Top 10 Kutir Udyog Ideas ज्यादा मुनाफा वाले कुटीर उद्योग इन हिंदी

कुटीर उद्योग क्या होता है? कुटीर उद्योग कैसे शुरू करे? KUTIR UDYOG KAISE SHURU KARE इसके फायदे आदि के बारे में पूरी जानकारी

Kutir Udyog Business Ideas In Hindi – दोस्तों हमारे देश में संयुक्त परिवार की प्रकृति इतनी मजबूरी थी कि जब पहले संयुक्त परिवार हुआ करते थे, वे सभी मिलकर आपस में हाथ बटाते हुए किसी व्यवसाय को करते थे। वे कुटीर उद्योग इतने लाभकारी थे कि आज तो हमें काम के लिए वर्कर्स रखने होते हैं लेकिन उस वक्त घर के ही सदस्य उस काम को अपना काम समझके बेहतर तरीके से करते थे। जिससे काम एक अच्छी प्रगति से चलता था।

आज भी कई घर संयुक्त परिवार का रूप है या उनके परिवार में इतने सदस्य जरूर हैं कि वो किसी उद्योग में हाथ बटाके उसे शुरू कर सकें। तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए टाॅप 10 ऐसे कुटीर उद्योग लेकर आए हैं जिन्हें आप घर बैठे सभी सदस्य मिलकर शुरू कर सकते हैं और साथ ही एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

कुटीर उद्योग क्या है?

दोस्तों हमने कई लघु उद्योगों के बारे में जाना हैं, ठीक वैसे ही हमारे देश में कुटीर उद्योग Cottage Industries का एक अहम रोल रहा है। छोटे निवेश के द्वारा घर बैठे ही ऐसे कई व्यवसाय किए जाते हैं, जो परिवार के सदस्य मिलकर हाथों से कार्य करते हैं वही कुटीर उद्योग कहलाता है।

कुटीर उद्योग कैसे शुरू करें? Top 10 Kutir Udyog Ideas & Business Plans in Hindi

1. मुर्गीपालन का उद्योग-

कई घरों में मुर्गीपालन करके छोटे स्तर पर एक अच्छा व्यवसाय चलाया जाता है। आज तो कई सारे पाॅल्ट्री फार्म खूल चूके हैं। अच्छी नस्ल की मुर्गियों में ब्राॅयलर आदि नस्ल की मुर्गियां पाली जाती है। आपको उनके लिए पिंजरे, दाने आदि की व्यवस्था करनी होती है साथ ही आपको समय समय पर उनके टीके लगवाने का ध्यान रखना होता है।

यदि आप 10 हजार मुर्गियां पालकर या जितनी संख्या में आप पाल सकते हैं पालकर उनसे अंडे आदि प्राप्त करते हैं, तो आप महीने के 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी ये मुनाफा 1 लाख तक जा सकता है।

आगे पढ़ें – मुर्गी पालन की पूरी जानकारी और इसमें लाभ

2. अगरबत्ती बनाने का उद्योग-

देवी-देवताओं की पूजा हर घर में की जाती है। आप भी जानते हैं इस उत्पाद की कितनी मांग होगी। इस उद्योग को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक मशीन खरीदनी होगी, ये मशीन आपको 60 से 65 हजार रुपये तक उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको राॅ मेटेरियल की आवश्यकता होती है।

अगरबत्ती प्री मिक्स पाउडर द्वारा बनायी जाती है और ये चारकोल पाउडर,वूड पाउडर,राल तथा गूगल आदि से मिलकर बनता है। इसके बाद पतली-पतली लकड़ी की बनी तिनके के समान डंडियां खरीदनी होगी (agarbatti bamboo stick), ये राॅ मेटेरियल आपको मार्केट से सस्ती रेट में मिल जाता है।

प्रति एक किलो प्रीमिक्स पाउडर में 650 ग्राम पानी मिलाकर मशीन में इसे ड़ालना होता है, जिसके बाद मशीन से अगरबत्ती बनकर प्राप्त हो जाती है। इस उद्योग को शुरू करके आप महीने के 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – अगरबत्ती व्यवसाय की पूरी जानकारी

3. गाय,भेड़ और बकरी पालन का उद्योग-

ये व्यवसाय जोरों से चलने वाला उद्योग है। गाय,भेड़ और बकरी आदि पालकर आप डेयरी उत्पादों को अच्छी मात्रा में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। आपको अच्छी नस्लों के पशु और उनके रखरखाव के लिए साधन,जगह और उनके आहार आदि की जरूरत होती है।

इस उद्योग की विस्तृत जानकारी आपको हमारे एक लेख ”गाय पालन उद्योग” में मिल जाएगी, उसे आप जरूर पढ़ें। आप 4 से 5 पशुओं को पालकर महीने के 40 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – गाय पालन का पूरा तरीका  और  बकरी पालन का पूरा तरीका

4. साबुन बनाने का उद्योग-

नहाने,कपड़े और बर्तन आदि धोने के लिए साबुन की आवश्यकता पड़ती है। इस उत्पाद की मांग हर घर में है। कई महिलाएं घरों में बैठकर ही इस काम को अच्छे स्तर पर करके अच्छा लाभ कमाती है। इस उद्योग की विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख ”साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें” जरूर पढ़ें।

आपको अखाध तेल,कास्टिक सोड़ा,कपड़े धोने का सोड़ा,मैदा,बेसन,आटा आदि के मिश्रण की जरूरत होती है। घर बैठे इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर करने से आप महीने के 35 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – साबुन उद्योग की पूरी जानकारी

5. पापड़ बनाने का उद्योग-

पापड़ की मांग खाद्य उत्पादों में बहुतायत से है। इसके लिए आपको सबसे पहले पापड़ बनाने का माल खरीदना होता है और जो महिलाएं हैं वो तो और इसके बारे में बेहतर जानती ही होगी। पापड़ बहुत तरह के होते हैं इसीलिए सभी की सामग्री अलग-अलग होती है।

इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे लेख ”पापड़ उद्योग कैसे शुरू करें” जरूर पढ़ें। राॅ मेटेरियल के बाद आपको बेलन पापड़ बनाने के लिए चकला और कुछ बर्तनों की जरूरत होती है।

घर की महिलाएं आदि सदस्य मिलकर अच्छी मात्रा में पापड़ बनाकर सिर्फ 20 से 25 हजार के निवेश पर महीने के 45 से 50 हजार रुपये कमा सकती हैं। बस ये आपकी मेहनत पर है कि आप कितनी मेहनत करते हैं

आगे पढ़ें – पापड़ बनाने का उद्योग की जानकारी और इसमें लाभ

6. फर्नीचर बनाने का उद्योग-

आज के वक्त में डिजाइन और कलाकृति से संबंधित व्यवसाय में रूचि बढ़ रही है। कई युवा अच्छी डिजाइन के फर्नीचर बनाकर इस कार्य से अच्छी इनकम कर रहे हैं। यदि आप में ये कौशल है, तो आप घर बैठे ही टेबल,कुर्सी या डबल,सिंगल बेड आदि फर्नीचर बनाकर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं।

इस व्यवसाय में आपको अच्छी क्वालिटी की लकड़ी, फेवीकोल, मापने के लिए स्केल, कटिंग के लिए आरी आदि जरूरी साधनों की आवश्यकता होती है। आप इस बिजनेस में आर्डर के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

जैसे आपने एक टेबल बनाया जिसमें 1000 रुपये तक आपका खर्च हुआ हो, उस पर आप 1500 या 2 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। जितना बड़ा काम करेंगे आप उतने ही अच्छे पैसे कमायेंगे। महीने के 40 हजार या इससे अधिक भी आप कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – फर्नीचर बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें?

7. टिफिन बनाने का उद्योग-

कई लोग या छात्र बाहर से पढ़ाई करने आते हैं या बाहर जाते हैं, जहां उनके रोजाना के भोजन पकाने में बाधाएं होती है। इसके लिए आप घर बैठे भोजन बनाकर टिफिन में पैक करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

जो भी खाना आप घर पर बनाते हैं उसी तरह आप जितने टिफिन बनाना चाहते हैं बनाकर पैक करके घर के किसी सदस्य द्वारा डिलीवर करवा दें।

एक व्यक्ति को यदि आप एक महीने तक टिफिन डिलीवर करते हैं तो आप महीने के 2 हजार उससे लेंगे। यानि आप 20 से 30 टिफिन रोजाना के बनाते हैं तो आप महीने के 35 से 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – टिफिन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें?

8. मसाला निर्माण उद्योग-

हर घर में खाने में स्वाद लाने के लिए मसाले का उपयोग किया जाता है। कई घरों में मसाला बनाकर पैक करके बेचा जाता है। मसाले कई तरह के होते हैं उसके हिसाब से आपको सामग्री की जरूरत पड़ती है।

सबसे पहले आपको जो भी मसाला बनाना हो जैसे मिर्च पाउडर,हल्दी,धनियां,अजवाइन आदि। मसाले को पैक करने के लिए कागज आदि के बने पोकेट,डिब्बे और पैकिंग की मशीन आदि की जरूरत होती है। 40 से 50 हजार का निवेश करके आप महीने के 35 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – मसाला निर्माण उद्योग कैसे शुरू करें?

9. मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग-

पानी पीने के लिए मटकी, कई प्रकार के बर्तन, रोटी बनाने के लिए चकला और घर सजाने के कई सामान मिट्टी के द्वारा बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। हमारे देश में कई काम ऐसे हैं जो पहले जातियों के अनुसार होते थे लेकिन आजकल मार्केट में हर तरह का काम हर जाति के व्यक्ति कर सकते हैं और करते भी हैं।

मिट्टी के बर्तन आदि बनाने की कई लोगों में कला होती है। मूर्ति निर्माण आदि के लिए आपको सांचों की,चाक की और मिट्टी आदि की जरूरत होती है। आप उन पर कलर करके और आकर्षक करके बेच सकते हैं। इस उद्योग से आप महीने के 25 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें?

10. साडियों और कपड़ो का उद्योग-

मार्केट में साडियों की मांग अधिक होने से ये व्यवसाय छोटे से छोटे स्तर पर भी चल जाता है। यदि आप ये व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपकी अधिकतर साडियां एवं कपड़े आपके मोहल्ले या आस-पास के क्षेत्र में ही बिक जाते हैं। आप सूरत से अच्छी क्वालिटी की और सस्ती रेट में साडियां और कपड़े खरीदकर ले आए।

यदि आपके नजदीक कोई थोक मार्केट हो तो आप 15 से 20 साडियां एक बार वहीं से खरीद ले। धीरे-धीरे आपके कपड़ो की मांग बढ़ेगी। हो सके तो आप आपके क्षेत्र में यदि कोई विशेष पौशाकें चलती हो तो उन्हें भी लाकर बेचे। ये व्यवसाय शुरू करके यदि आप एक साड़ी पर 100 रुपये भी कमाते हैं और दिन की 5 साडियां बेच पाते हैं तो आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं।

आगे पढ़ें – कपड़ा उद्योग की पूरी जानकारी और बिजनेस प्लान

कुटीर उद्योग में ये बातें विशेष तौर पर ध्यान रखें-

यदि आप कभी भी खाने के उत्पादों का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए FSSAI में अप्लाई करके लाइसेंस लेना नहीं भूलें। Top 10 Kutir Udyog Ideas में हमने जिस भी उद्योग में आपको विस्तृत जानकारी के लिए कहा है, आप उन्हें एक बार जरूर पढ़ ले ताकि आप उस संबंधित व्यवसाय को अच्छे से जानकर शुरू कर पायेंगे।

इनके साथ ही यदि आप में कोई कौशल है तो आप उसका उपयोग करके भी अपने घर पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए आप अपने घर की महिलाओं से और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि महिलाओं को इन विषयों में कुछ ज्यादा जानकारी होती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *