अपना घर किराये पर देकर पैसा कैसे कमाए | House Rent Business Plan in Hindi

House Rent Business Plan की शुरुआत करें। How to Start Home Rent Business in Hindi 

हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगो को बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया बताने जा रहा हूं जिसे आप बिना मेहनत के और आसानी के साथ कर के अच्छा खासा महीने का पैसा कमा सकते है वो है अपने घर को किराये पर देकर पैसा कमाने के लिए इंसान के पास कई तरीके हैं। आजकल इंसान कई तरीकों से पैसे कमा रहा है। आजकल कई लोगों को हाउस रेंट पर लेने की जरूरत होती है। ये ना सोचे की पैसे वाले लोगों को हाउस रेंट पर लेने की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आप ऐसा सोचते हैं, तो ये गलत है। क्योंकि पैसे वाले हो या गरीब हर व्यक्ति की अपनी एक जरूरत है।

यदि आप कहीं पढ़ाई के लिए भी जा रहे हैं या आपका आपके शहर से कई दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गया है, तो ऐसे में आपको हाउस रेंट पर लेना ही पड़ता है। कई लोग इसे एक बिजनेस का रूप देकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। क्योंकि बाहर से आने वाले व्यक्ति मुंह मांगा किराया तक दे देते हैं। ऐसे में यदि आपके पास ऐसा घर है जहां पर आपके रहने के अलावा जरूरत से ज्यादा कमरें हैं या आपके कोई अन्य घर भी है, तो आप House Rent Business शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

House Rent Business क्या होता है?

इस बिजनेस प्रक्रिया को हम आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाते हैं। जैसे कि यदि हम कहीं दूसरे शहर में किसी जॉब करने जाते हैं, या पढ़ाई करने जाते हैं। तो हमें जितने भी समय वहाँ रहते हैं, हमें रहने के लिए किसी से घर किराए पर लेने की आवश्यकता पड़ती है। इसी तरह आप भी अपना घर किराए पर दे कर पैसे कमा सकते हैं, इस प्रकार के बिजनेस को House Rent Business कहते हैं। आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपके पास यदि 1 से 2 कैमरे है तो आप उनको भी Rent पर दे सकते हो। और बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं जैसे कि oyo वे अन्य होटल्स हुए।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास एक से अधिक घर होते हैं। या उनके घर में बहुत से कमरे खाली पड़े होते हैं। तो वह अपने कमरों को किराए पर दे सकते हैं। और उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास एक से अधिक घर है तो आप एक घर को होटल के रूप में विकसित कर सकते हैं। और उसे किराए पर देख कर अच्छे पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े : अपना होटल कैसे खोले?

अपना घर किराये पर देकर पैसा कैसे कमाएं? (Home Rent Business Plan in Hindi)

हेलो दोस्तों अगर आप अपना घर किराये पर देना चाहते है तो आप ऑनलाइन 99acres.com, magicbricks.com और makaan.com जैसी कई रियल एस्टेट वेबसाइटें है जो फ्री में यह सेवा प्रदान करती हैं। आपको बस यह वेबसाइट में रजिस्टर कर के आपने घर का पूरा इनफार्मेशन लोकेशन और फोटो अपलोड करना होता है यह सब करने के बाद आप बस प्रतीक्षा करें कोई भी वक़्ती को आपका घर किराये पर लेना होगा तो वो आपको डायरेक्ट contact करेगा

अपना घर किराये पर देना किसको सही रहेगा?

अपना घर रेंट पर देने से पहले आपको सौ बार सोचना चाहिए। इसका कारण ये है कि कई अपराधी प्रवृति के लोग अवैध काम करने और अवैध काम करके पुलिस से छिपने के डर से कमरा किराया पर लेने का सोचते हैं और वहां पर छिपे रहते हैं। ऐसे में उनके भागने के बाद पुलिस आपको पकड़ती है फिर आप उलझन में फंस जाते हैं। इसीलिए आप हो सके तो मिडिल क्लाश फेमिली को जिनको जरूरत हो जिनका व्यक्तित्व अच्छा हो या कोई पढ़ाई करने वाले या जोब करने वाले हों उन्हें अपना घर किराये पर दें।

अपना घर रेंट पर देते समय क्या करें?

अपना घर रेंट पर देते समय एक बात आपको हमेशा दिमाग में बिठाकर रखनी होगी। कई लोग ये बात भूलकर हाउस रेंट पर दे देते हैं, जिससे कि उन्हें इस गलती का बहुत बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ता है। आप हमेशा याद रखें जब भी आप किसी को हाउस रेंट पर देते हो, तो उससे उसके परिचय पत्र या आइडेंटी कार्ड की काॅपी जरूर लें। 

जिन्हे भी आप अपना घर किराये पर दे रहे उसकी Id Proof नजदीक पुलिस स्टेशन में Verify करवाले और वहां उसकी डॉक्यूमेंट जमा करदे और पुलिस स्टेशन में सुचना जरूर देदे की इस वक़्ती को हम अपना घर किराये पर दे रहे है ताकि कोई वैध तरीके से आपके यहां हाउस रेंट लेकर रह सके। कई बार मकान दार कुछ गलत काम करता है यह फिर किराया लेकर भाग जाते हैं और आपको इस बात का पता चलता है कि साला कोई फ्रोड था, तो बहुत बड़ी बात हो जाती है। इसीलिए आप इस बात का हमेशा ख्याल रखें और पूरी Verification के बाद ही हाउस रेंट पर दें।

यह भी पढ़े : हॉस्टल या पीजी का व्यापार कैसे शुरू करें?

हाउस रेंट कितना रखें?

हाउस रेंट आपको अपने घर के सुविधा के हिसाब से रखना होता है जैसे की आपका घर वेल फर्निश्ड और अच्छे लोकेशन पर है जहा आस पास सभी सुविधा उपलबध है तब आपको घर का अच्छा खासा किराया मिल सकता है अगर आप तीन रूम, एक किचन और हॉल आदि किराये पर देते हैं, तो आप इसका मासिक किराया 10 से 15 हजार रुपये रख सकते हैं। इसके बाद आप बिजली खर्च और पानी का खर्च इसी में शामिल रख सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि आप सामने वाले को संतुष्ट कर पाते हैं या नहीं। 

क्या हाउस रेंट पर देना उचित है?

जी बिल्कुल, हाउस रेंट पर देना उचित है। वैसे ये अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जैसे आपके पास आपकी जरूरत के हिसाब से ही मकान बना हुआ है और आप ये सोच रहे हैं कि हम हाउस रेंट पर देकर अच्छा पैसा कमा लेंगे, तो ये संभव नहीं है। हाउस रेंट पर देना उचित तब होगा जब आपके पास जरूरत से ज्यादा कमरें हो।

हाउस रेंट पर देने के बाद आपके कर्तव्य 

हाउस रेंट पर देने के बाद आप ये ना समझे कि आपका काम पूरा हो गया है। नहीं, क्योंकि आपने हाउस रेंट पर दिया है उसे बेचा नहीं है। उससे जुड़े आपके कुछ कर्तव्य होते हैं जिन्हें आपको कभी भूलना नहीं चाहिए। जैसे- आपके मकान में कोई रिपेयर आदि का खर्च आता है, तो वो आपको वहां करना पड़ेगा आप इसे किरायेदार पर नहीं थोप सकते। वो संपति आपकी है उसके रिपेरिंग का समस्त दायित्व आपके स्वयं का बनता है। इस बात को हमेशा याद रखें।

हाउस रेंट पर देते समय इन बातों का ध्यान रखें

हाउस रेंट देने पर आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है। आप बराबर अपने घर आदि की निगरानी करते रहे। यदि आपके घर में कोई टूट फूट होती है, तो आप उसे रिपेयर कराएं। ध्यान रहे कि यदि आपके घर में पूरी व्यवस्था है जैसे अलग से – लेटरिंग बाथरूम आदि तभी आप अपने घर को किराए पर दे। अगर आपके घर में कोई सुविधाएं नहीं हुई, तो आपके घर को कोई रेंट पर नहीं लेगा। सब से जरूरी बात यह है की घर किराये पर देते समाये lease agreement जरूर कर ले ताकि बाद में आपको खली करवाना हो तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह सब के लिए आप कोई लीगल expert से सहायता ले सकते है

लीज एग्रीमेंट करने समाये कुछ बातो का ध्यान रखे

1) name address father name दोनों मकान मालिक और किरायेदार का lease agreement में होना जरूरी है

2) हाउस रेंट का किराया, किस डेट में पेमेंट करना है, पेमेंट cash से होगा यह चेक से यह सब जरूर लीज एग्रीमेंट में होना चाहिए

3) water, electricity and maintenance charges कोन देगा यह सब लीज एग्रीमेंट में होना जरूरी है

4) लीज एग्रीमेंट कितने दिन यह साल का होगा यह जरूर mention करे

5) अपने लीज एग्रीमेंट को रजिस्टर जरूर करवाले

यह भी पढ़े : कार एवं मोटरसाइकिल किराये पर देकर पैसे कैसे कमाए?

House Rent Business से कितना मुनाफा होगा? 

हाउस रेंट बिजनेस में आपको बहुत अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। क्योंकि इसमें आपको कोई भी अतिरिक्त निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती। आपके पास पहले से बने हुए कमरों को आप को किराए पर देना होता है। और आपको किराया कितना मिलगा यह आप किस जगह रहते हैं, उससे तय होता है। यदि आप किसी शहर में रहते हैं तो आपको उस रूम का किराया बहुत ही अच्छा देखने को मिलेगा।  

यदि मानते हैं, कि आपके पास 1BHK के तीन रूम खाली पड़े हैं। और यदि आप उन्हें किराए पर देते हैं। तो आपको 1 रूम का लगभग 5 से 10 हजार या इससे ज्यादा किराया मिलता है यदि आप अच्छे शहरे मे रहते हो तो। इसी प्रकार आपको 3 रूम के लभभग 30 हजार से 35 हजार रूपये का मुनाफा प्रतिमाह देखने को मिल जाता है।

 तो दोस्तों आज हमने जाना कि आप हाउस रेंट पर देकर किस प्रकार अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

FAQs

Q.1  House Rent Business कौन कौन शुरू कर सकता है?

यदि आपके पास कोई भी अतिरिक्त रूम है, तो आप House Rent Business बहुत ही आराम से शुरू कर सकते हैं। अर्थात कोई भी यह बिजनेस शुरू कर सकता है।

Q.2 House Rent Business शुरू करने में कितनी लागत आएगी?

House Rent Business शुरू करने के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Q.3 House Rent Business मै रूम का किराया कितना होता है?

यह आपकी जगह के अनुसार होता है। अतः आप जिस शहर में रहते हैं, उसके हिसाब से अलग अलग हो सकता है। सामान्यतः किसी भी शहर में 1BHK का किराया लगभग 10,000 होता हैं।

अन्य पढ़े :

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज

कंपनी या कॉल सेंटर में कार कैसे लगाये

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *