20+ भविष्य में चलने वाला बिजनेस ! Future Business Ideas in Hindi

भविष्य में शुरू करने के लिए सबसे अच्छे व्यापार | 20+ फ्यूचर बिजनेस आईडिया | Future business ideas in India in hindi

भविष्य के व्यापार विचार : आज टेक्नोलॉजी का जमाना है और इस वजह से लोगों के लाइफस्टाइल और जिंदगी में भी काफी बदलाव हो रहे हैं। हालांकि यह परिवर्तन अच्छे हैं क्योंकि जो लोग टाइम के साथ चलते हैं उन्हें बदलाव से डर नहीं लगता। हर चीज में चेंज हो रहा है। ऐसे में अगर हम बात करें काम धंधे की, तो आज बहुत से ऐसे बिजनेस हैं जिनमें परिवर्तन आया है। इसलिए सक्सेसफुल बिजनेस का सबसे बड़ा मंत्र यह है कि हमेशा मार्केट पर नजर रखें और खासकर इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने कारोबार से लोगों की आवश्यकताओं को किस तरह से पूरा करने में सक्षम है।

अगर आप आने वाले टाइम में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको केवल ऐसा बिजनेस ही करना चाहिए जिसकी फ्यूचर में डिमांड ज्यादा हो। परंतु यदि आपके दिमाग में ऐसा कोई आईडिया नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन फ्यूचर बिजनेस आईडिया जो भविष्य में आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। तो सारी जानकारी जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

भविष्य में करने के लिए बेहतरीन बिजनेस | Best Future business ideas in Hindi

यदि आप चाहते हैं कि आप कोई ऐसा कारोबार करें जो आपको कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा दे। इसके लिए जरूरी है कि आप पहले मार्केट रिसर्च करें और लोगों की डिमांड के ऊपर नजर रखें। हमेंशा एक बात को ध्यान में रखें कि बाजार में केवल वही बिजनेस सक्सेसफुल होते हैं जिनको लोगों की जरूरत है पूरा करने के अनुसार बनाया जाता है। हम आपको यहां कुछ बेस्ट बिजनेस आईडियाज दे रहे हैं जो भविष्य में आप कर सकते हैं –

1. फेस मास्क मेकिंग बिजनेस

जब से कोरोनावायरस ने अपना प्रकोप फैलाया है तब से ही फेस मास्क का काफी ज्यादा महत्व बढ़ गया है। लोगों को कानूनी तौर पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप फेस मास्क मेकिंग बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल रहेगा। देखा जाए तो यह भविष्य में शुरू करने के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि इस काम को शुरू करके आप पैसे भी कमा लेंगे और कोरोना जैसे वायरस से लड़ने में अपना योगदान भी दे सकेंगें।

अगर आप फेस मास्क बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की या फिर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। आप इस काम को बिना किसी प्रॉब्लम के अपने घर से शुरू करके Earning कर सकते हैं।

2. स्पोर्ट्स क्लासेस

भविष्य में शुरू करने लिए सबसे अच्छे व्यापार में से एक है स्पोर्टस क्लासेस का बिजनेस। आज के समय में लोगों का रुझान खेलों की तरफ बहुत ज्यादा हो गया है। कुछ लोग फिट रहने के लिए खेल खेलते हैं तो वहीं कुछ इसमें अपना कैरियर बनाने के लिए। खासतौर से अगर बच्चों की बात की जाए तो ज्यादातर बच्चे अपना भविष्य स्पोर्ट्स में बनाना चाहते हैं। अगर आपको किसी स्पोर्ट की नॉलेज है तो आप उसकी क्लासेस शुरु कर सकते हैं।

इस बिजनेस को आप छोटे स्तर से शुरू करके फिर धीरे-धीरे बड़ा करके मोटे पैसे कमा सकते हैं। पर अगर आपको कोई भी Sport खेलना नहीं आता तो ऐसे में आप किसी स्पोर्ट्स कोच को रख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि खेल कोचिंग उद्योग पिछले कई वर्षों से बहुत तेजी के साथ वृद्धि कर रहा है और इस आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ वर्षों में इसमें और भी ज्यादा ग्रोथ होगी। इसलिए इस व्यापार को करके आप काफी फायदे में रह सकते हैं।

3. स्कूल खोलें

भविष्य में शुरू करने लिए सबसे अच्छे व्यापार में से एक है स्कूल का बिजनेस। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो एजुकेशन की वैल्यू को ना समझता हो। हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल करें। तो यदि आप स्कूल खोलते हैं तो उससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।

आप अपने स्कूल की शुरुआत नर्सरी स्कूल से या फिर प्राइमरी स्कूल से कर सकते हैं। लेकिन हम यहां आपको बता दें कि स्कूल खोलने के लिए आपको लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। इसके लिए आपको अप्रूवल लेने के लिए Education Department , स्वास्थ्य विभाग और Municipal Authority से कांटेक्ट करना होगा। इस तरह से अप्रूवल मिलने के बाद और सारी लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद आप अपने स्कूल को शुरू कर सकते हैं। पर हमारी यही सलाह होगी कि आप शुरुआत नर्सरी या प्राइमरी लेवल से ही करें।

यह भी पढ़े : स्कूल कैसे खोलें सम्पूर्ण जानकारी

4. ब्यूटी पार्लर या मेकअप स्टूडियो

ज्यादातर महिलाओं को सजने सवरने का शौक होता है जिसकी वजह से वह विशेष अवसरों पर ब्यूटी पार्लर जाती हैं। भविष्य में शुरू करने लिए सबसे अच्छे व्यापार में से एक है ब्यूटी पार्लर या मेकअप स्टूडियो का बिजनेस। अगर आपको ब्यूटी पार्लर का काम आता है या फिर आप अच्छी तरह से मेकअप करना जानते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही शानदार बिजनेस हो सकता है।

लेकिन ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले आपको सबसे पहले इस काम को खुद सीखना होगा। जिस इलाके में आप अपना ब्यूटी पार्लर या मेकअप स्टूडियो शुरू करना चाहते हैं वहां पर अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च करें और देखें कि अगर आप उस इलाके में अपना काम शुरू करते हैं तो आपको मुनाफा होगा या नहीं। यह जरूर देख लें कि आपके आसपास आपके competitor कितने हैं। फिर एक बिजनेस प्लान बनाएं और उसे वास्तविक रूप देने के लिए आपको Licence लेना होगा। साथ ही साथ आपको अपने Makeup Studio या ब्यूटी पार्लर में यूज किए जाने वाले सामान को भी खरीदना होगा।

अपने Beauty Parlour में काम करने के लिए अनुभवी स्टाफ को रखें और साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। यदि सही प्लानिंग से आप इस काम को शुरू करते हैं तो भविष्य में इससे आप काफी पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : लेडीज ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें?

5. ऑनलाइन कोचिंग

भविष्य में शुरू करने के लिए ऑनलाइन कोचिंग बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प है। जब से इंटरनेट का युग शुरू हुआ है तब से ऑनलाइन एजुकेशन में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कोरोनावायरस की वजह से भी लोग अब Online Coaching को ज्यादा प्रेफरेंस देते हैं। यह एक ऐसा काम है जिसको करके आप लोगों तक अपने ज्ञान को पहुंचाते हैं।

अगर बात करें कोचिंग के प्रकार की तो यह कई प्रकार की होती है जैसे कि लाइफ कोचिंग, हेल्थ कोचिंग, कैरियर कोचिंग, एजुकेशन कोचिंग इत्यादि। लेकिन आप केवल उसी विषय में ऑनलाइन कोचिंग दें जिसमें आप सबसे बेस्ट हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ अपनी Knowledge का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ-साथ आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट भी बनानी होगी और साथ ही साथ Social Media पर भी आपको Active रहना होगा। यह काम ऐसा है जिसमें Investment काफी कम है लेकिन कमाई इतनी ज्यादा है कि आप हैरान रह जाएंगे।

6. फैशन स्टोर खोलें

भविष्य में एक सक्सेसफुल बिजनेस शुरू करने के लिए Fashion Store खोलना भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह व्यवसाय ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्होंने Fashion Designing का कोर्स किया हो और जिनके अंदर क्रिएटिविटी बहुत ज्यादा हो। तो अगर आपको भी फैशन की अच्छी खासी नॉलेज है तो आप उसका इस्तेमाल करके एक कामयाब बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं। पर एक बात का खास तौर से ध्यान रखें कि आपके फैशन स्टोर में ऐसे डिजाइन होने चाहिए जो काफी अनूठे और क्रिएटिव हो।

क्योंकि लोगों को हमेशा ऐसी चीजें पसंद आती है जो मार्केट से हटकर होती हैं। इसलिए अपने काम को प्रोफेशनल रूप से करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी जहां पर आपको अपने फैशन से जुड़े हुए बिजनेस से संबंधित प्रोडक्ट और कंटेंट डालना होगा। धीरे-धीरे करके लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाएं और आप चाहें तो फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपने बिजनेस को रजिस्टर्ड करके कमाई कर सकते हैं।

7. इंटीरियर डिजाइनिंग बिजनेस

आज के समय शहरों के रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि गांव में रहने वाले लोग भी अपने घरों को विशेष तौर से सजवातें हैं। आपको बता दें कि Interior Designing ऐसे लोगों के लिए एक बेस्ट विकल्प है जो अपनी कलात्मकता का इस्तेमाल करते हुए घरों और ऑफिसों को एक नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने इंटीरियर डिजाइनिंग का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया हो तो उसके इस क्षेत्र में सफल होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।

पहले जमाने के मुकाबले लोग अब अपने घरों और ऑफिसों को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं जिसकी वजह से वह यही चाहते हैं कि उनका घर दूसरे लोगों के मुकाबले सुंदर और आकर्षक दिखे। यही वजह है कि लोग अपने घर के इंटीरियर पर लाखों रुपए खर्च करते हैं। इसलिए अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो आपको इससे काफी मुनाफा होगा क्योंकि इस फील्ड में आज ऐसे बहुत सारे इंटीरियर डिजाइनर है जो बेतहाशा कमाई कर रहे हैं।

अन्य टॉप फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज 

  1. पौधों की नर्सरी का बिजनेस
  2. जन औषधि का केंद्र खोलना
  3. मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस
  4. जूस की दुकान का बिजनेस
  5. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
  6. फोटो कॉपी और किताब का बिजनेस
  7. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
  8. नाई की दुकान का बिजनेस
  9. किराना स्टोर का बिजनेस
  10. मच्छी पालन का बिजनेस
  11. रियल एस्टेट का बिजनेस
  12. साइबर कैफे का बिजनेस
  13. कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस
  14. कम्बल रजाई का बिजनेस
  15. एटीएम लगाकर कमाई करना
  16. आइसक्रीम का बिजनेस
  17. कढ़ाई करने का बिजनेस
  18. टिफिन सर्विस का बिजनेस

FAQ About Future business ideas in hindi

Q.1 फ्यूचर बिजनेस आइडियाज क्या होता है?

भविष्य में शुरू किये जाने वाला बिज़नेस को ही फ्यूचर बिजनेस आइडियाज कहते है

Q.2 भारत में भविष्य का व्यवसाय कोनसा हो सकता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भारत में भविष्य का व्यवसाय माना जाता है 

Q.3 भविष्य में कौन सा बिजनेस चलेगा?

भारत में भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन का बिजनेस तेजी से चल सकता है

Q.4 2025 में कौन सा बिजनेस चलेगा?

भारत में इंटरनेट आधारित बिजनेस जैसे ई-कॉमर्स, ट्रैवेल, फूड, रियल एस्टेट आदि

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल भविष्य में शुरू करने के लिए सबसे अच्छे व्यापार (Future business ideas in hindi) इस लेख में हमने आपको बताया उन सभी बिजनेस के बारे में जिनको करके आप काफी सक्सेसफुल हो सकते हैं। वैसे इसमें दो राय नहीं कि आज कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है लेकिन यह आपकी सूझबूझ और बिजनेस प्लान के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह से अपने बिजनेस को कामयाब बनाते हैं।

हमने इस आर्टिकल में जितने भी बिजनेस के बारे में जानकारी दी है वो सभी मुनाफा देने वाले हैं जिनमें से आप किसी एक बिजनेस को कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वह आपके लिए जरूर हेल्पफुल रही होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो Future Business Ideas in Hindi के बारे में डिटेल्स ढूंढ रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *