12वीं के बाद बैंक की नौकरी कैसे प्राप्त करें? बैंक में नौकरी कैसे पाएं

जानिए 12वीं के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करे | 12वीं पास के लिए बैंक में नौकरियां | 12th ke baad Bank Me Job Kaise Paye | (How to get a bank job after 12th) बैंक मे जॉब कैसे पाएं व 12th के बाद Bank Job की पूरी जानकारी

12th कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही ज्यादातर छात्र करियर options देखने लगते है। छात्र चाहते है कि वो कही अच्छी जॉब भी कर ले और  साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सके और अपनी पढ़ाई के खर्चे भी खुद ही निकाल ले। बैंकिंग क्षेत्र एक ऐसा छेत्र है जो छात्रों को एक सुनहरे भविष्य का वादा करता है। इसलिए ज्यादातर लोग बैंकिंग में जाना पसंद करते है। देश भर के nationalized बैंकों में नौकरियों की बढ़ती संख्या के के कारण इच्छुक छात्र एजेंसियों से गाइडेंस पा कर और बैंकिंग की कक्षाएं लेकर बैंकिंग क्षेत्र में जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

वैसे तो कक्षा 12th पास करने के बाद छात्र IBPS द्वारा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में विभिन्न probationary officer or clerical cadre पोस्ट्स के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए बैठते हैं क्योंकि इसमें छात्रों को आवेदन करने के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य कर दिया गया है। कुछ साल पहले तक 12 वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार clerical cadre पोस्ट्स के लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब यह बंद हो चूका है और क्युकी छात्र बहुत अधिक संख्या में इसमें आवेदन करते है जिस के कारण अब केवल ग्रेजुएट छात्रों द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है।

लेकिन nationalized बैंकों में कुछ clerical and office jobs उपलब्ध हैं जिनके लिए कक्षा 12th पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्र को थोड़ा बहुत कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए है और 12th कक्षा पास होना चाहिए, तभी वे उपयुक्त नौकरी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा कैरियर विकल्प हो सकता है क्योंकि उम्मीदवार आगे बैंक एक्साम्स की तैयारी कर के ऊपर रैंक पर चढ़ सकते हैं और अनुभव और विशेषज्ञता के साथ उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं।

clerical स्तर की नौकरियों के अलावा वे बैंकिंग सुरक्षा से संबंधित नौकरियों और सहायक स्तर की नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। डाटा एंट्री और अकाउंटिंग से संबंधित नौकरियां कुछ अन्य क्षेत्र हैं जहां उम्मीदवार 12th कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद बैंकों से जुड़ सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ / आरआरबी / क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा को एनआरए सीईटी द्वारा replace किया गया है: राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) को बैंकिंग Personnel Selection के तहत group B एंड C पदों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित करने की मंजूरी दी गई है।

JE/CHSL/CGL/MISC के लिए PO/ clerk / RRB / SO, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के लिए चयन (IBPS) और NTPC / group D/ अन्य के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) CET public क्षेत्र के बैंकों में vacancy को भरने के लिए IBPS द्वारा PO, clerk और SO के पदों के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की जगह लेगी। NRA CET IBPS भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की संभावना है।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) उन PRELIMS EXAM की जगह लेगा, जो एक सामान्य परीक्षा के साथ सभी posts के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती हैं। यह CET exam पहला पड़ाव होगा छात्रों के लिए उसके बाद चयनित छात्र mains और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे। यह न केवल परीक्षा आयोजित करने के समय और धन को बचाएगा, बल्कि कई परीक्षाओं के बजाय केवल एक परीक्षा द्वारा चयन किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार की योजना ग्रामीण स्थानों और जिला-स्तर पर और अधिक परीक्षा केंद्र बनाने की है। इससे दूर के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के यात्रा के समय की बचत होगी।

Table of Contents

12वीं के बाद बैंकिंग में कैरियर क्या है 

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि बैंकिंग ऐसा सेक्टर है जहां पर कभी भी रोजगार के अवसर कम नहीं होंगे। आज बैंकिंग सेवाओं की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से अब ज्यादातर लोग 12वीं क्लास के बाद बैंक में नौकरी करना चाहते हैं। देखा जाए तो पहले बैंक में नौकरियां सीमित हुआ करती थीं लेकिन जिस तरह से प्रौद्योगिकी की प्रगति हुई है उसने बैंकिंग सेक्टर में काफी डेवलपमेंट किया है।

इसीलिए आज बैंक में एक नहीं अनेकों नौकरियां अवेलेबल हैं।‌ कोई भी कैंडिडेट अपनी योग्यता के आधार पर किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में नौकरी कर सकता है। वैसे आपको बता दें कि 12वीं पास करने के बाद आपको कई तरह की नौकरी करने के अवसर बैंक में मिल जाते हैं जैसे कि क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, चपरासी, सुरक्षा कर्मचारी इत्यादि।

बैंक में नौकरी मैं के लिए आवश्यक योग्यता 

जो लोग 12वीं के बाद बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है – 

  • कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास की हो।
  • आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अब ज्यादातर काम कंप्यूटर पर ही किए जाते हैं।
  • कैंडिडेट को अंग्रेजी टाइपिंग के साथ-साथ हिंदी की टाइपिंग भी आनी चाहिए।
  • इंग्लिश लैंग्वेज की नॉलेज होनी जरूरी है।
  • कैंडिडेट को जरूरत के अनुसार मैथमेटिक  कैलकुलेशन करनी आनी चाहिए।

12 वीं के बाद किस पद पर आवेदन करें?

12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बैंक में वैसे तो क्लर्क का पद उच्च होता है क्योकि 12 वीं के बाद बैंक में नौकरी के उम्मीदवारों को ज्यादातर क्लर्क के पद के लिए ही चुना जाता था | लेकिन अब कुछ बैंको ने 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए इस पद पर रोक लगा दी है क्योंकि हर साल इस पद के लिए ही सबसे ज्यादा आवेदन किये जाते थे |

और क्लर्क के अलावा 12 वीं पास उम्मीदवार के लिए Assistant और Data Entry भी विकल्प होते है | लेकिन आप इन पदों पर आवेदन करते है तो आपको कम्प्यूटर की जानकारी होना बहुत ही अनिवार्य होता है | और चूकि बैंक में खाते बगेरा के काम होते है तो उसके लिए आजकल कंप्यूटर के बारे में जानकारी और अनलिटिक्स की अच्छी जानकारी होना जरुरी है |

कौनसी बैंक में आवेदन करें?

अब आपके लिए जानना जरूरी यह हो जाता है कि आप किस बैंक में आवेदन कर सकते है | क्योकि बैंक दो तरह के होते है प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक आप दोनों तरह के बैंक्स में नौकरी के लिए आवेदन करने के तरीके अलग -अलग होते है | तो सबसे पहले हम सरकारी बैंक में नौकरी के लिए कैसे आवेदन कर सकते है वो जानते है |

सरकारी बैंक में आवेदन कैसे करें?

सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना जरुरी है कि कौन से बैंक सरकारी होते है | तो मैं आपको कि बता दूं कि सरकारी बैंको की गिनती में 21 बैंक शामिल है | जो इस प्रकार है –

अलाहबाद बैंक
आन्ध्रा बैंक
बैंक ऑफ़ बरोदा
बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा
कैनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
कारपोरेशन बैंक
देना बैंक
आई डी बी आई बैंक
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
ऑरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब एंड सिंड बैंक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
सिंडिकेट बैंक
UCO बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
विजया बैंक

यह सारी बैंक सरकारी है और यदि आप इन बैंक में से किसी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ेगा | क्योंकि IBPS बैंक में नौकरी देने का एक ऐसा Recruitment Board है जो कि सभी सरकारी बैंक में खाली पदों पर भर्ती कराने के लिए पेपर और उससे जुडी सभी क्रिया को खुद आयोजित करता है | और जो उम्मीदवार इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है उसका सरकारी बैंक में चयन हो जाता है |

लेकिन IBPS की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी प्रकार की ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है | आप IBPS की परीक्षा तभी दे सकते है जब आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होती है |

प्राइवेट बैंक में आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले में आपको बता देती हूँ कि प्राइवेट बैंक की लिस्ट में HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank शामिल है | इन बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा | जहा पर Career Page आपको दिखेगा | और जब आप उस करियर पेज पर क्लिक करेंगे तो जिस भी पद पर जगह खाली होगी उसके लिए आवेदन करने लिए नोटिफिकेशन आ रहा होगा | वहा पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते है |

बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें?

जब भी आप किसी भी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ Qualities होना बहुत जरुरी होता है जैसे कि हम सभी जानते है कि बैंको में पैसे लेन देन का काम होता है तो आपको एनालिटिकल स्किल्स, जल्द से जल्द गिनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए | और दूसरी चीज आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना अत्यंत अनिवार्य है | और अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की कोचिंग कर सकते है

आजकल बहुत सारे कोचिंग सेंटर्स है जो बैंक के पेपर के लिए तैयारी कराते है | वहां पर आपको सारी चीजों की जानकारी मिल जायगी | और यदि आप कोचिंग नहीं करना चाहते है तो ऑनलाइन यूट्यूब से भी आप तैयारी कर सकते है | और आप पुराने पेपर्स को देखकर अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह के सवाल बैंक के परीक्षा में आते है उसी के आधार पर तैयारी कर सकते है |

बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए कुछ विशेष कौशल होना आवश्यक है

ग्राहक के प्रति अच्छा व्यवहार

धैर्यवान
Good Analytical स्किल्स
People good with numbers and accounting

बैंक में नौकरी करने के फायदे

जो लोग बैंक में नौकरी करते हैं उन्हें इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो कि निम्नलिखित इस प्रकार से हैं – 

सुरक्षा

बैंकिंग करियर का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह नौकरी की सुरक्षा देता है। यदि आप कुछ अवैध या नियमों के विरुद्ध करते भी हैं तो आओ को आसानी से जॉब से निकाला नहीं जाता है आप की जॉब ऐसे ही नहीं चली जाती है।

वेतन

वेतन की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर की जॉब्स उच्च वेतन पैकेज भी प्रदान करता है। उच्च वेतन पैकेज के साथ, उम्मीदवारों को निवास, परिवहन लागत आदि जैसे अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

छुट्टियां

बेकिंग सेक्टर जॉब्स में भारत में बड़ी संख्या में सार्वजनिक और राष्ट्रीय अवकाश मिलते हैं। इस सेक्टर में छुट्टियों की लिस्ट लम्बी होती है।

12वीं के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए बेस्ट कोर्सेज 

आप बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए निम्न कोर्सेज भी कर सकते है जो आपको इस सेक्टर में आगे बढ़ने में काफी ज्यादा मदद करेंगे। ये कोर्सेज 3 प्रकार के होते है

Degree Courses in Banking

BBA in Banking & Finance
BCom in Banking & Finance
BBA in Banking
BCom in Banking Management
BCom in Banking & Insurance
BCom (Hons.) in Banking and Insurance
BSc in Banking and फाइनेंस
MBA in Banking & Taxation
MBA in Banking & Finance
BCom in Banking Management
BCom in Bank Management
BCom in Banking & Insurance Management
BCom in Banking, Finance, and Risk Management
MSc in Banking and Finance
Ph.D. in Banking & Finance
Master in Banking/Finance/Insurance

Diploma Courses in Banking

Advanced Diploma Course in Banking Services
Diploma in Banking and Finance
Diploma in Banking and Insurance
Diploma in Banking and Insurance Management
Advance Diploma in Urban Co-operative Banking
Diploma in Banking Laws
Diploma in Banking Management
Diploma in Home Loan Advising
Diploma in Banking Services
Post Graduate Diploma in Bank Management
Post Graduate Diploma in Banking
Post Graduate Diploma in Banking and Financial Management
Post Graduate Diploma in Development and Investment Banking
Post Graduate Diploma in Islamic Banking and Finance

Certificate Courses

Post Graduate Certificate in Investment Banking
Certificate Course in Banking
Certificate Course in Banking Management
Certificate Course in Patent Searching & Drafting

उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में निम्नलिखित पाठ्यक्रम को भी चुन सकते हैं

Banking-related laws.
Business Mathematics.
Marketing Banking Services.
Computerized Accounting.

बैंक की लिखित परीक्षा में निम्नलिखित श्रेणियों के प्रश्न होते है

कैंडिडेट को बैंक की नौकरी करने के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसके अंतर्गत उसे निम्नलिखित श्रेणियों के प्रश्न हल करने होते हैं

विचार (reasoning)
संख्यात्मक क्षमता (Numerical ability)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
सामान्य अंग्रेजी (General English)
कंप्यूटर (computer)
मार्केटिंग का ज्ञान (Marketing knowledge)

लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए इन श्रेणियों में से प्रत्येक में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है और एक और बात याद रखें कि हर गलत उत्तर के लिए नेगटिविमार्किंग होती है। इसलिए हर प्रश्न का उत्तर सोच समझकर और ध्यान से दें। 

इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने की कोशिश करें ताकि इंटरव्यू के लिए आपको कॉल करने की पूरी उम्मीद हो।

बैंकिंग जॉब्स गवर्नमेंट सेक्टर में

सरकारी नौकरियां हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही है और अगर यह बैंक की हो जाये तो सोने पे सुहागा। छात्रों की कोशिश रहती है कि 12th के बाद ही सरकारी नौकरी लग जाये ख़ास कर किसी सरकारी बैंक में। क्युकी सरकारी बैंक में नौकरी करना बहुत फायदेमंद होता है और साथ ही साथ आरामदायक नौकरी है। आईएसएम बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है जैसे कि – 

वेतन
भत्ता
सुरक्षा

सरकारी नौकरी और साथ साथ अच्छा वेतन दोनों ही बैंक परीक्षा में मिलते है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन कैरियर विकल्प भी है। हर साल देश भर में विभिन्न बैंकिंग सेक्टर testing agencies द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं।

महत्वपूर्ण बैंक परीक्षा से संबंधित विषय निम्नलिखित हैं:

SBI

SBI PO
SBI SO
SBI Syllabus
SBI Recruitment
SBI Clerk
SBI Mock Tests

IBPS

IBPS PO
IBPS Specialist Officers
IBPS Syllabus
IBPS CWE
IBPS RRB CWE
IBPS Mock Tests

RBI

RBI Grade B Exam
RBI Assistant Exam
RBI Syllabus
RBI Mock Tests 

FAQ:

Q 1. 12वीं के बाद बैंक की परीक्षा दी जा सकती है?

जी हां कोई भी कैंडिडेट 12वीं कक्षा पास करने के बाद बैंक की परीक्षा में बैठ सकता है। 

Q 2. 12वीं के बाद बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें? 

इसके लिए जरूरी है कि आप अपने अंदर कुछ जरूरी स्किल डेवलप करें और आपको बैंकिंग एग्जाम की परीक्षा को भी क्लियर करना होगा।

Q 3. 12वीं के बाद कौन से बैंक में नौकरी मिल सकती है?

बारहवीं कक्षा के बाद ऐसे बहुत सारे बैंक हैं जहां पर आप नौकरी कर सकते हैं जैसे कि एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटी यूनियन बैंक, आईसीआई बैंक इत्यादि। 

Q 4. बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है? 

बैंक में नौकरी करने के लिए कई तरह की परीक्षाएं रखी गई है जो कि व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आयोजित करवाई जाती हैं। सारी परीक्षाओं के बारे में हमने ऊपर लेख में जानकारी दे दी है। 

Q 5. 12वीं के बाद कौन से बैंकिंग कोर्स सबसे बेस्ट होते हैं?

यदि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं जैसे कि B.Com Finance, BA in banking and finance, Bachelor of business and banking, BBA in Banking इत्यादि। 

कंक्लुजन 

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको बताया कि 12वीं के बाद बैंक में नौकरी (12th Ke Bad Bank Mein Naukri) आप किस तरह से हासिल कर सकते हैं। पहले के समय में केवल ग्रेजुएट व्यक्ति को ही बैंकों में काम करने का अवसर मिलता था। लेकिन अब व्यक्ति 12वीं के बाद भी बैंक में नौकरी कर सकता है।

इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में उन सभी जरूरी बातों की जानकारी थी जो 12वीं के बाद बैंक में नौकरी करने के लिए जरूरी है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं। 

अन्य पढ़े :

रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करें

सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें

12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के ऑप्शन

6 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *