मोबाइल की टूटी हुई glass display touch screen replacement करके महीने के कमाएं लाखों रुपए

Mobile Touch Screen Replacement Business in Hindi: आज मैं अपने इस पोस्ट में आपके लिए बहुत ही प्रॉफिट वाला काम के बारे में बात करने वाला हूँ जिससे आप शुरू करके महीने के लाखो रूपए आसानी से कमा सकते हैं , मात्र 150 से 300 के खर्चे में आप mobile glass replacement कर देते हैं और customer से आप आराम से 700  से लेकर 1000  तक चार्ज कर सकते हैं जो genuine market rate है, 

अगर आप इस काम में expert हो जाते हैं तब आप एक घंटे में आसानी से 5 डिस्प्ले तो बना ही सकते हैं अगर आप 8 या 10 घंटे काम करते हैं तो per day कितना कमा सकते हैं यह बताने की जरूरत नहीं , जी हाँ बहुत पैसा है इस काम में दोस्तों शर्त यह है की अगर आपने अच्छी ट्रेनिंग कर ली और अच्छी OCA Machine खरीद ली और अपना पूरा समय और मेहनत दिया तब आप बहुत पैसा कमा सकते हैं

आजकल तो हम सब जानते हैं के हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता है और अक्सर लोगों का मोबाइल स्क्रीन गिर कर या किसी अन्य कारण से टूट जाता है जिसे लोग जल्दी से बनवाना चाहते हैं और अगर वह मोबाइल iPhone है या कोई और महंगी कंपनी का मोबाइल है और ग्लास ही टूटी है display सही है तब तो लोग सिर्फ ग्लास ही बदलवाना चाहते हैं ताकि उनका original display वही रहे और पैसे भी कम खर्च हो

Mobile Touch Screen Replacement Business in Hindi

अकसर मोबाइल रिपेयरिंग वाले आपको टूटे हुए screen glass के लिए पूरा PDA या folder combo with touch and display change करने को कहते हैं क्यूंकि उनके पास OCA Lamination मशीन और bubble  remover  Machine नहीं होती है यह मशीन थोड़ी महंगी आती है और mobile glass only replacement का proper training भी लेना पड़ता है,

आज मैं बताऊंगा कि आप मोबाइल फोन के टूटे हुए screen glass या टच को replace करके कैसे आसानी से बहुत पैसे कमा सकते हैं, इस काम को करने के लिए आपको कुछ जरूरी मशीन और OCA  glue clean करने के लिए कुछ chemicals की जरूरत पड़ती है

इस काम को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीन खरीदनी होगी जैसे की

1. LCD Separator Machine

2. OCA Lamination Machine

3. Bubble Remover मशीन

4. Glue Remover Machine

5. 530 केमिकल

6. OCA (Optical Clear Adhesive) फिल्म

आइये अब हम विस्तार से मोबाइल ग्लास टच रिप्लेसमेंट के बारे में जानते हैं

1. LCD separator Machine कैसे इस्तेमाल करें :- सब से पहले टूटे हुए मोबाइल के ग्लास को निकालना पड़ता है जिसे आप को एलसीडी सेपरेटर मशीन की जरूरत पड़ती है, टूटे हुए LCD को निकालने के लिए आप इसे मशीन पर रखें और एलसीडी cutting wire के मदद से आसानी से ग्लास को काट लें जिससे टच ग्लास और display अलग हो जाता है

2. glue remover tool – इसे हम USB GLUE REMOVER tool भी कहते हैं इसकी मदद से अब आपको जो डिस्प्ले के ऊपर glue लगा हुआ है उसे साफ करना है, उसके बाद थोड़ी glue जो अभी भी डिस्प्ले में लगी रहती है उसे 530 chemical से क्लीन करते हैं, ध्यान रहे की आपको डिस्प्ले बहुत अच्छे से क्लीन करनी है ताकि बाद में dust या डॉट नजर न आये

3. OCA (Optical Clean Adhesive) film :- अब बारी आती है OCA film लगाने की , हमें OCA को display के ऊपर लगा देना है और टच को उसके ऊपर चिपका देना है , ध्यान रहे की हमेशा बहुत अच्छी quality का OCA लगाएं जिससे bubbles आने के chances बहुत कम हो जाते हैं

4. OCA Lamination Machine :- अब बारी आती है सब से जरूरी मशीन की जिसे हम OCA Lamination Machine भी कहते हैं यह मशीन market में 35000 रूपए से शुरू हो जाती है और लाखो रूपए की भी आती है , बहुत सारी OCA machine market में available है जैसे – BST -1 , M Triangle , YMJ , F11 इत्यादि ,

आप जहाँ से मशीन लेते हैं वही से आपको ट्रेनिंग भी मिल जाती है, हाँ तो अब बारी है हमें अपने डिस्प्ले जिसपर हमने OCA और touch लगा दिया है उसे laminate करने की, मशीन ON करके हम display जो हमने तैयार की है उसको इसके अंदर डाल देते हैं, थोड़ी देर में यह display को glass के साथ अच्छे से laminate कर देता है, अब हम इसे बाहर निकाल लेते हैं और देखते हैं के screen के अंदर bubbles तो नहीं आये हैं, थोड़े बहुत bubbles  होते है उसे हम bubble remover MACHINE से दूर करते हैं

5. Bubble Remover मशीन :- यह मशीन screen से bubble हटाने के काम में आते हैं , हम अपने display को इसके अंदर रख कर machine on कर देते है , बहुत अच्छा vaccum  pressure  create  होता है और सारे bubbles निकल जाते हैं , यह मशीन OCA Lamination machine के साथ में ही मिलता है अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है , यह OCA MACHINE के साथ combo में भी आती है

अब बारी आती है डिस्प्ले को फ़ोन में फिट करने की जोकि हम साइड glue लगा कर इसे फोन में चिपका देते हैं , फोन पहले की तरह नया हो जाता है , दोस्तों यह काम में बहुत ज्यादा प्रॉफिट है और लागत भी बहुत कम है सभी MACHINE tools और chemicals मिलाकर हम खर्चे की बात करें तब यह एक लाख या एक लाख 10 हजार तक के बजट में हो जाता है , जिसमे अलग अलग मोबाइल के टच glasses included हैं, अगली पोस्ट में मैं आपको OCA MACHINE की डिटेल में जानकारी दूंगा

हमने अपने इस लेख में मोबाइल की टूटी हुई glass display touch screen replacement करने के बारे में सभी आवश्यक बातें डिटेल में बताई हैं जो कि आपके लिए हेल्पफुल रही होंगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो mobile glass display touch screen replacement का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *