नोटबुक कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Notebook Making Business in Hindi

Notebook Manufacturing Business in Hindi – नोटबुक एक ऐसा स्टेशनरी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल आज हर कोई करता है जैसे की स्कूल,कॉलेज,ऑफिस जैसी बहुत सी जगहों पर किया जाता है और Notebook किसी एक तरह की नहीं होती है ये काम के हिसाब से हो सकती है।

दोस्तों नोटबुक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर व्यक्ति के जीवन में उपयोग में आता है। ये स्टूडेंट के यानि बच्चों के सबसे ज्यादा काम आती है। उसके बाद हिसाब किताब करने के लिए और अपने पर्सनल डेटा को नोट करने के आदि के लिए नोट बूक का उपयोग किया जाता है। ये आप के काम पर डिपेंड करता है की आपको किस तरह की नोटबुक चाहिये।

इतनी ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण आज नोटबुक की बहुत ज्यादा डिमांड है और इसकी डिमांड बढती ही जा रही है और आज Notebook का बहुत ही बड़े लेवल पर बिजनेस किया जा रहा है नोटबुक बनाने का बिजनेस एक low investment बिजनेस है जिससे अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं इस पोस्ट में आज हम Notebook Copy Banane Ka Buiness Kaise Shuru Kare इसी पर डिटेल में बात करने वाले हैं।

Table of Contents

नोटबुक बिजनेस का मार्केट स्कोप क्या है

नोटबुक बहुत सी जगह इस्तेमाल की जाती है पर ये बनती कहाँ पर है और कैसे इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और इसका बिजनेस एक अच्छा फ्यूचर बिजनेस हो सकता है, इसका इस्तेमाल लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं इसलिए इसकी डिमांड हमेशा हर जगह रहेगी।

चाहे कोई स्टूडेंट हो, ऑफिस में काम करने वाला या फिर कोई बिजनेस पर्सन हर किसी को नोटबुक की जरूरत होती है और एक बात की इस बिजनेस को शुरू करने में बहुत ही कम पैसे लगते हैं और कम पैसे लगा कर अच्छा खासे पैसे कमाए जा सकते हैं तो जो भी नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता है वो आसानी से शुरू कर सकता है और अच्छे पैसे इससे बना सकता है।

क्या नोटबुक बनाने का बिजनेस चलेगा?

तो आइए देखते हैं, स्तर पर नोटबुक उत्पादों के बाजार को चलाने में महत्वपूर्ण कारण :

1. आज लोग ज्ञान के प्रति आती जागरूक हो चुके हैं।
2. साथ ही आज हर इंसान के लिए शिक्षा के रास्ते खुल चुके हैं।
3. आबादी बढ़ रही है , कहीं ना कहीं यह भी एक कारण है कि यह व्यवसाय बढ़ रहा है ।
4. स्कूलों और कार्यालयों कि भी संख्या बढ़ रही हैं।
5. सरकार, सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर किसी को शिक्षा उपलब्ध करने में लगी हुई है।

उपयुक्त कारणों के कारण आज शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी नोटबुक की मांग बढ़ रही है। सरकार के निरंतर प्रयासों से भी आज स्कूल और कार्यालयों कि संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

कितने प्रकार की पुस्तकें होती हैं?

जहां हमारे देश में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहीं उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पुस्तकों में भी बहुत अंतर है। जितने अधिक बच्चे उतनी ही तरह की मांग। कुछ अधिक मात्रा में लगने वाली पुस्तकें है – नोटबुक, रिकॉर्ड बुक, नोट पैड, एक्सरसाइज बुक, ड्राइंग बुक इत्यादि

इन सब में जिसकी सबसे ज्यादा लागत होती है वह है नोटबुक। क्योंकि यह वह वस्तु है जिसका इस्तेमाल विद्यार्थी पूरा वर्ष करता है। अगर आप अपना व्यवसाय शुरू नोटबुक बनाने में करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने आस पास कि स्टेशनरी की दुकानों पर जाकर पता करना पड़ेगा कि उन्हे साल भर में कितनी नोटबुक कि लागत होती है।

यह जानकारी आपको अपने व्यवसाय की योजना बनाने में मदद करेगा, साथ ही अपने उत्पादन पर ध्यान देने में मदद करेगा। जिससे कि आपको व्यवसाय चलने में दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़े : टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to start Notebook Making business Hindi

How to start Notebook Making business Hindi
Notebook Making Business in Hindi

नोटबुक मेकिंग बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है या आप इसके लिए जगह रेंट में भी ले सकते हैं। आप अपने इस बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। जब मशीनरीज नहीं हुआ करती थी तब नोट बूक हाथों से बनाई जाती थी लेकिन अब इसके लिए मशीनरीज उपलब्ध है आपको ये मशीनरीज खरीदनी पड़ेगी।

इसके बाद आपको नोटबूक बनाने के लिए रो मेटेरियल की जरूरत पड़ती है। जहां तक बिजली कनेक्शन की बात है आप घरों में यूज होने वाले कनेक्शन से भी इन मशीन को ओपरेट कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के अनुसार वर्कर्स को काम पर रख सकते हैं।

नोटबूक पैक करने के लिए कुछ कवर बनवा लें और इसके साथ ही बनी हुई नोट बूक को सुरक्षित रखने के लिए एक गोदाम भी ले लें तो बेहतर होगा। ये व्यवस्थाएं करने के बाद आप एक नोटबूक बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

नोटबुक मेकिंग बिजनेस के लिए कितना इंवेस्टमेंट चाहिए (Notebook Making Business Investment)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यदि आप मशीन खरीदके बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 8 से 10 लाख रुपये तक का इंवेस्टमेंट करना होता है। इसमें आपको मशीनरी से लेकर रो मटेरियल तक सब कुछ मेनेजमेंट करना होता है जिसमें ये मेनेजमेंट आसानी से हो जाता है। आप चाहे तो “प्रधान मंत्री मुद्रा योजना” जो की छोटे business के लिए दी जाती है इसका भी लाभ उठा सकते है।

नोटबुक बनाने के लिए मशीनरी क्या होगी कहां से और कितने में मिलेगी (Notebook Making Machine)

नोटबूक बनाने के लिए मार्केट में कई तरह के ब्रांड की मशीनरीज उपलब्ध है। नोट बूक बनाने के लिए आपको एक स्क्वायर मशीन, कटर मशीन के साथ पिन अप मशीन आदि खरीदनी होती है। कई मशीने अलग-अलग भी आती है तो कई मशीनों में एक दो काम एक ही मशीन में हो जाते हैं। तो बेहतर यही रहेगा आप ऐसी मशीन ही लें जिसमें एक से ज्यादा काम हो जाएं। क्योंकि ऐसी मशीनें सस्ती पड़ती है।

1. पिन अप – पिन अप मशीन की मदद से नोटबुक में पेपर को पिन किया जाता है।

2. स्क्वायर मशीन – इस मशीन की मदद से पेपर्स को एक शेप दिया जाता है।

3. कटर मशीन – कटिंग मशीन से पेपर्स को काटकर इनको सही साइज दिया जाता है।

आप को इन सभी मशीन की जरुरत होगी जिससे आप नोटबुक बनाने से लेकर फुल तैयार करने के लिए करोगे इन सभी मशीनों को चलाने के लिए 4 किलोवाट बिजली की जरुरत पड़ती है इन सभी मशीन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो और ऑफलाइन भी लेकिन इससे पहले आप मार्किट में इन सभी मशीन की कीमत पता कर ले, पर में अपनी रिसर्च से बताऊँ तो सभी मशीन्स की कुल कीमत 5 से 6 लाख रुपये के आस पास होती है।

नोटबुक बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल (Notebook Making Raw Materials)

सबसे पहले आपको अपनी नोटबुक के लिए अच्छा सा कवर पेज तैयार करवाना पड़ेगा कवर पेज के लिए आपको गत्ता की जरुरत पड़ेगी जिसकी कीमत एक रुपया होती है उसके बाद आपको कागज (दस्ता पेपर) की जरुरत पड़ेगी दस्ता पेपर की कीमत 62 रूपये किलो होती है और आप एक किलो दस्ता से 7 नोटबुक आसानी से तैयार कर सकते हो।

और यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको छपाई करने की स्याही, कवर शीट, सिलाई करने के लिए धागा, गम, पिन, सिलाई का तार और कैची की भी आवश्यकता होगी और यदि आप छोटे स्तर का बिजनेस कर रहे है तो आप पहले से ही तैयार पेपर शीट खरीद कर नोटबुक बनाकर बेच सकते है जो कि आप ऑनलाइन किसी स्टोर से खरीद सकते है | ये रो मेटेरियल आपको इंडिमार्ट ओनलाइन मार्केट या नजदीकी मार्केट से आसानी से मिल जाता है।

यह भी पढ़े : पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नोटबुक का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन

नोटबुक बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो सरकार द्वारा आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है और सरकार द्वारा उद्यमियों को सब्सिडी भी उपलब्ध करवाया जाता है। देश में ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके माध्यम से उद्यमी एवं बेरोजगार लोगों की सहायता की जा सके।

इनके अंतर्गत आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं और अन्य सरकारी बैंकों द्वारा भी कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने व्यापार एवं रोजगार की विस्तृत जानकारी दस्तावेज एवं कागज किसी भी सरकारी बैंक में जमा करके 10 लाख तक की राशि लोन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं और इसके माध्यम से नोटबुक बनाने का बिजनेस अच्छे स्तर पर शुरू कर सकते हैं।

नोटबुक बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस

नोटबुक बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले उद्योग ऑफिस में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है, यह रजिस्ट्रेशन करवाना वर्तमान में कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए अनिवार्य है।

इसके अलावा यदि आप नोटबुक प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड के नाम से बेचना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रेडमार्क ब्रांड रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरूरी है। बता दें कि इन दोनों पंजीकरण के अतिरिक्त राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC भी प्राप्त करना जरूरी है। इन लाइसेंस के बाद यह बिजनेस आसानी से चलाया जा सकता है।

नोटबुक बनाने की पूरी प्रक्रिया (Notebook Making Process In Hindi)

अब बात आयेगी नोटबुक बनाने की तो हम सबने नोटबुक का इतेमाल तो किया है लेकिन कभी बनाया है? वैसे तो नोटबुक बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है लेकिन उसके लिए उसकी मशीनरी के बारे में अच्छी जानकारी होना जरुरी है आइये जानते है किस तरह से नोटबुक बनाना शुरू करें।

1. सबसे पहले नोटबुक के कवर को तैयार करे आप नोटबुक का जितना लम्बाई चौड़ाई ले रहे हो उसको उसी शेप में तैयार करले शीट को इतने अच्छे से मोड़े की वो कॉपी के ऊपर कवर की जैसे आकार में आ जाये

2. इसके बाद आपको कागज को तैयार करना होगा आप जितने कागज की नोटबुक बना रहे है उतने कागज निकालकर कवर के साथ रखे और उसके बाद कवर और पेपर की पिन अप मशीन की सहायता से पिनिंग शुरू करे 

3. अब इसके बाद इसे एज स्क्वायर मशीन पर ले जाए और इसकी फिनिशिंग करें ताकि जो पन्ने बहार इधर-उधर हो गए होते हैं वो फिनिशिंग के बाद एक साथ हो जाएँ, मतलब नोटबुक की फिनिशिंग करके उसे स्क्वायर शेप दे फिनिशिंग के बाद नोटबुक पूरी तरह से स्क्वायर में हो जाती है

4. ये सब हो जाने के बाद बारी आती है कटिंग की, कटिंग मशीन से इसकी कटाई कर सकते है अगर कोई कागज ज्यादा निकल रहा है या फिर शेप में नहीं है उसको आप कटिंग मशीन की मदद से ठीक करले पहले बने हुए कॉपी को सामने से काटे और दो भागो में बाट दें पिनिंग किये गए हिस्से के आलावा सामने के तीनो भागो को काटना होता है इस तरह कुछ टाइम के बाद कुछ ही समय में नोटबुक बनके बेचने के लिए तैयार हो जाती है

5. बोनस टिप्स ये है की आप जहाँ नोटबुक बनाई जाती है वहां जा कर ये सिख ले तब आप अच्छे से समझ सकते हो की कैसे ये काम होता है

यह भी पढ़े : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नोटबुक की पैकेजिंग (Notebook Packaging)

नोटबुक बन जाने के बाद उसकी जरूरत के अनुसार नोटबुक को पेक करना पड़ता है, अगर पैकिंग की बात की जाये तो होलसेल या फिर रिटेल के रूप में पैक किया जा सकता है होलसेल के लिए बड़े पैकेट्स और रिटेल के लिए छोटे पैकेट्स चाहिए होंगे लेकिन अगर आप डायरेक्ट रिटेल में बेचना चाहते हैं तो प्रति पैकेट 8 कॉपी का पैक बनाएं और विभिन्न स्टेशनरी, किराना की दुकानों पर पहुंचाएं.

नोटबुक को बाजार में कैसे बेचें?

नोटबुक आजकल हर छोटी से लेके बड़ी स्टेशनरी और किराने की दुकान पर मिलने वाली चीज है | तो सबसे पहले आपको हर छोटी बड़ी स्टेशनरी और किराने की दुकान के साथ संपर्क करना होगा चाहे वो दुकान किसी गाँव में हो या फिर शहर में आपको उन दुकानों तक अपनी नोटबुक को पहुचना होगा उसके लिए आपको दुकानदार को डिस्काउंट का लालच देकर आपकी नोटबुक उसकी दुकान पर बेचने को तैयार करना होगा।

नोटबुक को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए आप कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स में जाके विधार्थियो को डिस्काउंट देके अपनी नोटबुक बेच सकते है उसके लिए आप अलग अलग तरह के मार्केटिंग प्लान बना सकते है जैसे कि एक के साथ एक फ्री या फिर दो की कीमत पचास रुपया और एक की कीमत तीस रुपया तो इस तरह से आप ऑफर तैयार करके भी अच्छी संख्या में अपनी नोटबुक बेच सकते है।

नोटबुक बनाने के बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते है

नोटबुक बनाने में आपको एक नोटबुक पर 12 रुपये तक लागत लगानी पड़ती है। यही 12 रुपये की लागत वाली नोटबुक मार्केट में 14 से 15 रुपये की होलसेल रेट में बिकती है। यानि आप एक दर्जन पर 25 से 30 रुपये के बीच मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं। आप जितनी बड़ी संख्या में अपनी नोट बूक सेल करेंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा मिल सकता है।

यदि आप अपनी नोटबुक को ओनलाइन मार्केट के माध्यम से बेचते हैं तो आप बहुत बड़ी मात्रा में लाभ कमा सकते हैं। इसके साथ ही जब विद्यालय खुलते हैं तब और परीक्षा के समय आपकी बिक्री दर में वृद्धि हो सकती है। तो दोस्तों आज हमने जाना कि किस प्रकार आप एक नोट बूक बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

नोटबुक बनाने का बिजनेस की किस प्रकार से प्रचार करें?

अगर आप यह सोच रहे है कि नोटबुक बनाने का व्यवसाय को कैसे बढ़ाया जाएगा तो इसका सबसे सरल तरीका है कि

1. आप खुद लोगो से जा कर मिलें और अपने व्यवसाय के बारे में बताएं।

2. साथ ही जब तक आपका व्यवसाय बहुत अच्छा नहीं हो जाता तब तक खुद ही समान पहुंचने जाए। इससे आपको नए लोगो से मिलने मिलेगा, और साथ ही व्यवसाय बढ़ने की आशा भी बन जाती है।

3. अपनी कंपनी के लिए प्रचार सुनिश्चित करें, पैम्फलेटों का वितरण करके, विशाल सार्वजनिक क्षेत्र में सड़क के किनारे फ्लेक्सी लगाएं।

FAQ – Notebook Making Business in Hindi

Q1. क्या नोटबुक बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?

Ans. जी हाँ हमारे भारत में करीबन 20 करोड़ से ज्यादा आबादी सिर्फ विद्यार्थियों की हैं। तो यह भी तय है कि विद्यर्थियों को नोटबुक कि भी आवश्यकता अवश्य होगी। तो आपके लिए नोटबुक बनाने का व्यवसाय शुरू करना लाभदायक होगा

Q2. नोटबुक बनाने में कितना टाइम लगता है?

Ans. नोटबुक मेकिंग मशीन से 15-20 मिनिट में कम से कम 6 से 7 नोटबुक लिखने के लिए और बिकने के लिए तैयार हो जाती है |

Q3. नोटबुक बनाने के लिए किस मशीन का उपयोग किया जाता है?

Ans. नोटबुक बनाने के लिए पिनअप मशीन, कटिंग मशीन, एज स्क्वायर मशीन का उपयोग किया जाता है

Q4. नोटबुक बनाने की मशीन कितने की आती है?

Ans. नोटबुक बनाने की मशीन की कुल कीमत की बात करें तो करीब 5 से 6 लाख रुपये के आस पास होती है

Q5. नोटबुक बनाने के बिजनेस में कितना लागत लगता है?

Ans. नोटबुक बनाने के बिजनेस में लागत की बात करें तो सभी मशीन और अन्य खर्च मिलाकर करीब 8 से 10 लाख रुपये तक का लागत लगेगी

Q6. नोटबुक बनाने के बिजनेस से मुनाफा कितना होता है?

Ans. नोटबुक बनाने के बिजनेस से मुनाफा की बात करें तो आप शुरुआत में महीने के 25 से 30 हजार कमा सकते है और जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा आपका मुनाफा भी बढ़ता चला जायेगा

निष्कर्ष:

अगर हम देखें तो हमारे देश में करीबन 24 करोड़ आबादी सिर्फ विद्यार्थियों की हैं। तो यह भी तय है कि विद्यर्थियों को नोटबुक कि भी आवश्यकता अवश्य होगी। तो अगर आप उनसे है जो एक नया व्यवसाय खोलना चाहते हैं जो इन नोटबुक बनाने का बिजनेस करना यह एक सही में उंदा विचार है।

आशा है कि आपको अपने सवालों के जवाब मिल गए होंगे। तो अब आप अपने व्यवसाय पर ध्यान दे सकते हैं और उससे उपयुक्त बातों के माध्यम से बढ़ा सकते हैं। उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा नोटबुक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Notebook Manufacturing Business in Hindi की पूरी जानकारी हिंदी में आपको पसंद आयी होगी और आपको नोटबुक का बिजनेस शुरू करने में इससे मदद मिलेगी तो आप हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों में शेयर करें | धन्यबाद

अन्य लेख पढ़े :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *