डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? मशीन, लागत, मुनाफा पूरी जानकरी

Detergent powder making business in hindi : दोस्तो डिटर्जेंट पाउडर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर घर में हर रोज होती है। इसका इस्तेमाल सभी लोग करते है। इसीलिए जो लोग डिटर्जेंट पाउडर का बिजनेस कर रहे है वह लाखो रुपए इस व्यापार से कमाते है। क्योंकि इसकी मांग मार्केट में बहुत ही ज्यादा होती है।

आप भी अपना खुद का ब्रांड बनाकर डिटर्जेंट पाउडर बेच सकते है। अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नही है। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते है। और मुनाफा बढ़ने के साथ साथ व्यापार को बढ़ा सकते है।

आज हम आपको बताएंगे कि डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (detergent powder making business) इसी के साथ बिजनेस बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा, कोन सी मशीन लेनी होगी और डिटर्जेंट पाउडर बनाया कैसे जाता है इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Table of Contents

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस से जुड़े प्लान बनाएं

आप जब भी कोई नया व्यवसाय शुरू करते है तो सबसे पहले आपको एक बिजनेस प्लान तैयार करना होता है इससे यह पता लगाया जाता है की आपको आगे क्या करना है और कैसे करना है।

ताकि आपको आगे चलकर व्यवसाय शुरू करने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिना सोचे समझे शुरू किया गया व्यवसाय कभी भी आपको मुनाफा नही दे सकता।

बिल्कुल उसी तरह अगर आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन आपको यह पता नहीं है की व्यवसाय शुरू करने का प्रोसेस क्या है

आपने इसके बारे में सही जानकारी इकट्ठा नही की और न ही कोई बिजनेस प्लान तैयार किया तो आपको शुरू से ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि बिना कोई अच्छा सा बिजनेस प्लान बनाएं आप नही समझ सकते कि आपको कितने पैसे, कितनी जगह , या सामान की जरूरत होगी।

क्योंकि पूरा प्लान बनाने के बाद ही आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस (detergent powder making business) में होने वाले खर्च का अंदाजा होगा।

तभी आप तय कर पाएंगे कि बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कितनी राशि है और कितनी राशि और जरूरत पड़ सकती है। इस तरह आप सही बिजनेस प्लान बनाकर आराम से डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस करने के लिए जगह

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको केवल दो मशीन खरीदनी होगी जिसके बारे में हमने निचे बताया है।

ये दोनो मशीन ज्यादा बड़ी नही होती इसलिए आपको इसे रखने के लिए ज्यादा खाली जगह की जरूरत भी नही होगी। ऐसी स्थिति में आप यह व्यापार अपने घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है।

लेकिन अगर आप सभी मशीन खरीद कर बड़े स्तर पर यह डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत होगी इसके लिए आपको सभी मशीनों के साथ साथ ज्यादा कच्चा माल भी रखना होगा। ऐसे में आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इसलिए आपके पास कम से कम 1000 स्क्वेयर फीट की जगह होनी चाहिए। 

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए जरूरी मशीन और उसकी प्राइस

अगर आप घर से ही डिटर्जेंट पाउडर बना कर बेचना चाहते है। इसके लिए आपको केवल दो मशीन (पाउच पैकिंग मशीन, वेइंग मशीन) खरीदने की जरूरत होगी है। ये एक मशीन आपको मार्केट में 5000 से 15,000 रुपए में मिल जायेगी। पाउडर बनाने का काम आप बिना मशीन के भी कर सकते है।

लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको कई तरह की मशीन खरीदनी होंगी। जिसके लिए आपका बजट भी अच्छा होना चाहिए।

मिक्सर मशीन (Mixer Machine) : सभी रॉ मैटीरियल को मिक्स करने के लिए इस मशीन की जरूरत होती है। जैसे ग्लौबर साल्ट, सोडा ऐश, रंग आदि ये मशीन आपको 20 हजार से 2 लाख तक की कीमत पर मिल जायेगी। आपको कोन सी कीमत पर मशीन लेनी है ये आपके व्यापार और बजट पर निर्भर करता है।

डिटर्जेंट पाउडर SCREENING MACHINE : रॉ मैटीरियल जब अच्छी तरह मिक्स हो जाती है तो स्क्रेमिंग मशीन की सहयता से बने हुए डिटर्जेंट को और भी बारीक बनाया जाता है ये मशीन आपको 50 हजार से 60 हजार तक की कीमत पर मिल जायेगी

डिटर्जेंट पाउडर पैकिंग मशीन : यह मशीन की सहायता से आप डिटर्जेंट पाउडर बना कर उसकी अच्छी तरह से पैकिंग कर सकते है यह मशीन आपको 13 हजार से 1 लाख तक की मिल जाएगी ये आपके व्यापार और बजट पर निर्भर करता है की कोनसी पैकिंग मशीन लेनी है

वेइंग मशीन : इसके बाद आपको एक वजन तोलने वाली मशीन लेना होगा जिससे डिटर्जेंट पाउडर बना कर उसका सही वजन कर सके आपको कितने ग्राम की पैकिंग करनी है जैसे 500 या 1000 ग्राम की पैकिंग। इसकी कीमत 5000 से लेकर 25000 भी हो सकती है। कीमत मशीन की क्वालिटी के हिसाब से अलग अलग होती है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए कच्चा माल

दोस्तो डिटर्जेंट पाउडर एक केमिकल होता है जिसे अलग अलग तरह के केमिकल्स को आपस में मिला कर बनाया जाता है। तो चलिए उन सभी रसायनिक पदार्थो के नाम जान लेते है जो आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए चाहिए। साथ ही हमने 10 किलो पाउडर बनाने के लिए आपको कितनी मात्रा में रॉ मटेरियल की जरूर होगी यह भी समझते है।

क्र.          सामग्रीमात्राकीमत 
1.एसिड स्लरी (Acid Slurry)1kg 120 रू 
2.वाशिंग सोडा (Washing Soda)5kg126 रू 
3.सोडियम लॉरिल ईथर सल्फेट (Sodium Laureth sulfate)400ml20 रू 
4.ट्राई सोडियम फास्फेट (Trisodium phosphate) 1kg350 रू 
5.सोडियम ट्रिपोलीफॉस्फेट (Sodium triphosphate)1kg66 रू 
6.ग्लोबल साल्ट (Global Salt)2kg26 रू 
7.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज (Carboxymethyl Cellulose)200 g40 रू 
8.तीनोपाल पाउडर (Tinopal Powder)200g34 रू 
9.कलर ग्रेनुअल (Color granual)250g20 रू 
10फ्रेगरेंस (Fragrance)80ml40 रू 
(Detergent Powder Making Raw Material)

डिटर्जेंट पाउडर बनाने की विधि (Detergent Powder Making Process)

आप डिटर्जेंट पाउडर को दो तरीको से बना सकते है। घर से व्यापार करने के लिए आप खुद अपने हाथो से पाउडर बना सकते है। दूसरा आप इसे मशीन से भी बना सकते है। आप जब भी डिटर्जेंट बनाने के लिए हाथो का इस्तेमाल करे तो पहले ग्लव्स और फेस मास्क जरूर पहन ले। क्योंकि यह केमिकल आपको नुकसान भी पहुंचा सकते है। 

  • सबसे पहले आपको वाशिंग सोडा में एसिड स्लरी मिलाकर मिक्स करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें सोडियम लॉरिल ईथर सल्फेट (Sodium Laureth sulfate) मिलाकर अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसके बाद आपको ट्राई सोडियम फास्फेट (Trisodium phosphate) मिलाकर अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसके बाद आपको सोडियम ट्रिपोलीफॉस्फेट (Sodium triphosphate) अच्छे से मिक्स करना है।
  • जब भी आप कोई केमिकल डाल रहे है तो जो पहले मिलाया है उसे अच्छे से मिक्स करके दूसरा मैटीरियल डाले।
  • इसके बाद आप बारी बारी से कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोज (Carboxymethyl Cellulose) , तीनोपाल पाउडर , ग्लोबल साल्ट डालना है और अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसके बाद आपको कलर ग्रेनुअल और फ्रेगरेंस मिलना होगा।
  • इन सभी चीजे मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन का प्रयोग करें मशीन के द्वारा आप अच्छी तरह से पाउडर मिक्स कर पाएंगे
  • सभी चीजे अच्छे से मिक्स करने के बाद डिटर्जेंट पाउडर को 12 घंटे के लिए सूखने को छोड़ दें जब पाउडर अच्छी तरह सुख जायेगा तो आप देखेंगे की यह पूरी तरह मोटा यानि ढेले जैसा हो गया है
  • अब आपको SCREENING MACHINE की सहयता लेनी होगी ताकि डिटर्जेंट पाउडर को बारीक किया जाए इन सभी प्रकिया से गुजरने के बाद आपका डिटर्जेंट बन कर तैयार हो जाता है
  • वजन तोलने वाली मशीन से इसका सही वजन कर के 500 या 1000 ग्राम इसके बाद पैकिंग मशीन से इसको पैक कर के बाजार में भेजने के लिए तैयार है

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के व्यापार के लिए जरूरी दस्तावेज

रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

बैंक अकाउंट : इसके बाद आपको अपने बिजनेस के नाम से बैंक में खाता खुलवाना होगा।

GST : अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो उसे आपका कई फायदे मिलेंगे जब आपको बिजनेस से लाखो रुपए की कमाई होने लगेगी।

लाइसेंस : इसके अलावा आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग : डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए केमिकल का प्रयोग होता है इसलिए आपको पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग से सर्टिफिकेट भी लेना होगा।

ट्रेडमार्क : आप अपना एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको अपने ब्रांड का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा ।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने में लागत

आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस बहुत ही कम लागत में भी शुरू कर सकते है और चाहे तो एक बड़ा व्यापार बड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते है। अगर आप घर में अपने हाथो से पाउडर बनाकर केवल पैकिंग मशीन खरीद कर बिजनेस शुरू करते है तो आप 20 से 25 हजार में आराम से यह बिजनेस भी शुरू कर सकते है।

अगर आप बड़े लेवल पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको सभी मशीन और ज्यादा मात्रा में कच्चा माल खरीदना होगा और कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसलिए आपका खर्चा भी ज्यादा आयेगा। अगर सब कुछ मिलाकर देखा जाए तो 3 से 5 लाख में आप ये व्यवसाय शुरू कर सकते है।

दोस्तो हमने आपको अलग अलग प्रोडक्ट और मशीन की कीमत के बारे में भी बताया है इस हिसाब से आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि आप कितने रुपए लगा कर यह व्यापार शुरू कर सकते है ये लागत सिर्फ आपके बिजनेस प्लान पर डिपेंड करता है। इस बिजनेस में 20 हजार से लेकर 10 लाख रुपए भी लगाया जा सकता है।

डिटर्जेंट पाउडर की पैकिंग कैसे करें

आप डिटर्जेंट पाउडर को अलग अलग तरीको से पैक करके बेच सकते है। इसके लिए आप तीन तरीके अपना सकते है। मार्केट में आपको आसानी से ट्रांसपेरेंट पाउच मिल जायेंगे इसमें आप पाउडर पैक करके अपने ब्रांड का स्टीकर लगा सकते है।

इसके अलावा आप प्रिंटेड पेपर में पैकिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पाउच पर अपने ब्रांड का नाम और अन्य चीजे प्रिंट करवानी होगी। फिर आप इसने डिटर्जेंट पाउडर पैक करके बेच सकते है।

आप डिटर्जेंट पाउडर को कागज के कार्डबोर्ड में भी पैक करके बेच सकते है या फिर आप इसके लिए प्लास्टिक बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तो पैकिंग जितनी ज्यादा अच्छी होती है लोग उसे खरीदना भी ज्यादा पसंद करते है इसलिए पैकिंग करते हुए इस बात का ध्यान जरूर रखें।

यह भी पढ़े : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिजनेस से होने वाला मुनाफा (Profit)

आप जैसा बिजनेस शुरू करते है मुनाफा भी वैसा ही होता है। मान लीजिए आपने केवल 20 से 25 हजार में ये बिजनेस शुरू किया है तो आपके पास कम प्रोडक्ट होंगे बेचने के लिए और कुल मिला कर कमाई भी कम होगी। इस तरह से आप हर रोज 500 रूपे तक का मुनाफा हो सकता है।

लेकिन अगर आपने बहुत ही बड़े स्तर पर सभी मशीन खरीदी है और ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर के ज्यादा प्रोडक्ट बनाए है तो आपको मुनाफा भी बहुत ज्यादा होगा इस तरह आप एक महीने 30 हजार से 3 लाख तक का मुनाफा भी कमा सकते है।

FAQ – Detergent Powder Making Business in Hindi

Q1. डिटर्जेंट पाउडर बनाने में कितना खर्चा आता है?

Ans. अगर आप 10 kg डिटर्जेंट पाउडर बनांते है तो सभी सामग्री मिलाकर यह 800 से 900 रुपए में बन जायेगा। इस तरह आप बिजनेस करने के लिए लगभग 1000 kg पाउडर बनाते है तो आपको 8 से 9 लाख का खर्च केवल डिटर्जेंट पाउडर बनाने में आयेगा।

Q2. डिटर्जेंट पाउडर में कोन सा केमिकल होता है?

Ans. डिटर्जेंट पाउडर में सबसे ज्यादा मात्रा में वाशिंग सोडा (वाशिंग ऐश) का इस्तेमाल होता है। इसी के साथ अन्य केमिकल जैसे : SLES, STPP, TSP, CMC, तिनोपाल, कलर, फ्रेगरेंस का भी इस्तेमाल होता है।

Q3. डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए मुझे कितना पैसा चाहिए?

Ans. इस बिजनेस को आप 20 या 25 हजार में भी शुरू कर सकते है। लेकिन डिटर्जेंट बनाने का एक बड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 3 से 5 लाख से भी ज्यादा निवेश करना होगा।

Q4. डिटर्जेंट पाउडर कैसे तैयार किया जाता है?

Ans. वाशिंग ऐश में सभी जरूरी केमिकल को बारी बारी से मिलाया जाता है। इसके बाद इसमें कलर ग्रेन्युअल और खुशबू के लिए फ्रेग्रेंस मिलाया जाता है। तभी डिटर्जेंट पाउडर तैयार होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Detergent Powder making business in Hindi) का फुल प्रोसेस हमने आपको इस लेख में बताया है। हमने डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए जो भी जरूरी प्रकिया है वो सभी आपको बताएं

इस प्रकार से हमने आपको यह जानकारी भी दी की Detergent Powder making business को शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए की लागत लगानी पड़ेगी। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि अगर आप डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक मशीन और रॉ मटेरियल क्या होगी?

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो डिटर्जेंट पाउडर बनाने का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *