माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? मशीन, लागत, मुनाफा पूरी जानकारी 

Matchbox Making Business ideas in Hindi – अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही लेख पर आए है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि machis banane ka business kaise shuru kare । माचिस के व्यापार से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।

माचिस दिखने में भले बहुत छोटी होती है लेकिन इसे बेच कर आप लाखो रुपए कमा सकते है। क्योंकि इस व्यापार में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको माचिस के बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी बात पता होनी चाहिए।

जैसे माचिस बनाने के बिजनेस में लगने वाली लागत, व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस और लोकेशन, इसी के साथ मशीन कोन सी लेनी होगी सब कुछ पता होना जरूरी है। इसलिए हमने आपको आज माचिस बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें ये पूरे विस्तार में समझाया है।

Table of Contents

माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Machis ka Business Kaise Shuru Kare

अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी तैयारी करनी होगी। किसी भी काम को शुरू करने के लिए उसकी तैयारी करनी इसलिए जरूरी होती है जिससे कि उसमें पूरी तरह से सफलता मिल सके। माचिस बनाने का बिजनेस को शुरू करने के मुख्य पद निम्न है-

माचिस बनाने का बिजनेस से जुड़े प्लान बनाएं

आप जब भी कोई नया काम शुरू करते है तो सबसे पहले आपको एक प्लान तैयार करना चाहिए ताकि आपको पहले से पता हो कि आपको आगे क्या करना है, कैसे करना है। इस प्रकार आपको आगे चलकर ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिना सोचे समझे शुरू किया गया काम कभी भी आपको फायदा नही दे सकता और न ही आप उस काम को पूरा करने के लिए सही से मेहनत कर पाते है।

बिल्कुल उसी तरह अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन आपने इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा नही की और न ही कोई बिजनेस प्लान तैयार किया तो आपको शुरू से ही नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि बिना कोई प्लान बनाए आप नही समझ सकते कि आपको कितने पैसे, कितनी जगह , या सामान की जरूरत होगी।

क्योंकि पूरा प्लान बनाने के बाद ही आपको माचिस बनाने के बिजनेस में होने वाले खर्च का अंदाजा होगा। तभी आप तय कर पाएंगे कि बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कितनी राशि है और कितनी राशि आपको लोन के रूप में लेनी पड़ सकती है। इस तरह आप आराम से माचिस बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

माचिस बनाने का बिजनेस के लिए जगह

अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग अलग मशीनों  को खरीदना होगा। बहुत सारा कच्चा माल लेना होगा इसी के साथ उन मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारी भी रखने होंगे। इसीलिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी।

अगर आप एक माचिस की फैक्ट्री स्थापित करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बड़ी जगह की जरूरत होगी आप इसके लिए कोई बड़ा गोदाम भी खरीद सकते है। अगर आप बहुत ही छोटे स्तर पर माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप इस घर से भी शुरू कर सकते है।

मार्केट में ऐसी छोटी मशीनें भी होती है जो आपको केवल माचिस की तिल्ली का शेप बनाने में मदद करती है बाकी सारा काम आपको हाथ से ही करना होता है। लेकिन आप अंदाजा लगा सकते है कि माचिस की तिल्ली जैसी छोटी चीज हाथ से बनाना कितना समय लगाने वाला काम हो सकता है।

माचिस बनाने के लिए रॉ मटेरियल / कच्चा माल

माचिस बनाने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि इसके लिए आपको किस सामग्री की जरूरत होगी और इसी के साथ माचिस कैसे बनाते है ये भी सीखना होगा। माचिस बनाने के लिए रॉ मैटीरियल और माचिस बनाने की विधि दोनो ही आपको इस लेख में हमने बताया है।

माचिस बनाने की सामग्री : लाल फास्फोरस, पोटेशियम क्लोरेट, स्टार्च, ग्लासपाउडर, गंधक, गोंद, मोटा कागज, पैकिंग पेपर, स्टीकर पेपर, लकड़ी यह सब कच्चा माल की आवश्यकता होगी।

माचिस बनाने के बिजनेस के लिए आवयश्क मशीनें

अगर आप छोटे स्तर पर अपने घर से ही माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको ज्यादा मशीन खरीदने की जरूरत नही होगी इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करनी नहीं होती है और ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी। लेकिन आपको शुरुआत से ही लकड़ी को माचिस की तिल्ली के आकार में बदलने के लिए मशीन की जरूरत पड़ेगी बाकी काम आप हाथ से भी कर सकते है।

लेकिन अगर आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट करके बड़े स्तर माचिस बनाने का व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग अलग मशीन की जरूरत होगी। कोई ज्यादा मात्रा में माचिस हाथ से नहीं बनाई जा सकती है। इसलिए इसके लिए आपको नीचे बताए गई सभी मशीन खरीदनी होंगी।

  • डी बार्किंग मशीन
  • वुड सॉ मशीन
  • विनियर पीलिंग मशीन
  • विनीयर चॉपिंग मशीन
  • मैचस्टिक स्प्लिंट मशीन
  • हॉट एयर ड्रायर
  • स्पलिंट कार्बराइजिंग मशीन
  • सॉल्यूशन एप्लीकेटर मशीन
  • मैच बॉक्स मेकिंग मशीन
  • मैच बॉक्स फिलिंग मशीन

यह भी पढ़े : पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

माचिस बनाने के बिजनेस के लिए मशीन कहां से खरीदें?

आप माचिस बनाने वाली मशीन को अपने नजदीकी बड़े होलसेल मार्केट से आसानी से खरीद सकते है वह पर आपको सस्ते रेट में उपलब्ध मिल जाएगी

आप अगर चाहे तो माचिस बनाने वाली मशीन को ऑनलाइन भी खरीद सकते है ऐसे बहुत सरे वेबसाइट है जहा यह मशीन आपको काफी कम रेट में मिल जाएगी जैसे IndiaMart, Tradeindia.com , Alibaba.com

माचिस बनाने की प्रक्रिया (Match Box Stick Making Process in Hindi)

अगर आप अपने घर से माचिस बनाने का बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है तो आपको माचिस बनाने की सही प्रक्रिया (माचिस कैसे बनती है) के बारे पूरी जानकारी होनी जरूरी है बिना सही प्रक्रिया के यह बिजनेस शुरू करना मुमकिन नहीं है तो चलिए जानते है Machis banane ka tarika के बारे में

माचिस की तीली तैयार करना – सबसे पहले आपको माचिस की तिल्ली तैयार करनी होगी जिसे आप हाथो से नहीं कर सकते इसके लिए मशीन की आवशकता होगी

जब माचिस की तिल्ली तैयार हो जाएगी इसके बाद आपको इसे लाल फास्फोरस के घोल में डुबोना होगा जिससे माचिस की तिल्ली अच्छी तरह से साफ हो जाएगी

इसके बाद आपको माचिस की तिल्ली के एक सिरे को ऊपर रसायन का मिश्रण लगाना होगा इसे आप गोंद की सहायता से चिपका पाएंगे यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे एक घंटे तक सुखाया जाता है जिसके बाद माचिस बन कर तैयार हो जाती है

माचिस की डिब्बियाँ तैयार करना– माचिस के डिब्बी को तैयार करने के लिए आपको मोटा कागज यह गत्ते की आवशकता होगी इसके बाद डिब्बी को एक आकार दे और उसे खुलने और बंद होने का स्थान दे इसके बाद आपको डिब्बी के किनारे में रासायनिक घोल लगाना होगा फिर इसे सूखने के लिए छोड़ देना होगा

माचिस बनाने का बिजनेस करने के लिए लागत

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया आप माचिस का बिजनस छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। छोटे स्तर पर जब आप बिजनेस शुरू करते है तो कम जगह, कम कच्चा माल, कम लोगो और छोटी मशीन के द्वारा ही ये बिजनेस आराम से शुरू हो जाता है। इसलिए आपको ज्यादा खर्च नही करना पड़ता है।

लेकिन अगर आप एक बड़ा व्यापार स्थापित करना चाहते है तो आपको उपर बताए गए सभी मशीन खरीदना जरूरी होगा इसी के सात ज्यादा जगह और मजदूरों को भी रखना होगा इसलिए आपको इसमें ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने होंगे।

इन सभी बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो आप छोटे स्तर पर माचिस का बिजनेस 2 से 3 लाख रुपए में शुरू कर सकते है लेकिन बड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 लाख या इससे भी ज्यादा का खर्च आएगा। ये खर्च केवल आपके बिजनेस प्लान पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

माचिस बनाने का व्यापार करने के लिए ऋण (लोन)

जैसा कि अपने देखा माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे इन्वेस्ट करने पड़ सकते है। ऐसे में अगर आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त राशि नही है तो आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते है। लोन लेने के भी कई तरीके होते है।

आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरह भारत सरकार से भी लोन ले सकते है। इस योजना के द्वारा सरकार ऐसे लोगो को लोन देती है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। इस योजना से आपको लोन आसानी से मिल जायेगा। इसके अलावा आप किसी प्राइवेट बैंक या फिर सरकारी बैंक से भी बिजनेस लोन ले सकते है।

माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए दस्तावेज

किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जरूर होने चाहिए। तभी आप कानूनी रूप से बिना किसी परेशानी के आराम से व्यापार कर सकते है। उसी तरह माचिस का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इस लेख में बताए गए जरूरी दस्तावेज बनवाने होंगे।

लाइसेंस :  माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस बनवाना होगा।  बिना लाइसेंस के बिजनेस शुरू करने से आप मुसीबत में पड़ सकते है। क्योंकि यह काम पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाता है। इसलिए लाइसेंस जरूर बनवाए। 

परमिट : माचिस बिना लकड़ियों के नहीं बनाई जा सकती इसलिए आपको पॉलिशन कंट्रोल बोर्ड अपार्टमेंट से अपने बिजनेस के लिए परमिट भी लेना होगा तभी आप ये बिजनेस शुरू कर पाएंगे।

फायर डिपार्टमेंट : माचिस का सीधा संबंध आग से होता है यह हम सब जानते है। इसीलिए आप फायर डिपार्टमेंट को मंजूरी के बिना यह व्यापार शुरू नही कर सकते। इसी के साथ आपके पास यह कुछ नीचे बताए गए दस्तावेज भी होने चाहिए।

  • अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं
  • अपना ब्रांड बनाने के लिए आपको एक ट्रेड मार्क लेना होगा।
  • एक बड़ा व्यापार शुरू करना चाहते है तो उसका बीमा जरूर करवाएं।
  • Gst रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो जब आपका व्यापार तेजी से बढ़ने लगेगा।

माचिस बनाकर कैसे बेचें? (Matchbox Manufacturing Business Marketing)

किसी भी व्यापार में मुनाफा कितना होगा यह इस बात से ही पता चलता है कि बिक्री कितनी हो रही है, क्योंकि जितनी ज्यादा बिक्री उतना ही ज्यादा मुनाफा होता। लेकिन आप जो बिजनेस शुरू करते है उसे पहले भी बहुत लोग कर रहे होते इसलिए मार्केट में उनके प्रोडक्ट को लोग आसानी से खरीद रहे होते है।

लेकिन शुरुआत में आपको कोई नही जानता और न ही किसी को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता होता है इसीलिए आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीके अपनाने चाहिए ताकि लोगो को पता चले आपके प्रोडक्ट के बारे में।

शुरुआत में आप अपने आस पास दुकानों और होलसेलर को माचिस बेच सकते है। इसके लिए आपको उन्हें अपने माचिस का सैंपल देना होगा ताकि वह इस्तेमाल करके इसकी गुणवत्ता का पता लगा सके। तभी वह आपके द्वारा बनाई गई माचिस को खरीदेंगे। इसलिए आपको हमेशा प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी रखनी चाहिए।

इसी के साथ आप अपने माचिस के बारे में लोगों को बताने के लिए बड़े बड़े पोस्टर बनवा कर लगा सकते है इससे लोगों को पता लगेगा और तभी वो आपके प्रोडक्ट की पहचान कर पाएंगे और उसे ज्यादा से ज्यादा खरीदना शुरू करेंगे। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर अपनी दुकान बना कर ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

माचिस बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit)

माचिस बहुत ही छोटी चीज है और दुकानों पर आसानी से केवल एक रुपए में एक माचिस मिल जाती है इसलिए कही न कही आप ये सोच रहे होंगे कि पता नहीं इस बिजनेस में आपको कोई मुनाफा होगा भी या नहीं। 

लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आपको यह भी नही भूलना चाहिए जो वस्तु कम मात्रा में मिलती है उसे लोग ज्यादा खरीदते है। और माचिस की जरूरत किचन में गैस जलाने के लिए धूम्रपान के लिए और भी अन्य कामो के लिए किया जाता है। इसलिए मुनाफा भी आपको अच्छा होने वाला है।

छोटे स्तर पर शुरू किए गए बिजनेस में आप 15 से 25 हजार प्रति महीना कमा सकते है। लेकिन अगर आप बड़ी लागत लगा कर बड़े स्तर पर व्यापार शुरू करते है तो आप लाखो रुपए मतलब 1 लाख से भी ज्यादा हर महीने कमा सकते है। जैसे जैसे आपका प्रोडक्ट प्रसिद्ध होगा मुनाफा भी बढ़ता जायेगा 

FAQ / Machis Banane Ka Business kaise shuru kare

Q1. माचिस बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Ans. माचिस का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इसके बाद कम या ज्यादा लागत लगाकर किसी भी तरीके से आसानी से बिजनेस शुरू कर सकते है।

Q2. माचिस कैसे बनती है?

Ans. माचिस बनाने के लिए लकड़ी को तिल्ली के आकार में मशीन द्वारा बारीकी से काटा जाता है और इसके एक सिरे पर गोंद की सहायता से बारूद (रसायन) लगाया जाता है। इसके बाद इसका बॉक्स तैयार करके उसमे पैक किया जाता है।

Q3. माचिस की तिल्ली कोन सी लकड़ी से बनती है?

Ans. माचिस की तिल्ली ऐसी लकड़ी से बनाई जाती है जो आसानी से आग पकड़ ले, इसके लिए बहुत लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। अफ्रीकन ब्लैकवुड को माचिस की तिल्ली के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

Q.4 माचिस कितने रुपए की मिलती है?

Ans. माचिस का एक बॉक्स आपको केवल एक रुपए में किसी भी दुकान में मिल जाता है जिसके अंदर कुल 40 से 50 तिल्ली होती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Matchbox making business in Hindi) इस लेख में हमने आपको जानकारी दी की आप कैसे सफलतापूर्वक इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। हमने माचिस बनाने के लिए जो भी जरूरी प्रकिया है वो सभी आपको बताएं

इस प्रकार से हमने आपको यह जानकारी भी दी की Matchbox Manufacturing Business को शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए की लागत लगानी पड़ेगी। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि अगर आप माचिस बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको कोनसी मशीन और रॉ मटेरियल लेनी होगी

हमने अपने इस लेख में माचिस बनाने के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सभी आवश्यक बातें डिटेल में बताई हैं जो कि आपके लिए हेल्पफुल रही होंगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो माचिस बनाने का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं। धन्यवाद

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *