ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Brick Manufacturing Business In Hindi

Brick Manufacturing Business In Hindi : पुराने जमाने में लोग मिट्टी की कच्ची ईंट का प्रयोग अपना घर बनाने के लिए करते थे परंतु जैसे जैसे समय बदलता गया इन कच्ची ईंटों को ईंट भट्ठा में पकाकर पक्की इंट का रूप दे दिया गया।

लेकिन अब समय के बदलाव के साथ ईट भी कई तरह की आने लगी है जैसे कि फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी कि सीमेंट की ईंट जिन का चुनाव लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार करते हैं तो क्या आप भी ईट बनाने का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जरूर आपको बहुत ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकता है।

तो आइए आज इसी बिजनेस के बारे में डिटेल में बात करते हैं की ईट का व्यापार कैसे शुरू करें, इसके लिए कितनी लागत लगती है, ईंट बनाने के बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाता है, कितना मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है आदि सभी जानकारियां हमारे इस आर्टिकल में आपको दी गई है। इसे पूरा जरूर पढ़ें।

ईंट बनाने का बिजनेस क्या होता है

घर बनाना सभी लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए लोग अपनी हैसियत के अनुसार कच्ची, पक्की तथा सीमेंट निर्मित ईंट का प्रयोग करते हैं। कई प्रकार के रॉ मटेरियल का प्रयोग करके ईटों का निर्माण किया जाता है तथा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण लगातार इस बिजनेस के लिए मांग भी बढ़ती ही जा रही है। 

यह भी पढ़े : मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस शुरू करें?

ईट कितने प्रकार की होती है

सबसे पहले हम बात करते हैं कि, आखिर ईट कितनी प्रकार की होती है। मुख्य तौर पर ईट तीन प्रकार की होती है। एक कच्ची ईंट जो सिर्फ मिट्टी की बनी होती है, और दूसरी पक्की ईट, यह ईट भी मिट्टी की होती है इसे आग में पकाकर मजबूत बनाया जाता है, और तीसरी सीमेंट की ईट, इसका भी इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा होने लगा है, क्योंकि यह मिट्टी की तुलना में थोड़ी मजबूत होती है। और दाम में भी ज्यादा महंगी नहीं होती है।

How to Start Brick Manufacturing Business In Hindi
Brick Manufacturing Business In Hindi

ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Brick Manufacturing Business In Hindi

ईंट का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी चीजों को देखकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताकि आपको एक बिजनेस से फायदा होगा और आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

  • ईट बनाने का के बिजनेस के लिए सही जगह का चयन करें
  • ईट बनाने के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस ले 
  • बिजनेस को ब्रांड का नाम दे 
  • आवश्यक मशीनों को खरीदें व उनको लगाने के लिए उचित स्थान का प्रबंध कर ले 
  • मार्केटिंग के लिए पहले से ही उपयुक्त स्ट्रेटजी बनाकर रखें ताकि बिजनेस को अच्छी पहचान मिल सके
  • बिजनेस के लिए मजदूर रखना। आपको ऐसे मजदूर रखने हैं, जो अपने काम में पूरी तरह माहिर हो, जिससे कि आपका प्रोडक्ट अच्छा तैयार हो सके और आपको ज्यादा मुनाफा हो सके।
  • सही दाम पर रॉ मैटेरियल खरीदना। इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं, जो इन सभी मामलों में जानकारी रखता हो।

इस तरह उपयुक्त समझदारी और उच्च क्वालिटी की ईंट बनाकर अपने बिजनेस में अच्छी सफलता पा सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपका बिजनेस ना सिर्फ शिखर तक पहुंच सकता है बल्कि आपको बहुत अच्छा मुनाफा भी दे सकता है

ईट बनाने के बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या लगते हैं

अगर आप ईट बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इन ईट को बनाने के लिए इनके रॉ मटेरियल यानी की कच्चे माल की आवश्यकता होगी। जिसकी मदद से आप ईट बना पाएंगे, और उससे पैसे कमा पाएंगे। तो आपको ईट बनाने में जो जो रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है, उसकी लिस्ट नीचे आपको दी गई है-

ईट बनाने के बिजनेस में मुख्यतः जो रॉ मैटेरियल इस्तेमाल किए जाते हैं,वह इस प्रकार हैं-

  • उत्तम क्वालिटी की मिट्टी 
  • सीमेंट 
  • कंक्रीट 
  • कोयला
  • उत्तम क्वालिटी का पानी

यह सारे रॉ मैटेरियल ईट बनाने में काम आते हैं। इसके अतिरिक्त अलग-अलग प्रकार की ईंट बनाने के हिसाब से अलग-अलग सामान का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि मिट्टी की ईंट बनाने के लिए उत्तम क्वालिटी की मिट्टी ,पानी तथा भट्टी में पकाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े : डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ईट बनाने के बिजनेस में कौन सी मशीनें इस्तेमाल की जाती हैं

पहले के समय में ईट कारीगरों द्वारा हाथ से बनाकर ही तैयार की जाती थी क्योंकि तब सिर्फ मिट्टी की ईट बनाई जाती थी। लेकिन अब बाजार की मांग के अनुसार स्वचालित और अर्द्ध स्वचालित मशीनों का प्रयोग भी किया जाने लगा है।

इन मशीनों द्वारा घंटों का काम मिनटों में पूरा होने लगा है। आइए बताते हैं आपको कुछ मुख्य मशीनों के नाम,  जिनका प्रयोग इन ईट बनाने के बिजनेस में किया जाता है।

  • मिक्सिंग मशीन  
  • एक्सटरुडर मशीन
  • फ्लाई एक्स ब्रिक्स मशीन
  • लोडिंग मशीन
  • ब्रिक्स ड्राइंग मशीन

अगर आप एक अच्छा ईट बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बताए गए इन मशीनों की जरूरत पड़ेगी ही।

आजकल के समय में पक्की मिट्टी की ईंट का स्थान सीमेंट निर्मित ईट द्वारा लिया जा रहा है क्योंकि इन पर फिर से सीमेंट के लिपाई करने की लागत बच जाती है तथा उनकी कीमत भी वाजिब ही रखी गई है।

सीमेंट ईट में नमी आने का रिस्क भी नाममात्र होता है तथा इसका प्रयोग करके बनाई गई दीवारों पर सफाई भी ज्यादा आती है। इसी वजह से सीमेंट की ईंट, मिट्टी की ईंटों की तुलना में ज्यादा डिमांड में है।

ईंट का बिजनेस शुरू करने में कौन से रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की जरूरत पड़ती है

अगर आप ईट बनाने का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक मैन्युफैक्चरर बिजनेस है। तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना आवश्यक है। बिना लाइसेंस के आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं। आपको जिन जिन लाइसेंस की जरूरत होगी, आपको उनके नाम नीचे बताए गए हैं

इसके लिए आवश्यक लाइसेंस निम्नलिखित है-

  •  लैंड यूज़ लाइसेंस
  •  निगम लाइसेंस (उद्योग के लिए आवश्यक)
  •  एनवायरनमेंट कंसेंट लाइसेंस
  •  उद्योग लाइसेंस( मान्य उद्योग का आरंभ करने के लिए)
  •  कमर्शियल बिजली कनेक्शन (मशीनों को चलाने के लिए व बिजली खर्च कम करने के लिए)

यह सभी प्रमुख रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस ईट बनाने के बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है। जिनके बिना ईट बनाने का बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता है।

ईट बनाने का प्रोसेस क्या होता है? Bricks Making Process in Hindi

तो आपने बिजनेस को शुरू करने के बारे में सारी जानकारी तो प्राप्त कर ही ली है। तो आप बात करते हैं कि आखिर ईट बनती कैसे है। सभी तरह की ईंट को बनाने के लिए अलग अलग तरह का प्रोसेस इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हम यहां एक सिंपल प्रोसेस बता रहे हैं जो सभी तरह की ईंट में कॉमन प्रयोग होता है ।

ईट बनाने की प्रोसेस में सबसे पहले ईट बनाने के रॉ मटेरियल को सही अनुपात में मिलाया जाता है। जिसमें मिक्सर मशीन का उपयोग किया जाता है।

सही अनुपात में कच्चे माल को मिलाने के बाद, इसे ईट बनाने के ढांचे में डाला जाता है, और इसे सही आकार देकर सुखाया जाता है।

जिसके बाद इसे मजबूत करने के लिए आग में पकाया जाता है, और अगर यह सीमेंट की है, तो इसे सुखाने के बाद ही यह बेचने के लिए तैयार हो जाती है। तो इस प्रोसेस से ईट बनाने का कार्य पूरा होता है।

ईट बनाने के बिजनेस में कितनी लागत लगती है

अब आपने इतना कुछ जान ही लिया है, तो आपके दिमाग में यह सवाल तो आया ही होगा, कि अगर हम ईट बनाने का बिज़नेस करना चाहते है, तो हमें कितने पैसों की जरूरत होगी।

ईट बनाने के बिजनेस में लागत इस बात पर भी निर्भर करती है, कि हम कौन से ईट बनाने का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। परंतु मशीनों, बिजली कनेक्शन, मार्केटिंग, रॉ मैटेरियल और वर्कर की मजदूरी का खर्च सभी तरह की ईट बनाने के बिजनेस में ही लगता है।

लागत –

  • मध्यम स्तर पर काम शुरू करने के लिए -10 से 15 लाख 
  • बड़े स्तर पर 20 लाख से ज्यादा 
  • कच्चे माल के लिए दो से तीन लाख 
  • बिजली कनेक्शन और जगह के लिए एक से दो लाख
  • मजदूरों की पेमेंट ₹300 प्रतिदिन

इस प्रकार ईट बनाने के बिजनेस की लागत, इस बात पर भी लागू होती है कि आप अपना बिजनेस किस लेवल पर शुरू करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ईट बनाने के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है

ईंट बनाने के बिजनेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है –  

  • ईट की क्वालिटी 
  •  प्रोडक्शन 
  • मार्केटिंग का तरीका

जितनी बढ़िया आपकी ईट की क्वालिटी होगी इसकी डिमांड भी उतनी ही ज्यादा होगी और उसके हिसाब से मुनाफा भी ज्यादा ही होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप 100000 ईंट बेचते हैं तो बाकी खर्चों को घटा कर, आप एक से डेढ़ लाख रुपए  1 महीने में कमा सकते हैं ।

इस तरह ईट के बिजनेस में मार्केटिंग की अच्छी जानकारी व ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सही ऑफर देकर ,आप अपनी पहचान बना सकते हैं और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

FAQ – Brick Manufacturing Business In Hindi

Q1. ईट भट्टा बनाने में कितना खर्च आता है?

Ans. अगर आपको ईट बनाने का बिजनेस शुरू करना है और इसे मध्यम स्तर पर शुरू करते है तो आपको लगभग 10 से 15 लाख तक खर्च करने पढ़ सकते है और बड़े स्तर पर 20 लाख से ज्यादा लागत लग सकती है

Q2. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कौन सी ईंट का बिजनेस शुरू करें?

Ans. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार आप सीमेंट की ईट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Q3. ईट बनाने के बिजनेस में कितने वर्कर की आवश्यकता होती है?

Ans. ईट बनाने के बिजनेस में बिजनेस के लेवल के अनुसार जैसे कि छोटे लेवल पर 5 से 10 तथा बड़े लेवल पर 40 से 50 मजदूरों की आवश्यकता होती है।

Q4. सीमेंट की ईंट बनाने की मशीन की कीमत क्या है?

Ans. सीमेंट की ईंट बनाने की मशीन की आरंभिक कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है। यह मशीन से 1 घंटे में लगभग 1 हजार ईंटें बनाई जा सकती हैं

Q5. सीमेंट की ईंट बनाने की मशीन को चलाने का तरीका कहां से सीख सकते हैं?

Ans. सीमेंट की ईंट बनाने की मशीन को चलाने की ट्रेनिंग आप विक्रेता से ही ले सकते हैं

निष्कर्ष:

तो इसी के साथ आज का हमारा यह आर्टिकल समाप्त होता है, उम्मीद है आपको हमारे आज के इस आर्टिकल ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Brick Manufacturing Business In Hindi से आपकी आवश्यकता की सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *