बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज ! अब कमाई करें साल भर
Barah Mahine Chalne Wala Business: आज के समय में हर इंसान अपनी लाइफ में कुछ अलग और बेहतर करना चाहता है जिससे वह अपने और अपने परिवार को एक अच्छा लाइफ स्टाइल दे सके जोकि एक नॉर्मल जॉब करके इन चीजों को हासिल नहीं कर सकता है
वो एक ऐसे सदाबहार बिजनेस की तलाश में रहता है जिसे शुरू करके बारह महीने एक अच्छा प्रॉफिट कमा सके और अपने और अपने परिवार की सभी इच्छाओं को पूरा कर सकें
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए ऐसे ही 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं, जो Evergreen Business है, और जो गांव या शहर हर मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस (Sabse Jyada Chalne Wala Business) है जिनको कोई भी इंसान शुरू कर के साल भर अच्छा कमाई कर सकता है। साल भर एक जैसा ही Profit देते हैं।
तो अगर 12 महीने चलने वाला बिजनेस (Evergreen Business Ideas in India) ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आईडियाज जो साल भर 365 दिन खूब चलते हैं।
सदाबहार बिजनेस क्या होता है?
सदाबहार बिजनेस उसे कहते है तो हमेशा चलता है जैसे की आपने कोई बिजनेस स्टार्ट किया और वो बिज़नेस ऐसा होता है जो आपको साल के 12 महीने आपको अच्छी कमाई कर के देता है और किसी भी मौसम में जैसे गर्मी बरसात यह सर्दी में कभी बंद नहीं होता है भारत में ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो आप कम लागत लगा कर शुरू कर सकते है और साल भर उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है
यह बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे निवेश करने होंगे?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोई भी सदाबहार बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसे तो निवेश करने ही होते है भारत में ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है जो बिना पैसा का शुरू कर सकते है कुछ लोग बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं मगर पैसे निवेश करने से थोड़े डरते भी है ऐसे में बिजनेस शुरू करना संभव नहीं होगा
कोई भी एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने पॉकेट से कुछ पैसे निवेश करने ही होगा तभी आप कुछ पैसे कमा सकते है और आपकी लागत कितनी आएगी यह आपके बिजनेस के ऊपर निर्भर करता है की आप कोनसा सदाबहार बिजनेस शुरू करने वाले है और आपके पास कितने पैसे है
अगर आपके पास अधिक पैसे नहीं है और आप कोई छोटा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया (Barah Mahine Chalne Wala Business) शुरू करने की सोच रहे है तो इसमें आपकी लागत 50 हजार से 1 लाख तक की लग सकती है मगर यह बात ध्यान राखए की आप जितना बड़ा निवेश अपने बिजनेस में करते है आपको मुनाफा भी उतना ज्यादा मिलता है
अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आप सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना जैसे (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) के अंतर्गत बहुत ही कम ब्याज पर लोन भी ले सकते हैं
12 महीने चलने वाला बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते है?
सदाबहार बिजनेस से कमाई की बात करें तो यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितने पैसे निवेश किये हो आपके पास बिजनेस की कितनी जानकारी है और आप किस स्तर पर बिजनेस करने वाले हो अमूमन कोई भी सदाबहार बिजनेस शुरू करने के बाद आप इनसे महीने के 25 से 30 हजार आसानी से कमा सकते है
इसके अलावा अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए और इससे अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इसकी मार्केटिंग करते है तो यह आपके लिए और भी मुनाफे का सौदा हो सकता है
बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज | Barah Mahine Chalne Wala Business Ideas in Hindi
नीचे हमने टॉप बिजनेस की लिस्ट बनाई है जो 12 Mahine Chalne Wala Business है और इसके अंतर्गत कौन-कौन सा काम शुरू करें? साथ ही हम आपको उसमें लगने वाली इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट के बारे में भी बताएँगे।
1. Kirana General Store Business
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं हमारे घर में इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर चीजें जनरल स्टोर या किराने की दुकान से आती हैं जिनका इस्तेमाल हमारे घरों में हमेशा होता है चाहे वह चीज कोई खाने पीने की हो या रसोई की इसलिए यह बिजनेस शुरू करना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है
और सबसे अच्छी बात है कि यह 12 महीना चलने वाला बिजनेस है चाहे किसी भी मौसम का महीना हो हर समय किराने की दुकान की चीजें बहुत ही भारी मात्रा में बिकती हैं जिसके लिए दुकानों में हमेशा भीड़ रहता है यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस हैं
Kirana General Store की दूसरी खास बात यह है कि इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कोई विशेष Insfrastucture की जरूरत नही पड़ती है। आप यदि ज्यादा पढ़े लिखें नही है, या बिजनेस का ज्यादा गुणा भाग नही भी आता तो कोई बात नही। इसे आप आसानी से चला सकते हैं।
Investment
अगर आप 12 महीने चलने वाली किराना स्टोर की दुकान शुरू करना चाहते हैं और यदि इसकी लागत की बात करें तो एक छोटी दुकान खोलने के लिए आपको शुरुआत में करीब 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। दुकान में होने वाले कुल खर्च का कुछ हिस्सा infrastructure बनाने में लगता है। जबकि अधिकतर खर्च दुकान में जो सामान आप बेचना चाहते हैं उंस पर आएगा। जिससे महीने की अच्छी रकम कमा सकते हैं
Profit
अगर आप की किराना स्टोर एक अच्छी लोकेशन पर है जहां आस-पास अधिक लोगों की नजर आपकी दुकान पर पड़ती है तो महीने के लगभग आप 25 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : किराना की दुकान कैसे खोलें?
2. Beauty parlour Business
महिलाओं को सजनें संवारने के बहुत शौक होता है, फिर चाहे वह साल का कोई भी दिन हो। यदि खास बात Beauty Parlour के बिजनेस को एक Evergreen Business बना देती है। इस बिजनेस में आपको कुछ Expert लोगों की जरूरत पड़ सकती है, जिन्होंने Beauty Parlour का कोर्स किया हो।
इस तरह आप कुछ लोग मिलकर या फिर अकेले भी Beauty parlour Business को अच्छी तरह चला सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। यदि Qualification की बात करें तो इस बिजनेस में बस इतना जरूरी है कि Beauty Parlour से जुड़े काम अच्छे से आना चाहिए। यदि नही आ रहा है तो आप 5-6 महीने का कोर्स करके ये सभी काम आसानी से सीख सकते हैं।
Investment
इसमें Makeup kit, chair और Makeup से जुड़े सामान आदि का खर्चा शामिल है। जो आसानी से 8,000-10,000रु की Investment में आ जाएगा।
Profit
कमाई की बात करें तो आपकी Parlour में यदि हर दिन 5 Customer भी आते हैं तो 1000रु की कमाई हर दिन हो जाएगी। वही शादी के दिनों में आपको एक दिन का 2500-3000 रु भी मिल सकता है।
आगे पढ़े : ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करे?
3. Gym or Yoga classes Business
आज देश के सभी लोग Health को बहुत अहम मान रहे हैं। खासकर कोरोना वायरस के बाद लोग Health को ज्यादा Serious लेने लगे हैं ऐसे में Gym और Yoga Classes शुरू करना एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है। यह एक ऐसा Business है, जो हर सीजन में चलता है।
आज की Young Generation Gym मर वक़्त बिताना पसंद भी करती है। फिर चाहे वह बॉडी बनाने के लिए हो, या Health को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए। ऐसे में आप यदि ज्यादा Investment के साथ एक बड़ा बिजनेस देख रहे हैं जो हर वक़्त 12 महीने एक जैसा चले तो जिम और योग की क्लॉस का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है।
Investment
रही बात Investment की तो Machine, Trainer और Basic जरूरतों के लिए आपको कम से कम 10-12 लाख रुपए Invest करने पड़ सकते हैं।
Profit
एक अच्छा Gym बन जाने के बाद आप आसानी से महीने के 50,000 रुपए कमा सकते हैं। शुरुआत में भले ही आपकी कमाई कम होगी लेकिन धीरे धीरे यह बढ़ती जाएगी।
आगे पढ़े : जिम या फिटनेस सेंटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
4. Mobile Shop Business
आज के समय में हर इंसान मोबाइल का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करता है चाहे मनोरंजन के लिए चाहे बिजनेस के लिए या फिर पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन हर इंसान के लिए अपनी एक दुनिया बन गई है इसलिए मोबाइल की बहुत ही ज्यादा बिक्री होती है
एक डाटा के अनुसार भारत में आज के समय में लगभग 70 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं जो दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इसलिए अगर आप मोबाइल की शॉप का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है और आप महीने की एक अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हैं।
Investment
अगर लागत की बात किया जाए तो आप एक छोटे स्तर से भी मोबाइल शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बड़े स्तर से भी शुरू कर सकते हैं यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस में कितना पैसा लगाना चाहते हैं। उस हिसाब से आपको प्रॉफिट मिलेगा।
Profit
इस समय मोबाइल शॉप की बिजनेस में काफी फायदा है क्योंकि हर रोज नई नई टेक्नोलॉजी की मोबाइल मार्केट में लांच हो रही हैं जिसकी लोग काफी ज्यादा खरीदारी करते हैं जिससे दुकानदार ढेर सारा मुनाफा कमाते हैं।
आगे पढ़े : मोबाइल शॉप कैसे खोले?
5. Computer Repairing Shop Business
मोबाइल रिपेयर की तरह ही कंप्यूटर रिपेयर की दुकान भी अच्छी चलती है। इसलिए आप इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते है। हर साल देश मे लाखो कंप्यूटर खरीदे जाते है। इनमे से कई कंप्यूटर खराब हो जाते हैं तो उन्हें बाद में रिपेयर करवाया जाता है। ऐसे में यह बिजनेस एक Evergreen Business है, जो साल के 12 महीने चल सकता है।
इसके लिए बस जरूरी है कि आपको Computer के Hardware और Software दोनों की अच्छी जानकारी हो। दोनों की जानकारी होने पर आप ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं। कंप्यूटर रिपेयर का काम सीखने के लिए आप 6 महीने का कोर्स कर सकते हैं।
Investment
वही investment की बात करें तो यह 1-2 लाख रुपए का रहेगा, जिसमे कंप्यूटर से जुड़े कुछ basic सामान लेना पड़ेगा साथ ही कुछ खर्च दुकान को सुविधा के अनुसार बनाने में होगा।
Profit
इस बिजनेस में कमाई के बड़े अवसर है। एक software Update के लिए लोग 1000 रुपए तक लेते है। ऐसे में आप महीने का 20,000 रुपए तक शुरुआत से ही कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : Computer Repairing Shop कैसे खोले?
6. Blogging Business
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं और अच्छा लिखते हैं तो आप ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं जिसके जरिए आप अपनी बातों को लोगों तक पहुंचा पाएंगे और जिसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं
आजकल लोग इंटरनेट का बहुत ही ज्यादा यूज कर रहे हैं और किसी भी जानकारी के लिए वे गूगल में सर्च करते हैं और गूगल से जानकारी लेते हैं वो जानकारी किसी ब्लॉगर के द्वारा अपने ब्लॉग पर लिखी गई होती है यहां पर वे गूगल ऐड लगा कर पैसे कमाते हैं
इसी तरह आप भी एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और उस पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखकर और गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले सकते हैं तथा जब लोग आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने आएंगे उससे आपकी कमाई होगी। ब्लॉग को आप फ्री ब्लॉगर में भी स्टार्ट कर सकते हैं वर्ड प्रेस में भी स्टार्ट कर सकते हैं। यह भी एक Evergreen Business है, जो साल के 12 महीने चल सकता है
लागत (Investment)
यदि बात Investment की करे तो Blogger एक Free Platform है। वही WordPress पर ब्लॉग को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खर्च करनी पड़ेंगी और आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ेगा जिसकी 1 साल की कीमत लगभग 3 हजार रुपए होगी।
फायदा (Profit)
कमाई की जहाँ तक बात है इसकी कोई सीमा नही है। एक ब्लॉग स्टार्ट करके आप महीने के अच्छा पैसा कमा सकते हैं तथा यह डिपेंड करता है कि आपका ब्लॉग कितना पुराना है और आपके ब्लॉग की कंटेंट क्वालिटी कैसी है यदि आपका ब्लॉग बहुत चल जाता है तो महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।
7. Youtube Business
आज काफी नए Creators Youtube join कर रहे हैं, कारण है इसका बढ़ता क्रेज। आज काफी लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं और वीडियो के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म यूट्यूब ही है। ऐसे में अधिकतर लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल रहे हैं।
यदि आपके अंदर भी कुछ ऐसा टैलेंट है जो लोगो को दिखाने लायक है तो खुद का Youtube Channel शुरू कर सकते हैं। यदि आप लगातार मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन आपका Youtube Channel बहुत Popular हो सकता है, जिससे अपना फेम के साथ साथ Money भी मिलेगी।
Investment
यदि बात की जाए Investment की तो चैनल शुरू करने के लिए तो आपको कोई Investment नही करना होगा। लेकिन वीडियो अच्छी हो इसके लिए आपको एक अच्छा कैमरा, tripod जैसी कुछ चीज़ें खरीदनी पड़ सकती है। तो कुल मिलाकर आपको 30,000 रुपए तक Invest करने होंगे कुछ अच्छी चीज़े खरीदने के लिए।
Profit
वही Profit की बात करें तो यह पूरी तरह Channel की views पर depend करता है। फिर channel शुरू करने के कुछ वक्त बाद आप इतना कमा सकते हैं कि आपको किसी Job की जरूरत नही होगी।
8) Teaching Business
दुनियाँ में कुछ ही ऐसे काम है जो Evergreen है, जो साल के 12 महीने चल सकता है जिसमे से एक काम पढ़ाने का भी है। भले ही सभी का काम बंद हो जाए लेकिन शिक्षक का काम कभी बंद नही होता है।
यही वजह है कि हमारी इस लिस्ट में Teaching का नाम भी है। शिक्षक बनने के लिए आपको एक विशेष डिग्री की जरूरत पड़ती है। लेकिन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको किसी Degree की जरूरत नही है। आपके पास बस ज्ञान होना चाहिए और उसे समझाने की कला।
आज ऐसे कई ऑनलाइन Platforms है जहाँ पर आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं और अपना ज्ञान शेयर कर सकते हैं । इन सबके अलावा Youtube आज एक बहुत पावरफुल Tool है जहाँ कई लोग Teaching के जरिए पैसा कमा रहे हैं।
Investment
ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको कुछ मेज और कुर्सी आदि खरीदनी पड़ेगी, जिसका कुल खर्च 6000-8000 तक हो सकता है।
Profit
वही आज एक बच्चे की ट्यूशन फ़ी 500 रुपए है। अब आपकी क्लास में जितने ज्यादा बच्चे होंगे आपकी आमदनी उतनी ही ज्यादा होगी।
आगे पढ़े : कोचिंग सेंटर बिजनेस कैसे शुरू करें?
9. Photography Business
Social media और digital photography के आ जाने के बाद से Photography का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। ऐसे में Photopgraphy के बारे में लोगो की समझ भी बढ़ी है। कई लोग काफी अच्छी Photography कर लेते है और सोचते है कि अपने इस कला को एक पेशे में बदलें जिससे कि कुछ पैसे बन सके।
इसलिए यदि आप भी उनमे से एक है जो अच्छी फ़ोटो ले सकते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए भी है। आप इस बिजनेस को बस कुछ Equipments की मदद से शुरू कर सकते हैं।
Investment
यदि Investment की बात करें तो इस business में सारा Investment, Photography से जुड़े सामान खरीदने में होता है। एक अच्छा कैमरा 50,000 से लेकर 3 लाख तक का मिलता है। वहीं लेंस की शुरूआत सस्ते से लेकर 20 लाख पर खत्म होती है। अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान ले सकते हैं।
Profit
यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर है कि आपके Contact कितने ज्यादा है। आपके पास जितने ज्यादा Contact होंगे काम भी उतना ही ज्यादा रहेगा। कमाई की बात करें तो आप एक इवेंट में आसानी से 10,000 से 15,000 रूपए कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें?
10. House Rental Business
यदि आपका घर बड़ा है और उनमे खली कमरा है और आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहाँ अक्सर लोग कमरे की तलाश में आते हैं तो आपके लिए एक और बिजनेस ऑप्शन है जो कि कमरे किराए पर देने का है। यह भी एक Evergreen Business है, जो साल के 12 महीने चल सकता है
आप अपने घर के कुछ कमरों को किराए पर दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। आज कई लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं और अच्छा पैसा बना रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको ग्राहक ढूंढने नही पड़ेंगे।
Investment
इस बिजनेस का Investment ज्यादा हो सकता है। पर इसका फायदा यह है कि Investment एक बार ही होगा। उसके बाद आपको Maintenance के नाम पर थोड़ा बहुत खर्च करना पड़ सकता है। यदि कुल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह 20 लाख का हो सकता है, जिसमे आप एक अच्छी से बिल्डिंग करीब 10-15 कमरों की बनवा सकते हैं।
Profit
वही यदि हर कमरे से 3000 रु किराया महीने का आता है तो कुल महीने में आप 45,000 रु कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : House Rental बिजनेस कैसे शुरू करें?
11. Tiffin Center Business
हमारे देश में बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो पढ़ाई के लिए अपने घर से बाहर रहते हैं और शहर में ही रूम लेकर के पढ़ाई करते हैं जिनमें से बहुत से बच्चों को खाना बनाने में बहुत ही समस्या आती है इसलिए वह अपने लिए टिफिन सर्विस बुक कराते हैं और इसी प्रकार में खाना लेते हैं
जिसके लिए वो महीने के पैसे देते हैं अगर आप टिफिन सेंटर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिजनेस के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह भी एक Evergreen Business है, जो साल के 12 महीने चल सकता है
जो स्टूडेंट्स आपके घर के आस-पास किराए पर रूम लेकर रह रहे हैं और पढ़ाई करते हैं उनको आप टिफिन सर्विस दे सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक ही योग्यता की जरूरत होती है और वो है स्वादिष्ट खाना बना पाना। आप चाहे तो खुद से शुरू कर सकते हैं। लेकिन अकेले से बेहतर है कि कुछ 5-6 लोगो की एक टीम हो
Investment
टिफिन सर्विस बिजनेस में खाना बनाने के लिए जिन चीजों की आवश्यकता होती है उन्हीं चीजों को खरीदने में आपके लागत खर्च होती है आप जितने लोगों के लिए खाना बनाएंगे उस हिसाब से आप की लागत लगेगी यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने कस्टमर के लिए टिफिन बनाते हैं।
Profit
इस बिजनेस को शुरू करके आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं आज के समय में यह बिजनेस शहरों में ज्यादा डिमांड में है कमाई की बात करें तो आजकल महीने भर का टिफ़िन 2000-2500रु प्रतिमाह पर लगता है। तो जितने ज्यादा Customer होंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी।
आगे पढ़े : टिफ़िन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?
12. Bakery Shop Business
आज बेकरी प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में बेकरी का बिजनेस भी एक बेहतर विकल्प है। बेकरी के बिजनेस में आप कई बेकरी प्रोडक्ट बनाकर उनके sell कर सकते हैं। बेकरी शॉप खोलने के लिए हालांकि आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
Investment
यह एक ऐसा बिजनेस है जो चल निकला तो आपको काफी पैसा दे सकता है। बेकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में करीब 5-10 लाख रूपए invest करने पड़ सकते हैं। हालांकि यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर है कि आप किस जगह पर बेकरी खोल रहे हैं।
Profit
वही यदि कमाई की बात करें तो महीने का 15-20 हजार से आसानी से कमाए जा सकते हैं। शुरुआत में आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है ग्राहक बनाने में।
आगे पढ़े : बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?
13. Candle Making Business
भारत मे एक कम बजट वाला और हमेशा मांग में रहने वाला बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना हो तो उनमें से एक मोमबत्ती बनाने का बिजनेस है। यह बिजनेस बहुत आसान है। इन्वेस्टमेंट कुछ ज्यादा नही होती है क्योंकि इस बिजनेस में भारी भरकम मशीन की जरूरत नही है।
वहीं मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल भी बहुत सस्ते दाम में मिल जाता है। ऐसे में यह एक अच्छा बिजनेस का विकल्प बनकर आता है। भारत मे मोमबत्तियों की मांग लगभग साल भर बनी ही रहती है।
Investment
इस बिजनेस की शुरुआती लागत की बात करें तो यह 25,000 रूपए से लेकर 2.5 लाख रूपए तक का हो सकता है।
Profit
वही इस बिजनेस से आप एक दिन का 1500-2000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
आगे पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
14. Books and Stationery store Business
पढ़ाई से जुड़े अधिकतर बिजनेस हमेशा ही बने रहते हैं। जैसे कि किताब की दुकान। एक बड़े बिजनेस के तौर पर आप किताब की दुकान लगा सकते हैं। आज के समय में लोग किताब पढ़ने के भी बहुत शौकीन होते हैं जिसके लिए वे किताबों को खरीदते हैं और दुकानदार पैसे कमाते हैं।
इसलिए आप किताब की दुकान का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी स्तर की किताबें बेच सकते हैं। जैसे कि स्कूलों की, कॉलेज की आदि। इसके साथ साथ आप साहित्यिक, बड़े लेखकों की किताबें आदि भी बेच सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है जहां पर आप दुकान खोलना चाहते हैं उसका लोकेशन स्कूल या कॉलेज के नजदीक होना चाहिए या किसी अच्छे मार्केट में होना चाहिए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग आप की दुकान पर आ सके और आपकी दुकान से किताब खरीद सकें जिससे आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकें।
Investment
अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत की बात की जाए तो इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी दुकान शुरू करना चाहते हैं दुकान की लोकेशन क्या है
अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तब लागत आपकी अधिक लगेगी अगर आप छोटे स्तर से दुकान शुरू करना चाहते हैं तो लागत कम लगेगी फिर भी यदि मोटा-मोटा हिसाब से देखें तो करीब 1-2 लाख का investment करना पड़ सकता है
Profit
बुक शॉप बिजनेस को शुरू करने के बाद आप महीना का अच्छा पैसा कमा सकते हैं आमतौर पर इस बिजनेस के माध्यम से कम से कम 15 से 20 हजार रुपए हर महीने आप कमा सकते हैं। यदि आपकी दुकान स्कूल, कॉलेज के पास है तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
आगे पढ़े : बुक और स्टेशनरी की शॉप कैसे खोले?
15. Clothes shop Business
कपड़ों की दुकान हमेशा ही चलती है फिर चाहे वह गर्मी हो या सर्दी। हाँ बस कपड़े जरूर बदल जाते हैं। ऐसे में कपड़े का बिज़नेस भी एक अच्छा Business विकल्प है। आपको कोई एक ऐसा बिजनेस चाहिए जो 12 महीने चले तो आप कपडे का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में दुकान की लोकेशन काफी महत्वपूर्ण होती है। अच्छी लोकेशन होने पर बिक्री ज्यादा ही होगी, वही लोकेशन अच्छी न होने पर बिक्री कम होगी।
Investment
यदि बात Investment की करें तो कपड़े आदि खरीदने में ही सारा Investment होगा। अब यह आप अपनी क्षमता के हिसाब से कर सकते हैं। एक आम दुकान 1-1.5 लाख में शुरू हो सकती है।
Profit
वही आमदनी ग्राहकों पर निर्भर है। लेकिन इतना जरूर है कि एक कपड़े पर 20-30% की कमाई होती है।
आगे पढ़े : कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?
16. Tea Stall Business
चाय अधिकतर सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होती है। हमारे देश भारत में लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय पीकर करते हैं। इसके अलावा भी लोग दिन भर कई मौकों पर चाय पीते हैं।
ऐसे में अगर आप Tea Stall को शुरू करते हैं तो आपको इससे काफी मुनाफा हो सकता है। यह काम 12 महीने खूब चलता है और आपके टी स्टॉल पर दिन भर खूब भीड़ भी जमी रहेगी।
Investment
अपना टी स्टॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती। आप केवल कुछ हजार रूपयों से इस काम को शुरू कर सकते हैं।
बस आपको अपने टी स्टॉल को एक अलग लुक देना होगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास चाय पीने के लिए आएं।
Profit
Tea Stall Business शुरू करके अब काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। हर जगह चाय के रेट अलग-अलग होते हैं इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक कप चाय की कीमत तय कर सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि आप अपने एक कप चाय के बदले लोगों से ₹200 तक भी ले सकते हैं। लेकिन यह डिपेंड करता है कि वहां पर चाय की कप की कीमत इतनी ही हो।
आगे पढ़े : चाय की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें?
17. Dairy Shop Business
डेयरी शॉप खोल कर भी आप 12 महीने कमाई कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूध, घी और पनीर जैसी चीजें ऐसी हैं जिनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।
ऐसे में अगर आप अपना डेयरी आउटलेट शुरू कर लेते हैं तो उससे आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कस्टमर ढूंढने के लिए परेशान भी नहीं होना होगा क्योंकि आपके ग्राहक खुद आपके पास चलकर आएंगे।
आगे पढ़े : दूध डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें?
Investment
डेयरी की दुकान खोलने के लिए आपको डेयरी शॉप बिजनेस में लगने वाली लागत पूरी तरह से इस बात के ऊपर निर्भर है कि आप कितनी गाय या भैंस से इस काम को शुरू करते हैं। इस प्रकार से आपको इस काम को शुरू करने के लिए कम से कम तीन लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
Profit
वहीं अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो डेयरी फार्म खोल कर काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस बिजनेस से आराम से 25 से 30 हजार शुरुआत में ही कमाए जा सकते हैं।
FAQ – 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज
Q.1 अगर हम 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करते है तो उनका रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है क्या?
Ans – कोई भी बिजनेस का रजिस्ट्रेशन तभी कराया जाता है जब आप उसे बड़े स्तर पर शुरू करने वाले हो छोटे स्तर पर इनकी जरुरत नहीं पड़ेगी
Q.2 सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
Ans – सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा यह पैसे कमाने वाला बिजनेस की बात करें तो इनमे से रेस्टोरेंट्स का बिजनेस, किराना स्टोर बिजनेस, कैटरिंग बिजनेस, कपडे का बिजनेस, कॉफ़ी शॉप आदि
Q.3 आजकल सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans – आजकल सबसे अच्छा बिजनेस करने लायक General store, Gym or Yoga classes, Mobile Shop, Tiffin center business, Youtube, Blogging है
Q.4 ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की बात करें जो साल के बारह महीने चले और आप उनसे हमेशा मुनाफा कमाते रहे तो आप किराना जनरल स्टोर की दुकान खोल सकते हो
Q.5 शहर में कौन सा बिजनेस करें?
Ans – अगर आपको शहर में बिजनेस शुरू करना है और आपके पास इन्वेस्ट करने किये पैसे है तो आप बेकरी का बिजनेस , ट्रेवल एजेंसी बिजनेस , कैफे या रेस्टोरेंट का बिजनेस, इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस, प्रॉपर्टी डीलर का व्यापार कर सकते है
Q.6 सबसे अच्छा और सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?
अगर हम सबसे अच्छा और सबसे सस्ता बिजनेस की बात करें तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, मिट्टी के बर्तन का बिजनेस, सब्जी और फल का बिजनेस, नाश्ता की दुकान का बिजनेस कर सकते है
Q.7 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत लगती है?
Ans – बारह महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में आपकी लगत ₹10000 से लेकर 1 लाख तक लग सकती है
Q.8 12 महीने चलने वाले बिजनेस को शुरू करने में कितना लाभ हो सकता है?
Ans – बारह महीने चलने वाले बिजनेस में लाभ की बात करें तो यह पूरी तरह बिजनेस के ऊपर डिपेंड करती है आप कोनसा बिजनेस शुरू करने वाले हो ₹15000 से ₹30000 प्रतिमाह आप कमा सकते हो
निष्कर्ष:
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि 12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं (Barah Mahine Chalne Wala Business ideas) हमने उन बेहतरीन बिजनेस आईडियाज के नाम आपको सुझाएं हैं जिनको करके आप 12 महीने कमाई कर सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो भारत में 12 महीने चलने वाले बिजनेस आईडियाज को ढूंढ रहे हैं।
अन्य लेख पढ़े :
बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है सर। मैं हमेशा आपके आर्टिकल पढ़ता रहता हूं
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है ऐसे ही हमेशा देते रहिएगा।
बिजनेस के बारे में
मेरे पास एक दुकान है ट्रैकटर सपेयर की जिसमे कमाई नही हो रही है मै चाहता हू कि कुछ ऐसा काम करना चाहते है जो मुझे हमेसा पैसा आता रहे।
Mere ko Aisa business chahie Jo kam paise Mein sthapit profit mil sakta hai vah mere ko business ke bare mein Kuchh Jankari bataiye Jo Mere Man baap ke liye Kuchh Achcha kar sake
sir mujhe led . tv, fan. repairing ka kary sikhna hai kaha sikhe
मैं कविताएं और लेख लिखता हूँ थोड़ा एक्स्ट्रा इनकम के लिए ब्लॉग्स।लिखना चालू करूँ तो कहां से करूँ और उसमें पैसे कैसे कमा सकते हैं।
या लेखन से कहीं और से कुछ इनकम कर सकते हों तो
Mujhe manufacturing business karni hai