कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garments Business Plan in Hindi
कपड़े की दुकान कैसे खोले | How to start a garment business in Hindi | Kapde ka business kaise kare | Kapde Ka Business Start Karne Ka process तथा kis Market Me Kapde Saste Milte hai?
Kapde ka business एक ऐसा बिजनेस है जो आज के समय में सबसे ज्यादा चल रहा है, क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति कुछ खास दिखने की सोचता है, जिसके लिए वह अलग-अलग तरह के कपड़े भी पहनता है और इसी के साथ-साथ आज के समय में कपड़े भी इतने ज्यादा सस्ते हो गए हैं, कि हर कोई व्यक्ति अलग-अलग तरह के कपड़े आसानी से पहन सकता है
खास तौर पर अगर हम बात करें। महिलाओं के कपड़ों की तो आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ महिलाओं के कपड़े बेचने का ही काम शुरू करते हैं क्योंकि पुरुष तो कपड़े काफी कम ही खरीदते हैं, परंतु महिलाएं अक्सर महीने में तीन से चार बार कपड़े खरीद लेती हैं ऐसे में यदि आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा अथवा नहीं इसकी चिंता आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए क्योंकि कपड़ा मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक आता है। वर्तमान समय तो दिखावे का युग है इसमें लोग अपने आप को प्रतिष्ठित दिखाने के लिए भी कपड़े खरीदते हैं।
इस बिजनेस को यदि थोड़ी सी भी समझदारी से किया जाए, तो घाटा लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति बिजनेस के बारे में विचार कर रहा है तो कपड़े का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है अब जब आपने कपड़े के बिजनेस के बारे में सोच ही लिया है तो आपको यहाँ पर भी कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे आप चाहे तो महिलाओं और लड़कियों के कपड़ो का बिजनेस शुरू कर सकते है इसके अलावा आप पुरुषों के कपड़ो का भी व्यापार कर सकते हैं
यदि आप भी सोच रहे हैं कि Kapde Ki Dukan Kaise Khole तथा Kapde Ka Business Karne Ka idea तो आप हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिएगा। आखिर तक आपको जानने को मिलेगा की Kapde Ka Business Kaise Karna Chahiye तथा रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें? (Readymade Garments Business In Hindi)
रेडीमेड कपड़े का बिजनेस क्या है?
इस बिजनेस में ऑनर उन कपड़ों को बेचते हैं जो कंपनी के द्वारा पहले से ही पूरे बने बनाए आते हैं, मतलब रेडी टू वियर होते हैं। Readymade Garments के साइज पहले किए गए सर्वे के मुताबिक होता है। आसान भाषा में कहा जाए तो कंपनी ने ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी इक्ट्ठी करके उसके अनुसार ही कपड़ो के साइज तय किए जाते हैं।
कपड़े का बिजनेस में क्या स्कोप है?
इंसान के लिए भीतर की सुंदरता जितनी जरूरी है उतनी ही सुंदरता बाहर के लिए भी जरूरी है। समाज में खुद को प्रस्तुत करने के लिए अच्छे कपड़ों की दुकान पर लोगों की नजर रहती ही है। एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जरुरत रहती है हालांकि समय दर समय इसमें और भी चीजें जुड़ी हैं लेकिन तीन चीजें तो जरूरी है ही। इसीलिए बिजनेस ऑनर इस व्यवसाय को बेजीझक शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज
कपड़े का बिजनेस व रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? (Kapde ka Business Kaise Kare)
कपड़े का बिजनेस कैसे किया जाता है? यदि आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो कपड़े का बिजनेस करने से पहले आपको बहुत सी चीजें ध्यान में रखनी होती हैं और कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए मतलब की कपड़ा लाना कहां से है और कपड़ा बेचना कैसे है
कपड़े ले तो आप आसानी से आएंगे परंतु सबसे मुश्किल होता है उनको बेचना यदि आपको कपड़े बेचने आती हैं तो आप आसानी से कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं अब हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बता देते हैं जिनसे आपको अच्छे से पता लग जाएगा कि कपडे का बिजनेस कैसे शुरू करें?
Note:- शुरुआत में हम आपको छोटे स्तर पर ही इस व्यवसाय को करने की सलाह देंगे ताकि आप अपने एरिया के मार्केट समझ पाएं और आगे जब अपना व्यापार बढ़ाना हो तो दिक्कत न आए।
Kapde Ka Business Suru Karne Ka Process कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही जरूरी चीजें हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होता है जैसे कि :-
1. Market research
कपड़े का व्यवसाय को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना इसीलिए भी बेहतर है ताकि आप एक अच्छा Business plan बना सके। एक अच्छा बिजनेस प्लान ही व्यापार को ग्रोथ करने में मदद करेगा। मार्केट रिसर्च करने के लिए आप अपने आस पास पहले रेडीमेड गारमेंट्स का बिजनेस कर रहे शॉप को ऑब्जर्व करें। या किसी एजेंसी से कुछ पैसे देकर सर्वे करवा सकते हैं इससे ग्राहकों की पसंद और न पसंद का जायजा लिया जा सकता है।
Note:- मार्केट रिसर्च करने से आप इसका फैसला ले सकते हैं कि आपके बिजनेस के लिए कपड़ों की कौनसी श्रेणी सही रहेगी।
इस व्यवसाय को आप चाहें तो ऑनलाइन भी खोल सकते हैं लेकिन किसी भी बिजनेस के लिए ट्रेडिशनल स्टेप यानी की ऑफलाइन शुरू करना भी अच्छा रहता है। क्योंकि गारमेंट्स बिजनेस की पहली पहचान शॉप से ही होती है। इसके लिए जमीन होना जरूरी है जहा अपना बिजनेस सेटअप किया जा सके। इस बिजनेस को एक कमरे जितनी साइज से भी शुरू किया जा सकता है। जमीन का किराया 7000 रुपए तक हो सकता है।
2. बातचीत करने का तरीका
यदि आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो इससे पहले हम आपको यह बता दें कि आपको ठीक ढंग से बातचीत करना आना चाहिए क्योंकि कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि सिर्फ बातचीत से ही चलता है, यदि आपका व्यवहार ग्राहक के साथ अच्छा होगा तो आप आसानी से यह बिजनेस कर पाएंगे क्योंकि कपड़े के बिजनेस में सब कुछ हमारी बातचीत पर ही निर्भर करता है
हमें कस्टमर को अच्छे से कंवेंस (Convence) करना होता है, आपने अक्सर बाजार में देखा होगा कि जब हम कपड़े लेने जाते हैं तो कपड़े बेचने वाले दुकानदार बहुत ही मीठे मीठे शब्दों में बात करते हैं, और कभी कभी तो हमें उन कपड़ों की कीमत ज्यादा लगती है परंतु फिर भी हम उन कपड़ों को खरीद लेते हैं, और हम कपड़ों को सिर्फ इसलिए खरीदते हैं क्योंकि दुकानदार का बातचीत करने का तरीका हमें पसंद आता है, इसीलिए यदि आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो बातचीत का तरीका आपको सीखना होगा।
3. कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी
अगर आप कपड़े का बिजनेस करके उसमें कामयाब होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कपड़ों से संबंधित पूरी जानकारी भी लेनी होती है क्योंकि कपड़े में भी बहुत तरह की क्वालिटी आती हैं, आपको यदि कपड़े के बारे में सब कुछ ज्ञान होगा तो आप कस्टमर के सवालों का जवाब भी दे पाएंगे आपने अक्सर देखा होगा, कि आप जब भी बाजार में कहीं कपड़े खरीदने जाते हैं तो वहां पर बहुत से ऐसे लोग आते हैं, जो कपड़ों के बारे में बहुत से सवाल जवाब भी करते हैं,
या फिर आप भी दुकानदार से बहुत से सवाल पूछते होंगे कि यह कौन सा कपड़ा है, यह कपड़ा धोने के बाद सिकुड़ता है या नहीं, और भी बहुत से प्रश्न है जो कि पूछे जाते हैं, और आपको उन सभी के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए आप कपड़े के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए शुरुआत में थोड़े दिन किसी कपड़े की दुकान पर भी काम कर सकते हैं ताकि आपको बेहतर जानकारी हो जाए।
4. कपड़े के बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चयन करें
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आपको सबसे पहले एक ऐसा एरिया देखना होता है, जहां पर आप की दुकान ज्यादा चले मतलब कि आपको एक ऐसी जगह पर दुकान देखनी है, जहां पर आप की दुकान पर ज्यादा ग्राहक आ सके जैसे कि आप कपड़े की मार्केट के अंदर भी दुकान खोल सकते हैं,
इसके अतिरिक्त यदि आपका इतना बजट नहीं है तो आप किसी ऐसी जगह पर भी कपड़े की दुकान खोल सकते हैं। जहां पर आसपास में लोगों के घर ज्यादा हो और जहां पर आसपास में पार्क हो और जब लोग पार्क में घूमने जाएं तो आपकी दुकान को भी देखें,
इसके अतिरिक्त आप कपड़े की दुकान खोलने के लिए एक ऐसी जगह भी देख सकते हैं जहां पर स्कूल-कॉलेज हो, और खास तौर पर दो स्कूल कॉलेज के पास यदि आप दुकान खोलते हैं तो वहां पर आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलती है, क्योंकि स्कूल कॉलेज में जो भी बच्चे आते हैं वह आपकी दुकान को देखते हैं और फिर वह आपकी दुकान पर जरूर आते हैं, इसीलिए दुकान खोलने से पहले एक अच्छी लोकेशन डिसाइड करें ताकि आपकी दुकान अच्छी चल सके।
5. कपड़े की दुकान का इंटीरियर
कपड़े की दुकान के लिए जब आप एक अच्छी जगह का चयन कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको अपनी दुकान को अच्छे से सजाना भी होता है, मतलब की दुकान के अंदर का इंटीरियर काफी आकर्षक होना चाहिए। ताकि लोग आपकी दुकान पर आना पसंद करें
जब ग्राहक आपकी दुकान पर आता है, तो सबसे पहले उसकी नजर आपकी दुकान के इंटीरियर पर भी पड़ती है, इसीलिए आपको अपनी दुकान में अच्छा इंटीरियर लगाना चाहिए और इसी के साथ साथ आपको अपनी दुकान की सजावट भी अच्छे ढंग से करनी चाहिए।
जैसा कि आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी कपड़े की दुकान पर जाते हैं तो वहां पर बहुत से पुतले लगे होते हैं, जिन्होंने सैंपल कपड़े पहने होते हैं आप भी अपनी दुकान पर इस प्रकार के पुतले रख सकते है ताकि लोग उन कपड़ों को देखकर आकर्षित हो, और खास तौर पर आप अपनी दुकान के सामने का हिस्सा शीशे से बनाइए, ताकि लोग दूर से आपकी दुकान के अंदर रखे हुए आकर्षक कपड़ों को देख सकें।
यह भी पढ़े : जींस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं? (Saste Kapde Kaha Milte Hai)
जब आप कपड़े की दुकान खोलने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपके मन में यही खयाल आता है की सस्ते कपडे कहा से मिलते है कपड़े की खरीदारी कैसे करें? रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट कहा है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी जगह है जहां से आप बहुत कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं जैसे कि :-
आप लुधियाना (Ludhiana) से भी अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीद सकते हैं, लुधियाना पंजाब (Punjab) का एक शहर है और यह शहर कपड़ों की फैक्ट्रियों के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है, यहां पर बहुत सी ऐसी कपड़ों की फैक्ट्रियां हैं जहां से आप अपनी मनपसंद कपड़े भी बनवा सकते हैं, और इसके अतिरिक्त यदि आप बने बनाए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी यहां पर उपलब्ध रहती है इसीलिए यदि आप सस्ते दामों में अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप लुधियाना से भी खरीद सकते हैं।
यदि लुधियाना शहर आप से काफी ज्यादा दूरी पर पड़ता है, तो आप दिल्ली से भी कपडे सस्ते रेट में खरीद सकते है आपको बताता हूँ की दिल्ली में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं? तो वह है अपना दिल्ली का चांदनी चौक कपड़ों की दुकानदारी के लिए पूरे भारत में जाना जाता है, और यहां पर कपड़ों की बहुत अधिक फैक्ट्रियां स्थित है जहां पर आपको अपनी मनपसंद कपड़े काफी कम दामों में मिल जाते हैं,
इसके अलावा यदि आप सारी, सूट आदि खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सूरत जाएं। इस केटेगरी का माल आप सूरत से खरीदें। सूरत में इस केटेगरी के रेडिमेड कपड़े बहुत सस्ते मिलते हैं और वो भी इतने सस्ते कि किसी ओर जगह से खरीदने की तुलना में यहां आपके डबल फायदा हो जाएगा। जिन्हें अपनी दुकान पर बेचकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
शुरुआत में जब आप दुकान खोल रहे होते हैं तो उस समय आपको कपड़े खरीदने की थोड़ी सी समस्या रहती है, परंतु धीरे-धीरे आपको अनुभव हो जाता है, मगर हम तो आपको यही कहेंगे की अपनी दुकान के लिए कपड़े खरीदने से पहले आप कम से कम 10 जगह पर पता कीजिए, और उसके बाद किसी एक जगह से कपड़े खरीदे जहां से आपको कपड़े खरीदने पर ज्यादा प्रॉफिट हो
यह भी पढ़े : लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कपड़े की दुकान खोलने में कितना खर्चा आएगा?
कपड़े के बिजनेस एक तरफ व्यक्ति को लाभ तो मिलता है परंतु शुरुआती तौर पर इस बिजनेस में लागत के तौर पर काफी खर्च उठाना पड़ जाता है। यदि आप रेडीमेड कपड़े का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास अपनी खुद की दुकान होनी चाहिए नहीं तो आपको दुकान किराए पर लेना होगा जिसका किराया तकरीबन 7 से 8 हजार आपको वहन करना होगा।
इसके आगे की प्रक्रिया में आपको फर्नीचर और रखरखाव के सामान आदि का इंतजाम करना होगा। अब बात आती है रेडीमेड कपड़ों की यानी माल की जो कि आपको एडवांस तौर पर भुगतान करना होता है जिसकी लागत 3 लाख से लेकर 5 लाख के बीच आती है
कपड़ो का बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस :-
कपड़ो का बिजनेस करना इतना सहज नहीं है इसके लिए आपको पंजीकृत होना होता है।
TIN नंबर
जब भी आप कपड़े व्यवसाय की शुरुआत करते हैं तो इसके लिए आपको TIN नंबर की जरूरत पड़ती है इसकी आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि आपको इसी दिए गए नंबर के आधार पर आपके खरीदे गए समान पर टैक्स कटता है। इसी को आधार मानकर इनकम टैक्स की और से आपके द्वारा बेचे गए कपड़ों की जांच के लिए पेश किए जाते हैं।
यदि आपके पास TIN नंबर नही है तो आपको अपना पैन नंबर, एक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, समान खरीदने का बिल, बिज़नेस का नाम, और अपने प्रोडक्ट की जानकारी अपने हस्ताक्षर के साथ आपको जमा करना पड़ेगा आपके द्वारा दी गई जानकारी के प्रमाणित हो जाने पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 11 अंकों का TIN नंबर प्राप्त होता है।
कपड़े का व्यवसाय यदि दो लाख की सीमा तक माल खरीदना है तो उसे छूट प्रदान की जाती है। TIN नंबर को आधार मानकर आपको डिस्ट्रीब्यूटर से माल प्राप्त होगा आपके माल की पूरी बिक्री हो जाने के बाद ही आप डिस्ट्रीब्यूटर को पैसा जमा कर सकते हो
फॉर्म 32
यह एक ऐसा फॉर्म होता है जिसके मदद से डिस्ट्रीब्यूटर आपको माल देगा क्या आपको पता है कि एक फॉर्म के बदले आपको माल प्राप्त होता है। इस फॉर्म 32 की मौजूदगी में आपको टैक्स देने से संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है जैसे ही आपका फॉर्म 32 पूरा हो जाए उसके बाद से ही आपका माल दूसरे शहर से आपके शहर में आना शुरू हो जाएगा और अब आप अपने माल को किसी अन्य शहर में भी ले जाकर बेच सकते हैं।
कपड़े के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?
कपड़े की दुकान में कितना फायदा होता है? जैसा कि आप जानते होंगे कि यदि आप कपड़े थोक में खरीदते हैं तो आपको कम दाम पर कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं जिसे आप अधिक रेट पर बेच सकते हैं
अगर आप जिंस वगेरा खरीदते हैं तो आपको थोक में ये एक जिंस 250 या 300 रुपये में मिल जाती है। इसके बाद आप इस जिंस को 700 से 800 तक में बेचते हैं तो आपको एक जिंस पर 350 से 450 रुपये तक का मुनाफा होता है।
इसी तरह यदि आप साड़िया, सूट थोक में खरीदते हैं तो आपको प्रति साड़ी 250 से 300 रुपये तक पड़ती है आप उस साड़ी को मार्केट में 500 से 600 रुपये तक बेच सकते हो, तो आपको एक साड़ी,सूट पे कम से कम 200 से 300 रुपये मिल सकते हैं
यानि अगर आप एक दिन में सात से आठ जिंस सेल करते हो तो आप 2500 से 3 हजार रुपये प्रतिदिन यानि महिने के 80 से 90 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हो।
इसके अलावा एक दिन में यदि आप आठ से दस साड़ियां, सूट बेचते हो, तो भी आप 2500 से 2800 प्रतिदिन यानि महिने के कम से कम 70 से 75 हजार रुपये कमा सकते हो। इसके बाद आप अच्छी सेलिंग करते हैं या ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में सफल होते हैं, तो आपका मुनाफा वैसे ही बढ़ जाएगा।
कपड़े का सौदा आपके लिए पूरी तरह फायदेमंद होता है फिर चाहे वह थोक कपड़े का हो जिसमें व्यापारी को 100 फ़ीसदी लाभ पहुंचता है। जब बात आती है ब्रांडेड कपड़े की तो इसमें पहले से ही व्यापारी का कमीशन रखा होता है जो कि तकरीबन 25 फ़ीसदी होता है।
कपडे का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ टिप्स:
1. कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जहाँ कुछ वक्त के बाद एक नया ही फैशन आ जाता है इसलिए कभी भी बहुत ज्यादा समान अपने पास न रखें, नही तो आप घाटे में जा सकते हैं
2. कस्टमर से हमेशा अच्छे से व्यवहार करें कस्टमर के ऊपर आपके द्वारा किये गए व्यवहार का बहुत अधिक असर पड़ता है यदि आपकी बोली और भाषा अच्छी है, तो आप ग्राहक को अपने दामों पर भी समान बेच सकते हैं यह सिर्फ अच्छे व्यवहार के कारण संभव हो सकता है
3. कपड़े का बिजनेस में कभी भी कीमत को लेकर ज्यादा मोलभाव करने से ग्राहक के दिमाग मे यह बात आ जाती है की इनके यहाँ हमेशा कीमत कम रहती है इसकी वजह से कस्टमर हमेशा आपसे काफी कम कीमत पर समान लेने की अपेक्षा करने लगेंगे
4. हर बिजनेस का कभी अच्छा वक्त आता है कभी बुरा वक्त आता है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जब आपके बिज़नेस का अच्छा वक्त चल रहा हो और पैसे आ रहे हों उस वक्त आप ज्यादा से ज्यादा बचत करने की कोशिश करे यह कि गई बचत आपको उस वक़्त बहुत मदद करेगी जब आपका बिज़नेस बुरे दौर से गुजर रहा होगा
कपड़े का बिजनेस में मुख्य चुनौतियां क्या हैं?
कपड़े का बिजनेस एक फायदेमंद व्यापारों की श्रेणी में आता है यह स्थिति आज नही बनी है यह काफी पुराने वक़्त से ही एक पसंदीदा बिजनेस रहा है इस वजह से इस बिजनेस में बहुत ही ज्यादा प्रतिस्पर्धा है जब भी कोई नया बिजनेसमैन इस बिजनेस में प्रवेश करता है तो कुछ प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ता है
1. जैसे सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि इस क्षेत्र में कई पुराने और माहिर व्यापारियों का पहले ही दबदबा बना होता है ग्राहक भी उसी ओर अधिकतर जाते है जो पुरानी दुकान हो, क्यों कि उन्हें ऐसा लगता है कि नए दुकान में उनसे ज्यादा पैसे वसूले जा सकते है बस बात भरोसे की होती है इसलिए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना के चुनौती होती है
2. दूसरी जो एक बड़ी चुनौती होती है वह यह कि कपड़ो का व्यापार मौसम के प्रति बहुत संवेदनशील होता है मौसम के हिसाब से कपड़े बदलते रहते हैं इसलिए यदि आपने किसी भी मौसम से जुड़े ज्यादा कपड़ो का स्टॉक अपने पास जमा कर लिया तो आपको घाटा भी हो सकता है यदि सीजन निकल गया तो उन कपड़ो को बेचना काफी मुश्किल हल जाता है, क्योंकि अगले सीजन में नए डिज़ाइन के कपड़े आ जाते है फिर पुराने कपड़ो को बेचना काफी मुश्किल हो जाता है
3. तीसरी चुनौती सामने आती है वो कपड़े की क्वालिटी की है कपड़ो की क़्वालिटी जांचने में आपको अच्छी महारत हासिल होना चाहिए ताकि आप कभी भी धोखा न खा सकें जैसा कि कस्टमर कि सोच होती है कि वह उम्दा क्वालिटी की कपड़े की खरीदारी करेंगे। कभी-कभी जिस दुकान से वह खरीद जारी कर रहे होते हैं। उन्हें उन कपड़ों में क्वालिटी की कमी दिखाई देती है जिससे कि वह खरीदारी करने से मुकर जाते हैं
Kapde Ki Dukan से संबंधित जरूरी सूचना
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपको किस तरीके के कपड़े अपनी दुकान पर बेचने है। आजकल तरह-तरह के फैशन चल गए हैं और लोग फैशनेबल कपड़े खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, इसीलिए आपको उसी हिसाब से अपनी दुकान पर कपड़े लाने होते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आप की दुकान पर कपड़ों को पसंद करें और उन्हें खरीदें। इसीलिए कपड़े की दुकान खोलने से पहले लोगों की जरूरतों को समझें, और उसके अनुसार ही अपनी दुकान पर बेचने के लिए कपड़े लाए।
रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें? पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. ऑनलाइन कपड़े का व्यापार कैसे करें?
Ans. ऑनलाइन कपड़े का व्यापार शुरू करने के लिए आपको ईकामर्स साइट के साथ जुड़ना होगा जैसे की Amazon, Myntra, Flipkart से संपर्क कर सकते हैं और उनके माध्यम से अपने कपडे बेच सकते हैं।
Q2. अपनी खुद की कपड़े की दुकान कैसे खोलें?
Ans. भारत में अपना कपड़े की दुकान को खोलने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जैसे की : अपनी पूँजी इकट्ठा करें, अपना जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवा ले, कपड़े की दुकान का स्थान सोच समझ कर चुनें, अपने कपड़े की दुकान को छोटे सिरे से शुरू करें, अपने प्रतिद्वेंदियों से सीखें इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपनी कपड़े की दुकान खोल सकते है
Q3. भारत में सबसे सस्ते कपड़े कहाँ मिलते हैं?
Ans. हम आपको बता दें कि ऐसी बहुत सी जगह है जहां से आप बहुत कम दामों में कपड़े खरीद सकते हैं जैसे कि लुधियाना पंजाब (Punjab), दिल्ली का चांदनी चौक, सूरत का सहारा दरवाजा जहा आपको कपडे सस्ते में मिल जायेगे
Q4. कपड़े का बिजनेस कितने प्रकार किया जा सकता है?
Ans. कपड़े का बिजनेस आप ३ प्रकार से कर सकते है फैक्ट्री, होलसेल व रिटेल।
Q5. क्या भारत में रेडीमेड कपड़े की दुकान एक अच्छा व्यवसाय है?
Ans. जी हाँ भारत में रेडीमेड कपड़े की दुकान एक अच्छा व्यवसाय में से एक माना जाता है इसमें मुनाफा 50% से भी ज्यादा हो सकता है
Conclusion –
दोस्तों आज हमने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें | Readymade Garments Business Plan in Hindi के बारे में डिटेल्स में जाना। यह बिजनेस की गिनती उनमें आती है जिसमें काफी कम चांस होता है की फेल हो। सिर्फ इसमें मुख्य फोकस आपका यह होना चाहिए की आप जहां अपना बिज़नेस खोल रहे हों वहां कॉम्पिटिशन का माहौल जरूर जांच लें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको Kapde Ki Dukan Kaise Khole इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी , यदि अब भी आपको हमसे Kapde Ka Business Kaise Suru Kare In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े :
- कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
- घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?
- लांड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
- पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Mujhe odisha me Kapde ka Business karna he
Kapado ka vyapar 10,000/- se suru ho sakta he, market sell ke liye, or hume ye thok me kaha se milenge main karna chahta hu
Hii kapde ka business karna hai
Mujhe bhi suru karna hai
जी आप कपड़े का बिजनेस शुरू कर सकते है यह बहुत ही लाभदायक व्यवसाय में से एक है
Thanks you sir ji se…sir my bhi kapra ke dukan kholna chahta hu..to mujhe ye btaeye ek lakh me khul skta hi..bijnesh..ghaw ghar me kholna chahta hu.pealse reply
सर मेरे पास अभी मात्र 150000 रुपए है क्या नौ इतने मै रेडीमेड का दुकान खोल सकता हूं
Yes khol sakte ho
MAI BHI KAPDE KA BUSSINESS KARNA CHAHTA HU . PER MAI DUKANDARO KO WHOLSELL ME SELL KARNA SO PLZ MUJHE AAISE RATE ME KAPDE MILE JO KI DUKANDARO KO AASANI SE BECH SAKU . MAI CHAHTA HU KI DUKANDAR MERE PASS SE KHALI LOUT KAR NA JAYE . ISKE LIYE MAI BHARAT KE KISI BHI KONE ME JA SAKTA HU .
Mujhe 50000 se start karna hai kapde ka business
Kya yah kapdo ka biasness 1 lac se start ho skta h
Yes start kar sakte hai
Sir main suit or saree ka kaam karna chahta hu … businesses tips bataye aap
Sir में begusarai (bihar)se हूं ।मैं भी कपड़ों की व्यवसाय करना चाहता हूं , कहां से कम कीमतों पे कपड़े खरीदें
Saste kapde aapko surat me mil jayege ek baar waha visit kare
में कपड़ों का ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहता हु please contact me
सर मै महाराष्ट्र रत्नागिरी से हू मुझे कपडे का दुकान खोलना है मुझे कुछ जाणकारी नही है मुझे गाईड करे
में नया रेडिमेंट कपड़े की दुकान करना चाहता हूं मुझे कोई जानकारी नहीं है कपड़े कहा से खरीदे केसे
नई दुकान करने के लिए क्या करना होगा मुझे इसके बारे में जानकारी चाहिए थी प्लीज़ हेल्प
सर नमस्कार! मैं मोतिहारी जिले के घोडासहन प्रखण्ड के रहने वाले हैं ।सर सस्ती दरों पर रेडीमेड एवं साड़ी कहाँ से माॅगाने पर फैदा रहेगा । कृपया सर सही मार्गदर्शन करें ।
में नया दुकान कपड़ो का लगाने जा रहा हूं और मुझे आप के यहां से कपड़े चाहिए अच्छे और सस्ते दामों पर क्या आप हमारी मदद करेंगे मोबाइल न 6269840886
सर मै महाराष्ट्र रत्नागिरी से हू मुझे कपडे का दुकान खोलना है मुझे कुछ जाणकारी नही है मुझे गाईड करे प्लीज
Sir mai bhi kapde ka redimad garments ki shop kholna chata hu please gaid
ok mujhe kpde ki dukan kholnee h kripya gaidence de
Bhaut. Achha lga Sir.Apne Jo idea Diye Deya h or Bhuta kuch Sikhane ko mila h ..
Mai Kapad ka Business Suru jaru karug
Thank you sir..
Sir mai up se hu bt mai Delhi se mal le skta hu bt sir mai wholesale ka kam krna Chahta hu aur mujhe Delhi ke Kuchh best manufactures ka contact no. Mil jata to best rhta aur aapka yh article bahut bdiya the
yah hai Kuch kapde ke manufacturer ke address or phone number
1) Red Chilli – X 261, Ram Nagar, Gali No.6, Gandhi Nagar, Delhi – 110031, Opposite Lane Six
phone number – 9958338839
2) Kaatyans International – 80-D, Pocket F MIG Flats, GTB Enclave, Delhi
phone number – 9711102641
3) Professional World – Basement, B-154, Phase 2, Noida Phase 2, Noida –
phone number – 9152451087
hello sir g mujhe bhi kapde ka business karna hai magar mere pass jaada paise nhi hai kya 20 hazaar me yah business start kar sakta hoon
हैलो सर मैं मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना तहसील के ग्राम बड़ोदिया से हूं मैं भी कपड़े का व्यापार करना चाहता हूं जो मेरे गांव तक कपड़े कैसे मगवा सकता हूं
Sir mujhe kapde ka readmead kaam karna hai ,, jise mai theke pr ya gali mohale mai ghum ke bech saku .jo bacho ka ho or jo shashte damo pr mil sake
Mera name munna mishra hai or mai abhi Delhi mai rhta hu plz koi contact kre mujhse or achha idea de plz
My contact number or whatsapp number same hai: 7834848150 plz contact me
Hello sir Kya aap nepal meh bhi help kar sakta hei?kakarivitta boader he nepal meh please reply yah.im from nepal
aap nepal me kis area me rahti hai aapni location share kare hamari team aapko kuch kapde ki wholseller ki address send kar denge aap unse contact kar sakti hai
Mujhe kapdeka Business karma he aapki help chahiye
Hi air
main kapde ka business karna chahta hu
Iske bare me kucha bataye
सर मेरे को कपड़ो का बिजनेस स्टार्ट करना है मेरे को कुछ कोई राय दो
कापडे बिजनेस शुरू कारन है
मैं भि करना चाहता हु , Mae arunachal pradesh Bordumsa.yaha tak saman kse mangwawu.
aap kapde courier se mangwa sakte hai
Sir me garment radimant kapda ka kam suru karna hai kaha se kharid origenal brand ka 1 copy please batay
iske liye aap ek baar kabari bazzar okhla delhi chal jaye waha aapko bahut hi sasti rate me acchi quality ke kapde mil jayenge
Thank you sir itna achha bisenes idiya dene k liye. Mai v redymed kpda bisenes start kr rhi hun.
Kaha hai aapka office
Hi muze is business me trust hai please inform me to how do the cloth business
hi Jo bhi loag kapde ka business karna chahte hai wo humse sampark kare ham unko behatreen product saste daamo me provide karayenge kyoki hum eak manufacturer hai. aur unko achchi knowledge na hone per unko business ke baare me jankari bhi denge taki wo apne business ko bada kar ske .
Sir aap whattsapp no. De dijiye
Sir ,main aaftab khan zila kannauj ka rahne vaala hun ,1 saal se meri ek retail shop hai,jo main chala raha hun, aur main wholesale men kapde kharidna chahta hun
hello sir aapki area me ek kadpe ka whoseller hai main unki address de raha hoon aap unse contact karle
Paras Garments – Bilram Gate, Kasganj, Kannauj H O, Kannauj
phone number – 9411238256
Sir mujhe bhi karna hai
Rijwan bhai aap please apna contact number dijiye
hello sir,
can we talk on call , if it is possible please call me my mob. no 8975649179
thankyou sir hamari team aapse sampark karegi
Sir mujhe bhi kapde ka business Karna hai lekin punji utni Nahi hai eske liye kya kare
iske liye aap chahe to bank se loan le sakte hai kapde ka business bahut hi profit wala business hai yah aap jarur start kare
मैं भि करना चाहता हु , Mae arunachal prudish Bordumsa.yaha tak saman kse mangwawu.
अगर आप कपडे का बिज़नस करना चाहते है तो हमसे संपर्क करे हमारी फैक्ट्री आपको मदद करेगी और हर तरह के कपडे प्रोवाइड करेगी क्योकि हम सभी गारमेंट्स व्यपारियो और व्होलसेलरो को अच्छे कपडे सस्ते दामो में प्रोवाइड कराते है ।
Aap mere whtsssp pe contect kijiye unly wtsssp pe pikiz mujhe kapdhe ka bijnace bahut pasnd hai
Sir, mujhe Shop kholni h kirpya krke kch jankari de. Mobile no.
hi want to do cloth business my wattup no 8077944648
thankyou sir g hamari team aapse sampark karegi
thankyou sir g bahut hi shandaar business idea hai yah
Mujhe saari ka business karna h
mai karna chahta hun kapde ka business
very nice information sir main bhi kapde ka business start kar raha hoon
Hi hi
Plz send it contact no.
main bhi jald kapde ki dukan kholne wala hoon sahi me yah business me bahut jaada profit hoti hai
Sir me garment kapra ka bijnas suru kar rha hu mujhe gaid kigiy sir apna phon no digiy
bhai koi contact no bi hai mujhe bhi kapde ka business start karna hai
हेलो मुझे बिजनेस करना है कपड़े का
Sir ,main aaftab khan zila kannauj ka rahne vaala hun ,1 saal se meri ek retail shop hai,jo main chala raha hun, aur main wholesale men kapde kharidna chahta hun
bahut hi badhya jankari di aapne
nice information
Ji ha aap kaha se h or aapke yaha kon kon se kapde hongw
Mujhe kapdeka Business karma he aapki help chahiye
Bhai kese karvaoge indore sekarva sakte ho kya me kapde saadi ka business kholna chahta hu
nice information thankyou
Sir ji aapka contact number milega kya
Sir contact aur what’s number full address details Mei dijiye…
apka adress bato pleas
Hii sir
Mai garment ka business krna chahta to plz aap mujhe iske bare me jaankari de sakte hai
jankari to humlog ne post mr diya hai
Hello Brother ji m Bhi karna chahata hu mujhe kharche ke bare m btaye
hello sir aap kapde ka business 1 lakh se start kar sakte hai iske liye aapko surat jaana hoga waha aapko sasti rate me acchi quality ki kapde mil jayegi dhanyawaad
Hello sir
Sir aap hame whatsapp par msg kro
maine bhi kapde ka business start kiya hai
hello sir aap hamare facebook page me visit kar ke hamari team se kapde ke business ke baare me adhik jankari hasil kar sakte hai
Plz show your content number
nice information sir maine bhi kapde ki shop open ki hai
aap ki factory kha pdegi
kaise milega kapada please
batayiye
nice information on cloth business
nice information
sir mai uttar pradesh kay basti distt. se hu aur mai kapde ka kaam karna chahta hu is kay liy kita rupay ki jaraurat hogi. jis say kapde ka kaam kiya ja sakay plz batanay ki kripa kary.
agar aap kapde ki business start karni chahate hai to aap direct surat se maal purchase kare waha aap ko kam paise me acchi quality ki kapde mil jayenge or kharch ki baat kare to 1 lakh se 1.5 lakh me aapni business start kar sakte hai
aap chahe to starting me 50 hazar se bhi kar sakte jab sale aapki badhne lage fir order ke hisaab se jaada maal purchase kar sakte hai
Sir help me?????????? may karunga
Sir help me?????????? may karunga kapde ka business
kamla nagar sorav road allahabad
Hamare yaha lower t-shirt wholesale me milta ha
Vikas bhai aap apna number send kriye
Aapki shop kaha h mujhe bhi kapde ka business karna hai
Mai kapde ka business karna chahta hu
Hii online kapde ka business kar sakte hai kya
मुझे भी काम करना है कपडे की दुकान खोलने वाला हु
महोदय
मैंने कपड़े का न्यू शॉप ओपन करना चाहता हूं क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए कपड़े का बिजनेस करने के लिए ,तथा दूसरे राज्यों से मटेरियल अर्थात कपड़ा मगना है । कृप्या सही जानकारी दीजिए
मो 8460233757
में नया दुकान कपड़ो का लगाने जा रहा हूं और मुझे आप के यहां से कपड़े चाहिए अच्छे और सस्ते दामों पर क्या आप हमारी मदद करेंगे
Hello
Mujhe kapde ki dukan karni hai
Bhai apna contact number dijiye please
Sir kapde ka kaam karna chahte hain
Sir 2 laakh tk kaa maaal cahiye milega Kya
मैं कपड़े का बिज़नेस शुरू कर रहा हु मैंने अपना मॉल बनाया है
branded showroom me rakhne ke li sabhi brands ka barhiya jeans shirt t shirt aur bhi hai …??
kapde ka Business karna hai
Sir mera name amanshah hei mei mp Jabalpur ka rehne wala hu Mujhe bhi kapde ka business karna hei koi achhi company btaeiye na jaha saste kapde milte hinge please sir
ghar se kapde ka business karna hai
Sar main Nepal se hun main kapde Kam karna chahta hun Nepal Tak kapde kaise manga sakte hai
hello sir aap courier company ki help le sakte
mai apko napal tak kapda bhej sakti hu delhi se
Meri wholesale dukan hai surat me all type of varieties available rakhta hoon hamesha
रेडीमेड कपडे की दुकान मेरी भी है करीब ३० साल से ज्यादा होगई है
Thanks sir kapde ki business wali ideas aapne bahut hi informative likha hai
Sir may bhi kapdo ka bisines karna chahta hun, thanks sir.
ji haan yah aap kapde ka business jald se jald shuru karle yah business bahut hi jaada munafe or long time tak chalne wala business me se ek hai
Sir maybe karna chahta hu plz number send kar dijiye mera number 8874034402 h may basit district ka rahane wala hu
hello sir main aapko apki area ke kapde ki wholeseller ki address de raha hoon aap waha jaker unse idea lele dhanyawaad
City fashion khutan chauraha basti clothes wholesaler
Address: Barwaniya, Up
Sir m ek bat bolna cahta hu ki suruaat me hame sb cheej mahngi milti h
Or kapde ki knowledge nhi hoti…..
To aap mere ko aisa wholseller batao jo sabse sasta ho
very informative article sir g dhanyawaad