महिलाओं के लिए फायदेमंद पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज

महिलाओं घर से पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? Part Time Business Ideas for Women in Hindi

आज महिलाओं के लिए ऐसी बहुत सी जॉब है, जो वो करके अपने घर व फैमिली को सपोर्ट करने के साथ साथ खुद की भी जरूरत को पूरा करती है, लेकिन ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो घर की जिम्मेदारी के कारण पूरा दिन काम नही कर सकती है, तो उनके लिए पार्ट टाइम बिज़नेस एक सुनहरा मौका होता है, जिसके द्वारा वो घर मे रहकर जिम्मेदारी के साथ इनकम भी कमा सकती है।

अगर आप भी एक महिला हैं और अपने घर से पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहती हैं तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं। परंतु यदि आपको यह मालूम नहीं है कि आप घर से कौन-कौन से पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इससे संबंधित हम आज के इस आर्टिकल में सारी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए महिलाओं के लिए फायदेमंद पार्ट टाइम बिजनेस की डिटेल जानने के लिए हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

Table of Contents

पार्ट टाइम बिज़नेस के फायदे क्या है

पार्ट टाइम बिज़नेस करने के निम्न फायदे हैं-

  • घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाना।
  • पढ़ाई लिखाई की फीस में मदद।
  • जरूरत की चीज़ों को पूरा करने में सपोर्ट।
  • गृहिणी के लिए घर के जिम्मेदारी के साथ इनकम का एक बेहतर विकल्प ।
  • लोगो व स्टूडेंट्स की शौक व कौशल से जोड़ने में मददगार।
  • छात्रों को इंडिपेंडेंस करने में कारगर।
  • बेहतर भविष्य की तैयारी।

ये सभी पार्ट टाइम बिज़नेस के फायदे हैं , जिनके वजह से हर कोई इस तरफ आकर्षित होता है।

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज | Mahilao ke Liye Part Time Business

वैसे तो ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जो महिलाएं अपने घर से कर सकती हैं। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज देंगे जो महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल हैं जैसे कि – 

1) गिफ्ट मेकिंग

  • गिफ्ट मेकिंग एक बहुत सरल व अच्छा बिज़नेस है, जिसे हर महिला आसानी से करके पैसा कमा सकती है।
  • गिफ्ट मेकिंग में महिलाएं घर से ही शुरू में कुछ आस पास की कॉलोनी के लोगो से बात करके इस काम को शुरू कर सकती है।
  • धीरे धीरे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस काम को पहुचाने के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करके इसे बढाया जा सकता है।
  • आर्डर लेने पर उसमे इस्तेमाल होने वाले सामग्री की खरीद कर उस गिफ्ट को बनाया जाता है।
  • गिफ्ट को समय के अनुसार ग्राहक को बेच दिया जाता है
  • मुनाफा कमा लिया जाता है।

इस बिज़नेस के कोई खास समय नही होता, अपने प्रतिदिन के समय मे से कुछ समय मे ये काम करके पैसा कमाया जाता है। इसमें इनकम गिफ्ट के आधार पर हो सकती है, 100 से 1000 तक कि इनकम एक गिफ्ट पर मिल सकती है।

2) ब्यूटी पार्लर बिजनेस

  • घर पर पार्लर का पार्ट टाइम बिजनेस करके महिलाएं पैसे कमा सकती है
  • इस काम के लिए उनके पास अगर पार्लर से जुड़ी कला व कौशल है तो महिलाएं अपने मन के अनुसार प्रतिदिन के 4,5 घण्टे काम करके भी पैसा कमा सकते है।
  • पार्लर बिज़नेस घर से करने के लिए जरूरी सामग्री में थोड़ा इन्वेस्ट करने पड़ता है , लेकिन सब मुनाफा में निकल जाता है, 
  • आवश्यक सामग्री में हेयर कट से जुड़े सामग्री, स्किन केअर सामग्री, ब्राइडल मेकअप की सामग्री व मेकअप किट आदि खरीद कर शुरुआत में अपने आस पास के लोगो से इस काम को शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े : लेडीज ब्यूटी पार्लर बिज़नेस की पूरी जानकारी

3) बुटीक बिजनेस

  • पार्ट टाइम में बुटीक बिजनेस करके महिलाएं इनकम कमा सकती है।
  • बुटीक से जुड़ी सामग्री जैसे कपड़े, अंडरगार्मेंट्स, किड वियर भी रखकर अपने अनुसार दिन के कुछ घण्टे काम करके , यानी लोगो को अपने सामान बेचकर अच्छी इनकम कमाई जा सकती है।
  • इस बिज़नेस को करके महिलाएं इंडिपेंडेंट हो सकती है।

यह भी पढ़े : एक फैशन बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें

4) सिलाई कढ़ाई बिजनेस

  • घर पर महिलाएं जो ज्यादा रुचि इस काम मे लेती है, वो आने इस कला का इस्तेमाल पार्ट टाइम जॉब करके अच्छी इनकम बनाने में कर सकती है।
  • इस काम के लिए सिलाई मशीन, धागे, सुई,व सिलाई से जुड़ी सामग्री खरीद कर इस बिज़नेस की शुरुआत अपने आस पास से शुरू कर सकते है।
  • और घर बैठे लोगों के मुताबिक कपड़े सिलकर व कड़ाई करके इनकम कमा सकते है।

यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें

5) कंटेंट राइटिंग 

  • ये काम हर लिखने में माहिर इंसान करके अच्छी कमाई कर सकता है।
  • इसके लिए बस ऐसे लोगो से जुड़े जो इस फील्ड से जुड़े काम देते है, या बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइटों पर जाकर इस काम को किया जा सकता है।
  • इस प्रकार महिलाओं के लिए ये सभी काम पार्ट टाइम इनकम का एक अच्छा विकल्प होते है।

6) पापड़ मेकिंग 

  • अगर किसी महिला को पापड़ बनाने आते हैं तो वो इसे अपनी इनकम का जरिया बना सकतीं हैं। 
  • पापड़ बनाने का काम घर से ही शुरू किया जा सकता है। लेकिन इस काम को शुरू करने से पहले महिलाओं को चाहिए कि वो अपने इलाके के दुकानदारों के साथ बातचीत करें और उन्हें अपने पापड़ के बिजनेस के बारे में बताएं। 
  • धीरे-धीरे वो अपने काम को जमा लें और बाद में फिर महिलाएं चाहें तो अपनी खुद की कंपनी को भी स्टार्ट कर सकती हैं। 
  • इस तरह से महिलाएं अपने खाली समय का इस्तेमाल करके पापड़ मेकिंग बिजनेस से पैसे कमा सकती हैं। 

यह भी पढ़े : घर बैठे पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?

7) महिलाएं शुरू करें बेकरी का बिजनेस 

  • महिलाओं के लिए पर टाइम बिजनेस करने के लिए बेकरी का काम भी काफी अच्छा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्केट में बेकरी के सामान की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। 
  • इसके लिए महिलाओं को चाहिए कि वो पहले उन सभी आइटम्स को बनाना सीख लें जो बेकरी पर बेची जाती हैं। 
  • इस काम को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होती। महिलाएं इस काम को 5,000 रूपए से भी कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकती हैं। 

यह भी पढ़े : बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

8) अचार बनाना 

  • महिलाओं के लिए घर बैठे पार्ट टाइम काम करने के लिए अचार बनाने का बिजनेस भी बेस्ट है। जिन महिलाओं को अचार बनाना आता है उनके लिए यह इनकम का एक अच्छा सोर्स हो सकता है।
  • अपना अचार बनाने के बाद महिलाएं अपने अचार को लोकल शॉपकीपर की सहायता से अपने कस्टमर के पास तक पहुंचा सकती हैं। फिर अगर वो चाहें तो अपने अचार को अमेजॉन जैसे प्लेटफार्म पर भी बेच सकती हैं।
  •  जब किसी महिला का अचार बनाने का बिजनेस सफल हो जाए तो उसके बाद चाहिए कि वह अपनी ब्रांड नेम के साथ सेल कर सकती है। ‌
  • वैसे देखा जाए तो अचार बनाने के बिजनेस में लागत कम है और प्रॉफिट बहुत ज्यादा। 

यह भी पढ़े : अचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

9)  टिफिन सर्विस 

  • टिफिन सर्विस का काम ऐसी महिलाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो बहुत ज्यादा एजुकेटेड नहीं है। यह काम पार्ट टाइम करके कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी कमाई कर सकती हैं। ‌
  • आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है कि वो खुद के लिए खाना बना सकें। बहुत से पति पत्नी नौकरी करते हैं, जिसकी वजह से वो चाहते हैं कि उन्हें घर जैसे स्वाद वाला खाना बना बनाया मिल जाए। इसलिए ऐसे लोगों को महिलाएं टिफिन सर्विस की सुविधा दे सकती हैं।
  • महिलाएं अपने इस काम को स्टार्ट करने के लिए बड़े-बड़े कॉरपोरेट ऑफिसों से शुरुआत करें क्योंकि वहां पर उन्हें ज्यादा ग्राहक मिल जाएंगे। 
  • इसके लिए महिलाओं को एक व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जो कि टिफिन डिलीवर कर सकें। ‌

यह भी पढ़े : टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

10) इंटीरियर डिजाइनिंग का काम 

  • आज कल इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी काफी ज्यादा डिमांड में है और महिलाएं इसे पार्ट टाइम शुरू करके खूब कमाई भी कर रही हैं। 
  • इंटीरियर डिजाइनिंग का फायदा यह होता है कि इससे छोटी सी जगह को भी बहुत अच्छी तरह से डेकोरेट और व्यवस्थित किया जा सकता है। 
  • तो अगर किसी महिला को इंटीरियर डिजाइनिंग की जानकारी है या फिर उसका माइंड क्रिएटिव है तो वह इस काम को कर सकती है। ‌
  • इस काम को छोटे लेवल से शुरू करके महिलाएं बाद में अपनी खुद की इंटीरियर डिजाइनिंग की कंपनी भी स्टार्ट कर सकती हैं। 

यह भी पढ़े : इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत से पार्ट टाइम बिज़नेस है जो अच्छा इनकम देकर बेहतर भविष्य बनाने में हमारी मदद कर सकते है।

FAQ: पार्ट टाइम बिजनेस से जुड़े ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल निम्न है-

Q: पार्ट टाइम जॉब आईडिया क्या है?

कंटेंट राइटिंग, फ़ूड डिलीवरी, हॉकर, टीचिंग, मोटो ड्राइवर व अन्य बहुत सारे पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया है।

Q: पार्ट टाइम बिजनेस के फायदे क्या है?

पर्सनल व घर की जरूरतों में मददगार, पढ़ाई की फीस, आर्थिक प्रबल्म की हल, बेहतर फ्यूचर की पहल ये सभी मुख्य फायदे है।

Q: पार्ट टाइम जॉब/बिजनेस क्या है?

दिन के कुछ घण्टे ही काम कर इनकम बनाना ही पार्ट टाइम जॉब कहलाती है।

Q: महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया क्या है?

सिलाई कड़ाई, पार्लर, कंटेंट राइटिंग, टीचिंग, अन्य बहुत सारे पार्ट टाइम आईडिया है।  

Q: क्या कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं?

जी हां जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी होती हैं वह भी घर से पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकती हैं। ऐसे एक नहीं अनेकों काम हैं जिनको करने के लिए ज्यादा शिक्षा की जरूरत नहीं होती है। 

निष्कर्ष:

दोस्तों महिलाओं के लिए फायदेमंद पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज (Mahilao ke Liye Part Time Business) के इस पोस्ट में हमने आपको बहुत सारे काम बताए। हमने उन सभी बेहतरीन बिजनेस के नाम बताएं जो पढ़ीं लिखीं या फिर कम पढ़ीं लिखीं महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं। अगर किसी महिला के पास घर के कामकाज करने के बाद फालतू समय बचता है, तो वह अपने समय का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकतीं हैं।

इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में उन सभी बेहतरीन बिजनेस के नाम बताए हैं, जिनको करके अच्छी कमाई हो सकती है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको सारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ऐसी महिलाओं के साथ भी शेयर करें जो पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहती हैं। 

अन्य पढ़े :

घर बैठे महिला कैसे करे पैकिंग का काम

गरीब महिलाओं के लिए सरकारी योजना

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *