अपना खुद का नया बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने सम्पूर्ण जानकारी

अपना नया बिजनेस कैसे शुरू करें? (Naya business kaise start kare Step By Step in Hindi) 

वर्तमान समय मे सभी का कुछ न कुछ सपना होता है सभी लोग आज के समय में जॉब नही कर सकते है लेकिन बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज के समय मे 12 घण्टे की जॉब से बेहतर लोग बिजनेस का चुनाव करते है क्योकि जॉब के लिए बहुत ही मारामारी हो चुका है, एक वेकेंसी निकलता है हजारों लोग उसके लिए अप्लाई करते है

ऐसे में यदि आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आप सही सोच रहे है, आज के समय में आपकी बिजनेस अच्छी खासी चल रही है तो आप जॉब से बेहतर कमा सकते है, जॉब करने वाले नही सोचते है क्योंकि उनके पास सोर्स की कमी होती है या फिर आईडिया का यदि वे अपना उतना दिमाग बिजनेस में लगाए तो बहुत अच्छे से बिजनेस करके फायदे में रह सकते है।

आपको बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा, ऐसे में आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे, मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपना बिजनेस कैसे स्टार्ट करें, नया बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना चाहिए, नया बिजनेस के लिए स्थान का चुनाव कैसे करे? कौन से बिजनेस आप लगा सकते है आदि पर हम विचार करेंगे, तो चलिए हम बिजनेस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जानते है।

यह भी पढ़े : विदेश में बिजनेस कैसे शुरू करें?

Table of Contents

बिजनेस करने का उद्देश्य क्या है?

यदि आप बिजनेस करने जा रहे है और आपका कोई उद्देश्य नही होगा तो आपका बिजनेस डूब जाएगा, ऐसे में आप सबसे पहले बिजनेस करने का उद्देश्य फिक्स करे व उसी के अनुरूप कार्य करे तभी जाकर आप सफल होंगे। बिजनेस करने का पैमाना अलग अलग होता है, आपके पास यदि किसी जॉब का एक्सपीरियंस हो तब वह आपके बिजनेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है,

यदि आपके पास बिजनेस के लिए कोई आईडिया है तब और भी बहुत अच्छा है, क्योंकि बिजनेस में पूरी तरह आप पैसे नही आइडियाज व एक्सपीरियंस भी लगाना पड़ता है ऐसे में आपके बिजनेस करने का उद्देश्य कठोर होना चाहिए, साथ ही आप बिजनेस करने जा रहे और यूनिक आईडिया है आपके पास ऐसे स्थिति में आप इनवेस्टर्स को इन्वेस्ट करने के लिए आसानी से मना सकते है।

बिजनेस प्लान क्या होना चाहिये?

आज के समय मे हम विकास की नई गाथा लिख रहे है, पहले के समय मे क्या होता था कोई भी बिजनेस स्टार्ट करते थे तो कोई एक्सपीरियंस व प्लान नही होता था फिर भी चल जाता था, लेकिन आज के समय मे आपके बिजनेस के लिए एक प्रॉपर प्लान होना बेहद जरूरी है। आपके पास एक अच्छा प्लान है तब पैसे लगाने वाले बहुत लोग मिल जायेंगे।

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि आपकी रुचि किसी बिजनेस को करने में है उसके अनुरूप कार्य करे, आप मार्किट में किस तरह का यूनिक स्किल व प्रोडक्ट ओफर करना चाहते है इसके लिए प्लान बना सकते है। बिजनेस प्लान एक रोडमैप की तरह काम करता जो भविष्य में होने वाले लाभ हानि को डील करते हुए आगे बढ़ने का जरिया होता है। यदि आप बिजनेस के माध्यम से अपने सामरिक दृष्टि बनाने जा रहे है या पैसे कमाना चाह रहे है, ऐसे में आपकी प्लान सॉलिड होना चाहिए, नही तो बिजनेस में जोखिम का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?

अपने बिजनेस का Vision निर्धारित करें 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको आपका विजन पता होना चाहिए। आप जिस भी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं उससे कस्टमर को क्या फायदा मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले खुद से यह सवाल करें कि आखिर आप बिजनेस क्यों कर रहे हैं और उसका मकसद क्या है? इसके अलावा आप खुद से यह सवाल भी करें कि आप अपने विजन को कितने टाइम के अंदर अचीव कर सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही यह जान लें कि आपके बिजनेस का फाइनल गोल लोगों की मदद करना है या नहीं।

आपके बिजनेस की स्ट्रेटजी क्या है 

चाहे आप बिजनेस में नए हों या फिर पुराने। आपको अपना बिजनेस बेहतर तरीके से चलाने के लिए स्ट्रेटजी बनानी होगी।  स्ट्रेटजी से लोगों को बताना होगा कि आपका जो भी प्रोडक्ट है वह किस तरह से दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट से अलग है। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि आज लोग भारी तादाद में बिजनेस कर रहे हैं और सभी के प्रोडक्ट आमतौर पर मिलते जुलते होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आपका जो भी बिजनेस आईडिया है वह थोड़ा हटकर हो जिसकी वजह से आप लोगों का ध्यान अपने बिजनेस की ओर आकर्षित कर सकें।

आपका बिजनेस किस टाइप का होना चाहिए?

यदि आप शुरू शुरू में बिजनेस करने का सोच रहे है तो आपको अपने रुचि के अनुसार ही बिजनेस करना चाहिए, आपको जिस भी क्षेत्र में रुचि है उसके अनुरूप आप बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते है, और यदि आप बड़ा बिजनेस करना चाहिए है ऐसे स्थिति में इन्वेस्टर्स का मदद लेना होगा, आप दो तरह के बिजनेस कर सकते या तो आप खुद का कंपनी, स्टोर या फिर कैफ़े आदि खोल सकते है या फिर आप किसील साथ पार्टनरशिप में बिजनेस कर सकते है या फिर आप किसी कंपनी का शेयर खरीद करके भी बिजनेस कर सकते है।

बिजनेस के लिए सही निवेशक कैसे खोजें?

यदि आप बिजनेस करना चाहते है व इन्वेस्टर्स खोज रहे है तब आपको अपनी बचत, क्रेडिट कार्ड, loan, अनुदान या उद्यम पूंजीपतियों से शुरू करने के लिए कुछ प्रकार के इन्वेस्टर्स का जरुरत होगा। आप एक ऐसे निवेशक खोजें जो आपके जुनून को समझत सके, कोई ऐसाई इंसान जिसे आपके ऊपर भरोसा करे व आप उस पर भरोसा कर सके, जिसके साथ साझेदारी हो अच्छी और काम कर सकते हैं, जिससे भविष्य में किसी तरह का दिक्कत न आये, ऐसे में आप आसानी से आप इन्वेस्टर्स खोज सकते है बस आपके आईडिया अच्छे होना चाहिए आप उसे बताते है तब व निवेश करने को राजी हो जाते है।

यह भी पढ़े : पार्ट टाइम कोनसा बिजनेस करें?

अपने बिजनेस का बिजनेस नाम व स्थान का चुनाव कैसे करे?

यदि आप बिजनेस करने जा रहे है और बिजनेस का नाम अर्थात ब्रांड का नाम अच्छा नही होता है ऐसे स्थिति में भी बिजनेस का डूबने के चांस होता है, ऐसी स्थिति न आये इसलिए आप अपने बिजनेस का नाम आपके बिजनेस के साथ अच्छा व फिट बैठता है वही रखे, साथ ही आप यही भी सर्च कर सकते है गूगल में कई डोमेन नाम उपलब्ध है या नही, इससे आपके बिजनेस को फायदा पहूंचता है।

साथ ही बिजनेस करने के लिए उचित जगह का चयन करना आवश्यक होता है, जिससे आपके बिजनेस की जरूरतों के लिए बढ़िया व फायदेमंद हो जाता है जो कि आपके बिजनेस के लिए अवसर प्रदान करता है, जहां आपके ग्राहक आसानी से पहुँच जाए वैसे स्थान का चुनाव करें, आप जगह का चुनाव के लिए शॉपिंग मॉल में, शॉपिंग मॉल रोड में, बाजार में आदि जगह का चुनाव अपने बिजनेस के लिए कर सकते है।

बिजनेस करने से पहले मार्केट का रिसर्च करें

यदि आप नया है व बिजनेस करने जा रहे है ऐसे में जल्दबाजी न करे, आपके पास प्रॉपर प्लान के साथ मार्केट के बारे में जानकारी होना चाहिए ऐसे में आप अपने परिवार व दोस्त यारों से बिजनेस के बारे में बात करे, अनुभवी बिजनेसमैन से बात करे, मार्केट के नेचर को समझे। किसी ऐसे व्यक्ति जिसको मार्केट व बिजनेस का अनुभव हो उससे विचार, सलाह व सुझाव आदि कर सकते है

जिससे किसी तरह का परेशानी भविष्य में न हो, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि मार्केट में किस चीज का डिमांड है उसी के अनुरूप प्रोडक्ट या service स्टार्ट करें, नए प्रोड्क्ट की सर्विसेज प्रोविडेंट करने के बारे में सोचे इससे आपके बिजनेस में बहुत फायदा होगा।

अपने बिज़नेस प्लान फैसिलिटी का मूल्यांकन कैसे करें?

आप बिजनेस करने जा रहे है तब आपके रिसर्च सही होना चाहिए, जिस प्रकार अधिकतर शोधकर्ता और वैज्ञानिक एक सिद्धांत विकसित करने से पहले उनके विचारों का परिक्षण करते है और यह सिद्धांत तभी लागु होता है जब वह सफल हो, उसी तरह जब आप एक सफल बिज़नेस विकसित करना चाहते है, तब आप देखेंगे की कंपनियां बाजार में उन्हें launch करने से पहले उपभोक्ता नमूने उत्पादों को दे देता है, जिससे क्वालिटी पता चलता है, इसलिए आप अपने बिजनेस प्लान व्यवहार्यता का मुल्यांकन करें, व सही दिशा में व्यापार करने के लिए अच्छी प्लान होना बेहद जरूरी है।

बिजनेस करने के लिए विशेषज्ञ का सलाह ले

जब आप कोई बिजनेस स्टार्ट करते है तो एकाएक सफलता नही मिलती है, शून्य से शिखर तक जाने में लंबा वक्त लगता है ऐसे में आप बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे है तब आप उन लोगों से बहुत कुछ सीख सकते है जो इस काम मे एक्सपर्ट है, आप उनसे बिजनेस के बारे में जरूरी टिप्स ले, व जो वे गलतियां किये है उससे आपको कैसे बचना है इस बात का भी ध्यान रखे, अनुभव के बिना आपका बिजनेस चौपट हो जाएगा

इसलिए आप बिजनेस एक्सपर्ट व चार्टेड एककॉउंटेंट से बात करें व अपने बिजनेस के लिए सलाह एकत्रित करे, अपने बिजनेस के लिए income tax एंड GST से सम्बंधित सवाल CA से कर सकते है वही बिजनेस एक्सपर्ट से आप बिजनेस के भविष्य व वर्तमान बाजार के बारे में जानकारी ले सकते है, इससे क्या होता है आपकी बिजनेस का डूबने के खतरा शून्य होता है।

बिजनेस के लिए लीगल डॉक्यूमेंट कैसे प्राप्त करे?

जब आप बिजनेस करते है तब आपके पास सभी तर्ज के लीगल डॉक्यूमेंट्स होना बेहद जरूरी है नही तो आपको किसी दिन जुर्माना भी भरना पड़ सकता है, आपके पास जमीन का कागजात होना चाहिए, सुरक्षा व्यवस्था होने का NOC होना चाहिए, आप बिजनेस को सिंगल, पार्टनशिप व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आदि ओपन कर रहे है उसके लिए आपके पास बिजनेस करने का अनुमति प्रमाण पत्र होना चाहिए। आपके पास इन सबके साथ fire extinguisher सर्टिफिकेट होना चाहिए आदि लीगल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े : गांव में कोनसा बिजनेस करें?

बिजनेस कैसे करें?

आज के समय में जो दिखता है वह बिकता है ऐसे में ऑनलाइन या ऑफलाइन आप दोनों तरह से बिजनेस कर सकते है, यदि आप ऑफलाइन करने का सोचे है तब आपको ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी बिजनेस कर सकते है इसमें आपको बहुत फायदा होगा, यदि आप ऑनलाइन करने का सोचे है तब आपको अपना बिजनेस का बहुत ज्यादा शुरुआती दौर में प्रोमोट करना पड़ता है।

बिजनेस को प्रोमोट कैसे करे?

आप अपना बिजनेस को बहुत अच्छे से प्रोमोट कर सकते है आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉग व व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रचार प्रसार कर सकते है वही न्यूजपेपर में एडवरटाइजमेंट देकर भी कर सकते है, इस दोनों माध्यम से आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है, जितना अधिक प्रचार करेंगे उतना ही ज्यादा आपका कस्टमर बढ़ेगा।

नए बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स 

आप अगर नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करना होगा जिससे कि आप अपने बिजनेस में पूरी तरह से कामयाब हो सकें। यहां हम कुछ इंपोर्टेंट टिप्स बता रहे हैं जो आपके नए कारोबार के लिए काफी काम आएंगे – 

  •  अपने बिजनेस का एक बेहतरीन प्लान बनाएं और इस बात का ध्यान रखें कि जैसा बिजनेस दूसरे लोग कर रहे हैं वैसा आप ना करें। आप दूसरों की नकल करेंगे तो आप बिजनेस में कामयाब नहीं हो सकेंगें। 
  • यह भी देखें कि आपने जो बिजनेस स्टार्ट करने का सोचा है उससे आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं।
  • जो काम आप शुरू करने जा रहे हैं उसमें आपके कितने कंपीटीटर हैं।
  • आप ये डिसाइड करें कि जो नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके लिए आपको बाहर जगह लेनी पड़ेगी या फिर आप अपने घर से ही काम को स्टार्ट करेंगे
  • अपने नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं या नहीं? अगर नहीं हैं तो आप किस प्रकार से पैसों का इंतजाम करेंगे।
  • आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक कैसे पहुंचेंगे।

FAQ:

Q: वह कौन सा बिजनेस है जो बहुत आसानी के साथ शुरू किया जा सकता है?

Ans: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो बहुत आसान हो तो आप सर्विस सेक्टर से जुड़ा कोई भी बिजनेस कर सकते हैं। ‌

Q: क्या मैं घर से बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

Ans: जी हां आप घर से कई प्रकार के बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन बिजनेस, चाय पत्ती, पापड़, मसाले और टिफिन सर्विस इत्यादि। 

Q: साल 2022 में शुरू करने के लिए कौन से बिजनेस सबसे बेस्ट हैं?

Ans: साल 2022 में आप कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे कि कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन कोर्स, कंसलटेंसी बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि। 

Q: मैं अपनी जॉब के साथ साथ कौन सा साइड बिजनेस कर सकता हूं?

Ans: आप अपनी जॉब के साथ-साथ कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे कि प्रूफ्ररीडिंग, डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग। 

Q: कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Ans: आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी कोई सर्विस ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, किसी कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। 

निष्कर्ष:

अपना नया बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start a New Business in Hindi) के इस आर्टिकल में हमने आपको सारी जानकारी दी कि किस प्रकार से आप नए कारोबार को सेट कर सकते हैं। वैसे इसमें कोई शक नहीं कि अगर किसी भी काम को सही प्लानिंग के साथ स्टार्ट किया जाए तो उसमें सक्सेस जरूर मिलती है। इसीलिए बिजनेस को कभी भी जल्दबाजी में शुरू ना करें बल्कि अच्छी तरह से सोच समझकर, योजना बनाकर करें।

हमने अपने इस पोस्ट में जो भी सारी बातें नए बिजनेस को शुरू करने से संबंधित बताई हैं वह आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होंगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस लेख को ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।

अन्य पढ़े :

महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करें

मैन्युफैक्चरिंग उद्योग कैसे शुरू करें?

बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *