किसी कंपनी की मोबाइल डीलरशिप कैसे लें | Mobile Dealership Kaise Le in Hindi

Mobile Dealership Kaise Le in Hindi – टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग की वजह से आज हर एक हाथ में स्मार्टफोन है । स्मार्टफोन का मार्केट कैप आने वाले समय मे और बढ़ेगा यह निश्चित है इसलिए अगर आप किसी भी कंपनी का मोबाइल डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहें है तो यह बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है । इस प्रकार के बिजनेस में थोड़ा ज्यादा निवेश की जरूरत तो पड़ती है लेकिन योजना और लोकेशन ठीक रहे तो मोबाइल डीलरशिप में अच्छा रिटर्न मिल सकता है ।

तो आज हम आपको इस लेख बताएंगे कि मोबाइल डीलरशिप कैसे ले सकते है तथा आपको कितना लाभ हो सकता है । विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे लेख को अंत तक पढ़ें ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूट न जाए ।

Mobile dealership क्या है ?

कोई भी कंपनी अपना सामान खुद बाजार में बेचने के लिए नहीं उतरती वह अपना सामान विभिन्न चरण से बाजार में उपलब्ध कराती है और फिर कंपनी डीलर्स तथा रिटेलर्स के माध्यम से अपना प्रोडक्ट कस्टमर को बेचती है । हर एक कंपनी चाहती है की उसका मार्केट बढ़े इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह अपने ब्रांड नेम के साथ अलग अलग जगहों पर अपना ब्रांच खोलना चाहती है और ये कंपनी अपने उत्पाद को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है जिसे हम dealership कहते हैं 

dealership में कंपनी के साथ कुछ अनुबंध होता है जैसे की कंपनी खुद अपना सामान डीलर्स की सहमति के बिना उस पर्टिकुलर क्षेत्र में नहीं बेचेगी इसका फायदा डीलर्स को होता है क्योंकि लोकल स्तर पर कंपनी का सामान उपलब्ध होने पर ग्राहक उस कंपनी की ओर आकर्षित होते हैं। 

Mobile Dealership Kaise Le?

अगर आप Mobile dealership लेने के बारे में सोच रहें है तो आप यह भी सोच रहे होंगे कि कैसे लिया जाता है मोबाइल डीलरशिप । इसके लिए आप तीन तरीके अपना सकते हैं जो कि निम्नलिखित है 

1.ऑनलाइन तरीके से 

जिस भी कंपनी के मोबाइल फोन का डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहें है उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Login करना है । अगर आपको वेबसाइट नहीं पता तो इसके लिए गूगले की सहायता ले सकते है वहां से वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा ।

उस वेबसाइट को ध्यान से रीड करें फिर apply for dealership पर क्लिक कर अपना नाम , ईमेल , एड्रेस , फोन नम्बर , लोकेशन सबमिट करें इसके बाद कंपनी आपसे सम्पर्क कर आगे का कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी करेगी उसको फॉलो करके आप फ्रेंचाइजी या डीलरशिप ले सकते हैं ।

2. Local chief executive से बात कर

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो उस कंपनी के लोकल चीफ एक्सक्यूटिव से बात करके उस डीलरशिप के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में पूछना है जिसके बाद सभी औपचारिकता को पूर्ण करने के बाद उसे नजदीकी आफिस या लोकल चीफ एक्सक्यूटिव को मेल करना है अगर आप चाहते है तो आप उसे by hand भी दे सकते हैं । 

3. दूसरे Mobile dealers से सम्पर्क कर

अगर आपको ऊपर बताए गए दोनों विकल्प में असुविधा हो रही है तो उसी कंपनी के दूसरे जिले के डीलर्स से बात कर आप उनकी सहायता से Dealership के लिए आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के बाद 10 -12 दिनों में डीलर्स आपसे सम्पर्क कर आपके जमीन व डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करके आपको डीलरशिप दे देंगे अगर आप एलिजिबल हो तो ।

Mobile dealership के लिए आवश्यक शर्तें 

कोई भी कंपनी आपको बिना नियम व शर्तों के अपनी कंपनी का authentic dealer’s नहीं बना देगी इसके लिए अलग अलग कंपनी का अलग अलग शर्तें है जो की निम्नलिखित है – 

  • आपके पास 200 से 1000 वर्ग फुट की जमीन होनी चाहिए यह जमीन आपके नाम मे हो या फिर यह लीज में लिया गया होना चाहिए ।
  • लगभग आसपास 10-20 किमी के दायरे में और कोई भी उसी कंपनी का डीलर्स नहीं होना चाहिए ।
  • आपका शॉप अच्छा विजिबिलिटी के साथ भीड़ भाड़ वाले मार्केट में होना चाहिए ।
  • आपको अलग अलग कंपनी के लिए अलग अलग मूल्य का शेयर खरीदना पड़ता है ।
  • आपको कंपनी के अनुबंध के मुताबिक तय समय में कंपनी का प्रोडक्ट बेचने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा ।

Mobile dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आपको परिचय पत्र  के लिर आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,या वोटर आईडी कार्ड में से कोई भी एक पेपर की आवश्यकता होगी ।
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र भी संलग्न करना पड़ता है इसलिए इसका हार्ड कॉपी का होना अनिवार्य है।
  • फार्म को भरने के लिए आपका पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ , सिग्नेचर , ईमेल आईडी तथा अपना फोन नम्बर तैयार रखें ।
  • योग्यता प्रमाण पत्र के लिए आपको अपने क्वालिफिकेशन का पेपर जैसे ग्रेजुएशन या हायर सेकंडरी अंकसूची की भी आवश्यकता होगी  
  • जमीन की प्रमाणिकता के लिए जमीन का कागज ओरिजनल 
  • अगर आपके पास जमीन नहीं है तो लीज में लिए गए जमीन का प्रूफ पेपर भी आपको संलग्न करना पड़ेगा ।

कितना निवेश करना पड़ सकता है 

Mobile dealership लेने के लिए आपको मध्यम प्रकार की निवेश करने की जरूरत होती है यदि आप बड़े शहर में है तो आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत पड़ेगी । कंपनी आपसे एक लाख के आसपास शुल्क के तौर पर चार्ज करती है फिर आपको जमीन खरीदने या लीज में लेने के लिए ख़र्च करना पड़ेगा । होल्डिंग बेनर पोस्टर तथा विज्ञापन के लिए 1 लाख तक का खर्च आ जाएगा । आपको अपने स्टोर में काम करने के लिए वर्कर की आवश्यकता पड़ेगी । ओवरऑल आपको किसी भी मोबाइल के डीलरशिप के लिए 7 से 10 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है । यह अलग अलग ब्रांड और कंपनी के हिसाब से परिवर्तनीय है ।

लाभ 

  • आपकी कमाई बहुत सारी चीजों पर निर्भर है।
  • Samsung , Nokia, Apple जैसी कंपनी आपको सामान बेचने पर कम मार्जिन देती है वहीं Xiaomi, Motorola ,Oppo, Vivo, Realme हर उत्पाद पर मार्जिन भी ज्यादा देगी ।
  • आपका स्टोर कहाँ पर है यह भी आपके बिजनेस को प्रभावित करती है ।
  • लोकल मार्केट में कौन सी ब्रांड ज्यादा डिमांडिंग है। अगर आप छोटे शहर में है और आपने Apple का फ्रेंचाइजी लिया है तो आप बहुत कम उत्पाद बेच पाओगे क्योंकि यह बहुत महंगा है ।
  • ओवरऑल अगर बात किया जाए तो मोबाइल फ्रेंचाइजी से आप 30,000 से 3 लाख तक कि कमाई कर सकते हैं ।

निष्कर्ष 

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से बताया कि आप Mobile Dealership Kaise Le सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते है । उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी है लेकिन अगर आपको कुछ संशय है तो आप हमें कमेंट कर के अपनी जिज्ञासा से अवगत करा सकते हैं ।

अन्य पढ़े :

मोबाइल शॉप कैसे खोले?

Mobile Accessories Business कैसे शुरू करें

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *