15+ अनपढ़ कम पढ़े लिखे लोगो के लिए बिजनेस आइडिया | Business Ideas for illiterate

कम पढ़े लिखे लोगो के लिए कम लागत वाले बेस्ट बिजनेस आइडिया | kam padhe likhe logo ke liye business Ideas

कहा जाए तो शिक्षा हमारे समाज में एक अहम भूमिका निभाती है । हमारा देश विकासशील देशों में से एक है । ऐसे में हर एक व्यक्ति को सिख मिल रही है और मिलनी भी चाहिए । लेकिन आज के समय में भी हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास कार्य करने की क्षमता तो है साहस है पर कोई चीज नहीं है तो वो है उनकी डिग्री । वही कुछ लोगों का मानना है की जिसके पास डिग्री नहीं है वो कुछ नहीं कर सकता लेकिन ऐसी बात नहीं है ,हमारे समाज में ऐसे बहुत से अच्छे ऑप्शन है जो डिग्री की मांग नहीं करते है ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज के उपाय बताएंगे जिनको करने के लिए आपको किसी प्रकार की उच्च शिक्षा या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है और साथ ही अपने समाज में एक इज़्ज़तदार व्यक्ति की तरह पैसे कमा सकते है। अगर आप भी किसी डिग्री से वंचित है और आप कोई अच्छा बिजनेस करना चाहते है तो आज की पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ें।

Table of Contents

क्या अनपढ़ कम पढे लिखे लोग बिजनेस कर सकते है?

अगर आप ऐसा सोचते है की आपके पास डिग्री नहीं है तो आप कोई बिजनेस नहीं कर पाएंगे , या आपकों समाज में काम करने का कोई बेहतर तरीका नहीं मिलेगा तो आप के लिए अच्छी खबर है । आप भी पढे लिखें लोगों की तरह ही अपने लिए एक बेहतर बिजनेस कर सकते है । आइए जानते है की ऐसा कोनसा बिजनेस है जो बिना किसी शैक्षणिक योग्यताके किया जा सकता है । जिसको करने के लिए आपको किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप अपने बिजनेस से अच्छी कमाई कर लेंगे ।

ऐसा कौन कौन सा बिजनस है जो काम पढे लिखे लोग बिना किसी डिग्री के कर सकते है

कुछ लोग सोचते है अनपढ़ होने का तात्पर्य ये है की आप के लिए समाज में दो वक्त की रोटी और इज्जत पाना मुस्किल है । इसके साथ साथ आप कोई ढंग का काम भी नहीं कर सकते डिग्री के बिना । परन्तु यहाँ ऐसे बहुत से बेस्ट बिजनेस के ऑप्शन है जिसमें किसी प्रकार की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है ।

यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे जो बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते है आइए जानते है कम पढ़े लिखे लोग कौन सा बिजनेस करें?

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी इन क्षेत्रों में बिजनेस के शानदार मौके | 15+ कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज

कम पढ़ें लिखे लोग या फिर जो अनपढ़ हैं उन्हें आप निम्नलिखित व्यवसाय शुरू करने की जानकारी दे सकते हैं. और यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आप भी ये व्यवसाय करके अच्छी कमाई कर सकते हैं –

1. रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान

आप शहर में रहते हो या गाँव में ,कपड़ों की जरूरत हर किसी को होती है । अगर आप चाहे तो आप कपड़ों की दुकान का बिजनेस कर सकते है । इसमें आपको शुरुआत में थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे लेकिन जैसे जैसे लोग आपकी दुकान पर आना शुरु करेंगे आपको इसका अच्छा लाभ मिलेगा । इस बिजनेस को करने के लिए किसी तरह कोई डिग्री आवश्यक नहीं है ।

अगर आप कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे आपको भी बिजनेस का पूरा लाभ मिले तो आप कपड़ों की दुकान खोल सकते है । इसके लिए आवश्यक है आपकी दुकान ऐसी जगह पर हो जहा ज्यादा लोग आते जाते हो ,और लोगों को आपकी दुकान का पता पाने में कोई दिक्कत न हो । आपको अपने ग्राहकों से मधुर संबंध बनाए रखने है जिससे की हर कोई आपकी दुकान पर आना पसंद करें ।

यह भी पढ़े : रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान कैसे खोले?

2. कैटरिंग के फील्ड में बिजनेस

आज कल कैटरिंग के बिजनेस का ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है । कोई भी समारोह हो लोग कैटरिंग के लिए संपर्क करते है । कैटरिंग के बिजनेस से अंतर्गत आपको किसी भी समारोह में खाने का प्रबंध करने से है । अगर आप इस तरह का बिजनेस करते है तो आपके ग्राहक आपकी सर्विस से खुश होकर आपको अच्छी रकम देने को तैयार रहते है ।

इसके लिए आपको कुछ ऐसे हेल्पर जिनका व्यवहार काफी अच्छा हो ,उनकी जरूरत होगी । साथ ही साथ आपको ये भी ध्यान रखना है की आपकी सर्विस में कोई फीडबैक मिले तो उसे गंभीरता से लें । अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप इस बिजनस को भी कर सकते है क्योंकि इसमें किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है ।

यह भी पढ़े : कैटरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

3. मिनरल वाटर सप्लाइ

अगर आप ऐसा बिजनेस करना चाह रहे है , जिसमें आपको काम पैसे निवेश करने पड़े तो आप की लिए ये बिजनेस काफी अच्छा है । इसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट में ही एक अच्छी कमाई हो सकती है , शहर हो या गाँव अब हर जगह प्रदूषण की मात्रा हवाओ तथा पानीयों में बढ़ सी गई है । अब हर जगह के लोग चाहे वो गाँव से हो या शहर से मिनरल वाटर लेना पसंद करते है । साथ की किसी समारोह में जैसे शादी -विवाह इत्यादि में भी लोग मिनरल वाटर का ऑर्डर देते है ।

अगर आप चाहे तो इस बिजनेस को करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको अपने काम की तलाश में रहना होगा , और ज्यादा लोगों से संपर्क बनाए रखना होगा ताकि लोग आपकी पहुच से दूर न हो और ऐसा कोई काम पड़ने पर वो आपसे संपर्क करे । इस व्यापार में शैक्षणिक योग्यता की कोई जरुरत नहीं होती इस व्यापार में आय 40 फीसदी तक होती है अगर आपके पास भी कोई बड़ी डिग्री नही तो निराश न हो, इस बिजनेस को एक बार जरुर ट्राय करें

यह भी पढ़े : मिनरल वाटर बिज़नेस कैसे शुरू करें?

4. डेयरी फॉर्म

डेयरी फार्म का बिजनेस एक बेहतर विकल्प है गाँव और शहर दोनों एरिया में डेयरी फार्म का बिजनेस बेहद अच्छा माना जाता है । दूध ,दही जैसी सभी आवश्यक चीजों के लिए लोग डेयरी का रुख करते है । इस बिजनेस में आपको बहुत अच्छी कमाई होगी । डेयरी के बिजनेस में मुनाफे को देखते हुए कई युवाओं ने तो बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़ कर इस ओर रुख किया है सुबह की चाय से लेकर दोपहर की दही और रात के दूध तक की सप्लाई डेयरी से ही होती है

इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरुरत नहीं होती डेयरी के अंतर्गत गाय, भैंस आदि का पालन होता है इस कारोबार में आप मुनाफे का अंदाज इसी से लगा सकते हैं कि यहां गाय के दूध से लेकर उनके गोबर के कंडे तक बिक जाते हैं कोई भी बिजनेस शुरु करना हो आपको एक प्लान के मुताबिक काम करना होता है , अगर आप ने एक बेहतर प्लान बनाया है तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी । डिग्री होते हुए भी अगर आप में प्लान करने की क्षमता नहीं है तो आप का बिजनेस कही न कही जोखिमों के अधीन रहेगा

यह भी पढ़े : डेयरी फार्म का बिजनेस कैसे करें?

5. टू लेट सर्विस

ये एक ऐसा बिजनस है जिसमें आपको एक मिडीएटर की तरह काम करना होता है इस व्यापार के तहत लोगों को जमीन,मकान, दुकान, फ्लैट आदि उपलब्ध कराना होता है किसी को भी चाहे किराये पर कोई प्रॉपर्टी चाहिए हो या खरीद करना हो तो वो टू लेट सर्विस वालों से संपर्क करता है उदाहरण के लिए जैसे किसी व्यक्ति को अपनी जमीन ,घर आदि बेचना है तो वो व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा । और वही किसी व्यक्ति को जमीन ,घर इत्यादि की जरूरत होगी तो वो भी आपसे संपर्क करेगा । तो आपको उन दोनों व्यक्तियों की मदद करनी है आप व्यक्ति A से जमीन लेकर व्यक्ति B को देनी है । इसमें आपको दोनों ओर से कमीशन मिलेगा

अगर आपके अंदर बोलने और समझाने की कला है तो आप इस व्यापार में आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं जमीन की खरीद बिक्री में आपको कुल 04 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है। उदाहरण के लिए अगर आपके माध्यम से कोई जमीन 05 लाख रुपये में बिक्री होता है तो खरीदने वाला भी आपको 02 प्रतिशत कमीशन देगा और बेचने वाला भी यानी की आपको कुल 04 प्रतिशत कमीशन

यानी 20 हजार रुपये की आमदनी होगी इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई लिखाई की जरुरत नहीं होती इसमें आपको किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही आपकी बिना कुछ कीये अच्छी कमाई हो जाएगी । अगर आप चाहे तो ऐसे लोगों से संपर्क करें जिन्हे जमिने खरीदनी या बेचनी है ।

6. फूल डेकोरेशन का व्यापर 

फूलों की खूशबू और फूलों की सजावट भला किसे पंसद नहीं होती हर घरेलू और सार्वजनिक कार्यक्रमों में फूलों की सजावट कराई जाती है शादी से लेकर सुहागरात की सेज तक लोग शौक से फूलों की सजावट करवाते हैं और इसके लिए पैसे खर्च करने में नहीं पीछे हटते कम पढ़े लिखे लोग भी फूल डेकोरेशन के व्यापार में कूद सकते हैं

आस पास के कुशल और अनुभवी मालियों से संपर्क कर आप इस व्यापार को शुरु कर सकते हैं आपका जनसंपर्क और आपकी व्यवहार कुशलता आपके व्यापार को आगे ले जाने में मददगार होगी इस व्यापार में आप शानदार मुनाफा अर्जित कर सकते हैं

7. ज़ेरॉक्स की दुकान

ज़ेरॉक्स मशीन जिसे फोटो कॉपी भी कहते हैं तमाम शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों के आस पास जेरॉक्स की दुकानों की भरमार होती है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह होती है, इस व्यापार में होने वाला लाभ. एक पेज जेरॉक्स में लागत 10 पैसे आता है और ग्राहक आपको इसके लिए 01 रुपया देता है

अगर आपको लगता है कि कम पढ़े लिखे होने की वजह से आप अच्छे पैसे नहीं कमा सकते तो आप गलत हैं अपने इलाके के जिलाधिकारी कार्यालय, एसडीएम ऑफिस, ब्लॉक ऑफिस या कोर्ट आदि के आस पास जेरॉक्स की दुकान खोल सकते हैं इस दुकान में आप लेमिनेशन का काम भी कर सकते हैं

यह भी पढ़े : ज़ेरॉक्स की दुकान कैसे खोले?

8. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी

अगर आपको महसूस होता है कि आप अपने घर के आयोजनो जैसे शादी, विवाह, जन्मदिन या पूजा पाठ का पूरा प्रबंधन संभालते हैं और उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराते हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं पहले जमाने के लोग शादी विवाह का पूरा जिम्मा सिर पर उठाए रहते थें लेकिन अब दौर बदला है लोग अपने घर परिवार की शादियों में सिरदर्द मोल लेने की बजाय इंजॉय करना चाहते हैं

इसके लिए पूरे कार्यक्रम का शुरु से अंत तक का जिम्मा किसी इवेंट कंपनी को सौंप देते हैं ऐसे में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने के लिए किसी डिग्री की जरुर नहीं पड़ती थोड़े से समर्पित और कार्यकुशल लोगों की टीम के साथ आप इस काम को शुरु कर सकते हैं

9. जिम एंड फिटनेस क्लब

नई पीढ़ी अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहती है इसके लिए वो पैसे खर्च करने में नहीं हिचकते खुद को तंदरुस्त और अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वो जिम का सहारा लेते हैं भारत में महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक जिम काफी समय से लोकप्रिय रहा है जिम का बिजनेस भी कमाई का एक बेहतर स्त्रोत है

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं होती पर्याप्त जगह, कुछ मशीनें और एक अच्छा ट्रेनर आपके व्यापार को दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ा सकता है आप चाहें तो अपने जिम में सप्लीमेंट आहार का भी बिजनेस कर सकते हैं ये आपकी आय को बढ़ाने में मददगार होगा

यह भी पढ़े : जिम एंड फिटनेस क्लब कैसे खोले?

10. बीमा सलाहकार

आज बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास उनकी जरूरत से ज्यादा आमदनी होती है ऐसे लोग अपनी अतिरिक्त आय के लिए सुरक्षित निवेश की तलाश में रहते हैं ऐसे लोग अक्सर इंवेस्टमेंट एडवाइजर यानी निवेश सलाहकार की मदद लेते हैं इनमें सबसे पहला नाम बीमा सलाहकार का नाम आता है

बीमा सलाहकार बनने के लिए किसी खास योग्यता या डिग्री की जरुरत नहीं होती इंटरमीडियट या समकक्ष डिग्री के साथ ही आप आईआरडीए की साधारण सी ऑनलाइन परीक्षा पास कर किसी भी बीमा कंपनी से जुड़ सकते हैं इसी के साथ ही आप शेयर ब्रोकिंग का काम भी कर सकते हैं इस काम में आप बेहतरीन कमीशन और अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं

11. पोल्ट्री फार्म

कोई गांव या शहर ऐसा नहीं जहां अंडे और चिकन की मांग नहीं है दिन प्रतिदिन इसकी बिक्री बढ़ती ही जा रही है. ये बेहद मुनाफे वाला व्यापार है इस काम को शुरु करने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यक्ता होती है अगर शहर से कहीं दूर भी आपके पास जमीन का कोई प्लॉट है तो वहां यह व्यापार शुरु कर सकते हैं

बड़े बड़े होटलों से लेकर चिकेन काट कर बेचने वाले तक आपके यहां से माल खरीद सकते हैं डेयरी और पोलट्री फार्म के बिजनेस के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए सरकार न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है और इसके लिए महज दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है

यह भी पढ़े : पोल्ट्री फार्म कैसे खोले?

12. होम डिलीवरी

आज का दौर व्यस्तताओं से भरा और भागमभाग है. कार्यक्षेत्र की इतनी सारी जिम्मेवारियां होती है कि फुर्सत मिल ही नहीं पाती और कभी कभार वक्त निकल भी गया तो आराम भी तो जरुरी है ऐसे में आजकल होम डिलीवरी सर्विस भी आपके व्यापार के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है होम डिलीवरी सर्विस के तहत किराने के सामान, सब्जियां, फल वगैरह नियमित रुप से सप्लाई करनी होती है ये बदलते जमाने का व्यापार है

इसमें आपके नियमित ग्राहक आपको मोबाइल या फिर मैसेज के माध्यम से ही अपनी जरुरत के सामानों की लिस्ट भेज देते हैं इसके बाद आपकी जिम्मेवारी होती है कि सही सामान को सही जगह पर भेज दें इस काम में अच्छा मुनाफा मिल जाता है सामान की क्वालिटी उत्तम रखने से निरंतर ग्राहक बढ़ते जाते हैं

13. कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग का काम

अगर किसी कारणवश आपकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई है और आपको तकनीकी कामों में आनंद आता है तो आप मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग का काम भी सीख सकते हैं आपके आसपास कई ऐसे संस्थान होंगे जो कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग देते हैं आप वहां कुछ महीनों की ट्रेनिंग प्राप्त कर इस बिजनेस में कूद सकते हैं

आज हर इंसान के पास मोबाइल फोन है कई लोगों के पास तो दो तीन फोन भी होते हैं मशीनरी आयटम है तो अक्सर बिगड़ने की शिकायतें आती रहती है इस काम में अनुभव भी आपको कुशलता प्रदान करता है जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाएगा, आपके काम में निखार आता जाएगा ऐसे में यह व्यापार का बेहद शानदार विकल्प हो सकता है.

यह भी पढ़े : मोबाइल फोन रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

14. टिफिन सर्विस

अगर आपको खाने और खिलाने में दिलचस्पी है तो आपका यह शौक आपके लिए बेहतरीन भविष्य का निर्माण कर सकता है. अक्सर अपने घर से दूर रहकर दफ्तरों में काम करने वाले लोगों के पास वक्त नहीं होता कि वो अपने लिए अपने हाथ से लंच तैयार करें स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वो रोजाना होटल के भोजन का सहारा भी नहीं ले सकते ऐसे में वो टिफिन सर्विस का उपयोग करते हैं टिफिन सर्विस का मतलब होता है कम दर से बिल्कुल घर जैसा स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना आप भी कुछ लोगों की टीम बनाकर इस व्यापार को शुरु कर सकते हैं

यह भी पढ़े : टिफिन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? 

15. सइबर कैफे खोले 

आज कल लगभग सभी काम चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी अनलाइन सुविधाये प्रदान करते है । कोई भी फॉर्म भरना हो ऐसी जगहों पे ज्यादा लोग जाते है । अगर आप कम पैसों में अपना एक बढ़िया बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है । ये बिजनेस उनके लिए है जो किसी कारणवश पढ़ाई ना कर पाए हो या उनके पास डिग्री अवेलेबल न हो ,पर वो इंग्लिश की जानकारी अच्छी रखते हो । और उन्हे फॉर्म भरना ,कंप्यूटर पर साइट्स पर विज़िट करने का अच्छा ज्ञान हो ।

इसके लिए आपको बस कुछ कंप्यूटर, प्रिंटिंग मशीन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी अगर आप कंप्युटर पर काम नहीं कर सकते तो आप एक हेल्पर रख सकते है । कोई डिग्री न हो फिर भी बिजनेस करने के क्षेत्र में ये एक बेहतरीन विकल्प है ।

यह भी पढ़े : Internet Cyber Cafe कैसे खोले?

16. अचार बनाने का व्यवसाय

अचार बनाना हर गृहणी की पाककला में शामिल होता है। आपको हर घर की किचन में अचार आवश्यक रूप से ही नजर आ जाएगा। अगर आप चाहें तो अपने खाली समय में घर से अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और खाने में नया जायका लाया जा सकता है।

अचार में मुख्यतः आम, नींबू, मिर्च, आंवला, कटहल का अचार बनाकर उसका व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और आसपास के होटल, रेस्टोरेंट में सप्लाई कर हजारों कमाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़े : अचार बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

17. डांसिंग क्लास का व्यवसाय

प्राय सभी घरेलू महिलाओं को डांस करने का बहुत ही शौक होता है। जब भी मौका मिले तो डांस के माध्यम से अपनी मनोभाव को प्रदर्शित किया जा सकता है। अगर आपने किसी प्रकार के डांस में महारत हासिल की है तब तो यह और भी सोने पर सुहागा हो जाएगा।

अपने डांसिंग क्लास की शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं। शुरुआत में आसपास के बच्चों के साथ अपनी क्लास शुरु कर सकती है और खुद में नई ऊर्जा के प्रवाह को देखा जा सकता है। साथ ही साथ आप अच्छी कमाई भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़े : डांसिंग क्लास का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

18. बेबी डे केयर 

आजकल ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर माता-पिता कामकाजी होते हैं ऐसे में वे छोटे बच्चों को संभालने में बहुत ही परेशानी महसूस करते हैं। ऐसे में यदि आप अपने घर में ही बेबी डे केयर खोले तो इससे आपको अच्छी आमदनी हो जाएगी और माता-पिता भी निश्चिंत होकर रह सकेंगे।

इसके लिए अपने बच्चों के लिए कुछ खिलौने, किताबे, झूले रखने होंगे जिससे आसानी से बच्चों को संभाला जा सके। इसके माध्यम से आप खुद के अंदर एक आत्मविश्वास को बनाए रखने में कामयाब होगी।

19. योगा सेंटर 

आज के दौड़ भाग वाले जीवन में लोगों को फिट रहना पसंद है। ऐसे में यदि आपको योगा के बारे में उचित जानकारी हो तो आप घर से ही योगा सर्विस सेंटर की शुरुआत कर सकती हैं।

जिससे बच्चों, बड़े, बुजुर्गों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके लिए पहले आप फ्री डेमो करें उसके बाद लोग खुद ही आपके पास आने लगेंगे। इसके माध्यम से प्रति व्यक्ति ₹1000 प्रति महीने शुरुआत में प्राप्त किया जा सकता है।

20. बुटीक खोलना 

अगर आपको फैशन की पर्याप्त समझ हो, तो आप घर से ही बुटीक का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जहां पर आप अपने ही द्वारा तैयार किए गए ड्रेसेस बुटीक में रख सकते हैं। आजकल बुटीक से शॉपिंग करना स्टैंडर्ड की बात समझी जाती है। ऐसे में यह व्यवसाय चलने की पूरी उम्मीद होती है।

यह भी पढ़े : बुटीक का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQ:

Q1. अनपढ़ आदमी क्या बिजनेस कर सकता है?

अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आईडिया, मिनरल वाटर सप्लाइ, डेयरी फॉर्म, जेरॉक्स की दुकान, पोल्ट्री फार्म

Q2. क्या बिना पढे लिखें लोग गाँव में बिजनेस कर सकते है ?

बिल्कुल कर सकते है । हमने पोस्ट में जिन 15 बिजनेस के बारे में बताया है वो आप गाँव और शहर दोनों जगहों पर कर सकते है

Q3. बिना डिग्री के बिजनेस से पैसा कमा सकते है की नहीं ?

किसी भी बिजनेस को करने पर हमें लाभ तो होता ही है । और तुरंत लाभ हो ये कहना कठिन है । आपको सब्र के साथ काम करना होगा ।

Q4. अनपढ़ लोगों के लिए बिजनेस के शानदार मौके कहां होते हैं?

हमारे देश भारत में ऐसे बहुत सारे सेक्टर हैं जहां पर अनपढ़ लोग बिजनेस कर सकते हैं। सारी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ें।

Q5. कम पढ़े लिखे लोग बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज की पोस्ट में हमने आपको ऐसे अनपढ़ कम पढ़े लिखे लोगो के लिए बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है जिनको करने के लिए आपको किसी भी शैक्षणिक योग्यता या किसी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इंसान में अगर कुछ करने की इच्छा हो तो पढ़ाई लिखाई उसके आड़े नहीं आती।

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी कामयाब बिजनेसमैन हैं। इसीलिए हमने अपने आज के इस लेख में उन सभी व्यवसायों बारे में बताया जो बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल हैं। वैसे तो हमने आपको सारी जानकारी दे दी है लेकिन अगर आप भी इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेन्ट में जरूर बताए । पोस्ट पसंद आई तो शेयर करना न भूलें ।

अन्य लेख पढ़े :

साइड बिजनेस कौन सा करें?

घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कौन सा करें?

पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस करें?

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *