छोटे शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? (10 Small Town Business Ideas in Hindi)

Small Town Business in Hindi – आजकल सभी नौकरी के पीछे ही पड़े हुए हैं, खासकर अगर बात करें सरकारी नौकरी की, तो उसके पीछे तो लाखों की संख्या में लोग पड़े रहते हैं, कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए। लेकिन हम आपको बता दें, कि आपको जितनी बड़ी से बड़ी नौकरी भी क्यों ना मिल जाए, अपना खुद का बिजनेस करना ही आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें ना ही आपको अपने बॉस की डांट खानी पड़ती है, और ना ही आपको काम का बोझ होता है, यानी कि आप सारा काम अपने हिसाब से कर सकते हैं, क्योंकि वह बिजनेस सिर्फ और सिर्फ आपका होगा, उसमें आपके अलावा और किसी का अधिकार नहीं होगा।

तो दोस्तों, अगर आप एक छोटे से शहर में रहते हैं, छोटे शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? तो जरूर आपको यह लगता होगा कि बिजनेस तो सिर्फ बड़े-बड़े शहरों में ही किया जा सकता है, लेकिन मैं आपको बता दूं, कि यह पूरी तरह से गलत है। ऐसे कई सारे बिजनेस है जिसे कि आप छोटे शहर में करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपको भी उन बिजनेस के बारे में जानना है, कि वह कौन से बिजनेस है जिसे कि आप छोटे शहरों में भी स्टार्ट कर सकते हैं। तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा, क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल में आपको ऐसे 10 बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं, जोकि आप छोटे शहर में स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

सबसे खास बात तो यह होगी, कि जो आज हम आपको बिजनेस बताएंगे, उसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी, और आप इन बिजनेस को अपने छोटे से गांव या छोटे से शहर में भी स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। क्योंकि हमने अच्छे से रिसर्च करके आपके लिए इस आर्टिकल को लिखा है, ताकि हम आपको अपने लेख के माध्यम से सही जानकारी दे सकें। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं, और आपको एक एक करके उन सभी Chote shahar me konsa business kare? के बारे में बताते हैं जोकि आप अपने छोटे शहर में आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं।

छोटे शहर में चलने वाला बिजनेस? Small Town Business Ideas in Hindi

 Small Town Business Ideas in Hindi

1. छोटे शहर में सैलून का बिजनेस करें

तो दोस्तों अगर आप किसी छोटे शहर या फिर अपने गांव में ही कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें कि आप अच्छा खासा पैसा कमा सके। तो आपके लिए सैलून खोलना एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि चाहे शहर हो या गांव हो, चाहे वह जगह छोटी हो या बड़ी। सलून शॉप एक ऐसा बिजनेस है, जोकि हर स्थान पर चलता ही चलता है, और इससे आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।

आजकल तो लड़के अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल करवाना पसंद करते हैं, तो ऐसे में अगर आप अलग-अलग स्टाइल में बाल कटिंग करना सीख जाते हैं, तो आप इस बिजनेस को किसी भी स्थान पर करके अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

अगर आपके छोटे शहर या फिर गांव के आसपास कोई और नाई की दुकान नहीं है, तब तो यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है, आप इस बिजनेस को करके बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं। बात करें कमाई की, तो इस बिजनेस को करके आप छोटे शहर में भी आसानी से 30 से 40000 रुपए महीने के कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: सैलून का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

2. छोटे शहर में कपड़े की दुकान खोले

तो दोस्तों बड़े-बड़े शहरों में तो आपको सड़कों के किनारे किनारे पर हर 1 किलोमीटर पर ही बड़े-बड़े कपड़ों की दुकान देखने को मिल जाते हैं। लेकिन अगर बात करें छोटे शहरों या फिर गांव की, तो वहां कपड़ों की दुकान बहुत ही कम होती है। इसलिए स्थानीय लोगों को कपड़े खरीदने के लिए बाहर ही जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने शहर में या फिर गांव में एक अच्छा सा कपड़ा का दुकान स्टार्ट कर लेते हैं, तो आप इससे बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

बस इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि आपके एरिया में किस प्रकार के कपड़ों का डिमांड है, क्योंकि कपड़ों में बहुत सारी वैरायटी होती है, अगर आप अपने कस्टमर्स के हिसाब से कपड़े अपने दुकान में रखेंगे, तो आप इससे ज्यादा अच्छी कमाई कर पाएंगे। अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहे, तो आप आसानी से 1 से 2 लाख में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, और अगर बात करें कमाई की, तो इस बिजनेस से आप आसानी से 25 से 30000 कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: कपड़े की दुकान कैसे खोलें? पूरी जानकारी जाने

3. छोटे शहर में चाय या कॉफी का बिजनेस

तो दोस्तों भारत एक ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा संख्या में चाय पी जाती है। इसलिए यहां चाय का बिजनेस करना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। तो दोस्तों, अगर आप किसी छोटे शहर या फिर गांव से हैं, और आप कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें कि आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत ना पड़े, और आप इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई भी कर सके, तो चाय और कॉफी का बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

कई लोग तो खासकर छोटे शहरों और गांव में ऐसे होते हैं, जिन्हें की सुबह की चाय और शाम की चाय जरूरी ही होती है। तो ऐसे में अगर आप भीड़-भाड़ इलाके में अपनी चाय की दुकान खोल लेते हैं, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।

वैसे तो कॉफी की डिमांड शहरों में ज्यादा होती है, लेकिन आजकल सभी लोगों को कॉफी पीना पसंद होता है। तो आप चाय के साथ-साथ अपनी शॉप में काफी भी रख सकते हैं, ताकि कॉफी और चाय पीने वाले ग्राहक दोनों ही आपके शॉप में आए, और आप ज्यादा पैसे कमा पाए।

आगे पढ़े: चाय की दुकान कैसे खोले? पूरी जानकारी जाने

4. छोटे शहर में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोले

तो दोस्तो चाहे बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की, या फिर बात करें छोटे शहरों की, ऐसा कोई भी जगह नहीं है जहां के लोगों के द्वारा स्मार्टफोन यानी कि मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया जाता हो। आजकल तो गांव में भी सभी के पास स्मार्ट फोन होता है, क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन के बिना कोई भी कार्य करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चुका है।

तो मोबाइल को इस्तेमाल करने के साथ आए दिन उसे इस्तेमाल करने वालों को एक प्रॉब्लम होती है, जोकि मोबाइल खराब होने की होती है, और अगर बात करें गांव क्षेत्र और छोटे शहरों की, तो वहां आसपास उन्हें रिपेयरिंग की सुविधा नहीं मिलती है, इसलिए उन्हें अपने मोबाइल को बाहर रिपेयरिंग के लिए भेजना होता है, जिससे कि उनका काफी ज्यादा खर्चा भी हो जाता है। तो ऐसे में अगर आप अपने छोटे शहर या फिर गांव में एक मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट कर लेते हैं,

तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको खुद को रिपेयरिंग का काम आता है, तो आप खुद यह कार्य कर सकते हैं, और अगर नहीं, तो आप कोई ऐसे व्यक्ति को अपने दुकान में नौकरी में रख सकते हैं, जिसे कि मोबाइल रिपेयरिंग का काम अच्छे से आता हो। आसपास रिपेयरिंग की शॉप ना होने के कारण, सभी लोग आपके पास ही रिपेयरिंग का काम लेकर आएंगे, जिससे कि आप इस बिजनेस में अच्छी खासी कमाई कर लेंगे।

आगे पढ़े: मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान कैसे खोलें? पूरी जानकारी जाने

5. छोटे शहर में किराना (जनरल स्टोर) की दुकान खोले

जनरल शॉप यानी की किराने की दुकान छोटे शहरों के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस प्लान है, क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कि वह सभी सामान बिकते हैं, जिसकी हर घर में जरूरत होती है। जैसे कि चावल, गेहूं, आटा, दाल, शक्कर, नमक, तेल, आदि कई प्रकार की चीजें, जोकि हमारी दैनिक जीवन में काम आती है।

तो अगर आप छोटे शहर में निवास करते हैं, और कोई बिजनेस ओपन करना चाहते हैं। तो किराने का बिजनेस ओपन करना आपके लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको कंपटीशन करने की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि इस सामानों की जरूरत लगभग सभी को होती है,

तो ग्राहक खुद चलकर आपके पास आते हैं, और वैसे भी अगर आप छोटे शहर से हैं और आप लोगों को उनके शहर में ही किराना का सामान उपलब्ध करवा देते हैं, तो यह उनके और आपके दोनों के लिए ही फायदेमंद हो जाता है, क्योंकि उन्हें भी अपने शहर में ही बाहर जाए बिना किराने का सामान प्राप्त हो जाता है, और आपकी भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इस बिजनेस को करके आप आसानी से महीने के 30 से 35 हजार रुपए कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: किराना (जनरल स्टोर) की दुकान कैसे खोलें? पूरी जानकारी जाने

6. छोटे शहर में कोचिंग क्लासेज खोले

दोस्तों अगर आप एक टीचर हैं, या फिर एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि किसी सब्जेक्ट को अच्छी तरह से किसी दूसरों को पढ़ा सकते हैं। तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा कि आप अपने छोटे से शहर में एक कोचिंग क्लास ओपन करके इससे अच्छा खासा पैसा कमाए। क्योंकि अगर बात करें छोटे शहरों या फिर ग्रामीण क्षेत्रों की, तो वहां शिक्षा का का ज्यादा विकास नहीं हो पाया है। जिससे कि उन्हें वहां ट्यूशन की भी अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती है।

तो इसलिए अगर आप उनके शहर में ही अपना एक अच्छा सा कोचिंग क्लास ओपन कर लेते हैं, जिसमें कि आप उन्हें अच्छे से पढ़ा सकते हैं, तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि अगर आपको अगर अच्छे से पढ़ाना आता है, तो सभी स्टूडेंट्स आपसे पढ़ना पसंद करेंगे, और धीरे-धीरे ही आपके पास बहुत सारे बच्चे हो जाएंगे, जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को करके आप आसानी से महीने के 30 से 40000 कमा सकते हैं। अगर आप बड़े लेवल पर अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं यानी कि आप अपने क्लास में सभी सब्जेक्ट टीचर रखते हैं तो आप इससे महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते।

आगे पढ़े: कोचिंग सेंटर कैसे खोले? पूरी जानकारी जाने

7. छोटे शहर में दूध का बिजनेस करें

तो दोस्तों अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों से हैं तब तो गांव में लगभग 90% लोगों के घर में गाय भैंस होती ही है, जिसके कारण उन्हें घर में ही दूध की व्यवस्था हो जाती है। लेकिन शहरों में ऐसा नहीं होता है, शहरों में लोगों को खरीद कर ही दूध लेना होता है, क्योंकि वहां लोग पशु पालन नहीं करते हैं। तो ऐसे में उन्हें डेयरी फार्म के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ता है।

तो ऐसे में अगर आप छोटे शहर या फिर गांव में रहते हैं, तो आप अपने दूध का बिजनेस स्टार्ट करके इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो खुद पशु पालन करके यानी कि अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कुछ गाय या भैंस खरीद कर उनका पालन पोषण करके दूध की व्यवस्था कर सकते हैं, और उत्पादित होने वाले दूध को किसी डेयरी कंपनी से कांटेक्ट करके उन्हें सेल कर सकते हैं।

आजकल तो आपको केंद्र सरकार की तरफ से इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सब्सिडी भी मिल जाती है, जिससे कि आप आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप पशुपालन नहीं करना चाहते, तो आप गांव के किसानों से अधिक मात्रा में दूध खरीद कर डेयरी फॉर्म को सेल कर सकते हैं, और इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: दूध डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

छोटे शहर में बीज भंडार का बिजनेस करें

अगर आप छोटे शहरों या फिर गांव देहात में निवास करते हैं, तो वहां खेती किसानी तो होती ही होगी, और वैसे भी छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग किसान ही होते हैं, और किसानी करके ही अपना जीवन यापन करते हैं। खेती किसानी करने के लिए उन्हें अपने खेत में फसल उगाने पड़ती है, जिसके लिए उन्हें बीज और अच्छा फसल उत्पादन करने हेतु उर्वरक और खाद की भी जरूरत पड़ती है।

अक्सर हमें देखने को मिलता है कि छोटे शहरों और गांव देहात के लोगों को अपने खेतों में इस्तेमाल करने के लिए बीज और खाद बाहर शहरों से ही लाना पड़ता है, जिसमें कि उनका काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने शहर में ही एक अच्छा सा किसान बीज भंडार ओपन कर लेते हैं, तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत रहती है, लेकिन अगर एक बार आप लाइसेंस बनवा लेते हैं, तो इससे आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि किसानों को फसल उत्पादन करने के लिए, बीज और उन्हें स्वस्थ रखकर ज्यादा फसल प्राप्त करने के लिए उर्वरक खाद की जरूरत होती ही है।

तो ऐसे में अगर आप अपने शॉप में इन सभी सामानों को रखते हैं, तो सभी किसान आपके पास से ही समान लेंगे, क्योंकि उन्हें अपने गांव और शहर में ही सभी सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। तो इस तरह से आप अपने क्षेत्र में रहने वाले किसानों की मदद भी कर पाएंगे, और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर लेंगे। इस बिजनेस को करके आप आसानी से महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं।

8. छोटे शहर में बीज भंडार का बिजनेस करें

अगर आप छोटे शहरों या फिर गांव देहात में निवास करते हैं, तो वहां खेती किसानी तो होती ही होगी, और वैसे भी छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग किसान ही होते हैं, और किसानी करके ही अपना जीवन यापन करते हैं। खेती किसानी करने के लिए उन्हें अपने खेत में फसल उगाने पड़ती है, जिसके लिए उन्हें बीज और अच्छा फसल उत्पादन करने हेतु उर्वरक और खाद की भी जरूरत पड़ती है।

अक्सर हमें देखने को मिलता है कि छोटे शहरों और गांव देहात के लोगों को अपने खेतों में इस्तेमाल करने के लिए बीज और खाद बाहर शहरों से ही लाना पड़ता है, जिसमें कि उनका काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने शहर में ही एक अच्छा सा किसान बीज भंडार ओपन कर लेते हैं, तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत रहती है, लेकिन अगर एक बार आप लाइसेंस बनवा लेते हैं, तो इससे आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि किसानों को फसल उत्पादन करने के लिए, बीज और उन्हें स्वस्थ रखकर ज्यादा फसल प्राप्त करने के लिए उर्वरक खाद की जरूरत होती ही है।

तो ऐसे में अगर आप अपने शॉप में इन सभी सामानों को रखते हैं, तो सभी किसान आपके पास से ही समान लेंगे, क्योंकि उन्हें अपने गांव और शहर में ही सभी सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। तो इस तरह से आप अपने क्षेत्र में रहने वाले किसानों की मदद भी कर पाएंगे, और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर लेंगे। इस बिजनेस को करके आप आसानी से महीने के 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: खाद व बीज की दुकान का व्यापार कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

9. छोटे शहर में आटा चक्की का बिजनेस शुरू करें

तो दोस्तों वैसे तो बड़े-बड़े शहरों में लोगों को दुकान में ही खाने का आटा चावल का आटा मिल जाता है, तो उन्हें आटा चक्की जाने की जरूरत नहीं होती है। वह दुकान से ही अपने लिए आटा खरीद कर घर में इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं होता है, ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने खुद के फसल यानी कि गेहूं चावल का आटा पीसवाकर ही खाना पसंद करते हैं, क्योंकि वह उन्हें सस्ता भी पड़ता है, और उनके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।

तो इसके लिए वह सभी आटा चक्की में जाकर ही आटा पिसवाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने शहर या फिर गांव में आटा चक्की का बिजनेस स्टार्ट कर लेते हैं, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आटा, गेहूं, दाल, और हल्दी मिर्ची आदि को पीसने हेतु मशीनों की जरूरत होगी, जो कि आप आसानी से मार्केट में एक से दो लाख रुपया में खरीद सकते हैं।

इसके बाद आपको एक स्थान की जरूरत होगी, जहां आपको अच्छे से बिजली की सुविधा मिल जाए। तो अगर आपके पास सभी चीजें मौजूद हैं, तो आप इस बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह सब चीजें आसानी से एक से दो लाख इन्वेस्टमेंट में खरीद कर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, और अगर बात करें कमाई की, तो आप इस बिजनेस की मदद से महीने के 30 से 40000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: आटा चक्की का व्यापार कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

10. छोटे शहर में फ्रूट शॉप का बिजनेस शुरू करें

तो दोस्तों अगर आप शहर जाएंगे, तो आपको वहा हर जगह हर गली में अच्छे-अच्छे ताजे ताजे फल देखने को मिल जाएंगे। लेकिन छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं होता, उन्हें अपने ही क्षेत्र में इतने अच्छे अच्छे हो ताजे ताजे फल नहीं मिल पाते, और वैसे भी गांव वालों को बाहर का खाना पसंद नहीं होता है, वह स्वस्थ खाना ही खाते हैं।

तो ऐसे में अगर आप छोटे शहर से हैं या फिर आप गांव में रहते हैं, तो आप अपने ही घर के आसपास या फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपनी एक फलों की दुकान खोल सकते हैं, जिससे कि आसपास के लोग अपने ही गांव में रहकर आपसे ताजे फल खरीद पाएंगे, इसमें आपको सभी प्रकार के फल रखने होंगे जैसे कि इससे आपको अनार, सेव, केला, संतरे, आदि फलों को रखना होगा, ताकि लोग आपके पास आकर फल खरीदें।

अगर बात करें इन्वेस्टमेंट की, तो आप इसे 10 से 20 हजार रुपए तक के छोटे इन्वेस्टमेंट से भी स्टार्ट कर सकते हैं, और अगर बात करे प्रॉफिट की तो आप आसानी से इस बिज़नेस में महीने के 20 से 25000 कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: फल की दुकान कैसे खोलें? पूरी जानकारी जाने

Conclusion:

तो दोस्तों अगर आप किसी छोटे शहर में रहते हैं छोटे शहर में कौन सा बिजनेस शुरू करें? Small Town Business Ideas in Hindi तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन 10 बिजनेस में से किसी भी बिजनेस को ओपन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो हमने आपको उन बिजनेस के बारे में बताया है, जिनसे की आप छोटे शहर में स्टार्ट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इन बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें, कि उस क्षेत्र में उन चीजों की डिमांड है या नहीं जिस चीज का आप बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े:

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *