आयोडीन नमक बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? Salt Manufacturing Business in Hindi

नमक निर्माण व्यवसाय | आयोडीन युक्त नमक का व्यापार कैसे करें? Salt Manufacturing Business | Iodized Salt Business

नमक जीवन की आवश्यकता है। स्वाद की दृष्टि से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी नमक एक महत्वपूर्ण है। आयोडाइज़्ड नमक, मुख्य रूप से टेबल नमक होता है जिसमे आयोडीन की भरपूर मात्रा होती है। स्वास्थ्य के हिसाब से आयोडाइज़्ड नमक शरीर में होने वाली आयोडीन की कमी को पूरा करता है, जिसके फलस्वरूप थाइरोइड ग्लैंड जैसे तकलीफो से मुक्ति मिलती है। आयोडीन, एक माइक्रोन्यूट्रिशन और खाने में पाए जाने वाला मिनरल भी प्रदान करता है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप आयोडीन नमक का व्यापार करने की सोंच रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान रखे आयोडीन नमक का व्यापार शुरू करने के लिए इस तरह कदम आगे बढे

Table of Contents

बाजार का सर्वेक्षण करें

आयोडीन नमक FMCG सेगमेंट में आता है, जिसका मतलब है रोज़ाना उपयोग में आने वाला सामान जिसकी मांग बाजार में में बानी रहती है। अच्छी बात ये है की आयोडीन नमक के उत्पादन में भारत, चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर आता है। ये बात एक आशीर्वाद की तरह है । बाजार के इस सेगमेंट में काफी सारे व्यापारी पहले से ही काम पर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से इसका अधिकतम खुदरा मूल्य, पैकेजिंग और निर्यात से सम्बंधित बातों का अच्छे से सर्वेक्षण किया जा सकता है।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना

किसी भी प्रकार के व्यवसाय को शुरू करने से पूर्व ये जरुरी होता है की उसके हर पहलु को ध्यान से देखा परखा जाये। इस काम में मदद प्रोजेक्ट रिपोर्ट करती है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट बिज़नेस से सम्बंधित बातों को समझने के लिए बनाया जाता है। इसमें टेक्निकल तथा आर्थिक बातों को विस्तृत रूप से दर्शाया जाता है ताकि हर मुद्दे को अच्छे से समझा और उस पर चिंतन किया जा सके।

प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपकी कंपनी का नाम और अन्य जानकारी जैसे की मिशन, विज़न ऑब्जेक्टिव को शामिल करना जरुरी होता है। टेक्निकल बातों में आपको बाजार की स्थिति और नए व्यापारी के लिए उपलब्ध मौके कितने हैं उसके बारे में जानकारी देनी होती है। इसके अलावा पोजेक्ट रिपोर्ट में मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, कच्चे माल सामान की उपलब्धता और क्वालिटी कंट्रोलिंग के बारे में भी बताना जरुरी होता है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

वित्तीय जरुरत को पूर्ण करना

आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार जितने भी पैसे की जरुरत होती है, उसकी व्यवस्था करना एक महत्वपूर्ण कदम है, क्युकी किसी भी व्यवसाय के लिए वित्त सम्बंधित समस्या भविष्य में नुक्सान को आकर्षित कर सकती है। वित्तीय जरुरत को ध्यान में रखते समय वर्किंग कैपिटल के साथ कच्चे माल की कीमत, माल आवाजाही का खर्च तथा अन्य खुदरा खर्च को ध्यान में लेना बहुत जरुरी होता है। कितनी ही बार, बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी आपकी मदद कर सकती है।

कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना

किसी भी व्यवसाय के शुरुआत से पहले ये जरुरी होता है की व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करवाया जाये। रजिस्ट्रेशन के काफी सारे फायदे भी हैं। सरकार के द्वारा काफी सारी योजनाए बनायीं गयी हैं, जिनका लाभ लेने के लिए कंपनी का रजिस्ट्रेशन होना बहुत ही जरुरी है। इसके साथ ही अपने नज़दीकी म्यूनिसिप्लिटी में से ट्रेड लाइसेंस लेना जरुरी है FSSAI लाइसेंस तथा BIS रजिस्ट्रेशन भी करवाना भी महत्वपूर्ण है ताकि ISI का मार्क पैकेट पर इस्तेमाल कर सके।

आयोडीन नमक बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगवाना

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए जगह ढूंढना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है, जहा मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरुरी सभी प्रकार के मशीन आ सके। किसी भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रोसेस के साथ, प्रोसेस के बाद निकलने वाले कचरे को भी सही प्रकार से देखा जाना चाहिए। अगर आप छोटे पैमाने पर नमक का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो आपके बार कम से कम 1000 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा ये भी ध्यान रखे की यूनिट में इस्तेमाल होने वाली बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से हो।

मशीन लगवाना

आयोडीन नमक के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीन इस प्रकार से है

1) सिलोस : स्टेनलेस स्टील से बना सिलोस 1 लाख और उस से ज्यादा की मूल्य पर मिलता है। ये खाद्यान को जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

2) क्रशर : ये कच्चे माल को पीसने में काम आता है। नमक क्रशर 1 लाख की लागत पर ख़रीदा जा सकता है।

3) बेल्ट कन्वेयर : इसका मूल्य इसके आकार पर निर्भर करता है। 200 /मीटर से शुरू हो कर 60000 /मीटर तक इसका मूल्य हो सकता है

4) पोटैशियम आयोडेट सलूशन के लिए स्प्रे चैम्बर : स्प्रे चैम्बर का शुरुआती मूल्य 1.50 से 2 लाख हो सकता है।

5) साल्ट मिक्सर : नमक की मिक्सिंग में इस्तेमाल होने वाले इस मशीन की कीमत 2 लाख से शुरू हो सकती है।

6) पैकेजिंग मशीन : साल्ट पैकेजिंग मशीन 1.50 लाख की न्यूनतम मूल्य पर ख़रीदा जा सकता है

कच्चा माल खरीदना

1987 के BIS standards के हिसाब से 30PPM आयोडीन प्राप्त करने के लिए 50PPM पोटैशियम आयोडेट इस्तेमाल करना जरुरी है। इसलिए इस हिसाब से कच्चे माल का क्रय करना चाहिए। इसके अलावा पैकेजिंग के लिए भी जिस पॉलीथिन बैग या कार्डबोर्ड कार्टन की आवश्यकता होती है उसकी व्यवस्था भी कच्चे माल के रूप में की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सही लोगो को काम के लिए चुनाव करना

किसी भी काम को सही तरीके से करने के लिए जरुरी है की आप सही लोगो को काम पर रखे, जो की इस प्रकार के लिए अनुभव तथा कौशल रखते हो। यु तो हर रोज़ नए लोगो की जरुरत हो सकती है, पर कुछ पद ऐसे हैं जिस पर आपको ज्यादा ध्यान देना पड़ता है।

  • प्रोडक्शन हेड
  • मशीन ऑपरेटर
  • अकाउंटेंट
  • फैक्ट्री असिस्टेंट
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • सेल्स एग्जीक्यूटिव

रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन

रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन प्लान करने के पहले इसका सही योज्य और रणनीति बनाना बहुत जरुरी होता है। आप सुपरमार्केट, शॉपिंग मॉल पर अपने उत्पाद को बेच सकते हैं। इसके अलावा आजकल ऑनलाइन अप्प्स पर भी उत्पादों की खरीद बिक्री होती है। तो सही प्रकार से सोंच कर आप निर्णय ले सकते है।

आयोडीन नमक व्यवसाय के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आयोडीन नमक का व्यवसाय शुरू करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है

  • राशन कार्ड 
  • बिजली का बिल 
  • बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • पैन कार्ड / आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी

आयोडीन नमक का बिजनेस शुरू करने के लिए लागत 

अगर आप आयोडीन नमक के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना है कि आप कितना निवेश करना चाहते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। इस व्यवसाय को यदि आप छोटे लेवल से शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम एक लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ेगा। 

आयोडीन नमक के व्यवसाय से होने वाला लाभ 

आयोडीन नमक के व्यवसाय को शुरू करके आपको इससे जो लाभ होगा वह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है। यदि आपका बिजनेस बड़ा है तो आपको ज्यादा फायदा होगा और अगर आपने छोटे लेवल से अपना काम शुरू किया है तो तब आपको कम प्रॉफिट होगा।

वैसे अगर आप छोटे लेवल से अपना आयोडीन नमक बनाने का काम शुरू करते हैं तो तब आप हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस काम को ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ शुरू करते हैं तो तब आप हर महीने लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

FAQs

Q.1 नमक बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Ans : आयोडीन नमक बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कि मार्केट रिसर्च करें और उसके बाद एक बिजनेस योजना बनाएं। अपना बजट बनाएं और उसी हिसाब से फिर किसी सही लोकेशन पर अपने काम की शुरुआत करें।

Q.2 नमक बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना निवेश करना पड़ सकता है?

Ans : इस व्यवसाय को छोटे लेवल से शुरू करने के लिए एक लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक के बीच में निवेश करना पड़ सकता है।

Q.3 क्या नमक बनाने के व्यवसाय में मुनाफा होता है?

Ans : जी हां अगर सही प्लानिंग और सही मार्केट रिसर्च के साथ आयोडीन नमक बनाने का बिजनेस शुरू किया जाए तो इसमें सक्सेसफुल होने के चांस ज्यादा रहते हैं।

Q.4 नमक बनाने के व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए क्या रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है?

Ans : जी हां इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।

Q.5 आयोडीन नमक बनाने के लिए कच्चा माल कहां से लें?

Ans : इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च के दौरान सारी जानकारी मिल जाएगी और ऐसे थोक विक्रेता मिल जाएंगे जिनसे आप कच्चा माल खरीद सकेंगे।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया आयोडीन नमक बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? (Salt Manufacturing Business in Hindi) हमने आपको अपने लेख में जानकारी दी कि आपको आयोडीन नमक का बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी। इसके साथ ही साथ हमने आपको यह जानकारी भी दी कि आपको आयोडीन नमक बनाने के काम को शुरू करने के लिए कौन सा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके लिए कौन-कौन सी मशीनों की आपको जरूरत होगी।

इस पोस्ट में हमने आपको यह डिटेल भी दी कि आप अपने आयोडीन नमक बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कच्चा माल कहां से खरीद सकते हैं। हमने आपको इस बिजनेस से जुड़ी हुई सारी जरूरी जानकारी दे दी है जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी। अगर आपको सारी डिटेल अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो आयोडीन नमक बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *