ई रिक्शा बिजनेस कैसे शुरू करें? E Rickshaw Business Plan in Hindi

E Rickshaw Business in Hindi: वर्तमान में बढ़ती टेक्नोलॉजी व विकास के चलते आज प्रदूषणरहित वातावरण बनाये रखने की पहल को लेकर ऐसे वाहनों का निर्माण हो रहा, जो ध्वनि व धूल, धुंआ व पेट्रोल व डीजल के खर्च से बचत करने में हमारे लिए मददगार साबित हुआ है,

ऐसे वाहनों में ई रिक्शा एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे कम पैसे व खर्च में सवारी को आसानी के साथ उनके जाने वाली जगह पहुँचाया जाता है, तो आज हम इस ई रिक्शा के बिजनेस से जुड़ी जानकारियो के विषय मे जानेंगे, जो जानकारी निम्न बातो के विषय मे होगी-

ई रिक्शा क्या होता है, ई रिक्शा का बिजनेस क्या होता है, ई रिक्शा बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी क्या होती है, ई रिक्शा के बिजनेस कैसे शुरू करे, ई रिक्शा बिजनेस के लिए कौन से लाइसेंस होते है, ई रिक्शा के लिए प्रधानमंत्री योजना क्या है, ई रिक्शा की कीमत कितनी है, ई रिक्शा की बैटरी कितनी चलती है, ई रिक्शा की बैटरी एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलती है, ई रिक्शा के लिए लोन कैसे मिलता है, ई रिक्शा बिजनेस में लागत कितनी है, ई रिक्शा बिज़नेस में मुनाफा कितना है।

Table of Contents

ई रिक्शा क्या है?

ई रिक्शा इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा होता है, जिसे बैटरी के द्वारा चलाया जाता है, व ये रिक्शे प्रदुषण मुक्त भारत को आधार मानकर टेक्नोलॉजी के फील्ड में एक बेहतरीन विकास है, सरकार द्वारा 2030 तक ई वाहनों की चलन को लेकर कदम उठाए जा रहे।

ई रिक्शा बिजनेस क्या होता है?

ई रिक्शा के द्वारा सवारी को इनके मंज़िल तक पहुँचाकर जो भी सवारी से किराया मिलता है, वो रिक्शा चलाने वाले के लिए मुनाफा होता है, और इस प्रकार ई रिक्शा द्वारा मुनाफा कमाना ही ई रिक्शा बिज़नेस कहलाता हैं। 

आज के समय मे ई रिक्शा की मांग बढ़ने के कारण ई रिक्शा बिज़नेस भविष्य का एक अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस बनने की पूरी उम्मीद है, व आज भी लोग इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे।

ई रिक्शा बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start E Rickshaw Business in Hindi

How to Start E Rickshaw Business in Hindi

ई रिक्शा का बिजनेस को शुरू करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी लेकर बिजनेस को क्रमबद्व रूप से शुरू करें।

  • बिजनेस को शुरू करने का सबसे पहला आधार उसकी knowledge और information ही होती है।
  • अतः ई रिक्शा बिजनेस के लिए जरूरी जानकारी निम्न होती है-
  • ई रिक्शा खरीदने से पहले हमेशा ऐसा ई रिक्शा खरीदे, जो सरकार द्वारा सर्टिफाइड हो।
  • ऐसे ही मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड या कंपनी का ई रिक्शा खरीदे, जो भरोसेमंद हो, अर्थात जिसका मार्केट में नाम हो।
  • ई रिक्शा खरीदने से पहले उसकी मोटर की वारंटी, माइलेज, सीटिंग कैपेसिटी, डिज़ाइन स्ट्रक्चर, बैटरी की लाइफ वारंटी के साथ इन मुख्य चीज़ों की जानकारी लेकर अच्छा ई रिक्शा खरीदे।
  • ई रिक्शा वालो व सवारियों से रूट का किराया जो सही हो उसकी जानकारी जरूर ले।
  • बिज़नेस से जुड़े लाइसेंस की जानकारी रख्खे।
  • सरकार द्वारा चलाई गई किसी नई योजना जो ई रिक्शा को लेकर हो उसकी अपडेट व जानकारी जरूर रख्खे।
  • ई रिक्शा बिजनेस में लागत व मुनाफा व मेंटेनेन्स से जुड़ी जानकारी भी रखते हुए इस बिजनेस को शुरू करे।

ई रिक्शा बिजनेस को शुरू करने का पद-

1. मार्किट से ई रिक्शा बिजनेस की सम्पूर्ण जानकारी ले

किसी भी बिज़नेस को शुरू करना एक बहुत बड़ा काम है, जिसमे उस बिज़नेस की पूरी जानकारी जैसे लागत, मुनाफा, मशीन, लाइसेंस, रुट से सम्बंधित सभी जानकारी लेनी बहुत जरूरी है, तो पहला काम जानकारी जुटाए।

2. सरकार द्वारा चलाई योजना के अनुसार ई रिक्शा के लिए फॉर्म भरे या बैंक द्वारा लोन लेकर ई रिक्शा trusted मैन्युफैक्चरिंग का खरीदे

वर्तमान में ई रिक्शा बिजनेस से जुड़े योजना, व अपडेट को जानकर हो सके तो इस योजना के आधार पर ई रिक्शा के लिए फॉर्म भरे, या सरकार द्वारा बैंक से लोन लेकर एक अच्छी क्वालिटी व trusted ब्रांड जो सरकार द्वारा सर्टिफाइड हो उसका ई रिक्शा खरीदे।

3. ई रिक्शा बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस बनवाये

ई रिक्शा के बिजनेस के लिए कोई खास लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही होती , लेकिन एक ई रिक्शा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है, क्योंकि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन नही चलाया जा सकता, व हर राज्य में ई रिक्शा से जुड़े कुछ नियम व कानून होते है, उसकी जानकारी जरूर ले।

4. रुट का किराया ई रिक्शा वालो व अन्य लोगो से पता करें।

ई रिक्शा बिजनेस का लाइसेंस बनवाकर बिजनेस को चलाने वाले को जिस रूट पर ई रिक्शा चलाना है, उस रूट का किराया सवारी व अन्य ई रिक्शा वाले बिजनेस करने वाले से पता कर लेना चाहिए, जिससे किराये का सही ज्ञान हो व सही मुनाफा किया जा सके।

5. सवारी को पहुचाए व किराया प्राप्त करें

ई रिक्शा के बिजनेस में मुख्य काम सवारी को उनको जाने वाली जगह पर पहुँचाकर किराया प्राप्त करना, व दिन भर में उस रूट की सवारी जो ले जाना व ले आना, जिससे मिलने वाला किराया उन्हें प्राप्त होता है।

6. ई रिक्शा द्वारा मुनाफा कमाना

ई रिक्शा चालक व बिजनेस करने वाला व्यक्ति अपने सवारी से मिले किराये के आधार पर ही अपना मुनाफा कमाता है, अपने बिजनेस से अपनी बेसिक जरूरत को पूरा करता है।

ई रिक्शा के लिए प्रधानमंत्री योजना क्या है?

जून 2020 में सरकार द्वारा गरीब लोगों जो कोरोना के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है, उनमे 5000 गरीबो के लिए फ्री ई रिक्शा को देने की योजना आयी है, जिससे गरीबों को ई रिक्शा द्वारा अपनी बेसिक जरूरत व आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिल सकेगी। इस योजना के भारत के नागरिक को ई रिक्शा देने का योजना बनाई गई है।

योजना का उद्देश्यज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर को देना।

योग्यता

  • देश का कोई भी नागरिक या कोई ठेकेदार जो इस बिजनेस को करने में इच्छुक हो।
  • इस योजना के तहत देश का एक नागरिक अधिकतम 3 ई रिक्शा खरीद सकता है।

प्रधानमंत्री ई रिक्शा योजना फॉर्म कहा से मिलेगा?

प्रधानमंत्री ई रिक्शा योजना फॉर्म दो तरीके से मिल सकता है-

  • बैंक लोन द्वारा ई रिक्शा 15% खर्च कर ले सकते है
  • सामुदायिक सहायता केंद्र या ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत द्वारा फॉर्म प्राप्त कर फ्री में ई रिक्शा ले सकते है।

1. बैंक लोन द्वारा

  • ई रिक्शा के लिए फॉर्म बैंक लोन के द्वारा जिसमे बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ई रिक्शा के लिए 15% पैसा देकर ई रिक्शा के लिए फॉर्म भर सकते है।
  • बैंक से लोन ले लेने पर इस राशि का भुगतान लगभग 4 साल के अंदर किया जाना चाहिए।
  • 48 महीने तक ये लोन की राशि का भुगतान किया जाना होता है, व 1 महीने तक कोई क़िस्त नही देनी है, लेकिन उसके बाद 4 साल के भीतर भुगतान करना होता है।

2. सामुदायिक सहायता केंद्र या ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत द्वारा फॉर्म प्राप्त कर ई रिक्शा ले सकते है।

  • एक तरीका सामुदायिक केंद्र द्वारा फॉर्म भरकर ई रिक्शा फ्री में ले सकते है, जो सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, जिम्मे ये केंद्र आपकी सहायता करते है।
  • इस प्रकार ई रिक्शा के लिए सरकार द्वारा योजनाये चलाई जा रही जिसकी जानकारी नज़दीकी सामुदायिक केंद्रों व ग्राम पंचायतों द्वारा लेकर ली जा सकती है, ई रिक्शा के लिये फॉर्म भरकर ई रिक्शा लिया जा सकता है।

ई रिक्शा बिजनेस में लागत कितनी है?

ई रिक्शा के बिजनेस में लागत देखे तो एक ई रिक्शा खरीदने में जो कीमत लगती है, वही उसका लागत है। एक ई रिक्शा की कीमत न्यूनतम 60000 से लगभग 4 लाख तक एक अच्छा ई रिक्शा खरीदा जा सकता है। तो बिजनेस को करने वाले को मुख्य लागत इसकी खरीद में लगाना होता है, तो शुरुआती दौर में लगभग 1 लाख लागत लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

ई रिक्शा के बिजनेस में मुनाफा कितना है?

ई रिक्शा की बैटरी फुल चार्ज करके 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकती है, व जिससे दिन भर में 800 से 1000 करीब तक मुनाफा हो सकता है, व महीने का देखे तो 6 महीने में ई रिख्शे की लागत अगर लोन द्वारा लिए है, तो निकल जाएगी व फिर मुनाफा मासिक रूप से 30000 के लगभग हो सकता है,

अगर आप ई रिक्शा को चलाने के लिए ड्राइवर रख्खे है, तो मुनाफा मासिक रूप से 300 ड्राइवर को प्रतिदिन दे रहे व मेंटेनेन्स को लेकर 9000 ड्राइवर व 2000 मेंटेनेन्स भी रख ले तो मासिक मुनाफा 18000 के लगभग होगा।

अगर आप खुद ई रिक्शा चला रहे तो मुनाफा लगभग शुरू में 28000 तक हो सकता है। इस प्रकार ई रिक्शा बिजनेस द्वारा व्यक्ति एक अच्छा भविष्य बनाकर अपने परिवार व अपने जरूरतों व आर्थिक रूप से बेहतर हो सकता है।

FAQ – ई रिक्शा के बिजनेस से जुड़े सवाल जो ज्यादातर पूछे जाते है-

Q1. ई रिक्शा की कितनी कीमत होती है?

Ans. ई रिक्शा सामान्यतः 60000 से लेकर 4 लाख तक कीमत का मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन शुरू के बिजनेस के लिए एक साधारण कीमत में एक अच्छा ई रिक्शा लगभग 1 लाख तक की कीमत में मिल जाता है। ई रिक्शा आज Amazon द्वारा भी खरीद सकते है, व अन्य ऑनलाइन मार्केट द्वारा भी ई रिक्शा को खरीद सकते है- indiamart.com पर भी ई रिक्शा आसानी से बेहतर कीमत देखकर खरीद सकते है, व बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

Q2. ई रिक्शा की बैटरी कितनी चलती है?

Ans. ई रिक्शा की बैटरी अगर पूरी तरह फुल चार्ज कर दिया जाए तो ई रिक्शा लगभग 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकता है, जिसके द्वारा इस दूरी को तय करके सवारी को उनके जगहों तक पहुँचाकर किराये प्राप्त कर मुनाफा कमाते है।

Q3. ई रिक्शा कितने घण्टे में चार्ज होता है?

Ans. ई रिक्शा लगभग 6 से 7 घण्टों के अंतर फुल चार्ज हो जाता है, जिसे फिर 100 से 200 किलोमीटर तक चल सकता है।

Q4. ई रिक्शा में कितने वोल्ट की बैटरी लगाई जाती है?

Ans. ई रिक्शा में 850 से 1000 के करीब की डीसी मोटर वाली 12 वोल्ट की बैटरी लगाई जाती है, जिससे आसानी से कई किलोमीटर ई रिक्शा को चलाया जा सके।

Q5. ई रिक्शा की बैटरी कितने घंटे चलती है?

Ans. ई रिक्शा बैटरी फुल चार्ज होने पर लगभग 7 से 8 घण्टे तक चल सकती है।

Q6. क्या ई रिक्शा सोलर पैनल द्वारा चल सकते है?

Ans. हां बहुत से ई रिख्शे ऐसे आ रहे जिसके ऊपर सोलर पैनल फिट होते है, जिससे उनकी बैटरी फुल चार्ज तो नही लेकिन नार्मल से ज्यादा किलोमीटर तक तक ई रिक्शा को इनके द्वारा चलाया जाता है।

Q7. ई रिक्शा का लाइसेंस कैसे बनता है?

Ans. ई रिक्शा का लाइसेंस आप आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर से बनवा सकते है जिसके लिए आपको दस दिन का ट्रेनिंग लेना होता है उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है

Q8. ई रिक्शा में कौन सी मोटर लगती है?

Ans. CY ई-रिक्शा 48 वोल्ट बीएलडीसी मोटर 1000 वाट

निष्कर्ष:

दोस्तों यहां हमने आपको ई रिक्शा का बिजनेस शुरू करें? E- Rickshaw Business Paln in Hindi के बारे में बताया है, अगर आप ऊपर दी हुई हमारी सारी जानकारी को अच्छे से पढ़े हैं और आप सभी निर्देशों का सही से पालन करते हैं तो आप ई रिक्शा का व्यापार आसानी से शुरू कर सकते है ई रिक्शा का बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने शहर या फिर एरिया के बारे में ध्यान रखें, कि आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उस बिजनेस की उस जगह चलने की उम्मीद है या नहीं। क्योंकि हर क्षेत्र में अलग-अलग चीजों की डिमांड होती है।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *