गांव में शुरू किए जाने वाला बिजनेस | Village Business Ideas in Hindi 2022
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको गांव में शुरू किये जाने वाला बिजनेस आईडिया के बारे में बताऊंगा। बहुत सारे लोग नौकरी करने के लिए हर दिन अपने छोटे से गांव से निकल कर बड़े – बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई और गुरत जैसे जगह जाते हैं और शहर में ही नये – नये बिजनेस को खोलते हैं क्यूंकि शहर की आबादी गांव की आबादी से बहुत ज्यादा होती है। और चुकी शहर का ट्रांसपोर्ट सिस्टम अच्छा होता है इस कारन से बिजनेस करने के लिए सामग्री और संसाधन आसानी से मिल जाता है।
हालांकि गांव हो या शहर हर जगह के कुछ अपने फायदे और नुक्सान है। कई सारे बिजनेस को शहर में ही शुरू किया जाना चाहिए। पर बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जो गांव के लिए बेस्ट हैं जैसे खेती का बिजनेस, पशु पालन करने का बिजनेस, या फिर सब्जी उत्पाद करने का बिजनेस। इन बिजनेस को आप गांव में बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गांव में शुरू किये जाने वाले 10 बिजनेस आईडिया की लिस्ट लेकर आये हैं।
Table of Contents
गांव में बिजनेस कैसे शुरु करें (Village Business Ideas in Hindi 2022)
गांव में बिजनेस करने से पहले हम सबके मन में ये सवाल आएगा की हम गांव में ही बिजनेस क्यों शुरु करें । तो सही बात है इस समय में जब हम काफी आगे निकल चुके है ,तो शहर जाने के काफी फायदे है ,और मुनाफा भी अच्छा होगा । लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि गांव में भी अगर सूझ बुझ समझदारी से बिजनेस शुरु करें तो हम अपने गांव में भी लाखों रुपए का बिजनेस कर सकते है सबसे अच्छी बात ये है गांव में की आपको अपने घर परिवार का ध्यान रखते हुए पैसे कमाने का भरपूर अवसर मिलेगा ।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
आपको कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में विस्तृत जानकारी होनी बहुत जरूरी है ,तभी आप उस फील्ड में अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और बिजनेस में सबसे मुस्किल तब होती है जब हम शुरुआत करते है हमारे मन में बहुत सारे प्रश्न आते है जैसे ये बिसनेस आगे जाएगा की नहीं ,हमे किस चीज का बिजनेस करना चाहिए आदि । आइए जानते है गाँव में कौन सा बिजनेस अच्छा चलेगा और गाँव में आसानी से किया जा सकता है ।
20 गांव में शुरू किये जाने वाला बिजनेस- ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय
1. गांव में फूल की खेती का बिजनेस
आप किसी भी पार्टी फंक्शन में जाते हैं तो आपको ताजा फूल दिखाई देते है। तो वो फूल असली होते हैं जिन्हे काफी मात्रा में खेत में उगाए जाते है। गांव की मिटटी बहुत अच्छी होती है वह शुद्ध होती है और बहुत ज्यादा उपजाऊ होती है। ऐसे में मंदिर में, पूजा में, शादियों में फूल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है। और कई बार ये फूल का डिमांड पूरी नहीं होने के कारन इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
इसलिए ऐसे में आप अपने गांव में यह बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इसे काफी आसानी से मैनेज कर सकते हैं। फूल का खेती करने के लिए आपको एक बगीचे की जरूरत होगी।और मौसम को देखते हुए और मार्किट को देखते हुए उन फूल का बीज या पौधा कृषि संसाधन या फिर बाजार से खरीद सकते हैं और फूल की खेती स्टार्ट कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है
2. गांव में किराना की दुकानों का बिजनेस
हमारे गांव में अभी भी बहुत सी चीजों की कमी देखी जा सकती है ,जैसे कोई भी चीज चाहिए तो उसके लिए हमें अपने गांवों से 4 – 5 किलोमीटर दूर बाजार का रुख करना पड़ सकता है । ऐसे में यदि आप कोई छोटा स स्टोर खोल लें जैसे जनरल स्टोर या किराना स्टोर तब भी आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है । इसमें आपको ये फायदा होगा की आप थोक समान सस्ते में लाएंगे और उन्हे उचित मूल्य पर बेचेंगे जिस से आपको अपना अच्छा दाम मिल जाएगा । इस बिजनेस को भी आप गांव में अच्छे से कर सकते है ।
किराना स्टोर कैसे खोले पूरी जानकारी
3. गांव में मुर्गी पालन व्यवसाय
मुर्गी पालन व्यवसाय एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिटेबल बिसनेस आईडिया है यदि आप गांव में बिजनेस करने के इच्छुक है, तो आप मुर्गी पालन में भी हाथ आजमा सकते है। इसे आप अपने गाँव में बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं।मुर्गी पालन से भी आप अपने गांवों तथा आस पास के गांवों से संबंध स्थापित करके अपने बिजनेस को उचाइयों पर ले जा सकते है इस बिजनेस में आपको अधिक फायदा हो सकता है अगर आप बहुत सारी मुर्गियां एक बार में खरीदते हैं
इस बिजनेस में आपको एक बड़े से रूम या हाल की जरुरत होगी जहाँ पर आप मुर्गीयों को रख सकते हैं। इन मुर्गीयों को आपको दाना पानी देना होता है। उस जगह का साफ सफाई करना होता है और मुर्गीयों के बच्चे को पाल कर उन्हें बड़ा करना होता है। और जब मुर्गीया बड़ी हो जाती है तो उसे अच्छे दामों पे बेच दिया जाता है।
इन मुर्गीयों का इस्तेमाल मीट के लिए किया जाता है। और खास कर पर्व – त्यौहार जैसे मुहर्रम, ईद, होली इत्यादि में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आप इन मुर्गीयों को होटल और मीट बेचने वाले लोगो को रेगुलर सप्लाई कर पैसे कमा सकते हो। इस बिजनेस में आप अपने अनुसार से पैसे इन्वेस्ट भी कर सकते हैं अतः ये भी गाँव में बिजनेस का उपयोगी साधन है
4. गांव में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस
जानवरों के रहने के लिए सबसे अच्छा वातावरण गांव का होता है। गांव में खेत, पेड़, पौधे बहुत ज्यादा होती है। जो की जानवरों के रहने के लिए सबसे अच्छा माहौल होता है। गांव में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस बहुत अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है। और इस बिजनेस को आप अपने गांव में बहुत आसानी से कर सकते हैं। आप जानवर से दूध उत्पादन कर के उसे बेच कर पैसे कमा सकते है।
अगर मैं मानता हुँ की एक भैस 15 लीटर दूध देती है और आप 45 रूपये लीटर के हिसाब से दूध को बेचते हैं तो आपको 60,000 रूपये लगभग हर महीने कमा लेंगे। जिसमे आप मान लीजिये की आपको खर्च 20,000 रूपये होती है फिर भी आप एक भैस से 30,000₹ से लेकर 40.000₹ तक आसानी से कमा सकते हैं। आप अपना दूध डायरेक्ट सुधा दूध जैसे कम्पनी को बेच सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
5) गांव में बकरी पालन का व्यवसाय
गांव में रहते हुए बकरी पालन का व्यवसाय बहुत कम लागत में आप शुरू कर सकते हैं। हमारे देश में करीब 75 प्रतिशत लोग मांस खाते हैं और बकरी का मांस बहुत पसंद किया जाता है। इसके अलावा बकरी का दूध भी बहुत फायदेमंद होता है और बहुत लोग उपयोग करते हैं।
बकरी पालन के लिए सबसे पहले आपको एक जगह चुननी होगी जहां पर आपको एक फार्म बनाना है। आपको उस फार्म में बकरियों के लिए एक शेड बनवाना होगा जिससे वे गर्मी, सर्दी और बरसात में सुरक्षित रह सकें। इसमें तीन भाग करके बकरी, बकरे और उनके बच्चों को अलग रखना होगा। बकरियों के चारे, टीकाकरण और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। बकरियां 2-3 बच्चों को एक बार में जन्म देती है इसलिए आपका फायदा बहुत बढ़ जाता है।
6. गांव में मछली पालन का व्यवसाय
मछली पालन व्यवसाय एक बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है। इसकी मार्किट में डिमांड हमेशा रहती है। मछली पालन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक फैलदार जगह की जरुरत होगी गांव में नदियां और तालाब शुद्ध होते है ,यहाँ किसी प्रकार के कारखाने का गंदा जल तालाबों में नहीं जाते है । यहाँ का जल मछलियों व अन्य जलीय जीवों के लिए अच्छा होगा । ऐसे में अगर आप मछली पालन करें तो आप स्वस्थ मछलियों को बेचकर भी काफी अच्छे मुनाफे कमा सकते है ।
मछली पालन में लागत व्यवसाय के ऊपर निर्भर करती है यानि जितना बड़ा व्यवसाय होगा उतनी बड़ी लागत हो सकती है एक छोटी तालाब आप 20 से 25 हज़ार में बनवा सकते है और साथ में मछली के लिए बीज और अन्य खर्च जोड़ कर 50 से 60 हज़ार में एक छोटी मछली पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है आपको बता दे की सरकार मछली उत्पादन करने के लिए और इसका वव्यपार करने के लिए पैसे दे रही है। आप उन पैसो से मछली पालन का रोजगार शुरू कर सकते हैं। मछली पालन शुरू करने से पहले आपको ट्रैनिग जरूर लेना चाहिए। अगर आपको मछली पालन की सही जानकारी नहीं है तो आपका बहुत ज्यादा नुक्सान भी हो सकता है।
7. गांव में मधुमक्खी पालन व शहद उत्पादन
मधुमक्खी पालन व्यवसाय बहुत पुराना और प्रचलित व्यवसाय है। इस व्यवसाय के लिए ना तो आपको किसी जमीन की आवश्यकता होती है और ना ही कच्चे माल की जरूरत होगी। गांव में यदि आप मधुमक्खी पालन करते है तब आपको इससे काफी मुनाफा होता है । गांव का पर्यावरण इंसानों और अन्य जीवों के लिए बहुत अच्छा होता है । शुद्ध जल , वायु सब कुछ यहाँ पाया जाता है । अगर आप यहाँ मधुमक्खी पालन करें व इससे शहद का उत्पादन करें तो आपको बहुत लाभ होता । ये भी एक उच्चतम बिजनेस है ।
8. गांव में ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
जी हाँ दोस्तों ट्यूशन से आप आराम से 10000 रुपये का महीना तो कमा ही सकते हैं। बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ने के लिए गांव से निकल कर बड़े शहर जाते हैं। गांव में शिक्षा का साधन उतना अच्छा से नहीं होता है जितना शहर में होता है। ऐसे में आप अपने गांव में बच्चो के लिए कोचिंग सेंटर खोल कर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप बच्चों को होम ट्यूशन भी देंगे तो भी आप 10000 रूपये तक के कमा सकते हैं।
आप शुरुआत अपने घर से छोटे बच्चों को पढ़ने से कर सकते हैं। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप इंग्लिश पढ़ा सकते हैं। और अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज अच्छा है तो आप अपने गांव में बच्चों को कंप्यूटर सीखा कर पैसे कमा सकते है। और ये बात आपको भी पता होगा किए education हमारे देश में आज एक बहुत ही बड़ा बिजनेस बनता जा रहा है। इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको बस कुछ बेंच और डेस्क, और एक बोर्ड की जरुरत पड़ेगी।
9. गांव में अचार बनाने का बिजनेस
गांव की महिलाएं रसोई की एक्सपर्ट होती हैं। और ऐसे में वे घर बैठे इस काम से अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं। वे आचार बना कर उसका सेल करके पैसे कमा सकती हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गांव का अचार खाना ही पसंद करते हैं क्योंकि गांव का आचार शुद्ध और ओरिजिनल होता है। इसे आप अपने घर के छत पर आसानी से शुरू कर सकते हैं।
आम का अचार , निम्बू का अचार , आंवले का अचार , गाजर का अचार ऐसे कई आचार आप अपने गाँव में बना सकते हैं। इन अचारों को आप शहर में भी बेच सकते है, या फिर आप अपने गांव में ही बेच सकते हैं, और सबसे अच्छा की आप इन अचार को ऑनलाइन के माध्यम से पुरे देश में बेच सकते हैं। अचार का बिजनेस में आप आराम से स्टार्टिंग में 10,000 से 15,000 रूपये कमा सकते हैं।
10. गांव में मसाला बनाने का बिजनेस
ये बात आपको भी पता होगा की जो ओरिजिनल खुद से बनाया हुआ मसाला होता है उसकी बात हि कुछ अलग होती है। और इस ओरिजिनल मसाला का बिजनेस हरयाना और राजस्थान में खूब होता है। गांव के लोग मेहनती खूब होते हैं और इस बिजनेस को औरतें बहुत अच्छे से कर सकती हैं। आप अपने घर पर ही तरह – तरह के मसाले बना सकते हैं जैसे हल्दी मसाला, मिर्च मसाला, धनिया मसाला इत्यादि।
फिर इन मसालों को अच्छे से पैकिंग कर के शहर में, गांव में बेच सकते हैं। या फिर आप इन मसालों को ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Indiamart पर भी बेच सकते हैं। हालांकि सबसे अच्छा आपको यह रहेगा की आप इन मासालों को कंपनी को डायरेक्ट बेचींये जैसे MDH मसाला, Everest मसाला, Rajesh मसाला इत्यादि ऐसे कई कम्पनियो को आप मसाला बना कर बेच सकते हैं।
11. गांव में मिट्टी विभिन्न प्रकार की चीजें बनाना
गांव में ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जो विभिन्न विभिन्न प्रकार की चीजें बनाते हैं जैसे की मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने इत्यादि यह चीजें शहर में उपलब्ध नहीं होती है तथा यह चीजें शहरी लोग बहुत पसंद करते हैं अगर आपके गांव में भी ऐसे व्यक्ति हैं जो विभिन्न विभिन्न चीजे बनाते हैं तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
आपको बस उन व्यक्तियों से संपर्क करना है और उनके बनाएंगे सामान को उनसे कम दामों में खरीद कर शहर में ले जाकर अच्छे दामों में बेचना है यह बिजनेस बहुत ही लोकप्रिय बिजनेस माना गया है इस बिजनेस में आप अच्छा खासा कमा सकते हैं यह बिजनेस करने से आपको फायदा होगा तथा जिससे आप सामान खरीदेंगे उसकी प्रतिभा भी औरों तक पहुंचेगी
12. गांव में शुद्ध पानी का बिजनेस
गांव में पेयजल की थोड़ी समस्या रहती है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल पीने को नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ की परेशानी बनी रहती है । तो उसी गांव से पानी लेकर उसे फ़िल्टर करके आप घर घर वाहनों से पहुंचा सकते है। ताकि सब साफ़ और स्वच्छ पानी पी सके। इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं होता है।
ये व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ISI का लाइसेंस लेना होगा और साथ ही अपनी कम्पनी को रजिस्टर्ड भी करवाना होगा। आपको इस व्यवसाय के लिए 800 से 1200 फीट तक की जगह की जरूरत होगी। पानी को फिल्टर करने की एक बड़ी मशीन लेनी होगी जो करीब दो या ढाई लाख रुपए में आ जाएगी। पानी की डिलेवरी के लिए आपको वाहन की और कुछ लोगों की भी जरूरत होगी।
मिनरल वाटर बिज़नेस की पूरी जानकारी
13. गांव में मेडिकल स्टोर
गांव हो या शहर हर जगह का व्यक्ति बीमार पड़ता है अगर कोई भी गांव का व्यक्ति बीमार होता है तो वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने एवं कोई भी दवाई लेने शहर आता है अगर आपके गांव में भी यह समस्या है और आपने बी फार्मा या फिर बायोटेक किया हुआ है तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
अपने गांव में आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं गांव वाले शहर इसलिए जाते हैं क्योंकि उनके गांव में कोई भी मेडिकल नहीं होती है यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप एक दुकान में विभिन्न विभिन्न बीमारियों की दवाइयां रख सकते हैं दवाइयां आप डायरेक्ट कंपनी से भी ले सकते हैं दवाइयों में बहुत ज्यादा margin होता है जिससे आप हर दिन के 1500 से 2000 रुपए कमा सकते हैं यह दवाइयां अगर आप डायरेक्ट कंपनियां से लेते हैं तो इन दवाइयों पर आपको discount भी ज्यादा मिलेगी आप चाहे तो अपनी दुकान में कुछ वर्कर्स भी रख सकते हैं
मेडिकल स्टोर कैसे खोल पूरी जानकारी
14. गांव में प्लांट नर्सरी का बिजनेस
प्लांट नर्सरी का बिजनेस काफी प्रचलित है । हर कोई अब चाहता है अपने घर को फूल पत्तिया से हरा भरा रखे। ताकि उनका घर भी अच्छा लगे और घर में संतुलित वातावरण रहे। इसके लिए आपको गांव में ही रहकर इस बिजनेस को साकार कर सकते हैं । क्यूंकि इस बिज़नेस के लिए काफी मात्रा में जगह चाहिए होता है। और इस बिजनेस को आप ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक भी कर सकते हैं। और बड़ी बड़ी दुकानदारों से संपर्क करके रखे ताकि आपका प्लांट थौक विक्रेता में बीक सके। और आपको लाखो की मुनाफा हो। गांव के लिए यह बिजनेस भी अच्छा रहेगा
15. गांव में सरसों तेल की मिल का बिजनेस
इस बिजनेस में सरसों के बीजों में से तेल निकालकर उसे बेचा जाता है। इसके लिए तेल की मिल खोलनी होती है। एक मिल खोलने में 1 से 2 लाख रुपए लग जाते हैं। इसमें आपको किसानों से सरसों के अच्छे बीज खरीदने होते हैं और तेल निकालने के बाद उसकी अच्छी पैकिंग भी करनी होती है। बोतल या पाउच जिसमें चाहे पैकिंग कर सकते हैं। फिर अपनी कम्पनी का लेबल लगाकर उसे मार्केट में बेचा जाता है। इसमें जो खली बचती है वह पशुपालन करने वाले किसान आदि आपसे खरीद लेते हैं।
16. गांव में टेंट हाउस और DJ सर्विस का बिजनेस
ये एक ऐसा बिजनेस है जो आपको अपने गांव में तो मुनाफा दिलाएगा ही साथ ही साथ आपकी बढ़ती पहचान के आधार पर आपको अन्य क्षेत्रों से भी काम व रोजगार के उपयुक्त अवसर प्रदान करेगा । यह बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको बार बार पैसे लगाने की जरुरत नहीं होती है एक बार आपने पूरी टेंट हाउस की सामान खरीद ली तो वह कई सालो तक चलता है
शादी के सीजन में इस बिजनेस से काफी ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और बाकि सीजन में भी इस बिजनेस की डिमांड अच्छी रहती है गांव के अंदर अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए तो आप शुरुवात में छोटे पैमाने से शुरू करें इसमें आपकी लगत 1 से 1.5 लाख तक लगेगी जो भी ज्यादा जरुरी सामान है वो आप खरीद कर इसे स्टार्ट कर सकते है अगर आप गांव में बिजनेस की सोच रहे है तो इस विषय पर भी जरूर सोचिए ।
17. गांव में ऑटो रिक्शा या अन्य वाहनों को चलाने का बिजनेस
ज्यादा तर गांव के अंदर ट्रांसपोर्ट की काफी कमी होती है लोगो के पास एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ज्यादा सुविधा नहीं होती है ये भी एक अच्छा काम है जहा आप अपनी शुरुआत किसी की किराये पर गाड़ी, ऑटो रिक्शा यह ई-रिक्शा में सवारी ढोने से कर सकते है । इसके बाद थोड़े थोड़े पैसे करके आप खुद का वाहन खरीद कर अपना काम ऊंचाइयों पर पहुचा सकते है । ये भी एक अच्छा साधन है गांव में बिजनेस का ।
18. गांव में हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
गांव में सैलून व ब्यूटी पार्लर की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण गांव के लोगों को बहुत सारी प्रॉब्लेम का सामना करना पड़ता है जैसे घर में कोई अच्छा अवसर है तो आपको दूर मार्केट जाना पड़ता है । ऐसे में अगर आप सैलून व पार्लर का बिजनेस खोलते है तो गाँव वाले आपको ज्यादा महत्व देंगे साथ ही साथ आपका काम सही रहा तो आपको और प्रसिद्धि मिलेगी आपका कारोबार आगे बढ़ेगा ।
19. गांव में बीज खाद की दुकान का बिजनेस
अगर आप गांव में रहते हैं तो आप खेती के साथ साथ खाद व बीज की दुकान खोल सकते हैं। इसके बदले आप गांव के किसान को बीज और खाद की सुविधा देकर किसानों का समय बचत कर सकते हैं। आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खाद का सामान रखकर उनका समय और परेशानी से बचा सकते हैं। और आपको मुनाफा भी हो जायेगा।
खाद व बीज भंडार का बिजनेस की पूरी जानकारी
20. Construction Materials Shop Business
गांव हो या शहर मकान हर जगह बनते हैं अगर आपके गांव के आसपास कोई भी कंस्ट्रक्शन की शॉप नहीं है तो आप अपने गांव में कंस्ट्रक्शन की शॉप खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक कंस्ट्रक्शन की शॉप खोलनी पड़ेगी जिसमें कंकर, सीमेंट, सरिया इत्यादि रखने पड़ेंगे आप यह सामान डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर से या फिर कंपनी से भी ला सकते हैं
इन सामान पर आपको अच्छे खासे मार्जिन मिलते हैं तथा आप यह बिजनेस करके अच्छे खासा पैसे कमा सकते हैं यह सामान ग्रामीण अधिकतर शहरी क्षेत्र से जाके खरीदते हैं तथा उन्हें लाने में भी उनको खर्चा लगता है अगर आप यह दुकान गांव में ही खोल देते हैं तो वह आपसे यह सामान खरीदेंगे क्योंकि उनके आने जाने का खर्चा बचेगा इस बिजनेस में आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है
(FAQ on Village Business)
Question – क्या गांव में बिजनस स्टार्ट करना ठीक रहेगा ?
Answer – हाँ , आप गांव में भी बिजनेस शुरू कर सकते है । गांव में भी आप लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते है । बस आप को शुरुआत करने की देर है । अगर आपने गांव में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो आपका यह फैसला एक उत्तम फैसला है ।
Question – गांव में कौन कौन से बिजनेस कर सकते हैं?
Answer – गांव में आप दुग्ध डेयरी , मुर्गी पालन , मधुमक्खी पालन , सिलाई सेंटर , सैलून व ब्यूटीपार्लर ,किराना स्टोर व फसलों के क्रय विक्रय का बिजनेस कर सकते है ।
Question – क्या गांव का बिजनेस शहर तक पहुचेगा ?
Answer – आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा की क्या हम गांव का अपना छोटा स बिजनेस शहर तक पहुच सकते है । तो इसका जवाब है जी हाँ । अगर आपने सुव्यवस्थित रूप से काम किया तो आप ये कर सकते है
Question – Village में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Answer – Village में सबसे अच्छा बिजनेस है अनाज का बिजनेस, किराने की दुकान खोल सकते है, गांव में शुद्ध पानी का बिजनेस, डेयरी फार्मिंग का बिजनेस ।
Question – बिना पैसे लगाए हुए गांव में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Answer – बिना पैसे लगाए हुए आप कोई सर्विस बेच कर पैसे कमा सकते हैं जैसे मुझे कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम आता है।
Question – गाँव मे मशीनरी बिजनेस क्या कर सकते है।
Answer – अगर आप गाँव में रहकर मशीनरी बिजनेस करना चाहते है तो आटा चक्की और तेल निकालने का मशीनरी बिजनेस सबसे अच्छा है। यह ऐसा बिजनेस है जिसे गाँव से घर बैठे भी शुरू किया जा सकता है
Question – तुरंत पैसे कमाने वाला गांव से कौन सा बिजनेस स्टार्ट किया जाना चाहिए।
Answer – वो आप पे निर्भर करता है की आप किस बिजनेस पर यकीन रखते हैं वैसे आप सब्जी बेच कर भी तुरंत पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े :
सरकारी राशन बांटने की दुकान कैसे खोलें
Kaafi jankaari di apne, Apke likhne ka tarika bhi post ko flow me parhna aasan bnaata hai thankyou
hello sir bakri palan bhi kar sakte hai gaon me
Bahut shandar post share ki Sir apne.
thankyou sir g
Very nice article, very useful…
NAMASKAR SIR MUJHE MURGI PAALAN WALA AUR GAON ME CENEMA HALL KA IDEA ACHHA LAGA + MACHHLI PAALAN ASSAM
sahi business idea hai sir
Nice bahut Achchhi janakari di apne thankyou sir g good job
solid idia
Bahut Badhiya Post Aapne Shaer Kiye
Aapne aage bhadne ka achha margdarshan diya thanque sir
thankyou hamare blog me visit karte rahe
gaon me yah sab business bahut hi acchi chal sakti hai thanks
Bahut achhe tnx
bahot 2 dhanybad sir apko ham jaisen lo0go ko uper uthane ke idia dene ke liye than you sir
Nice Information, keep Doing the good work
Nice article, keep doing the good work
Mini cinema
Mini investment
Mujhe kaam ki avshykta hai
Aapne bahut hi achha article likha hai
Great knowledge with excellent presentation
सर आप ये बताएं कि नगर पालिका क्षेत्र में कोनसा बिजनेस अच्छा चल सकता है। क्योंकि में नगरपालिका क्षेत्र से हूं। प्लीज सर वापस मुझे बताइए जरुर। क्या पता आपके एक छोटे से प्रयास से कोई बेरोजगार भाई ( मै खुद ) की जिंदगी में कुछ राहत और सुकून के पल आ जाए और आपको दुआएं दे।
thankyou sir g hamari team aapse contact karegi
Mike plastic ke har-ek mal ki dukan karna hai ye village me kaisa rhe ga hmara village chota hae Karu ya na krun
Mike plastic ke har-ek mal ki dukan karna hai ye village me kaisa rhe ga hmara village chota hae Karu ya na krun
g aap kar sakte hai yah bhi profit wala business hai
बहुत अच्छा आइडिया है लेकिन भारत में लगभग 90% ग्रामीण इलाके hitech हो चुके है और मेरा मानना है कि सिनेमाघर उन इलाकों के लिए बेस्ट है जिनकी शहर से दूरी कम से कम 100किलोमीटर हो।और ऐसे गांव भारत में अब भी मौजूद है जहां तक ना तो पक्की सड़क का और ना ही बिजली का ठीकाना है।
Sir. Ham gaon me hai koi yesa business btaye ki achha pesa kama sake (10)lakh kharch karne par munafa achha ho
प्रिय सर,
हम अपने गांव में कौन सा व्यवसाय/उद्योग करे जो सफल हो। हमारे गांव में एक छोटा सा मार्केट भी है।
कृपया आप हमारा मार्गदर्शन करे , जिससे हम अपने आर्थिक संकट से उबर सके ।
धन्यवाद सर
Hamare bataye gaye business ideas se aap koi bhi ek business start kar sakte hai apne village me
Mai ek gav ki ladki hoo aapne bhut acche se btaya, dhanyavad ji.
???meri jindagi bhohuy aafat me he pizz halp mi
Very very very nice ?? post
sir, village me business aisa ho ki jisame invest kam ho aur akela vyakti use handle kar sake usame jyada risk bhi na ho…
Nice info
Thanks for share
Sir mujhe business ka koi bhi idea nahi hai mai life business karna chahta hu lekin mujhe samajh nahi aa raha mai kya karu konsa business chalu karu jisme mujhe nuksan na ho
Sir please aap mujhe koi achha sa vichar de ??
Sir me gav me rahkar kya bejnes karu muje kuch samaj me nahi a raha he ap meri kuch help kar sakte ho ji plece sir
Please give me some business idea for village . This may be treated as most urgent.
मैं तो कपड़ा सिलाई करने दुकान thanks sir
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने सर ऐसे ही जानकारी अपलोड करते रहे मैं हमेशा आपके लेख को पढ़ता हूँ और पढ़ता रहूँगा
Sir hmm ye aapki ray Bhut achhi lgi or hm aapki bat mante huw koi ne koi business jrur krnge
Mai gav se hu mai business karna chah raha hu Kya kare na kare samjh me nahi aa raha hai
बहुत ही अच्छा लेख है आपने काफी अच्छे से सभी बिजनेस ideas को बताया है काफी informative जानकारी और नये बिजनेस idea आपने लोगों के साथ शेयर की इसके लिए आपका आभार ।