Internet Cyber Cafe बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी
Internet Cyber Cafe बिजनेस कैसे शुरू करे पूरी जानकारी – आज का जमाना साइबर दुनिया की तरफ बढ़ रहा है धीरे धीरे आज हर काम कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से हो रहे है इसलिए लोग भी आज इंटरनेट से जुड़ना चाहते हैं आज पूरे देश में स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है इसकी एक मुख्य वजहों में से एक इंटरनेट की उपलब्धता है पर फिर भी स्मार्टफोन पर इंटरनेट उपयोग करने के बावजूद भी लोग कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग करना पसंद करते हैं पर हर किसी के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप उपलब्ध नही होता है इनकी इस कमी को पूरा करते हैं साइबर कैफे साइबर कैफे एक ऐसा स्थान कहलाता है जहाँ कोई भी व्यक्ति कॉम्प्यूटर के माध्यम से इंटरनेट तक पहुँच बना सकता है बदले में वह उपयोगकर्ता उस साइबर कैफे के मालिक को कुछ निश्चित शुल्क दे देता है
क्या Internet Cyber Cafe का बिजनेस आज के वक़्त में सही है?
आज व्यक्ति की लगभग हर जरूरत कंप्यूटर और इंटरनेट से ही होती है ऑनलाइन डॉक्यूमेंट भेजना हो, फ़ोटो कॉपी करना हो, कोई जानकारी प्राप्त करनी हो यह सब काम अब इंटरनेट की मदद से ही हो रहे हैं इसलिए इसे इंटरनेट कैफ़े भी कहा जाता है इंटरनेट के प्रचलन से साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करने का एक अच्छा विचार बन कर के उभरा लेकिन आज के इंटरनेट यूजर अधिकतर स्मार्टफोन की तरफ जा चुके है ऐसे में हर किसी के मन मे यह दुविधा आ सकती है की क्या इस वक़्त साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करना सही होगा या नही
इसके पीछे के कारण कुछ आंकड़े है जहां 2008 के आस पास करीब 90% लोग इंटरनेट के लिए साइबर कैफे पट निर्भर रहते थे, वही आज स्थिति बदल रही है 2015 के आंकड़े के अनुसार यह आंकड़ा 70% तक पहुँच चुका है तो यह चिंता की बात तो है लेकिन यहाँ पर यह भी ध्यान देना जरूरी है की 2008 की तुलना में आज इंटरनेट के यूजर भी बड़े है चाहे वह मोबाइल से इंटरनेट चलाएँ या कंप्यूटर से ऐसे में साइबर कैफे का भविष्य भी सही दिखता है.
Internet Cyber Cafe शुरू करने से पहले कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है
एक वक्त था जब किसी भी परीक्षा का रिजल्ट आता था, तो साइबर कैफे के बाहर विद्यार्थियों की पूरी भीड़ इकट्ठी हो जाया करती थी लेकिन आज वक़्त बदल गया है आज साइबर कैफे का बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए जैसे साइबर कैफे आप किस जगह पर खोल रहे हैं यह बहुत अहम होता है साइबर कैफे के लिए जगह का चुनाव करते वक़्त यह ध्यान रखें कि यह ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां लोगो का आवागमन होता हो खासकर यदि यह किसी ऐसे इलाके पर हो जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहती हो वहां यह फायदेमंद रहेगा जैसे स्कूल, कॉलेज और शासकीय कार्यालयों के आसपास साइबर कैफे खोलने से आपका साइबर कैफे कई वर्षों तक अच्छे से चल सकता है
भारत मे Internet Cyber Cafe का बिजनेस कैसे शुरू करें?
यह एक बहुत ही बुनियादी प्रश्न है लेकिन कई लोगो के मन मे पूरी योजना नही बन पाती है और वो अधूरे योजना के साथ ही इस बिजनेस में शामिल हो जाते है और जरूरत से ज्यादा पैसा भी लगा देते है आपको साइबर कैफे खोलने के लिए निम्न प्रक्रियाओं से होकर जाना पड़ेगा.
साइबर कैफे खोलने के लिए एक कमरे का इंतजाम करें
साइबर कैफे के लिए आवश्यक चीज़ों में से एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है, एक कमरा, जहां आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सके वैसे तो कहने के लिए कोई भी कमरा चल सकता है लेकिन आप चाहते है कि लोग आपके साइबर कैफे में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं तो आपको यह ख्याल रखना होगा कि कमरा ऐसा हो जो स्वच्छ हो हवादार हो रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो यदि आपके घर मे ही कोई ऐसा कमरा उपलब्ध है तो आप वहां से भी इसकी शुरुआत कर सकते है नही तो आप एक कमरा किराए पर भी ले सकते है.
अपने बिजनेस को नगर परिषद में रजिस्टर्ड करवाएं
साइबर कैफे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसका संबंध संचार आदि से है इसलिए किसी तरह की गलतियों के दौरान आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप इस बिजनेस को अपने नगर परिषद आदि में रजिस्टर्ड करवाएं साथ ही यह भी जानकारी हासिल करें कि और किन किन जगहों पर इस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा ताकि आप उस एरिया में बिजनेस को शुरू कर सकें
Internet Cyber Cafe खोलने के लिए एक आवश्यक उपकरण
Internet Cyber Cafe का बिजनेस में उपकरण सबसे महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि भले ही लोकेशन कितनी भी अच्छी क्यों न हो पर जरूरी उपकरणों के बिना आप उन उपयुक्त परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाएंगे इसलिए उपकरण खरीदने से पहले उपकरणों से संबंधित सभी जानकारी इकट्ठी कर लें एक पूर्ण साइबर कैफे खोलने के लिए आपको निम्न उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी.
कंप्यूटर
एक तेज स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन
प्रिंटर और स्कैनर
इन्वर्टर या जनरेटर
कुर्सियां
क्यूबिकल बॉक्स
जब भी साइबर कैफे के लिए इन उपकरणों को खरीदने की योजना बनाएं तो एक बात अपने दिमाग से निकाल दे वह है सस्ता समान आपको यहां पर यह बात ध्यान रखनी है कि आप कंप्यूटर अपने उपयोग के लिए नहीं खरीद रहे है खुद के लिए होता तो हम गुणवत्ता से थोड़ा समझौता कर भी सकते थे पर आपके कस्टमर नहीं करेंगे क्योंकि आपके कई प्रतिस्पर्धी होंगे जो समान रेट में आपसे बेहतर सुविधा देंगे तो कस्टमर उसी तरफ जायेगे इसलिए अच्छी गुणवत्ता के उपकरण खरीदें कंप्यूटर खरीदते वक्त उसके प्रोसेसर पर जरूर ध्यान दें वहीं इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छी स्पीड देने वाला होना चाहिए.
Internet Cyber Cafe खोलने के लिए कितने पैसे लगाने पड़ेंगे
साइबर कैफे का मुख्य इन्वेस्टमेंट कंप्यूटर और उससे जुड़े उपकरणों में होता है अब प्रारंभिक इन्वेस्टमेंट कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप साइबर कैफे का आकार कितना बड़ा रखना चाहते हैं यदि आप शुरुआत छोटी करना चाहते है तो आपको कम से कम 7 -8 कम्प्यूटर की व्यवस्था तो करनी ही चाहिए यदि आप इतने की कंप्यूटर से अपने बिजनेस की शुरुआत करते है तो करीब आपको 8 कंप्यूटरों की कीमत ज्यादा से ज्यादा 1,60,000 तक पड़ेगी वही प्रिंटर, स्कैनर और कुर्सी आदि का खर्चा जोड़ दिया जाए तो यह खर्च करीब 2,20,000 तक हो जाता है
इतना खर्च करने के बाद एक साइबर कैफे की सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं इसके बाद आप यदि कुछ और खर्च करना चाहते है तो आप कमरे में AC आदि भी लगवा सकते है लेकिन यह एक आवश्यक घटक नही है यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि कंप्यूटर की कीमत कुछ कम हो सकती है यदि आप बाजार से बने कंप्यूटर लेने के बजाए अलग अलग कंप्यूटर्स के पार्ट खरीदें और उन्हें असेंबल करवा लें इस प्रकार करने से प्रत्येक कंप्यूटर में करीब 3000 रु तक का फर्क देखने मे आ सकता है.
Internet Cyber Cafe बिजनेस से मुनाफा
इस बिजनेस के दौरान आपको हर महीने कितनी कमाई होगी यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है की इसकी लोकेशन क्या है पर फिर भी सामान्य स्थिति के बात करें तो आपको प्रतिमाह कम से कम 25000- 30000 की कमाई हो सकती है
Internet Cyber Cafe बिज़नेस से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
साइबर कैफे बिजनेस के पीछे एक आम धारणा यह होती है की इस बिजनेस के लिए बस कुछ कंप्यूटर, कुर्सियां, एक कमरा और तेज गति से चलने वाला इंटरनेट बस चाहिए पर ऐसा नही है पूरी योजना और जानकारी के बिना आप इस बिजनेस में भी घाटा खा सकते हैं.
1) साइबर कैफे में किसी भी यूजर को सिस्टम उपयोग के लिए देने से पहले उसका पहचान पत्र अपने पास जरूर रखें.
2) यदि कभी कोई ऐसा यूजर आ गया जिसके पास पहचान पत्र नही है तो ऐसी स्थिति में साइबर कैफे के मालिक को उस यूजर की वेब कैमरे से फ़ोटो खींचकर अपने रिकॉर्ड में रखना है.
3) साइबर कैफे के मालिक के पास एक Log Register होना चाहिए जिस पर वह सभी यूजर के नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि लिख सके.
4) इस Log Register की एक Soft Copy कराके हर महीने के 5 तारीख को लाइसेंसिंग एजेंसी के पास जमा करनी पड़ेगी.
5) साइबर कैफे में नाबालिग तभी जा सकेंगे जब उनके साथ माता पिता हों यह कोई उनके करीबी रिश्तेदार हो.
6) क्यूबिकल की ऊँचाई ज्यादा से ज्यादा 5 फ़ीट की होनी चाहिए साथ ही सभी कंप्यूटरों की स्क्रीन खुले वातावरण में होनी चाहिए.
7) साइबर कैफे के मालिक की यह जिम्मेदारी है कि वहाँ पर ऐसी व्यवस्था हो जिससे कोई भी व्यक्ति अश्लील सामग्री, आतंकी गतिविधियों, एवं आपत्तिजनक सामग्री को Access न कर सके.
Internet Cyber Cafe का बिजनेस भी अपने अंदर अनेक संभावनाएं समेटे हुए है बस जरूरत तो कुछ सावधानियों के साथ इस बिजनेस को शुरू करने की एक बार आपका बिजनेस तैयार होने के बाद तरक्की आपके कदम चूमेगी
Thank you sir
sir mai ek dekstop lekr khud hi baithna chahta hun jaise print out k kam copy, lamination, addmission, rail ticket, air ticket, hotel booking, ek chhota sa space me to sir iske lie mujhe kha registration krwana hoga or iske lie to log register ki jarurat ni pdegi na, or ise khud hi akele ek dekstop k sath start krne k lie meri minimum qulification kya honi chahiye, waise ye jo maine upr jitne v kam likhe hai ye sab mujhe ata hai or mujhe system ki knowledge v achhi hai
agar aap travel agency ka business shuru karna chahate hai to aap detail me yaha se padhe
https://shubhvaani.com/travel-agency-business-information-in-hindi-ट्रेवल-एजेंसी/
Sir internet cafe open karane ke liye kya koi cartificet chahiye
nahi kuch side paid hoti h wo apko bey karna parega
like irctc
digital seva
csc
tec certificste
internet cafe wala business acche profit hai isme agar location sahi mil jaye tab
sir mene cyber opan kiya he lekin abhi CSC ragister nahi karvaya he to plz mujhe btaye ki CSC ragister kese kare or uski fees kitni hogi….
aap yaha se register kar sakte hai
register.csc.gov.in
thanxx sir
nice work
लैपटॉप से ऑनलाइन अप्लाई बैंकिंग सेवा वसुधा केंद्र खोल सकते हैं
Sir muje cafe kholne ke liya licence kha se lena hoga
Bahut Umda Article.. Naye logo ko bahut prerana dega
Kiya kiya hota hai internet cyber cafe me full information or kise karte hai.
हार्डवेअर बिजनेस करने के लिये पूरी जानकारी दिया आपने इसके लिये आपका धन्यवाद
क्या सरकारी नौकरी करनेवाले cybercafe की दुकान चला सकते हैं ??
कृपया जानकारी देने का कष्ट करें
G chala sakte hai