Tyre Retreading बिजनेस कैसे शुरू करें महत्वपूर्ण जानकारी

Tyre Retreading business | अब पुराने टायर से भी कमा सकते है पैसे | Tyre Remolding Business in Hindi

आज हम आपके लिए लाएं है एक और किफायती और ट्रेंडिंग बिज़नेस आईडिया जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से सारी जानकारी देने जा रहे है। आज अगर हम survey करने जाएं तो लग भाग हर घर में दो से तीन गाड़ियाँ तो आपको मिल ही जाएगी और गाड़ियों का आधार है उनके tyre

तो आज हम आपके लिए Tyre Retreading बिजनेस से जुड़ी काफी सारी जानकारी लाए है जिस से आपको इनके बारे विस्तार से जानने का मौका मिलेगा और शायद हो सकता है एक अच्छा बिजनेस आईडिया भी मिल जाएं तो आईये जानते है Tyre Retreading से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातो के बारे में।

Table of Contents

Tyre Retreading business क्या है?

Tyre Retreading एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे , पुराने टायरों को पुनः निर्माण में लाया जाता है। जो टायर्स पहले से उपयोग में लाए जा चुके है उनके ऊपरी तह को उतारकर उनको नवीनीकरण करके उनसे नए टायर का निर्माण किया जाता है।

रिट्रेडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से हम अपने पुराने टायरों का उपयोग कर सकते हैं । इस पद्धति में, एक टायर का पहना हुआ रबर जिसमें एक अच्छा और मजबूत मटेरियल उपयोग किया होता है, उसको उतार दिया जाता है और एक प्रक्रिया के माध्यम से मशीन में डाल दिया जाता है,

जिसमें इसे पूरी तरह से नया रूप और आकार दिया जाता है । उसके बाद उस नयी तह चढ़ाये हुए टायर को आगे ले जाया जाता है, जिसमें टायर को final टच देने के लिए नए रबर को मशीन में डालकर एक नया ही रूप दिया जाता है और इसलिए, टायर को एक नया बना हुआ ट्रेड पैटर्न मिलता है।

इन वर्षों में, दुनिया भर में टायर निर्माण उद्योग में बहुत विकास हुआ है। original टायर बनाने वाली कम्पनीज टायर्स को इतने मजबूत मैटेरियल्स के साथ तैयार करती है, जिसकी मदद से ना सिर्फ इन्हे एक बार पर बार बार निर्माण किया जा सकता है इसलिए, इसके साथ ही, रिट्रेड टायर उद्योग भी बढ़ रहा है, क्योंकि मजबूत टायर केसिंग की मदद से टायर को रिट्रेडिंग करना बहोत आसान हो जाता है और ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता इसके आलावा अच्छी quality वाला रेट्रेडिंग टायर आप को मिल जाता है।

आपको टायर को रेट्रेडिंग करने के लिए जरूरी है उसका पूरी तरह से उपयोग ना कर पाना जब आपका टायर पूरी तरह से खतम होने की स्थति में पहुंच जाता है तब टायर retreading की पृकिर्या शुरू हो जाती है । जब आपको पता चलता है कि ट्रेडर 2-3 मिमी तक नीचे है या , या यदि आपके टायर में पंचर हैं और मरम्मत की जरूरत है इन मामलों में, आपको अपने टायर को एक अनुभवी तकनीशियन के पास ले जाना होगा, जो टायर की जांच और निरीक्षण करेगा वो आपको बता सकता है कि क्या वह retreading होने की स्थिति में है या नहीं

यह भी पढ़े : टायर पंचर रिपेयर शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Tyre Retreading process

1. पुराने टायर्स को collect करना 

सबसे पहले पुराने या पहले से उपयोग किये जा चुके टायर्स को इकठा किया जाता है

2. Inspection 

जब पुराने टायर्स को फर्म में लाया जाता है तो उनकी अच्छे से जांच की जाती है के वो टायर retreading के लिए सही है या नहीं 540/2 स्पेक्ट्रा या नेवेरा inspection machine में डालकर ज़िम्मेदार इंस्पेक्टर की मदद से उन्हें जांचा जाता है

3. निरीक्षण के बाद बफरिंग टाइयर 

आज के बफ़र बेहद मजबूत होते हैं और टायर को एक सही length और आकर देते है उसमे टायर से खराब हुए मटेरियल को उचित मात्रा में निकाल दिया जाता है और फिर उसे आकार देने का प्रोसेस शुरू हो जाता है । MATTEUZZI जैसे अंतर्राष्ट्रीय नेताओं मदद से नेवीरा को एशिया के लिए लाइसेंस के साथ नयी और बेहतर टेक्नोलॉजी बनाने में मदद करता है

4. पुराने टायर्स पर मरमत करना 

नयी टेक्नोलॉजी और नई मशीनों की मदद से मरम्मत के तरीकों में काफी तरकी हुई है इनमें से कई टायरों को नियमित रूप से मरम्मत कीया जा सकता है और ज्यादातर मामलों में ओरिजिनल मटीरियल के खराब होने पर भी उसे वापस ठीक किया जा सकता है। मरम्मत स्टेशन वह जगह है जहां टायर पर लगी किसी भी तरह की चोट को नयी टेक्नोलॉजी की मदद से ठीक किया जा सकता है

5. सीमेंट की मदद से चोट को भरना 

यहां तक ​​कि छोटी चोटों में भी यह महत्वपूर्ण है कि चोट को साफ किया जाए और भरा जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो टायर पे जंग लगना, टायर्स से हवा बाहर निकल जाने जैसी चीजे होने का डर बना रहता है । चोट की अच्छे से जांच की जानी चाहिए , और फिर कार्बाइड कटर से साफ किया जाना चाहिए।

चोट को मजबूत करने के बाद, चोट को भरने के लिए एक वल्केनाइजिंग रबर स्टेम लगाया जाना चाहिए। यह एक मजबूती देता है टायर को जिसे टायर लम्बी उम्र तक चल सकता है। सीमेंट की मदद से अगर टायर्स को रिपेयर किया जाता है तो आसानी से खराब नहीं होते और आपके व्हीकल को अच्छी grip भी देते है

6. नया पैटर्न या डिज़ाइन देना 

पुराने चलने वाले , रबर को पहले से ही नए चलने वाले पैटर्न डिजाइन के साथ वल्केनाइज किया गया है। बफ़्ड टायर को अपने ओरिजिनल रूप से बाहर लाने की लिए और नया रबर चढ़ाने के लिए कुशन गम की एक पतली परत की जरूरत होती है।अगर टायर का ओरिजिनल रबर अच्छी हालत में है तो उसे सीधा बिल्डिंग मशीन के साथ लगाया जाता है। जिसकी मदद से पुराने टायर को नया पैटर्न और डिज़ाइन मिल जाता है

7. कोई चोट बाकि ना रह जाएं 

नए टायर फिर से चेक करने के लिए उनको बाँधा जाता है और उनकी एक बार फिरसे अच्छे से जांच की जाती है जिसे उनमे कोई कमी ना रह जाये

8. चैंबर द्वारा इलाज 

टायर पूरा तैयार हो जाने के बाद उसे चैम्बर प्रक्रिया जरिये मतलब , टायर heat सहन कर सकता है या नहीं , उसकी गिसने की क्षमता कितनी , हवा का दबाव कम ज्यादा तो नहीं , रबर की क्षमता कितनी जैसी बहुत सी चीजे चेक की जाती है |

9. आखरी निरिक्षण और आकर देना 

टायर की अंतिम जांच की जाती है । यह जांच बताती है कि कोनसे टायर काम में लाये जा सकते है या नहीं फिर ही उन्हें रिट्रेड प्लांट को छोड़ने की अनुमति दी जाती है

यह भी पढ़े : बाइक स्पेयर पार्ट की दुकान कैसे खोलें?

Tyre retreading के लिए raw material कहा से ला सकते है

इस बिज़नेस की सबसे बेहतरीन बात मुझे ये लगती है के आपको raw matrial के लिए ज्यादा मश्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती आप को आसानी से , लोकल garage , टायर सर्विस सेंटर या transport companies की मदद से आसानी से used टायर्स मिल जाते है , इसके अलावा इस बिज़नेस में रबर शीट , cushion gum , valcunizing सीमेंट, curing bag और envlope जैसे raw material आपको आसानी से बाजार से उपलभ्ध हो सकते है

Tyre retreding बिज़नेस में लगत और मुनाफा (Investment and profit from business)

आपको Tyre रिट्रेडिंग बिजनेस के लिए कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख तक की investment की जरूरत पढ़ सकती है और अगर हम बात करे प्रॉफिट की तो शुरूआती दौर में 40% और अगर आपका बिज़नेस जम जाता है तो आने वालो सालो में आप 80% तक मुनाफा कमा सकते है

कौन से कुदरती material उपयोग में लाए जाते है

  1. सबसे पहले आता है रबर जैसे के हम सबको पता है के कुदरती रबर हमें पारा वृक्षों की मदद से हासिल होते है ,ज्यादातर रबर उन्ही से बनाये जाते है
  2. उसके बाद उस कुदरती रबर के साथ carbon black केमिकल को मिलाया जाता है जो रबर की शक्ति को और बड़ा देता हैं
  3. बड़े transpotation टायर्स के लिए पॉलीस्टर मटेरियल उपयोग में लाया जाता है जो टायर को और ज्यादा मजबूत बनाता है

Tyre retreding बिज़नेस के लिए मशीन

1) TYRE CURING CHAMBER

ये मशीन ज्यादातर टायर्स को आकर देने और उनमे हवा भरने का काम करती है JCB टायर रिट्रेडिंग और TRUCK टायर रिट्रेडिंग के लिए इस मशीन का उपयोग किया जाता है

2) Tread Builder मशीन

इस मशीन का उपयोग अलग अलग तरह के छोटे या बड़े टायर्स बनाने के लिए किया जाता है ये मशीन टायर्स में लगे CUSION GUM को बांधे रखने में मदद करती है

3) Tyre Buffing Machine

Buffring मशीन पुराने टायर्स के तह को हटाकर नए heavy duty processer के साथ टायर को नया बनाने में मदद करता है पुराने टायर को बफर करके मतलब साफ़ करके उनपर नयी सतह को डालने में मदद करती है

यह भी पढ़े : Electric Scooter की डीलरशिप कैसे ले?

Tyre Retreading Business के लिए मार्केटिंग है जरूरी

Tyre retreading बिज़नेस ज्यादातर heavy transportation व्हीकल्स में उपयोग में लाया जाता है, अगर आप चाहते है के आपका बिज़नेस और ज्यादा आगे बड़े तो आपको लोकल गेराज , टायर पंचर स्टेशन , ट्रांसपोर्ट कम्पनीज , टायर मैन्युफैक्चरर , माल की हेरा फेरी करने वाली गाड़ियों जैसे माध्यमों से जुड़े रहना चाहिए जिसे उनकी जरूरत के वक्त आप उन्हें अपना प्रोडक्ट आसानी से बेच सके।

इसके अलावा आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते है जैसे के JUST DIAL , TRADE INDIA , INDIA MART जैसे लिस्टिंग पोर्टल पर जाकर अपना बिज़नेस लिस्ट करवा सकते है इसके आलावा आज सोशल मीडिया मार्केटिंग की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है , इसे आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी और ज्यादा बेहतर हो सकती है।

अगर आप एक नए और किफायती बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो आपको Tyre retreading से बेहतर ऑप्शन नहीं मिल सकता। देश भर में वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए , और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए टायर की उपयोगयता आने वाले समय में कभी कम नहीं हो सकती , ऐसे समय में Tyre retreading एक समझदारी भरा सुझाव माना जा सकता ह। इसके आलावा आज की कंपनियां टायर्स को काफी मज़बूती के साथ बनाती है जिसे उनका नवनीकरण आसानी से किया जा सकता है , और वो भी काफी किफायती कीमत पर।

Tyre retreading Business को शुरू करने के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप पुराने टायर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होना जरूरी है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • बिज़नेस पैन कार्ड

Tyre retreading Business के लिए लोन कहा से ले?

अगर आपने Tyre Retreading का बिजनेस करने के बारे में सोच लिया है लेकिन आपके पास बिजनेस करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो आप लोन ले सकते हैं। आप अपने नजदीकी या फिर स्टेट के बैंक से संपर्क करें वहां पर आपको मैनेजर से बातचीत करनी होगी तथा उन्हें अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारी देनी होगी इसके लिए आपके पास ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है अभी जाकर मैनेजर आपकी फाइल को एक्सेप्ट करेंगे।

बिजनेस के लिए आपको बैंक के द्वारा ₹100000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है अगर आप सही तरीके से मैनेजर से बातचीत करते हैं और अपने बिजनेस के बारे में उन्हें बताते हैं तो।

Tyre retreading Business की मांग लगातार क्यों बढ़ती जा रही हैं?

Tyre retreading Business भारतीय बाजारों में लगातार बढ़ता जा रहा है इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं जिनमें से सबसे पहला कारण तो यह है कि जो गुणवत्ता नए टायरों में मिलती है वही गुणवत्ता और क्षमता पुराने टायरों को जब retreading किया जाता हैं तो मिलती हैं इसके अलावा इन टायरों की कीमत नई टायरों की तुलना में बहुत कम भी रहती है।

इसके अलावा retreading से न तो किसी मनुष्य को खतरा है और ना ही पर्यावरण को यह पोलूशन से मुक्त है आपको यह जानकर हैरानी होने वाली है कि एक नए टायर को बनाने के लिए लगभग 83 लीटर तेल की खपत होती है लेकिन वही जो पुराने टायर को दोबारा से तैयार किया जाता है तो उसे मात्र 7 लीटर तेल की खपत होती है। कुछ लोगों में एक गलत धारणा रहती है कि जो पुराने टायर होते हैं।

उनमें टूट-फूट का खतरा अधिक रहता है और उनमें वह क्वालिटी और कैपेसिटी देखने को नहीं मिलती है जो एक नए टायर में मिलती है तो लोगों की यह धारणा बिल्कुल गलत है जो लोग हैवी ड्राइविंग करना चाहते हैं उनके लिए तो पुराने टायर बिल्कुल भी अच्छे नहीं है लेकिन जो लोग मध्यम साइज में ड्राइविंग करते हैं उनके लिए retreading वाले tyre उपयुक्त हैं।

नए टायर को बनाने के लिए प्राकृतिक रबर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें प्रकृति रब्बर की अधिक मात्रा का उपयोग होता है लेकिन जब पुराने टायरों को नये टायरों में बदला जाता है तो प्राकृतिक रबड़ का मात्र एक चौथाई भाग ही इस्तेमाल किया जाता है।

जब से दुनिया कोविड-19 का शिकार हुई है तब से वैश्विक टायर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली हैं भारत,जापान और चाइना जो वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा टायरों का निर्माण करते हैं कोविड-19 के बाद इन देशों में काफी गिरावट देखने को मिली है इसी वजह से  tyre retreading का बिजनेस काफी तेजी से उभर कर बाहर आया है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में Tyre retreading व्यापर से जुड़े काफी सारे महत्वपूर्ण पहलू और जानकारी आपको प्रधान करने की कोशिश की है उम्मीद है आपको इन सब से बहोत लाभ होगा , ऐसी ही और जरूरी जानकारीयां हम आप तक लाते रहेंगे तब तक जुड़े रहिये हमारे साथ। धन्यवाद

अन्य पढ़े :

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करें?

Computer Training Institute कैसे खोले?

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *