भारत में एक टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें? Tiffin Service Business Plan in Hindi

Tiffin Service Business in Hindi – देश का एक बड़ा हिस्सा रोजी रोटी की तलाश में और अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए घर से अलग रहते है। इन सभी को खाना को लेकर शुरू से परेशानी उठाना पड़ता है। किन्हीं को को खाना बनाने का वक्त नहीं मिलता तो किसी को खाना बनाना नही आता। ये सब समस्या घर से अलग रहने वालों के साथ लगा रहता है।

हर कोई चाहता है के उसे घर जैसा खाना मिले। क्यों की हर कोई होटल का खाना पसंद नही करता। इन्ही सब समस्या को दूर करने के लिए एक बिजनेस तेजी से हर शहर में फल फूल रहा है जिसे टिफिन सर्विस बिजनेस बोलते है। वैसे तो ये बिजनेस बहुत पुराना है। अपने मुम्बई में डब्बा वाला का नाम सुना होगा जो मुम्बई में लगभग 1890 से चल रहा है असल में ये डब्बा वाले टिफिन सर्विस वाले ही होते हैं।

Table of Contents

टिफिन सर्विस क्या होती है

आज कल बड़े बड़े शहरों में जो लोग घर से दूर जॉब के लिए राह रहे है, व वो अन्य लोग जो किसी वजह से बाहर है, उन सभी लोगो को घर के खाने के स्वाद जैसा भोजन पहुचाने की सुविधाओं को ही टिफिन सर्विस कहते है, आज कल हर व्यक्ति जो घर से दूर घर जैसा स्वाद व सफाई जैसा खाना चाहता है

उनके लिए ये सर्विस एक बेहतर विकल्प होता है, जिससे उन्हें घर बैठे या आफिस में ही घर जैसा भोजन टिफिन में पैक होकर पहुँचाया जाता है, इस सर्विस की मांग आज देश के कोने कोने में हो चुकी है। ये खाना टिफ़िन के द्वरा पहुंचाया जाता है इसलिए इसे टिफ़िन सर्विस के नाम से जानते हैं। मुम्बई में इसे डब्बा वाला के नाम से जानते है।

टिफिन सर्विस सेंटर का बिजनेस शुरू करने में जरूरी जानकारी क्या है

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ जानकारियां जरूर ले लेनी चाहिए। टिफिन सर्विस सेंटर के लिए कुछ जरूरी जानकारी होनी जरूरी है, जो निम्न हैं-

1. टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में मार्किट में क्या प्राइस है इसकी जानकारी जरूर ले।

2. इस बिजनेस की शुरुआत के लिए टिफ़िन सर्विस की फायदे व रिस्क दोनों से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए।

3. सर्विस देने के अलग अलग तरीके जैसे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए।

4. टिफिन सर्विस सेंटर से जुड़ी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता की समझ व जानकारी होनी चाहिए।

5. इस बिजनेस की मार्केटिंग के तरीके की जानकारी लेनी चहिए।

6. टिफिन सर्विस सेंटर को शुरुआती दौर में 5 किलोमीटर के अंतर्गत hub होना चाहिए, उसके बाद जब बिजनेस अच्छा चले तो आगे 5 किलोमीटर और पर भी ऐसे ही hub बनवाने चाहिए।

7. टिफिन सर्विस सेंटर में जरूरी सामग्री व raw material की सही जानकारी रखनी चाहिए।

8. आस पास के आफिस व कॉलोनियों तक अपने बिजनेस को जोड़ने की कोशिश जरूर करे, जिससे बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सके।

टिफिन सर्विस के प्रकार

आपको बता दें कि टिफिन सर्विस भी कई प्रकार की होती हैं आइए जानते हैं टिफिन सर्विसेज के प्रकार –

1. होम बेस्ड टॉफिन सर्विस :-

जिन टिफिन सर्विस प्रोवाइडर्स के पास सीमित साधन है वह अपने घर से टिफिन सर्विस का कार्य संभालते हैं। ऐसे उद्यमी पूरी तरीके से इस काम पर ही आधारित होते हैं। संसाधन सीमित होने के कारण यह लोग अपने ही क्षेत्र में रहने वाले स्टूडेंट्स या नौकरी पेशा लोगों को टिफिन सेवा दे पाते हैं।

संसाधनों की कमी होने के कारण ऐसे प्रोवाइडरों कि खाना बनाने की क्षमता , कार्य करने की क्षमता एवं कस्टमरों की संख्या की सीमा निर्धारित होती है, लेकिन उनके आमदनी का एकमात्र जरिया टिफिन सर्विस बिजनेस होने के कारण ऐसे प्रोवाइडर अपने कार्य के प्रति काफी समर्पित होते हैं।

2. पार्ट टाइम टिफिन सर्विस :-

जो लोग किसी नौकरी पेशा है एवं उनके पास टिफिन सर्विस बिजनेस को चलाने के लिए जगह है वह लोग पार्ट टाइम यह बिजनेस करते हैं। ऐसे प्रोवाइडर्स टिफिन सर्विस बिजनेस को संभालने के लिए वर्कर रखते हैं और खुद बाकी चीजों का केवल प्रबंधन करते हैं। किराए पर रखे गए वर्करों द्वारा काम किए जाने के कारण मालिक का ध्यान इस बिजनेस पर अधिक नहीं होता है।

इस तरह की सेवा में मालिक भोजन की गुणवत्ता को बढ़ाकर अधिक कमाई कर पाते हैं क्योंकि मालिक के पास आमदनी के अन्य साधन भी मौजूद होते हैं जिससे वह खाने की क्वालिटी बेहतर करके ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और अधिक मुनाफा कमा पाते हैं।

3. पेशेवर टिफिन सर्विस :-

पेशेवर टिफिन सर्विस प्रोवाइडर अपने काम के प्रति बहुत अधिक डेडीकेटेड होते हैं। यह लोग ग्राहकों को कई रेंज के विकल्प उपलब्ध करवाने की सुविधा रखते हैं। ऐसे उद्यमियों के पास कुशल एवं फुलटाइम वर्कर मौजूद होते हैं और यही कारण है कि इनके टिफिन में विविधता भी पाई जाती है। गुणवत्ता के साथ ही है यह लोग अपने ग्राहकों को तरह-तरह का भोजन उपलब्ध करवा पाते हैं। ऐसी टिफिन सेवा प्रदान करने वाले लोग पूरे शहर के हर क्षेत्र में टिफिन सेवा प्रदान करने की सामर्थ रखते हैं।

टिफिन सर्विस सेंटर कैसे खोले? How to Start Tiffin Service Center Business in Hindi

How to start Tiffin Service center Business in Hindi

घर की महिलाएं कम लागत में टिफिन सेंटर कैसे खोलें? टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस को शुरू करने के कुछ मुख्य पद निम्न है-

1. टिफिन सर्विस सेंटर के लिए जगह का सही चयन करें

किसी भी बिजनेस के लिए एक सही जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है, जिससे वहां कोई भी बिजनेस से जुड़ी सामग्री व सुविधाओं को आसानी से प्राप्त किया जा सके। टिफ़िन सर्विस बिजनेस में सही स्थान का होना बिजनेस को कामयाब होने में मुख्य भूमिका निभाती है। टिफ़िन सर्विस के लिए वैसे जगह का चुनाव करें जिस एरिया में ज़्यादा स्टूडेंट्स लोग रहते हों या जॉब करने वाले लोग रहते हों। जिससे आपके ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक बने।

2. बिजनेस से जुड़े आवश्यक लाइसेंस और कानूनी प्रक्रिया- (Registration and licenses)

वैसे तो ज्यादा लोग इस बिज़नेस में कानूनी प्रक्रिया को पूरा नही करते है और सीधे अपना बिजनेस स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन आप अगर लीगल तरीक़े से एक बड़ा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो इसके लिए कुछ लाइसेंस और कानूनी प्रक्रिया को पूरा करना होता है Tiffin Service बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जो निम्न है-

  • Udhyog  रजिस्ट्रेशन
  • शॉप का या सेंटर का रजिस्ट्रेशन(ओनरशिप के आधार पर करना चाहिए)
  • Fssai लाइसेंस (फ़ूड से जुड़े बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस जो खाद्य विभाग के द्वारा प्राप्त होता है)
  • FIRE NOC सर्टिफिकेट (जिस भी सोसाइटी में सेंटर हो या पास के थाने से बनवा ले)

ये सभी जरूरी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस हैं जो टिफिन सर्विस सेंटर के बिजनेस के लिए जरूरी है, इनके द्वारा भविष्य में आने वाली कानूनी कार्यवाही व समस्याओं से बचने में आसानी होनी है।

3. टिफिन सर्विस सेंटर में आवश्यक सेटअप करना

टिफिन सर्विस सेंटर में जरूरी चीज़े जैसे फर्नीचर, डेस्क, कंप्यूटर ऑनलाइन आर्डर के लिए, टेबल, टिफिन के डब्बे, भोजन बनाने वाली सामग्रियो (बर्तन, तेल मसाले, सिलेंडर, सब्जियां, फल, व अन्य भोजन से जुड़ी सामग्री)। इन सभी आवश्यक सामग्रियों का ठीक प्रकार से सेटअप कर टिफ़िन सर्विस सेंटर बिजनेस को शुरू करना चाहिए।

4. टिफिन सर्विस सेंटर के लिए आवश्यक सामग्री खरीदना

Tiffin Service center Business के सेटअप करने बाद उसे आर्डर को पूरा करने के लिए जो भी आवश्यक सामग्री जैसे सब्जियां, बरतन, तेल, मसाले, सिलेंडर,  गैस टिफिन बॉक्स,व अन्य खाने से जुड़ी सामग्री  को पास की मार्केट के थोकविक्रेता से खरीदकर अपने काम को शुरू करना चाहिए, भोजन तैयार करने में आवश्यक सामग्री ही इस बिजनेस का कच्चे माल के अंतर्गत आते है।

5. टिफिन सर्विस सेंटर के लिए अच्छा सा मेनू तैयार करें

टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करने से पहले प्लानिंग बहुत जरूरी है के आप को किस प्रकार का भोजन देना है आपको कितने आइटम देना है इत्यादि। इन सब के लिए एक अच्छा सा टिफिन सर्विस मेनू कार्ड तैयार करें। ग्राहक को मेनू दिखाने वक़्त इस बात का भी ख्याल रखें कि आपका ग्राहक शाकाहारी या मांसाहारी कहना खाना पसंद करता है

उसी के हिसाब से आप उनको अपना मेनू दिखाए। मेनू में छुट्टी के दिन कुछ स्पेशल रखें क्यों कि छुट्टी के दिन लोग कुछ स्पेशल खाना पसंद करते है, साथ में फेस्टिवल का भी खास ध्यान रखें और उन्हें उसी हिसाब से खाना दें। वक़्त वक़्त पर आइटम बदलते रहें।

6. भोजन के सफाई गुणवत्ता और स्वाद का खास ख्याल रखें

टिफ़िन सर्विस बिजनेस में भोजन का गुणवत्ता साफ सफाई और स्वादिष्ट भोजन का होना बहुत जरूरी है। क्यों के लोग टिफीन वाला भोजन इसी लिए लेते हैं के उन्हें घर जैसा खाना मिले इसलिए वो सबसे पहले स्वाद को महत्वता देते है। अगर आपका भोजन स्वादिष्ठ होगा तो आपका बिजनेस तेजी से विकसित होगा। क्योंकि आपका खाना खाकर लोग अपने जानने वाले को बताएंगे तो इस तरह आपके ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक होंगे जिससे आपकी बिक्री ज़्यादा बढ़ेगी। साथ में भोजन के गुणवत्ता और साफ सफाई का खास ध्यान रखें। जिससे मार्केट में आपका अच्छा नाम हो।

7. उत्तम क्वालिटी का भोजन तैयार उसे टिफिन में पैक करना

सभी सामग्रियों की मदद से किये हुए आर्डर व दिन के अनुसार खाने को बेहतर तरीके से बनाकर टिफिन में पैक कर दिया जाता है, जिसे आगे ग्राहको तक पहुँचाया जाता है।

8. टिफिन की डिलीवरी के लिए डिलीवरी बॉय रखना

टिफ़िन में पैक भोजन को डिलीवर करने के लिए एक डिलीवरी बॉय को रख्खे, जिससे वो समय से आर्डर को उस आर्डर किये हुए ग्राहक तक पहुँचा सके, डिलीवरी बॉय थोड़ा पढा लिखा व जगह से जुड़ी जानकारियां रखने वाला हो, जिससे आर्डर किया गया खाना समय से पहुँचाया जा सके।

9. आर्डर के मुताबिक टिफिन को डिलिवर करना

तैयार भोजन को टिफिन में पैक करने के बाद डिलीवरी बॉय के द्वारा आर्डर किये गए जगहों तक ग्राहको तक पहुँचाया जाता है।

10. मुनाफा कमाना

किसी भी बिजनेस का उद्देश्य मुनाफा कमाना होता है, और इस टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में भी टिफिन को ग्राहको तक पहुँचाकर उनसे मुनाफा कमाया जाता है।

यह भी पढ़े : Swiggy के साथ जुड़कर अपना बिजनेस कैसे शुरू करें?

कैसे काम करेगा ये पूरा सिस्टम

टिफिन सर्विस बिजनेस में आपको खाना ग्राहक के बताए हुए जगह पे ग्राहक तक पहुंचना होता है। इसके लिए आप दो से तीन आदमी रख सकते हों जो भोजन को ग्राहक तक पहुंचाए, और मार्केट से सब्जी इत्यादि जरूरत के सामान भी लाएंगे। ग्राहक को खाना पहुंचाने के लिए आप ग्राहक से ही दो टिफिन खरीद वाले और एक टिफिन को रख दे तो दूसरा को लेकर आ जाए। इस तरह ग्राहक कहीं गया भी हो तो आप उनका एक टिफ़िन उनके जानने वाले या उनके गेट पर भी रख सकते हैं। टिफिन के साफ सफाई का ख्याल रखे।

पेमेन्ट सिस्टम

टिफिन सर्विस बिजनेस में आप पेमेंट सिस्टम दो तरीका से रख सकते हैं। पहला कूपन सिस्टम इस पेमेंट के मेथड में ग्राहक आपसे कूपन ले लेता है फिर उसको जब जब भोजन चाहिए वो आपको कूपन देकर टिफिन ले लेता है। दूसरा है महीना सिस्टम, इस सिस्टम  में ग्राहक को फुल महीने का पैसा देना होता है अगर आप किसी कारणवस भोजन नही भी ले पाए तो आपको पूरे महीने का पैसा देना होगा।

टिफिन सर्विस बिजनेस के साथ में कर सकते हैं ये काम

आप Tiffin Service center Business के साथ साथ किसी पार्टी या स्कूल कॉलेज के फंक्शन पे खाना का आर्डर ले सकते है। इस तरह से आप अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं।अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो ये आपके लिये काम लागत में शुरू करने के लिए बहुत अच्छा बिजनेस है। जिससे आप कम लागत में शुरू कर लाखों कमा सकते हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस का बीमा है जरूरी

टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करने से पहले ही कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लेना बहुत जरूरी है और इन महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है अपने व्यवसाय का बीमा। जी हाँ किसी भी बिजनेस में घाटे की संभावना कायम रहती है इसलिए यह जरूरी है कि टिफिन सर्विस सेंटर का बिजनेस शुरू करने से पहले ही व्यवसाय की सुरक्षा निश्चित कर ली जाए।

अपने बजट से अपने व्यवसाय के इंश्योरेंस के लिए एक रिजर्व एमाउंट जरूर रखें,यह राशि किसी भी विषम परिस्थितियों में बिजनेस को दुबारा बनाने में मददगार होंगीं।

टिफिन सर्विस सेंटर की मार्केटिंग करना है जरूरी

किसी भी बिजनेस के लिए उसकी मार्केटिंग सबसे जरूरी है, क्योंकि यही वह साधन हैं जिसके द्वारा ग्राहको व इच्छुक लोगों को अपने बिजनेस की तरफ आकर्षित किया जाता है। अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार करें। इसके लिए आप स्टूडेंट्स लोग से और जॉब करने वाले लोग से संपर्क करें उन्हें आप अपने बिजनेस के बारे में अपने मेनू के बारे में बताएं। टिफिन सर्विस सेंटर के बिजनेस की मार्केटिंग के तरीके निम्न है-

  • ऑनलाइन व सोशल साइट्स पर add डालकर (फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर add व प्रमोशन कर)।
  • पम्पलेट को बनवाकर (इसमें दिन के अनुसार भोजन का menu, price, कांटेक्ट नम्बर, सर्विस सेंटर एड्रेस) मार्केटिंग करना चाहिए।
  • बैनर व पोस्टर बनवाकर मार्केटिंग
  • बिजनेस कार्ड द्वारा मार्केटिंग (बिजनेस कार्ड को किसी भी आस पास के आफिस व कॉलोनियों में डिस्ट्रीब्यूट कर मार्केटिंग कर सकते है)

इन सभी तरीको से टिफिन सर्विस सेंटर के बिजनेस की मार्केटिंग कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक व आफिस, व कर्मचारियों से टिफिन डिलिवर कर मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने ग्राहक को ऑफर दे सकते हैं के वो ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक लाए जिसके लिए नए ग्राहक लाने वाले को कुछ छूट दी जाएगी।

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में कितनी लागत लगती है

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में शुरुआत में लागत उसके raw material यानी सब्जियों, बर्तन, तेल, मसाला, टिफिन, डिलीवरी बॉय पेमेंट, खाने की लागत को लेकर सब 15000 से 20,000 के लगभग तक लागत लग सकती है, व बड़े पैमाने पर ये बिजनेस में 40 से 45000 तक लागत लगाई जा सकती है।

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस से मुनाफा कितना होता है

टिफिन सर्विस सेंटर में मुनाफा लगभग टिफिन की प्राइस के आधार पर होता है, लेकिन शुरुआत में लगभग 30,000 तक मुनाफा हो सकता है, व और हब व ज्यादा जगहों में डिलीवरी करने पर ये मुनाफा 50,000 से 60,000 तक भी जा सकता है। बड़े बड़े शहरों में इस बिजनेस की मांग की वजह से मुनाफा लाख तक पहुच सकता है।

इस प्रकार टिफिन सर्विस सेंटर का बिजनेस को करके बहुत से व्यक्ति कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना रहे है, व आने वाले दिनों में इसकी मांग को देखते हुए इसमें मुनाफा की दर भी बढ़ सकती है, जिससे इच्छुक व्यक्ति इसे कर के एक अच्छा कैर्रीयर बना सकते है।

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस के फायदे क्या है

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस के कुछ फायदे निम्न है-

  • कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है।
  • गृहणी के लिए ये एक आसान व अच्छा बिजनेस है।
  • इस बिज़नेस में बहुत से लोग शुरू में घर से ही बिना लाइसेंस के भी बिज़नेस करके मुनाफा कमा सकते है।
  • Raw material में ज्यादा सही व सस्ती चीज़ों का चुनाव करके भी अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है।
  • घर जैसा स्वाद होने के कारण इस बिज़नेस की मांग हमेशा रहती है।

टिफिन सर्विस बिजनेस में सफलता के टिप्स

टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस की सफलता के टिप्स निम्न है-

1. कंपटीटर की प्राइस , खाने की क्वालिटी, menu व जरूरी जानकारी रखनी चाहिए, जिससे आप उससे बेहतर तरीके से ग्राहकों को अपनी तरफ खींच पाए।

2. खाने की क्वालिटी हमेशा अच्छी रख्खे, क्योंकि हर ग्राहक घर जैसा खाना, खाना चाहता है, व यही तरीका आपके बिज़नेस को मार्किट में नाम व पहचान दिला सकता है।

3. टिफिन बॉक्स हमेशा अच्छी क्वालिटी के ले, जिससे खाना गरम व गिरने का डर न हो।

4. डिलीवरी करने वाले बॉय ऐसा हो जो ग्राहको को हैंडल कर सके, जगह पर समय से आर्डर पहुचाए।

5. किसी दफ्तर व कॉरपोरेट जैसी जगह पर डिलीवरी करते वक़्त ड्रेस कोड को जरूर फॉलो करें, जिससे वहां के लोग आपके बिजनेस की तरफ आये।

6. शुरू में कुछ टिफिन फ्री व कूपन के साथ दे , जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आपकी तरफ आना चाहे, व क्वालिटी की वजह से फिक्स ग्राहक में बदले।

7. बिजनेस की मार्केटिंग के डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े तरीकों को इस्तेमाल करे, मार्केटिंग को करना कभी न भूले।

8. टिफिन में व खाने में सफाई का खास ध्यान दे।

9. खाने में प्रतिदिन variety रखे।

10. टिफिन में त्योहारों पर स्पेशल डिश बनाकर भेजे।

इन सभी टिप्स के द्वारा आप (Tiffin Service Ka Business Kaise Kare) टिफिन सर्विस सेंटर के बिजनेस को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकते हैं, व अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

FAQ – टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस से जुड़े ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल निम्न है-

Q1. घर से टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans. घर से Tiffin Service Business में घर के मेंबर भी डिलीवरी का काम कर सकते है, समय की बचत, खर्च की बचत होती है। इसमें जमीन का चयन करने की आवश्यकता नही पड़ती हैं। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम पूंजी में अच्छा कमाई हो सकता है। इसलिए अगर कोई महिला जिसको खाना बनाने का शौक हो और वो अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उनके लिए भी ये बेस्ट बिजनेस है।

Q2. टिफिन सर्विस की सुविधा लेने वाले ग्राहक कौन होते बैन?

Ans. टिफिन सर्विस की सुविधा लेने वाले ग्राहक अधिकतर स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोग होते हैं, या फिर इसमें वह लोग शामिल होते हैं जो अपने घरों से दूर रहते हैं।

Q3. टिफिन सर्विस में मेन्यू कैसे निर्धारित करें?

Ans. टिफिन सिर्विस प्रोवाइडर हफ्ते भर का मेन्यू स्वाद, हेल्थ, और बजट के अनुसार तय करते हैं।इसके अलावा कई बार ग्राहकों की डिमांड पर भी मेन्यू सेट होता है।

Q4. टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस शुरू करने में लागत कितनी है?

Ans. टिफिन सर्विस सेंटर में न्यूनतम 10,000 से 20,000 शुरुआत में लागत है।

Q5. टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में मुनाफा कितना है?

Ans. टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस में शुरुआत में लगभग 30,000 तक मुनाफा हो सकता है।

Q6. टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस की जरूरी सामग्री क्या है?

Ans. Raw material – सब्जियां, तेल, मसाले, बर्तन, सिलेंडर, टिफिन बॉक्स , बैग व अन्य जरूरी सामग्रिया ही इस्तेमाल की जाती है।

Q7. टिफिन सर्विस बिजनेस का प्रचार कैसे करें?

Ans. टिफिन सर्विस बिजनेस के प्रचार के लिए पर्चे या पेम्पलेट बतवाएँ जा सकते हैं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में ऑफिस, कॉलेज, या होस्टल हैं वहाँ के आस पास की दीवारों पर भी टिफिन सर्विस का पोस्टर लगा कर अपने बिजनेस का प्रचार किया जा सकता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने टिफिन सर्विस सेंटर कैसे खोले? How to Start Tiffin Service Center Business in Hindi इससे संबंधित आपको पूर्ण रूप से जानकारी दी है। अब आपको टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस शुरू करने के बारे में काफी जानकारी मिल गई है और अब आप बहुत ही सरलता के साथ इस बिजनेस को शुरू कर पैसे कमा सकते हैं।

किंतु अगर आपको इस पोस्ट में कोई बात समझ में नहीं आती है या फिर टिफिन सर्विस सेंटर बिजनेस से रिलेटेड कुछ और जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें comment बॉक्स में जरूर कमेंट करिए हम आपके सवालों के जवाब जरूर देंगे। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े:

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *