घर से चलने वाला बिजनेस आइडिया अब कमाई करें घर बैठे

तो दोस्तों कैसे हैं आप लोग स्वागत है आपका आज के हमारे एक और नए आर्टिकल में, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको घर से चलने वाला बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं, दोस्तो आज के समय में ऐसे कई लोग होते हैं, खासकर महिलाएं जो कि अपने घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती, क्योंकि उन्हें घर के भी काम करने होते हैं, और घर की देखभाल भी करनी होती है।

तो ऐसे में बाहर जाकर काम नहीं कर सकती, लेकिन उनके अंदर पैसे कमाने का जज्बा होता है, वह भी चाहती हैं कि वह भी पैसे कमाए, और अपने पैरों पर खड़े होकर इस दुनिया को दिखाएं, कि वह भी अपने दम पर कुछ कर सकते हैं। लेकिन उनके सामने यही सबसे बड़ी परेशानी होती है, कि आखिर घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं कि अगर आपको पैसे कमाने हैं, तो आपको बाहर ही जाना पड़े, ऐसे कई बिजनेस आइडियाज भी हैं, जिनसे कि आप घर में बैठे-बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो अगर आप भी एक महिला हैं, और चाहते हैं कि आप कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करें जोकि आप अपने घर पर ही चला सके, और जिसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत ना हो, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है,

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? (Home Based Business Ideas in Hindi)

ghar se chalne wala business ideas in Hindi

आज के इस आर्टिकल में आपको 8 ऐसे बिजनेस के बारे में जानने को मिलेगा, जिसे कि आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। और सबसे खास बात की इसमें आपको ज्यादा इन्वेसमेंट की भी जरूरत नहीं होगी, और आप इससे अच्छी अच्छी कमाई भी कर लेंगे।

जरूरी नहीं कि इन सभी बिजनेस को सिर्फ महिलाएं ही करें, अगर आप पुरुष या फिर स्टूडेंट भी हैं, तो भी इस बिजनेस को अपने घर से स्टार्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन बिजनेस के बारे में जो कि आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

1. घर से सिलाई का बिजनेस शुरू करें

दोस्तों अगर आप महिला है, या पुरुष यह मैटर नहीं करता, लेकिन अगर आपको सिलाई का काम आता है, तो आप अपने घर से ही सिलाई का बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वैसे भी ज्यादातर लोग सिलाई का काम अपने घर से ही स्टार्ट करते हैं,

इसके लिए उन्हें कहीं आने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती, और इससे उनकी घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है, और सबसे बड़ी बात, कि इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती, इसमें सिर्फ आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत होती है, जो कि आपको आसानी से मार्केट में 5 से 10000 तक में मिल जाएगी,

उसके बाद आप आसानी से अपना काम शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको लोगों को यह बताना पड़ेगा कि आप सिलाई का काम करते हैं, क्योंकि इस काम के लिए आप अपनी कोई शॉप ओपन नहीं कर रहे हैं, इसलिए आपको लोगों को बताना पड़ेगा ताकि लोगों को पता चले कि आप घर में ही सिलाई का काम कर रहे हैं, ताकि वह आपके पास कपड़े के आर्डर लेकर आए।

तो इस तरह से धीरे-धीरे लोगों को आपके इस बिजनेस के बारे में पता चलने लगेगा, तो आप इस बिजनेस से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको सिलाई नहीं आती, तो आप इसके लिए 6 महीने का टेलरिंग कोर्स कर सकते है यह फिर किसी टेलर से अच्छे से सिलाई सीख कर यह काम कर सकते हैं, जिसमें कि आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।

आगे पढ़े: घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें? पूरी जानकारी जाने

2. घर से टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करें

यह बिजनेस उन महिलाओं के लिए है जो दिन भर घर में अकेली रहती हैं, और घर का देखभाल करती है, और इसी मजबूरी के कारण बाहर जाकर काम नहीं कर सकती। तो दोस्तों ऐसे कई स्टूडेंट और जवान व्यक्ति होते हैं, जो कि अपने गांव और कस्बे को छोड़कर बड़े-बड़े शहरों में कमाने के लिए जाते हैं,

तो ऐसे में उनके सामने एक समस्या होती है कि उन्हें घर का खाना नहीं मिल पाता है, और रोज-रोज कोई भी व्यक्ति बाहर का खाना तो खा नहीं सकता है, तो ऐसे में अगर आप शहर में रहते हैं तो आप अपने घर से ही टिफिन का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आप उन लोगों को रोज टिफिन बना कर दे सकते हैं, जो लोग बाहर से शहर में रहने के लिए आए हैं, और जिन्हें कि घर का खाना नहीं मिल पाता है। जिसके बदले महीने में आप उनसे अपने टिफिन के बदले कुछ पैसे ले सकते हैं, ऐसे में अगर आप घर बैठे 10 से 15 लोगों का भी टिफिन बना लेते हैं, तो आप इससे आसानी से महीने के 15 से 20000 कमा सकते हैं।

सबसे खास बात तो यह है, कि इसमें आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती, जिसको जरूरत होती है वह खुद आपके घर आकर टिफिन लेकर जाता है। तो इस तरह से इस बिजनेस को घर बैठे ही स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

आगे पढ़े: टिफिन सर्विस का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

3. घर से ट्यूशन क्लास का बिजनेस शुरू करें

आप चाहे महिला हो या पुरुष अगर आप पढ़े लिखे हैं या फिर आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं और आप उसे लोगों को अच्छी तरह से पढ़ा सकते हैं, तो आप अपने घर में ही ट्यूशन क्लास ओपन करके इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको उस स्किल की जरूरत है, जिससे कि आप लोगों और दूसरों को वह चीज सिखा सकें जो आपको आती है।

तो अगर आपके पास वो स्किल है तो यह बिजनेस सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। आप अपने गांव या शहर या फिर आसपास के एरिया में लोगों को अपने ट्यूशन क्लासेस के बारे में बता सकते हैं, कि आप अपने घर में ही ट्यूशन क्लासेस स्टार्ट कर रहे हैं। धीरे-धीरे लोगों को जब आपके इस बिजनेस के बारे में पता चलेगा, तो वह अपने बच्चों को आपके पास भेजेंगे,

तो इस तरह से अगर आपके ट्यूशन बैच में 10 से 20 बच्चे भी हो जाते हैं, तो इससे आप बिना ज्यादा मेहनत के ही घर बैठे हुए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है, कि इसमें आपको 1 रुपए भी इन्वेस्ट नहीं करने पड़ते, यानी कि जीरो इन्वेस्टमेंट में ही आपका यह अच्छा सा बिजनेस घर बैठे ही चालू हो जाता है।

4. घर से शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आप अपने घर से ही कोई ऐसा बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं जिससे कि आप महीने के 40 से 50 हजार आसानी से कमा पाए। तो आप अपने घर में ही अगरबत्ती बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, अगर बात करें अगरबत्ती की, तो इसका इस्तेमाल हर जगह होता है, और यह एक ऐसी चीज है जिस की उपयोगिता इस दुनिया से कभी भी खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि हर मंदिर हर पवित्र स्थान में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया ही जाता है।

ऐसे में अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर लेते हैं, तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर बात करें इन्वेसमें की तो इसमें आपको सबसे पहले एक अगरबत्ती बनाने की मशीन खरीदनी होगी, जो कि आसानी से 50 से 60000 में मिल जाएगी, उसके बाद आपको अगरबत्ती बनाने के लिए कुछ सामान जैसे कि चारकोल पाउडर, बॉस की पतली स्टिक, प्रीमिक्स पाउडर, चंदन पाउडर आदि की जरूरत होगी, जो कि आपको आसानी से आपको मार्केट में बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएगी।

तो इस तरह से आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके आप अपने घर से एक अच्छा खासा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर बात करें कमाई की,अगर आप इस बिजनेस में अच्छे से ध्यान देकर काम करते हैं, तो आप इस बिजनेस में महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: अगरबत्ती बनाने का बिजनेस की पूरी जानकारी जाने

5. घर से लिफाफे बनाने का बिजनेस शुरू करें

लिफाफे के बारे में तो आपको पता ही होगा कि यह किस काम में आते हैं, यह किसी भी चीज को पैक करने जैसी की ग्रीटिंग कार्ड, शादी कार्ड, लेटर या फिर डॉक्यूमेंट को पैक करने के काम आते हैं। तो ऐसे में अगर आप घर में ही लिफाफे बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर लेते हैं, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं,

क्योंकि इसकी डिमांड पूरे भारत के हर एक कोने में होती है, और रही बात इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए इन्वेसमेंट की, तो अगर आप इस बिजनेस को अपने घर से ही छोटे स्तर पर स्टार्ट करना चाहते हैं, तो इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए आपको इसके कच्चे माल यानी कि कागज की जरूरत होगी, वैसे तो लिफाफे के कागज अलग से आते हैं तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से कागज मार्केट से खरीद सकते है।

अगर आप शुरुआत में हाथों से ही लिफाफे बनाने का काम करते हैं तो आप 5 से 10 हजार में ही आसानी से लिफाफे बनाने के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपकी कमाई होने लगे, तो आप इसके लिए मशीनों का उपयोग करके और भी कम समय में ज्यादा लिफाफे बनाकर और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

6. घर से पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करें

आपको यह तो पता ही होगा कि भारत में खाने के साथ पापड़ खाना सभी को पसंद होता है, और यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कि अधिकतर लोग घर में ही स्टार्ट करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। तो अगर आप भी अपने घर से ही कोई बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, और खासकर अगर आप एक महिला है, तब तो आप घर से पापड़ बनाने का काम करके इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर आपके पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए थोड़े पैसे हैं, और आप घर से ही बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप पापड़ बनाने वाली मशीनों की मदद से पापड़ बनाकर इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, जो आप बिजनेस में इन्वेस्ट कर सके, तो आप दो से तीन महिलाएं को नौकरी में रख सकते हैं, जोकि हाथों से पापड़ बनाएंगी।

वैसे तो इसमें आपको प्रॉफिट कम होगा, क्योंकि आप दिनभर में ज्यादा पापड़ नहीं बना पाएंगे, ज्यादा पापड़ बनाने के लिए आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन छोटे स्तर पर इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए हाथों से काम करना सही रहेगा। धीरे-धीरे जब आपकी कमाई बढ़ने लगे, तब आप मशीनों की मदद से पापड़ बनाकर और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी जाने

7. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

तो दोस्तो हमने आपको बहुत ऑफलाइन काम बता दिया, चलिए आपको कुछ ऑनलाइन कामों के बारे में भी बता देते हैं। अगर बात करनी है एफिलिएट मार्केटिंग की, तो यह एक ऐसा काम है, जिसमें की आपको अपने घर से कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, बस आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत होती है, उसके बाद आप अपने घर में बैठे-बैठे ही इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

असल में इसमें आपको करना क्या होता है, कि इसमें आपको ऑनलाइन किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करने में कंपनी की मदद करनी होती है, जिसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट लिंक को लोगों के साथ शेयर करना होता है ,जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति आपके उस लिंक से कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदता है, उसके बदले कंपनी की तरफ से आपको कमीशन दिया जाता है।

तो इस तरह से आप घर बैठे बैठे ही सिर्फ प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और ऐसा नहीं है कि यह एक ऑनलाइन काम है तो इसके लिए आपको हाई क्वालीफिकेशन की जरूरत है, अगर आपको थोड़ा बहुत भी मोबाइल चलाना आ जाता है, तो आप आसानी से घर से ही इस बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

8. घर बैठे मीशो एप्प से पैसे कमाए

आप सभी अगर मोबाइल यूज करते हैं तो आपको मीशो एप्लीकेशन के बारे में तो मालूम होगा। यह एक ऐसी ई कॉमर्स एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने जरूरत के सामान को ऑनलाइन अपने घर तक मंगा सकते हैं। तो क्या आपको पता है कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि आप मीशो से रिसेलिंग बिजनेस करके घर बैठे ही आसानी से महीने के 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होता है, और उसके बाद आपको इसमें आप रिसेलिंग बिजनेस यानी कि कम दाम में समान को खरीद कर ज्यादा दाम में बेचने का काम करना होता है।

मान लीजिए अगर आपने किसी सामान को 100 रुपए में खरीदा है, तो आप उसे मीशो में डेढ़ सौ रुपए में अपलोड कर सकते हैं, जिसके बदले मीशो कुछ पर्सेंट का चार्ज लेता है और बाकि का सारा प्रॉफिट आपको दे दिया जाता है।

जैसे ही किसी कस्टमर को आपका सामान पसंद आता है, वैसे ही वह उसे आर्डर करता है, जिसके बाद मीशो कि कंपनी से डिलीवरी बॉय आपके घर आकर आपके प्रोडक्ट को लेकर आपके कस्टमर तक पहुंचा देता है, यानी कि बिना कुछ किए ही आप घर बैठे बैठे मिशो की मदद से रिसेलिंग का बिजनेस करके कमाई कर सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों यह थे कुछ ऐसे घर से चलने वाला बिजनेस आइडिया, जिसे कि आप घर से बाहर जाए बिना ही अपने घर से स्टार्ट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो यह जरूरी नहीं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से इन बिजनेस को स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा ले, यह आपके सिटी और एरिया के ऊपर भी निर्भर करता है, कि उस एरिया में इन सभी बिजनेस के डिमांड है या नहीं, इसलिए अपने शहर और बिजनेस के बारे में जानने के बाद ही इन बिजनेस को स्टार्ट करें, ताकि आपको नुकसान ना हो।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *