लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? Ladies Readymade Garments Business In Hindi
Ladies Readymade Garments Business Tips in hindi – ये फैशन का दौर चल रहा है। इस फैशन के दौर में हर कोई अच्छा पहनना चाहता है। अच्छी ज़िन्दगी जीना चाहता है। इसी फैशन की दौर में आज हम आपको बता रहे हैं फैशन से जुड़े बिजनेस आईडिया के बारे में। आज हम बात कर रहे हैं लेडीज गारमेंट्स बिजनेस के बारे में, यानी लड़कियों के कपड़ों का बिजनेस के बारे में। और अगर बात आ जाए लड़की के फैशन की तो इस बिजनेस को सफल होने की सभांवना और अधिक हो जाती है। क्यों कि लड़कियों के ड्रेस हर दाम का और हर प्रकार का उबलब्ध होता है और लड़कियां ज़्यादा शॉपपिंग भी करती है।
कपड़ा एक ऐसा आइटम है जो हमारी जिंदगी का खास हिस्सा है। इसलिए इसका बिजनेस सालों से भारत ही नही अन्य देशों में भी काफी सफल रहा है। क्यों के कपड़ा की ज़रूरत हर इंसान को है चाहे वो गरीबी हो या अमीर हो गांव का हो या शहर का हर कोई को इसकी जरूरत है। इसलिए कपड़ो के बिजनेस में सफल होने की संभावनाएं ज़्यादा होती है। इसलिए भारत में भी पिछले कुछ सालों से कपड़ों के उद्योग में काफी तेज़ी आई है।
पुराने समय से ही देश के अर्थव्यवस्था में टेक्सटाइल इंडस्ट्री का अहम योगदान है। जो लगभग 30% के ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है। देश के कुल इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट में 13% हिस्सा टेक्सटाइल का है। इसी तरह टेक्सटाइल इंडस्ट्री कुल लगभग 105 मिलियन लोगों के रोज़गार का ज़रिया भी है।
कहा जाता है कि लड़कियां सबसे ज्यादा किसी चीज की शौकीन होती है तो वो कपड़ें है। यही कारण है कि लेडीज कपड़ों का बिजनेस काफी फायदेमंद माना जाता है । फिर चाहे वो सड़क किनारे फुट पर बेचने वाला विक्रेता हो या फिर किसी बाजार के अंदर ladies कपड़े की दूकान हो। अतः अगर आप भी किसी फायदेमंद बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो लेडीज कपड़े का बिजनेस काफी सही रहेगा तो चलिये इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
लेडीज गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start Ladies Readymade Garments Business in Hindi
1. सबसे पहले बिजनेस की रूप रेखा तय करें
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको तय करना होगा कि आप लेडिज कपड़ों का बिजनेस किस रूप में करना चाहते है। आप चाहें तो यह बिजनेस होलसेल और रिटेल दोनों तरीकों से कर सकते है। आप किसी होलसेल मार्केट से कपड़ें खरीदकर अपने एरिया के लोकल बाजारों में या फिर होलसेल दूकानों में भी बेच सकते है या फिर किसी बाजार या उचित जगह पर अपनी खुद की दूकान खोलकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
2. बिजनेस प्लान और मार्केट रिसर्च
लेडीज गारमेंट्स एक ऐसा आइटम है जो हर दाम का आता है जिसका दाम लाखों तक होता है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से प्लान करें अपने बज़ट को जाने। आप किस प्रकार के किस रेंज के आइटम रखना चाहते है ब्रांडेड या नॉन ब्रांडेड इन सब बातों को पहले से प्लान करें।
इसके अलावा यह बिजनेस शुरू करने के लिए लोकल मार्केट रिसर्च बहोत ज़रूरी है क्यूं के वर्तमान समय में कपडे के बिजनेस में बहुत ज़्यादा कंपोटिशन हैं। चाहे वो ऑनलाइन हो या कोई छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक या मॉल हो इन सभी जगहों पे कपड़ो के बिजनेस में अधिक कम्पटीशन है। इसलिए यह बिजनेस स्टार्ट करने से पहले अपने लोकल मार्केट कम्पटीशन को के बारे में जानकारी हासिल करें।
3. सही स्थान का होना
लेडीज गारमेंट बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सही स्थान का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए आप वैसे स्थान का चुनाव करें जहां लोगों का आना जाना ज़्यादा हो। स्थान किसी मैन मार्केट में हो इत्यादि। इसके अलावा आप यह बिजनेस हर जगह अपना स्टॉल लगा कर भी कर सकते है
जिसमें आपको लागत भी कम आएगी। स्टॉल लगा कर बेचने पे वक़्त वक़्त पे आप अपना स्थान या शहर बदल सकते हैं। हर इवेंट पे जहां ज़्यादा विक्री होने की संभावना होती है वहां वहां आप अपना स्टॉल लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4. ट्रेन्डिंग और लेटेस्ट कलेक्शन रखें
जैसा कि आपका बिजनेस औरतें के कपड़ों से सम्बंधित है अतः आपको हमेशा बेहतरीन कपडो के कलेक्शन ही रखने होंगे। लेडीज़ की पसंद हमेशा ट्रेंड के हिसाब से बदलती रहती है। फिर चाहे वो छोटा सा स्कार्फ हो या डिजाइनर लहंगा इसलिए हमेशा फैशन के हिसाब से ही कपड़ों का स्टॉक रखें ।
अगर आप ट्रेंड के हिसाब से कपड़े नहीं रखेंगे तो कोई भी आपकी दूकान पर नही आएगा। आपने अक्सर देखा होगा कि औरतें फैशनेवल कपड़ों के खरीद के लिए बहुत सारे दूकानें घूमती रहती है इसलिए अपनी दुकान में ट्रेंडिंग कपड़े ही रखें। आजकल तो एक लेगिंस मे भी आपको 10 तरह के डिजाइन मिल जाते है। अतः इस बात का खास ध्यान रखें।
5. कपड़ों की क्वालिटी अच्छी रखें
कपड़ों का कारोबार एक ऐसा व्यापार है जहाँ क्वालिटी बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। खासकर अगर बात औरतों के कपड़ों की हो । सस्ते और खराब क्वालिटी के कपड़े तो एक ठेले वाले के पास भी आपको मिल जाएगा लेकिन ऐसे कपड़े लेना कोई भी पसंद नही करता है और ज्यादा मंहगे दूकान में एक मध्यम वर्ग का आदमी जा नही सकता है इसलिये लेडीज कपड़ो का बिजनेस करते समय अच्छी क्वालिटी के कपड़े रखें ताकि आपके ग्राहकों को कोई शिकायत न हो । अगर आप अच्छी क्वालिटी के कपड़े रखेंगे तो सारे लोग आपकी ही दूकान पर आएंगे क्योंकि सभी को पता रहेगा कि आपके दूकान पर अच्छी क्वालिटी के फैशनेवल कपड़े मिलेंगे।
6. लेडीज कपड़ो का बिजनेस करने के लिए किन आइटम्स को रखें
वैसे बात अगर ladies कपड़ें की हो रही हो तो आपके पास बहुत सारे विकल्प है। जैसे ज्यादातर जिन चीजों को औरते ज्यादा खरीदती है वैसी चीजों को आप रख सकते है। जैसे आजकल ladies कुर्ती और लेगिंस का बहुत ज्यादा प्रचलन है । अतः आप लेडीज कुर्ती के अच्छे डिजाइन और कलेक्शन रखें। इसके साथ ही साथ आप दुपट्टा , स्कार्फ, सूट पीस, स्कर्ट , टॉप वियर, बॉटम वियर ,साड़ी, लहंगा , इनर वियर आदि भी रख सकते है।
7. मार्केट सर्वे करके ही कपड़ों का प्राइस रखें
कपड़ों का मूल्य तय करने से पहले आप अपने आस पास के लोकल मार्केट का सर्वे जरूर कर लें ताकि आप ग्राहकों से जरूरत से ज्यादा पैसे न ले लें। ज्यादा प्राइस रखने से कस्टमर आपकी दूकान पर नही आएंगे । अतः कोशिश करे कि शुरुआती दौर में आप थोड़ा अपना प्रॉफिट मार्जिन कम ही रखें । जब एक बार आपका दूकान चलने लग जाए फिर आप मार्जिन बढ़ा सकते है।
यह भी पढ़े : लेडीज अंडर गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें?
लेडीज कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्च आता है?
इस धंधे से जुड़े एक बिजनेसमैन के इंटरव्यू के अनुसार यदि आप किसी मार्केट में शॉप लेते हैं तो शॉप लेने की लागत लाखों में है जो उस एरिया पे निर्भर करता है। लेकिन अगर आपका बज़ट कम है तो आप जगह जगह पे स्टॉल लगा कर 40 से 50 हज़ार निवेश कर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर आप 50 हजार लगाते है तो आप 20 हजार का लेडीज कुर्ती ले ले 20 हजार के लैग्गिंग, जीन्स, बच्चों की कैप्रिया, इत्यादि लें लें बाकी 10 हजार में पलाज़ो लेडीज अंडरगारमेंट्स इसके अलावा दूसरे लेडीज के आइटम ले सकते हैं। इस तरह आप 50 हजार में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप इतनी राशि के कपड़ें होलसेल मार्केट से ले सकते है और आसानी से बेच सकते है। इसके अलावा आपको दुकान के लिए जगह और फर्नीचर – फिक्सचर पर भी खर्च करना पड़ सकता है।
लेडीज कपड़े का बिजनेस में कितना फायदा होता है?
कमाई की बात करें तो ये अधिक मार्जिन वाला बिजनेस है इसमें आप 100% तक मार्जिन ले सकते हैं। यानी के अगर आप के पास 100 रुपये का कोई कपड़ा है तो आप उसे 200 तक भी बिक्री कर सकते, इस प्रकार आपको 100 रुपया के कपड़ो पे 100 रुपया का मुनाफ़ा होगा। वैसे स्टैण्डर्ड मार्जिन की बात करें ये मार्जिन निर्भर करता है के आप ने माल किस जगह से ली है
जैसे के अगर आप दिल्ली के गांधी नगर से लेते है तो आपका मार्जिन 30 से 60% तक हो सकता है। अगर आप बेंगलौर से लेते है तो ये मार्जिन 20 से 40% तक हो सकता है। अगर आप त्रिपुरा तमिलनाडु से लेते है तो ये मार्जिन 20 से 30% तक हो सकता है
लेडीज कपड़ों का बिजनेस हमेशा से ही फायदेमंद होता है। खासकर होली, दीवाली और दशहरा जैसे पूजा – त्योहारों पर इन कपड़ों की खरीद और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस बिजनेस में आप आसानी से 70 % से 80% तक का मार्जिन कमा सकते हैं।
क्या लेडीज गारमेंट बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है?
हाँ, लेडीज गारमेंट बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक हो सकता है बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के नियम देश और राज्य के नियमों और विधियों पर निर्भर करते हैं।
भारत में, यदि आप लेडीज गारमेंट बिजनेस को ऑफिसियली शुरू करना चाहते हैं, तो आपको उद्योग आवासीय विनियम 2020 के तहत वस्तुनिष्ठ विनियमों के अनुसार बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह आपको अपने बिजनेस को आधिकारिक तौर पर शुरू करने की अनुमति देगा और आपको बिजनेस के लिए नाम रखने और अन्य अनुशंसित नियमों का पालन करने की अनुमति देगा।
इसके अलावा, आपको अपने बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस जैसे GST रजिस्ट्रेशन, बिजनेस कार्ड, आयकर पंजीयन आदि का पंजीकरण करवाना होगा। इसलिए, आपको अपने बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय अधिकारिकों या बिजनेस एक्सपर्टस से सलाह लेनी चाहिए।
लेडीज गारमेंट बिजनेस के लिए माल कहाँ से लें
(Ladies कपड़े सस्ते कहाँ से लें) इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप लेडीज कपड़े कहाँ से खरीदेंगे। इसके लिए आप अपने एरिया के होलसेल मार्केट का पता लगाकर भी कपड़ें खरीद सकते है या फिर आप दूसरे राज्य के होलसेल मार्केट से और भी सस्ते दामों में कपड़ें लाकर अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।
जैसे कपड़ों के लिए कुछ होलसेल मार्केट काफी ज्यादा प्रसिद्ध है जिनमें गुजरात का सूरत , दिल्ली का चांदनी चौक और कलकत्ता का बड़ा बाजार आदि है। लेडीज गार्मेंट बिजनेस के लिए आप दिल्ली के गांधी नगर या फिर या फिर सूरत से माल ले सकते हैं। जो भारत का सबसे बड़ा कपड़ों के थोक विक्रेता का मार्केट है।
Address (Solanki Textiles. Wholesalers Of Dress Materials,Churidar, Sarees, Kurties , 505, New Shree Ram Market, Ring Road, Surat, Gujarat 395002)
लेडीज गारमेंट बिजनेस के लिए लोन कहा से ले?
दोस्तों आज भारत दूसरे देशों की तुलना में पावरफुल हो चुका है और यहाँ बिजनेस को काफी अहमियत दी जा रही है अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो आज सरकार आपको बिजनेस के लिए सहायता राशि प्रदान कर रही है।
यदि आप लेडीज गारमेंट का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से इस बारे में बातचीत कर सकते हैं उसके लिए आपको उन्हें उचित दस्तावेज प्रमाण के तौर पर दिखाने होंगे और अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारी उनको बतानी होगी।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5 लाख तक का लोन सहकारी बैंक से ले सकते हैं इसके लिए आपको कई तरह की कागज करवाई करवानी होती है जब आपके द्वारा दी गई जानकारी को बैंक वेरीफाई कर लेता है तो आपको लोन मिल जाता है।
लेडीज कपड़ों का बिजनेस करने के लिए ध्यान देने योग्य बातें
1. आप मौसम के हिसाब से ही लेडीज कपड़े रखे क्योंकि लोग वर्तमान मौसम के हिसाब से ही कपड़ें खरीदेंगे जैसे उदाहरण के लिये अभी गर्मी का मौसम है तो ज्यादातर औरतों को स्लीव् लेस कपड़े पहनना अच्छा लगता है तो आप कुछ आधे स्लीव्स और कुछ बिना स्लीव्स वाली कुर्तियां या टॉप वियर रखें। इससे आपके बिजनेस के चलने की ज्यादा संभावना रहती है।
2. अगर आपको लेटेस्ट ट्रेंड का पता लगाना है तो आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं जहाँ से आपको बड़ी ही आसानी से पता चल जाता है कि अभी किस प्रकार के ladies कपड़ों का ट्रेंड चल रहा है तो आप उसी तरह के ladies कपड़ें रखें।
3. कपड़ों की प्राइस हमेशा सही रखें । जरूरत से ज्यादा महंगा प्राइस रखने से आपके बिजनेस को नुकसान पहुंच सकता है।
4. अपनी दुकान ऐसी जगह खोले जहाँ औरतों का जाना आना ज्यादा हो जैसे बाजार में , मेन रोड पर, लेडिज ब्यूटी पार्लर आदि।
5. ग्राहकों से अच्छा रिश्ता बनाने से भी आपके बिजनेस को अच्छा फायदा होगा। जब कोई ग्राहक आपके दूकान पर पहली बार आये तो उन्हें डिस्काउंट दें ताकि वे आपकी दूकान पर हमेशा आये और अपने साथ और भी नये ग्राहक ले कर आये।
6. अपने आस पास के रेसिडेंशियल इलाकों में अपनी दुकान के नाम का पैम्पलेट बांटे ताकि ज्यादा से ज्यादा औरतों को आपके दुकान के बारे में पता चल सके।
7. आप ऑनलाइन भी सोशल मीडिया के द्वारा अपनी दुकान के नाम का एकाउंट बनाकर अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है। अपनी दुकान में मिलने वाले कपड़ों की डिजाइन , क्वालिटी, वैराइटी और मूल्य के बारे में ऑनलाइन भी लोगों को बताकर अधिकतम ग्राहक बना सकते हैं।
8. जैसा कि आप लेडिज कपड़ों का बिजनेस कर रहे तो आप अपने ग्राहकों को फिटिंग सर्विस भी जरूर दें। इससे ग्राहक आपकी दुकान पर नियमित रूप से आएंगे क्योंकि आपके दुकान पर उन्हें सारी सुविधाएं मिल जाएंगी।
9. अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कपड़ों पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट दिया करें। किसी भी नये बिजनेस को आगे बढ़ाने में यह तकनीक काफी फायदेमंद होता है।
10. बिजनेस की शुरुआत से पहले अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च करें की किस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई होती है, कौन से लेडीज कपडे शॉप पर सबसे ज्यादा बिकते हैं और आपके एरिया में आपके कम्पटीटर्स कौन कौन है।
11. प्रोडक्ट का चयन करते समय महिलाओं की आवश्यकताओं और पसंदों को ध्यान में रखें। आपको उनकी आवश्यकताओं के आधार पर उनके लिए उपयुक्त कपड़ों का चयन करना होगा।
निष्कर्ष:
तो आज के इस लेख में हमने आपको लेडीज गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? How To Start Ladies Readymade Garments Business in Hindi के बारे में बताया है। जिससे आप भी शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। तो उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी लेडीज कपड़े का बिजनेस की जानकारी पसंद आई होगी और आपको बिजनेस कैसे शुरू करना है के बारे में पता चल गया होगा।
तो अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि अगर वह भी लेडीज कपड़े का बिजनेस करना चाहे तो, उन्हें भी इस आर्टिकल से उसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े :
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
- जीन्स पैंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
- घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम?
Sir mai kanpur me ladies garments ka business start karna chahti hu
Plz batayege ki minimum kitne budget me start ho jayega
Ladies garments ka business aap 50 hazar se start kar sakte hai magar jitna jasa aap yah business me investment karenge aapko utna jada profit hoga
Hello sir
Mujhe bhi kapdo ka business suru karna hai kya aap meri help kar sakte hai
Ladies dresses
Hello sir .
Mujhe bhi kapdo ko business suru karna hai kya aap meri help kar sakte hai.
Hello sir muje jammu kashmir rajouri me ladis clothes ka shop start krna hy
Surat ke top wholesalers ke address aur number bataiye pls… Ladies garments ke business ke liye
First of all thank for great advise
But sir muje bussines shuru krne se pehle kaam sikna h kisi bde wholesaler ke pass kiya aap meri help kr skte h
Kaise kare ghar se bheitha ka suits ka business
I appreciate your motivational business idea.. And tx share your experience
Main ladies garment ka ka business shuru kiya hun isko aur main main growth karna chahta hun please help me
Kya mujhe ladies kapdo me kya kya item I mean (uska naam) janna hai
Hello sir,
mein or meri mother ghar par kadpe stitched karti hai…or hm apna business start krna chahte hai but smajh nai arha h kese start kare.ager hum kpda lakr use stitch krte h to use sale kaha kare.kya ap muje detail denge is bare me please sir
MASHALLAH AISE HELP KARKE AAP ACHA KAAM KAR RHE HAI BHUT ACHA LGA DEKH KE ( SUKRIYA )
Sar main kids aur women ki wholesale Apne Ghar se karna chahta ho main lagat 40000 tak ka Mal Na ho aur aur Market mein main camp laga kar sale karna chahta hun market mein jo bajar hote Hain vaha per laga kar mujh lekin mujhe samasya a rahi hai ki main part time job bhi kar raha hun kya main job chhod Kar ja kam karun yah koi ladka Dekh lo use per yah kam kar raha hun aur mujhe Raat ho rahi hai Ki kuchh samajh mein Nahin a raha hai kya kar mera number 7017 654 048 WhatsApp number per jankari den aap ki mahan kripa hogi
Hello sir
Mall delhi main gandhi nagar market lena best hoga na.
Yes yah bhi sahi hai magar aap authorised seller se hi maal le kyuki fraud bhi bahut hote hai
hi sir
please ambala and ludhiana mein wholesale shops ka address bta sakte ho?
Hi I am Gaurav wholesales
ladies kapde ka business maine bhi start kiya hai bahut hi profitable business hai aap sabhi surat se maal laye waha bahut hi sasti rate me ladies suit available hai
Kya aap surat ke top wholesalers ka number ya email shear kar sakte hai
Sir Delhi hole sale market ka address de do
1) Arihant Fashion – BEST SUITS WHOLESALER IN CHANDNI CHOWK
56-63 2nd Floor Shayam Bazaar Katra Shenshai, Chandni Chowk, New Delhi
2) Fashion from Ornare- Indian Ladies Suits Wholesale and Retail
Block D- 456, Lower Ground Floor, Shiksha Bharti Road, Near Ramphal Chawk Next to Aap ka Bazaar, Palam Extension, Sector 7 Dwarka, Palam, New Delhi
Namskar mai shiv Prakash bijlwan sir mujhe aap ke blog se ladies garments k bare me bahut acchi jankari mili hai thank you sir
thankyou sir g hamare blog me visit karte rahe
Mai bhi kapde ka business start krna chahta hun,,,mera ghar main market me main chowk me hai ,,,minimum kitni punji lagane se dukan open ho sakti hai ,,,advise plz
hello sir aap 2 lakh se 2.5 lakh ki laagat se aap kapde ka business start kar sakte hai
ladies suit bechni hai
ladies suit surat me sasti milti hai kya
yes
Aapke pass kya rate ka milega thok lene par max 50000 ka lene par
Hii!
Hame bhi business chalu karna hai !
Kitni lagat se start kar sakun
aap ladies kapde ka business 1 lakh tak ki punji se shuru kar sakte hai
Mujhe kapde ka dukaan Karna hai Magar punji kam hai kaise karen
aap iske liye bank se help le sakte hai
Hello there! I could have sworn I’ve been to this site before but after checking through some of the post I realized it’s new to me.
Anyways, I’m definitely happy I found it and I’ll be
bookmarking and checking back often!
thankyou hamare blog se jude rahna
Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News.
Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?
I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
Thank you
no idea thankyou
Mujhe garments ka business karna hai puri jankari de
hello sir hamare pass jitni jankri thi ladies kapdo ke business ke baare me hamne iss lekh me puri detail me likha hai dhanyawaad
Hello sir ladies suit ka business kya main ghar se start kar sakta hoon
Yes aap bilkul kar sakte hai
nice business idea thankyou