टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने सभी जानकारी Tent House Business Plan in Hindi
Tent House Business Plan in Hindi (2023)- इंसान एक सामाजिक प्राणी कहलाता है वह समाज के बीच रहकर समाज के लिए ही काम करता है हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसे पल आते ही रहते है, जिस वक्त हम बहुत खुश होते है, और इन खुशी के पलों में हम समाज को भी इसका हिस्सा बनाते है उदाहरण के लिए शादी समारोह, किसी का जन्मदिन, शादी की सालगिरह, कोई खास उपलब्धि ये सभी हमारे जिंदगी के एक महत्वपूर्ण और खुशी देने वाले पल होते हैं
इन पलों को अपने मित्रों, सगे सम्बन्धियो आदि को आमंत्रित करते हैं भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर छोटे से छोटे फंक्शन को भी बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। अब जब फंक्शन मनाया जाता है तो इसके लिए टेंट, टेबल, कुर्सी, लाइट आदि जैसी चीजों की आवश्यकता होती है और यह सब जरूरत का सामान लोगो को किराए पर लेना पड़ता हैं और इसके अच्छे खासे पैसे देने पड़ते है।
अब अगर आप बिजनेस के हिसाब से सोचे तो आप भी टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते जिसमें आपको टेंट और बाकी का सामान किराए पर देना होगा। जिसके लिए आप अपने ग्राहकों से एक किराया वसूल करेंगे। टेंट हाउस का बिजनेस अगर ढंग से किया जाए तो बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है।
भारत में तो इसमें काफी अच्छा स्कोप है इसके साथ ही टेंट हाउस बिजनेस को आप एक साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है यदि आप भी किसी अच्छे बिजनेस विचार की तलाश में हैं, तो आप Tent House Business के बारे में सोच सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि टेंट हाउस का बिजनेस आखिर क्या होता है? इसमे कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी? और इस बिजनेस से महीने में कितनी कमाई की जा सकती है? आज हम टेंट हाउस के बिजनेस से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे।
टेंट हाउस बिजनेस का स्कोप क्या है? Tent House Business Scope
भारत में यदि टेंट हाउस के बिजनेस की भविष्य की बात करें तो यह बहुत ही बेहतर नजर आ रहा है इसके पीछे कई कारण हैं जैसा कि हम जानते ही हैं कि टेंट हाउस का सबसे ज्यादा उपयोग शादियां आदि में होता है यदि भारत में शादियों की बात करें तो यह लगभग साल भर चलती रहता हैं साथ ही भारत आज दुनियाँ का सबसे युवा देश है
इस वजह से यहां आगे आने वाले वर्षों में भी इसी दर से शादियाँ होने का अनुमान है इसलिए टेंट हाउस के बिजनेस में मंदी का तो कोई खतरा नही दिख रहा है वही यदि बात आज से पहले के वक़्त की करें तब टेंट हाउस अधिकतर बहुत ही सम्पन्न लोग ही लगवाते थे, जिनके पास पैसे आदि की दिक्कत नही होती थी लेकिन आजकल यह आम बात हो गई है
पहले गांवों में इसका इतना चलन नही था, लेकिन आज गांव में टेंट लगवाने के चलन बढ़ रहा है इसका कारण यह है को आज गाँव के लोगो का जीवनस्तर भी सुधर रहा है, तो लोग भी अपने समारोह को ख़ूबसूरत दिखाने के लिए टेंट आदि लगवाते है इस सब कारणों पर गौर करने के बाद यह कहा जा सकता है की इस बिजनेस की सम्भावनाये बहुत है
यह भी पढ़े : DJ Sound Service बिजनेस कैसे शुरू करें
टेंट हाउस का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start Tent House Business in Hindi
किसी भी काम को करने के लिए एक प्लान बनाना पड़ता है और ऐसे ही किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए एक मजबूत बिजनेस प्लान का होना जरूरी है। टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बस एक बार ही सामान खरीदना होता है और वह सामान आपका कम से कम 10 या 15 सालों तक आराम से चल जाता है।
अगर आप भी टेंट हाउस का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको एक जगह चुननी होगी यह जगह आप का एक बड़ा कमरा भी हो सकता है या शहरों या ग्रामीण क्षेत्रों में कोई दुकान भी हो सकती है।
जिस जगह से आप टेंट हाउस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं उस जगह पर आप को टेंट हाउस के बिजनेस के काम में हाथ बंटाने वाले मजदूरों की जरूरत पड़ेगी। जिस स्थान में सामान स्टोर करके रखा जा सके वह स्थान ऐसा होना चाहिए जहां पर ट्रक एवं मजदूर किराए पर लेकर ग्राहक की लोकेशन तक सामान पहुंचाया जा सके। इसीलिए शुरुआत में आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा।
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें याद रखे
1. टेंट हाउस बिजनेस का एक अच्छा प्लान बनाये
टेंट हाउस का बिजनेस आप बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है मगर शुरू करने से पहले बिजनेस प्लानिंग करें और थोड़ी जानकारी हासिल जरूर कर ले किस तरह से यह बिजनेस मैनेज किया जाता है कोई भी बिजनेस तभी सफल हो सकता है जब आपके पास उसे करने की एक योजना हो यह योजना जितनी ही प्रभावशाली होगी, उतना ही बिजनेस के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है
इसलिए एक अच्छी योजना बहुत जरूरी है आपको अपनी योजना में कुछ बिंदुओं को शामिल करना चाहिए जैसे आप निर्धारित कर लें कि आप अपने बिजनेस के लिए कौन कौन सा समान खरीदेंगे इसके साथ ही हर समान की मात्रा भी पहले से ही निर्धारित कर लें
इसके अलावा आपके पास अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने की एक अच्छी योजना होनी चाहिए पूरा समान आदि खरीदने के लिए कितने पैसे इन्वेस्ट हो जायेगे, और आप कितना पैसा इनवेस्ट करने में सक्षम है
इन सब के आधार पर एक अच्छी योजना बना ले, जो आगे बहुत सहायक होगी आपको शुरुआत में निवेश के बाद आपको अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाना होगा। अगर लोगों को आपका काम पसंद आता है तो वह खुद ही आपसे कांट्रैक्ट करेंगे।
2. टेंट हाउस बिजनेस के लिए पूंजी की व्यवस्था
अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने की अच्छी तरह से प्लानिंग कर चुके है तो अब आपको टेंट हाउस के लिए पूंजी की व्यवस्था करनी होगी इस बिजनेस को आप बिना निवेश के शुरू नहीं कर सकते इसमें आपको सामान को खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
अगर आपके पास पहले से ही पूंजी है तब तो ठीक है अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो आप सरकारी योजना के तहत आप अपने बिजनेस के लिए बैंक से आसानी से लोन ले कर टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते है और आजकल तो वे से भी लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
3. टेंट हाउस का बिजनेस के लिए जगह
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसके लिए एक अच्छी सी जगह का चुनाव करना होगा क्युकी कोई भी दुकान ग्राहकों से चलती है, और अपने दुकान पर अधिक ग्राहक प्राप्त करने के लिए उसका सही जगह पर होना बहुत जरूरी है आप टेंट हाउस की दुकान खोलने के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर भीड़ जमा होती हो अधिक संख्या में जहां लोग रहते है ऐसे जगह आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है
इसके साथ ही आपको एक बड़ा सा गोदाम भी चाहिए होगा जहा आप अपने टेंट हाउस का पूरा सामान रख सके क्युकी कुछ सामान टेंट हाउस का बहुत बड़ा होता है इसलिए आपको गोदाम बड़ा चाहिए होगा
4. टेंट हाउस बिजनेस में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान
अगर आपने टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने का मन बना ही लिया है तो उसके लिए आपको सबसे पहले टेंट हाउस के लिए जरूरी सामान की आवश्यकता होगी जिससे आपकी टेंट हाउस के बिजनेस की शुरुआत हो सके इसके अलावा कुछ ऐसा भी समान होता है, जिसे आप कुछ समय बाद खरीद सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सा सामान है जिसकी जरूरत आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए पड़ने वाली है टेंट हाउस सामान लिस्ट:
• सबसे पहले आपको सभी आकार के छोटे-बड़े टेंट व अन्य सामानो की आवश्यकता होगी।
• उसके बाद आपको लोहे के खंभे, बॉस के खंबे,और साथ ही रस्सी और अन्य प्रकार के टेंट से संबंधित कपड़ों का इंतजाम करना होगा।
• टेंट हाउस के बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको खाना बनाने वाले अलग-अलग प्रकार के बर्तन भट्टी, तंदूर,स्टील के बड़े बर्तनो,चूल्हा इत्यादि को भी खरीदना होगा।
• खाना बनाने और खाना खाने के लिए बर्तन, प्लेट -चम्मच, गिलास, कढ़ाई, डेग, तवा पानी के लिए बर्तन और अन्य खाने से संबंधित अन्य चीजों का भी इंतजाम करना होगा।
• टेंट हाउस के कार्य में टेंट के साथ लोगों के सोने के लिए बिस्तर, रजाई -गद्दे आपको खरीदने पड़ेंगे।
• शादी या अन्य महोत्सव में स्टेज व पंडाल में इस्तेमाल करने वाले फर्नीचर, लोहे की टेबल, सोफा सेट,लकड़ी की टेबल, कारपेट,स्टील एवं प्लास्टिक की कुर्सियां इन सभी को आपको अपने टेंट हाउस स्टोर में रखना होगा।
• टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास स्वयं का एक छोटा हाथी या पिकअप या फिर एक छोटा सा ट्रक होना जरूरी है जिससे सामान को इधर से उधर लें जाया जा सकें । लेकिन आप अभी ही अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो शुरुआती दौर में आप किराए के वाहन से भी काम चला सकते हैं और अपने इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। जब आपको कुछ महीनों बाद अच्छा खासा मुनाफा होने लगे तब आप इस बिजनेस के लिए छोटा हाथी या ट्रक खरीद सकते हैं जिससे आपको इस काम में आसानी होगी। टेंट हाउस के बिजनेस शुरू करने के लिए इन सब चीज़ों का होना तो अनिवार्य है।
5. टेंट के व्यापार के लिए स्टाफ की व्यवस्था
टेंट का व्यापार जिस तरीके का व्यापार होता है इसकों आप अकेले ही मैनेज नहीं कर सकते है इसीलिए आपको 5 से 7 लोगों की आवश्यकता होगी। क्योंकि टेंट के समान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए व्यक्तियों की आवश्यकता होती है इसलिए जो व्यक्ति इस काम को बखूबी करना जानते हैं आप उन्हें काम पर रख सकते है।
ऐसा भी नहीं है कि आप काम करने वाले लोगों को परमानेंट ही काम पर रखें जब भी आपके पास कोई बुकिंग है तब आप मजदूरों कों काम पर रख सकते हैं और उन्हें दिन के हिसाब से उनकी मजदूरी दे सकते हैं।
टेंट हाउस का समान कहाँ से खरीदें?
टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर आपने सारी प्लानिंग बना ली है तो उसके बाद बारी आती है टेंट हाउस के सामान खरीदने की। टेंट हाउस का सामान आपको शहरों में आसानी से मिल जाएगा और अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं तो आपको यह सामान खरीदने के लिए शहर तो जाना ही पड़ेगा।
आप कुछ टेंट हाउस का सामान अपने हिसाब से बनवा भी सकते हैं इसके अलावा यह सब सामान आप किसी अच्छे विक्रेता से खरीद सकते है अगर आपको टेंट हाउस के सामान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इस बिजनेस में पहले से काम कर रहे टेंट वालों से जानकारी जुटा सकते है।
वो आपको समान खरीदने से संबंधित कुछ अच्छी सलाह दे सकते हैं इस बारे में आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से बातचीत करनी होगी ताकि आपको अच्छा और अच्छी कीमत पर सामान खरीदने में कोई परेशानी ना हो और जहाँ सबसे सस्ता सामान मिले वहीं से सामान खरीदें।
यह भी पढ़े : अपना खुद का कैटरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
टेंट हाउस बिजनेस में कितनी लागत लगती है? Tent House Business Investment
टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमें आपको हर बार इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती यदि आप एक बार टेंट हाउस का सामान खरीद लेंते हैं तो तकरीबन 10 से 15 साल वो आराम से चल जाएगा। लेकिन कुछ सामान आपको एक से दो साल या फिर 5 साल में खरीदने पड़ते हैं जैसे कुर्सियां, लाइट का नया सामान, और कुछ डेकोरेशन का सामान।
अगर मैं टेंट हाउस बिजनेस के शुरुआत में लगने वाली लागत की बात करूं तो यह निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि कई महोत्सव और शादियां बड़ी होती हैं जहां पर ज्यादा लोग होते हैं तब ऐसे में यहां पर बड़े टेंट की जरूरत पड़ती है और कई शादियां व महोत्सव छोटे होते हैं जिसमें कम लोग आते हैं तो वहाँ पर छोटे टेंट की जरूरत पड़ती है।
अगर आपके पास टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छा खासा बजट है तो आप बड़े छोटे हर प्रकार के टेंट और उससे संबंधित सामान को खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास पूंजी की समस्या है तो आप छोटे टेंट हाउस से शुरू करिए और आप अपने बजट के अनुसार ही सामान खरीदें। जब आपका यह बिजनेस अच्छा चल जाए तो आप टेंट हाउस से संबंधित महंगा और ज्यादा सामान खरीद सकते हैं।
आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छा खासा बजट है तो इसमें आप 5-8 लाख या फिर उससे भी ज्यादा रुपयों का इन्वेस्टमेन्ट कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास बजट कम है तो आप इस बिजनेस को एक लाख से दो लाख रुपए से भी शुरू कर सकते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस से कितना फायदा हो सकता है? Tent House Business Profit
टेंट हाउस का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है जो अगर चल जाए तो आपका मुनाफा ही मुनाफा है। शुरुआत में इस बिजनेस को चलानें में आपको थोड़ा परेशानी हो सकती है लेकिन अगर आपकी सर्विस क्वालिटी अच्छी है तो जाहिर सी बात है आपका बिजनेस जरुर चलेगा। अगर आपका बिजनेस चलता है तो आपको इससे अच्छी खासी इनकम भी होगी।
टेंट हाउस के बिजनेस से होने वाला मुनाफा निर्भर करता है लोगों की जनसंख्या पर और उस जगह पर जिस जगह पर आप का टेंट हाउस है। जिस स्थान पर आपका टेंट हाउस है उस स्थान के आसपास जनसंख्या ज्यादा हुई तो आपका बिजनेस जरूर चलेगा, लेकिन यदि आपके क्षेत्र या गांव में जनसंख्या कम है तो आपका बिजनेस आपको कम ही मुनाफा देगा। इसीलिए टेंट हाउस के बिजनेस के लिए उसी स्थान को चुने जिस स्थान पर ज्यादा जनसंख्या और लोग आपसे आसानी से संपर्क कर सकें।
इस बिजनेस में फायदा इस बात पर निर्भर करता है कि आप का टेंट कितने लोगों तक पहुँच रहा है यदि आपके आसपास आपका कोई प्रतिद्वंद्वी नही है तो यह आपके बिजनेस के लिए एक अच्छी बात है आपका टेंट हाउस बिजनेस के बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी फिर भी यदि आपका बिजनेस को शुरू हुए कुछ वक्त बीत चुके है तो आप प्रति महीने 25,000 से 30,000 रु तक कमा सकते है यदि बात करें शादी के महीनों की तो यह कमाई बढ़ कर 1 लाख तक पहुँच सकती है
टेंट हाउस बिजनेस की मार्केटिंग करें? (Tent House Business Marketing Plan)
एक बार बिजनेस शुरू हो गया, उसके बाद ऐसा नहीं है कि सीधे आपके पास ग्राहक आने शुरू हो जाएंगे आप का टेंट हाउस बिजनेस कितना सफल और बड़ा बनेगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने बिजनेस के बारे मेँ कितने लोगों को बताया है जितने लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे, जरूरत पड़ने पर वो आपसे संपर्क करेंगे
इसलिए एक अच्छी मार्केटिंग की योजना आवश्यक है आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर सकते है अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने टेंट हाउस के बिजनेस को फैलाना चाहते हैं तो आपको कुछ विज्ञापन अखबारों में देने होंगे साथ ही टेंट हाउस और अपने नाम के टेंपलेट भी छपवाने होंगे और इसे घर घर बाट सकते हैं
शहर के Fm चैनल आदि में आप अपने बिजनेस के बारे मेँ बता सकते है ये सब मार्केटिंग के बेहतर तरीके है यदि आप बिजनेस में नए है तो शादी के सीजन में आपको तब मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है, सभी पुराने टेंट हॉउस बुक हो जाते हैं इसलिए ऐसे वक्त पर आप अपने बिजनेस को अच्छे से बड़ा कर सकते हैं उसके लिए आपकी सर्विस क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए
लेकिन अगर आपके पास शुरुआत में बजट कम है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं, क्योंकि आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता ही हैं। आपको सोशल मीडिया पर अपने काम के विज्ञापन देने होंगे और यह विज्ञापन आप फेसबुक, फेसबुक ग्रुप्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप में और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे सकते हैं।
सोशल मीडिया और अखबारों में विज्ञापन देने से आपका टेंट हाउस बिजनेस दूर-दूर तक फैलेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कनेक्ट होंगे। जब ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट हो जाएंगे तो जाहिर सी बात है आपका बिजनेस भी चल निकलेगा। सिर्फ टेंट हाउस बिजनेस ही नहीं बल्कि आप हर प्रकार के बिजनेस का विज्ञापन सोशल मीडिया और अखबारों में दे सकते हैं।
यह भी पढ़े : मैरिज हॉल बिजनेस कैसे शुरू करें?
क्या टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है?
आज सरकार देश में बिजनेस को बहुत प्रोत्साहन दे रही है Make In India के तरह सरकार युवाओं को नए नए बिजनेस खोलने के लिए प्रेरित कर रही हैं साथ ही वह उनकी आर्थिक रूप से सहायता भी कर रही है देश की सरकार ने सभी बैंकों को यह आदेश दे रखा है कि कोई भी व्यक्ति जो बिजनेस खोलने के लिए लोन लेना चाहता है उसे लोन जरूर दिया जाए इसलिए यदि आपके पास टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक धन नही है तो आप बैंकों से लोन लेकर के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं
FAQ – टेंट हाउस बिजनेस से जुड़े लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
Q1. टेंट हाउस का बिजनेस क्या होता है?
Ans. टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी सेवा की मांग वर्ष के 12 महीने में से हमेशा किसी ना किसी कारण उपलब्ध ही रहती है। इस बिजनेस को शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी शुरू कर सकता है
Q2. टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा?
Ans. टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको लागत एक बार लगानी होती है इसके बाद इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला सामान सालो भर चलता है टेंट हाउस खोलने में आपकी लागत की बात करें तो अगर आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करते हैं तो कम से कम 1 लाख तक लग सकती है
Q3. टेंट का सामान क्या क्या होता है?
Ans. टेंट हाउस में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान में क्या क्या आता है हमने विस्तार से आर्टिकल में बताया है
Q4. टेंट का सामान कहां सस्ता मिलता है?
Ans. अगर आपको जानना है की टेंट हाउस का सामान सस्ता कहा मिलते है तो आपको बता दे की टेंट हाउस का सामान आप ऑनलाइन भी मंगा सकते है जैसे की ऐसे बहुत सरे वेबसाइट ऑनलाइन है जहा आपको कम कीमत पर टेंट के सामान मिलते है जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या इंडियामार्ट से भी आप मंगा सकते हो यह सारी वेबसाइट ऑनलाइन डिलीवरी करती है इसके अलावा आप मार्किट में टेंट हाउस के सामान किसी अच्छे विक्रेता से भी खरीद सकते है
Q5. टेंट हाउस बिजनेस से हमें कितना मुनाफा होगा?
Ans. टेंट हाउस बिजनेस से मुनाफा की बात करें तो शुरुआत में आपको थोड़ा कम मुनाफा देखने को मिल सकता है लेकिन जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा आपका टेंट हाउस बिजनेस के बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी फिर भी यदि आपका बिजनेस को शुरू हुए कुछ वक्त बीत चुके है तो आप प्रति महीने 25,000 से 30,000 रु तक कमा सकते है
अन्तिम शब्द
यदि आप खुद को इस बिजनेस के उपयुक्त पाते है तो आप भी टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं “ हम यह उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Tent House Business Plan in Hindi आपको जरूर पसंद आई होगी और हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हमारी यह टेंट हाउस के बिजनेस की जानकारी आपके बिजनेस को शुरू करने में जरूर मदद करेंगी।“ धन्यवाद
अन्य लेख पढ़े:
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
- बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें
- कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?
sir mujhe indore se tent house ka saman kharidna ek jagah pe kaha mil sakta he
Thanks so much
Muje bhi tent house ?lagana he lakin paise nhi h kya kaur please help me
aapki lekh mujhe bahut pasand aayi sir maine bhi tent house ka business start kiya hai
Village mahuawa p.o damodarpur p.s pipra east champaran bihar
700000lakh rupaye ka loan Chahiye tent House ke liye
sir es business ko suru karne se pahle kharch ke liye loan mil sakta he
Material ke liye koi achha dilar bataye jiske Pas Sara material thok me mil jaye
Agr koi mere sath partner me tent ka business Krna chahta ho to contact me 7210406197 me new tent ka business Krna Chahta hu
Mujh tent haush kholna hain sir
Mere ko tent ka business karna hai iske bare mein Puri jankari chahie
hello sir g tent house business ki jitni jankari hamare pass thi hamne share kiya hai
Good thinking you are great sir
thankyou hamare blog se jude rahna
Mejhe tent house ka kam Karna h sr ji
Nice idea sir thank you so much
Almost 100×100 ke tent ki lagat
tent rate 18000
Mejhe tent house ka biseness karna hai
g sir aap yah business bahut hi aasani ke sath shuru kar sakte hai bas ek baar laagat ke sath munafa kahi jaada hoti hai
Sir mujhe loan ki abaskta hai mujhe tent ka business karna h kya aap bata sakte h ki acharya sanstha mai loan pass ho sakta h kya…….?
g haan aap acharya sanstha se loan ke liye aaply kar sakte hai pura to nhi magar kuch help aapko waha se mil sakti hai dhanyawad
Mera tent ka business calta hai hame aur saman lene ke liye loan lena hai pl help me
hello sir agar aapko apne tent house business ke liye loan chahiye to aap direct bank se contact kar sakte hai bank aapko aasani ke sath loan de sakti hai
Sar plz help me my contact no 8628923670
hello sir aap hamare facebook page shubhvaani me direct contact kar sakte hai hamare team member aapki help karegi
Mai tent ka Business karna chahata hu
ji aap bilkul kar sakte hai tent house ka business me bas aapko ek baar laagat laagani padti hai or isse aap aacha munafa hamesha kama sakte hai
Lone kitne tak ka govt. Pass ker sakti he…?
hello aapko tent house business shuru karne ke liye 50 hazaar se 1 lakh tak loan aasani se mil sakti hai
aapki iss article se mujhe bahut help mili hai aab main tent huse business aasani ke sath shuru kar sakta hoon