ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कैसे कमाए? Trading Se Paise Kaise Kamaye

Trading Se Paise Kaise Kamaye in Hindi – हम सभी अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहते है, जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण पैसा होता है,  और आज हम सब दिन रात  मेहनत कर रहे है, कोई टीचर बनकर, कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई पायलट, तो कोई कुछ करके अपनी इन बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहता है, अगर हम बाजार में चले जाएं, तो वहा मौजूद हर शक़्स, कोई सब्जी बेचकर, कोई राशन, कोई दूध बेचकर अपनी आय का माध्यम कुछ रख्खा है, एक सब्ज़ी वाली कम पैसे में सब्जी लाकर उसे कुछ मुनाफा रखकर ग्राहकों को बेचती है, उससे मुनाफा कमाती है,

ऐसे है बहुत से लोग है, जो खरीदने और बेचने के आधार पर मुनाफा (profit)  बना रहे है, उनमे से है कुछ ट्रेडर भी होते है, और अपना खरीद और बेचने के तरीके से है मुनाफा कमाते है, ट्रेडर के इस काम सामान को खरीदने और बेचकर मुनाफा कमाने को टेक्निकल भाषा मे ट्रेडिंग( व्यापार) कहते है। आज Trading Se Paise Kaise Kamaye 2022 विषय से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां के बारे में बात करेंगे

Table of Contents

ट्रेडिंग क्या है? Trading Kya Hai

किसी भी सामान/ वस्तु को खरीदना और बेचना जिससे मुनाफा( profit) कामाया जा सके, यही ट्रेडिंग है, और अगर यही काम स्टॉक मार्केट में शेयर को ख़रीदकर और शेयर बड़ जाने पर उसे बेचकर मुनाफा(profit) कमाना है ट्रेडिंग कहलाता है, अर्थात शेयर को खरीदकर उसे स्टॉक मार्केट में बेचना ही टेक्निकल भाषा मे ट्रेडिंग कहलाता है।

ट्रेडिंग के द्वारा आज वर्तमान में बहुत से लोग शेयर को खरीद और बेचकर लाखो मुनाफा कमा रहे है, और अपने कैरियर को स्टॉक मार्केट में बना रहे है। आप भी अगर ट्रेडिंग से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपको इस क्षेत्र के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए। बिना जानकारी के अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखेंगे तो आपको काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। 

शेयर खरीदना + शेयर बेचना = मुनाफा = ट्रेडिंग

ट्रेडर कौन होते है?

ट्रेडिंग का काम करने वाले अर्थात शेयर को खरीदकर और बेचकर मुनाफा कमाने वाले लोग ही ट्रेडर कहलाते है। हर दिन कोई न कोई नए ट्रेडर ट्रेडिंग की फील्ड में अपना पैसे को इन्वेस्ट कर मुनाफा करते है, और इस फील्ड से लाखों पैसे मुनाफे के तौर पर कमाते है। लेकिन कोई भी व्यक्ति ट्रेडर ऐसे ही नहीं बन जाता क्योंकि उसके पीछे काफी मेहनत होती है।

मेहनत के साथ साथ शेयर मार्केट की सटीक जानकारी भी इस क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा महत्व रखती है। अभी कोई ट्रेडर बिना सोचे समझे किसी ट्रेड में एंट्री करता है तो ऐसे में उसका पैसा खतरे में पड़ जाता है। इसलिए एक सही ट्रेडर वही होता है जो हमेशा सोच समझकर ट्रेड लेता है। 

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाले दो ही लोग होते है-

* निवेशक (Investor)
* व्यापारी (ट्रेडर)

बहुत से लोग ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में अंतर ही नही समझ पाते, लेकिन दोनों अलग है।

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेन्ट में अंतर?

ट्रेडिंग

  • ट्रेडिंग में हम शेयर को ज्यादा वक्त तक होल्ड करके नही रख सकते है।
  • ट्रेडिंग में शेयर को कुछ मिनटो, कुछ घण्टों, कुछ दिनों और कुछ महीनों तक ज्यादा से ज्यादा शेयर को होल्ड करके रख्खा जा सकता है।
  • ट्रेडिंग पर ज्यादातर अपना ध्यान प्राइस(price) की मूवमेंट पर रखते है, और शेयर बढ़ते ही, उसे बेचकर मुनाफा कमा लेते है।
  • ट्रेडिंग में रिस्क इन्वेस्टमेंट की तुलना में ज्यादा रहता है ।
  • ट्रेडिंग में प्राइस की मूवमेंट कम समय मे बढ़ती और घटती रहती है, जिससे रिस्क बना रहता है।
  • ट्रेडिंग में मुनाफा जल्दी कमाया जा सकता है।

इन्वेस्टमेंट

  • इन्वेस्टमेंट में शेयर को काफी लंबे समय तक होल्ड करके रख्खा जा सकता है।
  • इन्वेस्टमेंट में शेयर कई सालों तक होल्ड किया जा सकता है।
  • इन्वेस्टमेंट में हम पूरे तरह सोच समझकर, अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदते है, क्योंकि काफी लंबे समय तक शेयर को करना होता है।
  • इन्वेस्टमेंट में रिस्क ट्रेडिंग की तुलना में कम होता है, क्योंकि इसमें शेयर अच्छी कंपनियों के बारे में जानकर खरीदे जाते है।
  • इन्वेस्टमेंट में मुनाफा बनने में ज्यादा समय लगता है।

दोनों ही ट्रेडर और इनवेस्टर शेयर ख़रीद और बेचकर मुनाफा कमाते है।

ट्रेडिंग के प्रकार (Type of Trading) 

Trading के अंतर्गत मुख्यतः 4 प्रकार होते है, जो निम्न है-

  • स्कैलपिंग
  • इंट्राडे
  • स्विंग
  • पोजीशन
ट्रेडिंग के प्रकार के नाम समय सीमा
स्कलपिंग (Scalping) कुछ मिनट
इंट्राडे (Intraday) कुछ घण्टे
स्विंग (Swing) कुछ दिनों
पोजीशन (Position) कुछ हफ़्तो से लेकर महीनों तक

ट्रेडिंग के प्रकार और उसकी समय सीमा

स्कालपिंग (Scalping)

ट्रेडिंग के इस प्रकार में शेयर को सबसे कम कुछ मिनटों तक होल्ड किया जा सकता है, और जैसे प्राइस बड़े, बेचकर मुनाफा कमाया जाता है। इस तरीके से आज बहुत से लोग खूब पैसे बना रहे हैं। लेकिन Scalping केवल वही व्यक्ति कर सकता है जो इस फील्ड में एक्सपर्ट हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि Scalping में काफी बड़ी क्वांटिटी में ट्रेडिंग की जाती है और कुछ पॉइंट लेने के बाद ट्रेडर को अपनी पोजीशन क्लोज करनी होती है। 

इंट्राडे (Intraday)

ट्रेडिंग के इस प्रकार में शेयर को कुछ घण्टों तक होल्ड करके रख्खा जा सकता है, और प्राइस(price) बढ़ने पर शेयर बेचकर मुनाफा कमा लिया जाता है। इन दिनों इंट्राडे लोगों का काफी फेवरेट बन चुका है और लोग मुनाफा कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा इंट्राडे की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। 

स्विंग (Swing)

Trading के इस प्रकार में शेयर को कुछ दिनों के लिए होल्ड करके रख्खा जा सकता है, और प्राइस बढ़ने पर मुनाफा कमाया जाता है। इस प्रकार के ट्रेडिंग ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिनको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है। स्विंग ट्रेडिंग करके आज ट्रेडर लाखों रुपए कमा रहें हैं। 

पोजीशन (Position)

Trading के इस प्रकार में शेयर को कुछ हफ़्तो से लेकर कुछ महीनों तक होल्ड किया जा सकता है, और मुनाफा कमाया जा सकता है। पोजीशनल ट्रेडिंग काफी से मानी जाती है और इसमें ट्रेडर को अच्छे रिटर्न भी मिल जाते हैं। 

ट्रेडिंग के इन 4 प्रकार में शेयर को होल्ड करने की समय सीमा के आधार पर बांटा गया है, जिसमे ट्रेडर अलग अलग समय सीमा वाली ट्रेडिंग करके लाखो पैसे बनाते है।

उदाहरण (Example) अगर कोई ट्रेडर स्टॉक मार्केट से 200 rs की प्राइस से 2000 शेयर ख़रीदता है, कुछ मिनटों बाद 100 rs की प्राइस में ग्रोथ पर वह उस शेयर को वापस बेच देता है, जो मुनाफा बनाता है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

ट्रेडिंग के लिए किन चीज़ों की जानकारी आवश्यक है

Trading एक ऐसा काम है जहाँ ट्रेडर शेयर को खरीदकर और बेचकर मुनाफा कमाते है, लेकिन अगर ट्रेडर कुछ जरूरी जानकारी न रख्खे तो उसको लॉस होने चांस बढ़ जाते है। इसलिए बेहतर यही होगा कि इस फील्ड में आने से पहले आप अच्छी तरह से लर्निंग करें क्योंकि जब आप सीखने के बाद ट्रेडिंग करेंगे तो आपको प्रॉफिट ही होगा। यदि आप ट्रेडिंग में नए हैं तो आपको किसी भी ट्रेड को लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। 

ये जानकारियां निम्न है:-

  • ट्रेडिंग के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन होना जरूरी है।
  • ट्रेडिंग के प्रकार किस समय सीमा तक कौन से ट्रेडिंग के प्रकार में शेयर होल्ड कर सकते है, इसकी अच्छी knowledge होनी चाहिए।
  • ट्रेडिंग के लिए, स्टॉक मार्केट में अपडेट प्राइस की जानकारी होनी चाहिए।
  • प्राइस के ग्रोथ और डाउन होने को लेकर प्राइस मूवमेंट की बारीकी से knowledge होनी चाहिए।
  • ट्रेडिंग को करने से पहले किसी कंपनी के शेयर की प्राइस और पैटर्न की knowledge होनी बहुत जरूरी है।
  • ट्रेडिंग के लिए एकाउंट की आवश्यकता होती है, ट्रेडर को एकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज कौन कौन से लगने है इसकी जानकारी होनी चाहिए।
  • एकाउंट को खोलने में government  टैक्स  कितने लगने है, इसकी जानकारी होनी चाहिए। 
  • डिस्काउंट ब्रोकर( जो शेयर को कुछ गुने में देते है, और कमींशन कमाते है) एप्प इसकी नॉलेज होनी जरूरी है।

ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कैसे कमाते है (Trading Se Paise Kaise Kamaye 2022)

आजकल पुराने जमाने की तरह ट्रेडिंग नहीं होती बल्कि अब लोग आसानी से अपने घर पर बैठकर ही ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप ट्रेडिंग एप्प की सहायता ले सकते हैं। 

ट्रेडिंग एप्प में पैसे कैसे कमाए

  • ट्रेडिंग के लिए मुख्यतः पैन कार्ड, आधार कार्ड, और एक बैंक एकाउंट की आवश्यकता होती है अतः इसको बनवा ले।
  • डिस्काउंट ब्रोकर ऑनलाइन मौजूद है, जिसमे( लगभग जीरो कमीशन पर ब्रोकर किसी कंपनी के शेयर को कुछ गुने में प्रोवाइड कराता है) एकाउंट खोलना होता है, जिसमे बहुत मामूली गवर्नमेंट टैक्स लगेंगे  (300 के लगभग)।
  • (डिस्काउंट ब्रोकर एप्प बहुत से है, उनमे से zerodha एप्प ट्रेडिंग में काफी लोकप्रिय एप्प है, इसका भी इस्तेमाल कर सकते है।)
  • 3 से 4 दिन में ट्रेडिंग के लिए आपका एकाउंट इस zerodha एप्प पर खुल जाता है।
  • अब आप अपने ट्रेडिंग के knowledge का इस्तेमाल कर शेयर खरीद सकते है अर्थात निवेश करना स्टार्ट सकते है।
  • उसी शेयर की स्टॉक मार्केट की प्राइस मूवमेंट में ग्रोथ होने पर समय सीमा के अनुसार बेच सकते है  और मुनाफा कमा सकते है।

मोबाइल से ट्रेडिंग करने के लिए लोकप्रिय ट्रेडिंग एप्प

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आज के दौर में मोबाइल से ट्रेडिंग की जाती है। इसके लिए ‌एक नहीं बल्कि बहुत सारी ट्रेडिंग एप्स हैं। यहां हम आपको जानकारी के लिए उन सभी Trading Apps के बारे में बता रहे हैं जो रिलायबल होने के साथ-साथ फेमस भी हैं

  • Zerodha
  • Upstox 
  • Groww 
  • Paytm

ट्रेडिंग में ज्यादातर ट्रेडर के पैसे क्यू लॉस (loss) होते है

  • हम सब जानते है, अधूरे ज्ञान से हमेशा नुकसान होता है, इसलिए स्टॉक मार्केट की प्राइस मूवमेंट पर ध्यान न दिए बिना ट्रेडिंग करने पर loss होता है।
  • कंपनी के प्राइस ग्रोथ और पैटर्न की बारीकी से जानकारी होना जरूरी है, और इसकी अधूरी जानकारी अक्सर ट्रेडिंग में लॉस(loss)  कराती है।
  • लालच में आकर जल्दीबाज़ी में करने वाले शेयर खरीदने और बेचने में अक्सर ट्रेडर का लॉस होता है।
  • प्रॉफिट होने के बाद भी ट्रेड से एग्जिट ना करना भी नुकसान कराता है। इसलिए ट्रेडर को चाहिए कि वह अपना एक टारगेट डिसाइड कर ले जिसके अचीव होते ही वह अपनी पोजीशन एग्जिट कर दे।  
  • कई बार गलत ट्रेड में एंट्री करने के बाद ट्रेडर अपनी पोजीशन को कट नहीं करते और उस पोजीशन को लंबे टाइम तक के लिए होल्ड करके रखते हैं जो कि उनके नुकसान को बढ़ा देता है।

पूरी जानकारी, सहजता, दूरदर्शिता, ये सभी मिलकर ट्रेडिंग की फील्ड में हमे उभरने में मदद करती है। अतः ट्रेडिंग में पूरी जानकारी ही हमे सफलता दिला सकती है, और ट्रेडिंग की फील्ड में बेहतरीन कैर्रियर बना सकती है।

FAQ: Trading Se Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या ट्रेडिंग से पैसा कमाना संभव है?

जी हाँ ट्रेडिंग से पैसा कमाना संभव है आप हजारों, लाख या इससे भी अधिक कमा सकते है

Q2. ट्रेडिंग कितने तरह की होती है?

ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है जैसे कि इंट्राडे, स्काल्पिंग, पोजीशनल इत्यादि। ‌

Q3. ट्रेडिंग के फायदे क्या है?

ट्रेडिंग के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि व्यक्ति बहुत जल्दी अमीर बन जाता है। 

Q4. ट्रेडिंग करने के लिए कोई कोर्स करना चाहिए?

ऐसे तो ट्रेडिंग करने के लिए कोर्स करना जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल ट्रेडर से कुछ दिन ट्रेनिंग ले लें। 

Q5. ट्रेडिंग में लोगों को नुकसान किस वजह से होता है?

ट्रेडिंग में लोगों को नुकसान होने के पीछे कई कारण है जैसे कि शेयर मार्केट की जानकारी ना होना, लॉस की पोजीशन को होल्ड करके रखना इत्यादि।  

Q6. डीमेट अकाउंट क्या होता है?

शेयर का लेनदेन करने के लिए डिमैट अकाउंट बहुत ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि बिना इसके आप ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे। 

कंक्लुजन:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए (Trading Se Paise Kaise Kamaye) इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि आप सावधानीपूर्वक कैसे शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं। हमने आपको यह भी बताया कि कौन सी ट्रेडिंग एप सबसे अच्छी हैं।

इसके अलावा जो भी शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से जुड़ी हुई जानकारी है हमने आपके साथ वह शेयर की है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमने जो भी डिटेल्स आपको बताईं हैं वो आपके लिए हेल्पफुल रही होगीं। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।

अन्य पढ़े :

कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए

रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *