पशु आहार बनाने का व्यवसाय कैसे करें? Cattle Feed Manufacturing Business in Hindi

कम निवेश में पशु आहार बनाने का व्यवसाय कैसे करें? (लागत, विधि, मुनाफा, मशीन,) How to Start Cattel Feed Making Business?

दोस्तों भारत में यह बात बेहद और काफ़ी सालों से प्रचलित हैं कि हमारी कुल जनसंख्या के 70 प्रतिशत लोग आज भी गांव में निवास करते हैं जिनका income का प्रमुख साधन खेती के साथ डेयरी उत्पाद भी हैं जो वे पशु पालन करके करते हैं।

गांव में अपनी आय को बढ़ावा देने के लिए गांव के लोग पशु पालन करते हैं ताकि वे उन पशुओं से मिलते पदार्थों को जैसे की दूध, ऊन, अंडे इतियादियों को बेचकर कमाई का साधन बना सके। इसीलिए पशु पालन ज्यादातर गाय,भैंस,भेड़ और मुर्गे पालते हुए मिल जाएंगे।

जिनके लिए सामान्य सी बात है उन्हें पशु आहार (Cattle feed) की जरूरत पड़ना लाजमी है। कहने का मतलब यह है कि इस बिजनेस में आपके target customer कोइ इंसान नहीं बल्कि यही पशु होंगे।

इस पोस्ट में आपको पशु आहार बनाने का व्यवसाय (Cattle feed manufacturing businessin Hindi) को शुरू करने के बारे में बताएंगे। दोस्तों paise kaise kamaye यह सवाल हर शख्स के भीतर एक न एक बार आता ही है, इस तरह के सवाल का सबसे सही जवाब यही है की ऐसा व्यवसाय की शुरुआत की जाए जो low investment में भी हो और जेब में अच्छा प्रॉफिट भी दें। जानते हैं ऐसे ही Pashu aahar business के बारे में जो भारत के उतरी और पश्चिमी हिस्सों में 1965 वें साल में शुरू हो गई थी। 

Table of Contents

पशु आहार बनाने का व्यवसाय क्या है? 

Pashu aahar business (Cattle feed) यानी की वह खाना जो पशुओं के लिए बनाया जाता है। हर जीव को अपना कार्य करने के लिए अच्छे आहार की जरूरत पड़ती है जिस प्रकार हम मनुष्यों का काम उम्र के मुताबिक निर्धारित हैं ठीक उसी प्रकार गाय या अन्य जानवरों का काम भी तय हैं।

लेकिन कोई भी जीव अपना काम बेहतरीन तरीके से तब ही कर पाएगा जब उसे अच्छा और पौष्टिक आहार मिलेगा। Cattle feed manufacturing business यही है इस व्यवसाय में पशुओं के लिए पौष्टिक आहार को बनाया जाता है और मार्केट में इन पशुओं पालकों को बेच दिया जाता है।

Cattle Feed की आवश्यकता क्यों होती है 

पशुओं को पशु आहार खिलाने के पीछे एक नहीं बहुत सारे फायदे होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं – 

  • जब पशुओं को नियमित रूप से पशु आहार खिलाया जाता है तो पशु ज्यादा समय तक दूध देते हैं।
  • पशु आहार खाने से पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है
  • जब पशु आहार पशुओं को खिलाया जाता है तो उसकी वजह से उनकी प्रजनन क्षमता में वृद्धि होती है।
  • पशु आहार को सभी पशु आसानी के साथ पचा लेते हैं और इस वजह से वो बीमार भी नहीं पड़ते या फिर बहुत कम बीमार होते हैं।
  • जब पशु आहार को पशुओं को दिया जाता है तो उसकी वजह से उनका विकास काफी तेज गति से होने लगता है।

यह भी पढ़े : पेपर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशु आहार बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to Start Cattle Feed Manufacturing Business in Hindi

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले कुछ मापदंडों को फॉलो करना होता है यह मापदंड अमूमन हर तरह के बिज़नेस की शुरुआत के लिए जरूरी है। अगर आप अपने कारोबार को शुरू करने के लिए मापदंड नहीं बनाते हैं तो ऐसे में आपका बिजनेस फेल हो सकता है, जिसकी वजह से आपका निवेश किया गया पैसा डूब सकता है। इसलिए पशु आहार बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जो मापदंड फॉलो करने होंगे, उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है – 

मार्केट रिसर्च

हर कार्य हर जगह के लिए नहीं होता, इसलिए बिजनेस की शुरुआत में सबसे पहले मार्केट रिसर्च करना जरूरी है ताकि मार्केट में अपने बिजनेस का Market Potential पता चल सके। अगर Cattle Feed Manufacturing Business के Market Potential का पता लगाना हो तो सबसे बेहतरीन जरिया है दूध की बिक्री को देखना।

दूध ऐसा पदार्थ है जिसकी demand कभी भी कम नहीं होगी बल्कि यह हर साल बढ़ती जा रही है। इंसान किसी भी वर्ग का हो दूध तो चाहिए ही होता है। एक आंकड़े के मुताबिक देश में हर साल 80 से 85 Mega tonne Cattle feed की जरूरत है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की cattle feed manufacturing business एक प्रॉफिट मेकिंग व्यवसाय है।

पशु आहार बनाने का व्यवसाय शुरू करने में लागत (Cost to Start Cattle feed manufacturing Business

पशु आहार बनाने के बिजनेस (Cattle feed manufacturing business) की सबसे बेहतरीन बात यह भी है की इसे किसी भी स्तर पर चालू किया जा सकता है यानी की यह बिजनेस कम लागत (Low Investment Business) में भी शुरू किया जा सकता है।

जो की आंकड़ों में बताया जाए तो तकरीबन कम से कम 2 लाख रुपए से भी यह काम की शुरुआत की जा सकती है। यह डिसिजन पूरी तरह से Business owner पर निर्भर करता है की वे कैसे कम लागत में अधिक से अधिक कमाई कर पाएं। अब जानेंगे की पशु आहार बनाने के बिजनेस के लिए जमीन कैसे देखें।

पशु आहार बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत

यह भी पूरी तरह से बिजनेस ऑनर के ऊपर निर्भर करता है की वे कितना इन्वेस्ट करने में सहूलियत महसूस करते हैं। जमीन जितनी ज्यादा होगी उतना ज्यादा पशु आहार बन पाएगा और स्टोरेज करने का भी रहेगा। लेकिन अगर business owner शुरुआत में थोड़ा कम लागत में शुरुआत करना चाहते हैं और आपके पास पहले से ही काफी खाली जमीन मौजूद है तों अपना काम वहां से भी चालू किया जा सकता है नहीं तो आप किराए की 500 से 1000 वर्ग फुट की जगह लेकर भी काम की शुरुआत कर सकते हैं। 

नॉट:- जब भी जमीन खरीदें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें की पशु चारा बनाने के व्यवसाय की शुरुआत उसी जगह से होनी चाहिए जहां रॉ मैटेरियल पहुंचा जा सके अर्थात रोड नेटवर्क सही हो और cattle feed manufacturing business की वहां डिमांड हो। साथ में यह भी ध्यान रखें की उस जगह पर्याप्त मात्रा में बिजली रहती हो।

पशु आहार बनाने के लिए कच्ची सामग्री की आवश्यकता (Raw materials)

पशु चारा बनाने के बिज़नेस की शुरुआत बिना सामग्री के मुमकिन नहीं क्योंकि इसके बिना final products बनाने की सोच ही निराधार है। Cattle feed manufacturing बिजनस के लिए जरूरी Raw materials कुछ यूं हैं:-

  • गेंहू का भूसा
  • धान का भूसा
  • चने के छिलके
  • चावल
  • गुड
  • मक्के के मोटे टुकड़े
  • सुखा गन्ना
  • अनाज

नॉट:- कच्चे मॉल की खरीद पर काफी मूल्य बच सकते हैं केवल कुछ सूझ बूझ से काम करना होगा। जैसे की अगर आपने अपना व्यापार ऐसी जगह सेटअप किया हैं जहां पशु पालन और खेती प्रचलित है तो वहां से आपको अधिकतर Raw materials बेहद सही दाम में मिल जाएंगे। यह रॉ मैटेरियल wastage Goods में गिने जाते हैं इसीलिए यह काफी सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे

पशु आहार बनाने का व्यवसाय के लिए जरूरी मशीनरी 

दोस्तों इस तरह के बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर करने के लिए तकरीबन (Cattle feed making machine price) 1.25 लाख से 1.5 लाख तक की मशीन पर दांव लगाया जा सकता है लेकिन अगर इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो यह मशीनरी जरूरी हैं

  • 100 किलो की पॉवर वाला मिक्सर मशीन ताकि अधिक पशु आहार (Cattle feed) को मिक्स कर सकें।
  • ग्राइंडर मशीन इस मशीन के दुवारा पशु आहार को मिक्स करने के बाद इसे ग्राइंडर में रखकर उसे मिक्स पाउडर के रूप दे पाओ
  • कैटल फीड मेकिंग मशीन (Cattle Feed Making Machine)
  • भाप मापक यंत्र
  • बैग को अच्छे से सिलने के लिए मशीन
  • 10 HP Motor साथ में स्टार्टर
  • पुलवराइजर मशीन (Pulverizer Machine)
  • स्क्रीनिंग मशीन

नॉट:- 21वीं सदी Digital World का प्रतिनिधित्व करती है यानी बिजनेस ऑनर इंटरनेट में indiamart जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऐसी सभी जरूरी मशीनें वाजिब दाम में हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशु आहार बनाने की विधि (Animal/Cattle feed making Process)

पशु आहार बनाने के लिए कच्ची सामग्री जैसे गेहूं का भूसा, धान का भूसा, चने के छिलके और दूसरे चीजों को मिक्सर की मदद से अच्छी तरह मिला दिया जाता है। उसके बाद Pulverizer machine से दबाकर इसको एक आकार में बनाया जाता है।

इस मिक्सचर को Storage Bin में डाल दिया जाता है, जहां सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाया जाता है। इसमें गुड़ भी मिलाया जाता है। इसके बाद मिक्सचर हॉपर में जाती है।

मिक्सचर हॉपर से एक बाल्टी इस सामग्री को टेंपरिंग स्क्रू की तरफ भेजती है, जहां पर पशु आहार को खुली भाप दी जाती है जिससे चारा सॉफ्ट हो सके। अब चारे को टेंपरिंग स्क्रू से pellet cooler की तरफ भेज दिया जाता है जहाँ पशु आहार को ठंडा किया जाता है। इस तरह Cattle feed बना कर तैयार किया जाता है

दोस्तों Cattle feed बनने के बाद आप इसे मार्केट में ले जाने के लिए तैयार हैं। अमूमन प्रोडक्ट बनने के बाद मार्केटिंग की जाती है जो ज्यादातर लोग मार्केटिंग को मात्र advertisement से जोड़ते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं बल्कि Marketing Concepts काफी बड़ा है।

लेकिन इस बिजनेस में टीवी में advertisements देकर एक्स्ट्रा खर्चा करने से बेहतर है आप प्रोडक्ट के प्राइस यानी की दाम को competetive रखें। पैकेजिंग मजबूत हो ताकि Cattle feed को जब एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाए तो वे गिरे नहीं।

पशु आहार बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License For Cattle feed Manufacturing Business)

Cattle feed Business का संबंध जानवरों के आहार है इसलिए इस बिजनेस को सेटअप करने के लिए सबसे पहले एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट से अनुमति लेनी अनिवार्य है। खाद्य पदार्थ होने के कारण फूड सेफ्टी स्टैंडर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की FSSAI से लाईसेंस लेना होगा। यह आपके बनाए गए कैटल फीड को जांचेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके की पशुओं के लिए खाद्य पदार्थ पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

जीएसटी नंबर भी लेना अनिवार्य है ताकि आप ट्रेडिंग के लिए एलिजिबल हो सकें। किसी भी तरह के उद्योग लगाने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से NOC लेना भी बेहतर है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की आपका लगाया गया बिजनेस किसी भी तरीके से environment को नुकसान नहीं पहुंचा रहा।

बिजनेस को अपने ब्रांड नाम तले उतारने के लिए ISI मानक सर्टिफिकेशन भी जरूरी है यह खरीदार के भीतर भी प्रोडक्ट के प्रति विश्वास उत्पन्न करता है।

पशु आहार को बनाकर कैसे और कहा बेचे? How to Sell Cattel Feed?

किसी भी बिज़नेस के सेटअप होने के बाद यह भी जरूरी है की आपका प्रॉडक्ट/सेवा बाजार में sell हो सके। Cattle Feed को बेचने के लिए सबसे बेहतरीन जगह आपने जहां अपना बिज़नेस सेटअप किया वही है। जिन्होंने छोटे स्तर पर यह कार्य चालू किया है वे अपने आस पास के पशु पालकों से संपर्क करें।

अगर आपका कार्य बड़े स्तर पर हैं तो आप डेयरी कंपनी जैसे की पंजाब में वेरका, हरियाणा में वीटा, और गुजरात में अमूल। इन बड़ी कंपनियों से भी संपर्क कर सकते हैं। Cattle feed Sell करने के कई तरीके हैं जैसे की पशु चिकित्सकों के माध्यम से भी आप Cattle Feed को शुरुआत में बिकवा सकते हैं। 

सेलिंग टिप्स:- cattle feed को बेचने के लिए पशु पालकों को आप कुछ सैंपल के रूप में पेश कर सकते हैं। Product Sample बिजनेस के शुरुआती पलों में एक अच्छा स्टेप होता है।

यह भी पढ़े : कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पशु आहार बनाने का व्यवसाय के लिए मार्केटिंग

कोई भी बिजनेस तभी सक्सेसफुल होता है जब उसकी मार्केटिंग अच्छी तरह से की जाए। इसलिए अगर आप भी पशु आहार बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी उचित तरीके से करें। आप अपने काम की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मार्केटिंग करें।

आजकल लोग ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं इसलिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन लोगों को अपने पशु आहार बिजनेस के बारे में भी जानकारी दें।

साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि शुरुआत में आप ग्राहकों से ज्यादा पैसे ना लें। कई बार बहुत से लोग इस गलती को करते हैं जिसकी वजह से उनका व्यवसाय ठीक से नहीं चल पाता। एक बार आपका काम जम जाए तो उसके बाद आप अपने पैसे बढ़ा सकते हैं। 

पशु आहार बनाने का व्यवसाय से मुनाफा (Profit in Cattle Feed Making Business)

पशु आहार उद्योग लगाना आज के समय में काफी फायदेमंद है। पशु पालक अपने पशुओं को बेहतरीन से बेहतरीन पौष्टिक आहार देना चाहते हैं ताकि सभी पशु स्वस्थ रहें और उनसे मिलते दूध भी स्वस्थ हो। यहीं कारण है की Cattle Feed manufacturing business की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। एक आंकड़े अनुसार हर महीने कम से कम बिज़नेस ऑनर 50,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। 

पशु आहार बनाने का व्यवसाय में होने वाले नुकसान 

वैसे तो पशु आहार बिजनेस से कोई भी व्यक्ति अच्छी कमाई कर सकता है। लेकिन किसी भी व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाने के लिए जरूरी है कि उसे सही योजना के साथ शुरू किया जाए। इसके अलावा जब आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर दें तो उसके बाद यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका पशु आहार उत्तम क्वालिटी का होना चाहिए।

अगर आप क्वालिटी का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके पशु आहार को खाने के बाद पशु बीमार हो सकते हैं। ऐसे में आपके ग्राहक फिर आपसे दोबारा खरीदारी करने के लिए नहीं आएंगे। इस प्रकार से अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगें तो आपका बिजनेस कुछ ही महीनों में बंद हो जाएगा, जिसकी वजह से आपने इसमें जो भी इन्वेस्टमेंट की होगी वह सब बेकार जाएगी। 

FAQ

Q1. कम निवेश में पशु आहार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Ans. पशु आहार बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। यह देखना होगा कि आप कितना निवेश कर सकते हैं और किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए जिन मापदंडों की जरूरत होती है उन सभी को अपने ध्यान में रखना होगा।

Q2. पशु आहार के कारोबार को शुरू करने के लिए कितना निवेश करने की जरूरत पड़ती है?

Ans. पशु आहार कारोबार को शुरू करने के लिए जो निवेश करना पड़ता है वो पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर होगा कि आप अपना काम छोटे स्तर से शुरू करने के इच्छुक हैं या फिर बड़े लेवल से। इस तरह से इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है।

Q3. क्या पशु आहार बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है?

Ans. जी हां पशु आहार बिजनेस शुरुआत करने के लिए जो भी जरूरी लाइसेंस होते हैं उनकी आवश्यकता होती है।

Q4. क्या मैं अपने घर से Cattle Feed business की शुरुआत कर सकता हूं?

Ans. जी हां अगर आपके पास घर में इतनी जगह है कि आप सारी मशीनें रख सकते हैं तो आप इस काम को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

Q5. पशु चारा बनाने के व्यवसाय शुरू कर के कितना प्रोफिट कमाया जा सकता है?

Ans. Cattle Feed business की शुरुआत करके आप हर महीने 50,000 रुपए से भी ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं।

Q6. पशु आहार बनाने में क्या क्या लगता है?

Ans. पशु आहार बनाने में चावल,गेहूं ,चना, मक्के की भूसी, चोकर, मूंगफली की खल, सरसों की खल, सोयाबीन, नमक इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है।

Q7. सबसे अच्छा पशु आहार कौन सा है?

Ans. सबसे अच्छा पशु आहार हरा चारा है इसमें सूडान घास, बाजरा, ज्वार, मकचरी, जई और बरसीम आदि होती है

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पशु आहार बनाने का व्यवसाय (Cattle Feed Manufacturing Business in Hindi) में हमने आपको बताया कि कैसे इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। देखा जाए तो यह कारोबार ऐसे लोगों के लिए बहुत ही उपयुक्त है जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।

इस काम को करके हर महीने अच्छी खासी कमाई की जा सकती। यही वजह है कि हमने अपने लेख में पशु आहार बनाने के व्यवसाय से संबंधित सारी जानकारी आपको दे दी है। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो Cattle Feed Making business शुरू करना चाहते हैं और उससे संबंधित डिटेल ढूंढ रहे हैं।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *