ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? E-SHRAM कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में

E-SHRAM CARD KAISE BANAYE? E-Shram या ई-श्रमिक कार्ड, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट (MoLE), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की एक पहल है जहाँ ये कोशिस की जा रही है की भारत के unorganized workers या लेबर फाॅर्स की एक सेंट्रलाइज्ड डाटा बेस तैयार किया जाये जो की वर्कर्स के आधार नंबर से जुडी हुई होगी।

हिंदुस्तान में लगभग 88% लेबर फाॅर्स unorganized सेक्टर में काम करते है। मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट (MoLE), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की सबसे पुरानी और अहम डिपार्टमेंट है जिसका प्रथम लक्ष्य भारत के मजदूरों के हित की सुरक्षा है,

और जो लोग गरीब है, जिनके पास जिन्दगी गुजर-बसर करने के लिए कुछ भी नहीं, या जो लोग समाज के disadvantage सेक्शन से आते है उनकी भी हित की सुरक्षा है।

What is Unorganized Sector | अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर किसे कहते है?

The Unorganized Worker’s Social security Act, 2008 के अनुसार ऐसा एंटरप्राइज या बिजनेस जिसे इंडिविडुअल्स या सेल्फ एम्प्लॉयड वर्कर्स own करते है जो किसी भी “Goods” का प्रोडक्शन या सेल करते है, या कोई भी Services प्रदान करते है और उस बिजनेस या एंटरप्राइज में 10 से काम लोग काम करते है।

Who is unorganized workers | अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स किसे कहते है?  

वो सभी वर्कर्स जो किसी भी अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हो, इनमे सेल्फ एम्प्लॉयड वर्कर्स, वेज वर्कर्स या जो घरों में काम करते हो, सभी शामिल है और जो EPFO यानि एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन और ESIC एम्प्लोयी स्टेट इंस्युरेन्स कारपोरेशन स्कीम के मेंबर न हो।

इनमे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, सड़क विक्रेता, कृषि वर्कर्स, गिग और प्लेटफार्म वर्कर्स, माइग्रेंट वर्कर्स, मछुआरे, बीड़ी वर्कर्स, लोडर उनलोडेर, ड्राइवर्स, अन्य भी शामिल है।

Who can make E-Shram Card | E-Shram कार्ड कौन- कौन बनवा सकता है?

E-SHRAM CARD KAISE BANAYE?

E-Shram कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है अगर वो इन दोनों शर्तों को पूरा करता हो।

⇒ उसकी उम्र 16-59 वर्ष के बिच हो।

⇒ वो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा फण्ड किया गया हो ) का मेंबर न हो।

  • EPFO- Employee’s Provident Fund Organization
  • ESIC- Employee’s State Insurance Corporation
  • NPS- Nation Pension System

Documents for e-Shram Registration| E-Shram कार्ड की रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है? 

दोस्तों आपको बता दे की E-Shram कार्ड बनाना बिलकुल भी मुफ्त यानि फ्री है। हाँ अपने बिलकुल सही सुना। इसे बनाने में आपको कोई खास कागजात की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको –

♦ अपना आधार नंबर

♦ आपका फोन नंबर जो आपके आधार नंबर से लिंक हो और एक्टिव हो।

♦ आपकी सेविंग्स बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड के साथ।

Objectives of E-Shram | E-Shram के उद्देश्य क्या है? 

सरकार का E-shram कार्ड बनाने के पीछे बहुत सारे उद्देश्य है जो न की सिर्फ unorganized लेबर फाॅर्स के हित में है बल्कि देश की भलाई के लिए भी है। तो आइये जानते है E-Shram कार्ड के कुछ उद्देश्य।

♦ सभी unorganized वर्कर्स की एक केंद्रीय (सेंट्रलाइज्ड) डाटा बेस तैयार करना जिससे ये पता चल सके की देश में कितने लेबर फाॅर्स unorganized सेक्टर में काम करते है।

♦ Unorganized वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा सेवाएं को efficiently इम्प्लीमेंट करना।

♦ मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट (MoLE), और अन्य मिनिस्ट्री द्वारा unorganized वर्कर्स के लिए चलाये जाने वाले सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को इंटिग्रेटे करना।

♦ अप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (APIs) के जरिये स्टेट और सेंट्रल स्टेकहोल्डर्स जैसे मंत्रालय/विभाग/बोर्ड/एजेंसियां/संगठन के दरमियान रजिस्टर्ड unorganized वर्कर्स की जानकारी शेयर करना ताकि उनके द्वारा चलाये गए सोशल सिक्योरिटी और वेलफेयर योजनाएं उन तक पहुंचाया जा सके।

♦ सोशल सिक्योरिटी और वेलफेयर योजनाएं माइग्रेंट और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स तक पहुंच सके।

♦ राष्ट्रीय संकट जैसे कोरोना महामारी के समय स्टेट और केंद्र के पास एक डेटाबेस का होना जो इन महामारी से लड़ने और उसको रोकने में मदद करे।

Benefits of registering of E-Shram Card | E-Shram कार्ड के फायदे/ लाभ क्या है? 

E-Shram कार्ड में सरकार unorganized वर्कर्स को बहुत सारे लाभ दे रही है और देने की योजना बना रही है जिसका हमें पता नहीं। आईये जानते है इस में रजिस्ट्रेशन करवाने के लाभ और फायदे

♦ E-Shram कार्ड पुरे देश भर में मान्य है और ये वर्कर के पुरे जीवन भर के लिए वैलिड है, इसकी कोई समाप्ति (expiry) डेट नहीं।

श्रमिकों को दूसरे राज्यों में काम मिलने में आसानी होगी।

इसमें रजिस्टर्ड मजदूर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठा पाएंगे जहाँ उन्हें 3000/- प्रति माह तक का पेंशन मिल पायेगा।

अगर इसमें रेजिस्टर्ड किसी भी वर्कर्स की कोई कारण वर्ष मिर्त्यु हो जाती है तो उनके घरवालों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख तक की राशि मिलेगी।

वर्कर जो इसमें रेजिस्टर्ड हो और वो पूरा अपांग यानि हैंडीकैप हो जाता है तो उसे 2 लाख तक की राशि मिलेगी और अगर partially हैंडीकैप होता है तो उसे 1 लाख तक की राशि मिलेगी।

♦ E-Shram कार्ड के जरिये मजदुरो को इलाज,बच्चो की पालन पोषण, घर बनवाने, बच्चों की पढाई लिखाई, गर्ब्वती महिला के इलाज,के लिए पैसे और सहायता प्रदान किये जायेंगे।

ऐसे किसान जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और जो दूसरे की खेतों में काम करते है, या दूसरों की जमीन लीज पर ले कर अनाज उगाते है, वो भी इनका लाभ ले सकेंगे।

स्टेट और केंद्र की योजनाओं का लाभ सीधा मजदूरों की खाते यानि बैंक अकाउंट में आएंगे जिससे लाभ के पहुंचने में कोई बिचौली नहीं होगा।

How to apply for E-SHRAM Registration | E-Shram कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

E-Shram में आवेदन करना बहुत ही सरल है। आप इसे खुद भी कर सकते है या CSC (Common Service Centre) में जरूरी कागजात को ले जा कर करवा सकते है। ध्यान रहे  E-Shram कार्ड बनवाना बिलकुल मुफ्त है, सरकार इसके लिए कोई भी फीस नहीं चार्ज करती है। आइये जानते है e-shram registration की स्टेप by स्टेप प्रोसेस 

  1. सबसे पहले आप eshram.gov.in पर जाए ,या तो आप डायरेक्टली NDUW(National Database of Unorganized workers) के पेज पर जाये
  2. इस पेज में आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार नंबर से लिंक है।
  3. कॅप्टचा कोड डालने के बाद आप SEND OTP पर क्लिक करें।
  4. ध्यान रहे की आप EPFO और ESIC के मेंबर न हो।
  5. आपके नंबर में UIDAI से जो OTP आएगा उसे डाल के आगे बढे।
  6. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और OTP वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  7. कैप्चा कोड डालने के बाद SBMIT पर क्लिक करे।
  8. आप यहाँ पर कंसेंट फॉर्म भी देख सकते है। ये हिंदी और इंग्लिश दोनों में मौजूद है।
  9. submit करने के बाद आपके फ़ोन में UIDAI की तरफ से एक और OTP आएगा OTP डाल कर उसे VALIDATE करें
  10. इसके बाद आपको यहाँ अपना पुरे डिटेल्स डालने है। सबसे पहले आपका आधार डिटेल्स खुद बा खुद आ जायेगा।
  11. I agree के checkbox में क्लिक करें। यहाँ पर Continue to Enter Other Details पर क्लिक करें।
  12. उसके बाद आपको ये पांच इनफार्मेशन डालने है। आपका पर्सनल इनफार्मेशन, आपका एड्रेस, आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आपकी ऑक्यूपेशन और स्किल की डिटेल्स, आपका सेविंग बैंक अकाउंट की डिटेल्स IFSC कोड के साथ।
  13. जब सारी डिटेल्स अपने भर लिया, आप के लिए ये बेहतर होगा की आप अपनी डिटेल्स को एक बार जाँच ले।
  14. डिटेल्स चेक करने के बाद जब आप संतुष्ट हो जाये, तो फाइनल सबमिट करने से पहले, निचे में एक डिक्लेरेशन आएगा उसे पढ़ कर अपना कंसेंट दे यानि check बॉक्स में क्लिक करें,
  15. जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका ई- श्रम कार्ड आपके स्क्रीन में आ जायेगा, जिसमे UAN नंबर होता है

EShram कार्ड में आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका जेंडर, आपका पता,आप क्या काम करते है की जानकारी मौजूद होती है।

What is UAN number in E-Shram Card | E-shram कार्ड में UAN नंबर क्या है? 

जिस तरह पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड में नंबर होता है उसी तरह E-Shram में 12 डिजिट्स के यूनिक नंबर होते है जिसे UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) कहते है।

यह हर unorganized workers के E-Shram पोर्टल में रजिस्टर होने पर जारी किया जाता है। UAN परमानेंट होता है यानि ये वर्कर्स की जिन्दगी भर के लिए है और ये चेंज नहीं होता।

जब आप पहली दफा प्रोविडेंट फण्ड (PF) में रजिस्टर करते है तो आपका वहां पर भी एक नंबर जेनेरेट होता है उसे भी UAN कहते है।

पर E-Shram और Provident Fund के UAN अलग लग होते है इसलिए जो E-Shram में रजिस्टर होना चाहता है वो पहले से PF का मेंबर न हो।

How to download E-Shram/UAN card | E-Shram/UAN card डाउनलोड कैसे करें? 

इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन है। जब आप E-Shram portal में रजिस्टर करने के समय फाइनल सबमिट करते है और आपका कार्ड जेनेरेट हो जाता है, वही पर स्क्रीन के राइट साइड में ये कार्ड को पीडीऍफ़ (PDF) में save या डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है, आप उसको वहाँ से अपने कंप्यूटर /लैपटॉप में download कर सकते है।

या NDUW(National Database of Unorganized workers) के पेज पर जाये

आप वहां पर “Already Registered” टैब में क्लिक करके “Download UAN Card” पर क्लिक करें

अपने आधार नंबर से लिंक फोन नंबर डाल कर OTP जेनेरेट करें और उसे डाल कर आसानी से अपना UAN कार्ड डाउनलोड करें।

APNA E-SHRAM CARD KAISE BANAYE? FAQ (Frequently Asked Questions)

Q1. क्या E-Shram card लिए कुछ income criteria भी है?

Ans. नहीं, E-Shram card बनवाने के लिए unorganized workers के लिए कोई इनकम की क्राइटेरिया नहीं, हाँ अलबत्ता वो इनकम टैक्स नहीं देता हो।

Q2. क्या E-Shram Card की कोई वैद्यता/वैलिडिटी भी है?

Ans. नहीं, ये परमानेंट है और आजीवन वैद्यता /वैलिडिटी के साथ आता है।

Q3. क्या बैंक अकाउंट की जानकारी डालने पर मेरे बैंक के खाते से पैसे कटेंगे?

Ans. नहीं, बैंक का डिटेल्स इसलिए डाला जाता है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आपके खाते में आये।

Q4. क्या मैं अपना डिटेल्स E-Shram में बदल सकता हूँ?

Ans. हाँ, आप E-Shram के पोर्टल से खुद बदल सकते है या CSC (Common Service Centre) में जा कर।

Q5. क्या E-Shram का कोई हेल्पडेस्क नंबर भी है?

Ans. हाँ 14434 E-Shram का हेल्पडेस्क नंबर है, आप CSC द्वारा दिए गए 10 डिजिट्स नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q6. किसी भी वर्कर के मृत्यु हो जाने पर क्या करना होगा?

Ans. PMSBY की कंपनसेशन राशि लेने के लिए वर्कर के नॉमिनी या कोई परिवार के सदस्य को क्लेम करना होगा। आप E-Shram पोर्टल या CSC के जरिये क्लेम कर सकते है, और समय समय पर अपने बैंक से इसकी जानकारी हासिल करते रहे।

Q7 वर्कर्स के 60 साल हो जाने पर क्या करना होगा?

Ans. कुछ भी नहीं, 60 साल होने पर भी उसे वो सब सुविधा मिलती रहेगी जिसका वो हक़दार है।

Q8. क्या E-Shram में रजिस्टर करने के लिए कोई लास्ट डेट भी है?

Ans. इसके रजिस्ट्रेशन की कोई आखरी तारीख नहीं है। आसानी के लिए ये सुविधा 24*7 है।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *