जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले? Footwear Shop Business Ideas in Hindi
आज का समय उस दौर का है, जहाँ ज़िन्दगी की सभी फील्ड में अपडेट व विकास हो रहा, उनमे लोगो के पहनावे, कपड़े, जूते, ये सभी चीज़ों में अपडेट व लाइफ स्टाइल में एक बहुत बड़ा बदलाव है, अतः कपड़े को साथ साथ जूते चप्पल की बढ़ती नई नई डिज़ाइन, व बदलाव के कारण आज बिजनेस के फील्ड में एक अच्छा बिजनेस का आईडिया बन गया है।
आज हम आपको जूते चप्पल से जुड़े बिजनेस के बारे में बहुत हत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है जिसे आप अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप भी अच्छा मुनाफा इस बिजनेस के दुवारा कमा सकते है
जूते चप्पल का बिजनेस क्या होता है
Footwear की शॉप द्वारा मार्केट में जूते चप्पल को बेचकर ग्राहको से मुनाफा कमाने के काम को जूते चप्पल की शॉप का बिजनेस कहते है। लोगो की बढ़ती लाइफस्टाइल में बदलाव और अपडेट आज जूते चप्पल के बिजनेस को सफल बिजनेस की लिस्ट में जोड़ने का काम करते है।
आज हर कोई ग्लैमरस व बेहतरीन आउटलुक के लिए अपने पहनावे व जूते सब मे अपडेट करके ही खुद को अलग व attractive दिखाने का काम करता है, लोगो की पसंद व लोकप्रियता के कारण इस बिजनेस से आज बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस करने में कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए
जूते चप्पल के शॉप के बिजनेस में कुछ मुख्य सावधानी रखकर इस बिज़नेस को सही दिशा व सफलता की ओर ले जाया जा सकता है।
ये सावधानियां निम्न होती है-
- मार्किट में जाकर अन्य जूते चप्पल की शॉप के बिजनेस की कमी व अच्छाई को समझना, जिससे आप अपने बिजनेस में उन चीज़ों में ध्यान रख सके।
- मार्किट में जाकर उस एरिया में किस तरह के ब्रांड, व चप्पलों व जूतों की मांग है, इस जानकारी को लेकर ही बिजनेस शुरू करना चाहिए।
- मार्किट में एरिया के अनुसार जूते चप्पल की प्राइस का पता लगाना, व शुरू में ज्यादा मुनाफा न रखकर ये बिजनेस शुरू करे, जिससे लोग आपके तरफ ज्यादा आ सके।
- अपने शॉप को maintain बनाना जिससे ग्राहको का ध्यान आपके शॉप के तरफ आ सके, व आप मुनाफा कमा सके।
- मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का बढ़िया ज्ञान द्वारा बिजनेस की मार्केटिंग, सभी सोशल साइट्स पर ऐड देकर, व बिजनेस से जुड़े बैनर व पम्पलेट बनवा ले।
- जूते की शॉप के बिजनेस में हमेशा जूते चप्पल की क्वालिटी अच्छी रख्खे, जिससे ग्राहक बने रहे, व अन्य भी इससे आये।
ये सभी मुख्य सावधानियों द्वारा कोई भी व्यक्ति एक सफल जूते की शॉप का बिज़नेस कर सकता है।
यह भी पढ़े : जूते बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस में किन मटेरियल के बने जूते चप्पल सबसे ज्यादा बेचे जाते है
जूते चप्पल की शॉप के बिजनेस में कई मटेरियल के बने जूते चप्पल मार्किट में होने वाली मांग के चलते बेचे जाते है। जूते चप्पल की शॉप में बेचे जाने वाले अलग अलग मटेरियल के जूते चप्पल बेचे जाते है, जिनमे है-
- चमड़े के फुटवियर/ जूते चप्पल
- प्लास्टिक के फुटवियर/जूते चप्पल
- रबर के फुटवियर/जूते चप्पल
ये कुछ मुख्य मटेरियल वाले जूते चप्पल बेचकर व्यक्ति मुनाफा कमाता है।
जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start a Footwear Shop Business In Hindi)
जूते चप्पल की शॉप के बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी को ध्यान में रखते हुए बिजनेस को शुरू करना चाहिए। जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस को करने के मुख्य स्टेप है-
जूते चप्पल की दुकान को खोलने के लिए सही जगह का चुनाव करना
जूते चप्पल की दुकान के लिए जगह ऐसी चुने, जो फुटवियर की शॉप के लिए बेहतर हो, मतलब ऐसी जगह जहाँ अगर आर्थिक रूप से सामान्य लोग है, उस जगह उसी तरह के कम प्राइस वाले फुटवियर को बेचे, व जगह हमेशा बिज़नेस की साइज के आकार की चुने, जहां शॉप का सेटअप अच्छे से किया जा सके।
जूते चप्पल की खरीद के लिए लोकल या अच्छे सुप्पलायर से कॉन्टेक्ट करना
जूते चप्पल की खरीद के लिए अपने एरिया में जैसी जूते व फुटवियर की मांग हो, उसकी खरीद के लिए आस पास के सुप्पलायर से कांटेक्ट कर जूते चप्पल को अपने दुकान तक सप्लाई करवाना, या खुद ही बाहर के शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, व ऐसी जगह जहां फुटवियर की सप्लाई की जाती है, व प्राइस सस्ते हो वहां से जूते व फुटवियर की खरीद करना।
अतः सप्लायर का काम जूते व चप्पल की मांग के अनुसार शॉप तक पहुचाने का होता है।
ग्राहको को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग की स्ट्रेटेजी को फॉलो करना
ग्राहको को अपनी शॉप की तरफ खिंचने के लिए, मार्केटिंग की स्ट्रेटेजी में सोशल वेबसाइट पर बिजनेस की शॉप का ऐड करे, बैनर शॉप के बाहर लगवाए, व मार्केटिंग की अन्य तरीके अपनाए-
- बिजनेस कार्ड
- प्रिंट मीडिया
- पोस्टर
ये सभी तरीके अपनाकर ग्राहको को अपनी शॉप की तरफ आकर्षित किया जा सकता है।
ग्राहको को फुटवियर बेचकर मुनाफा
मार्केटिंग से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएंगे, उन्हें उनकी पसंद के फुटवियर व जूते बेचकर अच्छे मुनाफे कमाये जाते है।
यह भी पढ़े : फर्नीचर की दुकान कैसे खोले?
जूते चप्पल का बिजनेस के लिए माल कहां से खरीदें?
यदि आप अपना जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करने का पूरा ख्याल बना चुके हैं। तो आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए दुकान के साथ-साथ माल की भी आवश्यकता होगी। माल मंगवाने के लिए आपको अपने नजदीक है लोकल डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा।
ध्यान रखें आपको माल मार्केट ट्रेंड के हिसाब से ही मंगवाना है। आपको रिसर्च करनी होगी कि अभी मार्केट में कौन-कौन सी डिजाइन ज्यादा अच्छे से चल रही है। आपको उसी हिसाब से अपने डिस्ट्रीब्यूटर से माल मंगवाना है।
आपको हमेशा अच्छा लोकल और अपने नजदीक के डिस्ट्रीब्यूटर को चुनना है। जो कि आपको बहुत ही उचित दामों पर जूते चप्पल का माल उपलब्ध करवा दें, अपना नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का फायदा यह होगा की यदि कोई भी प्रोडक्ट खराब निकला तो आप उन्हें आसानी से बदल सकते हैं।
यदि आप केवल किसी अच्छे ब्रांड के ही जूते चप्पलों को अपनी दुकान पर रखना चाहते हैं। तो आप डायरेक्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। और आप वहां से सस्ते में माल खरीद सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके।
जूते चप्पल के बिजनेस में कौन कौन फेमस ब्रांड है
जूते के बिजनेस फेमस ब्रांड्स के नाम की लिस्ट निम्न है-
- Nike
- Adidas
- Reebok
- Jordan
- Converse
- Puma
- Under Armour
- Mochi
- Woodland
- Bata
- Fila
- Lee Cooper
- Clarks
ये सभी ब्रांड जूते, व फुटवियर की लोकप्रिय ब्रांड है, जो आज विश्वभर में लोगो द्वारा खरीदे जाते है, जो उनके लुक को और आकर्षक व उन्हें बेहतर और आरामदायक बनाते है।
जूते चप्पल का बिजनेस करने के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं पंजीकरण
वैसे तो हमें जूते चप्पल जैसे छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह बहुत ही छोटा और कम लागत वाला बिजनेस होता है। परंतु यदि आप इसे और भी ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह कुछ दस्तावेज अवश्य बनवा लेने चाहिए।
- आप अपने बिजनेस GST रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- MSME के तहत पंजीकरण करवा ले।
- और दुकान स्थापना अधिनियम के तहत अपने नजदीकी नगर पालिका में आपनी दुकान का पंजीकरण अवश्य करवाएं।
यह कुछ दस्तावेज है, जो आपको बनवाने चाहिए यह शुरुआती दिनों में तो आपके लिए जरूरी नहीं है। लेकिन आपका बिजनेस अच्छा चल रहा हो, तो यह आपके लिए काफी ज्यदा आवश्यक है।
जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस में लागत कितनी लगती है
जूते की शॉप में अलग अलग तरह के साइज के जूते व फुटवियर की लागत भी कम या ज्यादा होते है।
जूते की शॉप में लागत शॉप की सेटिंग में – 20,000
जूते की खरीद में – लगभग 70,000 से 100000 तक लग सकता है।
मार्केटिंग में – 5000 लगभग
जूते की शॉप के बिजनेस में लगभग न्यूनतम 1.5 से 2 लाख तक लागत लगाकर शुरुआत में बिजनेस शुरू कर सकते है। लागत बिजनेस की साइज पर भी निर्भर करता है। अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करेंगे तो लागत और भी ज्यादा हो सकती है
यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले?
जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस में कितना मुनाफा होता है
जूते की शॉप के बिजनेस में अगर एक दिन में मुनाफा न्यूनतम भी ले तो 1000 हो तो महीने का 30000 तक मुनाफा कमाया जा सकता है, बिजनेस की साइज पर भी निर्भर करता है। इस बिजनेस में मार्केट में पहचान बनते ही ये मुनाफा 50,000 तक व उससे भी ज्यादा, बड़े शहरों में ये मुनाफे लाख तक भी जाते है। इस प्रकार जूते की शॉप के बिजनेस में सही सूझ बूझ के साथ इस मार्किट को शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। व लाखो लोग इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके लाखो कमा रहे, वह अपना करियर को नई दिशा दे रहे है।
जूते चप्पल की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें
जैसा कि हम सभी को पता है, कि किसी भी बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए और मुनाफा कमाने के लिए उस बिजनेस की मार्केटिंग बहुत ही अच्छे तरीके से की जानी चाहिए। मार्केटिंग अच्छी कर लेते हैं, तो वह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है। और हमें बहुत अच्छा मुनाफा भी होता है। और यदि आप अपने जूते चप्पल के बिजनेस की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई बातों को अवश्य ध्यान में रखें।
- आपको अपने दुकान के लिए अच्छे डिजाइनिंग पोस्टर बनवाने हैं। और उन्हें अपने दुकान के बहार लगवा दे जिससे कि लोगों को आपकी दुकान की बारे में पता चल सके।
- आपको दुकान ऐसी जगह में लेनी होगी जहां पर लोगों की जनसंख्या ज्यादा हो। अर्थात भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी दुकान बनाएं।
- अपने जूते चप्पल की दुकान का एक अच्छा नाम रखें, जिससे लोगों को आपकी दुकान का नाम याद हो जाए।
- अपने ग्राहकों को पूरा संतुष्ट करें, उन्हें किसी भी प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारी ना दें।
- सभी ग्राहकों के साथ अच्छे से व्यवहार करें, और जितना हो सके उतना उन्हें प्रोडक्ट की जानकारी दें।
- समय-समय पर कुछ विशेष और आकर्षक ऑफर निकालें इससे लोग आपकी बिजनेस की तरफ आकर्षित होंगे।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम में आपको बताया कि जूते चप्पल की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start a Footwear Shop Business In Hindi) के बारे में पूरी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है आप भी यह बिजनेस को शुरू कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं । उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमसे संपर्क कर जरूर बताइए धन्यवाद।
FAQ
Q : जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस में कौन कौन से सामग्री की जरूरत होती है?
जूते चप्पल के शॉप के बिजनेस में लकड़ी के चैम्बर, जिनमे जूते सेट कर सके, व ग्लास के बने शो केस चैम्बर, चेयर, बिलिंग काउंटर आदि मुख्य होते है।
Q : जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस में registration कौन से लगते है?
जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस में registration की शुरू में कोई आवश्यकता नही होती, आप इस शॉप को शुरू में छोटे बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है, लेकिन बिजनेस बड़े पैमाने पर करने के लिए Udhyog registration, शॉप का registration जैसे जरूरी दस्तावेज जरूरी है।
Q : जूते चप्पल की दुकान में मुख्य लेडीज के लिए किस साइज के फुटवियर सबसे ज्यादा मांग किये जाते है?
जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस में लेडीज के लिए नार्मल 6 और 7 नंबर सबसे ज्यादा मांग किये जाते है।
Q : जूते चप्पल की दुकान के बिजनेस मे ब्रांडेड फुटवियर किस एरिया में मांग में रहते है?
जूते चप्पल का बिजनेस अगर ऐसे एरिया में हो, जो आर्थिक रूप से अच्छे लोग है, व आउटलुक पर ज्यादा खर्च कर सकते है, उन एरिया में ब्रांडेड फुटवियर व जूते की शॉप अच्छा मुनाफा कमाती है।
अन्य पढ़े :
khadims footwear की दुकान खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए | please help me