बैटरी और इन्वर्टर बिजनेस कैसे शुरू करें? Battery and Inverter Business in Hindi

Battery and Inverter Business Plan In Hindi – नमस्कार दोस्तो, आज के समय मे नए नए स्टार्टअप के बारे में युवा सोचते है वैसे ही एक बिजनेस बैटरी एवं इन्वर्टर का है जिसका डिमांड वर्तमान समय मे बहुत अधिक है, यदि आप भी स्टार्टअप स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तब आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है एवं इस बिजनेस से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,

आज के समय में हर घर में बिजली की आवश्यकता होती है इसलिए आपको बिजली के साथ-साथ हर एक घर में बैटरी और इन्वर्टर की सुविधा जरूर देखने को मिलेगी क्योंकि बैटरी व इन्वर्टर आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है बिना बैटरी व इन्वर्टर के आपको हमेशा ही बिजली की कमी खलती रहेगी।

सबसे ज्यादा इनवर्टर की जरूरत तो हमें गर्मियों में पड़ती है क्योंकि उस समय बिजली ना होने की वजह से बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है ऐसे में घर में पंखे चलाने के लिए हमें बैटरी व इन्वर्टर की जरूरत पड़ती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज मार्केट में आपको लगभग दुकानों पर बैटरी और इन्वर्टर देखने को मिल जाएंगे इस बिज़नेस में लोग महीने के लाखों रुपए छाप रहे हैं।

यदि आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना है तब आपको कितना फायदा होगा, अपने बिजनेस के ब्रांडिंग कैसे करे, दुकान का लोकेशन क्या होना चाहिए आदि, या फिर exide बैटरी की एजेंसी लेना चाहते है तब क्या करना होगा, आदि के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े, इस पोस्ट के माध्यम से बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो आइये हम जानते है।

Table of Contents

बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस क्या है?

बैटरी व इन्वर्टर के नाम से तो आज के समय मे सभी अवगत होते है साथ ही इसका उपयोग आप अपने दैनिक जीवन मे कर रहे है, इसकी आवश्यकता आज के समय मे सभी को होता है, यदि आप बैटरी के बारे में जानते है व इसके बिजनेस के बारे में नही जानते है तब आपको जानकारी होना चाहिए जिस बैटरी का उपयोग हम कार, मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व घर मे बिजली 24×7 आदि के लिए हम बैटरी का उपयोग करते है, उस बैटरी को हम बैटरी की दुकान से खरीद सकते है।

इन्वर्टर में भी बैटरी का उपयोग किया जाता है, पहले इन्वर्टर से बैटरी को चार्ज किया जाता है फिर उसका उपयोग इलेक्ट्रिसिटी घर मे या आफिस में नही होने पर करते है। बैटरी व इन्वर्टर के लिए एक पर्टिकुलर शॉप होती है जहाँ से आप किसी भी तरह का बैटरी या इन्वर्टर ले सकते है।

बैटरी व इन्वर्टर की दुकान की आवश्यकता क्यों है?

यदि आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तब वर्तमान समय मे मार्कट की स्थिति जानने की जरूरत है क्योंकि आज के समय मे बैटरी की दुकान तभी चल सकता है यदि आप बैटरी के उपयोग के बारे में जानते है, तभी आप मार्केट के अनुरूप प्रोडक्ट अपने दुकान में रखते है।

आज के समय मे बैटरी का उपयोग बैकअप के लिए किया जाता है ऐसे में आपको व्हीकल में उपयोग होने वाले बैटरी के साथ घर में उपयोग होने वाले बैटरी रखने की जरूरत है। यदि आपके एरिया में कोई भी बैटरी शॉप नही है तब आप छोटे से बड़े व सभी कंपनी के बैटरी व इन्वर्टर रखे क्योकि आज के समय मे सभी तरह के बैटरी का डिमांड है।

यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोले?

बैटरी व इन्वर्टर की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to Start Battery and Inverter Business in Hindi

How to Start Battery and Inverter Business in Hindi

बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस स्टार्ट करना है तब आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी, तभी आप अपना बिजनेस को अच्छे से चला सकते है-

1. बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस के लिए स्थान-

सर्वप्रथम यदि आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस करने के बारे में सोचे है तब आपको एक अच्छे स्थान की जरूरत होगी जहा आप दुकान खोलते है तब वहां ग्राहक आसानी से आ सके, इसलिए यदि आप रेंट पर दुकान किसी बाजार लोकेशन में खोलते है तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिलने वाला है एक बात यह भी है कि यदि बिजनेस का लोकेशन अच्छा है तब आपको अपने बिजनेस का ज्यादा एडवरटाइजमेंट करने की जरूरत नही पड़ता है ग्राहक आसानी से आ जाते है।

2. इन्वर्टर बैटरी बनाने के लिए लोगों को काम पर रखना –

दोस्तों आज के समय में लोग क्वालिटी पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं तो अगर आप यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज है की आप जो भी व्यक्ति को काम पर रख रहे है उसके पास इस फिल्ड से जुड़ा अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए। जब तक आप कुशल लोगों को काम पर नहीं रखेंगे तब तक आप का बैटरी और इनवर्टर का बिजनेस नहीं चलने वाला है क्योंकि जब तक सही गाइडेंस लोगों तक नहीं पहुंचेगी आप कभी भी अपनी क्वालिटी में इंप्रूवमेंट नहीं कर पाएंगे।

3. प्रसिद्द कंपनी की डीलरशिप ले –

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद बैटरी तैयार ना करके किसी दूसरी कंपनी की बैटरी खरीदते हैं और उससे अपना प्रॉफिट निकालते हैं तो ऐसे लोगों को हमारी सलाह यह है कि जब भी आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लें तो एक बात का ध्यान रखें कंपनी की मार्केट में अच्छी पहचान होना जरूरी है अगर आप बिना पहचान की बैटरी और इनवर्टर वाली कंपनी से माल खरीद लेते हैं तो उनको बेचना आपके लिए काफी हार्ड टास्क हो जाएगा।

4. बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त करे :

• आपको अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना होगा उसके लिए आपको राज्य सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर आप डिस्ट्रिक ऑफिस कॉमर्स डिपार्टमेंट में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

• वैट पंजीकरण की आवश्यकता होगी ताकि आप किस तरह का समान बेच रहे है वह किस क्वालिटी का है इसकी राज्य सरकार को जानकारी सूचीबद्ध करके देना होता है, इसके लिए राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रेजिस्ट्रेशन करना होगा।

• नगर निगम से पर्यावरण को प्रदूषण नही फैला रहे है उसके लिए NOC लेना होगा व अग्निशमन विभाग से किसी तरह का आग से बचाव के सारे नियम का फॉलो करने के लिए जरूरी सामान रखने का परमिशन लेना होगा।

• अपने बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस का GST व इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल करने की आवश्यकता होगी, आपको अपने बिजनेस का हिसाब लीगल रूप से देना होगा।

यह भी पढ़े : फर्नीचर की दुकान कैसे खोले?

बैटरी व इन्वर्टर कहाँ से खरीदे?

यदि आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस करना चाहते है तब आपके दुकान में विभिन्न ब्रांड के बैटरी व इन्वर्टर होना चाहिए क्योंकि ग्राहक को अलग अलग कंपनी का बैटरी या इन्वर्टर चाहिए होता है, साथ ही आपके दुकान में सभी तरह के बैटरी होना चाहिए जैसे कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, ट्रेक्टर, टॉर्च, इन्वर्टर, पम्प, व घर मे उपयोग होने वाला बैटरी आदि तरह के बैटरी आपके दुकान में होना चाहिए साथ ही इन्वर्टर भी शार्ट टर्म व लांग टर्म दोनों तरह के होना चाहिए।

सभी तरह के बैटरी के लिए आपको अलग अलग कंपनी से बैटरी व इन्वर्टर लेने की आवश्यकता होगी, आप बैटरी व इन्वर्टर Exide Industrial Limited, Luminous, Amara Raja, Su Kum व Okaya आदि बैटरी कंपनी का डीलरशिप ले सकते है व अपने शॉप में सभी तरह के बैटरी व इन्वर्टर रख सकते है, इन सभी कंपनी में आपको जिस तरह का भी बैटरी रखना है वह सब मिल जायेगा, व भी अच्छे मार्जिन में।

बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट करें?

यदि आपको बिजनेस करना है एवं आपके पास अच्छा आईडिया है तब आप बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस कर सकते है इसके लिए आपको शुरुआत में 5 लाख से 10 लाख तक इन्वेस्ट करना होगा, साथ ही आप बैंक से बिजनेस लोन लेकर भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है एवं बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है,

आप जीतना अधिक इन्वेस्ट करते है आप उतना अधिक प्रोडक्ट रख सकते है। यदि आपका खुद का दुकान है तब आपको दुकान में इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है आप सिर्फ बैटरी व इन्वर्टर में इन्वेस्ट करे अन्यथा आपको रेंट में दुकान लेना है तब आप उचित जगह का चुनाव करे जहाँ कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा दुकान मिल जाये, दुकान लिए आपको महीने का 10-15 हजार इन्वेस्ट करना होगा।

बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस के लिए लोन कैसे ले?

आज के समय में बिजनेस आइडिया तो हर किसी व्यक्ति के पास होता है लेकिन हर किसी व्यक्ति के पास बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं होता है यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप बैटरी इनवर्टर का बिजनेस करें लेकिन आपके पास पैसे की कमी है तो दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत उन सभी लोगों के लिए लोन की सुविधा लागु की हुई है जो लोग कोई ना कोई बिजनेस करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको किसी भी तरह की चीजें गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है आप सामान्य सी फॉर्मेलिटी पूरी करके और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपने निजी या सरकारी बैंक में जमा करके वहां से बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बैटरी व इन्वर्टर के बिजनेस में कितना फायदा है

आज के समय मे बैटरी व इन्वर्टर का डिमांड बहुत ज्यादा है यदि आप इस बिजनेस के बारे में सोचे है तब आप जीतना इन्वेस्ट करते है उतना ही फायदा होगा क्योकि आप जीतना अधिक इन्वेस्ट करते है उसके हिसाब से आप सभी ब्रांड के बैटरी व इन्वर्टर बेचने के लिए खरीदते है वह भी अलग अलग तरह का बैटरी।

आप मार्केट के हिसाब से शुरुआत में इन्वेस्ट करते है तब आपको फायदा होगा जैसे ही आप मार्केट में किस बैटरी व कंपनी का डिमांड है वह समझ जाते है तब आप बैटरी व इन्वर्टर में 10-30% तक मार्जिन कमा सकते है, कुछ कंपनी के बैटरी या इन्वर्टर में आप 40% तक कमा सकते है, इसलिए जिस चीज का डिमांग अधिक है वही बैटरी व इन्वर्टर रखे।

अपने बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस का मार्केटिंग कैसे करें

आज के समय मे मार्केटिंग दो तरह से होता है यदि आप अपने बिजनेस का मार्केटिंग करना चाहते है तब आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन करना चाहते है तब आप अपने बैटरी शॉप के नाम से वेबसाइट बना सकते है तथा वहां आप मार्केटिंग कर सकते है साथ ही आप सोशल मीडिया का सहारा अपने बिजनेस के मार्केटिंग के लिए कर सकते है, उसके लिए अपने बिजनेस के नाम से पेज बनाना होगा एवं बैटरी व इन्वर्टर के बारे में पोस्ट करना होगा, इस तरह आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।

यदि आप ऑफ़लाइन मार्केटिंग के बारे में सोच रहे है तब आपको अपने दुकान के नाम का कार्ड बनवाना होगा व जो भी ग्राहक आते है उनको वह कार्ड देना पड़ेगा साथ ही आप न्यूजपेपर में अपने बिजनेस का समय समय में एडवर्टाइजमेंट देना होगा, साथ ही शहर में जगह जगह पर अपने बैटरी व इन्वर्टर बिजनेस का होर्डिंग लगवा सकते है,

शुरुआत में आपको मार्केटिंग की आवश्यकता पड़ेगा, बाद में ग्राहक खुद ही आपकी दुकान में बैटरी व इन्वर्टर लेने आ जायेंगे क्योकि जैसे जैसे बिजनेस ग्रो करेगा मार्केटिंग आपको कम करना होगा, तब आप सिर्फ ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा ले सकते है।

यह भी पढ़े : हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें?

एक्साइड बैटरी की एजेंसी कैसे ले? Exide Battery Agency Kaise Le

Exide battery की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको Exide Battery के वेबसाइट exideindustries.com में जाकर प्रोडक्ट का ऑप्शन मिलता है फिर वहां आपको रेजिस्ट्रेशन करना होगा, आपको रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, फोन नम्बर, ईमेल आईडी, लीगल डॉक्युमेंट्स, व GST नंबर आदि की आवश्यकता पड़ेगा,

आपके दुकान में पर्याप्त जगह होना चाहिए व गोडाउन की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही आपको Exide Battery की डीलरशिप के लिए सिक्योरिटी फीस 5 लाख रुपये देना पड़ता है, जैसे ही आपका फॉर्म कंपनी के पास जाता है फिर कंपनी कांटेक्ट करके वेरिफिकेशन करता है एवं आपको एजेंसी की अनुमति प्रदान करता है तथा बेहतरीन मार्जिन में Exide Battery का प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है

FAQ – बैटरी व इन्वर्टर का बिजनेस के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

Q1. क्या बैटरी और इन्वर्टर का बिजनेस करना अच्छा रहेगा?

Ans. जी हाँ आज के समय में हर घर में बिजली की आवश्यकता होती है इसलिए आपको हर एक घर में बैटरी और इन्वर्टर की सुविधा जरूर देखने को मिलेगी इसलिए यह बिजनेस शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा

Q2. बैटरी व इन्वर्टर की दुकान से कितनी कमाई होगी?

Ans. बैटरी व इन्वर्टर की दुकान से कमाई की बात करें तो 10-30% तक मार्जिन कमा सकते है

Q3. क्या बैटरी और इन्वर्टर बिजनेस के लाइसेंस लेना जरूरी होता है?

Ans. जी हाँ यह बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी होता है

Q4. बैटरी व इन्वर्टर की दुकान खोलने के लिए हमें कितना खर्च करना होगा?

Ans. बैटरी व इन्वर्टर की दुकान खोलने में खर्च की बात करें तो 5 लाख से 10 लाख तक इन्वेस्ट करना होगा तभी जाकर आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको बैटरी व इन्वर्टर की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें? How to Start Battery and Inverter Business in Hindi और उसके संबंध में सभी जानकारी दी है जिससे आपको बैटरी व इन्वर्टर की दुकान के बारे में पूरी जानकारी हो गई होंगी मुझे उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा.

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी बैटरी व इन्वर्टर का व्यवसाय की जानकारी जानने का मौका मिले और आपका कोई इस आर्टिकल के संबंध में सवाल हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *