ई रिक्शा के बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start E Rickshaw Business in Hindi

वर्तमान में बढ़ती टेक्नोलॉजी व विकास के चलते आज प्रदूषणरहित वातावरण बनाये रखने की पहल को लेकर ऐसे वाहनों का निर्माण हो रहा, जो ध्वनि व धूल, धुंआ व पेट्रोल व डीजल के खर्च से बचत करने में हमारे लिए मददगार साबित हुआ है, ऐसे वाहनों में ई रिक्शा एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे कम पैसे व खर्च में सवारी को आसानी के साथ उनके जाने वाली जगह पहुँचाया जाता है, तो आज हम इस ई रिक्शा के बिज़नेस से जुड़ी जानकारियो के विषय मे जानेंगे, जो जानकारी निम्न बातो के विषय मे होगी-

ई रिक्शा क्या होता है, ई रिक्शा का बिज़नेस क्या होता है, ई रिक्शा बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी क्या होती है, ई रिक्शा के बिज़नेस कैसे शुरू करे, ई रिक्शा बिज़नेस के लिए कौन से लाइसेंस होते है, ई रिक्शा के लिए प्रधानमंत्री योजना क्या है, ई रिक्शा की कीमत कितनी है, ई रिक्शा की बैटरी कितनी चलती है, ई रिक्शा की बैटरी एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलती है, ई रिक्शा के लिए लोन कैसे मिलता है, ई रिक्शा बिज़नेस में लागत कितनी है, ई रिक्शा बिज़नेस में मुनाफा कितना है

Table of Contents

ई रिक्शा क्या है

ई रिक्शा इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा होता है, जिसे बैटरी के द्वारा चलाया जाता है, व ये रिक्शे प्रदुषण मुक्त भारत को आधार मानकर टेक्नोलॉजी के फील्ड में एक बेहतरीन विकास है, सरकार द्वारा 2030 तक ई वाहनों की चलन को लेकर कदम उठाए जा रहे।

ई रिक्शा बिज़नेस क्या होता है

ई रिक्शा के द्वारा सवारी को इनके मंज़िल तक पहुँचाकर जो भी सवारी से किराया मिलता है, वो रिक्शा चलाने वाले के लिए मुनाफा होता है, और इस प्रकार ई रिक्शा द्वारा मुनाफा कमाना ही ई रिक्शा बिज़नेस कहलाता हैं। 

आज के समय मे ई रिक्शा की मांग बढ़ने के कारण ई रिक्शा बिज़नेस भविष्य का एक अच्छा मुनाफा वाला बिज़नेस बनने की पूरी उम्मीद है, व आज भी लोग इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे।

ई रिक्शा का बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी क्या है

  • बिज़नेस को शुरू करने का सबसे पहला आधार उसकी knowledge और information ही होती है।
  • अतः ई रिक्शा बिज़नेस के लिए जरूरी जानकारी निम्न होती है-
  • ई रिक्शा खरीदने से पहले हमेशा ऐसा ई रिक्शा खरीदे, जो सरकार द्वारा सर्टिफाइड हो।
  • ऐसे ही मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड या कंपनी का ई रिक्शा खरीदे, जो भरोसेमंद हो, अर्थात जिसका मार्केट में नाम हो।
  • ई रिक्शा खरीदने से पहले उसकी मोटर की वारंटी, माइलेज, सीटिंग कैपेसिटी, डिज़ाइन स्ट्रक्चर, बैटरी की लाइफ वारंटी के साथ इन मुख्य चीज़ों की जानकारी लेकर अच्छा ई रिक्शा खरीदे।
  • ई रिक्शा वालो व सवारियों से रूट का किराया जो सही हो उसकी जानकारी जरूर ले।
  • बिज़नेस से जुड़े लाइसेंस की जानकारी रख्खे।
  • सरकार द्वारा चलाई गई किसी नई योजना जो ई रिक्शा को लेकर हो उसकी अपडेट व जानकारी जरूर रख्खे।
  • ई रिक्शा बिज़नेस में लागत व मुनाफा व मेंटेनेन्स से जुड़ी जानकारी भी रखते हुए इस बिज़नेस को शुरू करे।

ई रिक्शा बिज़नेस कैसे शुरू करे

ई रिक्शा का बिज़नेस को शुरू करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी लेकर बिज़नेस को क्रमबद्व रूप से शुरू करे।

ई रिक्शा बिज़नेस को शुरू करने का पद-

  • मार्किट से ई रिक्शा बिज़नेस की सम्पूर्ण जानकारी ले
  • सरकार द्वारा चलाई योजना के अनुसार ई रिक्शा के लिए फॉर्म भरे या बैंक द्वारा लोन लेकर ई रिक्शा trusted मैन्युफैक्चरिंग का खरीदे।
  • ई रिक्शा बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस बनवाये।
  • रुट का किराया ई रिक्शा वालो व अन्य लोगो से पता करें।
  • सवारी को पहुचाए व किराया प्राप्त करे।
  • ई रिक्शा द्वारा मुनाफा कमाये।

1) मार्किट से ई रिक्शा बिज़नेस की सम्पूर्ण जानकारी ले

किसी भी बिज़नेस को शुरू करना एक बहुत बड़ा काम है, जिसमे उस बिज़नेस की पूरी जानकारी जैसे लागत, मुनाफा, मशीन, लाइसेंस, रुट से सम्बंधित सभी जानकारी लेनी बहुत जरूरी है, तो पहला काम जानकारी जुटाए।

2) सरकार द्वारा चलाई योजना के अनुसार ई रिक्शा के लिए फॉर्म भरे या बैंक द्वारा लोन लेकर ई रिक्शा trusted मैन्युफैक्चरिंग का खरीदे।

वर्तमान में ई रिक्शा बिज़नेस से जुड़े योजना, व अपडेट को जानकर हो सके तो इस योजना के आधार पर ई रिक्शा के लिए फॉर्म भरे, या सरकार द्वारा बैंक से लोन लेकर एक अच्छी क्वालिटी व trusted ब्रांड जो सरकार द्वारा सर्टिफाइड हो उसका ई रिक्शा खरीदे।

3) ई रिक्शा बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस बनवाये।

ई रिक्शा के बिज़नेस के लिए कोई खास लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही होती , लेकिन एक ई रिक्शा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है, क्योंकि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन नही चलाया जा सकता, व हर राज्य में ई रिक्शा से जुड़े कुछ नियम व कानून होते है, उसकी जानकारी जरूर ले।

4) रुट का किराया ई रिक्शा वालो व अन्य लोगो से पता करें।

ई रिक्शा बिज़नेस का लाइसेंस बनवाकर बिज़नेस को चलाने वाले को जिस रूट पर ई रिक्शा चलाना है, उस रूट का किराया सवारी व अन्य ई रिक्शा वाले बिज़नेस करने वाले से पता कर लेना चाहिए, जिससे किराये का सही ज्ञान हो व सही मुनाफा किया जा सके।

5) सवारी को पहुचाए व किराया प्राप्त करे।

ई रिक्शा के बिज़नेस में मुख्य काम सवारी को उनको जाने वाली जगह पर पहुँचाकर किराया प्राप्त करना, व दिन भर में उस रूट की सवारी जो ले जाना व ले आना, जिससे मिलने वाला किराया उन्हें प्राप्त होता है।

6) ई रिक्शा द्वारा मुनाफा कमाना

ई रिक्शा चालक व बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने सवारी से मिले किराये के आधार पर ही अपना मुनाफा कमाता है, अपने बिज़नेस से अपनी बेसिक जरूरत को पूरा करता है।

ई रिक्शा के लिए प्रधानमंत्री योजना क्या है

जून 2020 में सरकार द्वारा गरीब लोगों जो कोरोना के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है, उनमे 5000 गरीबो के लिए फ्री ई रिक्शा को देने की योजना आयी है, जिससे गरीबों को ई रिक्शा द्वारा अपनी बेसिक जरूरत व आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिल सकेगी।

इस योजना के भारत के नागरिक को ई रिक्शा देने का योजना बनाई गई है।

योजना का उद्देश्य

ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर को देना।

योग्यता

  • देश का कोई भी नागरिक या कोई ठेकेदार जो इस बिज़नेस को करने में इच्छुक हो।
  • इस योजना के तहत देश का एक नागरिक अधिकतम 3 ई रिक्शा खरीद सकता है।

प्रधानमंत्री ई रिक्शा योजना फॉर्म कहा से मिलेगा

दो तरीके से मिल सकता है-

  • बैंक लोन द्वारा ई रिक्शा 15% खर्च कर ले सकते है
  • सामुदायिक सहायता केंद्र या ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत द्वारा फॉर्म प्राप्त कर फ्री में ई रिक्शा ले सकते है।

बैंक लोन द्वारा

  • ई रिक्शा के लिए फॉर्म बैंक लोन के द्वारा जिसमे बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ई रिक्शा के लिए 15% पैसा देकर ई रिक्शा के लिए फॉर्म भर सकते है।
  • बैंक से लोन ले लेने पर इस राशि का भुगतान लगभग 4 साल के अंदर किया जाना चाहिए।
  • 48 महीने तक ये लोन की राशि का भुगतान किया जाना होता है, व 1 महीने तक कोई क़िस्त नही देनी है, लेकिन उसके बाद 4 साल के भीतर भुगतान करना होता है।

सामुदायिक सहायता केंद्र या ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत द्वारा फॉर्म प्राप्त कर ई रिक्शा ले सकते है।

  • एक तरीका सामुदायिक केंद्र द्वारा फॉर्म भरकर ई रिक्शा फ्री में ले सकते है, जो सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, जिम्मे ये केंद्र आपकी सहायता करते है।
  • इस प्रकार ई रिक्शा के लिए सरकार द्वारा योजनाये चलाई जा रही जिसकी जानकारी नज़दीकी सामुदायिक केंद्रों व ग्राम पंचायतों द्वारा लेकर ली जा सकती है, ई रिक्शा के लिये फॉर्म भरकर ई रिक्शा लिया जा सकता है।

ई रिक्शा की कितनी कीमत होती है

ई रिक्शा सामान्यतः 60000 से लेकर 4 लाख तक कीमत का मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन शुरू के बिज़नेस के लिए एक साधारण कीमत में एक अच्छा ई रिक्शा लगभग 1 लाख तक की कीमत में मिल जाता है।

ई रिक्शा आज Amazon द्वारा भी खरीद सकते है, व अन्य ऑनलाइन मार्केट द्वारा भी ई रिक्शा को खरीद सकते है-

https://m.indiamart.com/

Indiamart पर भी ई रिक्शा आसानी से बेहतर कीमत देखकर खरीद सकते है, व बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

ई रिक्शा की बैटरी कितनी चलती है

ई रिक्शा की बैटरी अगर पूरी तरह फुल चार्ज कर दिया जाए तो ई रिक्शा लगभग 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकता है, जिसके द्वारा इस दूरी को तय करके सवारी को उनके जगहों तक पहुँचाकर किराये प्राप्त कर मुनाफा कमाते है।

ई रिक्शा बिज़नेस में लागत कितनी है

ई रिक्शा के बिज़नेस में लागत देखे तो एक ई रिक्शा खरीदने में जो कीमत लगती है, वही उसका लागत है।

एक ई रिक्शा की कीमत न्यूनतम 60000 से लगभग 4 लाख तक एक अच्छा ई रिक्शा खरीदा जा सकता है।

तो बिज़नेस को करने वाले को मुख्य लागत इसकी खरीद में लगाना होता है, तो शुरुआती दौर में लगभग 1 लाख लागत लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

ई रिक्शा के बिज़नेस में मुनाफा कितना है

ई रिक्शा की बैटरी फुल चार्ज करके 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकती है, व जिससे दिन भर में 800 से 1000 करीब तक मुनाफा हो सकता है, व महीने का देखे तो 6 महीने में ई रिख्शे की लागत अगर लोन द्वारा लिए है, तो निकल जाएगी व फिर मुनाफा मासिक रूप से 30000 के लगभग हो सकता है,

अगर आप ई रिक्शा को चलाने के लिए ड्राइवर रख्खे है, तो मुनाफा मासिक रूप से 300 ड्राइवर को प्रतिदिन दे रहे व मेंटेनेन्स को लेकर 9000 ड्राइवर व 2000 मेंटेनेन्स भी रख ले तो मासिक मुनाफा 18000 के लगभग होगा।

अगर आप खुद ई रिक्शा चला रहे तो मुनाफा लगभग शुरू में 28000 तक हो सकता है।

इस प्रकार ई रिक्शा बिज़नेस द्वारा व्यक्ति एक अच्छा भविष्य बनाकर अपने परिवार व अपने जरूरतों व आर्थिक रूप से बेहतर हो सकता है।

ई रिक्शा के बिज़नेस से जुड़े सवाल जो ज्यादातर पूछे जाते है-

Q :  ई रिक्शा कितने घण्टे में चार्ज होता है?

ई रिक्शा लगभग 6 से 7 घण्टों के अंतर फुल चार्ज हो जाता है, जिसे फिर 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकता है।

Q : ई रिक्शा में कितने वोल्ट की बैटरी लगाई जाती है?

ई रिक्शा में 850 से 1000 के करीब की डीसी मोटर वाली 12 वोल्ट की बैटरी लगाई जाती है, जिससे आसानी से कई किलोमीटर ई रिक्शा को चलाया जा सके।

Q : ई रिक्शा की कीमत up में 2021 में कितनी है?

हीरो इलेक्ट्रिक का नया ई रिक्शा जिसका नाम राही इसकी कीमत 1 .10 लाख रुपये वर्तमान में कीमत है।

Q : ई रिक्शा बैटरी फुल चार्ज होने पर कितने घण्टों चलती है?

ई रिक्शा बैटरी फुल चार्ज होने पर लगभग 3 से 4 घण्टे तक चल सकती है।

Q : क्या ई रिक्शा सोलर पैनल द्वारा चल सकते है?

हां बहुत से ई रिख्शे ऐसे आ रहे जिसके ऊपर सोलर पैनल फिट होते है, जिससे उनकी बैटरी फुल चार्ज तो नही लेकिन नार्मल से ज्यादा किलोमीटर तक तक ई रिक्शा को इनके द्वारा चलाया जाता है।

Thanks

अन्य पढ़े :

कंपनी या कॉल सेंटर में कार कैसे लगाये

रेलवे में पैंट्री कार टेंडर कैसे ले

लेबर कार्ड ( श्रमिक कार्ड ) कैसे बनवाएं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *