10वीं कक्षा के बाद क्या करे? सम्पूर्ण जानकारी
10वीं के बाद क्या करें? 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले? 10th के बाद कौन सा कोर्स करें? बेस्ट करियर-स्कोप | What to do after 10th
10th Ke Baad Kya Kare – आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं 10वीं कक्षा के बाद छात्र क्या करें से संबंधित जानकारी। हमारे देश भारत में जब कोई छात्र दसवीं कक्षा पास कर लेता है तो उसके बाद फिर उसके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं जो वह आगे कर सकता है। लेकिन इतने सारे ऑप्शंस की वजह से छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में फिर वह यह नहीं तय कर पाते कि उन्हें दसवीं के बाद कौन से विषय में पढ़ाई करनी चाहिए।
अधिकतर छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या इस बात से होती है कि वह दसवीं कक्षा पास करने के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे कि वे अपना एक अच्छा करियर बना सकें। ऐसे में उन्हें यदि सही गाइडेंस मिल जाए तो वो अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन हर कोई इतना खुश किस्मत नहीं होता कि उन्हें कोई गाइड करने वाला हो।
कई बार बहुत से छात्र पढ़ाई ना करके जॉब करने के इच्छुक होते हैं पर उन्हें यह समझ में नहीं आता कि वह कौन सी जॉब करें और किस तरह से आवेदन करें। ऐसे बहुत सारे प्रश्न विद्यार्थियों के सामने आते हैं जिनकी वजह से वे बहुत परेशान हो जाते हैं। तो अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि दसवीं के बाद क्या करें तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें। इस लेख में जानिए कक्षा 10th के बाद छात्र क्या करे, 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले? बेस्ट करियर-स्कोप।
यह भी पढ़े : 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी
10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने –
कक्षा 10th पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने जो सबसे बड़ा प्रश्न खड़ा होता है , वह यह है कि मैं कौनसा विषय चुनु? हर बार अधिकतर विद्यार्थी अपने साथियों या अपने रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों के कहे अनुसार विषय चुन लेते है और बाद में उन्हें उस विषय मे परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
कौनसा विषय चुनना है ये आपको स्वयं को तय करना चाहिए कि आपको क्या बनना हैं और आपको कौनसा विषय ज्यादा अच्छा लगता है?
आपकी सहायता करने के लिए यहां पर हर एक options के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे आपको कक्षा 10th के बाद क्या करना चाहिए इसकी बहुत ही अच्छे से आपको जानकारी मिल जाएगी ।
कक्षा 10th के बाद चुनने के लिए मुख्यतः तीन ही स्ट्रीम होती है । लेकिन एक और स्ट्रीम भी होती है जिसकी बहुत ही कम students को जानकारी होती है। इसलिए हम कह सकते है कि कक्षा 10th के बाद चुनने के लिए 4 स्ट्रीम्स होती है ।
- Science (विज्ञान)
- Arts (कला)
- Commerce (वाणिज्य)
- Streem independent career option (प्रोफेशनल कोर्स)
अब हम इन सभी स्ट्रीम्स के बारे में पूरी जैसे इन स्ट्रीम्स में कौन कौनसे कोर्स किये जा सकते है ? इनमें करियर बनाने के क्या विकल्प मौजूद है ।
1. Science स्ट्रीम्स –
हमारे देश मे सबसे ज्यादा विद्यार्थी अगर किसी स्ट्रीम में है , तो वह विज्ञान ही है। शायद इसका कारण यह है कि इसमे करियर बनाने के बहुत ही अच्छे विकल्प मौजूद है। जैसे – मेडिकल , इंजीनियर , आई टी , कंप्यूटर साइंटिस्ट ।
शायद विज्ञान विषय ज्यादा चुनने का एक कारण यह भी हो सकता है कि अगर किसी कारण से आप आगे विज्ञान नही पढ़ना चाहते है तो आप अगली क्लास में अपना स्ट्रीम बदल सकते है और आप कॉमर्स में या आर्ट्स में भी जा सकते है , लेकिन ऐसा आर्ट्स में और कॉमर्स में कर पाना सम्भव नही है ।
यानी कि आर्ट्स पढ़ने वाला विद्यार्थी अगली कक्षा में विज्ञान विषय नही ले सकता है। इसलिए सीधे शब्दों में कहे तो विज्ञान विषय लेने वाला किसी भी विषय को चुन सकता है और उसे इसे चुनने की पूरी आजादी होती है ।
हमारे देश के अधिकतर विद्यालयों में साइंस के नाम पर गणित , भौतिक विज्ञान , जीव विज्ञान , कृषि विज्ञान ही पढ़ाया जाता है लेकिन साइंस में तो बहुत ही ज्यादा कोर्स है जो विद्यार्थियों को अपने मन के अनुसार कोर्स चुनने का मौका देती है।
साइंस स्ट्रीम्स में कौन कौनसे विषय पढ़ने होते है –
साइंस स्ट्रीम में मुख्यत पढ़ाये जाने वाले विषय
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- मैथमेटिक्स
- बायोलॉजी
- एग्रीकल्चर
- कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- बियोटेक्नॉलोजी
- इंग्लिश
साइंस स्ट्रीम चुनने के बाद किस किस क्षेत्र में आप करियर बना सकते है?
साइंस स्ट्रीम में तो करियर बनाने वाले क्षेत्रों बहुत बड़ी है । इन्हें तीन भागो में बांटा जा सकता है ।
इंजीनियरिंग – इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के विकल्प
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- कैमिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
- एरोस्पेस इंजीनियरिंग
- इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग
- इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग
- मिलिट्री इंजीनियरिंग
- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
- इलेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- इलेट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
मेडिकल साइंस – मेडिकल साइंस में करियर के बेस्ट ऑप्शन
- बायोकेमिस्ट्री
- बायोमैकेनिक्स
- बायोस्टेटिस्टिक्स
- बायोफिजिक्स
- एनाटोमी
- सीयटोलॉजी
- डेंटल साइंस
- एम्ब्रायोलॉजि
- एपिडेमियोलॉजी
- जेनेटिक्स
- इम्मुनोलोगि
- माइक्रोबायोलॉजी
- पैथोलॉजी
- फोटोबायोलॉजी
अन्य कोर्स – साइंस स्ट्रीम में इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा भी कोर्स होते है जिनमे भी आप अच्छा कैरियर बना सकते है
- जिओकेमिस्ट्री
- प्लेनटोलॉजी
- सिस्मोलॉजी
- फोटोनिक्स
- मीटरोलॉजी
- फ़ूड टेक्नोलॉजी
- एस्ट्रोनॉमी
- एग्रोकेमिस्ट्री
- टीचिंग
- पेपर इंडस्ट्री
- प्लास्टिक इंडस्ट्री
- सेरामिक इंडस्ट्रीज
- फॉरेंसिक साइंस
- सॉफ्टवेयर डिज़ाइन
- फार्मास्युटिकल्स
कक्षा 10th के बाद साइंस लेने के क्या फायदे है –
ऊपर दी गई सूची को देखकर एक बात तो आपके सामने स्पष्ट हो गयी होगी कि विज्ञान विषय मे कैरियर बनाने के बहुत से विकल्प है। साइंस लेने के बाद आप अपने मन के अनुसार जो आपको अच्छा लगे उस क्षेत्र में जाकर अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते है क्योकि यहां पर एक बहुत लंबी श्रृंखला है जिंसमे कोई ना कोई क्षेत्र ऐसा मिल ही जायेगा , जिंसमे आप अपना करियर बनाना चाहेंगे ।
आगे पढ़े : Class 10th के बाद Science लेने के फायदे?
2. आर्ट्स स्ट्रीम –
आर्ट्स एक ऐसा विषय है जो व्यक्ति को सच में आर्ट्स ही सिखाता है। हमारे देश मे एक बहुत ही नकारात्म सोच बनी हुई है कि आर्ट्स तो वही लेते है जिनके 10वीं में कम मार्क्स आते है, और ये स्ट्रीम तो कमजोर छात्रों के लिए है। लेकिन ऐसा नही है इस सोच को बदलना चाहिए क्योंकि जो बात आपको आर्ट्स सीखा सकती है कोई और स्ट्रीम आपको नही सीखा सकती है ।
आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने के बाद आप सीखते है कि जीवन को किस प्रकार जीना चाहिए, आप सीखते है कि किस प्रकार का व्यवहार हमे दुसरो से अलग बनाता है, आप सीखते है कि किस प्रकार का व्यवहार करके आप समाज मे अपनी प्रतिष्ठा बना सकते है , आप सीखते है क्यो हम मानव जानवरो से अलग है । दूसरे और सरल शब्दो मे कहूँ तो आर्ट्स हमे जीवन जीने की कला सिखाती है ।
आर्ट्स स्ट्रीम में मुख्यत पढ़े जाने वाले विषय –
- इतिहास
- भूगोल
- राजनैतिक विज्ञान
- इंग्लिश
- अर्थशास्त्र
- मनोविज्ञान
- समाज शास्त्र
- फाइन आर्ट्स
- साहित्य
आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी किन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है ? –
आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले विद्यार्थी निम्न क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है –
- आर्कियोलॉजी
- एंथ्रोपोलॉजी
- सिविल सर्विसेज
- कार्टोग्राफी
- इकोनॉमिस्ट
- जियोग्राफी
- हेरिटेज मैनेजमेंट
- हिस्टोरियन
- लाइब्रेरी मैनेजमेंट
- पोलिटिकल
- पापुलेशन साइंस
- साइकोलॉजी
- सोशियोलॉजी
- सोशल सर्विस
- टीचिंग
- लिंग्विस्टिक्स
- मास कॉम्युनिकेशन / मीडिया
- फिलोसोफी
- रिसर्च
- राइटिंग
- हॉस्पिटल इंडस्ट्रीज
- फाइन आर्ट
- परफोर्मिंग आर्ट
- फैशन डिजाइनिंग
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री
- लॉ (Law)
आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने के फायदे –
आर्ट्स स्ट्रीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी आसानी से कर सकते है क्योकि अधिकतर कॉम्पिटिशन एग्जाम के सिलेबस में वही होता है जो आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों को पढ़ना पड़ता है
इस तरह से आपको कोई ज्यादा तैयारी नही करनी पड़ती क्योकि आप तो पहले से वे सभी विषय पढ़ चुके है। आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने के बाद ras , ias जैसे एग्जाम दे सकते है और यदि आप इन्ही सर्विस में जाना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छी स्ट्रीम आर्ट्स ही होगी ।
यह भी पढ़े : 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?
3. कॉमर्स स्ट्रीम –
नाम से ही पता चलता यह स्ट्रीम बिजनेस , अकाउंट, या फाइनेंस की दुनिया से सम्बन्ध रखती है। इसे वही छात्र चुनते है जिन्हें आगे जाकर इन्ही फील्ड में काम करना है। इसे करने के वाले छात्र आगे जाकर बिजनेस भी करते है। इस स्ट्रीम में जॉब बहुत ही सीमित होती है ।
कॉमर्स स्ट्रीम में मुख्यत पढ़ाये जाने वाले विषय
- इकोनॉमिक्स
- एकाउंटेंसी
- बिजनेस स्टडीज / ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स
- मैथमेटिक्स
- इंग्लिश
- इनफार्मेशन प्रैक्टिस
- स्टेटिस्टिक्स
कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी कौन कौन से क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है –
वैसे तो इस स्ट्रीम में बहुत कम जॉब स्कोप होता है लेकिन जो होता है वह बहुत ही दमदार होता है । कॉमर्स स्ट्रीम में जॉब के क्षेत्र निम्न है
- CA (chartered accountant)
- CS (company secretary)
- बिजनेस (Business)
- Entrepreneurship
- फोरेंसिक अकाउंट
- कॉस्ट एंड वर्क एकाउंटेंसी
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- बैंकिंग
- मार्केटिंग
- मार्किट रिसर्च
- कैपिटल मार्केटिंग
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- एडमिनिस्ट्रेशन
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- मैनेजमेंट
- इन्शुरन्स
- बिजनेस लॉ
- मीडिया / मास कम्युनिकेशन
- फाइनेंसियल एनालिसिस
कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने का फायदा क्या है –
जिस प्रकार साइंस और आर्ट्स में करियर के बहुत से विकल्प उपलब्ध होते है उस तरह से कॉमर्स में इतने विकल्प उपलब्ध नही होते है इसलिए कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी ये बात अच्छे से जानता है की उसे भविष्य में करना क्या है । वह सब कुछ सोच और समझकर ही कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश करता है ।
आगे पढ़े : 10वीं के बाद Commerce लेने के फायदे?
4. Stream independent career options (प्रोफेशनल कोर्स) –
साइंस , आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के बाद एक चौथा विकल्प भी होता है , जिसे प्रोफेशनल कोर्स कहते है ।
इन्हें स्वतंत्र कोर्स भी कहा जाता है क्योकि ये किसी विशेष स्ट्रीम से सम्बंध नही रखते है । इन कोर्स को कोई भी छात्र कर सकता है । ये अनेक क्षेत्रों में अच्छी जॉब दिलाने में भी बहुत सहायक होते है । इन कोर्स की महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रेंनिंग बेस कोर्स होते है ।
इन कोर्स को करने के बाद आपको स्किल सर्टिफिकेट या एसोसिएट डिग्री मिलती है । इन्हें वोकेशनल कोर्स भी कहते है । इस स्ट्रीम के कुछ कोर्स निम्न है जिनकी सहायता से आप अपना स्वयं का भी बिजनेस शुरू कर सकते है या फिर किसी कंपनी में एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है ।
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- फायर एंड सेफ्टी
- साइबर लॉज़
- ज्वैलरी डिजाइनिंग
- फैशन डिजाइनिंग
पॉलिटेक्निक कोर्स करें 10वी करने के बाद –
यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप सीधे 10वी करने के बाद भी कर सकते है । यह एक टेकनिकल कोर्स है। इस कोर्स का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह एक ट्रेंनिंग बेस कोर्स है जिंसमे स्टूडेंट्स की स्किल को प्रैक्टिकल के द्वारा निखारा जाता है। यह कोर्स मुख्यत 3 साल का होता है। यह कोर्स इंजीनियरिंग के समकक्ष का ही कोर्स है। इस कोर्स को विद्यार्थी सरकारों कॉलेज से या निजी कॉलेज से भी कर सकते है ।
इस कोर्स का एक फायदा यह भी है कि अगर किसी विद्यार्थी ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किया है अगर वह डिग्री कोर्स करना चाहता है तो उसे डिग्री कोर्स में सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिल जाता है।
पॉलिटेक्निक कोर्स में इंजीनियरिंग कोर्स और नॉन इंजीनियरिंग कोर्स शामिल होते है ।
किन विषय मे पॉलिटेक्निकडिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है?
पॉलिटेक्निक के निम्न कोर्स उपलब्ध है जिनमे आप डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है ।
- सिविल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इंस्ट्रूमेंट्स & कंट्रोल
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- फार्मेसी
- मास कम्युनिकेशन
- मटेरियल मैनेजमेंट
- होम साइंस
- लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
- एवियोनिक्स
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस
- होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग सर्विस
- टेक्सटाइल डिजाइन
- प्लास्टिक एंड मोल्ड टेक्नोलॉजी
- पेंट टेक्नोलॉजी
- फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- इंटीरियर डेकोरेटिव एंड डिजाइन
- लेदर टेक्नोलॉजी
- प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
- ग्लास एंड सिरेमिक इंजीनियरिंग
- डेरी इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- टेक्सटाइल केमिस्ट्री
ITI करें कक्षा 10वी के बाद –
कक्षा 10वी के बाद जिन्हें कम पैसों में अपनी पढ़ाई पूरी करनी है तथा नौकरी प्राप्त करनी है ऐसे छात्रों के लिए ITI सबसे बेहतर विकल्प है ।
इसे आप कक्षा 8 वी के बाद और कक्षा 10वी के बाद भी कर सकते है । इसका सीधा यह फायदा होता है कि जब आपकी iti की पढ़ाई पूरी हो जाती गई तब आपको साइंस स्ट्रीम से 12 पास मान लिया जाता है और आपको बाकायदा इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है कि आपने कक्षा 12 वी पास कर ली है ।
ITI की फुल फॉर्म होती है – (industrial training institute) ITI के सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार के कॉलेज होते है जिनमे प्रवेश लेकर ITI कोर्स किया जा सकता है। यह कोर्स भी पूरी तरह से ट्रेनिंग बेस कोर्स है। इसमे करवाये जाने वाले कोर्स को ट्रेड कहते है।
ITI के कोर्स निम्न है –
- रेडियोलोजी
- रेडियो एंड टीवी मैकेनिक
- मैकेनिक रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर
- मोटर व्हीकल मैकेनिक
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
- ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draughtsman civil)
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
डिप्लोमा कोर्स करें कक्षा 10वी के बाद –
अगर जो विद्यार्थी कक्षा 10वी के बाद अपनी स्कूल की पढ़ाई जारी नही रखना चाहते है उनके लिए डिप्लोमा कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिंसमे कम पैसों में ही अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है ।
डिप्लोमा कोर्स में उपलब्ध कोर्स – डिप्लोमा कोर्स में आप अपनी मन इच्छा के अनुसार कोर्स का चयन करके डिप्लोमा कर सकते है ।
डिप्लोमा कोर्स निम्न विषयो में किया जा सकता है
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
- डिप्लोमा इन अपैरल डिजाइन
- डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
- डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है । इसे अगर आप कक्षा 10 के बाद करते है तो यह 3 साल में पूरा हो जाता है और अगर आप इसे 12 के बाद करते है तो इसे पूरा करने के लिए आपको 4 साल का समय लगेगा ।
यह भी पढ़े : 12वीं के बाद डिप्लोमा कैसे करें?
कक्षा 10वीं के बाद करें सीधे नौकरी –
बहुत से विद्यार्थियों के सामने एक बहुत बड़ी समस्या ये होती है कि उनकी पढ़ाई किसी कारण से कक्षा 10वीं के बाद छूट जाती है। फिर उन्हें लगता है कि वे कुछ नही कर सकते है। उन्हें लगता है कि वे किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी भी नही कर सकते क्योकि वे सिर्फ कक्षा 10वीं पास है । लेकिन ऐसे विद्यार्थी भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । हो सकता है कि उन्हें इसमे बाकियों से कम पैसा मिले लेकिन आपकी योग्यता के अनुसार तो आपको अच्छी नौकरी मिल ही जारी है । मैं आपको ऐसे क्षेत्रों के बारे में जानकारी दूंगा जिंसमे आप कक्षा 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है ।
कक्षा 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के क्षेत्र –
1. पुलिस कांस्टेबल –
अगर आपको राज्य की सुरक्षा करने की इच्छा हो तो आप कक्षा 10वीं के बाद पुलिस विभाग में भर्ती होकर पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हो सकते है ।
2. इंडियन रेलवे –
भारतीय रेलवे में नौकरी करना बहुत से छात्रों का ड्रीम जॉब होता है । इसलिए आप कक्षा 10वीं के बाद भी भारतीय रेल में नौकरी प्राप्त कर सकते है । यहां पर आप ग्रुप डी में शामिल हो सकते है । आपको यहां आपकी योग्यता के अनुसार निम्न क्षेत्रो में काम मिल सकता है – गैंग मैन , ioco pilot , असिस्टेंट loco pailot ।
3. ITBFF – INDO – TIBETAN BORDER POLICE FORCE
कक्षा 10वीं के बाद ITBFF में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । यहां पर जॉब के आयु सीमा निर्धारित है । अतः आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 साल तक होनी चाहिए। इसमे आपको सबसे पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है और उसके बाद आपको शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है लेकिन ध्यान रहे इसमे आप सिर्फ कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते है ।
4. इंडियन आर्मी –
अगर आपको अपने देश से प्यार है तो इसकी 100 प्रतिशत सम्भावना है कि इंडियन आर्मी आपको जरूर आकर्षित करती होगी। अगर आप कक्षा 10वी के बाद आर्मी में जाना चाहते है तो इसके लिए आपको शारीरिक रूप से एकदम मजबूत बनना होगा क्योकि आर्मी की जो शारीरिक परीक्षा होती है उसे पास करना हर किसी के बस की बात नही होती है ।
5. आंगनबाड़ी में नौकरी –
आप 10वी पास करके आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । यहां पर आप अलग अलग प्रकार के काम के लिए आवेदन कर सकते है जैसे – हेल्पर, वर्कर , शिक्षक आदि ।
6. पोस्टल डिपार्टमेंट –
डाक विभाग में भी आप 10 वी पास करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । डाकघर में समय समय पर अलग अलग पदों के लिए वैकेंसी आती रहती है । जैसे – क्लर्क , पोस्टमैन यहां पर आपको पोस्टमैन तक कि ही नौकरी मिल सकती है 10वी पास करने के बाद लेकिन आपको डाकघर में और ऊंचे पद पर जाना है या प्रोमोशन लेना है तो आपको और ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ेगी ।
7. ऑर्डन्स फैक्ट्री –
सरकार की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में भी समय समय पर अलग अलग पदों के लिए वैकेंसी आती रहती है इसलिए आप ऑर्डन्स फैक्ट्री में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।
8. फारेस्ट डिपार्टमेंट –
10वी पास के लिए सबसे विशाल और सबसे ज्यादा पोस्ट का जो डिपार्टमेंट है वह फारेस्ट डिपार्टमेंट ही है ।इसमे भी समय समय पर अलग अलग पदों के लिए सूचनाएं जारी होती रहती है जिन्हें आप इंटरनेट पर या रोजना आने वाले अखबार से भी प्राप्त कर सकते है ।
इस डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए अलग अलग पद के लिए अलग प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । किसी पद के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो किसी पद के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है । लेकिन आप यहां पर कक्षा 10 के बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है ।
FAQs
Q.1 दसवीं के बाद कौन सा विषय लेना चाहिए?
Ans : दसवीं के बाद छात्रों के पास ऑप्शन होता है कि वो अपनी पसंद से साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स के विषय में पढ़ाई कर सकते हैं। इसलिए छात्रों को केवल वही विषय लेना चाहिए जिसमें उनकी रूचि हो।
Q.2 क्या मैं दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स कर सकता हूं?
Ans : जी हां दसवीं के बाद ऐसे बहुत से आईटीआई कोर्स है जो आप कर सकते हैं। कोर्सेज की जानकारी के लिए आप हमारा पूरा ब्लॉग पढ़ें।
Q.3 दसवीं कक्षा पास करने के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?
Ans : दसवीं के बाद ऐसे बहुत से कोर्स है जो छात्र कर सकते हैं जैसे कि – डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर, डिप्लोमा इन, फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर, डिप्लोमा मास कम्युनिकेशन , डिप्लोमा इन होम साइंस, लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
Q.4 डिप्लोमा क्या होता है?
Ans : डिप्लोमा एक बहुत ही छोटी अवधी का पाठ्यक्रम होता है जो किसी छात्र को किसी खास क्षेत्र में ट्रेन्ड करने के लिए करवाया जाता है। इसकी अवधि आमतौर पर एक साल तक की होती है।
Q.5 दसवीं के बाद कौन से विषय में पढ़ाई करना अच्छा होता है?
Ans : दसवीं के बाद ऐसे बहुत से विषय हैं जिनमें छात्र आगे पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन उन्हें कौन से विषय में पढ़ाई करनी है यह पूरी तरह से उनकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।
Q.6 क्या दसवीं के बाद नौकरी लग सकती है?
Ans : जी हां दसवीं के बाद ऐसी बहुत सारी नौकरियां हैं जहां पर कैंडिडेट काम करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Q.7 दसवीं पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
Ans : 10वीं पास करने के बाद आप पुलिस कांस्टेबल, इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी, आंगनबाड़ी में नौकरी मिल सकती है
निष्कर्ष:
दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया की दसवीं के बाद छात्र क्या करें? (10th ke Baad Kya Kare) कौन सा सब्जेक्ट लेकर आगे पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में से आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।
हमने अपने आर्टिकल में आपको बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा हमने यह भी बताया कि दसवीं के बाद आप कौन-कौन से आईटीआई कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आप दसवीं के बाद नौकरी करने के इच्छुक हैं तो हमने उसके बारे में भी आपको जानकारी दी, और उन सभी नौकरियों के बारे में बताया जो आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।
हमने आपको अपने इस लेख में दसवीं के बाद किए जाने वाले सभी कोर्सेज और नौकरियों के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य हेल्पफुल लगा होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो दसवीं के बाद क्या करें के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं।
अन्य लेख पढ़े :