पान मसाला की एजेंसी कैसे ले? Gutkha Pan Masala Agency Process in Hindi

आप में से बहुत सारे लोग आज पान मसाला खाते होंगे। लेकिन क्या कभी आप में से किसी ने सोचा है कि यह पान मसाला आता कहां से है? आज हम आपको इसी विषय में बताने जा रहे हैं,की यह पान मसाला कहां से आता है और यह कैसे आप तक पहुंचता है।

दोस्तों पान मसाला बनता तो फैक्ट्रियों में है मगर यह आप तक पहुंचता अपनी-अपनी एजेंसियों के जरिए है। एजेंसी के लोग इसे अपने एरिया के दुकानों में सप्लाई करते हैं। दुकान के लोग इसे आम। लोगों को बेचते हैं। तो अब सवाल यह है कि एजेंसी क्या है और इसे कोई कैसे लेता है?

 किसी भी चीज की एजेंसी लेने से पहले उस चीज के बारे में बात विस्तृत जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए हम यहां पर आपको विस्तृत रूप में पान मसाला की एजेंसी लेने के बारे में बताने जा रहे हैं।

Table of Contents

पान मसाला क्या होता है

पान मसाला वह मसाला होता है, जिसे लोग अक्सर खाने के बाद खाना या ऐसे ही चबाना पसंद करते हैं।

पान मसाला एजेंसी क्या होती है 

पान मसाला एजेंसी एक ऐसी दुकान होती है, जिसके पास कानूनी रूप से पान मसाला को बेचने और मार्केट में दूसरे दुकानदारों को सप्लाई करने का लाइसेंस यानी कि कानूनी दस्तावेज होता है। इसे हम इस तरह भी समझ सकते हैं कि जिस एक दुकान से एक पूरे एरिया में पान मसाला की सप्लाई होती है, उसे पान मसाला एजेंसी कहते हैं।

पान मसाला एजेंसी कितने तरह की होती है

पान मसाला एजेंसी कई तरह की होती है।

  • राजश्री पन मसाला एजेंसी
  • विमल पान मसाला एजेंसी
  • कमला पसंद पान मसाला एजेंसी, आदि।

इस तरह कई सारी कंपनियां अपनी-अपनी पान मसाला बेचने के लिए लोगों को एजेंसियां देती है।

यह भी पढ़े : पान मसाला होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?

पान मसाला की एजेंसी किसे मिल सकती है?

पान मसाला की एजेंसी कोई भी ऐसा व्यक्ति ले सकता है जो कंपनी की शर्तों पर खरा उतरता हो। हर एक पान मसाला कंपनी की अपनी अपनी शर्तें होती हैं। जैसे कि

कुछ कंपनियां केवल आपके पास उपलब्ध दुकान, गोदाम, लगने वाला लागत और काम करने के लिए कर्मचारी देखती है।कुछ कंपनियां मार्केट में आपके काम को लेकर पकड़, आपकी इमेज और आपके पास गाड़ियां है या नहीं समान सप्लाई करने के लिए यह देखती हैं।कुछ कंपनियां केवल आप के डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद भी आपको लाइसेंस दे देती है।

इस तरह आप जिस कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है, उसके मापदंडों पर खरे उतर कर आप उसकी एजेंसी ले सकते हैं।

पान मसाला एजेंसी लेने के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या होती है?

वैसे तो अलग अलग पान मसाला कंपनियों की शर्तें भी अलग-अलग होती है परंतु कुछ ऐसे शर्तें हैं जो लगभग सभी कंपनियों की मापदंडों के अनुसार आवश्यक होती हैं। जो निम्नलिखित हैं ::-

  • आपके पास आपकी दुकान तथा गोदाम का होना आवश्यक है।
  • कम्पनी से सामान लेने के लिए एकमुश्त रकम होना जरूरी है।
  •  दुकानदारों को माल सप्लाई करने के लिए आपके पास वाहन होना चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 2 या उससे अधिक स्टाफ होना चाहिए।
  • आपके सारे डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड सभी सही होने चाहिए।
  • आप पर किसी भी प्रकार का कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए।

सभी शर्तों के पूरी होने के बाद ही आप किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं। किसी भी कंपनी की एजेंसी लेने से पहले आपको ये अच्छी तरह पता होना चाहिए, कि आपके एरिया में किस पान मसाला की डिमांड है। उसके बाद ही आप सही तरीके से तय कर पाएंगे कि आपको किस पान मसाला कंपनी की एजेंसी लेनी चाहिए।

जब आपके पास ये सारी चीजें हो तो आपको किसी कंपनी की एजेंसी लेने के लिए उस कंपनी को आवेदन करना होता है। यह आप किस तरह से करेंगे और उसकी पूरी प्रोसेस क्या है? हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले आपको तय करना होता है कि आपको किस कंपनी की एजेंसी लेनी है। हर कंपनी की एजेंसी देने की अपनी पॉलिसी होती है। यहां पर हम कुछ पान मसाला कंपनियों की एजेंसी लेने के प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : भारत में गैस एजेंसी की डीलरशिप कैसे ले?

राजश्री पान मसाला की एजेंसी कैसे लें? Rajshree Pan Masala Agency Process

कमलकांत चौरसिया तथा शशीकांत चौरसिया द्वारा संचालित कायपान लिमिटेड द्वारा निर्मित राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए पहले तो आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए-

  • दुकान और गोदाम
  • गाड़ियां
  • सामान खरीदने के लिए बड़ी रकम
  • दुकान के लिए स्टाफ
  • आपके सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स
  • राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपको लगभग 15 से 20 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। यदि आपके पास दुकान, गोदाम हैं तो यह इन्वेस्टमेंट कम भी हो सकता है। मगर यदि आपके पास दुकान, गोदाम और गाडियां नहीं है, तो यह इन्वेस्टमेंट अधिक का भी हो सकता है।
  • साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपके एरिया में आप कितनी बड़ी एजेंसी ले रहे हैं। उसके अनुसार ही आपको माल कंपनी से खरीदना होगा और साथ ही साथ आपको उतना ही बड़ा सिक्योरिटी डिपॉजिट भी कंपनी को देना होगा।
  • इसके बाद आपके पास 150 से 200 स्क्वायर फिट की दुकान और 500 से 700 स्क्वायर फिट का गोदाम भी होना चाहिए।
  • राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, आपके बैंक अकाउंट का पासबुक, फोटोग्राफ, ई मेल आई डी और आपका फोन नंबर भी होना चाहिए।  इनके अलावा आपके पास आपका जी. एस. टी. नंबर तथा बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर भी होना चाहिए। 
  • राजश्री पान मसाला की एजेंसी लेने के लिए आपको इसके हेड ऑफिस जाना पड़ता है, या फिर आप अपने एरिया के सेल्स मैनेजर से कांटेक्ट भी कर सकते हैं। हालांकि कंपनि अपनी ईमेल आईडी भी देती है, जिससे आप कंपनी की एजेंसी के विषय में कुछ भी पूछ सकते हैं। परंतु वह ईमेल आईडी पर रिस्पॉन्स काफी देर से आता है।

राजश्री पान मसाला के हेड ऑफिस का पता इस तरह है –

12/1, Sector D Industrial Area, Govindpura Bhopal MP 462023 India

 राजश्री पान मसाला कंपनी की ईमेल आईडी- kpppltdbhopal@gmail.com है।

कमला पसंद पान मसाला की एजेंसी कैसे लें? Kamla Pasand Pan Masala Agency Process

कमला पसंद भी राजश्री पान मसाला कंपनी के मालिक कमलकांत चौरसिया तथा शशिकांत चौरसिया की कंपनी द्वारा ही निर्मित है। इसलिए इसकी एजेंसी लेने का पूरा प्रोसेस भी बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि राजश्री की एजेंसी लेने का है।

विमल पान मसाला की एजेंसी कैसे लें? Vimal Pan Masala Agency Process

विष्णु प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसके मालिक धर्मानी डेनी जी हैं। उनके द्वारा विमल पान मसाला का निर्माण किया जाता है। इसकी एजेंसी आप इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी लेकर, वहां पर फॉर्म भरकर ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए जाते हैं। जिस पर फोन करके आप कंपनी की एजेंसी के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • विमल पान मसाला कंपनी की एजेंसी लेने के लिए सबसे पहले आपको विमल पान मसाला की वेबसाइट पर जाना होगा जोकि यह है – vimalpanmasalacompany.com
  • कंपनी की वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां पर अपना व्हाट्सएप नंबर डाल कर लॉगिन कर लेना है व्हाट्सएप नंबर डालने के पश्चात आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को भरते ही आप कंपनी की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे।
  • अब आपको कंपनी से संपर्क करना है और उनके साथ एजेंसी को लेकर डील करनी होगी। उसके पश्चात आपको जो भी आवश्यक दस्तावेजों, id proof  की कंपनी दुवारा मांग होगी उन्हें सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद कंपनी दुवारा आपको एक फोन आएगा अगर आपके एरिया में उस कंपनी की एजेंसी नहीं होगी तो आपकी डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन कर के आपको कंपनी की एजेंसी लेने के लिए approved कर दिया जायेगा इस प्रकार से आप पान मसाला कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं।

इसी प्रकार से किसी भी पान मसाला कंपनी या गुटखा कंपनी एजेंसी आपको लेनी है तो आप उनके वेबसाइट पर जाकर उन्हें संपर्क कर सकते हैं।

FAQs – Pan Masala ki Agency Kaise Le (2023)

Q.1 हमें किस पान मसाला की एजेंसी लेनी चाहिए?

Ans : आपको यह देखना चाहिए कि आपके एरिया में किस पान मसाला क्यों डिमांड अधिक है।

Q.2 पान मसाला की एजेंसी से हम महीने में कितना कमा सकते हैं?

Ans : वैसे तो यह कंपनी द्वारा दिए गए कमीशन और आपके द्वारा किए गए सेल्स पर निर्भर करता है। परंतु फिर भी यदि आपके एरिया में उस पान मसाला की अच्छी डिमांड है तो आप महीने के 40 – 50 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं।

Q.3 क्या कोई विकलांग व्यक्ति पान मसाला की एजेंसी ले सकता है?

Ans : जी हां, कोई भी व्यक्ति पान मसाला कंपनी की एजेंसी ले सकता है, बल्कि विकलांग व्यक्तियों के लिए कंपनी द्वारा विशेष छूट भी रखी जाती है।

Q.4 क्या एजेंसी लेने के लिए अपना दुकान एवं गोदाम होना आवश्यक है?

Ans : नहीं, आपकी किराए की दुकान एवं गोदाम से भी एजेंसी ले सकते हैं

निष्कर्ष:

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको कुछ पान मसाला कंपनियों की एजेंसी कैसे ले के विषय में जानकारी प्रदान की है। वैसे तो पान मसाला एजेंसी से आप कितना कमाते हैं, यह कंपनी द्वारा दिए गए कमीशन में पर निर्भर करता है।

परंतु यदि आपके एरिया में उस पान मसाला की डिमांड अच्छी है जिसकी अपने एजेंसी ली है। तो आप इससे बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

अन्य लेख पढ़े :

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *