Gift Shop (तोहफे की दुकान) कैसे खोले जाने पूरी जानकारी | Gift Shop Business in Hindi

Gift Shop Business Plan in Hindi – हमारा देश सर्वसम्पदा प्राप्त देश है, हमारे यहाँ आपको हर तरह के लोग मिलेंगे किसी को नौकरी करना पसंद है तो किसी को अपना खुद का व्यवसाय पर हर कोई एक जैसा काम करना पसंद नहीं करता है वैसे तो कई तरह के ऐसे व्यवसाय हैं जो की कम लागत से स्टार्ट किये जा सकते हैं और फिर उन्हें अपनी लागत और आय के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है

Gift देने और लेने की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले गिफ्ट्स के तौर पर कपड़े या खाम में कुछ पैसे देने का ही रिवाज चलता था पर अब गिफ्ट्स के रूप में बहुत सारे चीजों का इस्तेमाल होता है जिसमें चॉक्लेट, ड्राई फ्रूटस, टेडीबेयर, फ्रूट्स, बुके, परफ्यूम , विंड चाइम, आर्टिफिशल ज्वेलरी, पेंटिंग आदि आइटम्स है इसलिए गिफ्ट्स शॉप बिजनेस काफी मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है। 

आज हम जिस व्यापार की बात कर रहे हैं उसका नाम है “तोहफ़े की दुकान” या सीधे भाषा में कहें तो गिफ्ट के सामान मिलने की दुकान या फिर गिफ्ट बनाने वाली कंपनी तो चलिए जानते है गिफ्ट की दुकान या गिफ्ट के सामान का व्यवसाय को किस तरह से स्टार्ट किया जाए जिसमे की कम लागत के बाबजूद अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सके,तो फिर देर किये बिना जानते है इसके बारे में

Table of Contents

गिफ्ट के सामान की दुकान कैसे खोलें? How to Start Gift Store Business in Hindi

How to Start Gift Shop Business in Hindi
Gift Shop Kaise Khole

वैसे तो किसी भी व्यापार को आरम्भ करने से पहले उनसे उत्पन्न होने वाली समस्यांओ के बारे में जानना सबसे अधिक है, क्योकि व्यापार कोई नौकरी नहीं है जिसे छोड़ने के बाद आप कोई दूसरी करने लगे यह एक ऐसा पैसे कमाने का साधन है जिसे यदि सावधानी पूर्वक किया जाए तो मुनाफा ही मुनाफा है और यदि इसे करने से पहले या करने के बाद थोड़ी सी भी ढील दी जाए तो उसमे घाटा लगने में ज्यादा समय नहीं लगता है

इसलिए आप किसी भी व्यापार को आरम्भ करने से पहले उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में अवश्य जानकारी रखें तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की गिफ्ट की दुकान (Gift Shop) को खोलने के पहले और उसके बाद क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए जो की आपको आगे चलकर किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न करने से पहले बचा सके तो चलिए फिर जानते हैं उनके बारे में

1. सही जगह का चुनाव

दूकान की जगह इस बिजनेस मे काफी महत्वपूर्ण होती है। आप दूकान ऐसी जगह लें जहां भीड़ भाड़ ज्यादा हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपके दूकान पर पड़े। इस बिजनेस के लिए आप मार्केट प्लेस , रोड साइड की जगह, स्कूल कॉलेजों के पास की जगह। इसके अलावा आप रेसिडेंशियल एरिया में भी gifts शॉप खोल सकते हैं, इन जगहों पर भी ये बिजनेस अच्छी चलती है। अगर आपके दूकान के आस पास कोई और दूसरा गिफ्ट शॉप न हो तो आपकी दूकान और भी ज्यादा डिमांड में रहेगी। 

2. रखें नये प्रोडक्ट्स

गिफ्ट की दुकान (Gift Shop) सिर्फ इस तरह के सामान के होने पर ही चलती है जब की उस दुकान पर लेटेस्ट तरह के सामान रखे हो जो की देखने में अच्छे लगते हो और उन्हें देने के बाद व्यक्तिओं का समाज में रुतबा बढ़ सके तो खासकर गिफ्ट की दुकान में हमेशा नये-नये तरह के सामान रखें जिससे ग्राहक आपकी दुकान की तरफ अट्रेक्टिव हो और आपकी दुकान के सामान को लेने के लिए उत्सुक हो जाये

3. सही दामों पर कराएं सामान मुहैया

वैसे तो बाजार में आपको भी हजारों गिफ्ट की दुकान (Gift Shop) मिल जाएगी पर यदि हमें अपना व्यापार अच्छे तरह से चलाना है, तो हमे अन्य दुकान वालो के मुकाबले अपने सामान को एक नॉर्मल रेट पर बेचना होगा जिससे की लोग किसी अन्य दुकान में सामान लेने की बजाय हमसे सामान खरीदें

4. हमेशा रखें ग्राहकों को खुश

ग्राहक भगवान के समान होता है और दुकानों में तो खासकर भगवान के समान ही होता है यदि ग्राहक ही नहीं आएंगे तो दुकान कैसे चलेगी इसलिए अपनी दुकान पर आये हुए हर ग्राहक की बातों को सुने उन्हें अच्छे से समझाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें क्योकि आज के समय में ग्राहक व्यवहार के भूखे होते है यदि हम अच्छे से उनसे व्यवहार करेंगे तो वह हमारी दुकान की तरफ खींचे चले आएंगे और साथ में अन्य लोगो को भी हमारी दुकान में आने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे की आपका व्यवसाय भी बढ़ेगा और मुनाफ़ा भी.

वैसे तो दोस्तों व्यापार एक ऐसा साधन है जिसमे की व्यक्ति कुछ ही समय में राजा बन सकता है तो वही अपने गलत व्यवहार और गलत आदतों के कारण कुछ ही समय में रंक भी बन सकता है व्यापार सिर्फ और सिर्फ ग्राहकों के मूड पर निर्भर होता है इसलिए हमेशा अपने ग्राहकों को खुश रखिये तो आपका व्यापार सफल होने में आपको ज्यादा दिन नहीं लगेंगे 

5. कस्टमर को पैकेजिंग की सुविधा भी दे

गिफ्ट शॉप खोलने के साथ साथ अगर आप अपने कस्टमर को पैकेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं तो यह आपके बिजनेस में चार चांद लगा सकता है। दोस्तों वर्तमान समय में पैकेजिंग को अधिक महत्व दिया जाता है गिफ्ट को अगर आप अच्छी तरह से पैकेजिंग करके अपने कस्टमर को देंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान पर गिफ्ट खरीदने के लिए आएंगे।

जब आप अपने कस्टमर को पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे तो आप उनसे इसके बदले में अतिरिक्त चार्ज भी ले सकते हैं। अगर आपको पैकेजिंग आती है तो अच्छी बात हैं अन्यथा अगर आपका बिजनेस थोड़ा बड़ा है तब आप एक व्यक्ति को इस काम के लिए रख सकते हैं और महीने का निश्चित वेतन उनको दे सकते हैं।

6. गिफ्ट स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

हर बिजनेस की तरह आपको इस बिजनेस के लिए भी कुछ जरूरी लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है जैसे ट्रेड लाइसेंस, उद्योग आधार रेजिस्ट्रेशन। इसके अलावा आपको जी एस टी नंबर भी लेना पड़ता है।

यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप कैसे खोले?

गिफ्ट स्टोर में क्या क्या गिफ्ट्स आइटम रख सकते है

वैसे तो gifts के तौर पर कुछ भी दे सकते है परंतु आजकल gifts के रूप में कुछ चीजों का ज्यादा चलन है जिनमें विंड चाइम, फ्लावर वास, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, पेंटिंग, ज्वेलरी सेट, डाईनिंग सेट, आर्टिफिशल फ्लावर, किचन सेट, क्लोथ्स, बच्चों के खिलौने, पर्स, हैंडवॉच, वॉल वॉच, एन्टीक gift आइटम, परफ्यूम, लेडिस बैग, ग्रीटिंग कार्ड आदि है। आप हमेशा ऐसी gifts आइटम्स ही रखें जिनका ज्यादा प्रचलन है ताकि आपके शॉप पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएं क्योंकि लोग ट्रेन्डिंग चीजें लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

दुकान के लिए गिफ्ट्स आइटम कहाँ से खरीदें?

Gifts shop बिजनेस के लिए आप गिफ्ट्स आइटम अपने नजदीकी होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं। आप अपने एरिया के नजदीकी होलसेल मार्केट में जाकर पता लगा लें कि कहां से आपको सस्ते और ज्यादा वैरायटी के गिफ्ट्स आइटम मिलेंगे। इसके अलावा कुछ gifts कंपनियाँ भी होती है जो होलसेल रेट पर गिफ्ट्स आइटम देती है आप ऐसी कंपनियों का पता लगाकर भी खरीदी कर सकते हैं। 

गिफ्ट शॉप खोलने के लिए लगने वाली लागत

आप किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करें आपको सबसे पहली जरूरत पड़ती है इन्वेस्टमेंट की। अगर आप gifts का शॉप खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक शॉप लेनी पड़ती है फिर चाहे वो खुद की दूकान हो या रेंट पर। इसके बाद आपको दूकान की सजावट पर भी खर्च करना पड़ता है चूंकि आप गिफ्ट्स की दुकान खोल रहे हैं तो आपको अपनी दुकान की सजावट पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है।

इसके अलावा आपको तरह तरह के गिफ्ट्स आइटम खरीदने के लिए भी खर्च करने पड़ते है और सामानों को लाने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट पर भी खर्च करना पड़ता है। अतः अगर अनुमानन कहा जाय तो आपको इस बिजनेस में कम से कम 2 लाख तक का खर्च करना पड़ता है। अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को अपने बजटनुसार भी शुरू कर सकते हैं।

अपने गिफ्ट स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें?

हर नये बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको मार्केटिंग तो करनी ही पड़ती है। अगर आप गिफ्ट शॉप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने नये दूकान की मार्केटिंग करनी होती है जिसके लिए आप कई तरीकों को आजमा सकते हैं।

1. दूकान के नाम का आकर्षक बैनर लगाएं

कई बार लोग दूकान तो शुरू कर लेते है परंतु उसकी अच्छी मार्केटिंग न होने की वजह से दूकान को चला नही पाते हैं इसलिए सबसे पहले आप अपने दूकान का अच्छा सा बैनर लगवाएं, जो की लोगों की नजर में आये। आप लाइटिंग वाले नाम के बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है।

2. पैम्पलेट 

आप पैम्पलेट छपवाकर भी अपने gift shop बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है । आप अपने आस पास के लोगों में पैम्पलेट बाँट भी अपने शॉप की जानकारी अपने आस पास के लोगों को दे सकते हैं।

3. न्यूज़पेपर में ऐड देकर

यह भी मार्केटिंग करने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो अपने एरिया के लोकल अखबार में ऐड देकर भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं।

4. ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स देकर

ग्राहकों को लुभाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आप अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट या ऑफर्स देकर भी अपने गिफ्ट शॉप बिजनेस को और भी ज्यादा बड़ा बना सकते हैं।

5. Google map की मदद लें  

आजकल ज्यादातर लोग किसी भी चीज के बारे में या कहीं भी जाने के लिए गूगल का सहारा लेते है। अतः आप गूगल मैप पर अपने दुकान की सारी जानकारी  करके डाल सकते है ताकि जब भी कोई अपने नजदीक के गिफ्ट शॉप का सर्च करें तो आपके दूकान का नाम भी उसमें दिखे। इससे भी आपके दूकान को बहुत लाभ पहुंचता है और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर भी बनते है।

6. सोशल मीडिया

सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी आप अपने gift shop बिजनेस की अच्छी मार्केटिंग कर सकते है। इसके लिए आप facebook, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट पर अपने दूकान में पाई जाने वाली गिफ्ट्स आइटम से जुड़ी डिटेल्स,  फोटोज और मूल्य की जानकारी भी दे सकते हैं । यहां से भी आपको ज्यादा ज्यादा में ग्राहक मिलने के अवसर होते है।

7. दुकान की अच्छी सजावट

आप अपने गिफ्ट शॉप को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाकर रखें ताकि लोगों को बाहर से ही समझ आ जाये कि आपके शॉप पर हर तरह के गिफ्ट्स आइटम मिलेंगे। इसके लिए आप तरह तरह के डिजाइन वाले रैक्स बनाकर सुसज्जित तरीके से चीजों को सजाकर रखें। साथ ही साथ दुकान की लाइटिंग पर भी विशेष ध्यान दें ताकि आपकी शॉप सुंदर और आकर्षक दिखे जिससे ग्राहकों का ध्यान आपके दुकान की तरफ आकर्षित होगा 

यह भी पढ़े : ज्वेलरी शॉप कैसे खोले?

गिफ्ट शॉप बिजनेस में मुनाफा कितना होता है?

जहाँ तक मुनाफे की बात है तो इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा हो जाता है। खासकर वैलेंटाइन डे, mothers day, शादी व्याह , तीज त्योहारों के मौकों पर लोग बहुत ज्यादा गिफ्ट खरीदना पसंद करते है। इन दिनों तो दोगुने दामों पर gifts आइटम बेचें जाते हैं। अगर आप ट्रेंडिंग और वैरायटी वाले gifts item अपने शॉप पर रखेंगे तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । इस बिजनेस से आप 20% से 30% तक का मुनाफा कमा सकते है।

गिफ्ट स्टोर बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

गिफ्ट शॉप बिजनेस हो या फिर अन्य कोई बिजनेस हर किसी व्यक्ति को लोन की आवश्यकता तो होती ही है लेकिन दोस्तों आज के समय में मार्केट में इतने अधिक लोन मुहैया करवाने वाली कंपनी आ चुकी है जो आपको आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध करवा देती हैं इनमें कुछ कंपनियां जैसे एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व हैं।

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी इसके बाद आपको बिजनेस से जुड़ी हुई जानकारी बतानी हैं। जब बैंक आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर लेगा तो आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।

गिफ्ट शॉप बिजनेस में जोखिम

दोस्तों गिफ्ट शॉप बिजनेस में किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है लेकिन सबसे ज्यादा जोखिम इसमें ट्रांसपोर्टेशन को लेकर होता है। क्योंकि गिफ्ट शॉप में जिन आइटम को आप खरीदते हैं वह महंगे होने के साथ-साथ काफी नाजुक भी होते हैं अगर गलती से दो-तीन आइटम टूट जाते हैं तो आप को भारी नुकसान हो सकता है।

वैसे तो ट्रांसपोर्टेशन में काफी सावधानी बरती जाती है लेकिन कभी कबार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

FAQ – गिफ्ट शॉप खोलने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. क्या गिफ्ट की दुकान का व्यवसाय फायदेमंद है?

Ans. जी हाँ भारत एक ऐसा देश है जहां गिफ्ट देने और लेने की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है इसलिए यह व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद ही साबित होने वाला है

Q2. गिफ्ट शॉप का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें कितने निवेश की आवश्यकता होगी?

Ans. गिफ्ट शॉप खोलने में निवेश की बात करें तो अगर आप बड़े स्तर पर गिफ्ट के सामान की दुकान खोलते है तो इसके लिए 3 से 4 लाख रुपए की लागत लग सकती है वहीं छोटे स्तर पर कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है

Q3. गिफ्ट शॉप बिजनेस से हम कितना प्रॉफिट कमा सकते है?

Ans. गिफ्ट शॉप बिजनेस से प्रॉफिट की बात करें तो एक गिफ्ट आइटम में आपको 20% से 30% तक का मुनाफा मिलता है वही आप त्योहारों के सीजन में दुगना मुनाफा कमा सकते है

Q4. गिफ्ट शॉप के लिए सस्ते में गिफ्ट आइटम कहा से खरीदे?

Ans. अपने शॉप के लिए सस्ते में गिफ्ट आइटम आप नजदीकी होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं यह फिर आप कंपनी से भी होलसेल रेट पर गिफ्ट्स आइटम खरीद सकते है

निष्कर्ष:

इस तरह आज हमने आपको बताया कि कैसे आप एक गिफ्ट शॉप बिजनेस को अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं How to Start Gift Store Business in Hindi हम आशा करते हैं की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा तो फिर अब हम विदा चाहते हैं पढ़ते रहिये हमारे द्वारा बताये गए इन तरह के व्यापारिक नुस्खे और अपने व्यवसाय को एक नयी उड़ान दीजिये धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *