School Kaise Khole? भारत में स्कूल खोलने की प्रक्रिया, नियम, रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
अपनी खुद की School Kaise Khole जाने पूरी प्रक्रिया और इसके नियम – How to start your own school in India in hindi)
भारत जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है। ज्यादा आबादी होने की वजह से हमारे देश में विद्यालयो की मांग बढ़ती जा रही है। इस बढ़ती हुयी मांग को देखकर यह एक अच्छा मुनाफा करने वाला काम साबित हो सकता है।
एक अच्छा स्कूल खोलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप देखते ही होंगे कि आजकल सारे सरकारी स्कूल किस व्यवस्था से गुजर रहे हैं ,ऐसा नही की सरकार पैसे नही देती ,पैसे सरकार बहुत खर्च करती है लेकिन वो पैसे स्कूल तक पहुचते-पहुचते खत्म हो जाते हैं,क्योंकि ज्यादातर कर्मचारी भृष्ट है
और बात पढाई की करें तो कोई भी समझदार व्यक्ति अपने बच्चे को किसी सरकारी स्कूल में नही पढ़ाना चाहता बजह आपको भी अच्छे से पता है, जिसके लिए अभिभावक किसी प्राइवेट और अच्छे स्कूल को ढूढ़ते हैं
ऐसे में आपके पास एक अच्छा उपाय स्कूल खोलने का है हालांकि स्कूल खोलने में खर्चा तो अधिक है लेकिन जो फायदा आपको स्कूल खोलने के बाद होगा उसके मुकाबले बहुत कम है। बिजनेस चाहे जैसा हो इन्वेस्ट जितना अधिक होगा रिटर्न्स भी उतना ही अधिक होगा।
भारत में स्कूल कैसे खोलें? (How To Open School in India in Hindi)
भले ही लोगो को यह लगता हो कि स्कूल खोलने का मतलब सिर्फ एक बिल्डिंग और चार कमरे ही तो होते है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नही है बल्कि एक स्कूल खोलने के लिए आपको कई तरह के नियमों का पालन भी करना होता है
जो सरकार द्वारा निर्धारित किये जाते है ताकि आप बिना रूकावट के स्कूल खोल सके और इसे सुचारू रूप से भी चला सके तो चलिये जान लेते है कि स्कूल खोलने के लिए किन किन नियमों का पालन करना होता है।
School खोलने के लिए जरूरी योग्यता
स्कूल खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? यह तो स्वाभाविक सी बात है कि अगर आप school खोलना चाहते हैं तो आपका उसके लिए योग्य होना बहुत ही जरूरी होता है। बच्चों का भविष्य उनके शिक्षकों के हाथ मे ही तो होता है।
स्कूल खोलने के लिए आपको 12th के बाद BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) करने की जरूरत पड़ती है। इसके बाद IGNOU से आपको school management course करना पड़ता है। इसके साथ ही साथ आपके पास 5 साल तक किसी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव भी होना चाहिए तभी जाकर आप स्कूल खोलने के लिए मान्य माने जाएंगे।
School खोलने के लिए जरूरी जगह
विद्यालय खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? यह धारणा बिल्कुल ही गलत है कि सिर्फ एक बिल्डिंग बना लेने या भाड़े में ले लेने मात्र से स्कूल खोला जा सकता है। स्कूल के लिए आप जिस भी जगह का चयन करते है आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है जिनमे school के लिए उचित स्थान बहुत जरूरी होता है।
स्कूल खोलने के लिए आपको सबसे पहले शांत वातावरण वाली जगह का चुनाव करना होगा जहां बच्चे शांति से पढ़ाई कर सके। इसके अलावा अगर आप primary school खोलना चाहते हैं तो आपको 1000 से 1500 sq. जगह की जरूरत पड़ती है जिनमें कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे 6 या 7 क्लास रूम, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी, टॉयलेट, ऑफिस रूम, प्ले ग्राउंड आदि।
School के लिए बिल्डिंग का उचित ढांचा
सरकार के तरफ से गाइडलाइन्स दी गई है की स्कूल के बिल्डिंग के लिए आपको खिड़की और दरवाजे बड़े और हवादार बनानी चाहिए। अतः आप स्कूल के दरवाजे –खिड़कियां बड़ी बनाये। स्कूल की बिल्डिंग नक्शे पर ही बनी होनी चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदा से बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।
यातायात की सुविधा
स्कूल आपको ऐसी जगह बनानी चाहिए जहां यातायात की भी सुविधा हो ताकि स्कूल बसें आसानी से आ जा सके।
फर्नीचर की व्यबस्था-
एक समय था जब बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षा प्राप्त करते थे लेकिन आज समय बहुत बदल गया है और समय के साथ इंसान को भी बदलना चाहिए। बच्चों के लिए बेंच और मेज बनाने आदि का इंतजाम भी करना होगा। जिसके लिए आपको कमरों और बच्चो के हिसाब से बेंच का इंतजाम करना होगा, आपको ध्यान रहे कि बच्चे आराम से बैठ सकें।
यह भी पढ़े : Kids Play School Kaise Khole?
भारत में स्कूल खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस सम्बन्धी नियम
किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की जरूरत तो पड़ती ही है। school खोलने के लिए आपको जिन रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है वो निम्न है ।
- NOC सर्टिफिकेट यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जिसे EC (Essentially certificate) भी कहा जाता है। NOC मिलने के 3 साल के अंदर ही आपका स्कूल भी बन जाना चाहिए।
- सरकारी नियमों के अनुसार कोई निजी संगठन स्कूल नही खोल सकता है अतः इसे किसी संगठन या ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा सकता है। इसके लिए आपको सोसायटी या ट्रस्ट का गठन करना होता है जिनमें 6 से 10 सदस्य होने चाहिए।
- अगर आपका school क्लास 5th तक है तो आपके स्कूल को मान्यता प्राप्त दर्जा दिलाने के लिए आपको नगर निगम या नगर पालिका से संपर्क करना पड़ता है।
- उसी तरह क्लास 6 से 8 तक के स्कूल को मान्यता प्राप्त दर्जा दिलाने के लियर राज्य के शिक्षा विभाग से संपर्क करना पड़ता है।
- जब आप 2 सालों तक स्कूल चला लेंगे तो उसके बाद आपका ट्रस्ट higher secondary क्लास शुरू करने के लिए भी मान्यता प्राप्त कर सकता है।
- हर स्कूल को एफीलिएशन प्राप्त करना होता है इसके लिए जब आपका स्कूल पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो affiliation authority द्वारा निरीक्षक भेजे जाते है, उनके मापदंड पर खरा उतरने के बाद ही स्थाई एफीलिएशन दी जाती है।
- जैसा कि आपको पता ही है , हर स्कूल में अलग अलग बोर्ड के हिसाब से पढ़ाई करवाई जाती है जैसे CISCE , CBSE आदि। अतः जिस बोर्ड के नियमों के अंतर्गत आप स्कूल खोलना चाहते है आपको उन शिक्षा बोर्ड के नियमों का भी पालन करना होगा।
स्कूल किस कक्षा तक खोलें? (School Kaise Khole 2022)
अब आपने अपना मन स्कूल खोलने के लिए बना ही लिया है तो आपको बता दे शुरुआत में आपको ये निर्णय लेना होगा की आप अपने स्कूल को कौन सी कक्षा तक के लिए खोलना चाहते है
यह निर्णय लेना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि इसके हिसाब से ही स्कूल के लिए जगह और रजिस्ट्रेशन आदि कराने होंगे। स्कूल मुख्यत तीन प्रकार के होते है जिसमे प्ले ग्रुप , प्री-प्राइमरी और प्राइमरी शामिल है।
स्कूल के प्रकार-
आपको ये जानना भी जरूरी है को स्कूल कितने प्रकार के होते है- सबसे पहले बात आती है प्राथमिक विद्यालय की जहाँ पर बच्चो की शिक्षा की नींव रखी जाती है और उन्हें पढ़ना सिखाया जाता है,
उसके बाद आता है माध्यमिक स्कूल जहाँ पर आपको 6 से 8 तक पढ़ाया जाता है। अब नए शिक्षा नियम आ गए है तो इन नियमो में कुछ बदलाव किए गए है जैसे कि – क्लास 0 से 2 तक और फिर 3-5 फिर 6-8,8-10 और आगे लेकिन यहां पर हाइस्कूल यानी 10th को बोर्ड से हटा दिया गया है।
स्कूल खोलने में लगने वाली लागत (investment required to open a school in India)
स्कूल खोलने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उसमें लगने वाला इन्वेस्टमेंट इसलिए स्कूल खोलने से पहले फण्ड की अच्छी व्यवस्था कर लें। अगर देखा जाय तो फर्नीचर एवं फिक्सचर , शिक्षकों की नियुक्ति, इलेक्ट्रिसिटी और पानी की सुविधा , स्कूल के जगह के लिए खर्च आदि को मिलाकर, आपको 5वीं क्लास तक स्कूल खोलने के लिए कम से कम 25 लाख , 8 वीं क्लास तक के लिए कम से कम 40 लाख और 10वीं क्लास तक के लिये 1 करोड़ तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े : स्कूल ड्रेस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
स्कूल खोलने के लिए मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया
मान्यता कैसे प्राप्त करें? अगर आप स्कूल खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले सरकार से मान्यता प्राप्त करनी होगी। जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
- अगर आप ऊपर की बातो पर खरे उतरते है तो अब आप मान्यता प्राप्त करने के लिए तैयार है। तो स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए आपको बहुत सी अलग अलग तरह की प्रक्रियाओ का पालन करना पड़ेगा। प्राथमिक स्कूल खोलना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको 9 से 11 लोग के साथ मिलकर एक संस्था का निर्माण करना होगा।
- संस्था के निर्माण होने के तुरंत बाद आपको अपने ट्रस्ट या संगठन को रेजिस्टार के पास जाकर रेजिस्टर करवाना पड़ता है जिसके लिए आपको 10 से 12 हजार तक खर्च करना पड़ सकता है। रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको आपके ट्रस्ट या संगठन का सर्टिफ़िकेट मिल जाता है।
- जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, school के लिए नया सेशन अप्रैल और मई के महीनों में ही शुरू होता है। अतः इन्हीं महीनों में स्कूल खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाता है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए भी आपको 3 हजार तक खर्च करने पड़ सकते है।
- अप्लाई करने के बाद आपको उस फॉर्म के साथ अपने ट्रस्ट या संस्था के सर्टिफिकेट को रखकर D.O कार्यालय में जमा करना पड़ता है। इसके लिए भी आपको 10 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
- इसके बाद सरकार के तरफ से कुछ अधिकारी आपके स्कूल को देखने आते है और आपके documents और स्कूल का निरीक्षण करेंगे। अगर आपका स्कूल सभी कसौटी से खरा उतरता है तो आप आसानी से स्कूल खोल सकते है।
स्कूल में टीचर किस आधार पर ले?
विद्यालय के लिए अध्यापकों के लेते समय अब आपको ध्यान देना होगा अपने स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के तरफ यानी कि आपके स्कूल में जो भी टीचर पढ़ायेंगे उनकी क्वालिफिकेशन या योग्यता कम से कम बीएड (B.Ed) तक की होनी चाहिए।
स्कूल से होने वाला मुनाफा
अगर मुनाफे की बात करें तो school खोलकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। यह कई हद तक आपके स्कूल में पड़ने वाले बच्चों की संख्या पर भी निर्भर करता है। जितने ज्यादा बच्चे होंगे फीस भी उतनी ही ज्यादा आएगी।
अगर आप अपने स्कूल के सारे खर्च निकाल भी दें जैसे इलेक्ट्रिसिटी, अगर स्कूल रेंट पर है तो रेंट, पानी का बिल, शिक्षकों की सैलरी आदि तो भी आप स्कूल से एक महीने में लाखों तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े : कोचिंग सेंटर कैसे खोले?
स्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लें?
अगर आप स्कूल खोलने या स्कूल की मरम्मत और अन्य कार्य हेतु लोन लेना चाहते है और आपके पास बजट की कमी है तो आप लोन की भी सुविधा ले सकते हैं। लोन लेने के कई तरीकों का इस्तेमाल आप कर सकते है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने जा रहे हैं।
किसी व्यक्ति के नाम पर लोन
बैंक आपको किसी एक व्यक्ति के नाम पर भी लोन देती हैं । इसके लिए आपकी उम्र 25 से 60 साल तक होनी चाहिए। आप भारतीय नागरिक होने चाहिए। स्कूल कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।
इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स लगते है जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, फाइनेंनस रिपोर्ट कार्ड, बिजनेस के होने का सर्टिफिकेट, बैंक एकाउंट स्टेटमेंट आदि है। अब लोन की बात कर रहे हैं तो व्याज भी लगेगा ही । अलग अलग बैंकों का व्याज दर भी अलग अलग होता है अतः आप अपनी सुविधानुसार बैंक चुनकर लोन ले सकते हैं।
डायरेक्ट बैंक से लोन
स्कूल बनाने के लिए बैंक आपको आपके स्कूल के ट्रस्ट या संस्था के नाम पर भी लोन देती है। इसके लिए आप पहले हर बैंक के व्याज दर को चेक कर लें और फिर अपनी सुविधानुसार बैंक का चयन कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
भिन्न भिन्न बैंकों का व्याज दर भी अलग अलग होता है। लोन के लिए आप बैंक जाकर वहां के अधिकारियों से लोन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। बैंक आपके डॉक्युमेंट्स को वेरीफाई करके उसी के आधार पर आपको लोन प्रदान करती है।
ऑनलाइन लोन की सुविधा
आप चाहे तो ऑनलाइन भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए कई फाइनेंस कंपनियां होती है जैसे बजाज फाइनेंस, रिलायंस मनी आदि।
इसके लिए आप इन फाइनेंस कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन फाइनेंस कंपनियों की वेबसाइट पर आपको स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी मिल जाती है।
स्कूल का प्रमोशन- विज्ञापन कैसे करें?
स्कूल खुलने के बाद सबसे जरूरी होता है स्कूल का प्रमोशन ,लोग जाने स्कूल के बारे में इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कूल का प्रमोशन कर सकते हैं-
ऑनलाइन- आप सोशल साइट्स पर स्कूल के नाम का एक पेज बना सकते हैं जहाँ आप स्कूल के पोस्टर ,वहाँ की सुविधाएं ,वहां के रूम्स की फोटो डालकर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी सोशल मीडिया एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं।
ऑफलाइन- ऑफलाइन प्रचार के लिए आप प्रचार के कई तरीके काम मे ला सकते हैं जैसे आप क्षेत्रीय अखबार में इश्तेहार दे सकते है, पेंफलेट्स छपवा के बांट सकते है, होर्डींग एवं बेनर भी लगवा सकते है।
यहां पर आप के लिये जरुरी रहेगा की आप एक बजट बना कर चले ताकी खर्च के उपर भी एक अंकुश बना रहे। आपका विज्ञापन ऐसा होना चाहिए कि जो लोगो को आकर्षित करे। जितना ज्यादा मार्केटीग होगा उतना ही आपको वर्तमान एवं भविष्य में फ़ायदा होगा।
FAQ – School Kaise Khole in Hindi
Q1. अपना खुद का स्कूल कैसे खोलें?
Ans. अपना खुद का स्कूल खोलने के लिए आपको कई तरह के नियमों का पालन करना होता है जो सरकार द्वारा निर्धारित किये गए है अगर आप सही तरीके से सब नियमों का पालन करते है तो आप सुचारू रूप से स्कूल खोल सकते है और इससे मुनाफा कमा सकते है
Q2. स्कूल खोलने में कितना पैसा लगता है?
Ans. स्कूल खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने कक्षा तक स्कूल खोलने वाले हो 5वीं कक्षा तक स्कूल खोलने के लिए कम से कम 25 लाख , 8वीं कक्षा तक के लिए कम से कम 40 लाख और 10वीं कक्षा तक के लिये 1 करोड़ तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।
Q3. स्कूल खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
Ans. स्कूल खोलने के लिए आपके पास BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) की डिग्री होनी चाहिए और साथ में 5 साल तक किसी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव भी होना चाहिए
Q4. स्कूल कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. स्कूल के प्रकार, प्ले स्कूल, प्राइमरी स्कूल, सीनियर स्कूल, सेकेंडरी स्कूल।
Q5. क्या स्कूल खोलने में कोई रिस्क तो नहीं?
Ans. अगर आप स्कूल खोलते है और आपका स्कूल अच्छा चलता है तो इसमें आप कमाई लाखो में कर सकते है मगर इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी बहुत ज्यादा करनी पड़ती है स्कूल खोलने में वैसे तो ज्यादा रिस्क नहीं होती है मगर आज कल इतना कंपटीशन मार्किट में हो गई है की थोड़ा डर मन में जरूर होता है
अगर आप कोई बड़े स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर स्कूल खोलते है तो आपकी रिस्क पूरी कम हो जाएगी और यह आपके लिए बहुत फायदेमंद भी हो सकती है फ्रेंचाइजी के नाम के द्वारा ही आपको अच्छे एडमिशन मिल जाएंगे और आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा
Q6. स्कूल खोलने में आपको कितना मुनाफा प्राप्त हो सकता है?
Ans. भारत में स्कूल खोल कर उससे मुनाफा की बात करें तो यह बहुत ज्यादा होती है अगर आप अपने स्कूल के सारे खर्च निकाल भी दे तो आप महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते है
निष्कर्ष:
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया की भारत में स्कूल कैसे खोलें? प्रक्रिया, नियम, रजिस्ट्रेशन (How To Open School in India in Hindi) अगर आप भी अपना स्कूल खोलना चाहते हैं तो आपके लिए हमारा यह लेख काफी मदद करेगा। हमने अपने आर्टिकल में वो सारी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं जिनकी सहायता से आप अपना स्कूल सफलतापूर्वक चला सकते हैं।
यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। ये सारी जानकारी यदि अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो भारत में स्कूल खोलने के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।
अन्य लेख पढ़े :
- Computer Training Institute कैसे खोले?
- भारत में अनाथ आश्रम कैसे खोले?
- भारत में एक नया मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
- भारत में हॉस्पिटल कैसे खोले?
- ड्राइविंग स्कूल कैसे खोलें?
सर मेरा नाम नरेश कुमार है क्या मे एक साथ 12 तक एक साल मे खोल सकता हु स्कूल
मै BED किया हुआ है
सर मैं 6 से लेकर 12वीं तक इंटरमीडिएट कॉलेज खोलना चाहता हूं इसके लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है मैं मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं कृपया पूरा डिटेल बताएं
6 से लेकर 12वीं तक इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 1.5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी
Sir namaskar nursary se 5th tk manayta lena jaruri hai sir ki nhi vaise to mai NGO karvaya hu to kya manayta lena jaruri hai please reply me aur ek baat NGO se bachho ko report card de skte hai nursry to 4th tk
Nursery se 5th tak school kholne ke liye aapko manyata lena hoga or agar apka NGO government approved hai to aap baccho ko report card de sakte ho
Sir koi dusre ka school khridne k liye kya krna pdega. Maine B S.T.C. + M.A. kr rkha he. Private school me 8 sal ka work experience he. Kitna invest krna padega please answer.
आप हमारी लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए हमने आपको स्कूल खोलने की पूरी प्रोसेस की जानकारी दी है साथ में कितना इन्वेस्टमेंट करनी होगी वो भी बताया है धन्यवाद
सर, प्रणाम, मैं तत्काल नर्सरी से वर्ग पांच तक विधालय खोलने का विचार कर रखा हूं ।मैं खुद बी०पी०एड० योग्यताधारी हूं। उम्र 60 वर्ष पूरा कर चुका हूं। शिक्षा से काफी लगाव है ।मेरे पास अर्थ का अभाव है। विद्यालय के लिए जमीन लीज पर एक एकड़ तक मिल जायेगा ।यह जमीन मार्केट से 200 मीटर की दूरी पर है । स्थानीय लोगों के द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है कि आप हर परिस्थिति में विद्यालय खोले । मैं आपका मार्गदर्शन चाहता हूं ,कि मैं क्या करूं?
नमस्ते अगर आपके पास सभी सुविधा उपलब्ध है और आप नर्सरी से वर्ग पांच तक विधालय खोलने का विचार कर रहे है तो जरूरु आप स्कूल खोले और अपना ज्ञान दुसरो को भी बाटें धन्यवाद
Sir nager panchayat area mein 1 to 8th class tak school open Karne ke liye kitni Zameen chaiye and classroom ka size kya hona chahiye
स्कूल खोलने के लिए 0.5 to 2 acre जमीन होनी अनिवार्य है और स्कूल क्लास रूम का साइज 8m*6m (app 500 sq. ft.) होना चाहिए
Sir mai PCM SE Bsc kiya huwa hoon kya main bhi school khol sakta hoon 1 se 8 tak mere pass 1 akad hai meri Jamin
जैसे मैंने आपको इस लेख में बताया है की स्कूल खोलने के लिए आपको BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) करनी होगी और साथ में आपको 5 साल तक किसी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव भी होना चाहिए
Sir mere b.ed chal rahi hai
To Kya mai 5 tk school khol sakti hu
Or lagbhag isme kitna kharcha aa sakta hai
Or isme jaruri hai kya 2 logo ki b.ed ki honi chahiye
Sir please reply
Agar aapne b.ed complete kar liya hai to aap school khol sakti ho
Ek school kholne me kharch wo apke area pe depend karti hai agar apke pass khud ki zameen hai to apko jada investment nhi karni hogi
School kholne ke liye 2 logo ko b.ed karni jaruri hai
Mujhe mere gao me school kholna hai 1to 5th kya karna padega
अगर आपको गांव में स्कूल खोलनी है तो कुछ नियमों का पालन करना होता है जो सरकार द्वारा निर्धारित किये जाते है ताकि आप बिना रूकावट के स्कूल खोल सके अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी लेख पढ़े
में रेलवे से लेखा निरीक्षक उ प रे जोधपुर से दिनांक31.01.20 को सेवा निवृत्त हुआ मैंने 1980 में बी ए ओर 1982 बी एड महेश कालेज से किया 21.09.82 से 31.01.20 तक सरकारी सेवा में था मेरे पास ब्यावर में 50feet x 50 feet total 2500 feet में 7 कमरे 4 लेटरीन बाथरूम है क्या मैं। बोर्ड तक स्कूल खोल सकता हूं
G aap school khol sakte ho
Sir aap btaye ke agar jameen socity ke naam 1,acre h to us campus mein alag alag name se do school khul sakte h 1 se fifft tk dusra inter tk .sir mughe btaye
2 alag school nahi khol sakte
Sir me BEd qualified hu or pichle kuch salo se private school me teaching kar rha hu .me apna kudh ka new English medium school kholna Chahta hu. sir school open Karne ki poori process bataye .or iski manyta tak kitna kharch lagega primary school ke liye . kripa reply jaroor kare.
Me up se hu or jhansi up me school kholna Chahta hu.thanks
hello sir hamre team ne school kholne ki puri jankari article me mention ki hai
कृपया हमारे लेख पूरा पढ़े आपको सभी जानकारी मिल जाएगी
सर गांव में यूपी बोर्ड कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने के लिए कितने जमीन की जरूरत होती हैं।जमीन के बारे में पूरा उल्लेख बताइए
1 se 8 tak school kholne ke liye minimum area 1600 square meters ki jagah chahiye hogi
Hello, sir good morning. Sir mujhe UKG se 8 tak school kholna chahta hu but mene 12th pass ki h or present me coaching class chalata hu sir school open karne ke liye kya krna padega only 12th ke baad hi kholna hai sir plz
स्कूल खोलने के लिए आपको 12th के BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) करनी होगी
Kya diploma in special education k bdh special school primary level tk khol skte h kya
Sir Namaskar
Sir maine lagbhag 20 saal music teacher ka job kiya hai mai apna school open karna chahta hu kirpya mujhe bataye ki mai kon sa school open karu jisse dheere dheere aage bad sku
Kiya evening school open kar sakte hai?
Agar ha to detail dijiye
Sir 1se 5 tak Ka school kholna Ka liya kya kya jruri hai or teacher ko Lana Ka liya teacher ki kya kya documents honi chiya plzzz tell
आपके स्कूल में जो भी टीचर पढ़ायेंगे उनकी क्वालिफिकेशन या योग्यता कम से कम बीएड (B.Ed) तक की होनी चाहिए।
SIR MENE B.pharma CLEAR KAR LIYA H KYA ME 5TH CLASS TAK KA SCHOOL KHOL SAKTA HU .PLESE REPLY U SIR
स्कूल खोलने के लिए आपको BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) करनी होगी
Sir may school kholna chahte hai par registration ke lye nhi samjh me aa rha ki pahle kaha jaaye
हमारे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है
Anglo-indian ki Manyata lene ke liye Kitna charge lagega
5th taki school kholne ke liye Manyata jaruri hai? Please tell me.
BA se konsi class ki manjyata mil sakti he sir
Mujhe apse kuch or knowledge lani h school ke bare me
सर कृपया बीटीसी कॉलेज खोलने की नियम शर्तें से होगी कितनी जमीन होना चाहिए कितने कमरे होना चाहिए पूरी प्रक्रिया बताने का कष्ट करें
Sir Namaste, Me M.A. or B.Ed kiya huwa hu or me ek primary school kholna chahta hu mere pass mere mummy ke naam se village area me 4791 sq ft. ki 3 manjila building h jisme class room 7 or staff-principal room 1 he. Mujhe bataye ki kya primary school kholne k liye Society registration karwana jaruri h or agar jaruri v he to me kya registration karu Society, NGO ya Trust inme se behtar kya hoga..
sir society aur trust dono me basic difference ye hai ki society me aapko 7-8 member hone chahiye jo agar bad me chahe to society me change kar ke school chalane me dikkat daal sakte hain but trust me aisa kuch nhi hota kyunki sara power main trusti k pass hota hai jo ki institute ka caretaker bhi hota hai par wo trust ki property bech nhi sakta aur han society se aap ek school chala sakte hain lekin adhiktar trust wale school frienchiese bnane me use hota hai
Sir mene school kholne ke liye apply kiya tha uska rigistrion number kho gya h eske liy mujhe kya krna pdega bta sakte h mujhe
Sir namste ji sir muje bhi school kholna hai kya karna padega please
Mujhe ye bataiye ki class 5 tak ki manyata ke liye kitne karne chahiye kitnee lambayi kitne chaudayi
ji khol sakte hain aap room 20×25 ka hona chahiye
Me khud ek school banana chahati hu main D.L.ED KIYA H OR GRADUATION
Mai 12th pass hu kya m pre- primary school khol sakta hu….
12th के बाद BSTC (Basic School Teaching Course) या फिर BEd (Bachelor of Education) करके 5 साल तक किसी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव ले कर आप स्कूल खोल सकते है
Sir main school kholna chahta hu 1 to 8th class tak Sir esme Koun se class tak pdha hona chahiye
स्कूल खोलने के लिए आपको बारहवी के बाद BSTC (Basic School Teaching Certificate Course) या Diploma in Elementary Education (D. El. Ed) करना होता है अगर आप चाहे तो B.Ed भी कर सकते है।
Sir maine B.A kiya hu kya mai 12th tak school khol sakta hu
Good evening sir,
Sir Can I open school from junior class to 12th class in one go.
Kya main ek baar me junior class se 12 tak school open kar sakta hoon ek hi baar me
Please tell me,
Sir mene B. Ed kiya hua h Or ctet bhi pass kiya hua h…
Lekin Exprenice nhi h… Kya me 5th class tk ka school khol sakti hu…
G aap school khol sakti hai
5 tak ki maniyata BA se mil jati he ke sir
Sir
Jo school opne kre rha h oski manyeta(kha tak pda hona chahiye) kya honi chahiye
नगरपालिका में 1000 sq ft में दो मंजिल माकन है।इसमें मैं स्कूल खोलना चाहता हु।लेकिन समझ में नही आ रहा की कौन सा खोलू।प्ले वे,प्रे प्राइमरी या कौन सा।
इतने क्षेत्रफल के माकन में मुझे किस स्तर का मान्यता मिल सकता है।
कृपया मार्गदर्शन करे।
क्या प्ले वे/प्रे प्राइमरी के लिए मान्यता की जरुरत होती है??
क्योंकि हम पता किये है अपने जिला पर तो वहअ से बताया गया की इस तरह की कोई मान्यता नही दी जाती।
तो क्या आप बता सकते है की बिना मान्यता के कितने क्लास तक का स्कूल खोल जा सकता है
Class 5 tak sayed khol sakte hai
Starting me aap play school khole
5 saal ka पड़ाने का अनुभवे होना चाहि अनिवार्य हे क्या
G haan
School ka naam aur society ka naam same hona chahiye ?
Yah jaruri nhi hai same hoto bahtar hogi
स्कूल खोलने के लिए मैंने एक ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन सन् 2015 में ही करवा लिया था लेकिन बिल्डिंग बनाने का कार्य गत् वर्ष सन् 2020 में पूरा हुआ | क्या मैं इस वर्ष कक्षा 5 तक के लिए अपने स्कूल में नामांकन ले सकता हूँ अथवा नहीं |
G haan aap le sakte hai
koi school se attach hone ke bad wahi school ka nam denge ya phir dusra koi nam de sakte hai
Aapko wahi school ka name dena hoga
Bsc agriculture sai kiye ho to b. Ed jaruri h kya sir aur saat mai m. Sc bhi kiye h to kya manta mil jai gi
Sir! Mai LLM kar chuka hoon aur private school open karna chahta hoon mujhe iske liye —
Primary, premiry, higher secondary tak permission mil sakta hai kya plz.. Tell me sir
बिना मान्यता लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से अटैचमेंट करके भी खोल सकते है क्या?
Ji khol sakte hai
स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए आप को काम से काम 10 se 12 हज़ार रूपए लगेंगे
Kya samiti banakar hum primary school start kar sakte he
Pre nur to std IX tak School kholne ke liye aavedan kaha aur kaise kare
सबसे पहले आपको 9 से 11 लोग के साथ मिलकर एक संस्था का निर्माण करना होगा। संस्था के निर्माण होने के तुरंत बाद ही आपको रजिस्ट्रार के पास जाना होता है वहां पर आप संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेंगे। संस्था के रजिस्ट्रेशन में आपके 12 हजार रुपये तक खर्च हो सकते है।
Sir kharcha kitna ayega
2 se 3 lakh tak lag sakti hai
स्कूल खोलने वाले की क्या शिक्षा होनी चाहिए
wo kam se kam B.E.D TO kiye honi chahiye