घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें? Ghar Baithe Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare (2023) | Part time job se paise kaise kamaye | घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

आज की इस दुनिया में हर कोई रोजगार के लिए परेशान है। जिनके पास काम है या जिनके पास काम नहीं भी है  या जो लोग घर बैठे है, हर किसी को एक्स्ट्रा पैसों की जरूरत तो रहती ही है। आज के समय में पैसा कमाना बहुत ही आसान भी हो गया है। आज के समय में लगभग हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल तो कर ही रहा है और उसी स्मार्टफोन से आप पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा (income)  कर सकते है।

आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब (Part time job) करके आसानी से पैसे कमा सकते है। ये ऐसा काम है जो आप कही से और कभी भी आसानी से कर सकते है। तो देखते है ये सब घर बैठे पैसे कमाने के तरीके कैसे काम करते है ओर आप इसका इस्तेमाल कैसे कर के आसानी से पैसे कमा सकते है

घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कैसे कमाए (Online Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare)

Online Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare in Hindi
Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare

आइये देखते है ये सब घर बैठे पैसे कमाने के तरीके कैसे काम करते है ओर आप इसका इस्तेमाल कैसे कर के आसानी से पैसे कमा सकते है।

1. वेबसाइट पर बिज्ञापन देखकर पैसे कमाए (site’s paid for clicking ads)

आपको आसानी से पैसे कमाने है और आपके पास एंड्रॉइड फ़ोन है तो ये सबसे से आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइट बतायेंगे जहाँ आप ऐड (ads) देखकर पैसे कमा सकते है। आपको इन वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करना होता है। वहा आपको बहुत सारे तरीके दिखेंगे जिससे आप आसान तरीके से विज्ञापन(add) देख कर पैसे कमा सकते है।

आप इन कमाए पैसों को  सीधे आपके एकाउंट में ले सकते है। आपकी सावधानी के लिए बता दे कि कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जो आपके साथ फ़्रॉड भी कर सकती है तो ऐसे वेबसाइट से सावधान रहें। इसलिए हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे है जो आपको पैसे कमाने का सही तरीका देती है। ये विज्ञापन(ads) कुछ सेकंड की ही होती है।

  • ysense.com
  • neobux.com
  • paidverts.com
  • Pocket money app (google play store) 

2. कॉल सेंटर वर्क फ्रोम होम (call center part time job work from home)

आज के समय में हर कोई कॉल सेंटर के बारे मे जानते ही है। कॉल सेंटर का जॉब हर कोई कर सकता है बस आपको थोड़ी बहुत अच्छी हिंदी और अंग्रेजी आती हो  तो आप आसानी से घर बैठे ये जॉब कर सकते है और आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है। आज के समय मे ये जॉब आसानी से मिल जाते है ओर इसके लिए कुछ भी खर्च करने की जरूरत भी नहीं है।

दुनिया मे सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी है और ज्यादातर कंपनियों में कॉल सेंटर अंग्रेजी भाषा में ही मिलते है। अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नही तो घबराने की बात नहीं है बहुत सी घरेलु (Domestic) कंपनी आपके रीजनल भाषा मे भी कॉल  सेंटर चलाती है। आप किसी भी वेबसाइट में अपना रिज्यूम(बॉयोडाटा) भेज दीजिये जैसे naukri.com, apnajob.in आदि पर भी आप आसानी से कॉल सेंटर जॉइन  कर घर बैठे जॉब पा सकते है।

आगे पढ़े : कॉल सेंटर में जॉब कैसे करें?

3. डेटा एंट्री जॉब्स ( data entry part time jobs)

अगर आपके घर पर कंप्यूटर और लैपटॉप है तो डेटा एंट्री का जॉब फूल टाइम या पार्ट टाइम आसानी से कर सकते है। डेटा एंट्री के बारे मे आप सभी ने सुना ही होगा। ये एक ऐसा काम है जो बहुत सारी वेबसाइट के द्वारा किया जाता है। बस आपको उनको सर्च करना है और अपना काम शुरू करना है।

यह जॉब करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे  उनकी काम करवाने करने की शर्तें, पैसों का भुगतान आदि। ये जॉब आप अपनी सुविधा के अनुसार पार्ट टाइम या फूल टाइम दोनों तरीकों से कर सकते है । इसके लिए आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते है, वहाँ से आपको ढेरों देता एंट्री जॉब्स के डिटेल्स मिल जाते हैं।

आगे पढ़े : घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब कैसे करें?

4. ब्लॉग जॉब्स (Blogging jobs)

आज कल ब्लॉग लिखने और उससे पैसे कमाने का प्रचलन बहुत ज्यादा है। अगर आपको किसी भी चीज या वस्तु के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है और आपको लगता है कि आपकी जानकारी दूसरों के साथ सांझा करके पैसे कमा सकते है तो ब्लॉग लिखना सबसे आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का।

उदाहरण के तौर पर आपका बच्चा आसानी से खाना नही खाता है तो google में हम सर्च करते है कि बच्चों को आसानी से कैसे खाना खिलाये और आप देखेंगे कि बहुत सारे तरीकें मिलेंगें , कुछ वेबसाइट तो कुछ ब्लॉग भी आपको मिलेंगे। लाखों लोग हर रोज गूगल पर कुछ न कुछ खोजते रहते है।

आपका ब्लॉग जितना पढ़ा जायेगा, जितना लाइक किया जायेगा उसके बदले आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते है । अतः आपको ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने का तरीका समझ मे आ ही गया होगा। इसके लिए आप फेसबुक पर जाकर ब्लॉग जॉब्स ग्रुप सर्च करें, यहां से आपको बहुत सारे ग्रुप्स मिल जाते है जिसे जॉइन कर आप ब्लॉग जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप गूगल पर सर्च करके भी इस जॉब को खोज सकते हैं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स (Affiliate marketing jobs)

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है। आज आपको जो कुछ भी चाहिए बस मोबाइल उठाइये और सर्च करके आर्डर कर दीजिए और आपका समान आपके घर पहुंच जाता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि बहुत सारी वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, शॉपक्लूज आदि इनके अपने प्रोडक्ट नही होते है ये दूसरों के समान को अपनी वेबसाइट पर बेचते हैं और पैसे कमाते है। इस तरह की वेबसाइट में आप भी भागीदारी कर सकते है और वहा से पैसे कमा सकते है।

इसे आज के दौर में एफिलिएट मार्केटिंग के नाम से जनते है।आपको हम बताते है ये आप कैसे कर सकते है और वो भी घर बैठे। आपको अपनी वेबसाइट या किसी भी मार्केटिंग वेबसाइट का हिस्सा होना होगा। लगभग सभी ऑनलाइन वेबसाइट में एफिलिएट की सुविधा उपलब्ध है। आप उसके साथ हिस्सेदारी करके उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पेर बेच सकते है जितने भी लोग आपके माध्यम से प्रोडक्ट खररदेंगे उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

6. ऑनलाइन टीचिंग जॉब्स (Teaching jobs from home)

अगर आपको किसी विशेष सब्जेक्ट पर पढ़ाने में मजा आता है और उसके जरिये आप घर बैठे पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते है तो हम आपको बताते है कि आप ऑनलाइन टीचिंग क्लास शुरू कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है।

आज के दौर में ऑनलाइन क्लास का खूब प्रचलन है। हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे घर पर सुरक्षित रह कर अपनी शिक्षा पूरी करें और इसके लिए ऑनलाइन क्लास की जरूरत होती है तो आप भी अगर किसी विषय के जानकार है तो आज ही अपनी ऑनलाइन टीचिंग क्लास शुरू करें और घर बैठे पैसे कमाए। 

7. कंटेंट राइटिंग जॉब्स (Content writing jobs)

कंटेंट लिखने का जॉब भी काफी प्रचलित हुआ है जिसे आप भी कर सकते हैं और वो भी घर बैठे। बहुत सारी वेबसाइट है जो इस काम के लिए आपको पैसे देती है। आपको उनके द्वारा दी हुई विषय पर लिखना होता है। बहुत से काम ऐसे भी है जहाँ आपको पूरी किताब लिखने का भी काम मिलता है।

ये काम आप अपनी मोबाइल , कंप्यूटर और लैपटॉप से भी कर के आसानी से पैसे कमा सकते है। बस आपको इस काम मे थोड़ा समय देना होता है। ये पार्ट टाइम जॉब है जो आप भी घर बैठे कर सकते हैं।

8. वेब डिजाइन जोब्स (Web designing jobs)

वेब डिजाइन के जरिए  अगर आपको पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको HTML और PHP प्रोग्राम की जानकारी होनी बहुत आवश्यक है। इसकी जानकारी के बिना ये काम आप नही कर सकते हैं। इस काम में आपको वेबसाइट को तैयार करना होता है।

जैसे अगर आपके आसपास में कोई बिजनेसमैन है और वे अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बेचना चाहते है तो आप उनसे संपर्क कर शर्तानुसार उनके लिए एक वेबसाइट डिज़ाइन करिये जिसके बदले आपको अच्छी कमाई हो सकती है। आप ये काम बाहर के लोगो के लिये भी कर सकते है।

9. गेम खेल कर पैसे कमाए (Earn money by playing games)

 बात सुनने में बड़ी अजीब लगेगी आपको की कोई आपको गेम खेलने के लिए पैसे देगा लेकिन ये बात सच है कि बहुत सारे एप है जहाँ आप रजिस्टर करके गेम खेल कर पैसे कमा सकते है। ये काम खास कर उनलोगों के लिए है जिनको पूरे दिन गेम खेलना पसंद है।

आपको इसमें पैसे कमाने के लिए उनके दिए हुए टारगेट को पूरा करना होता है। जैसे ही आप उनके दिए गये टारगेट को  पूरा करते है उसके बदले आपको वो रिवॉर्ड के तौर पर पैसे देते है जो आप अपने बैंक खाते में ले सकते है।

अगर आपको ताश के पत्तों का गेम पसंद है तो बहुत सारी एप है जहां आप रमी खेल के पैसे कमा सकते है । जब आप इन साइट पर रजिस्टर करेंगे तब आपको वो बोनस भी देते है जिसका इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

बहुत सारी कंपनी जो गेम बनाती है जब भी वे नया गेम बनाती है तो उसे टेस्ट करने और खेलने के लिए आपको पैसे भी देती है। अगर आप ऑनलाइन ढूंढेंगे तो आपको ऐसे बहुत सारे गेम मिलेंगें जिन्हें खेलने पर आपको पैसे मिलते है जैसे dream 11 ,  MPL , winzo gold, Ludo, rummy आदि।

आगे पढ़े : घर बैठे गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

10. ईबुक लिखकर पैसे कमाए (Earn Money By Ebook Write)

दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के लिए Ebook राइटिंग से अच्छा काम आपको नहीं मिल सकता है अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस टॉपिक से संबंधित अपनी एक Ebook तैयार कर सकते हैं कुछ लोगों को लग रहा होगा की Ebook बनाने के लिए आपके पास लैपटॉप होना जरूरी है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप केवल फोन की मदद से भी इबुक तैयार कर सकते हैं।

ईबुक तैयार होने के बाद आप अमेजॉन किंडल और अन्य कई वेबसाइट पर अपनी इबुक को अपलोड कर सकते हैं इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपकी ebook को खरीदेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलने वाले हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है और किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने नोट्स का भी इबुक तैयार कर सकते हैं और जरूरतमंद लोगों को देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

11. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जॉब से पैसे कमाए

आज के समय में इनफ्लुएंसर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है उसको देखते हुए ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं। अगर आपको फेसबुक,इंस्टाग्राम,टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि सोशल मीडिया हैंडल करने का पैसा कौन देगा तो दोस्तों जितने भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और यूट्यूबर्स होते हैं उनके पास इतना समय नहीं रहता है की वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर रेगुलर पोस्ट और अपने फैंस के सवालों का जवाब दे सके ऐसे में वह एक ऐसे बंदे को hire कर लेते हैं जो इस काम को बड़ी आसानी से कर सके और मंथली सैलरी उसे दी जाती है।

12. वीडियो क्रिएटिंग से पैसे कमाए

आज के समय में हर कोई वीडियो content देखना ही पसंद करता है इस वजह से वीडियो content की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। वीडियो कंटेंट के माध्यम से लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप वीडियो कंटेंट तैयार कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

वीडियो कंटेंट तैयार करने के बाद आप उसे युटुब पर अपलोड कर सकते हैं जब आप के 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप सेम content को अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक मोनेटाइजेशन के माध्यम से पेज को मोनेटाइज करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

13. फोटो बेचकर पैसे कमाए

फोटो खींचने का शौक हर किसी को होता है हमारे फोन में पता नहीं कितनी सारी फोटो सेव रहती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपनी फोटो को बेच भी सकते हैं जी हां आजकल ऐसी बहुत सारी वेबसाइट आ चुकी है जहां पर आप फोटो सेल कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करनी है उसके बाद आपको shutterstock.com पर जाकर अपनी फोटो को अपलोड कर देना है जितनी ज्यादा लोग आपके फोटो को डाउनलोड करेंगे उस हिसाब से आपको यह वेबसाइट पैसा pay करेंगी।

आगे पढ़े : ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष

पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है। इस तरह हमनें आपको बताया है की कोई भी इंसान कही भी रहकर चाहे वो घर पर हो या आफिस में हो बस कुछ समय निकाल कर पार्ट टाइम जॉब करके आसानी से पैसे कमा सकता है और इसके लिए आपको कोई खर्च करने की जरूरत भी नही पड़ती है।

अन्य लेख पढ़े :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *