आपको उस व्यापार में सफलता न मिले तो कैसा महसूस होगा आप खूब मेहनत कर रहे हैं अपने मोबाइल फोन रिपेयर बिजनेस मे पर सफलता प्राप्त नहीं हो रही या फिर आप नया मोबाइल बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे है
पर सोच नहीं पा रहे है की इसे कहाँ से शुरू किया जाए और कैसे शुरू किया जाए , तो जनाब रुकिए आपकी तलाशा यहाँ आकर ख़त्म होती है आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह आप अपने इस व्यापार को एक नयी उड़ान दे सकते हैं और इसके अलावा आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है तो चलिए फिर पढ़ते हैं इस लेख को जिसमे आपको मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी
1. उचित जगह का चुनाव:-
यदि आप अपने इस बिजनेस को एक अलग ऊचाईयों तक ले जाना चाहते हो तो मुख्यतः इसे स्टार्ट करने से पहले उचित जगह का चुनाव करें. आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति अपने पास मोबाइल रखता है और वह घर से निकलने से पहले किसी दुकान या सर्विस प्रोवाइडर की पूर्ण जानकारी गूगल मैप पर सर्च करता है
इसलिए अपने इस व्यापार को एक निश्चित और अत्यंत भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्टार्ट करें जहाँ तक की आम ग्राहक की पहुँच आसानी से हो सके इसके अतिरिक्त यदि आप उसी के साथ होम डिलेवरी की सुबिधा भी दे सकने में सक्षम हो तो इसे भी अपने बिजनेस में आजमाना न भूलें यदि आप इसे अपने व्यापार में जोड़ते हैं तो आपके ग्राहकों की रीच आसानी से आप तक बढ़ेगी और व्यापार आसानी से ऊचाइंयों तक पहुंचेगा
2. रखें कुशल तकनीशियन (Technician)
मात्र जगह के उचित चुनाव से ही आपका बिजनेस नहीं चलेगा उसे चलाने के लिए चाहिए आपको कुशल तकनीशियन, जो आपके कस्टमर्स के मोबाइल फोन रिपेयर कर सके मोबाइल फोन रिपेयर के बिजनेस मे एक कुशल तकनीशियन का मिलना सबसे कठिन काम है इस व्यापार मे अक्सर तकनीशियन अधिक वेतन के लिये एक जगह से दूसरी जगह जॉब बदलते रहते है
इसलिए ये आवश्यक है की आपके पास बैकअप मे तकनीशियन उपलब्ध हो ताकि आपका बिजनेस बीच मे ना रुके यदि आप अच्छे तकनीशियन को नहीं रखते हैं तो आपके पास एक बार तो ग्राहक तो आएगा पर वह ग्राहक दोबारा नहीं आएगा इसलिए कुशल तकनीशियनों का होना अत्यंत आवश्यक है
3.रखे सभी स्पेयर पार्ट्स
अब जगह के चुनाव और तकनीशियन की खोज के बाद बात आती है स्पेयर पार्ट्स की. जगह भी है तकनीशियन भी है पर अगर स्पेयर पार्ट्स नहीं है तो भी किसी का मोबाइल रिपेयर नहीं किया जा सकेगा स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई तय करेगी आपका प्रॉफिट मार्जिन इसलिए ये आवश्यक है की आप एक होलसेल स्पेयर पार्ट्स के डीलर को ढूंढे जो आपको सस्ते रेट पर स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध करा सके आपके बिजनेस के हिसाब से आपके पास उचित मात्रा में हमेशा स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध रखना अत्यंत आवश्यक है इससे आप कस्टमर का फोन जल्द से जल्द ठीक कर पाएंगे और वो आपके कार्य की प्रशंसा अपने मित्रो मे भी करेगा जिससे की आपके बिजनेस की प्रमोशन भी होगी और इस तरह आप और अधिक ग्राहकों को अपने और आकर्षित करने में कामयाब हो सकेंगे
4 शीघ्र/ क्विक सर्विस (Quick Service)
आज की इस आधुनिक और तेज दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकता जितनी जल्दी आप कस्टमर का फोन रिपेयर करके उसे वापिस देंगे वो उतना ही प्रसन्न होगा और हमेशा आप ही के पास आएगा अपने और अपने घर मे किसी की भी मोबाइल समस्या को लेकर इससे आपका कस्टमर बेस बढ़ेगा और आपका बिजनेस भी बढ़ेगा इसलिए अपने बिजनेस में इस बात का जरूर से ख्याल रखें की आप की सर्विस कैसी है और ग्राहक आपके काम से संतुष्ट भी है या नहीं
5. ऑटोमेशन
बिजली के बिल से लेकर खाने की डिलीवरी तक सब कुछ ऑटोमेटेड हो गया है आप अपने फोन मे हर समय देख सकते है की आपका खाना कहाँ तक पहुंचा, कितनी देर मे आएगा ये ही सुविधा यदि आप अपने कस्टमर को मोबाइल रिपेयर मे ऑनलाइन बता पाए तो आपका बिजनेस रातो रात चमकेगा यदि आप इस तरह की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं तो ग्राहक किसी अन्य दुकानों पर आने की वजाय आपके और ज्यादा आकर्षित होंगे
7. मार्केटिंग करें (Marketing)
इस डिजिटल युग मे यह अत्यंत ज़रूरी है की आप अपने बिजनेस का प्रमोशन करे इसे आप किसी भी सोशल मीडिया से भी कर सकते हैं आप ऑनलइन फेसबुक पेज बना के भी कर सकते है इसमें आपकी जेब से कोई राशि खर्च नहीं होगी सबसे अच्छा मार्केटिंग का तरीका यह है की आप एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति की है
जब आप अपना व्यापार आरम्भ करें उस समय मे आप अपने मित्रो का फोन सस्ते मे रिपेयर कर सकते है ताकि वो खुश होकर आपके बिजनेस की प्रमोशन बाकी लोगो से करेंगे आप किसी भी त्यौहार पर कोई डिस्काउंट स्कीम भी लांच कर सकते है जिससे की कस्टमर आपके बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे और यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा
8. फीडबैक
यह किसी भी व्यापार का अहम हिस्सा होता है आखिर मे कस्टमर से फीडबैक ज़रूर ले अपनी सर्विस का और उसमे जो भी खामिया है उससे सुधारे ताकि आप अपना कस्टमर बेस बड़ा सके याद रखे कस्टमर भगवान है इसलिए फीडबैक के जरिये आप अपने व्यापार में आ रही कमियों और अच्छाइयों की जानकारियां प्राप्त करने में सक्षम हो जाएंगे
लागत होगी इतनी ?
मोबाइल रिपेयरिंग के व्यापार को आरम्भ करने के लिए लागत ज्यादा नहीं होती है यह उस व्यापारी के व्यापार पर निर्भर करती है की वह उसे किस स्तर पर चलना चाहता है यदि वह अकेला रिपेयरिंग का काम चालू करना चाहता है तो उसे इस व्यापार को चालू करने में कुछ ही हजार रुपए की जरुरत पड़ेगी जबकि यदि वह रिपेरिंग के साथ सामने की विक्रय भी करना चाहता है तो उसे इस व्यापार में थोड़ी मोटी रकम लगानी पड़ सकती है
क्या हैं फायदे
यदि किसी व्यापारी द्वारा इस व्यापार को स्टार्ट किया जाता है और यदि वह खुद ही मोबाइल रिपेयरिंग करना जानता है तो समझ लीजिये उसके व्यापार को तेज बढ़ने में ज्यादा समय लगने वाला नहीं है जबकि यदि वह किसी अन्य तकनीशियन को रखता है तो उसे इसमें पहले से थोड़े काम फायदे होने की उम्मीद होती है यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग के साथ ही इसके सामानो को भी बेचने के लिए रखते है तो यह आपको डबल प्रॉफिट देने वाला व्यापार साबित होने वाला है इसलिए इसमें किसी भी तरह की घाटे की कोई संभावना नहीं जबकि फायदे की संभावना 100 प्रतिशत है.
तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के व्यापारिक लेख पढ़ने के लिए आप हमारे पेज को निरंतर पढ़ते रहिये क्योकि हम लाते है. आपके लिए बिजनेस के नए और सबसे साधारण आईडिया
Mujhe mobile repairing ki shop kholi hai aur aur iske liye kya kya jarurat hai aur main gaon mein ise khol sakta hun kya aur aur ismein kharcha kitna aaega iski machine vagaira aur products vagera kahan se milega
mobile repairing ki shop kholne se pahle aapko iski 6 month ki jaruri training leni hogi isme kharch aapko 40 se 50 hazar tak lag sakta hai