मोबाइल शॉप कैसे खोले | Mobile Shop Business Plan in Hindi
Mobile Shop कैसे खोलें? (How to start Smartphone Business)
दिन प्रतिदिन नए नए Smartphone बाजार में उतर रहे हैं और लोग अपना पुराने Smartphone बदलकर नया Phone खरीदना चाहते हैं। किसी के पास स्मार्टफोन खराब हो जाती है तो उसे नए फोन की आवश्यकता होती है। भारत में लगभग 40 करोड़ Smartphone Users हैं जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहे हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 तक इनका आंकड़ा 65 करोड़ को भी पार करेगा।
मोबाइल की मांग और बिक्री को देखते हुए एक Mobile Phone का Business करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। यदि आप अपना Mobile Shop खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत लाभकारी होने वाला है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं मोबाइल शॉप कैसे खोलें। यहां हम आपको कुछ ऐसे Tips बताएंगे जिसे आप मोबाइल दुकान खोलने के लिए Follow कर सकते हैं।
मोबाइल शॉप क्या होती है?
मोबाइल शॉप एक ऐसी दुकान होती है, जहां व्यक्ति की मोबाइल से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान होता है मोबाइल शॉप के अंतर्गत आप फ़ोन आदि को बेच सकते हैं जिसमे हर तरह के ब्रांडेड फ़ोन से लेकर अनब्रांडेड फ़ोन आदि भी शामिल हैं इसके साथ ही आप मोबाइल शॉप में मोबाइल से जुड़ी हुई सहायक सामग्री को भी रख सकते हैं जिसमे मोबाइल का चार्जर, डेटाकेवल, इयरफोन, बैककवर, स्क्रीन ग्लास आदि भी शामिल है इन सब सामानों को mobile accessories कहा जाता है इसके साथ ही मोबाइल शॉप में सभी तरह की सिम का रिचार्ज आदि भी मिल जाता है मोबाइल रिपेयर आदि की व्यवस्था भी कुछ मोबाइल शॉप में रहती है
मोबाइल शॉप बिजनेस का भविष्य क्या है?
यदि आप मोबाइल शॉप बिजनेस का भविष्य की संभावनाएं देखें, तो यह अच्छे ही दिखते हैं इसके पीछे कुछ कारण हैं आज भारत पूरे विश्व मे मोबाइल फोन उपयोग करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है पहले नंबर पर चीन आता है इस बात से अंदाजा लगाया का सकता है कि आज मोबाइल फोन की पहुंच बहुत लोगो तक हो चुकी है
अब आपके मन मे यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि जब सबके पास मोबाइल फोन है तो अब नए फोन कौन खरीदने आएगा, और बिजनेस कैसे चलेगा यहाँ बात यह नही है कि आज सबके पास फोन है या नहीं बात यह ध्यान देने वाली है कि आज सबको मोबाइल फोन की आदत पड़ चुकी है इसके बिना कोई शायद जिंदगी की कल्पना न कर पाएं वैसे जिंदगी और मोबाइल फोन का कोई संबंध नही है, फिर भी यह आज लोगो के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है अब आप भी जानते है कि आज मोबाइल फोन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नए अविष्कार हो रहे हैं हर दिन कोई न कोई फोन लांच होता ही रहता है, वो भी कुछ नई टेक्नोलॉजी के साथ
इसलिए आज कोई भी अपने फोन को 1 साल से ज्यादा नही चलाना चाहता है क्योंकि तब तक इससे बेहतर कोई नया फोन बाजार में आ जाता है, और लोग उस नए फोन की तरफ आकर्षित होने लगते हैं यहाँ पर अब ये समझना जरूरी है कि लोग फोन सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए नही रखते हैं, बल्कि वो अपने शौक के लिए रखते हैं यही लोगों की वजह मोबाइल शॉप बिजनेस का आधार बनती है
मोबाइल शॉप बिजनेस के लिए क्या-क्या चाहिए
सबसे पहले मोबाइल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इलेक्ट्राॅनिक स्टोर के लिए जो लाइसेंस लेना होता है उसे लेना जरूरी है। आप उसे लेने के लिए ओनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल बेचने के लिए एक शोप की जरूरत होगी। लेकिन याद रहे ये शोप आपके चलने वाले मार्केट में होनी चाहिए।
इसके साथ ही आपको फर्नीचर में टेबल, आपके लिए काउंटर, फोन सुरक्षित रखने के लिए कांच के बाॅक्स आदि बनवाने की जरूरत पड़ती है। आपको अब मोबाइल के माल की जरूरत होगी जिस भी कंपनी का आप बेचना चाहते हो। इसके साथ-साथ आपको अपने हिसाब किताब आदि के लिए एक कंप्यूटर की भी जरूरत होगी। ये आप खरीद लेते हैं तो अच्छा ही है।
इसके अलावा आप सी सी टी वी कैमेरा भी लगवा लें ताकि आपके मोबाइल शोप की सुरक्षा बनी रहे। आप अपने काम के हिसाब से और ग्राहकों को मोबाइल बताने और बेहतर तरीके से कंसल्ट करने के लिए एक या दो वर्कर भी रखने होगा। इन सभी व्यवस्थाओं के बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल का बिजनेस करने के लिए इंवेस्टमेंट – Investment for Mobile Shop Business
मोबाइल शॉप बिजनेस में होने वाले खर्च का अनुमान लगाने के लिए हमे खर्च को अलग अलग हिस्सों में बांट कर देखना होगा उसके पहले एक बात जरूर ध्यान रखना चाहिए, की कभी भी आधा अधूरा समान रखकर अपनी शॉप की शुरूआत न करें इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है साथ ही आपके कई ग्राहक भी खो सकते हैं
अधूरा समान होने पर जब ग्राहक आता है और उसे अपनी जरूरत का सामान नही मिलता है तो उसके मन मे यह भावना बन जाती है कि इस मोबाइल शॉप में सभी सामान नही मिलता है उसके बाद भले ही आपकी शॉप कितनी भी बड़ी न हो जाये, वो ग्राहक आपकी शॉप में दोबारा जाने से पहले जरूर सोचेगा
अब बात करते है कुल लागत की तो फर्नीचर आदि के निर्माण में आपका करीब 30 से 35 हज़ार रु लग सकते हैं इसके बाद मोबाइल फोन आदि डिस्ट्रीब्यूटर से लेने पर आपको करीब 2 से 3 लाख देने पड़ सकते हैं इसके साथ ही मोबाइल से जुड़ी हुई एसेसरीज भी करीब 40 से 50 हज़ार की पड़ सकती है
हम सरल शब्दों में आपको सीधे ही बता देते हैं कि यदि आप मोबाइल शोप की शुरूआत करना चाहते हैं तो आपको 4 से 5 लाख रुपये तक का इंवेस्टमेंट करना होगा। इसके लिए यदि आप व्यवस्था नहीं कर पाते हैं तो आपको बैंक से कम ब्याज दर में लोन भी मिल जाता है। इसके अलावा जिस कंपनी का मोबाइल आप बेचना चाहते हैं वो कंपनी भी आपको मोबाइल बिजनेस के लिए मदद करती है।
किस कंपनी के मोबाइल बेचना अच्छा है
बेचने में तो आप हर तरह का मोबाइल बेच सकते हैं। जिनमें चाइनिज और ब्रांड के मोबाइल हो सकते हैं। लेकिन बेहतर यही होगा आप अच्छे ब्रांड के मोबाइल बेचे। आप SAMSUNG, MI, NOKIA, JIO, MOTOROLO, SONY, OPPO,VIVO जैसी जो भी अच्छी कंपनियां है उनके मोबाइल ज्यादा रखें। क्योंकि ऐसे मोबाइल ही रखना जरूरी है जिनकी बिक्री ज्यादा हो।
यदि आप चाहें कि आप केवल एक ही कंपनी के मोबाइल बेचना चाहते हैं तो आप इसके लिए इससे संबंधित कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे कई मोबाइल है जो केवल ओनलाइन ही बिकते हैं तो आप उन्हें भी सेल कर सकते हैं।
मोबाइल शॉप की बिक्री कैसे बढ़ाएं – How to Increase Sells
मोबाइल की सेल बढ़ाने के लिए आप जिस भी ब्रांड के मोबाइल बेचते हैं उनका पोस्टर और विज्ञापन अपनी शोप के बाहर जरूर लगाएं। इसके साथ ही आप दिपावली और त्यौहारों के अवसर पर डिस्काउंट देकर या आॅफर देकर मोबाइल बेचे। ऐसा करने से आप अपने मोबाइल की बिक्री बढ़ा पाओगे।
इसके साथ ही आप हर तरह का रिचार्ज रख सकते हैं जिसे आप आसानी से ओनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल रिपेयर का काम भी साथ में कर सकते हैं। इसके लिए आप एक रिपेयर करने वाला काम पर रख लें। मोबाइल रिपेयर का काम भी साथ में शुरू करने से बिक्री में वृद्धि होगी।
इसके अलावा आप ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करें। उन्हें वारंटी या गारंटी आदि की उचित जानकारी देकर बिल जरूर प्रदान करें। इन सभी बातों का ध्यान रखने से आपके ग्राहक आपसे संतुष्ट रहेंगे और आपसे मोबाइल खरीदना पसंद करेंगे।
मोबाइल शॉप खोलने के लिए उसकी लोकेशन क्या हो?
जब बात आती है मोबाइल शॉप के लोकेशन की तो यहां पर कई बातों का ध्यान रखता पड़ता है उदाहरण के लिए यदि आप किसी ऐसे इलाके में अपनी दुकान शुरू करते हैं जहां के लोगों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नही रहती है कि वह मोबाइल फ़ोन बदल सकें, तो आपकी बिक्री कम होगी इसलिए लोकेशन बहुत सोच समझ कर ही चुने लोकेशन ऐसी होनी चाहिये, जहां लोगों का अधिक आवागमन होता हो साथ ही लोग टेक्नोलॉजी का महत्व समझते हों
इसके साथ ही यदि आप की खुद की जमीन हो तो वहां दुकान बनवा सकते हैं पर अधिकतर जगह यह देखने को मिलता है कि मोबाइल शॉप अधिकतर किराये पर ही खोलते हैं इसका कारण यह होता है, की किराये की दुकानों में आप अपने पसंद की लोकेशन जो आपके बिजनेस के लिए सबसे अच्छी हो, उसे चुन सकते हैं और जब कभी भी मोबाइल शॉप का लोकेशन बदलना हो तो वह भी बहुत आसान होता है
मोबाइल शॉप का बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 बाई 15 वर्ग फुट का कमरा ठीक रहता है इसके बाद बारी आती है आपके शॉप के डेकोरेशन की जिसमे आप को कुछ जरूरी चीजें जैसे अच्छी कुर्सियां, एक अच्छा सा फर्नीचर, Ac आदि भी लगवाया जा सकता है
Mobile Shop के लिए Glass Furniture का प्रयोग करें
आपने बहुत से दुकानों में Glass Counter देखा होगा। आपको दुकान खोलने से पहले Glass Counter बनवाना होगा जिसमें आप Mobile Phone को रखेंगे। आपको दीवार मे लगाने वाले Furniture भी बनवाना होगा जिसके Front में कांच लगे हों। आपको Counter पर एक Computer System या Laptop तथा एक Printer रखना होगा। ताकि आप Customer को Bill Print करके दे सकें।
मोबाइल शॉप के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश
मोबाइल की शॉप में यदि सबसे अहम कड़ी होती है तो वह है डिस्ट्रीब्यूटर के साथ संबंध आपके बिजनेस की बुनियादी चीज़ों के पूरा हो जाने के बाद आपको अपने शॉप के लिए समान की जरूरत पड़ेगी अपनी इसी जरूरत के लिए आपको एक डिस्ट्रीब्यूटर तलाशना पड़ेगा, जो आपको अच्छे फ़ोन्स को सस्ते कीमत पर उपलब्ध करा सके
मोबाइल शॉप बिजनेस में डिस्ट्रीब्यूटर का अहम रोल रहता है अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर को कभी भी हाथ से जाने न दें इसके बाद अपने इन फ़ोन्स को अपने दुकान में इस तरह से सजा के रखना है कि देखने मे अच्छा महसूस हो साथ ही यह भी ध्यान रखना की सभी फ़ोन्स ग्राहक की नजरों में जरूर आने चाहिए इसके लिए आप अधिक से अधिक ट्रांसपेरेंट चीजों का उपयोग कर सकते हैं
मोबाइल शॉप बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे
अपने मोबाइल शॉप बिजनेस को सफल बनाने के लिए एक सफल मार्केटिंग करना भी जरूरी होता है आज के समय मे प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है इसलिए जब भी आप कोई भी बिजनेस शुरू करें, तो उसकी मार्केटिंग में जरूर कुछ इन्वेस्ट करना चाहिए अपनी मोबाइल शॉप की दुकान का प्रमोशन भी आप कई तरह से कर सकते हैं
जैसे आप चाहे तो पेपर छपवा कर बटवा सकते हैं इसके साथ आज तकनीकी का जमाना हैं अपने बिजनेस के लिये आप कई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं जिसमे facebook, instagram, twitter, whatsapp आदि शामिल हैं इसके साथ आप अपने शहर के Fm चैनल में भी अपने बिजनेस से जुड़ी बातों का प्रचार करवा सकते हैं जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका बिजनेस पहुँच गया, उतने ही ज्यादा आपके ग्राहक बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है
Mobile Shop के साथ मोबाईल Repairing Center भी खोलें
यदि आप मोबाईल Shop खोल रहे हैं तो उसके साथ मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर खोलना भी सुनिश्चित करें। इससे आपके Customer को Mobile खराब होने पर Service के लिऐ कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए आपके Shop में दो लोगों की आवश्यकता होगी। एक तो रिपेरिंग करने वाला जो मोबाइल रिपेयर करेगा और एक जो काउंटर पर बैठेगा और लोगों को Deal करेगा। आप mobile repair करने के लिए एक Staff को Hire कर सकते हैं। आप चाहें तो उसे मासिक Salary दे सकते हैं या Commission पर रख सकते हैं।
Finance की सुविधा उपलब्ध कराएं
बहुत से लोग ऐसे हैं जो एक नया Smartphone लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास पूरे पैसे नहीं होते। वे अपनी बाकी के पैसे किस्त में चुकाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप मोबाईल के लिए Finance की सुविधा उपलब्ध कराते है तो ग्राहकों के लिए सुविधा होगी। Phone खरीदने के बाद ग्राहकों के बैंक से किस्त कटने लगेंगे। Finance की एक और Plus प्वाइंट है कि लोग अपने शौक के अनुसार एक महंगा Smartphone भी लेना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें सारे पैसे एक बार नहीं देने होते हैं। यदि आप Mobile Finance की सुविधा उपलब्ध कराते है तो आपके Shop से अधिक फोन कि बिक्री होगी और आपको Profit भी अधिक होगा।
सही Brand और Products का चयन करें
किसी भी Business को शुरू करने से पहले Market Research आवश्यक होता है। आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि Market में किस ब्रांड के Smartphone का अधिक प्रयोग होता है। आप जितना हो सके Value For Money Smartphone की Range रखें। आप अपने Mobile की दुकान में नए Launch होने वाले और बेहतर Brand जैसे के Product रख सकते हैं। यदि आपने मार्केट में लोगों के लिए सही Mobile Phone उपलब्ध कराते हैं तो कुछ दिनों के बाद है आपकी Mobile Shop चल पड़ेगी और आप अच्छी Earning भी कर पाएंगे।
मोबाईल से जुड़े प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराएं
आप अपने ग्राहकों के लिए अन्य चीजें जैसे Mobile Cover, Earphone, Screen Protector Glass, Data Cable, Charger आदि उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। इससे आपके ग्राहकों को किसी दूसरे दुकानों की चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आपके दुकान पर छोटी छोटी चीजों के लिए भी ग्राहक आते रहेंगे। एक बात का ध्यान रहे कि ग्राहक वहीं खरीदारी करना पसंद करते हैं जहां उन्हें जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध हो। यदि आप सिर्फ Phone उपलब्ध करवा रहे हैं और यदि अगला दुकानदार के पास अन्य चीजें भी उपलब्ध है तो ग्राहक उस अगले Shop से खरीदारी करना पसंद करेगी।
मोबाइल शॉप से महीने मे कितनी कमाई होगी मुनाफा कितना होगा
मोबाइल बिजनेस में आपको शुरूआत में कम मुनाफा होगा। लेकिन जब आपका बिजनेस कुछ महीनों में अच्छा चलने लगता है तब आपको अच्छा मुनाफा मिलने लगता है। महीने की कमाई को जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि मोबाइल और अन्य सामानों को बेचने पर कितना फायदा होता है
यदि आप एक कंपनी का चार्जर बेचते हैं तो आपको इसमे 100 रु का फायदा होता है एक स्मार्टफोन बेचने पर आपको 1500 से 2000 रु तक का फायदा हो सकता है बैटरी में यह कमाई 150 तक हो सकती है मोबाइल कवर में आसानी से 100 रु कमाये जा सकते हैं लोकल चार्जर में मुनाफा 100% हो सकता है सिम में यह 30 रु तक हो सकती है
मोबाइल डेटा केबल में यह कमाई आसानी से 70 से 80 रु तक हो सकती है इस तरह यदि सभी अतिरिक्त खर्चों को निकाल दें तो आप मोबाइल शॉप बिजनेस से महीने के 40000 रु तक कमा सकते हैं इसके बाद मुनाफा आपको मोबाइल की संख्या पर निर्भर है कि आप कितने प्राइज के मोबाइल कितने बेचते हैं।
अन्तिम शब्द
यहां पर मैंने बताया कि Mobile दुकान कैसे खोलें या Mobile Phone की बिजनेस कैसे शुरू करें। यदि आपको मेरे द्वारा बताया गया यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Social Media पर शेयर करें और यदि आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो हमें Comment करके बताएं।
यह भी पढ़े
जानिए Mobile accessories का बिज़नेस कैसे शुरू करें
जानिए मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है
Mobile Recharge and Sim Card Selling बिजनेस कैसे करें
sir very infomative info thanks for post
thankyou very much aapke pass koi new business ideas hai to please share kare
Loans
mobile shop ke liye loan aapko aasani ke sath bank se mil sakta hai
Kese sir..muje batoo yar..lone ke liye kya kar na ho ga
hello sir loan ke liye aap direct bank se contact kare aapko puri detail mil jayegi
Hello sir me Punjab sa hu me phone ki shop open krna chta hu Sir mari help kro
mobile phone ka dealership chahiye Vivo or oppo ki
I am intrest for open mobile shop
yes you can mobile shop is very profitable business
Very helpful knowledge 👌👍👍👍
Mobile delar list for gujarat vadodara
S. K. MOBILE : Address: Subhashpark Shopping Centre, 9, Harni Rd, Sangam Char Rasta, Vadodara, Gujarat 390006
Jasmin Mobile : Address: Shop No.9, Kunj Plaza, Palace Road, Near Polo Club, Vadodara, Gujarat 390001
Mobile Wala : Address: samsung Mobile Service, Kunj Plaza, Ground, 5,6,7, Lalbagh Rd, Near CGX, Kevdabaug, Vadodara, Gujarat 390001
yah kuch mobile dealers ke list hai hai Vadodara, Gujarat thankyou
Mobile delar list for Bhopal mp
1) Shri Sai Durga Mobile and Electronic : Shop No.1, Plot.no.720, Vishvkarma Nagar, Huzur, Baghswaniya, Bag Mungalia, Bhopal – 462043 phone number : 9893009833
2) Mobile Paradise : Shop No.-12, Hanuman, New Market, Bhopal – 462003, Hanuman Mandir Lane, phone number : 9152913194
3) Marks Mobile : Shop No 49, Harshwardhan Complex, South T T Nagar, Bhopal – 462003, Near Mata Mandir and Platinum Plaza, Avantibai Chowrah, phone number : 9152545428
Sir ji me ui new mobile shop open kar raha hu bhopal me decoration and mobile delar ka contact oppo vivo mi samsung sabhi ke dealer ka contact number chahiye bhagswaniya ka
hello sir main aapko supplier ki address de raha hoon aap yaha se contact kar sakte hai
1) Classic Collection
No. 4, New Market, Hanuman Mandir Lane, T.T Nagar,,
Bhopal, Madhya Pradesh, 462003, India
Contact Supplier
Mr. Rupesh Jain
2) Amrit Mobile
Plot No. 16/1, Hamidia Road, Sindhi Colony, Near Apex Hospital,,
Bhopal, Madhya Pradesh, 462001, India
Contact Supplier
Mr. Vijay
Bhai me saharanpur see hun Meri mobile ki hi shop hai lekin me oppo vivo se judna chahta hun to aap mujhe distributor walo ka number do ya location btao mere Gmail pe btana Mera number 6395524677
Mobile shop
Mobile shop decoration and mobile dealer contact number chahiye pizz
My co. Number +919691927721
hello sir kis area ke liye chahiye wo batao thankyou
Mi mobile डिलर लिस्ट और कॉन्टेक्ट न. सीहोर (म.प्र.)
Mi mobile डिलर लिस्ट और कॉन्टेक्ट न. सीहोर (म.प्र.)
Hello sar mujhe sehore m.P ke sabhi distributor ka pata aur unka contact no. send karo aur redmi y3 mobile ka online and retail price 7999 he us mobile ka wholesale price kya hoga
mobile shop kholni hai help kare
Hello sar mujhe sehore m.P ke sabhi distibutor ka pata aur unka contect no. send karo aur redmi y3 mobile ka online and retil price 7999 he us mobile ka wolesale price kya hoga plece answore zarur dena
hello sir aapke area ke mobile distributor ki list
1) Madhu Mobile – Address: Lisa Talkies Square, Main Road, in front of City Post Office, Sehore, Madhya Pradesh
Phone: 099932 57695
2) Ramraj Mobile Shop – Address: In Front Of Ratlami Sweets Main Road Kotwali Chouraha, Sehore
Phone: 075624 06002
3) Pawar Mobile – Address: 358, NEW BUS STAND, MP SH 18, Rani Mohalla, Sindhi Colony, Sehore
हमारे को बिजनेस करना है
Hello Sir,
Please Help Me Open Mobile Shop Dist-Etah
Mob-8368201943
Name- Pankaj Kumar
Please Sir Contact No Mobile dealers
Mobile dealer List for Raipur, Chhattisgarh
Anu Enterprise
Sunder Nagar, Raipur-Chhattisgarh – 492013, Near Lifeline Hospital
New Naitik Electronics
Bhatagaon, Main Road, Raipur HO, Raipur-Chhattisgarh – 492001, Near Dhebar City Turning
Pravesh Mobile Shop
Main Road, Bhanpuri, Raipur-Chhattisgarh – 493221, Opposite SBI ATM
Lakhwani Mobile
Ge Road, Amapara, Raipur-Chhattisgarh – 492001, Opposite Vishal Mega Mar
Samsung vivo oppo mi honor mobile delar list.. Nagpur
Galaxy Mobile
Kamal Talkies Road, Cement Road, Kamal Chowk, Nagpur – 440017, Near Mahatma Phule School
The Cellular Concepts
8-B Lokmat Bhavan, Wardha Road, Ramdaspeth, Ramdas Peth, Nagpur – 440010, Lokmat Building
AL ZAM ZAM Mobile Bazar
Shop No 3, Mominpura, Mominpura, Nagpur – 440018, Mohammad Ali Saray
Hello
Kya aap mujhe oppo, vivo, samsung, realme etc. in sab ka dealer contact mil sakta hai
mai bihar ke west champaran se hun (mera pin code 845307)
Thanks
Please sir samsung , mi, vivo dealer contacts for shivpuri
Mobile World
Hans Building, Shivpuri Ho, Shivpuri – 473551, Near Aganbaari Kendra, New Block
A.P.S Mobiles
Mittal Complex, Court Road, Shivpuri, Shivpuri Ho, Shivpuri – 473551,
Shri Krishna Mobile Point
Neelghar Chouraha, Old Shivpuri, District-Shivpuri, Shivpuri Ho, Shivpuri – 473551
Lucknow me Samsung, Oppo, Vivo, MI Distributor Contact List Dijiye
1) Mobile World – C-222, Near Archies Gallery, Sahara Plaza, Patrakarpuram, Gomti Nagar, Lucknow – 226010
2) N. S. Communication : D-1369, Indira Nagar Sector D, Lucknow – 226016, Near Kalewa Sweets
3) JC Enterprises D Mobilewala : 541-HT/007, Hajitola, Campbell Road, Rajaji Puram, Lucknow – 226017, Near Sbi Bank
4) S M Mobiles : Old Chungi, 0, Telibagh, Lucknow – 226025
yah kuch acche mobile distributers hai aap yaha se contact kar sakte hai
Sir muje mobile deler ke no.chaye
Village chundari .post patan. thasil kishangarh.disetric ajmer .
Pin.no305812 .N.H.8 haiywey
bahut achhi jankari mili aapke side pe
me mobile shop open karna chahta hu
mujhe .indore ke distributor ke contact chahiye
thanks …
1) Aditi Enterprises – 62/ South Tukogang, Jain Mandir Road, South Tukoganj, Indore – 452001, Behind Kadmbini Showroom
2) Tanishq Telecom – Ram Nagar, Musakhedi, Indore – 452020, Near Musakhedi Square
3) Prakash Electronics – Shop No 180, Deviahilya Marg, Jail Road, Indore – 452001, Near Dollar Market, Opposite Shiv Mandir
4) Pvr Enterprises – Vijay Stambha Chouraha, Kukshi, Dhar, Dhar Raod, Dhar Road, Indore – 452002
hello sir yah kuch mobile distributor ki list hai app yaha se contact karle
mujhe shop open karna hai ghatcopar [East] , mumbai . mai to mujhe vivo, oppo, samsung, Mi, Apple distributor ka address and number chaiye jise mai unse contact kar sku, Thanks
1) Mobile Shoppe NX – Shop No 02, Kailas Castle, Vallabh Baug Lane, Ghatkopar East, Mumbai – 400077, Near Odean Mall
2) Fone Hub Mobiles And Accessories – Shop No 2 And 3, Kailash Ashish Building, R B Mehta Marg, 60 Feet Road, Ghatkopar East, Mumbai – 400077, Opposite Standard Chartered Bank
3) Lakhani Nx – Shop No. 5 Meghdoot Tower, 60 Feet Road, Ghatkopar East, Mumbai – 400077, Opposite Kotak Bank
aap yaha se sampark kar sakte hai dhanyawaad
mujhe mobile shop ke liye ek badi si dukan chahiye kya aap help kar sakte hai
Dear tell me u had started mobile phones shop
hi sir im open with mobile shop in mumbai can distabuter name and addres i m stat a busineas
Sir, I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information
Sir mujhe sim card ki bijnece karna hai Mai utr pardesh kusingr jila se hu kisi sop ka number dijiye jaha se ham sim bijnece suru karske
Sir delhi ke supplier ke no de do
Very Nice sir thank you sir
Kya ham Amazon aur Flipkart se Saman Kharid kar sell kar sakte hain
yes aap bilkul sell kar sakte hai
Gzb bro
Hello sir me.soch rha hu ki second hand mobile ki shop kholna chahta mtlb koi bhi second smart phone usko warranty me ho or kam chla ho or taki asaani se sell ho jaye plz aapki kya marji he mujhe jarur bataye
thank you, sir,
sir, I am interested to mobile shop
mobile dealer list all chhattisgarh
hello sir yah hai kuch mobile dealers in chhattisgarh
1) Friends Mobile – Address: Masoom hospital ke samne, Talapara Main Rd, Bilaspur, Chhattisgarh
2) Mobile Mania – Address: Bus Stand, Shop CG-05, Rajiv Plaza, Bilaspur, Chhattisgarh
Phone: 098270 71888
3) Aditya Mobile – Address: Sanjay Nagar, Chantideeh, Bilaspur, Chhattisgarh
Phone: 090397 50008
4) Dhan Guru Nanak Shah Mobile World – Address: In front of District hospital rajiv plaza, CMD Chowk, road, Bilaspur, Chhattisgarh
Phone: 088270 84444
Hello sir
Me ek new mobile shop open karna cahta hu meri district jabalpur hai or me sihora ne raha hu or wahi par shop kholna cahta hu to please sir mujhe phone suppliers or sim suppliers or mobil company secontect krna h unki aap detail de skte hai kya please sir
thank you sir mobile shop business ki puri detail aapki email id me send kar di jayegi
Hello sir me shore (m.P.) se hun Mujhe lava compony ke mobile wholesale and retail dono me hi sale karna he kaya Karun jwaab (answore) zarur Dena
‘thanks’
mera papa ka bhi ek mobile shop hai
heloo sir thanks aapki lekh se mujhe bahut idea mili hai main jald ek mobile ki dukan open karne wala hoon
thankyou sir g
maine bhi mobile shop kholi hai apki idea bahut pasand aayi mujhe
Lava distibuter list in sehore m.P
hello sir yah hai lava distributor in sahor
1) Capital Mobile Care – Shop Number 4, Jama Masjid Road, Sehore City, Sehore Opp Jama Masjid, Near Badri Mahel Chouraha
phonne number – 7562401618
Helo sir me lava compony se dealership karna chahata hun kaya karun idea do yaa lava ka distributor banna chahata hun idea digiea answore zarur dena
hello sir meri mobile repairing ki shop hai mobile touch screen replacement machine kitne tak mujhe mil jayegi
mobile touch screen replacement machine aapko 60 se 65 hajar rupay tak mil jayegi
Hii sir
Me mobile shop open kerna chta hu muje kuch hlep chaiye aur mere pass achi location hai
hello sir aap hamare Facebook page me visit kare hamari team member aapki help karegi
मोबाइल शॉप कैसे खोले it is very useful, I
also shared it on my facebook.
आपका विचार सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा
हमने एक्स्ट्रा सामान भी खरीद लिया है
Thank you so much
Sir jo mobile distributor se lene k baad hamse nahi bikte he unka kya karna hota he ? Kya vo mobiles ham return kar sakte he ya hame rakhne hote he ?
Aap mobile lene se pahle distributor se agreement karle waise jada tar distributors mobile nhi bikne se return le lete hai or unke badle apko new model provide karte hai
Thank you sir ji
Dealer list for indore
Here is mobile dealer in indore
1) MANTRA MOBILE – Address: 6/1, Old Palasia Main Rd, Opp. Badwani plaza Building, Indore, Phone: 091523 42144
2) SR Mobile Stores – Address: 63 – Vrindavan Colony Sabji Mandi Main Road Opposite Saraswati Vidhya Vihar School, Indore, Phone: 070007 80744
3) Atharv Infocom – Address: L.G.1, Palasia Tower New Palasia, Infront of chai sutta baar and gangore sweets. Phone: 099077 22222
Thanks sir
हमारे को बिजनेस करना है मोबाइल की जानकारी दे
हमारे ईमेल पर भेजना बिजनेस कैसे करते हैं क्या-क्या फायदे मिलते हैं
I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great
सर , मोबाईल के कंपोनेंट जैसे चार्जर जैक, स्क्रीन , टच, कवर, जो भी सामान हम दिल्ली से 500k.m. दूर ऑनलाईन मंगवाना चाहें तो कैसे मंगवाऐं
Sir mere pass tronica city ncr ke mall me shope prime location ki hai par jankaari kam hai .jankaari ke liye kisi dealer ka add. Ya ph.no mil sakta hai. Shope up me hai. Residence delhi me hai. P.. help me