कबाड़ का बिजनेस शुरू करके पैसे कैसे कमाए? जाने पूरी जानकारियां

Kabad ka Business Kaise Kare in Hindi: अक्सर हमने देखा है कि घर की कुछ चीजें जो खराब हो जाती है जैसे खराब पंखा, खराब टीवी , खराब फर्नीचर आदि वो सब हम कबाड़ी वाले को दे देते है।

ये सोचकर कि अब ये हमारे किसी भी काम का नही है तो इसे रखकर क्या करेंगे पर क्या आपने कभी सोचा है कि इसी कबाड़ की चीज़ो को बेचकर या इसका इस्तेमाल कर कई लोग लाखों तक कमा लेते है।

वो कहते है न किसी की फालतू चीज, दूसरे किसी के लिए काम की चीज साबित हो जाती है। कबाड़ यानी स्क्रैप का बिजनेस एक बहुत ही चलने वाला बिजनेस है तो यदि आप भी किसी फायदेमंद बिजनेस की तलाश में है तो यह आपके लिए सबसे सही रहेगा तो चलिए आज स्क्रैप यानी कबाड़ के बिजनेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Table of Contents

कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Scrap Business In Hindi

How to Start Scrap Business In Hindi
Kabad ka Business Kaise Kare

कबाड़ का बिजनेस क्या होता है?

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि कबाड़ का मतलब सिर्फ टूटी हुई फर्नीचर या घर की कोई खराब चीज ही आती है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नही है। घर हो या ऑफिस और या फिर दूकान हो, कही की भी कोई ऐसी चीजें जो खराब हो गयी है,

जिसे रिपेयर यानी फिर से बनाकर इस्तेमाल नही किया जा सकता है उसे हम कबाड़ कहते हैं। कबाड़ में कुछ भी आ सकता है फिर चाहें वो रद्दी पेपर हो या लोहे और मेटल का कोई भी सामान हो जैसे खराब गाड़ियां, खराब दरवाजे, खिड़कियां आदि।

इन सभी चीजों को बहुत सारी कंपनियाँ रिसाइक्लिंग कर अच्छा मुनाफा कमाती है। सारे कबाड़ी वाले अपने कबाड़ को किसी न किसी कंपनी को बेच देते है जिससे कुछ मुनाफा वे लोग भी कमा लेते है। इसी बिजनेस को कबाड़ यानी स्क्रैप का बिजनेस कहते हैं।

Scrap या कबाड़ में कौन कौन सी चीजें आती है

आमतौर पर लोग कबाड़ का मतलब सिर्फ फर्नीचर और टेबल कुर्सी ही समझते है लेकिन कबाड़ में सारी चीजें आती है । यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन कौन सा स्क्रैप लेना चाहते है।

जैसे अधिकतर लोग लोहे का स्क्रैप बिजनेस करते है तो कुछ लोग रद्दी पेपरों का। तो कुछ लोग सारी चीजों का ही कबाड़ी का बिजनेस करते हैं, जैसे कि प्लास्टिक, रबड़, एलुमिनियम आदि। इन सभी का प्राइस भी कबाड़ी के भाव में अलग अलग होता है।

Scrap Business में लोहा, शीशा, टीना, तांबा , अलुमिनियम , रद्दी पेपर, बोतलें , कांच के समान, पुरानी गाड़ियां, घर की चीजें यानी खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर आदि सब कुछ आते है। इसमें घर के बाकी समान जैसे खराब टीवी , पंखा, कूलर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि भी है। मतलब कोई भी बेकार चीजें जिनकी मरम्मत या इस्तेमाल अब नही हो सकता है ।

अतः आप कबाड़ के रूप में इन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप कबाड़ का बिजनेस कर रहे हैं, तो आप इन सामानों से तो वैसे भी कमा सकते हैं।

कबाड़ बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उस क्षेत्र से जुड़ी लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है, तभी आप अपने बिजनेस को सुचारू रूप चला पाएंगे। आपने कई सारे छोटे छोटे कबाड़ के दूकान तो देखें हो होंगे। ऐसे छोटे दूकानों के लिए आपको विशेष लाइसेंस की आवश्यकता नही पड़ती है,

परंतु अगर आप कबाड़ी का बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको जी एस टी नंबर के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। और उसके बाद आपको जीएसटी नंबर प्राप्त करना होता है, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको संबंधित स्थान पर आवेदन करना होता है

इस बिजनेस के लिए आपको नगर निगम या पंचायत से ट्रेड लाइसेंस लेना पड़ता है। इसके साथ ही साथ उद्यम (UDHYAM) रेजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ता है। आप जिस भी तरह के स्क्रैप का बिजनेस करेंगे उसके लाइसेंस का चार्ज उस पर निर्भर करता है। इसके अलावा आपको वेट मशीन (weight machine) के लिए भी लाइसेंस लेना पड़ता है।

यह भी पढ़े : व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी क्या है, इसके लाभ व उद्देश्य

कबाड़ कैसे खरीदा जा सकता है?

स्क्रैप यानी कबाड़ के बिज़नेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आप स्क्रैप या कबाड़ कहाँ से खरीदेंगे। कई तरीकों से आप कबाड़ खरीद सकते हैं और अपने स्क्रैप के बिजनेस से पूरी गति के साथ शुरू कर सकते है। नीचे आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है, जिससे कि आप अपने एरिया में कबाड़ खरीद सकते हैं और इसे किसी कंपनी को बेच कर पैसे कमा सकते हैं-

1. छोटे कबाड़ी वालों से संपर्क साधे

स्क्रैप के बिजनेस को शुरू करने के लिए जो सबसे आवश्यक चीज है वो है कबाड़। सबसे पहले तो आप अपने आस पास के छोटे छोटे कबाड़ी वालों से संपर्क कर सकते हैं, और उनसे सस्ते दामों पर कबाड़ खरीद सकते हैं।

इससे आपको छोटे कबाड़ी वालों से अच्छी मात्रा में कबाड़ मिल जाता है। इस तरीके से आप आसानी से अपने लिए कबाड़ खरीद सकते हैं, क्योंकि छोटे कबाड़ वाले लोग बड़े कंपनियों में समान नहीं भेज पाते हैं, तो आप उनसे सामान खरीद सकते हैं।

2. सरकार से कबाड़ खरीदें

अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि सरकारी कबाड़ कैसे खरीदें परन्तु ये बात पूरी तरह से सच है कि सरकार भी कबाड़ बेचती है। इसके लिए अलग अलग तरह के कबाड़ आप सरकार से बेहद ही कम दामों पर और अधिक मात्रा में खरीद सकते है। इसके लिए आप न्यूज़ पेपर से भी जानकारी लेकर टेंडर भर सकते है। और अधिक मात्रा में कम दामों पर कबाड़ एकत्रित कर पैसे कमा सकते हैं।

सरकार के द्वारा समय समय पर न्यूज़ पेपरों में जानकारी दी जाती है। इसके अलावा सरकार ऑक्शन के द्वारा भी स्क्रैप यानी कबाड़ की बिक्री करते है। जिसके लिए आप eauction.gov.in की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। तो इन तरीकों से आप स्क्रैप सरकार से खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

सरकारी कबाड़ में क्या क्या खरीद सकते हैं?

आपने कई बार अपने एरिया में ऐसी जगह तो देखा ही होगा, जहां पर कई प्रकार की पुलिस की या फिर ऐसे ही कोई टूटी-फूटी गाडिया पड़ी होती है। यह सब सरकार का ही कबाड़ होता है, जिसे सरकार कुछ समय के पश्चात ऑनलाइन बचती है, जिसे आप एम.एस.टी.सी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके खरीद सकते हैं।

ऐसे ही कई प्रकार के कबाड़ जैसे कि सेना के वाहनों के कबाड़, एयर फोर्स के कबाड़ आदि को सरकार ऑनलाइन बेचते रहती है। तो आप ऐसे कबाड़ को भी घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हो वह भी कम दाम में।

3. डायरेक्ट प्लांट से स्क्रैप या कबाड़ खरीदें

आप चाहें तो डायरेक्ट प्लांट से भी कबाड़ ले सकते हैं। हर प्लांट में कबाड़ पाया जाता है। अतः आप अपने आस पास के प्लांट से संपर्क करके भी स्क्रैप या कबाड़ उचित दामों पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े : सबसे लोकप्रिय रीसाइक्लिंग व्यवसाय

कबाड़ी के बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट

हर बिजनेस की तरह कबाड़ी के बिजनेस के लिए भी आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है। आपको अपने बिजनेस के लिए एक बड़ी जगह की जरूरत पड़ेगी जहाँ आप कबाड़ के सामानों को स्टोर करेंगे। इसके अलावा आपको ट्रांसपोर्ट, दूकान के लिए आवश्यक फर्नीचर एंड फिक्सचर पर भी खर्च करना पड़ता है जिसकी मदद से आप कबाड़ आगे बेचेंगे।

इसके साथ ही साथ आपको कबाड़ की खरीदी पर भी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है चाहे आप वो छोटे मोटे कबाड़ी वालों से ले रहे हो या फिर आप सरकारी कबाड़ खरीद रहे हो तो अनुमानन अगर कहा जाए तो स्क्रैप यानी कबाड़ के बिजनेस को यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5 से 6 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।

नीचे हमने आपको बताया है कि आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

कबाड़ के बिजनेस के लिए आवश्यक जगह

यदि आप शुरुआत में कबाड़ का बिजनेस छोटे पैमाने पर करना चाहते हैं, तो आप अपनी बजट के अनुसार जगह लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। परंतु यदि आपको बड़े पैमाने पर कबाड़ का बिजेनस करना है, तो फिर आपको इसके लिए एक बड़ी जगह की जरूरत पड़ती है।

जगह ऐसी हो जहाँ बड़ी गाड़ियों के आने जाने की पूरी सुविधा हो, यानी आसानी से आप माल चढ़ा और उतार सके। इसके साथ ही साथ आपके जगह के आस पास रिसाइक्लिंग कंपनियां ज्यादा हो, ताकि आपको कबाड़ रीसेल करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। जिससे आपको अपने ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा भी बहुत काम आएगा, और आप इस वजह से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

इससे एक फायदा तो यह होता है कि आपको ट्रांसपोर्ट पर कम खर्च करना पड़ता है और दूसरी और अगर आपके जगह के आस पास रिसाइक्लिंग कंपनियां ज्यादा होंगी तो आपके स्क्रैप की माँग भी ज्यादा होगी जिससे आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।

एक सफल बिजनेस करने के लिए बहुत जरुरी होता है कि आपके आस पास ही उस बिजनेस से जुड़ी सारी चीजें हो ताकि आपको किसी चीज के लिए कही और भटकना न पड़े। और अगर आप के आस पास कोई ऐसी रीसाइक्लिंग कंपनी होगी, तो आपको प्रतिदिन रेट के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। जिससे कि आप अपने फायदे के हिसाब से अपना बिजनेस कर सकते हैं।

कबाड़ के बिजनेस के लिए जरूरी ट्रांसपोर्टेशन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्क्रैप या कबाड़ के बिजनेस के लिए आपको कबाड़ की जरूरत बड़ी मात्रा में पड़ती है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके। इतनी अधिक मात्रा में कबाड़ को लाने और फिर रिसेलिंग करने के लिए उसे किसी रीसाइक्लिंग कंपनी के पास पहुंचाना, इन सभी कार्यों के लिए एक बड़े वाहन की जरूरत पड़ती है।

अतः आपको ट्रांसपोर्ट पर भी खासा ध्यान देना पड़ता है। आपको स्क्रैप के बिजनेस के लिए बड़ी ट्रक या समान ढोने वाली गाड़ियों की जरूरत पड़ती है। शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल है कि आप ट्रक या कोई दूसरा वाहन खरीद लें। इसलिए आप शुरू में गाड़ी भाड़े पर ले सकते हैं।

आपको अपने बिजनेस के लिए और कई छोटे-मोटे इन्वेस्टमेंट, जैसे कि आपको अपने एरिया के कबाड़ को इकट्ठा करने के लिए भी कुछ वाहनो की जरूरत होगी, जैसे कि पिकअप, छोटा हाथी, जैसे वाहनों की। जिससे कि आप अपने दूर के एरिया से भी कबाड़ इकट्ठा कर पाए, और आप अपने आसपास के एरिया से कबाड़ इकट्ठा करने के लिए ठेले का भी उपयोग कर सकते हैं।

कैसे नजदीकी रिसाइक्लिंग कंपनियों का पता लगाएं

जब आप अच्छे दामों पर स्क्रैप खरीद लेते है, तो उसके बाद दूसरी जरूरत होती है कि आप अपने कबाड़ यानी स्क्रैप को कहां बेचेंगे। जहां से आपको इस बिजनेस में मुनाफा हो। ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ होती है, जो कबाड़ खरीदती है और फिर इन्हें आगे रिसाइक्लिंग करके इस्तेमाल करती है।

अतः आप ऐसी ही रिसाइक्लिंग कंपनियों का पता लगाकर उन्हें कबाड़ों की बिक्री कर सकते हैं। बहुत सारे प्लांट्स भी ऐसे होते हैं, जो कि इन कबाड़ों की खरीदी बड़ी ही आसानी से कर लेते है। आप इन्ही प्लांट में जाकर भी पता करके अपने कबाड़ को बेच सकते हैं।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

कबाड़ के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है

जहाँ तक मुनाफे की बात है कबाड़ के बिजनेस को लोग भले ही छोटा मानते हो परन्तु इस बिजनेस से लाखों की कमाई भी होती है। सबसे बड़ी बात है कि कबाड़ एक ऐसी चीज है जो बहुत ज्यादा मात्रा में पाई जाती है।

अब लोग है तो चीज़ो का इस्तेमाल करेंगे ही और वो सारी चीजें कभी न कभी तो बेकार होगी ही। इस तरह स्क्रैप या कबाड़ का बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है। अनुमानन छोटे स्तर पर इस बिजनेस में आप 15% से 30% तक का मुनाफा कमा सकते हैं। और बड़े स्तर पर लाखों रुपए से करोड़ों रुपए तक का मुनाफा हो सकता है

कबाड़ के बिजनेस को करने के लिए कुछ ध्यान देने वाली बातें

यहा हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप ध्यान में रखकर अपना बिजनेस करें, तो यह बिजनेस आपको कहीं से निराश नहीं करेगा। इस बिजनेस से आप लाखो कम सकते है बस आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे कि-

1. आपको अपने आसपास के एरिया के कबाड़ी दुकानों में जाना है, और वहां पता करना है कि वह किस रेट में अपने ग्राहकों से कबाड़ी खरीद रहे हैं, और उसे किस प्रकार सेल कर रहे हैं, और आपको उससे थोड़े ज्यादा दाम पर ही ग्राहकों से कबाड़ खरीदना है, ताकि आप मार्केट में कॉन्पिटिशन बना सके। भले ही आपको शुरुआत में इसमें कम प्रॉफिट होगा, लेकिन भविष्य में आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।

2. कबाड़ खरीदने के लिए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप वही कबाद ज्यादा खरीदे, जोकि रीसायकल कंपनी चाहती है। जैसे कि आजकल लोहे की डिमांड कंपनी को बहुत ज्यादा रहती है, क्योंकि वह लोहे को रिसाइकल करके, लोहे से बहुत सारी चीजें बनाते हैं। जिससे उनको भी बहुत ज्यादा फायदा होता है। तो ऐसे में आप लोहे के कबाड़ी पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

3. आपको कबाड़ खरीदने से पहले उस कबाड़ के रेट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेना है। कहीं ऐसा ना हो कि आप कबाड़ ज्यादा दामों पर खरीद ले, और जब आप इसे बेचने जाए तो आपको इसका कम दाम मिले। इससे आपको बहुत ज्यादा घाटा हो सकता है, इसलिए आपको रेट की जानकारी रखनी चाहिए।

FAQ – कबाड़ के बिजनेस के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. कबाड़ी का बिजनेस क्या है?

Ans. कबाड़ी का बिजनेस का मतलब होता है ऐसी वस्तुओं जिसे रिपेयर यानी फिर से बनाकर इस्तेमाल नही किया जा सकता है उन्हें खरीदा या बेचा जाता है और इससे मुनाफा कमाया जाता है

Q2. कबाड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें कितनी लागत लगानी पड़ती है?

Ans. अगर आप कबाड़ का बिजनेस छोटे स्तर पर करना चाहते है तो इसमें आपकी लागत ज्यादा नहीं लगती कुछ हजार रूपए से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो मगर बड़े स्तर पर करने के लिए आपको कम से कम 5 से 6 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है

Q3. कबाड़ी का बिजनेस से हम कितना मुनाफा कमा सकते है?

Ans. कबाड़ी का बिजनेस से मुनाफा की बात करें तो इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं.

Q4. क्या कबाड़ के बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है?

Ans. अगर आपने छोटे स्तर पर कबाड़ी का बिजनेस शुरू किये है तो इसके लिए कोई विशेष लाइसेंस की आवश्यकता नही पड़ती है मगर बड़े स्तर पर करने के लिए आपको लाइसेंस लेनी होगी जिसे हमने डिटेल में ऊपर आर्टिकल में बताया है

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें? Kabad ka Business Kaise Kare in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसमें आपको जानने को मिला कि कबाड़ का बिजनेस क्या होता है और इस बिजनेस को शुरू करके पैसे कैसे कमा सकते हैं

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Scrap Business के बारे में पता चल सके और इससे पैसे कमा सके अगर आपका कोई इस बिजनेस के संबंध में सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद

अन्य पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *