थोक का व्यापार कैसे शुरू करें | 5 Wholesale Business Ideas in Hindi

Wholesale Business Ideas in Hindi – हम सभी को अपनी ज़िंदगी की बेसिक जरूरतों को पूरा करना पड़ता है, और इन जरूरी चीज़ों में रोटी, कपड़ा, मकान व अन्य आते है, आज वर्तमान में हर कोई चाहता है कि कम दाम में उन्हें अच्छी चीज मिले, हम दुकानों पर जाते है, और कुछ जरूरी चीज खरीदते है, लेकिन अगर वही चीज़ या सामान हमे ज्यादा मात्रा में खरीदना होता है, तो हम सब सोचते है, की सस्ते में मिल जाता, और यही काम है थोक विक्रेता (Wholesaler) का, जो ज्यादा मात्रा में सामान बेचता है, तो आज हम सब थोक विक्रेता से जुड़ी निम्न जानकारियां के विषय मे जानेंगे-

होलसेल बिजनेस क्या होता है, थोक विक्रेता (Wholesaler) और फुटकर विक्रेता (Retailer) में अंतर क्या है, होलसेल बिजनेस
की शुरुआत के लिए जरूरी जानकारियां क्या होनी चाहिए,  होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करे, थोक बिक्री (Wholesale) बिज़नेस के फेल हो जाने के कारण। तो सारी बातें जाने के लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

Table of Contents

थोक का बिजनेस क्या होता है? What is Wholesale Business in Hindi

थोक यानी होलसेल बिजनेस करने से पहले आपको यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि आखिर यह होता क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से प्रोडक्ट को काफी ज्यादा क्वांटिटी में खरीदा जाता है और फिर उसे आगे रिटेलर्स को बेच दिया जाता है।

इस प्रकार से रिटेलर्स फिर उस प्रोडक्ट को अपने रिटेल स्टोर पर बेचकर पैसे कमाते हैं। इसी वजह से जो होलसेलर होते हैं उन्हें काफी बड़ी मात्रा में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना पड़ता है। पर इतना ज्यादा सामान खरीदने के लिए काफी पैसों की भी जरूरत होती है। पर इस बिजनेस में मुनाफा काफी होता है इस वजह से होलसेल बिजनेस अब काफी तेजी से ग्रो कर रहा है।

थोक विक्रेता (Wholesaler) क्या होता है?

ऐसे विक्रेता जो किसी सामान को ज्यादा मात्रा या बल्क मात्रा में फूटकर विक्रेता या ग्राहक को बेचते हैं, उन्हें थोक विक्रेता कहा जाता है। ये विक्रेता सामानों को बल्क या ज्यादा मात्रा में फैक्ट्रियों या बड़ी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग एजेंसियों से खरीदते हैं, और उन्हें ज्यादा मात्रा में फुटकर विक्रेताओं व ग्राहकों को बेचकर मुनाफा कमाते है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

थोक विक्रेता (Wholesaler) और फुटकर विक्रेता (Retailer) में अंतर 

थोक विक्रेता और फुटकर विक्रेता दोनों का ही काम सामान बेचना होता है, लेकिन इनके कुछ मुख्य अंतर निम्न है-

थोक विक्रेता (Wholesaler)

  • थोक विक्रेता को जो सामान को बल्क मात्रा में बेचते है।
  • थोक विक्रेता सामान को फैक्ट्रियों या बड़ी मैन्युफैक्चरिंग एजेंसी से ख़रीदते है।
  • थोक विक्रेता एडिशनल सर्विसेज में पैसा ज्यादा खर्च नही करते है।
  • थोक विक्रेता कम दाम पर सामान को फुटकर विक्रेताओं व ग्राहकों को बेचते है।

फुटकर विक्रेता (Retailer)

  • फुटकर विक्रेता सामान को कम मात्रा में बेचते हैं।
  • फुटकर विक्रेता सामान को थोक विक्रेताओं से खरीदते है।
  • फुटकर विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एडिशनल सर्विसेज पर ज्यादा पैसा खर्च करते है।
  • फुटकर विक्रेता ज्यादा दाम पर सामान को ग्राहकों को बेचते है,( क्योंकि इसमें उनकी एडिशनल सर्विसेज के भी कुछ खर्च निकलने रहते है।)

इस प्रकार ये मुख्य अंतर है, जो थोक विक्रेता को फुटकर विक्रेता से अलग करता है।

थोक बिक्री (Wholesale) के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए जरूरी जानकारियां क्या होती है

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ जानकारियां रखनी चाहिए, जिससे उस बिज़नेस को सिर्फ शुरू ही न किया जाए, साथ ही उसे सफल और मुनाफा कमाने का एक बेहतर तरीका बनाया जाए।

अतः बिज़नेस की शुरुआत के लिए कुछ मुख्य जानकारियां है-

  • थोक बिक्री के बिज़नेस की शुरुआत में सबसे पहले मार्केट में किस सामान की डिमांड ज्यादा है, इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
  • मैन्युफैक्चरिंग एजेंसी व फैक्ट्रियों का पता लगाना, जो वैलिड हो अर्थात सच मे मैन्युफैक्चरिंग करने वाली हो और सामान लेने पर भी उसपर रिटर्न्स पॉलिसी सही दे देती हो।
  • जिस भी सामान की बिक्री करनी हो उसकी दाम (price) की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग कंपनी उन्हें मार्किट से ज्यादा दाम पर सामान न बेच दे।

मार्केटिंग और नेटवर्किंग की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे अपने बिज़नेस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सके।

होलसेल का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Wholesale Business in Hindi

होलसेल का बिजनेस एक ऐसा फील्ड है जहाँ विक्रेता अपने सामान को बड़ी मात्रा में बेचकर मुनाफा कमाता है।

इस बिज़नेस को शुरू करने का मुख्य पद निम्न है-

  • मार्केट के बारे में पूरी जानकारी।
  • मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों या एजेंसी का पता लगाना।
  • बिज़नेस के लिए जगह ढूंढना, और नाम का चयन करना।
  • कानूनी सलाहकार द्वारा परमिट लेना।
  • मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों से प्रोडक्ट खरीदना ।
  • एकाउंट मैनेजमेंट और मार्केटिंग का काम करना।
  • ग्राहकों को या फुटकर विक्रेताओं को बल्क मात्रा या ज्यादा मात्रा में सामान बेचना।
  • मुनाफा कमाना।

मार्केट के बारे में पूरी जानकारी

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जिस भी मार्केट में जाना है, उसकी पूरी जानकारी(किस उत्पाद की मांग ज्यादा है, मार्केट में उत्पाद का सही दाम (price), जगह से जुड़ी जानकारी की कैसी जगह पर बिज़नेस चलेगा ज्यादा व अन्य) होना बहुत जरूरी होता है, जिससे बिज़नेस को बढ़ाया जा सके, व मार्केट में नाम कमाकर, मुनाफा कमाया जा सके।

इसलिए इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखें कि आप बिना मार्केट रिसर्च के इस बिज़नेस में सक्सेसफुल नहीं हो सकते। कई बार बहुत से लोग मार्केट रिसर्च ना करने की गलती करते हैं जिसकी वजह से उन्हें बिजनेस में नाकामी मिलती है और उनका काफी नुकसान भी हो जाता है। 

मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों व एजेंसियों का पता लगाना 

थोक विक्रेता उत्पाद को खरीदने का काम मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियां व एजेंसियों से करते है, इसलिए थोक विक्रेता को बिज़नेस की शुरुआत में एक सही और मान्य मैनुफैक्चरिंग फ़ैक्टरी का पता लगाना बहुत जरूरी है। इससे आपको यह फायदा होगा कि आप बहुत आसानी से और सस्ते दामों में किसी भी उत्पाद को खरीदकर आगे बेच सकते हैं।

बिजनेस के लिए जगह ढूंढ़ना व नाम का चयन करना

बिजनेस को सेटअप करने के लिए सबसे जरूरी होना है उसके लिए जगह और नाम का चयन करना, जिससे उसे जाना जाये, और आने वाले समय मे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उसके नाम और जगह के ही वजह से उसकी तरफ आएंगे। इसलिए ऐसी लोकेशन का चयन करें जहां पर लोगों को आने जाने में बिल्कुल भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा अपने बिजनेस का नाम अट्रैक्टिव और आसान सा रखें जिसको हर कोई सरलता के साथ याद रख सके। 

कानूनी सलाहकार द्वारा परमिट बनवाना

बिज़नेस में कानूनी मसलो से बचने के लिए उस बिज़नेस के नाम का एक परमिट जरूर बनवाना चाहिए, जिससे उस बिज़नेस को कानूनी तौर पर एक मान्य जगह और नाम मिल सके। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि बिजनेस की शुरुआत में ही आप अपने बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवा कर रख लें। 

मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों या एजेंसियों से उत्पाद खरीदना

थोक विक्रेता अपने बिजनेस को शुरुआत करने के लिए सबसे पहले उत्पाद को ज्यादा मात्रा और कम पैसे पर मैनुफैक्चरिंग फ़ैक्टरियों से खरीदते है। इसके लिए आप अपना एक बजट भी निर्धारित कर सकते हैं और अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों से संपर्क करके कम दामों में माल खरीद सकते हैं। 

एकाउंट मैनेजमेंट और मार्केटिंग

थोक विक्रेता अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अपने एकाउंट मैनेजमेंट (जिसमे बिजनेस का सारा पैसे की बचत, लागत, बाकी कम करने वालो की पेमेंट का ब्योरा होता है) और मार्केटिंग (बिजनेस का प्रचार करना) कर ग्राहकों और फुटकर विक्रेताओं को अपने दुकान व शोरूम तक आकर्षित करके उनसे मुनाफा कमाता है।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग पर आपको स्पेशली ध्यान देना होगा क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक आपके होलसेल बिजनेस के बारे में जानकारी पहुंचेगी तो उससे आप की सेल बढ़ेगी। बिजनेस की मार्केटिंग के लिए अच्छा होगा कि आप ऑफलाइन तरीकों के अलावा ऑनलाइन तरीकों का भी इस्तेमाल करें। 

फुटकर विक्रेता व ग्राहकों को बल्क मात्रा व ज्यादा मात्रा में सामान को बेचना

थोक विक्रेता कम दामो पर फुटकर विक्रेताओं व ग्राहकों को सामान बेच देते है, थोकविक्रेता कभी भी कम मात्रा में समान जो नही बेचते है, ये बल्क मात्रा में सामान मैनुफैक्चरिंग फ़ैक्टरियों से खरीदकर बल्क मात्रा में ही फुटकर विक्रेताओं को बेच देते हैं।

मुनाफा कमाना

फुटकर विक्रेताओं को थोक विक्रेता सामान बेचकर मुनाफा कमाते है और आने बिज़नेस को नाम और सफलता दोनों देते है। इस प्रकार ये मुख्य पद थोक बिक्री को शुरू करने के कुछ जरूरी स्टेप है, जिसके द्वारा व्यक्ति थोक विक्रेता बन सकता हैं।

यह भी पढ़े : चावल का होलसेल बिजनेस कैसे करें?

टॉप होलसेल बिजनेस आइडियाज | 5 Wholesale Business Idea in Hindi

वैसे तो बहुत सारे थोक बिजनेस हैं जिनको करके आप पैसे कमा सकते हैं। पर यहां हम आपको कुछ ऐसे 5 होलसेल बिज़नेस आईडिया दे रहे हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा मुनाफे दार साबित हो सकते हैं। वो 5 बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

होलसेल बिजनेस कौन सा करें? 5 आईडिया मुख्यतः हैं-

  • टेक्सटाइल के थोक बिक्री का बिजनेस
  • FMCP के थोक बिक्री का बिज़नेस
  • अनाज के थोक बिक्री का बिज़नेस
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के थोक बिक्री का बिज़नेस
  • फुटवियर के थोक बिक्री का बिज़नेस

1) टेक्सटाइल के थोक बिक्री का बिजनेस

टेक्सटाइल बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे बहुत ज्यादा मांग और मुनाफा दोनों है, इसके अंतर्गत लेडिज साड़ी, कुर्ती, कुर्ता, पैंट, शर्ट व अन्य गारमेंट के थोक बिज़नेस किया जाता है,गारमेंट का बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, जिसकी मांग कभी खत्म नही होगी बाहर के शहरों जैसे सूरत, दिल्ली व अन्य जगहों से गारमेंट लाकर थोक बिक्री का बिजनेस किया जाता है, गर्मी, ठंड, बरसात हर मौसम में अलग अलग कपडो की मांग होती है, अर्थात इसका थोक बिज़नेस कितनी कितनी पीढ़ियों तक चलता रहता है।

2) FMCG के थोक बिक्री का बिजनेस

Fast moving consumer goods,  FMCG का फुल फॉर्म होता है, ये ऐसे उत्पाद होते हैं, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल व उपयोग में लिए जाते है। जैसे- दूध, चीनी, टोस्ट, शैम्पू, फेसवाश,  व ऐसे ही अन्य उत्पाद जो डेली बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।

इनकी डिमांड सबसे ज्यादा होने वाले प्रोडक्ट में है, ये जल्दी से जल्दी बना लिए जाते है, व जल्दी ही इस्तेमाल होते हैं, व इनका बनाना बेचनस व इधर उधर ले जाना सबसे ज्यादा होता है।

3) अनाज के थोक बिक्री का बिजनेस

अनाज के थोक बिक्री भी एक अच्छा बिजनेस है, अक्सर शादियों, रेस्टुरेंट, मंदिरों में भण्डार, व अन्य समारोह में अनाज को बड़ी मात्रा में मांग होती रहती है, इसलिए अनाज का थोक बिक्री का बिजनेस कभी न खत्म होने वाला बिज़नेस है। यह बिजनेस ऐसा है जो आपको 12 महीने कमाई के चांस देता है। कोई अमीर हो या फिर गरीब, हर इंसान को अनाज की जरूरत होती है। इसलिए अनाज के थोक का बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

4) इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के थोक बिक्री का बिजनेस

आज हर घर मे AC, कूलर, फ्रीज़, वाशिंग मशीन, बल्ब ,ओवेन व अन्य उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा मांग है, बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी और डिजिटल लाइफस्टाइल के चलते आज मशीनों का दौर हो गया है, तो आज इनका थोक बिक्री का बिज़नेस सबसे अच्छा चलने वाला बिज़नेस में एक है। इसलिए है क्योंकि इन सब चीजों की जरूरत हर घर में होती है क्योंकि कोई भी इंसान इलेक्ट्रिक उत्पादों के बिना नहीं रह सकता। तो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस शुरू करके भी आप एक कामयाब बिजनेस चला सकते हैं।

5) फुटवियर के थोक बिक्री का बिजनेस

आज के दौर में नई लाइफस्टाइल के अपडेट होने  व फैशन की दुनिया मे नए नए चीज़े आने से हर कोई खुद को अच्छा दिखाना चाहता है, इसमें कपड़े और फुटवियर सबसे ज्यादा मांग में है, अर्थात इसका थोक बिक्री का बिज़नेस कभी न ठप होने वाले बिज़नेस में है। इसलिए आप भी फुटवियर के होलसेल बन कर मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े : आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

होलसेल बिजनेस फेल होने के कारण

कभी कभी सिर्फ बिज़नेस खोलने या शुरू करने से ही बिज़नेस चलने नही लगता, अर्थात बिजनेस के फेल होने के कुछ निम्न कारण होते है-

दाम की सही जानकारी में कमी

मार्केट में उत्पाद के दाम से अधिक दाम में बहुत मात्रा में उत्पाद मैनुफैक्चरिंग फ़ैक्टरियों से खरीद लेना।

बिना मांग वाले उत्पाद का बिजनेस

ज्यादा मांग वाले बिजनेस ही चलते हैं, जिनका कोई ग्राहक नही होता वो बिज़नेस कभी भी जम नही सकता हैं।

मार्केटिंग और नेटवर्किंग की कमी

जिससे होने से बिजनेस को ग्रहजो के जानकारी में ही नही हो पाता और जब लोग जानेंगे ही नही आओके बिज़नेस के बारे में तो सामान खरीदने कैसे आएंगे, आज डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा माध्यम हैं अपने बिज़नेस की मार्केटिंग व नेटवर्किंग के लिए।

एकाउंट मैनजमेंट में कमी

 जब हमें यही नही पता होगा कि कितना लागत लगी और कितनी बिक्री होकर बाकी सारे एम्प्लोयी की ओएमेन्ट देने के बाद नेट मुनाफा का पता होना एक बिज़नेस को सही दिशा देने का काम करता हैं।

उधार देना

कुछ थोक विक्रेता फूटकर विक्रेता व ग्राहकों को समान उधर में दे देते है, व उसके रिटर्न्स से जुड़े कोई पॉलिसी व सख्ती नही करते , जिससे उनका डूबने के कगार पर पहुच जाता हैं, इसलिए उधर का भी एक टाइम लिमिट कर देनी चाहिए और उसके बाद ही नए उधर दे, व न उधार वापस करने और शिकायत दर्ज कराए, जिससे 1 दिन अंतर है मदद मिलती हैं।

अर्थात इन सब पर ध्यान देकर ही थोक बिक्री के किसी भी बिज़नेस को सफलतापूर्वक जमाया जा सकता है, व उससे मुनाफा कमाकर उससे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता हैं।

FAQ:

Q 1. होलसेल बिजनेस क्या है?

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से सस्ते रेट हो पर काफी ज्यादा क्वांटिटी में माल उठाया जाता है और उसे फिर आगे रिटेलर्स को सेल कर दिया जाता है।

Q 2. होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे लगाने पड़ते हैं?

यह पूरी तरह से इस बात के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार का थोक का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कितने बड़े लेवल से आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के इच्छुक हैं।

Q 3. कौन सा होलसेल बिजनेस सबसे बेस्ट है?

बहुत सारे ऐसे होलसेल बिजनेस हैं जो काफी अच्छे हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का बिजनेस, अनाज का, एफएमसीजी का थोक बिजनेस, टेक्सटाइल इत्यादि। 

Q 4. अपने होलसेल बिजनेस का क्या नाम रखें?

आप अपने होलसेल बिजनेस का नाम कुछ भी रख सकते हैं लेकिन वो नाम आकर्षक और छोटा होना चाहिए। 

Q 5. क्या होलसेल बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है?

जी हां बिल्कुल की जा सकती है। 

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि थोक का व्यापार होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें (Wholesale Business Idea in Hindi) हमने इस लेख में आपको बताया कि होलसेल बिजनेस क्या होता है। इसके अलावा हमने आपको जानकारी दी कि थोक विक्रेता और रिटेलर में क्या अंतर होता है। साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी की आप किस तरह से होलसेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

थोक के व्यापार के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दे दी है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपके लिए हमारे द्वारा बताई गई सारी इनफार्मेशन हेल्पफुल रही होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो थोक का व्यापार होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं। 

अन्य पढ़े :

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

दवाइयों का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

घर बैठे महिलाएं कैसे करें पैकिंग का काम

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *