मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? Candle Making Business details in Hindi

अगर आप कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो candle making business आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करके आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

क्योंकि कैंडल की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। इसे न केवल रोशनी के लिए बल्कि त्योहार मनाने, सजावट के लिए, कैंडल मार्च और जन्मदिन मनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जो लोग चर्च में जाते है वो भी हमेशा वहा मोमबत्ती जरूर जलाते है।

अगर आप विस्तार में जानना चाहते है कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? मशीन, लागत, विधि, और प्रॉफिट तो आप candle making business in hindi की पूरी डिटेल इस लेख में विस्तार में पढ़ सकते है। मोमबत्ती बनाने से लेकर मोमबत्ती बेचने तक का पूरा procedure हमने इस लेख में बताया है।

Table of Contents

मोमबत्ती बनाने की सामग्री की सूची (Candle Making Raw Materials)

  • मोमबत्ती (Mombatti) बनाने के लिए आपको सबसे पहले पैराफिन वैक्स (paraffin wax) की जरूरत होगी।
  • इसके बाद मोमबत्ती बनाने के लिए आपको मोमबत्ती का धागा भी लेना होगा।
  • अगर आप खुशबू वाली मोमबत्ती बनाना चाहते है तो आपको परफ्यूम (perfume) भी लेना होगा।
  • अलग अलग रंग की मोमबत्ती बनाने के लिए आपको रंगों की भी जरूरत होती है।
  • मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बर्तन की जरूरत भी पड़ेगा । इसके लिए आप एक बड़ा बर्तन और एक केतली ले सकते है।
  • मोमबत्ती को आकार देने के लिए आपको मोमबत्ती बनाने का सांचा लेना बहुत जरूरी है ।
  • अगर आप बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपका बजट अच्छा है तो आप मशीन भी खरीद सकते है।

मोमबत्ती के व्यापार के लिए कितनी जगह चाहिए।

मोमबत्ती बनाने का काम आप अपने घर से भी आसानी से कर सकते है। अगर आपके घर में कम से कम 15× 15 का भी कोई कमरा है तो आप एक छोटा कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आप बाहर कोई दुकान किराए पर लेते है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इतनी जगह मिल सके जहा आप  मोमबत्ती बनाने का समान रख सके, मोमबत्ती बना सके और बनने के बाद उसे पैकिंग कर सके।

अगर आप मोमबत्ती बनाने की मशीन लगाते है तो आपको उसके लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत होगी।

मोमबत्ती कैसे बनती है? (Candle Making Process in Hindi)

अगर आप जानना चाहते है की Mombatti Kaise Banti Hai तो अगर आप हाथ से मोमबत्ती बनाना चाहते है तो इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी मशीन के मोमबत्ती बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में पैराफिन वैक्स (Paraffin Wax) को छोटे टुकड़ों में रख देना है।
  • इसके बाद आपको इसे उच्च तापमान पर पिघलना होगा।
  • जब वैक्स पिघल जायेगा तब आप केतली की सहायता से वैक्स को बाहर निकाले।
  • मोमबत्ती बनाने के सांचे में धागा डाल कर रखे।
  • अब पिघला हुआ वैक्स बारी बारी से सांचे में डालते जाए।
  • अगर आप रंगीन और खुशबू वाली मोमबत्ती बनाएंगे तो आपको वैक्स के टुकड़ों के साथ रंग और परफ्यूम भी केतली में डालना होगा

इसके अलावा अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप मशीन खरीदकर बहुत आसानी से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें जान सकते है। जिसके बारे में हमने इसी लेख में आगे बताया है।

यह भी पढ़े : साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मोमबत्ती बनाने की मशीन प्राइस (Candle Making Machine)

मोमबत्ती बनाने के लिए मार्केट में अलग अलग तरह की मशीन आती है। जिसका जैसा बजट और काम होता है वह उस तरह की मशीन खरीदना चाहता है। इस लेख candle making business in hindi में हमने आपको तीनों तरह की मशीन के बारे में और साथ ही उनके प्राइस के बारे में भी बताया है।

1. Candle Making Manual Machine :- इस तरह की मशीन में बहुत सांचे एक साथ बने हुए होते है जिसमे धागा लगाने की सुविधा दी जाती है। लेकिन धागा आपको खुद ही लगाना होता है। इसके बाद वैक्स को भी खुद ही पिघला कर डालना होता है। अगर आपको यह मशीन खरीद का बिजनेस शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 50,000 रुपए होने चाहिए।

2. Candle Making Semi-automatic Machine :- एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन में भी आपको मोमबत्ती बनाने में काफी आसानी होती है इसमें आपको बार बार धागा नही लगाना पड़ता है। इसमें आपको वैक्स गरम करके डालना होता है लेकिन एक बार में आप काफी सारी मोमबत्ती बना सकते है। अगर आपको इस मशीन से व्यापार शुरू करना है तो आपके पास कम से कम 100,000 रुपय या इससे ज्यादा होने चाहिए।

3. Candle Making Fully Automatic Machine :- जो लोग बड़े स्तर पर मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है उनके लिए यह मशीन होती है जिसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 500,000 रूपय या इससे ज्यादा पैसे होने चाहिए। इस मशीन के द्वारा प्रति मिनट 200 से 250 मोमबत्ती बनाया जा सकता है इसमें आपको केवल वैक्स डालना होता है बाकी सारा काम खुद मशीन दुवारा हो जाता है।

मोमबत्ती बनाने का व्यापार में लागत (Candle making business Investment)

जैसा कि मैंने पहले भी बताया अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे? यह जानना आपके लिए फायदेमंद होगा।

अलग अलग स्तर पर व्यापार शुरू करने में अलग लागत आयेगी। आपने पहले ही मोमबत्ती बनाने की मशीन का प्राइस इन इंडिया कितना होता है यह पढ़ लिया है।

इसलिए अगर आप बिना किसी मशीन को खरीदे हाथ से मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आप बहुत कम पैसे 10 से 15,000 रुपए में ये छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आप मशीन खरीदते है तो आपको ज्यादा जगह और ज्यादा पैसे की जरूरत होगी इसलिए मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में लागत भी ज्यादा ही आयेगी।

यह भी पढ़े : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मोमबत्ती बनाने के बाद कैसे बेचे?

शुरुआत में किसी को भी पता नहीं होता कि अपने कोई बिजनेस शुरू किया है और न ही आपके पास कोई कस्टमर होता है तब सबसे बड़ी परेशानी यही आती है की मोमबत्ती को कैसे बेचे। इसके लिए आप कुछ तरीके यहां पढ़ सकते है।

  • आप अपने आस पास ऐसे दुकानदारों से बात कर सकते है जो मोमबत्ती बेचते है।
  • अपने आस पास बेकरी वालो से बात करे क्योंकि उन्हें केक के साथ मोमबत्ती भी बेचना होता है।
  • आप ऑफलाइन बिजनेस करने के साथ साथ Amazon और flipkart जैसी वेबसाइट पर सेलर बनकर ऑनलाइन भी मोमबत्ती बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
  • आप ऑफलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए पोस्टरों या पेम्पलेट भी बनवा सकते है। इससे ज्यादा लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और बिक्री भी बढ़ेगी।

मोमबत्ती के व्यापार में मुनाफा (Candle Making Business Profit)

किसी भी व्यापार में मुनाफा कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है। जितनी ज्यादा बिक्री होगी आप उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीको को जरूर अपनाएं।

फिर भी अगर आप शुरुआत में बिना किसी मशीन के 10 से 15 हजार में यह बिजनेस शुरू करते है तो आप कम से कम 20 से 30 हजार रूपए महीना कमा सकते है इसके लिए आपको कम से कम दस किलो मोमबत्ती रोज बेचनी होगी।

मोमबत्ती बनाने के व्यापार के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए ताकि बिजनेस करने में आपको कोई परेशानी ना आए।

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • इसके बाद shop and esteblishment (गुमास्ता) लाइसेंस आपको बनवाना होगा।
  • अगर आप अपना एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको ट्रेड मार्क लेना होगा। अगर आप यह नहीं चाहते तो इसकी ज्यादा जरूरत नही है।
  • इसके अलावा अगर आपके पास GST नंबर होगा तो इससे आपको समान बेचने में काफी आसानी होगी।

मोमबत्ती का बिजनेस करने के फायदे

मोमबत्ती का व्यापार करने के बहुत से फायदे है इसलिए आपको मोमबत्ती बनाने का बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए। इसके फायदे कुछ इस प्रकार है।

  • इस व्यापार को आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है।
  • शुरू में आपको यह बिजनेस करने के लिए ज्यादा मजदूर नहीं रखने होंगे। दो लोग मिलकर भी यह काम कर सकते है।
  • इस बिजनेस से आप कम लागत में आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा आसानी से कमा सकते है।
  • इस बिजनेस को आप कम जगह में और अपने घर से भी शुरू कर सकते है ।

तो अपने देखा कि मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने से आपको कितने ज्यादा फायदे मिलते है। इन्ही सब बातो को ध्यान रखते हुए आपको मोमबत्ती का बिजनेस करना चाहिए। ताकि आप कम पैसे लगाकर कर आसानी से ज्यादा पैसे कमा सके।

FAQ- Candle-making business in Hindi

Q.1 मोमबत्ती बनाने का काम कैसे शुरू करें?

Ans. इस लेख में मोमबत्ती बनाने के बिजनेस की पूरी जानकारी शुरू से अंत तक दी गई है। इसको पूरा पढ़ कर आप मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते है।

Q.2 कैंडल क्या चीज से बनता है?

Ans. कैंडल मतलब मोमबत्ती पैराफिन वैक्स से बनाया जाता है। इसके अलावा इसमें अलग रंगो और परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Q.3 मोमबत्ती कितने रुपए किलो है?

Ans.  मोमबत्ती बनाने का मोम आपको ऑनलाइन 200 से 300 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाता है ।

Q.4 मोमबत्ती बनाने का सांचा कहां मिलता है

Ans. आपको मोमबत्ती बनाने का सांचा मार्केट में आसानी से मिल सकता है , आप Amazon से इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

Q.5 क्या मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?

Ans. जी हाँ भारत में मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय लाभदायक व्यवसाय में से एक माना जाता है जिसे आप कम से कम लगत में भी शुरू कर सकते है और इसमें लाभ मार्जिन भी अधिक होती है

Q.6 मोमबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी?

Ans. मोमबत्ती बनाने की मशीन आप ऑनलाइन IndiaMART से खरीद सकते है यहाँ आपको हर तरह की मशीन सस्ते रेट में मिल जाएगी

निष्कर्ष:

आज इस लेख में अपने जाना कि कैसे आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस लेख में हमने आपको मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें का फुल प्रोसेस भी बताया है। जिसे पढ़ का आप आसानी से Candle making business शुरू कर सकते है। हमने मोमबत्ती बनाने के लिए जो भी जरूरी विधि है वो सभी आपको बताएं और ये भी बताया कि आप किस तरह मशीन के द्वारा मोमबत्ती बना सकते हैं।

इस प्रकार से हमने आपको यह जानकारी भी दी की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए की लागत लगानी पड़ेगी। साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया कि अगर आप मोमबत्ती का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसमें क्या फायदे है।

हमने अपने इस लेख में मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सभी आवश्यक बातें डिटेल में बताई हैं जो कि आपके लिए हेल्पफुल रही होंगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ऐसे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जो मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं।

अन्य लेख पढ़े:

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *