नेशनल हाईवे पर कौन सा बिजनेस करें? Best Highway Business ideas in Hindi

Highway par konsa business kare? विश्व में चीन के बाद भारत ही अकेला एक देश है जिसके पास हाइवे का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस हाइवे से रोज करोड़ो लोग सफर करते हैं और ये लोग सभी आयु वर्ग के होते हैं। अर्थात हमारे पास एक बड़ा मार्केट प्लेस है जहाँ उपभोक्ताओं की एक बड़ी ट्रैफिक पहले से ही मौजूद है जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ इस मौके को चुनने की। 

तो आज हम इस आर्टिकल में यह देखेंगे कि कौन से ऐसे बिजनेस हो सकते हैं जिसे हाईवे के किनारे सफल बनाया जा सकता है और जिससे अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सके। इस लेख में हम उन्ही बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा करेंगे जिसे हाइवे के किनारे मुनाफे के साथ किया जा सकता है।

भारत में हाईवे के किनारे किये जाने वाले बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Highway business ideas in Hindi)

Highway business ideas in Hindi

1. ढाबा का बिजनेस (Dhaba Business)

ढाबा का बिजनेस हाईवे पर किया जाने वाला व्यापार है। यह चौबीसों घण्टे खुला रहता है एक कारण यह भी है कि यह शहर से दूर खुला रहता है।  हाईवे पर भारीभरकम वाहन अक्सर रात को ज्यादा सफर करते हैं या सामान्य रूप से लोगों को आजकल भागदौड़ से दूर थोड़ा शांति का माहौल चाहिये होता है इस हाईवे पर ट्रेवल करने वाले लोग कोई अच्छा सा ढाबा ढूंढते है जहाँ वे कुछ देर आराम कर सके और खाना खा सके। ढाबा निर्माण के लिए आपको जमीन की आवश्यकता होती है या आप रेंटल जमीन भी ले सकते हैं

इसके निर्माण की लागत राशि 12 से 15 लाख तक आ सकता है इससे कम से भी शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं आपको इसे अच्छे से रन कराने के लिए इसकी एडवरटाइजिंग पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे इसका प्रचार हो सके साथ ही आपके जो स्टाफ हैं उनका व्यवहार बहुत अच्छा होना चाहिए

आपको अपने ढाबा में बनने वाले खाद्य उत्पाद की क्वालिटी और स्वाद पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा जिससे इस ढाबे की माउथ पब्लिसिटी हो सके।  ढाबा के व्यापार से आप प्रतिमाह 25 हजार से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। यह आपके ऊपर है कि आप अपने व्यापार को चलाने के लिए कितना प्रयास करते हैं और कितना नयापन लाते हैं।

2. आटो मोबाइल सर्विस सेन्टर (Automobile Service Center)

हाईवे के किनारे चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस में से एक है क्योंकी हाईवे पर चलने वाले गाड़ियों की औसत संख्या 5000 से 10000 तक होती है जो दिन और रात भर ट्रेवल करते हैं। मतलब आपके पास पहले से एक मर्जेट तैयार है अब आपको आटो मोबाइल सर्विस सेंटर खोलने के लिए एक या दो स्किल वर्कर की आवश्यकता होगी जिनका आटोमोबाइल क्षेत्र में जानकारी अच्छी हो। 

अब आपको एक जगह की आवश्यकता है जिसका लोकेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आप उसे पेट्रोल पंप के पास खोल सकते हैं जिससे वहां आने वाली गाड़ियों में से कुछ गाड़ियां रिपेयर के लिए आपके पास आ सके। दूसरा ज्यादा उपर्युक्त है कि आप अपना सर्विस सेंटर किसी ढाबा के पास खोले जिससे वहां खाना खाने के लिए रुकने वाले लोग आपके पास आराम से गाड़ी बनवा सके। 

इसे शुरू करने के लिए टोटल कास्ट  5 से 10 लाख तक आएगी जिसमें भवन निर्माण और सर्विस के लिए इक्विपमेंट, फर्नीचर आदि शामिल हैं। आप इसे रेंटल भवन से भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपके लागत में कमी आएगी। एक बार यह बिजनेस चल पड़ा तो आप इससे 20 हजार से 1 लाख महीना आराम से कमा सकते हैं।

3. पेट्रोल पंप/सीएनजी पंप (Petrol/CNG Pump)

यह बिजनेस हाईवे के किनारे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इसमें जोखिम कम और लाभ बहुत ज्यादा है। पेट्रोल पंप के लिए मंहगे भवन निर्माण की लागत भी नही आती लेकिन इसकी लाइसेंस प्रक्रिया बहुत जटिल होती है। इसे शुरू करने के लिए आपको एक जमीन की आवश्यकता होती है जिसे आप लीज पर भी ले सकते हैं।

इसके बाद आपको लाइसेंस बनवानी होती है जिसकी प्रक्रिया बहुत लंबी और उबाऊ है लेकिन एक बार आप यह बनवाने में सफल रहे तो फिर आप आसानी से पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। इसमें आपको लागत 12 लाख से 25 लाख तक आती है जिसे बैंक आसानी से फाइनेंस भी कर देता है यदि आपके पास जमीन और लाइसेंस हो तो इससे होने वाली कमाई लाखों में होती है। हाईवे के किनारे होने से आपको बहुत ज्यादा कस्टमर आसानी से मिल जाते हैं जिससे आपकी महीने की कमाई 50 हजार से  15 लाख तक आसानी से होती है। 

आगे पढ़े: Petrol Pump Kaise Khole पूरी जानकारी

4. गारमेंट शॉप (Garments Shop)

हाईवे में दौड़ती गाड़ियां एक रनिंग मार्केट प्लेस है जहां पहले से ही ट्रैफिक है आपके पास एक सुनहरा अवसर है जिसे आप चुन सकते हैं। हाईवे में ट्रेवल करने वालों में औसत 35% युवा हैं और 34% महिलाएं होती हैं जिन्हें आप हाइवे के पास एक अच्छे लोकेशन में जैसे ढाबा या पेट्रोल पंप के पास अपना गारमेंट शॉप खोल कर अपना उत्पाद अच्छे से बेंच सकते हैं।

आपको अच्छे से फैशन ट्रेंड की समझ होनी चाहिए। यहां आपकी मार्केटिंग स्किल भी आपको आपके व्यापार में फायदा पहुंचा सकता है। आपको शॉप ओपन करने में 4 से 10 लाख तक का लागत राशि लग सकती है यदि आपके पास हाईवे के किनारे जमीन नही है तब लागत राशि बढ़ सकती है रेंटल भवन लेकर इसे आप कम कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आप 20 हजार से 60 हजार तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

5. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)

ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस हाईवे के किनारे ही शुरू किया जाना चाहिए ताकि बसों के आवागमन और पार्किंग की अच्छी सुविधा हो साथ ही शहर में बहुत ट्रैफिक होने से पैसेंजर को पिक करना बहुत कठिन हो जाता है लेकिन हाईवे किनारे से यात्रियों को आसानी से पिक और ड्राप किया जा सकता है। इस बिजनेस को एकदम कम लागत अर्थात एक बस या रेंट पर वाहन लेकर कर सकते हैं जिसमें आपको 10 हजार से 10 लाख तक लग सकता है वहीं मुनाफा 30 हजार से 50 हजार तक ट्रेवल टूर से कमा सकते हैं।

आगे पढ़े: ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

6. वेयरहाउस (Warehouse)

वेयर हाउस के लिए शहर के बाहर जहां ट्रैफिक कम हो और सड़क मार्ग की अच्छी कनेक्टिविटी हो जिससे समान को वाहन में लोड अनलोड कर सकें ऐसे जगह की आवश्यकता होती है। जिसके लिए हाईवे के किनारे सबसे उपर्युक्त जगह है जहाँ ट्रैफिक ना के बराबर होती है और बड़े माल वाहक वाहन  को आसानी से पार्किंग की सुविधा और लोड अनलोड करने के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है। वेयर हाउस भंडारण करने की जगह होती है जिसे गोदाम भी कहते हैं जहां अन्न,फल, और सभी प्रकार के सामान स्टोर करते हैं।

इसमें सबसे पहले हमें डिसाइड करनी होती है कि हमे क्या स्टोर करना है उसके लिए वैसे वातावरण की आवश्यकता होती है। वेयर हाउस की कैपेसिटी कितनी है उसी के आधार पर इसे बनवाने का कॉस्ट आएगा । सामान्यतः इसे बनाने की लागत राशि 8 लाख से 50 लाख तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है और इससे होने वाले मुनाफे की बात करें तो यह 1 लाख से 10 करोड़ तक हो सकती है।

7. लोकल प्रोडक्ट बिजनेस

अगर आप हाईवे पर कोई व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो आप लोकल प्रोडक्ट का बिजनेस भी शुरू कर सकते है हाईवे में हमें कई शहर मिलते है और उनके अनेक लोकल प्रोडक्ट पाये जाते हैं जिनकी डिमांड बहुत होती है। आप उन्ही प्रोडक्ट को हाईवे पर बेच सकते है जैसे वहा की फेमस खाने-पीने, पहनने,ओढ़ने-बिछाने व अन्य तरह के प्रोडक्ट जिन्हे देख कर कोई भी यात्री उन्हें खरीदना जरूरु चाहेगा।

निष्कर्ष:

यदि आप लोगों को यह जानकारी भारत में हाईवे के किनारे कौन सा बिजनेस करें? अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही नए उद्यमी जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें भी भेंजें। यदि अभी भी आपके मन में व्यवसाय से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें मेल या कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

अन्य लेख पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *