50+ पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज शुरू करें | Part-Time Business Ideas In Hindi

पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? (2023) | पार्ट टाइम बिजनेस क्या करें | Part-Time Business Ideas In Hindi | Small Part-Time Business Ideas Hindi | पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Housewife Part Time business in hindi

महंगाई के दौर है सैलरी का पैसा घर का खर्च चलाने में ही खर्च हो जाता है बाकी के शौक कैसे पूरे करें यह कहानी कई नौकरीपेशा लोगों के साथ है ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है जो अपनी वर्तमान आमदनी से संतुष्ट नहीं है पारिवारिक जिम्मेवारियों को देखते हुए नौकरी छोड़ने का रिस्क नहीं उठा सकते सैलरी बढ़ने का इंतजार ज्यादा लंबा हो जाता है नौकरी छोड़ने की बात दिमाग में न लाए, ऐसे लोगों के लिए पार्ट टाइम बिजनेस से बेहतर कोई विकल्प नहीं होता

यह लेख आपकी इसी पैसों की ज़रूरत को पूरा करने की एक छोटी- सी कोशिश करेगा। पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें इसको अंत तक पढ़ कर आपका परिचय कई ऐसे कामों से होगा जिसे आप अपने खाली समय में करके अपनी आमदनी को थोड़ा और बढ़ाने का ख़्वाब पूरा कर सकेंगे। आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कुछ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया (Part-Time jobs work from home hindi) के बारे में इसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपनी जरुरतों को पूरा कर सकते हैं

पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया क्या है? (What is Part-Time Business ideas)

पार्ट टाइम बिजनेस का मतलब एक ऐसा काम जो आपसे दिन के केवल कुछ घंटे मांगे और बदले में आपकी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कमाई का एक स्रोत बन सके; ऐसे काम को ही हम पार्ट टाइम बिजनेस कहते हैं।

पढ़ाई या नौकरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा कमाई करने का यह तरीका छात्रों, महिलाओं व हमारे युवाओं के लिए काफी सुविधाजनक है। कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई व घर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इन काम को कर सकता है। इन कामों को करने के लिए केवल आपकी रूचि और आपके कौशल की ज़रूरत है। किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता कि इसमें विशेष मांग नहीं है।

पार्ट टाइम बिजनेस के फायदे (Part-Time Business Benefits)

जॉब या बिजनेस चाहे वो फुल टाइम हो या पार्ट टाइम हम अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ही करते है।

  • घर की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना सबसे महत्वपूर्ण वजह होती है
  • स्टूडेंट जो पार्ट टाइम जॉब करते है, उनकी बेसिक जरूरतों जैसे रिचार्ज, पढ़ाई लिखाई की फीस भरने, किसी examination की तैयारी में, फॉर्म फील करने, कोई शौक से जुड़ी जरूरतो (sport, yoga, gym, dance, singing,
  • Party व अन्य शौक) को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस सबसे बेहतरीन विकल्प मानते है।
  • गृहिणी जो घर मे रहकर पार्ट टाइम जॉब कर रही, वो अपने घर मे financial support देने के इरादे से, बच्चो की फीस में support, व घर की सामान्य जरूरते जो वो पूरी करना चाहती है, वो गृहिणी घर की जिम्मेदारी के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करती है।
  • कुछ व्यक्ति अपने बेहतर फ्यूचर के लिए अपने जॉब के साथ पार्ट टाइम बिज़नेस भी प्लान कर करते है, जिससे वो अपने फैमिली को फाइनेंसियल सपोर्ट दे सके।
  • कुछ व्यक्ति ये पार्ट टाइम जॉब अपने रुचि, कला, व कौशल को और निखारने के साथ साथ पैसे भी कमाते है।

पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Part-Time Business in Hindi)

How to Start Part-Time Business In Hindi
Part-Time Business Ideas In Hindi

पार्ट टाइम जॉब व बिजनेस करने के लिए कुछ कला, कौशल, रुचि होना बहुत जरूरी है, व इसके साथ काम को लेकर dedication होना बहुत जरूरी होता है। पार्ट टाइम से जुड़े बिजनेस आईडिया जो आज ज्यादा से ज्यादा लोग कर रहे है, और पैसा कमा रहे हैं। जानिए ऐसे कौन – कौन से बिजनेस पार्ट टाइम में किया जा सकता है? 50+ Best Part-Time Business Ideas In Hindi 2023

1. Part-Time Freelancing Business

part-time business ideas from home – यदि आपको बाहर जाकर काम नहीं करना है तो आज की बढ़ती आधुनिकता का लाभ उठा सकते हैं। आज के समय में फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सफल माध्यम बन चुका है। कई लोगों ने इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह शुरू किया था लेकिन आज यही उनका फुल टाइम प्रोफेशन बन गया है।

कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जिससे जुड़ा फ्रीलांस काम न हो आप भी वर्तमान में जिस फील्ड में काम कर रहे हैं, उससे संबंधित फ्रीलांस काम खोजें फ्रीलांस काम कर आप कमाई का बेहतर जरिया बना सकते हैं दिन भर में दो से तीन घंटे तक काम कर आप अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट्स और ऐप्स हैं जहां फ्रीलांसर्स को काम दिया जाता है। अगर आपके पास भी कोई खास स्किल है तो आप यहां पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

इस बिज़नेस या जॉब में आप income प्रोजेक्ट के अनुसार होता है। ये इनकम 400 से 4000 तक भी हो सकता है। यहाँ पर कुछ काम long term base par भी होते है, जिससे पार्ट टाइम काम करके इनकम कमाया जा सकता हैं।

2. Part-Time Mobile Recharge Business

मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग ऐसा पार्ट टाइम कारोबार है जिसकी मांग कभी कम हो ही नहीं सकती part-time business ideas with low investment इसे शुरु करने में निवेश भी काफी कम है महज 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये की पूंजी से आप इस काम को शुरु कर सकते हैं ऑफिस से आने के बाद आप इसमें मात्र 2 घंटे समय देकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं 

इस काम को घर पर रह कर ही किया जा सकता है. विभिन्न कंपनियों के वेंडर से संपर्क कर लें वो आपको सिम कार्ड, रिचार्ज कूपन और टॉप अप खरीद लें बहुत सारी कंपनियां इंटरनेट के जरिए भी रिचार्ज की सुविधा प्रदान करती हैं अपने आस पड़ोस, सर्किल और जान पहचान वालों को इस काम के बारे में बता दें उनके मोबाइल फोन को रिचार्ज करें और आराम से पैसे कमाए इस काम में लाभ थोड़ा कम है लेकिन अगर काम चल गया तो घंटे दो घंटे काम कर महीने में अच्छे पैसे कमा लेंगे

आगे पढ़े : मोबाइल रिचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग कैसे करें?

3. Part-TimeAffiliate Marketing Business

Part-Time business ideas without investment एफिलिएट मार्केटिंग का सीधा सा मतलब है कि आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होगा जिससे आपको कुछ कमीशन मिल पाए। जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा उस कंपनी का सामान खरीदेंगे, उतना ही आप कमीशन कमा सकेंगे।

आज के समय में कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी खास समय पर इसे करने की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से काम कर सकते हैं। ऑनलाइन बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग का अवसर आपको देती हैं। आप उनसे जुड़ कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को ना तो अपना खुद का कोई प्रोडक्ट चाहिए और ना ही आपको किसी प्रकार का निवेश करने की आवश्यकता है। आप इस बिजनेस को जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। यह है कुछ highest paying affiliate website : ClickBank., ShareASale, CJ Affiliate, Bluehost, Hostinger, Elementor

4. Part-Time Mineral Water Supply Business

मिनरल और आरओ वाटर की मांग हर सीजन में और हर जगह है ऑफिस से लेकर दुकान और घरों तक इसकी सप्लाई हो रही है पानी सप्लाई करने के लिए आप किसी आरओ प्लांट वाले से संपर्क कर लें और सुबह के दो घंटे सप्लाई के काम में लग जाए 20 लीटर वाले एक जार की सप्लाई पर 10 रुपये कमीशन मिलता है 

2 घंटे में आप आराम से 25 जार की सप्लाई कर सकते हैं इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें मुनाफा ज्यादा है और लोग फोन पर ही आपको ऑर्डर देने लगते हैं इसमें किसी प्रकार की कोई उधारी का नुकसान भी नहीं होता

5. Part-Time Yoga Classes Business 

भारत में इन दिनों हर गली, मुहल्ले में योग का क्रेज छाया हुआ है. हर बड़े और मध्यम श्रेणी से शहरों में योगा क्लासेज का प्रचलन हो चुका है. जितनी संख्या में लोग योग करने की चाहत रखते हैं, उतनी संख्या में योग प्रशिक्षक नहीं है लोग बहुत शौक से योगा क्लासेज में जाते हैं और योगाभ्यास करते हैं. कई लोग समय के अभाव में घर पर ही योगा टीचर बुला लेते हैं

अगर आपको भी योग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम विलोम जैसी चीजों की जानकारी है तो आप अपने इलाके के लोगों के बीच रोजाना आधे घंटे की पेड योगा क्लासेज दे सकते हैं आप ऐसे लोगों से प्रति माह 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक शुल्क से ले सकते हैं अगर एक बार लोग आपके बारे में जान गए तो महीने में सिर्फ 15 घंटे खर्च कर 05 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त कर सकते है

6. Part-Time Dance And Music Classes Business

कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें संगीत का अच्छा ज्ञान होता है किसी को गिटार बजाने में महारथ हासिल होती है तो किसी को हारमोनियम तो किसी को तबला अगर आपको भी इनमें से किसी एक वाद्य यंत्र पर पकड़ हो और बजाने में पारंगत हो तो आप आसानी से संगीत क्लासेस शुरू कर सकते हैं

यह अगर आपने डांस सीख रखा है तो आप कई लोगों को सिखा भी सकते हैं। दिन के मात्र कुछ घंटे देकर यह शाम के वक्त ऑफिस से घर आकर आप दो घंटे तक अपने घर पर म्यूजिक और डांस क्लास शुरु कर सकते है आजकल गीत संगीत और डांस का बुखार युवाओं और बच्चों के सिर चढ़ कर बोल रहा है ऐसे में अगर आप पार्ट टाइम संगीत शिक्षक बनते हैं तो आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है

7. Part-Time Tuition Classes Business

part-time business ideas for students यह तरीका छात्रों के बीच बहुत प्रचलित है। अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आप अपने से छोटे क्लासेस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं या फिर किसी कोचिंग में भी कुछ घंटों के लिए अपनी क्लास दे सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए यह विकल्प हमेशा ही सुझाया जाता है

लेकिन अगर आप किसी जॉब में हैं तो निश्चित तौर पर अच्छे खासे शिक्षित होंगे पढ़ाई के दौरान किसी न किसी विषय में आप ज्यादा अच्छा करते होंगे अपने आस पास के लोगों को इस बारे में बताएं और उस विषय का डेली ट्यूशन क्लास शुरु करें क्लास शुरु करने से पहले कुछ दिनों तक आप उस विषय का एक बार फिर से रिविजन कर लें

इस ट्यूशन क्लास में रोजाना 02 घंटे समय देकर आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक कमा सकते हैं इस क्षेत्र में अगर एक बार आपकी लोकप्रियता हो गई तो पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी संभव है कि लोकप्रियता बढ़ने पर आप शायद इसे फुल टाइम बिजनेस में भी बदल दें।

8. Part-Time Insurance Consultant Business

पार्ट टाइम के लिए बीमा सलाहकार बनना भी एक बेहतर विकल्प है अगर आपके अंदर दूसरों को प्रभावित करने की कला है आजकल मार्केट में कई कंपनियां बीमा का काम करती हैं इनमें भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ, बजाज आलियांज आदि प्रमुख हैं

बीमा सलाहकार बनने के लिए आपको आईआरडीए की एक छोटी सी ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद आप जिस बीमा कंपनी से जुड़ सकते हैं अपने आस पास के लोगों से मिलें और बीमा की खासियत बताएं हर बीमा कंपनी के पास बहुत सारे प्लान होते हैं इन प्लान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें जीवन बीमा में कमीशन बहुत ही आकर्षक होता है

9. Part-Time Content Creation Work

कंटेंट क्रिएशन के बारे में आज लगभग हर व्यक्ति जानता ही होगा लेकिन फिर भी अपनी तसल्ली के लिये आपको बताना चाहती हूँ। आप सोशल मीडिया पर ढेरों कंटेंट देखते होंगे- जैसे कोई वीडियो, ब्लॉग या एनिमेशन। कोई तो होगा जो इन कंटेंट को बनाता होगा। जो व्यक्ति इन कंटेंट को बनाते हैं,उन्हें ही कंटेंट क्रिएटर्स कहा जाता है।

इस काम की ज़रूरत लगभग सभी इंडस्ट्रीज में है। चाहे आप शैक्षणिक संस्थानों की बात करें या खेल जगत की, मनोरंजन की बात करें या सामान्य ज्ञान की; लगभग हर फील्ड में कंटेंट क्रिएशन की मांग है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंटेंट की ज़रूरत लगभग हर भाषा में है। इसका मतलब है कि आप अपनी मातृभाषा में भी कंटेंट क्रिएशन बहुत ही आराम से कर सकते हैं।

अगर आपको लिखने का शौक है या ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में जानते हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं। कंटेंट क्रिएशन में सिर्फ़ लिखने का ही काम नहीं होता है, एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो मेकिंग, फोटोग्राफी और बहुत से काम कंटेंट क्रिएशन के दायरे में आते हैं।

तो अगर आपको इनमें से कोई भी स्किल आती है तो आप इन कामों को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और जितना आपका अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ेगा, उतनी ही आपकी जेब का वज़न भी। मतलब आपके अनुभव का दायरा बढ़ने पर आपकी कमाई में भी तरक्की होगी। आप इन कामों को ऑनलाइन माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

10. Part-Time Computer Classes Business

अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी है तो आप लोगों को पार्ट टाइम कंप्यूटर क्लास भी दे सकते हैं बहुत सारे लोगों की कंप्यूटर सीखने की इच्छा होती है ऐसे में आप सी प्लस प्लस, जावा और बेसिक प्रोग्रामिंग की ट्रेनिंग दे सकते हैं कंप्यूटर सिखाने के लिए आप शाम के वक्त में रोजाना घंटे दो घंटे का समय निकाल सकते हैं और अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं

आगे पढ़े : Computer training Institute कैसे खोले?

11. Part-Time Delivery Boy

आज अगर आप सड़क पर निकलते होंगे तो आपको कई कंपनियों के डिलीवरी बॉय ज़रूर नज़र आते होंगे। आज लगभग सभी चीजें ऑनलाइन मंगाई जा रही हैं और ऑनलाइन बाज़ार पर लोगों का बढ़ता विश्वास डिलीवरी बॉय की मांग में भी बढोतरी कर रहा है।

तो यदि आप समाज के बनाएं स्टैंडर्ड्स (standards) में विश्वास नहीं रखते हैं और हर काम को केवल एक काम की ही दृष्टि से देखते हैं तो अपने दिन के कुछ घंटे निकाल कर पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय का काम भी कर सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें उन्हें पैसे की बचत होती है इस वजह से डिलीवरी बॉय की काफी मांग होती जा रही है

12. Part-Time Video Editing Work

बढते इंटरनेट मीडिया के ज़माने में आज हर बिजनेसमैन अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए वीडियो का सहारा ले रहा है, यूट्यूबर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, एडवर्टाइज़मेंट का सबसे बढ़िया ज़रिया वीडियो बनने लगा है। इस बढ़ती ज़रूरत को कम करने के लिए वीडियो एडिटर्स की मांग का बढ़ना भी लाज़मी है।

तो आप भी इस जरूरत को पूरा करके अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। इस काम के लिए आपको सबसे पहले वीडियो एडिटिंग की कला सीखनी होगी।

यह भी पढ़े :

13. Part-Time Journalist

हर छोटे बड़े शहर में अखबारों और न्यूज चैनल्स के अलावा कई न्यूज पोर्टल्स छाए हुए हैं चूंकि इन पोर्टल्स का बजट कम होता है इसलिए ये फुल टाइम कर्मचारियों की जगह पार्ट टाइम लोगों को ही खोजते हैं अगर आपके अंदर लिखने, बोलने की कला है तो आप ऐेसे पोर्टल्स के लिए काम कर सकते हैं दो से तीन घंटे काम कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

14. Part-Time Social Media Manager

बढ़ती इंटरनेट की दुनिया में हर काम बिजली की गति से होने लगा है और इस भीड़ में पीछे ना रह जाने की कोशिश में कई लोग आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मैनेज करने के लिए मैंनेजर ढूंढ रहे हैं। यह एक ऐसा काम है जिसकी कुछ सालों पहले तक कोई जरूरत नहीं थी लेकिन आज के समय में कई कंपनियां हैं जो अपने सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए मैनेजर की खोज कर रहे हैं।

तो अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे सोशल मीडिया के बारे में अच्छी जानकारी है और सोशल मीडिया से पैसे कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो ये ऐसा काम है जो आपसे बहुत ही कम समय मांगता है लेकिन बदले में मुनाफा काफ़ी देता है।

15. Part-Time Instagram Book Store

किताबों में अपनी एक अलग ही दुनिया बनाने वालों में से हैं तो यह पार्ट टाइम बिजनेस आपकी खुशी को दोगुना कर सकता है। इंस्टाग्राम पर आज के समय में कई ऐसे पेज हैं जिन पर पुरानी किताबें, नई किताबें, हिंदी उपन्यास, अंग्रेजी नाॅवेल, किताबों के पीडीएफ (pdf) इत्यादि की बहुत बिक्री हो रही है।

तो अगर किताबों से प्यार है और आप अपनी पुरानी बुक शेल्फ को साफ करना चाहते हैं ताकि नई किताबे रख सकें तो इस बिजनेस आइडिया को ट्राई करना तो बनता है। ऐसे कई किताब प्रेमी (Book Lovers) हैं जिनकी पॉकेट मनी निर्धारित होती है लेकिन किताबों का शौक उन्हें बिना किताबों के रहने नहीं देता। तो आप भी इंस्टाग्राम पर अपना एक पेज बनाकर पुरानी किताबों को कम दामों में बेच सकते हैं या नई किताबों को थोक में खरीदकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

16. Part-Time To let Service Business

टू लेट सर्विस यानी किसी जरूरतमंद को रुम, फ्लैट या मकान किराये पर दिलाने का काम इस सर्विस में आपको शाम का वक्त निकालना होता है वैसे लोगों से मिलना जो अपनी प्रॉपर्टी को किराये पर देना चाहते हैं और वैसे लोग जो किराये पर लेना चाहते हैं दोनों के बीच माध्यम बन कर आप अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. इस काम में आपको दोनों पार्टियों की ओर से पैसे मिलते हैं इस काम को शुरु करने के लिए पूरे इलाके में टूलेट सर्विस के पोस्टर्स लगवा सकते हैं और अपना कॉन्टैक्ट नंबर दे सकते हैं

17. Part-TimeYoutube Channel

part-time business ideas from home आजकल नई पीढ़ी के युवाओं के लिए यूट्यूब कमाई का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा इसके बाद आपको एक थीम पर काम करना होगा आपको अपने थीम से जुड़े विषयों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना होगा अगर आपके वीडियो में दम हुआ तो लोग इसे खूब देखेंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे

आप किसी भी थीम पर काम कर सकते हैं. वो धर्म, अध्यात्म, विज्ञान, राजनीति, पर्यटन कुछ भी हो सकता है आपके वीडियोज पर 01 हजार व्यूज हो जाने के बाद आपको आपके चैनल पर विज्ञापन मिलना शुरु हो जाएगा इसके साथ ही यूट्यूब को एडसेंस और इससे संबधित तमाम जानकारियों से अवगत कराना होगा इसके बाद आपको यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे मिलते हैं. यूट्यूब के माध्यम से आज लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं

18. Part-Time Property dealer Business

प्रॉपर्टी डीलर वो लोग होते है, जो किसी को कोई भी प्रॉपर्टी जैसे घर, ज़मीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदवाने में मदद करते है, व कमींशन के तौर पर पैसा कमाते है। प्रॉपर्टी डीलर कमींशन के तौर पर 50,000 से 1 लाख तक शुरू में कमा सकते है।

19. Part-Time Hostel and PG Business

अगर आपके घर में जरुरत से ज्यादा कमरे हैं या फिर किराए पर कोई भवन उपलब्ध है तो आप पीजी यानी पेइंग गेस्ट या हॉस्टल का काम भी शुरु कर सकते हैं कमाई का यह बहुत ही उत्तम विकल्प है एक कर्मचारी को रख कर आप यह काम शुरु कर सकते हैं इसके लिए आपको सप्ताह में दो घंटा वक्त निकालने की जरुरत है संभव हो तो इसे किसी कॉलेज, इंस्टीट्यूट या किसी ऑफिस वाले इलाके के आस पास शुरु करें

20. Part Time Photo Frame and Book Binding Business

अगर आपके अंदर तस्वीर फ्रेमिंग करने या बुक बाइंडिंग करने का हुनर है तो आप पार्ट टाइम में इसे कर सकते हैं इलाके के फोटोग्राफर्स और किताब की दुकानों से संपर्क कर आप अच्छा खासा काम उठा सकते हैं दिन भर में एक घंटे का समय निकाल कर इस काम में भी अच्छी आमदनी कर सकते हैं

अन्य पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज

भारत में कई ऐसे लोग है जो पार्ट टाइम बिजनेस कर के काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। और कई ऐसे लोग है जो पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में जानने में रुचि रखते हैं और पता करना चाहते हैं कि आखिर ‘पार्ट टाइम बिजनेस कैसे शुरू करें’ (Part Time Business Ideas in Hindi) और यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की है। तो ये हैं कुछ अन्य सबसे फायदेमंद पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज हिंदी में।

1. पार्ट टाइम LIC के साथ जुड़कर करें बिजनेस

2. पार्ट टाइम सहज जनसेवा केंद्र का व्यापार

3. पार्ट टाइम जूस की दुकान का बिजनेस

4. पार्ट टाइम डिजिटल मार्केटिंग करने का बिजनेस

5. पार्ट टाइम कंपनियों को चाय नाश्ता देने का बिजनेस

6. पार्ट टाइम नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस

7. पार्ट टाइम टिफिन सर्विस का बिजनेस

8. पार्ट टाइम फोटोकॉपी और लामिनाशन करने का बिजनेस

9. पार्ट टाइम सिलाई सेंटर का बिजनेस

10. पार्ट टाइम सजावट करने का व्यापार

11. पार्ट टाइम ओला और ऊबर में गाड़ी चलवाने का बिजनेस

12. पार्ट टाइम अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

13. पार्ट टाइम फल या सब्जी बेचने का बिजनेस

14. पार्ट टाइम ईकॉमर्स साइट से ऑनलाइन सामान बेचने का बिजनेस

15. पार्ट टाइम पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस

16. फर्नीचर बनाने का बिजनेस

17. पार्ट टाइम ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस

18. पार्ट टाइम चाय की दुकान खोल सकते है

19. पार्ट टाइम सुबह नाश्ते की दुकान का बिजनेस

20. पार्ट टाइम कोचिंग सेंटर खोल सकते है

21. कार और बाइक वाशिंग शॉप खोल सकते है

22. खुद का बेकरी प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस

23. आइसक्रीम बनाने का बिजनेस

24. पार्ट टाइम ब्लागिंग कर सकते है

25. कंपनी या कॉल सेंटर में कार लगा सकते है

26. पार्ट टाइम मिनरल वाटर सप्लाई का बिजनेस

27. पार्ट टाइम ऑटो चलवाने का व्यापार

28. पार्ट टाइम तेल की मिल खोल सकते है

29. पार्ट टाइम घी दूध पनीर और दही बेचने का व्यापार

30. पार्ट टाइम ट्रेडिंग करना शुरू करें

31. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कर सकते है

32. घर बैठे यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके पैसे कमा सकते है

33. शाम में मोमो स्टॉल खोल सकते है

34. अपना एक प्ले स्कूल खोल सकते है

35. पानी पूरी स्टॉल लगवा सकते है

36. पार्ट टाइम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है

37. पार्ट टाइम प्रोडक्ट रिसेलिंग का काम कर सकते है

38. पार्ट टाइम डाटा एंट्री की जॉब कर सकते है

39. पार्ट टाइम घर से अचार और पापड़ का व्यापार कर सकते है

40. पार्ट टाइम आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाकर बेचने का व्यापार

41. पार्ट टाइम कंटेंट राइटर का काम कर सकते है

42. पार्ट टाइम फोटोग्राफी बिजनेस

FAQ – Part-Time Business Ideas In Hindi

Q1. पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?

Ans. पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत करते समय कुछ बातों पर आपको विचार करना चाहिए। सबसे पहले, आपको एक ऐसा पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश करनी होगी जिसे आप अपने अन्य काम के साथ आसानी से शुरू कर सकते है इसके बाद आपको एक व्यवसाय योजना बनाने और कुछ लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता होगी अंत में, आपको अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करने और ग्राहक बनाने के तरीके खोजने होंगे।

Q2. सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा है?

Ans. सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस, Freelancing, Affiliate Marketing, Tuition Classes, Content Creation Work, Delivery Boy service है

Q3. क्या महिलाएं पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती हैं?

Ans. जी हाँ घरेलु महिलाएं भी अपने घर के काम के साथ पार्ट टाइम बिजनेस कर सकती है

Q4. क्या स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते हैं?

Ans. जी हाँ स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने पढाई के साथ पार्ट टाइम बिजनेस कर के अच्छे पैसे कमा सकते है

Q5. पार्ट टाइम बिजनेस का सबसे ज्यादा फायदा क्या है?

Ans. पार्ट टाइम बिजनेस का फायदा यह होता है की आप अपने जॉब यह काम के साथ यह पार्ट टाइम बिज़नेस कर के अलग से मुनाफा कमा सकते है

Q6. बिना पैसे का पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते है?

Ans. पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ पैसे की आवश्यक्ता होती और कुछ पार्ट टाइम बिजनेस ऐसे भी होते है जो बिना पैसो के भी शुरू किया जा सकता है

निष्कर्ष!

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? 2023 (Part Time Business Ideas In Hindi) इस आर्टिकल में हमने आपको वो सभी जरूरी बातें बताई जो पार्ट टाइम बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके लिए बहुत ज्यादा सहायक रहेंगीं। हमने आपको यह भी जानकारी दी की पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? और पार्ट टाइम बिजनेस के फायदे क्या है

पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज के इस पोस्ट में हमने आपको बहुत सारे काम बताए है हमने उन सभी बेहतरीन बिजनेस के नाम बताएं जो आप सभी के लिए उपयुक्त हैं। अगर आपके पास जॉब यह अपना बिज़नेस करने के बाद फालतू समय बचता है, तो वह अपने समय का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल रहा होगा। यदि आपको सारी जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ऐसे लोगो के साथ भी शेयर करें जो पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं।

6 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *