घर बैठे टाइपिंग की जॉब कैसे करें? Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye
Ghar Baithe Typing Job कैसे करें | Online Typing Job से घर बैठे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी पाए हिंदी में
Ghar baithe Typing job in Hindi – आज के समय में बहुत से लोग घर बैठे काम करना चाहते हैं। क्योंकि उनके पास घर की भी जिम्मेदारी होती हैं। जिसकी वजह से वे किसी संस्थान में काम नहीं कर सकते हैं। आज इंटरनेट एक ऐसा माध्यम हैं। जिसके द्वारा हम घर बैठे काम कर सकते हैं। वैसे तो घर बैठे करने को बहुत से काम हैं जिसको हम आसानी से कर सकते हैं। पर इसके लिए हमें कार्य कुशलता की जरुरत होती हैं।
अगर हमारे पास किसी कार्य में कुशलता हासिल हैं तो आज हमारे पास बहुत सारे काम करने को हैं। जिसको हम घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते है। आज बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जिस पर जा कर हम अपने कार्य कुशलता के अनुसार काम चुन सकते हैं। वह काम हमें तुरंत मिल जाता हैं। जैसे ही हम अपने काम को पूरा करके भेजते है उस कार्य का पैसा हमारे खाता में आ जाता हैं।
इन सभी वेबसाइट पर पहली बार काम करने से पहले हमारी जांच परीक्षा होता हैं। अगर हम उस परीक्षा में सफल होते हैं, तब जब हम चाहे उस वेबसाइट पर कार्य करके घर बैठे उस कार्य का पैसा कमा सकते हैं। खास कर घरेलु पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए यह कार्य बहुत ही आसान`और सुविधाजनक हैं। उन्हें कार्य करने हेतु भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं हैं।
मोबाइल के युग में हर इंसान को टाइप करना आता है। इसलिए सभी लोग टाइपिंग का कार्य आसानी से कर सकते हैं। आज के आधुनिक युग में परिवार का हर एक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता हैं। लेकिन हर व्यक्ति को पैसा कमाने के लिए घर से बाहर निकलना संभव नहीं हैं ऐसे में लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के नए नए तरीके खोज रहा हैं।
Online Ghar Baithe Typing Job करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं। यह कार्य हर कोई घर बैठे ऑनलाइन माध्यम के जरिए काम कर के अच्छा पैसा कमा सकता हैं। इसके लिए कोई टाइपिंग कोर्स नहीं करने की आवश्यकता हैं। बस आपको टाइपिंग आनी चाहिए इस कार्य में हम जितना अधिक कार्य करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते है।
यह भी पढ़े : घर बैठे पैकिंग का काम कैसे कैसे करें?
Table of Contents
Typing जॉब से पैसे कैसे कमाए? (Online Typing Job in Hindi)
आज के युग में इंटरनेट पर बहुत सारे टाइपिंग के जॉब हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से टाइम लिमिट सेट कर कार्य कर सकते हैं। हम अलग अलग छेत्र में भी टाइपिंग का कार्य घर बैठे कर सकते हैं जैसे:-
कंटेंट राइटिंग (Content Writing Job)
यह कार्य भी एक तरह से टाइपिंग जॉब ही हैं | छात्रों के लिए तो यह बहुत ही अच्छा कार्य है| वे अपने पढाई के साथ साथ कंटेंट राइटिंग का कार्य भी कर सकते हैं और अपना निजी खर्चे आसानी से निकाल सकते हैं | इसमें हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपना लेख लिख कर पैसा कमाया जा सकता हैं |
आज कल सभी ब्लोग्गेर्स अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर रखते हैं | इसमें हर शब्द के हिसाब से पैसा मिलता हैं | अगर हम कंटेंट राइटिंग का कार्य सीखना चाहते हैं | तो इसके लिए हमें फेसबुक प्लेटफार्म पर आना होगा | इसके लिए हमको कंटेंट राइटिंग के ग्रुप या पेज से खुद को जोड़ना होगा वहाँ पर ब्लॉगर जॉब से सम्बंधित पोस्ट होते हैं उनसे बात कर के उनके लिए लिखना होगा
डाटा एंट्री (Data Entry Job)
आज के इस कंप्यूटर के युग में इसमें डाटा एंट्री के युग में बहुत ही आसान और पैसा देने वाला ये कार्य है | इसके लिए आपके पास कंप्यूटर अच्छा इंटरनेट होना आवश्यक हैं | इसके साथ ही साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड भी बहुत महत्वपूर्ण तथ्य हैं | आज कल हर कंपनी अपने लिए एक टाइपर जरूर रखती हैं | डाटा एंट्री के जॉब को प्रत्येक दिन दो से चार घंटे तक का समय दिया जाये तो हम आसानी से पंद्रह से बीस हज़ार रुपये महीने कमा सकते हैं | डाटा एंट्री के जॉब में कुछ डाटा जैसे अकाउंट, नोट्स से सम्बंधित या वर्ड फाइल को तैयार करना पेपर बनाना, एक्सेल शीट बनाना, ऑनलाइन डाटा भरना, या किसी का नाम स्कूल, पेपर, जैसा कार्य करना होता हैं |
यह भी पढ़े : ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?
वी मीडिया प्लेटफार्म (Wemedia Platform Job)
आज हमारे देश में बहुत सारे वी मीडिया प्लेटफार्म हैं जैसे न्यू डॉग वी मीडिया, यू सी न्यूज़ मीडिया, वी मीडिया डॉट कॉम -इन हैं | इसमें हम समाचार लिख कर भेज सकते हैं इसमें हम जितना ज्यादा काम करेंगे उतना पैसा कमा सकते हैं |
ऑडियो वीडियो फाइल टाइपिंग वर्क (Audio Video File Typing Work)
इस काम में आपको क्लाइंट द्वारा किसी ऑडियो या वीडियो फाइल दिया जाता है, जिसको आप को सुनकर उसके जो डायलॉग को जैसा का तैसा लिखकर आपको देना होता है। यह बहुत सरल काम होता है कोई भी एक काम आसानी से कर सकता है।
एक्सेल शीट फाइल में टाइपिंग जॉब (Excel Sheet File Typing Job)
इस जॉब में आपको एमएस एक्सल में एक्सल शीट पर काम करना पड़ता है। यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन भी उपलब्ध होता है। बैंक वाले बहुत सारे फ्रीलांसर को ऐसे एक्सल शीट बनाने के काम देते हैं। वैसे ही स्कूल और यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स की अपडेट रखने के लिए भी एक्सेल शीट में कैंडिडेट की जानकारी भरनी पड़ती है। वहाँ पर भी आपको बहुत सारा काम मिल सकता है। जहां जहां लोगों की नामों की लिस्ट बनानी पड़ती है,ऐसे बहुत सारे कामों में एक्सेल शीट में लिखने के टाइपिंग जॉब आपको मिल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मैरिज ब्यूरो जॉब ब्यूरो ऐसे वेबसाइट पर यह काम मिल जाते हैं।
ट्रांसक्रिप्शनिस्ट (Transcriptionist Job)
ट्रांसक्रिप्शनिस्ट ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते हैं और शब्दों को टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में टाइप करते हैं। ऑडियो मटेरियल जैसे कि किसी जरुरी सेमिनार, भाषणों या वीडियो फुटेज के हो सकते है। अधिकतम ट्रांसक्रिप्शनिस्ट मेडिकल और कानूनी क्षेत्र में अपनी सर्विसेस देते है। और इनकी सैलरी लगभग 3,26,244 रुपये प्रति वर्ष होती है l
ऑनलाइन ग्राहक सहायता प्रतिनिधि (Online customer support representative)
ऑनलाइन ग्राहक सहायता प्रतिनिधि ईमेल और चैट पोर्टल के द्वारा ग्राहकों की मदद करते हैं वे ग्राहकों को सवालों के जवाब भी देते हैं ताकि उनकी समस्याओं को हल किया जा सके और प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करते हैं। customer representative के पास एक पहले से तैयार स्क्रिप्ट होती है जिसमें जरूरी सवाल और उनके जवाब दर्ज रहते हैं और representative इसलिए स्क्रिप्ट पर भरोसा करते हैं कि वे ग्राहकों को सही और तार्किक जानकारी प्रदान करते हैं। इनकी सैलरी लगभग ₹2,27,507 प्रति वर्ष होतीं है l
उपशीर्षक संपादक (Subtitles editor Job)
सबटाइटल्स एडिटर जिसे कैप्शन एडिटर भी कहा जाता है ये television program, समाचारों, फिल्मों और लाइव प्रसारण से ऑडियो ट्रैक सुनते हैं और बोले गए शब्दों को text फॉर्म में परिवर्तित कर देते है यह ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की तरह टेक्स्ट में परिवर्तित करते हैं। जो अलग अलग भाषाओं में भी हो सकता हैं या जो भाषा बोली जा रही है उसमे भी हो सकता है
जैसा कि आप आजकल यूट्यूब वीडियो या फिल्म में देखते है तो उसके नीचे टेक्स्ट में dialogues चलते रहते हैं लाइव टेलीकास्ट के लिए ऑडियो को सही और तेज़ी से ट्रांसक्रिप्ट करते हैं। इसलिए लाइव telecast translation के लिए शॉर्ट hand आना जरूरी है l कुछ कैप्शन एडिटर आवाज को लिखने के लिए स्टेनोग्राफी का उपयोग करते हैं जिसमें की शब्दों को पूरा टाइप ना करते हुए बस उनके signs का ही प्रयोग किया जाता है l इनकी औसत वेतन: ₹2,27,662 प्रति वर्ष होती है
वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant Job)
वर्चुअल असिस्टेंट ग्राहकों के लिए administrative सहायता प्रदान करते हैं और उनके administrative work को organise करने में उनकी मदद करते हैं। यदि आपके पास अच्छी organising स्किल्स हैं, तो आप किसी व्यवसाय के मालिक को उनका बिजनेस चलाने में दूर से भी सहायता कर सकते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट ईमेल के द्वारा से या उनके बिजनेस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा ऑनलाइन काम करते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट की duties में ग्राहक के सोशल मीडिया और इनबॉक्स के ईमेल और लेटर्स के जवाब देना, ग्राहक सहायता और management शामिल हो सकते हैं। कुछ वर्चुअल असिस्टेंट अपॉइंटमेंट भी तय करते हैं, कैलेंडर maintain रखते हैं और ग्राहकों के लिए यात्रा की व्यवस्था करते हैं जैसे कि फ्लाइट, ट्रेन की टिकट बुक करना होटल बुकिंग मीटिंग की arrangements वगैरह शामिल है। वर्चुअल असिस्टेंट की सैलरी लगभग 3,37,715 रुपये प्रति वर्ष होती है
सोशल मीडिया समन्वयक (Social Media Coordinator Job)
एक सोशल मीडिया coordinator सोशल मीडिया मार्केटिंग campaign को विकसित करने और execute करते है जिसके के लिए दूसरे मार्केटिंग और sales professionals से मदद लेता है। उनके काम में मार्केटिंग campaign के लिए कैप्शन लिखना और campaign को effective बनाना और उनकी निगरानी करना भी शामिल है।
सोशल मीडिया coordinator अक्सर अपने ग्राहकों के लिए सही content बनाने के लिए freelancers डिजाइनरों के साथ काम करते हैं। इनकी वार्षिक आय लगभग ₹2,38,436 है
फ्रीलांस अनुवादक (Freelance Translator Job)
फ्रीलांस translator लिखित या वॉयस content को एक भाषा से दूसरी भाषा मे अनुवाद करते हैं, इसमे इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि दिए हुए contents का स्वरूप ना बदले मतलब कि अर्थ और संदर्भ पूरी तरह से बरकरार रहे। scientific, कॉमर्स, कानूनी, टेक्निकल या साहित्यिक दस्तावेजों के स्पेशलिस्ट translator हो सकते हैं।
freelancer translator को कम से कम दो भाषाओं का अच्छा और गहरा ज्ञान होना चाहिए और vocabulary मजबूत होनी चाहिए ताकि सही जगह सही शब्द का प्रयोग करें, वे individual clients या corporation के साथ काम करते हैं और उनके पास मजबूत राइटिंग स्किल होनी चाहिए। इनकी आय औसतन ₹2,57,619 प्रति वर्ष होती है
प्रूफरीडर (Proofreading Job)
प्रूफरीडर का काम विभिन्न डिजिटल पब्लिश contents को एडिट और रिव्यू करने का होता हैं। वे स्पेलिंग, grammer , punctuation, वाक्य रचना, consistency और tone के लिए प्रूफरीड करते हैं।
कॉपी पेस्ट जॉब (Copy Paste Job)
आप ऑनलाइन कॉपी पेस्ट टायपिंग जॉब भी कर सकते हैं।
फॉर्म फिलिंग जॉब्स (Form Filling Job)
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म फिलिंग टाइपिंग जॉब भी कर सकते हैं ।
कैप्चा एंट्री जॉब (Captcha Entry Job)
बहुत सारी वेबसाइट कैप्चा एंट्री टाइपिंग का जॉब देती है। आप इन्हे भी कर सकते है
यह भी पढ़े : घर बैठे सिलाई का काम कैसे करें?
टाइपिंग जॉब कैसे ढूंढ सकते हैं?
बहुत सारे वेबसाइट पर freelancing का काम मिल जाता है आपको उनमें से जेनुइन और अच्छी प्रॉपर वेबसाइट को ढूंढना होगा और उसके बाद उस पर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका वहां पर खुद का अकाउंट open हो जाएगा जिसके साथ आप उस पर आए गए ऐड के जरिए काम ढूंढ सकते हो और क्लाइंट से बात कर सकते हो जिससे आपको काम ही मिलेगा और अपने काम के बदले पैसे भी मिलेंगे।
अगर हम सच मुच अपना समय टाइपिंग जॉब में देना चाहते है तो आज कुछ ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसके द्वारा हम आसानी से घर बैठे हिंदी टाइपिंग द्वारा पैसा कमा सकते हैं | ये सभी वेबसाइट बिलकुल विश्वसनीय हैं |
- Fiverr.com – इस पर हमको अपना एक अकाउंट बनाना होगा या जीमेल से भी अपना अकाउंट बना कर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करते हैं | जिसमे हम अपनी टाइपिंग छमता के बारे में बताते हैं जिससे द्वारा हिंदी टाइपिंग का कार्य आसानी से मिल सकता हैं |
- Upwork.com – इस पर हमको अपना एक अकाउंट बनाना होगा या जीमेल से भी अपना अकाउंट बना कर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करने के साथ साथ टाइपिंग स्पीड के बारे में भी बताना होगा | हमारे प्रोफाइल को देख कर क्लाइंट काम देता हैं उससे समय पर कार्य पूरा करके देना होगा तब वह उस कार्य के अनुशार आपके लिए अच्छा रिव्यु देगा जिससे हमको ज्यादा से ज्यादा कार्य करने को मिलेगा
- जॉब गिविंग वेबसाइट – इस पर हमको इनके वेबसाइट या ऐप्प के जरिये अपने रिज्यूमे के साथ रेजिस्टर करना होगा और फिर अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा | जैसे Nukari.com, Indeed.com, LinkedIn.com
क्या काम मिलने के लिए पैसे मांगे जाते हैं?
कुछ वेबसाइट्स आजकल रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे लेते हैं वेबसाइट्स में काम मिलने पर क्लाइंट और वर्कर के बीच में कमीशन लेता है और कुछ वेबसाइट फ्री में आपका रजिस्ट्रेशन करा देते हैं और आपको वहां से काम भी मिल जाता है।
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब वर्क में कोई रिस्क है क्या?
आपको खुद से क्लाइंट के बारे में जानकारी निकालने होगी और काम करने से पहले आपको उनसे पूरी तरह डील लेनी होगी आजकल बहुत फ्रॉड लोग यह काम आप से करवा लेते हैं और बाद में पैसे देते नहीं है, इसलिए आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है। घर बैठे टाइपिंग जॉब से आप घर में ही काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो अगर आपका टाइपिंग स्पीड अच्छा खासा है तो आप भी घर बैठे टाइपिंग वर्क कर सकते हो और अपना रोजमर्रा का खर्च भी उठाने में कामयाब हो सकते हो।
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स के लिए क्या क्या स्किल्स होनी जरूरी हैं
घर से टाइपिंग का काम करने के लिए, ये कुछ आवश्यक स्किल्स की जरुरत होती हैं जिन्हें आपको विकसित करना होगा:
Management skills : जब आप घर से टाइपिंग की job कर रहे हों, तो आपको अपनी जॉब पर खुद ही नज़र रखनी होगी। आपको अपने कामों में लगातार कमजोरियों की पहचान करनी होगी और अपने वर्कफ़्लो को कारगर बनाने के लिए क्वालिटी को maintain करना होगा
Organisational skills : आपको हर समय अपने संचार (communication), टूल्स, सॉफ्टवेयर, फाइलें और workspace को organise रखना होगा। यह आपकी confusion को कम करता है और आपके समय और efforts बचाता है। आपको communications, contacts,और payment details का रिकॉर्ड बनाकर रखना चाहिए
Time management skills : जब आप घर से काम करते हैं, तो आपके office और आपके रहने की जगह के बीच कोई अन्तर नहीं होता है। एक वर्किंग लाइफ balance बनाए रखने के लिए, यह जरूरी है कि आप एक routine का सिस्टमैटिक रूप मे पालन करते हुए organised तरीके से काम करें। इससे आप clients को deadline time के भीतर ही अपना काम कर के दे सकते हैं क्योंकि जब आपके पास पर्सनल टाइम् होगा तो आप अपना काम समय पर कर सकते हैं
Communication skills : घर से काम करते हुए, आपको regularly ग्राहकों और अन्य professional workers के साथ अपने काम के लिये बात करना होगी। आपकी commucation स्किल्स professional और fluently होनी चाहिए। आपको सरल भाषा का उपयोग करना चाहिए ताकि clients आपकी भाषा और विचारों को आसानी और सही से समझ सके
Technical skills : टाइपिंग जॉब्स के लिए आपको वर्ड प्रोसेसिंग टूल और स्प्रेडशीट का उपयोग करने में कुशल होने की जरुरत होगी। कुछ अन्य लोगों के लिए आपको सोशल मीडिया और सामान्य कम्युनिकेशन चैनलों की अच्छी समझ रखने की आवश्यकता हो सकती है। आपको क्लाउड स्टोरेज और ऑनलाइन फाइल-शेयरिंग सिस्टम के साथ भी काम करना पड़ सकता है। अधिकांश टाइपिंग जॉब किसी न किसी प्रकार की तकनीकी दक्षता की मांग करते हैं
अन्य पढ़े :
घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें
सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करें
I need hindi typing job please.l need your help
I want to do typing please give me some typing job
Mujhe bataye ki main kaise job ko kar sakti hu mujhe job ka process samjhaye ki kaise main job paa sakti hu
Hi ???? i need this job pls ???? ???? kisi b halath me a job karna chahti hu
my grajuation in BA and MS-CIT and TELLY AND I AM INTERSTED WORK FROM HOME TYPING WRITING
I need to work from home English /Hindi typing plz help me, sir
Typing job chahiye
Sir i need to work from home typing related
Sir typing job is needed please sir
Simple typing job
Hindi / English typing job chahiye. I need your job . help me sir
Typing job online please please sir ok
I need a job ..ln home plz help sir
Typing job Chahiye ..I need your job plz
Mujhe bahut jaroorat he job ki
I need your job
Mujhe bahut jaroorat he job ki
I need your job
Typing work ke liye thanks
Data entry at part-time job home
Fiverr me data entry ki job ke liye dhanyawaad sir g
thankyou very much for typing ki job ke liye
graphic design ki job chahiye please help kare