मिट्टी परीक्षण केंद्र कैसे खोले? Soil Testing Lab Business in Hindi

Soil Testing Lab Business in Hindi – अगर आप किसी नए रोजगार या बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं आज के समय में मिट्टी की जांच हर फसल के लिए बेहद जरूरी होती है क्योंकि मिट्टी की जांच से हमें यह पता चलता है कि हमारे खेत में किस फसल के लिए कितने पोषक तत्व मौजूद हैं और कितने पोषक तत्व और देने की जरूरत है और आज लगभग देश का अधिकतर किसान मिट्टी की जांच की अहमियत को समझता भी है। 

लेकिन फिर भी वह अपने खेत की मिट्टी की जांच नहीं करा पा रहे हैं और इसका कारण है कि हमारे देश में मिट्टी की जांच की जो मिट्टी परीक्षण केंद्र है वह बहुत कम संख्या में है जिसके कारण किसानों को मिट्टी की जांच कराने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है और उसके रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है

ऐसे में मिट्टी परीक्षण केंद्र को आप खोल सकते हैं यानी आप अपने गांव में भी Soil Testing Lab शुरु कर सकते हैं और इस तरह आप अपना एक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Table of Contents

मिट्टी परीक्षण केंद्र क्या है (What is Soil Testing Center)

आज के समय में लोग आधुनिक तरीके से खेती करना चाहते हैं जिसे फसल की पैदावार अच्छी तरीके से हो सके क्योंकि पुरानी पद्धति से खेती करना तो आसान है लेकिन फसल की पैदावार घट जाती है जिसके कारण किसानों को खेती में काफी नुकसान उठाना पड़ता है

इसलिए किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करानी चाहिए जिससे मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी हो सके और यह पता चल सके की मिट्टी में कितनी मात्रा में पोषक तत्व है। अगर हमारे खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी पाई जाती है तो इसके कारण हमारे खेत की फसल का काफी नुकसान हो सकता है

इसलिए मिट्टी की जांच कराके हम यह जान सकते हैं कि हमारे खेत की मिट्टी में कितनी मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध हैं और अगर पोषक तत्वों की मात्रा कम है तब और कितनी मात्रा में पोषक तत्व देने की जरूरत है इस प्रक्रिया को मिट्टी परीक्षण तथा जिस जगह पर खेत की मिट्टी की जांच की जाती है उसे मिट्टी परीक्षण केंद्र या मिट्टी परीक्षण लैब कहा जाता है।

मिट्टी परीक्षण केंद्र कैसे शुरू करें (How to Start Soil Testing Centre)

Soil Testing Lab Business in Hindi
Mitti parikshan Kendra Kaise Khole

अगर आप मिट्टी परीक्षण केंद्र यह मिट्टी जांच केंद्र को शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं मिट्टी परीक्षण केंद्र शुरू करने के 2 तरीके हैं।

  • Immovable soil testing laboratory
  • Mobile soil testing laboratory

इममोवबले सॉयल टेस्टिंग लैबोरेट्री (Immovable soil testing laboratory) के अनुसार आप एक दुकान किराए पर लेकर मिट्टी परीक्षण केंद्र शुरू कर सकते हैं यह दुकान आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं और किसी ऐसी जगह पर भी शुरू कर सकते हैं जहां पर लोग आसानी से आ जा सके और लोगों के द्वारा लाई गई मिट्टी के नमूने की जांच कर उन्हें रिपोर्ट दे सकें इस तरह के लैब को Immovable soil testing laboratory भी कहा जाता है।

मोबाइल सॉयल टेस्टिंग लैबोरेट्री (mobile soil testing laboratory) के अनुसार आपको एक गाड़ी खरीदनी होगी जिसमें मिट्टी परीक्षण की सभी उपकरण को रख सकते हो और आप अपने गाड़ी के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के गांव गांव जाकर किसान से खेत की मिट्टी के नमूनों को लेकर मिट्टी की जांच कर सकते हैं  और उन्हें जांच की रिपोर्ट दे सकते हैं तथा उन्हें यह समझा सकते हैं कि उनके खेत में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद हैं और कौन-कौन से कम है और कितनी मात्रा में देना है यह जानकारी आप तुरंत किसानों को दे सकते हैं और इस तरह की मिट्टी परीक्षण केंद्र को mobile Soil testing laboratory कहा जाता है

यह भी पढ़े : वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कैसे खोले?

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए मशीन (Machine For Soil Testing Lab Business)

Mitti parikshan Kendra शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मशीनों की जरूरत होती है जिनकी सहायता से आप आसानी से मिट्टी की जांच कर सकते हैं और जांच की रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।

  • मिनी लैब या STFR (Soil Testing And Fertilizer Recommendation) मीटर
  • ग्लास के जार और टेस्ट ट्यूब
  • डिजिटल तोल कांटा
  • डिस्टलेशन यूनिट
  • चलनी
  • हैंड ड्रायर
  • वाटर फिल्टर
  • कंप्यूटर / प्रिंटर / स्केनर / हैंडहेल्ड हेल्ड डिवाइस
  • इलेक्ट्रिसिटी एंड वॉटर कनेक्टिविटी एंड सप्लाई
  • ब्रॉडबैंड / टेलीफोन कनेक्शन हैंड चार्ज
  • स्टेशनरी

मिट्टी जांच केंद्र बिजनेस को शुरू करने में सभी मशीनों को खरीदने के लिए लगभग 5 लाख रुपए का खर्चा लगेगा उसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण केंद्र में दी जाने वाली सर्विस

जब भी हम कोई नया व्यापार शुरू करते हैं तो उसे छोटे स्तर से ही शुरु करते हैं इसीलिए जब भी आप मिट्टी परीक्षण केंद्र शुरू करने के बारे में सोचें तो छोटे स्तर पर ही उसे शुरू करें इसके बाद धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को एडवांस लेवल तक पहुंचा सकते हैं।

 मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलने के बाद आप लोगों को कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करने का काम कर सकते हैं जो निम्न हैं –

  •  मिट्टी परीक्षण केंद्र के माध्यम से आप किसानों के खेतों में मिट्टी की जांच कर सकते हैं और उन्हें उपयुक्त मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
  •  मिट्टी की कंडक्टिविटी की जांच
  •  खेती परियोजना के आधार पर मिट्टी की जांच करके उसकी उपयोगिता का निर्धारण करना।
  •  मिट्टी में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों की उपलब्धता की जांच करना।

मिट्टी का परीक्षण कैसे किया जाता है?

मिट्टी का परीक्षण लेने से पहले खेत को 7 से 8 भाग में बाट देना चाहिए एक खेत से हमें कम से कम 7 से 8 नमूना मिट्टी का लेना होता है मिट्टी की सही जांच के लिए जरुरी है मिट्टी का नमूना ऐसे स्थान से लिया जाये जो पुरे खेत की मिट्टी के अनुसार हो खेत के एक हिस्से में लगभग 8 से 10 स्थानों से मिट्टी का नमूना लेना चाहिए मिट्टी का नमूना प्राप्त करने के लिए V आकर के 6 इंच गड्ढे खोदे हर गड्ढे में से 100 से 150 ग्राम मिट्टी का नमूना तैयार करे

इस प्रकार 8 से 10 स्थान से 1.5 से 2 किलो के आस पास मिट्टी इखट्टा हो जाएगी नमूने वाली मिट्टी से जितने भी कंकड़, घास इत्यादि है उन्हें चलनी से अलग करें और उसे अच्छी तरीके से मिला ले अब आप मिट्टी को एक साफ़ कपडे में रख दे तथा उसमे नाम इत्यादि दे दे की किस खेत की मिट्टी है तथा फसल का पूरा ब्यौरा दे। नमूना प्रयोगशाला को प्रेषित करें अथवा’ ‘परख’ मृदा परीक्षण किट द्वारा स्वयं परीक्षण करें

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए वर्कर (Workers of Soil Testing Lab Business)

जब आप मिट्टी परीक्षण केंद्र को शुरू करते हैं तब उस समय आपको 1 से 2 लोगों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जब लोग मिट्टी की जांच कराने के लिए आपके पास आने लगेंगे उस समय आपके पास काम अधिक होगा जिससे इन वर्कर्स की जरूरत लगेगी और जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ने लगे तब आप इन वर्कर्स की संख्या को बढ़ा भी सकते हैं। लेकिन शुरुआती दौर में आपको कम ही वर्कर्स रखने चाहिए।

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए योग्यता (Eligibility For Soil Testing Lab Business in Hindi )

अगर आप मिट्टी परीक्षण केंद्र बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता जरूर होनी चाहिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए तथा पढ़ाई में इंटरमीडिएट, बीएससी एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री कोई भी शैक्षणिक बैकग्राउंड हो आप आसानी से मिट्टी परीक्षण केंद्र का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए सब्सिडी (Subsidy For Soil Testing Lab Business)

मिट्टी परीक्षण केंद्र व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा सरकारी छूट भी दिया जाता है जिसका लाभ लेकर आप और भी आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसके लिए अगर आप इस प्रोजेक्ट को 5 लाख रुपए की लागत से शुरू करते हैं तब सरकार के द्वारा आपको 75% सब्सिडी दी जाएगी यानी आपको 5 लाख रुपए में 375000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी

यह सब्सिडी बैंक के माध्यम से नाबार्ड के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। नाबार्ड सब्सिडी प्रोवाइड करता है इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ कृषि विज्ञान केंद्र भवन या जिला कृषि कार्यालय मैं संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए मार्केटिंग (Marketing For Soil Testing Lab Business)

अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तो उस बिजनेस की मार्केटिंग करना भी उतना ही जरूरी होता है जितना जरूरी बिजनेस को शुरू करना होता है क्योंकि बिना मार्केटिंग के बिजनेस में बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए मार्केटिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।

ऑफलाइन मार्केटिंग :

मिट्टी परीक्षण केंद्र के मार्केटिंग के लिए लोगों को आप कृषि से संबंधित अच्छी जानकारी दे सकते हैं और अपने मिट्टी परीक्षण केंद्र के द्वारा मिट्टी की जांच से होने वाले लाभ के बारे में भी उनको बता सकते हैं आप उन्हें अच्छी दवाइयों के बारे में जानकारी दे सकते हैं जिससे उन्हें कृषि में लाभ होगा और मिट्टी परीक्षण के माध्यम से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं।

तथा अपने बिजनेस के नाम से आप कार्ड छपवा कर लोगों के बीच मार्केटिंग कर सकते हैं जिससे लोगों का आप पर भरोसा बनेगा और भारी मात्रा में आपके पास मिट्टी जांच कराने के लिए आएंगे जिसे ऑफलाइन मार्केटिंग कहते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग :

आप इस बिजनेस की ऑनलाइन माध्यम से भी मार्केटिंग से  कर सकते हैं मिट्टी परीक्षण केंद्र के ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आप तरह-तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को यूज कर सकते हैं जैसे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने बिजनेस के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारी दे सकते हैं। 

तथा न्यूज़ पेपर में भी अपने बिजनेस के नाम से विज्ञापन दे सकते हैं जिससे लोग आपके बिजनेस के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे तथा आपसे संपर्क करेंगे जिसके कारण Mitti Parikshan Kendra धीरे धीरे और आगे बढ़ेगा इस तरह आप इस बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े : कृषि सेवा केंद्र कैसे खोले?

मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए लागत (Investment For Soil Testing Lab Business)

जब किसी बिजनेस को शुरू किया जाता है तब शुरुआत में कुछ ना कुछ लागत खर्च करनी पड़ती है ठीक उसी प्रकार मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए भी हमें लागत खर्च करनी पड़ेगी अगर हम इस बिजनेस को 5 लाख रुपए तक की लागत से शुरू करते हैं तब सरकार के द्वारा 75% की सब्सिडी मिल जाती है जिसके कारण हमारे 1 लाख 25 हजार रुपए ही खर्च खर्च होते हैं जिसके तहत हम मिट्टी परीक्षण केंद्र के बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण केंद्र से लाभ (Profit of Soil Testing Lab Business)

जब हम किसी बिजनेस को शुरू करते हैं तब शुरुआती दौर में मुनाफा कम होता है उसी प्रकार जब Mitti Parikshan Kendra को शुरू किया जाता है तब इस बिजनेस के बारे में कम लोग जानते हैं लेकिन धीरे-धीरे जब लोग हमारे बिजनेस के बारे में जानने लगते हैं और हमसे संपर्क करते हैं और हमारे यहां मिट्टी की जांच कराने के लिए आते हैं।

तब हमारे बिजनेस में हमें लाभ होता है और जैसे-जैसे हमारा बिज़नेस बढ़ता है उसी प्रकार हमें मुनाफा मिलता है मिट्टी परीक्षण केंद्र के बिजनेस से महीने के लगभग 20 से 25 हजार रुपए की आमदनी होती है और जैसे-जैसे हमारे बिजनेस में बढ़ोतरी होती है वैसे ही हमारी आमदनी बढ़ती जाती है। इस प्रकार मिट्टी परीक्षण केंद्र के व्यवसाय को शुरू करके आप एक अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलते समय याद रखने योग्य जरुरी बाते

  • मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलने से पहले आपके पास इससे संबंधित प्लान होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना प्लान के आप किसी भी बिजनेस कि नीव नहीं रख सकते हैं।
  • मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलने से पहले आपको नगर निगम, नगर परिषद, पंचायत समिति से इस बात का पता कर लेना जरूरी है कि आप जो बिजनेस करने वाले हैं उसके लिए किसी अतिरिक्त लाइसेंस की जरूरत तो नहीं पड़ने वाली है।
  •  मिट्टी परीक्षण केंद्र का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको सतर्क रहने की जरूरत होती है मतलब कि आपको हर काम समय पर पूरा करना होगा। जब आप लोगों को समय पर सर्विस प्रोवाइड करेंगे तो आपका बिजनेस और भी तेजी से ग्रो होगा।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल मिट्टी परीक्षण केंद्र कैसे शुरू करें (How to Start Soil Testing Centre) जिसमें हमने आपको जानकारी दी की मिट्टी परीक्षण केंद्र क्या है और मिट्टी का परीक्षण कैसे किया जाता है? और साथ में यह भी जानकारी दी की इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और सरकार के द्वारा कितनी सब्सिडी मिलती है

आशा करते है हमने आपको जो भी जानकारी दी है वो सारी आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी रही होगी। अंत में हमारी आपसे बस यही रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जो मिट्टी परीक्षण केंद्र व्यापार करने के इच्छुक हैं। ‌धन्यवाद

अन्य पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *