डांस क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें | Dance Class Business Ideas in Hindi

Dance Class Business Ideas in Hindi – नृत्य कला हमारे देश की हमारी संस्कृति को धरोहर है | इस कला की हमारे देश में पूजा की जाती है | कल की नृत्य कला ने आज के समय में डांस का रूप ले लिया है| परन्तु इस कला का सम्मान जब हमारे पूर्वज करते थे तो हमे भी सदेव करनी चाहिए

डांस हमारे आज के समय में भी उतना ही महत्व रखता है जितना की पहले था या फिर यूं कहा जाए के पहले से भी अधिक | कोई भी कार्यक्रम का आयोजन होता है जैसे शादी, पार्टी , कोई सेरेमनी कुछ भी हो आज के समय में डांस न हो तो सब कुछ फीका लगता है | किसी भी प्रोग्राम में लोग कुछ एन्जॉय करे न करे डांस करना और देखना ज़रूर पसंद करते है |

हर कोई चाहे वह स्त्री हो या पुरुष अपना डांस प्रदर्शित अच्छे से अच्छी तरह करना चाहता है, जो देखने वालो के दिलो दिमाग पर अच्छी छवि छोड़े | इसके लिए ही डांस सिखने के लिए वो लोग डांस टियूशन भी लेते है | कोरियोग्रफार से डांस के बढ़िया स्टेप्स सिखते है |

इस लिए जब लोग डांस को लेके इतने अधिक गंभीर है तो आप अगर Dance Class यह Dance Academy Business शुरू करें तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है | जिसमे कोई ख़ास लागत नहीं है बस अधिकतर आपकी कला और आपकी मेहनत है

Table of Contents

डांस क्लास का बिजनेस करने का निर्णय क्यों लिया जाए

आपका डांस क्लास का बिज़नस करने का निर्णय शतप्रतिशत सही है | इसके पीछे यह कारण है की आज के समय में सभी लोग बढ़ चढ़ के डांस प्रतियोगिता और डांस करने में हिस्सा लेते है , और चाहते है की उनकी डांस परफॉरमेंस देखकर सब उनकी प्रसंशा करे और उनका डांस याद रखे

बस इसलिए लोग डांस सिखने के लिए डांस टीचर की तलाश में निरंतर लगे रहती है , जो की उनको अच्छे से डांस सिखा सके| इसलिए जब हर कोई अच्छा डांस सीखना चाहता है तो इसके लिए ज़रुरत है बढ़िया डांस क्लास ज्वाइन करने की इस प्रकार आप अगर यह बिजनेस शुरू कर रही है तो बहुत उपयुक्त रहेगा और पैसे कमाने की भी कोई कमी नहीं होगी |

डांस क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें? (How To Open a Dance Academy in India)

आज डांस की मांग बढ़ सी गयी है, इसलिए लोगों को डांस सिखाने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता हमेशा रहती है। छोटे बच्चे हो बड़े या फिर महिला-पुरुष ही क्यों ना हो आज सभी को किसी ना किसी कार्यक्रम में नृत्य करना रहता है, और इसलिए वे डांस सिखाने वाले यानि कोरियोग्राफर को नियुक्त करते है। अब जानते है कैसे आप अपनी डांस क्लास खोल सकती हैं

Dance Class Business शुरू करने में किस चीज की जरूरत होती है?

1) एक अच्छी Dance Studio शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नृत्य में रुचि होना चाहिए, जिससे आप इसे अपने विद्यार्थियों को अच्छे से सीखा सके। जिस चीज में आपकी रुचि होती है वो आप दूसरों को भी रुचि के साथ सिखाते है साथ ही आपको अपने विद्यार्थियों के प्रति भी जिम्मेदार और अनुशासित होना जरूरी है, जिससे वे अपने आपको खास महसूस करेंगे और आपसे अच्छे से नृत्य सिख पाएंगे।

2) इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस का फ्यूचर प्लान और मार्केटिंग रणनीति को भी बनाना होगा जैसे आप अपने बिजनेस को आगे कैसे विस्तृत करना चाहेंगे साथ ही लोगों तक आप के बिजनेस की जानकारी कैसे पहुंचाएंगे।

3) आपको ये तय करना होगा की आप किस नृत्य कला को अपनी क्लास में सिखाना चाहते है साथ ही आपको अपने हुनर और मेहनत की कितनी फीस लेनी है।

इन सब बातों की जानकारी के लिए आप किसी अच्छे डांसिंग स्टूडियो में बतौर इंस्ट्रक्टर कुछ समय के लिए काम भी कर सकते है, जिससे आपको बिजनेस की मूलभूत जानकारी प्राप्त हो सके।

Dance Class Business शुरू करने की सही जगह

अगर आप अपने बिजनेस की जगह का चुनाव घर से ही करते हो तो फिर तो कोई समस्या नहीं है परन्तु अगर आप अपने बिजनेस को घर से शुरू नहीं कर रहे है तो आपको इसके लिए ऐसी जगह ढूंढ़ना होगी जहाँ स्थानीय लोगों की आबादी ज्यादा हो। आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आपके प्रतिस्पर्धी की आपके सेंटर से दूरी कितनी है।

एक बात का और ध्यान रखना है की जिस क्षेत्र आप अपना डांस क्लास शुरू कर रहे हो वहा पर आने जाने के लिए यातायात की सुविधा कैसी है जिससे की आपके पास डांस सिखने आने वालो को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े

यह भी पढ़े :

कुकिंग क्लास बिजनेस कैसे शुरू करें

लेडीज कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें

डांस क्लास बिजनेस की लागत 

डांस एकेडमी शुरू करने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे? इस बिजनेस में निवेश इस बात पर निर्भर होता है की आपका किस स्थान पर अपना यह बिजनेस शुरू कर रहे है जैसे अगर आप छोटे स्तर पे अपने घर से शुरू करते है तो इसकी लागत ना के बराबर ही रहेगी

दूसरी यदि आप अपने डांस क्लास के बिजनेस को अगर ऊँचे स्तर पर यानि बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए जगह लेना होगी (किराये या खरीद कर) जहाँ आप प्रशिक्षण दे सके। साथ ही आपको फर्नीचर, म्यूज़िक सिस्टम और लैपटॉप की जरूरत होगी। इन सभी चीजों को मिला कर कुल लागत करीब 1 लाख से 1.5 लाख तक आ सकती है। आप इसके लिए बैंक लोन ले सकते है या फिर अपने बिजनेस को स्पांसर करवा सकते है।

डांस क्लास बिजनेस से कमाई 

Dance Class Business से कमाई आप आसानी से कर सकते है लेकिन ये कुछ बातों पर निर्भर करता है जैसे कि

1) आप अपनी कला में कितने परिपक्व है और दूसरों को आसानी से कैसे प्रशिक्षण दे सकते है।

2) आपने अपने विद्यार्थियों से कैसे व्यवहार बनाये है और वे दूसरे लोगों को आपके बारे में क्या राय देते है।

3) आपने अपनी फीस कितनी और किस पैमाने पर रखी है।

4) आपने अपनी क्लास की मार्केटिंग कितनी सटीक और विस्तृत की है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आप तक पहुँच पाएं।

डांस क्लास बिजनेस शुरू करने से पहले करें मार्केट रिसर्च

अपने क्लाइंट को पहचाने

डांस सिखाने के बिजनेस को शुरू करने से पहले ये जानना आवश्यक है कि आपके क्लाइंट्स यानि विद्यार्थी कौन हो सकते है जैसे बच्चे, युवा पुरुष-महिला, दूल्हा-दुल्हन, और डांस के प्रति रुचि रखने वाले व्यक्ति। तो आपको इनके हिसाब से ही अपने नृत्य के प्रकार को चुनना चाहिए।

सही डांस के प्रकार को चुने 

आजकल मार्केट में जो नृत्य के प्रकार प्रचलित है उनमें आप महारत हासिल करे, और अगर आपको अलग-अलग डांस फॉर्म के लिए अन्य व्यक्ति को नियुक्त करना हो तो वो भी आप कर सकते है। आजकल एरोबिक्स, हिपहॉप, ब्रेकडांस, ट्रेडिशनल डांस (भरतनाट्यम,कत्थक), बॉलीवुड थीम डांस, सालसा आदि चलन में है, आप इनमें महारत हासिल कर अच्छी कमाई कर सकते है।

फीस को सही और सटीक रखे 

डांस भले ही हर कोई सीखना चाहता हो पर फीस भी आपको सोच समझ कर ही सुनिश्चित करनी होगी | फीस सुनिश्चित करने से पहले एक बार इस बात का भी ध्यान रखे की आपके प्रतिद्वंदी डांस क्लासेज की फीस कितनी लेते है, क्युकी सिखने वाले ज्यादातर अलग अलग जगह की तुलना करके ही कम फीस वाली जगह पे डांस सीखते है | पैसा एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई सोच समझ कर खर्च करना चाहता है, इसलिए अपनी फीस को सही और सटीक रखे। अपनी मेहनत का सही मूल्य आंकना ना भूले और मार्केट में अपने प्रतिस्पर्धी पर भी नज़र रखे।

तय करें कि खुद का बिजनेस करना है या फ्रेंचाइजी लेना है?

Dance Class Business के लिए भी आजकल फ्रेंचाइजी लेने का चलन बढ़ सा गया है, अब ये आपको सोचना होगा कि आप धीरे-धीरे अपने बल पर आगे बढ़ना चाहते है या फिर Dance Studio फ्रेंचाइजी लेकर आप शुरू दिन से ही कामना चाहते है। इन दोनों ही तरीकों का नुकसान और फायदा है, जैसे खुद के बिजनेस में आप स्वयं के मालिक होंगे और मुनाफा हो या हानि सभी आपको ही होगा। फ्रेंचाइजी लेने पर आपको कंपनी के अनुसार चलना होगा और अपने मुनाफ़े का कुछ हिस्सा कंपनी को भी देना होगा।

खुद के बिजनेस में आपको अपना क्लाइंट बेस बनाना होगा लेकिन फ्रेंचाइजी लेने पर कंपनी की गुडविल पर आपको क्लाइंट मिल जायेंगे।

Dance Class Business के लिए रजिस्ट्रेशन व कानूनी लाइसेंस 

डांस क्लास बिजनेस अगर छोटा हो और घर से ही किया जा रहा हो तो इसके लिए मुख्यतः कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते है, तो आपको इसका नाम और लोगो को रजिस्टर कराना होगा। साथ ही आपको जीएसटी नंबर और शॉप एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर भी कराना होगा। आप आपने बिजनेस को सोल प्रोप्रिएटोरशिप, लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी (LLC) या फिर पार्टनरशिप में भी रजिस्टर करा सकते है।

अपनी डांस क्लास का नामे दे

अपने डांस क्लास को एक सुन्दर सा और सबसे अलग नाम दे क्योंकी आपके बिजनेस का नाम ही आपकी पहचान है आपके Studio का अच्छा सा नाम आपके क्लाइंट्स को आकर्षित करने का एक जरिया हो सकता है, इसलिए अपने बिजनेस का एक अच्छा और सरल नाम जरूर रखिये, जिससे लोगों का आपकी डांसिंग क्लास में रुचि बड़े और आपसे सुम्पर्क करें।

सर्टिफिकेशन :

आप डांस में चाहे कितने ही अच्छे हो लेकिन अगर आप कोई सर्टिफिकेशन कोर्स कर लेते है तो आपके डांस में निखार और आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आज कितने ही कॉलेज और इंस्टिट्यूट डांसिंग में सर्टिफिकेशन कोर्स करवा रहे है, आप भी वह कोर्स कर अपने आप को और स्थिर और आत्मविश्वासी बना सकते है। ये कोर्स करना आपकी आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करेगा, अगर आप अभी इसे नहीं कर सकते है तो आगे चल इन कोर्सेज को करने की जरूर सोचियेगा।

डांस क्लास बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

आज के समय में किसी भी बिजनेस का प्रचार करना बहुत ज़रूरी है | ताकि आप अधिक से अधिक लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पंहुचा सके, इसके लिए आपको अपने डांस क्लास बिजनेस के बोर्ड या बैनर बनवाना पड़ेगा, टेम्प्लेट्स छपवाने पड़ेगी ताकि लोग खुद आकर आपके पास अपना रजिस्ट्रेशन करा सके

आप अपने Dance Studio की मार्केटिंग अपने सोशल मीडिया हैंडल से तो कर ही सकते है, साथ ही आप अपनी यूट्यूब चैनल शुरू कर डांसिंग वीडियो डाल लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते है। आप अलग-अलग जगह जा अपने शो कर सकते है (कॉलेज, स्कूल, कैफ़े आदि) जिसे देख आपके क्लाइंट की संख्या बढ़ सकती है।

आप अपने बिजनेस को गूगल बिजनेस पर रजिस्टर भी करवा सकते है, जिससे लोग आपके बिजनेस को आसानी से ढूंढ सके।

डांस क्लास बिजनेस की चुनौतियों :

1) सबसे खास चुनौती अच्छे क्लाइंट्स ढूंढ़ने की होती है, इसके लिए आपको अच्छे से बिजनेस मार्केटिंग करनी होगी।

2) इसके बाद अगर आप अपनी क्लास में कुछ स्टॉफ रखना चाहते है तो दूसरी चुनौती यही होगी के कैसे अच्छा स्टॉफ को चुने, इसके लिए आप अच्छे इंस्टिट्यूट और कॉलेज के डांस टीचर्स से बात कर सकते है।

3) तीसरी चुनौती आपके क्लाइंट के साथ व्यवहार को लेकर हो सकती है,कई बार कुछ माता-पिता आपकी नीतियों और अनुशासन को ठीक नहीं मानते है और उसका विरोध करते है ऐसे में आपको उनको ठीक से संभालना होगा।

4) नए शुरू किये गए बिजनेस के आगे पहले से स्थापित बिजनेस भी एक चुनौती ही होते है, इसके लिए आपको समय-समय पर नए-नए तरीकों को अपना (डिस्काउंट, फ्री ट्रायल आदि) क्लाइंट को अपनी ओर आकर्षित करना होगा।

निष्कर्ष

आज के समय में यह बिजनेस बुलंदियों को छू रहा है क्योंकी सब कोई सभी प्रकार का डांस सिखने को उतारू रहते है अच्छा डांस परफॉरमेंस इंसान के व्यक्तित्व को भी सुन्दर बनाता है, सोसाइटी पर भी इसका अच्छा असर पड़ता है इस लिए डांस सिखने के लिए हर कोई तैयार रहता हि है | यह बिजनेस के रूप में आपको काफी अच्छी आमदनी का ज़रीया बन सकता है |

यह थी हमारी Dance Class Business कैसे शुरू करें की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, आशा है ये आपको आपके बिजनेस शुरू करने में सहयोगी होगी। तो देर किस बात की जल्दी से सोच समझ कर योजना बनाइये और अपने हुनर को बिजनेस में तब्दील कर दीजिए।

अन्य पढ़े :

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें

घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *