टेलरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें Tailoring Business Ideas in Hindi
टेलरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें – यदि आपको कपड़े काटने और उन्हें सिलने का ज्ञान है तो आप एक अच्छा बिजनेस शुरू करते हैं एक दौर था जब व्यक्तियों के पास रोजगार की कमी रहती थी उनके पास पैसे कमाने के ज्यादा विकल्प मौजूद नही रहते थे लेकिन धीरे धीरे देश बदला देश में लोगों के पास किसानी के अलावा भी कई अलग अलग तरह के रोजगार की सम्भावनाये आने लगीं जिस वजह से लोगो के जीवन स्तर और उनके रहन सहन में भी बदलाव देखने को मिलने लगा यह बदलाव लोगो के पहनावे में भी साफ झलकता है आज हर व्यक्ति अलग अलग कामो के लिए अलग अलग तरह के कपड़ो को वरीयता देता है आफिस जाना हो तो साधारण से पैंट और शर्ट चलेगा, पार्टी के लिए अलग तरह के कपड़े, त्योहारों में अलग तरह का परिधान देखने को मिलता है इस वजह से आज कपड़े कटिंग और टेलरिंग भी एक अच्छा रोजगार का साधन बनकर के सामने आ रहा है यदि आपके अंदर कपड़े सिलने का हुनर है तो आप भी इस बिजनेस के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिये विस्तार से जानते है कि आखिर क्या है टेलरिंग का बिजनेस और इसमे कितनी कमाई की संभावना है
टेलरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?
टेलरिंग और कपड़े की कटिंग का बिजनेस यदि आप करना चाहते हैं, पर आपको लगता है कि आपके पास आवश्यक ज्ञान नही है, तो निराश होने की जरूरत नही है आज ऐसी कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुल चुके है, जो आपको कपड़े की कटिंग और टेलरिंग बिजनेस के बारे में पूरा ज्ञान दे सकते हैं आप चाहे तो इधर पढ़ाई करके टेलरिंग का काम सिख सकते हैं वैसे तो टेलरिंग का कोर्स करने के लिए डिग्री से संबंधित कोई भी मापदंड नही रखा गया है फिर भी कुछ ऐसे संस्थान है जो सिर्फ उन्ही लोगो को टेलरिंग का कोर्स करवाते हैं, जिन्होंने ने बारहवीं तक की पढ़ाई की हो इसके अलावा कुछ ऐसे भी संस्थान है, जिनका मापदंड केवल यह है कि कोर्स करने वाले को हिंदी आना आवश्यक है लेकिन फिर भी अगर आप आठवीं तक ही पढ़ाई किये हो तो भी आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है, इसमें एजुकेशन कभी कोई बाधा बनकर नही आती है इसके अलावा यदि आपकी बिल्कुल भी पढ़ाई नही हुई है तो भी आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं
टेलरिंग का कोर्स के आयु सीमा
यदि आयु सीमा की बात करें, तो यह सभी इंस्टीट्यूट की अपनी अपनी नीतियां हैं जहाँ कुछ संस्थान ऐसे है जो 14 साल का होने पर भी उसे टेलरिंग का कोर्स करवाते है वहीं कुछ ऐसे भी संस्थान हैं, जिनमे प्रवेश लेने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है तो यह हर कॉलेज का अपना निर्णय होता है
टेलरिंग का कोर्स की अवधि क्या है
टेलरिंग का कोर्स की अवधि भी हर कॉलेज की अलग अलग होती है यह इस बात पर भी निर्भर करता ही कि आप क्या क्या सीखना चाहते हैं कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो सिर्फ कपड़े की कटिंग और टेलरिंग का ही ज्ञान देते हैं ऐसे कॉलेजों का कोर्स सामान्यतः 3 महीने से 6 महीने तक चलता हैं वही कुछ कॉलेज ऐसी भी होती हैं जो आपको टेलरिंग के साथ ही डिजाइनिंग का ज्ञान भी देती हैं ऐसी कॉलेजों में कोर्स की अवधि 2 साल तक जो सकती हैं तो अब यह आप पर निर्भर करता है, की आप कितने अवधि वाला कोर्स करना चाहते हैं
टेलरिंग के कोर्स की फीस क्या है
टेलरिंग की फीस का निर्धारण इस बात पर होता है कि कॉलेज आपको कितनी सुविधाएं दे रही है हर कॉलेज में ली जाने वाली फीस का निर्धारण कोर्स की अवधि, दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर करते हैं यदि बात करे खादी ग्रामोद्योग की तो यह प्रति छात्र से प्रतिमाह 200 रु फीस लेती है वही सीखने के दौरान जो कुछ भी रॉ मटेरियल लगेगा वो खुद ही लाना पड़ेगा, जबकि प्राइवेट कॉलेजो में यह फीस 5000 रु से लेकर 15000 रु तक होती है
टेलरिंग बिजनेस का स्कोप कितना है
टेलरिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नही होता है आज लोगो को सिलाये गए कपड़ो को पहनने की लालसा बढ़ी है यदि आज से 2 दशक पहले की बात की जाए तो लोगो का रुझान अचानक रेडीमेड कपड़ो की तरफ चला गया था, जिस वजह से इस बिजनेस पर कुछ खतरे के बादल थोड़े वक़्त को जरूर मंडराए थे, लेकिन आज वक़्त वैसा नही रहा आज लोग कपड़ो को सिलवाते है खासकर महिला वर्ग में इस चीज़ का बहुत अधिक चलन बढ़ा है चाहे वह महिला हो या एक लड़की जब बात आती है पारंपरिक भेषभूषा की तो वो रेडीमेड कपड़ो की जगह खुद की पसंद से सिलवाये हुए कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं इस प्रकार इस वक़्त यदि टेलरिंग का बिजनेस का अच्छा खासा बाजार है
टेलरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होती है?
टेलरिंग का बिजनेस यदि आप करना चाहते है तो उसके लिए कुछ जरूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है जिनकी सहायता से आपका बिजनेस काफी अच्छी तरह से चल सकता है टेलरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इस सब चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी
1) टेलरिंग के बिजनेस से जुड़ी जो सबसे पहली आवश्यकता है वह एक कमरा है, जहां पर बैठकर आप अपना काम आसानी से कर सके अब यहाँ पर यह ध्यान देने वाली बात है कि वह कमरा घर पर ही बनाये या कही बाहर क्योंकि कुछ लोग ज्यादा पैसे लगने के डर से घर से ही काम करना पसंद करते हैं पर यहाँ पर यह देखना जरूरी है कि आप जिस लोकेशन पर अपनी दुकान लगाना चाहते है वहां लोगो का आवागमन कितना है क्या लोग वहां पर आसानी से पहुँच सकते है यदि ऐसी जगह आपके घर पर ही है, तो आप घर से ही इस बिजनेस को कर सकते हैं पर यदि कोई अच्छी लोकेशन घर के बाहर मिले तो वह ज्यादा अच्छा रहेगा
2) आपको अपनी शॉप में एक हैंगर, काउंटर, रैक्स आदि बनवाना पड़ेगा
3) बिजनेस के शुरुआत में आपको कम से कम 2 या 3 सिलाई की मशीन खरीदनी चाहिए जिसमे आप चाहे तो किसी और टेलर को अपने यहां नौकरी भी दे सकते हैं आप एक मशीन पर किसी महिला टेलर को बैठा सकते हैं जो सिर्फ महिलाओं के कपड़े सिले वही एक मशीन में पुरुषों ले कोट, पेंट आदि सिलवा सकते हैं
4) इसके अलावा आपको एक स्केल, कैची, धागा, रफू मशीन आदि भी लेना पड़ेगा यह सारे उपकरण आपको अपने ही शहर में मिल जायेंगे
टेलरिंग बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे
आज के जमाने मे मार्केटिंग का बहुत ज्यादा पर प्रभाव बढ़ गया है यदि आप अपने बिजनेस में कुछ तेजी लाना चाहते है, तो आप इसके लिए मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं मार्केटिंग के लिए आप स्कूल, कॉलेज, होटल आदि को चुन सकते है स्कूल में छात्रों को हर वर्ष नही ड्रेस सिलवानी ही पड़ती है आप चाहे तो उन्हें कुछ आफर दे सकते है जैसे उन्हें आप कुछ डिस्काउंट दे सकते है ऐसा करके आप अपने बिजनेस को काफी प्रसिद्ध कर सकते हैं
टेलरिंग के बिजनेस में कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखे
इस बिजनेस में कुछ बातें है जो ध्यान में रखना चाहिए
1) कभी भी ग्राहक को झूठ न बोले यदि तय अवधि तक आप ग्राहक का काम करके नही दे सकते तो उसे आप पहले ही बता दें
2) यदि आपके पास काम ज्यादा आ गया है, और काम पूरा नही हो पा रहा है तो आपको किसी दूसरे दुकान में जाकर ये काम पूरा करवाना चाहिए ताकि आप ग्राहक को तय तारीख पर ही उसका आर्डर दे पाएं
3) आपके साथ जो भी टेलर काम कर रहे हैं उन्हें उनका वेतन समय पर दें
4) कभी भी ग्राहकों से लड़ाई झगड़े में न उलझे इससे आपकी एक नकारात्मक छवि बनेगी अपने ग्राहकों से हमेशा ही विनम्रता से बात करें
टेलरिंग बिजनेस शुरू करने में कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी?
टेलरिंग बिजनेस का मुख्य रूप से इन्वेस्टमेंट मशीनो के खरीदी में होता है उसके बाद आवश्यक फर्नीचर आदि बनवाने में कुछ पैसे लगते है उसके बाद इसमे ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट दोबारा नही आता हैं सिर्फ धागा, सुई जैसी छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट आदि रहती है यदि बिजनेस के शुरुआत में होने वाले कुल इन्वेस्टमेंट की बात करे तो यह करीब 30,000 से 40,000 रु के बीच पड़ेगा इतने पैसे इनवेस्ट करके आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं
टेलरिंग बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?
टेलरिंग बिजनेस में कमाई को समय के हिसाब से आंका जाता है क्योंकि एक जोड़ी कपड़े सिलने में जो इन्वेस्टमेंट जोती है वह लगभग न के बराबर होती है लेकिन फिर एक जोड़ी पेंट शर्ट सिलवाने की कीमत 500 रु से ऊपर की होती है आज कल यदि पेंट में एक चैन भी लगवाना हो तो वह भी 30 रु के आसपास तक पड़ती है तो इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आप कितना कमा सकते हैं यदि आप दिन के 5 कपड़े भी सिलते है तो यह 1500 रु तक का तो हो ही जाता है
इस बात में कोई शंका नही है कि टेलरिंग बिजनेस एक बहुत ही अच्छा और फायदेमंद बिजनेस है जिसे बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में ही शुरू किया जा सकता है
सिलाई बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए इसके तरीके अहम् साबित हुए है आपका धन्यबाद !
मै भी लेडीज एंड जेन्ट्स टेलर मास्टर हूं ।यह व्यवसाय बहुत ही रोजगारपरक है ये लेख व मार्गदर्शन कर दिया है ।सर्वोत्तम है ।
Good information best
Mujhe bi silai ka kam Krna he btao PLZZ help me
Nice post
Plz aap btae hum aap ko kaise contact kre mujhe ghr baithe silayi krna hai to aap apna no. Dale
aagar aap ghar baithe tailoring ka kaam shuru karna chahate hai to aapko aapne sahe ke kuch tailor se sampark karna hoga wo aapko order dege
mai dukan chalata hun
mai aapki help kar sakta hun
Main tailoring ki dukan chalata hun
mai aapki help kar sakta hun
Mo.6376365208
Mujhe order dijie mai silai krti hu
Bhai me aapse kese contact kru muje silai ka kam Krna he
Hamare fb page me contact kare
Gurgaon m muje bi silai ka kaam krna h help me